शनिवार, 17 नवंबर 2018

बाड़मेर। वसुंधरा को घर मे घेरने का कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया - चित्रासिंह

बाड़मेर। वसुंधरा को घर मे घेरने का कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया - चित्रासिंह  


बाड़मेर। राजस्थान की सबसे बड़ी सीट मानी जाने वाली झालावाड़ की झालरापाटन सीट से कॉंग्रेस ने मास्टर स्ट्रॉक खेला है। यहाँ पर कद्दावर राजपूत नेता मानवेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है। मानवेन्द्र के प्रत्याशी घोषित होने के बाद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने कहा कि क्षत्रियों ने हमेशा बड़े चैलेंज को स्वीकार किया है और वसुंधरा के सामने चुनाव को भी हम चैलेंज के रूप में स्वीकार करेंगे।

चित्रा सिंह जसोल के लिए इमेज परिणाम

शिव विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी अमीन खां के नामांकन सभा मे मानवेन्द्रसिंह जसोल की पत्नी चित्रासिंह जसोल भी पहुंची थी। जब उनसे पूछा गया कि मानवेन्द्रसिंह जसोल मुख्यमंत्री वसुंधरा के सामने कांग्रेस ने चुनावी में उतारा है तो, चित्रासिंह जसोल ने कहा कि वसुंधरा को घर मे घेरने का कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है। इससे बड़ा कोई मौका हो नही सकता, उन्होंने कहा कि जीत की ओर अग्रसर होने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। वसुंधरा के सामने चुनाव चैलेंज- चैलेंज के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम क्षत्रिय है, क्षत्रियों ने हमेशा बड़े चैलेंज को स्वीकार किया है और वसुन्धरा के सामने भी चुनाव लड़ने के चैलेंज को हम स्वीकार कर रहे है और जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। मानवेन्द्र सिंह के झालरापाटन से चुनाव रण मे उतरने से वसुंधरा राजे को उनके ही घर मे घेरने की कॉंग्रेस की रणनीति ने नए सियासी तूफान को हवा दे दी है। अब भाजपा को खुद के घर मे कड़ी चुनोती मिलेगी यह तय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें