शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

बाड़मेर। गणपति बप्पा को लगाया छप्पन भोग , 108 दीपो की महाआरती आज

बाड़मेर। गणपति बप्पा को लगाया छप्पन भोग , 108 दीपो की महाआरती आज


बाड़मेर। सिद्धिविनायक युवा ग्रुप ने हमीरपुरा चौक के पंडाल में बिराजे गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाया गया । विधि विधान से गणेश जी की आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। अंत में छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। शंकर माली ने बताया की आज विघ्नहर्ता गणेश जी के समक्ष शनिवार को शाम 108 दीपो से महाआरती की जायेगी। छप्पन भोग कार्यक्रम के दौरान पवन सिंघवी , पुरषोत्तम बोहरा , ललित संखलेचा , अमर सिंह चौधरी, छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , लोकेश महाराज , हनुमानसिंह खीची , डॉ पंचाल , महेंद्र मालाणी , गौरव बोहरा , हर्ष सिंघवी , चिराग बोहरा , दुर्गेश साँखला सहित कई लोगो मौजूद रहे ।

बाड़मेर 5 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता*

*अवैध देषी कट्टा मय 1 कारतूस बरामद करने में सफलता, आरोपी गिरफ्तार*

                   बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध हथियारों, मादक पदार्थो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 20, 21.09.2018 की रात्रि में श्री हरचन्दराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस जाब्ता श्री पदमाराम हैड कानि., रमेषकुमार कानि., मांगुसिंह कानि., प्रेमाराम कानि. व चैनाराम कानि. की टीम द्वारा सरहद मालपुरा में मालपुरा फांटा पर नाकाबन्दी के दौरान एक बोलेरो गाडी नम्बर त्श्र 04 न्। 0935 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो वाहन चालक खीमाराम पुत्र फजुराम जाति मेगवाल उम्र 22 साल के पास बिना लाईसेन्स का एक अवैध देषी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस पाया गया जिसे जब्त         किया जाकर मुलजिम खीमाराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना रागेष्वरी पर ।तउे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


बाड़मेर 5 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता*


           
          दिनांक 20.09.2018 को मुखबिर की सुचना पर श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि. 854, श्री आईदानराम कानि. 634, श्रीमती सोहनी महिला कानि. 759 द्वारा लुखु स्थित श्री प्रभुराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी लुखु की रहवासी ढाणी की तलाषी लेकर, ढाणी में छुपाकर रखा हुआ 05 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद किया गया। आरोपी प्रभुराम को पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाष पतारसी जारी है। मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर छकचे ।बज तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्वेषण श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।

*जैसलमेर सभी कयासों पे लगा विराम,महारानी सा शनिवार को विधिवत चुनावी प्रचार करेंगे शुरू*

*जैसलमेर सभी कयासों पे लगा विराम,महारानी सा शनिवार को विधिवत चुनावी प्रचार करेंगे शुरू*

*जैसलमेर जेसलमेर की राजनीति में शनिवार अहम दिन रहेगा। शनिवार को महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी सभी कयासों ,अफवाहों पे विराम लगाते हुए खुद विधिवत रूप से चुनावी समर के प्रचार का शुभारंभ करेगी।।जिले की राजनीति के दिग्गजों को भरम था कि महारानी चुनाव नही लड़ेंगे।।महारानी सा के चुनाव लड़ने और प्रचार में उतरने के बाद जिले के कई राजनीतिग्यो की जमीन खिसक जाएगी।।विधायक पद के कोई  दर्जन भर नेता टिकट की आस लगाए थे।।महारानी के प्रचार में उतरने की घोषणा के बाद जेसलमेर की राजनीति में भूचाल आना तय है।।महारानी किस राजनीतिक दल से चुनाव लड़ेगी यह तय नही है मगर चुनाव लड़ेगी यह तय हैं।

शनिवार सवेरे महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी 10 बजे दुर्ग स्थित कुलदेवी माँ स्वागिया के मंदिर में आशीर्वाद लेकर 10:30 बजे भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती और आशीर्वाद लेकर वहाँ पर 11 बजे  जनसम्पर्क का आयोजन करेंगी।

बाड़मेर,स्वाभिमान रैली से पहले रावलोत की विदाई दिलीप पालीवाल बाड़मेर भाजपा के जिला अध्यक्ष बने

 बाड़मेर,स्वाभिमान रैली से पहले रावलोत की विदाई 
 दिलीप पालीवाल बाड़मेर भाजपा के जिला अध्यक्ष बने


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी ने आज बाड़मेर के जिला अध्यक्ष को बदल दिया ,दिलीप पालीवाल को एक बार फिर अध्यक्ष , पालीवाल वर्त्तमान में पार्षद हे ,पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं,वर्तमान अध्यक्ष जलम सिंह रावलोत को हटाने की अटकले साल भर से लग रही थी ,प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने आज आदेश जारी किया,पालीवाल ओमप्रकाश माथुर के  नजदीक मने जाते हे ,स्वाभिमान रैली से पहले रावलोत की विदाई तय क्र दी 

बाड़मेर मेजर दलपतसिंह ने समाज के साथ राष्ट्र का नाम रोशन किया. कुण्डल’ ’अमर जवान सर्कल पर दी शहीद को श्रद्धांजलि’

बाड़मेर मेजर दलपतसिंह ने समाज के साथ राष्ट्र का नाम रोशन किया. कुण्डल’

’अमर जवान सर्कल पर दी शहीद को श्रद्धांजलि’

’मेजर दलपत शक्ति संगठन ने निकाली शहर के मुख्य रास्तो से वाहन रैली’

न्यूज़। दिनांक21.09.2018
        बारमेर जिला मुख्यालय पर स्थित रावणा राजपूत छात्रावास से मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में अमर शहीद मेजर दलपतसिंह के 100 वे बलिदान दिवस को लेकर भव्य वाहन रैली निकाली गई। रैली से पूर्व रावणा राजपूत समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डलए बारमेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोलए प्रदेश प्रतिनिधि रणजीतसिंह पंवार जिला संरक्षक गोरधनसिह राठौड नगर अध्यक्ष अमोलखसिह दईया युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह सहित पदाधिकारीयो ने अमर जवान शहीद सर्किल पर  शहीद मेजर दलपतसिंह को पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वाहन रैली में सेखड़ो युवाओ ने डीजे पर थिरकते हुए मेजर दलपतसिंह के जयकारे लगाए। वाहन रैली छात्रावास से चोहटन चौराहे होते हुए स्वामी विवेकानंद चौराहे से रावणा राजपूत समाज न्याति नोहरे पहुँची। जहाँ से रैली सभा मे तब्दील हुई। 

रैली का जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत. जगह जगह शहर वासियों ने मुख्य चौराहों पर पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया।

रावणा राजपूत न्याति नोहरे में सभा को सम्बोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने कहा कि 23 सितम्बर को जयपुर में समाज द्वारा मेजर दलपतसिंह का शताब्दी समारोह व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। मेजर दलपतसिंह ने समाज के साथ साथ राष्ट्र का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है। ऐसे शहिद की शहादत को हमे भूलना नही चाहिए। मेजर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु अधिक से अधिक संख्या में जयपुर रैली में भाग लेवे। बारमेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि 23 सितम्बर को राजनेतिक पार्टियों को समाज की ताकत दिखाने की आवश्यकता है। जब तक हम अपनी ताकत नही दिखाएंगे तब तक हमे हमारा हक जो हमे मिलना चाहिए था वो नही मिलेगा। प्रदेश प्रतिनिधि पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन रणजीतसिंह पंवार ने कहा कि आने वाला समय रावणा राजपूत समाज का है। हमे सिर्फ सँगठित रहने की आवश्यकता है। जिला सरंक्षक गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि अब चुनावी समय चल रहा है समाज को खड़का करने की आवश्यकता है। 70 सालो से समाज राजनेतिक अधिकारों से वंचित रहा है इसके लिए हमे अब जागरूक रहकर खड़का करना चाहिए युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार ने कहा कि युवाओ द्वारा जो अनुशासन रैली में रखा गया वो काबिले तारीफ है अनुशासित समाज की हमेशा आगे बढ़ता है। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि 23 सितम्बर को जयपुर में बाडमेर जिले का मान बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक युवाओ की भागीदारी तय की जाए। रैली सयोंजक राणसिंह ने सभी का आभार जताया। व सभा का संचालन हरिसिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ीए नगर अध्यक्ष अनमोलखसिंह दहियाए बारमेर ग्रामीण महामंत्री बलवन्तसिंह बिशालाए प्रदेश सलाहकार तगसिंह सिणेरए पार्षद रविन्द्रसिंह भाटीए पदम सिंह सोढा सोहनसिंह दांताए नाथूसिंह खारची रघुवीर सिंह चौखला मनोहर सिंह मेड़तिया गोविंद सिंह सोढा आशू सिंह परिहार दिलीप सिंह गोगादेव   हाथी सिंह कपूरडी भोमसिंह कुंपावत गजेंद्र सिंह राठौड़ सरवन सिंह दांता दुर्जन सिंह भाटी धर्मेंद्र सिंह परिहार उमेद सिंह शिव लूण सिंह चौखला छोटू सिंह पवार रघुवीर सिंह रामसर जालम सिंह रावतरा आदि सेकंड समाज बंधु मौजूद रहे

जैसलमेर हमे अपने संस्कारो में रह कर अपनी अगली पीढ़ी का निर्माण करना है : महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी।*

जैसलमेर हमे अपने संस्कारो में रह कर अपनी अगली पीढ़ी का निर्माण करना है : महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी।*

जैसलमेर गाँधी कॉलोनी स्थित एसबीआई आरसेटी शाखा में सिलाई प्रशिक्षण के समापन समारोह में  महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।
   एसबीआई आरसेटी में उपस्थित प्रशिक्षित महिलाओं को महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि आज के परिवेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना अतिआवश्यक है ताकि वह अपने घर परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके। किसी भी कार्य को आप मेहनत और लगन से करोगी तो निश्चित ही सफलता आपके कदमो में होगी। हमे अपने संस्कारो में रह कर अपनी अगली पीढ़ी का निर्माण करना है।
महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी  ने एसबीआई आरसेटी के कार्य की प्रशंसा करते हुवे सभी को शुभकामनाएं दी।

*बाड़मेर कांग्रेस विधायक को वोट चाहिए मगर स्पोर्ट नही करेंगे* *मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने को लेकर बयान देने से आखिर क्यों इनकार किया*

*बाड़मेर कांग्रेस विधायक को वोट चाहिए मगर स्पोर्ट नही करेंगे*

*मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने को लेकर बयान देने से आखिर क्यों इनकार किया*

बाड़मेर स्वाभिमान रैली से बाड़मेर जैसलमेर ही नही पूरे राजस्थान के लोग जुड़े मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में प्रवेश के कयास मात्र से कुछ नेताओ को अपना धरातल खिसकता नजर आया तो मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश के विरोध में बयान दे दिए। कांग्रेस के दिग्गज नेता को इस बयान से ऐतराज था।।यह दिग्गज खुद मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है उनके प्रवेश का स्वागत का बयान भी जारी किया।।इन नेता ने स्थानीय विधायक को मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश की संभावनाओं का स्वागत करने का बोला ।मगर विधायक ने कन्नी काट ली। *साब म्हणे क्यों मरवाओगे।*
क्षेत्रीय विधायक हमेशा राजपूत और राणा राजपूतो के मतों से निर्णायक जीत का स्वाद चखते रहे।ये दोनों कौम विधायक के हर सुख दुख में खड़ी रही।मगर जब कौम को सहयोग का मौका आया तो किनारा कर गए।यहां तक कि उनके समर्थक भी  स्वाभिमान रैली से दूरी बनाये हुए है।।राजपूत और राणा राजपूत समाज मे विधायक के इस रवैये की चर्चा चल पड़ी है।।सूत्रों की माने तो कांग्रेस के जिस दिग्गज ने विधायक को बयां देने का बोला उनकी बात भी नही रखने और वो भी खफा बताये जा रहे है।।

बाड़मेर स्वाभिमान रैली की तैयारियां अंतिम चरम में,व्यवस्थाओं का जायजा लिया मानवेन्द्र सिंह ने

बाड़मेर स्वाभिमान रैली की तैयारियां अंतिम चरम में,व्यवस्थाओं का जायजा लिया मानवेन्द्र सिंह ने*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए छगन सिंह चौहान की लाइव रिपोर्ट*


*थार के तपते रेगिस्तान में कल स्वाभिमान रैली से उबाल आने वाला है।।यह रैली आने वाले राजनैतिक बवंडर को संकेत कर रहा है। स्वाभिमान रैली स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में है देर रात डॉम  सज धज के तैयार हो जाएगा। स्वाभिमान रैली के नायक मानवेन्द्र सिंह जायजा ले चुके है। स्वाभिमान कार्यकर्ता दिशा निर्देश दे रहे।।कातिब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की क्षमता इस डॉम में करने का दावा है। लोगो मे जोरदार उत्साह है।।।पचपदरा बाई पास पर चाय के ढाबे पे बेठे कालूराम देवासी से मीटिंग को लेकर चर्चा की बड़े उत्साह के साथ बोला साब कई करा।।हर चुनाव में नेता आवे मूर्ख बना वोट लेवे  काम रे बगत ओलखे इज कोनी।।सरकारी योजनाए प्रभावशालियो को मिलती है।।जसवंत सिंह जेड़ा मिनख कठै।।लोग घणा आई।।मग्गू बन्ना सरल स्वभा रा है। ओलखण राखे।।कई लोगो से  चर्चा हुई।।सरकार के कामकाज पे भी कुछ अच्छी तो कुछ बुरी  टिपणीयां आई।।कल स्वाभिमान रैली में विभिन समाज के प्रमुख लोग देश भर से आ रहे  कोई बड़ा राजनैतिक आम सामने नही आया। सभी जूट गए है।।कल राजस्थान की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी।।कुछ स्थापित होंगे कुछ उखड़ जाएंगे।।

कार्यकर्ताओ के भरोसे स्वाभिमान रैली का महासमर,,सब व्यवस्थाएं स्वाभिमान सेना की* *राजस्थान के कोने कोने से आरहे सर्व समाज के लोग*

*कार्यकर्ताओ के भरोसे स्वाभिमान रैली का महासमर,,सब व्यवस्थाएं स्वाभिमान सेना की*

*राजस्थान के कोने कोने से आरहे सर्व समाज के लोग*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

बाड़मेर देश भर में बहुचर्चित हुई स्वाभिमान रैली शनिवार को आयोजित हो रही है।जिसकी तैयारियां पिछले एक माह से युद्ध स्तर पर हो रही थी।।मानवेन्द्र सिंह ,चित्रा सिंह सहित स्वाभिमान सेना के कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव से अधिक मेहनत कर जगह जगह जन सम्पर्क किया।।मानवेन्द्र सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर सहित अन्य जिलो में अपना संपर्क अभियान बनाये रखा तो चित्रा सिंह बाड़मेर और जालोर की कमान संभाल के रखी।।इधर स्वाभिमान कार्यकर्ताओ ने समस्त व्यवस्थाओं को आपसी समन्वय और सहयोग से किया।।एक भी वाहन जसवंत सिंह परिवार द्वारा किराये पे नही लगाया गया।।सब वाहन कार्यकर्ताओ द्वारा ही व्यवस्थित किये है।।मानवेन्द्र सिंह ने बताया की हम बिना खर्चे के स्वाभिमान रैली करना चाहते है जो स्वाभिमानी जिनको चोट पहुंची,जिनमे सरकार को लेकर आक्रोश है अपनी व्यवस्थाएं कर रैली में पहुंच रहे है।

पचपदरा में पंडाल लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।।इससे पहले दो सभाए यहां वसुंधरा राजे और कांग्रेस की हो चुकी है।काँग्रेज़ कि बड़ी सभा थी। तीसरी सभा एक ही महीने में स्वाभिमान रैली की हो रही।।रैली में विभिन समाजो के प्रमुख भाग ले रहे है। इस रैली पर डेज़ह विदेश की नजर है।देश की मीडिया पहुंच चुकी है।।और भी कई लोग आ रहे।।स्वाभिमान रैली में जुटने वाली भीड़ को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। जिस तरह से चारो और सरकार के खिलाफ रैली को समर्थन मिला वो बयान करता की रैली के कई मायने निकलेंगे।।मानवेन्द्र सिंह अभी तक खुल कर कांग्रेस में जाने की बात नही कर रहे।।उन्होंने कोई बयान जारी नही किया जिसमें कांग्रेस में जाने की बात हो। उनके बयान नपे तुले आये अब तक।तो चित्रा सिंह का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर सीधा हमला चर्चाओं में रहा।।ररैली में सभी समाजो के प्रमुख देश भर से जुटेंगे।।इस बार का माहौल जसवंत सिंह के चुनाव के समय से बेहतर लग रहा।उस वक़्त काफी राजपूत समाज के लोग अपना रुख बदल विरोध में आ गए थे।।इस बार स्वाभिमान रैली का कोई विरोध नही ।कई लोग खुल के समर्थन कर रहे है तो कुछ लोग पर्दे के पीछे सहयोग कर रहे। स्वाभिमान रैली कल राजस्थान की राजनीति को नया आयाम देगी।रैली की सफलता  मानवेन्द्र सिंह को सर्व मान्य नेता के रूप में भी स्थापित करेगा। मानवेन्द्र सिंह के प्रभाव के चलते उनकी टीम ने इस रैली को अंजाम तक पहुंचने में हर सम्भव सहयोग किया।।

पुणे / दो नाबालिगों से दुष्कर्म; कोमा में गई बच्ची की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

पुणे / दो नाबालिगों से दुष्कर्म; कोमा में गई बच्ची की मौत, दो आरोपी गिरफ्तारआरोपी सूनसान इलाके में बच्चियों को छोड़कर भागे।
मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे में चॉकलेट का लालच देकर आरोपियों ने 12 साल की दो बच्चियों से दुष्कर्म किया। इनमें से हालत बिगड़ने पर एक कोमा में चली गई थी। बुधवार को इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। दूसरी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में चीनी मिल में काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोनों बच्चियां हिंजवडी इलाके में घर के बाहर खेल रही थीं। तभी आरोपी झांसा देकर उन्हें अपने साथ ले गए। दुष्कर्म के बाद आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए।

डीसीपी नम्रता पाटिल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों आरोपी चीनी मिल में काम करते हैं। इनमें से एक नाबालिग है।

नशे में बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

नशे में बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर रेल मार्ग पर सीहो के स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने गुरुवार रात शराब पीकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद कंट्रोल रूम में ही बेसुध हो गए। इस दौरान ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने से रात 10:30 बजे से 12 बजे तक इस मार्ग पर कई ट्रेनें रुकी रहीं।

सिग्नल नहीं मिलने की वजह से ढोली स्टेशन पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस और सिलौत में मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस भी खड़ी रही। रेलों की आवाजाही पर असर पड़ा तो बात अफसरों तक पहुंची। सोनपुर के डीआरएम को सूचना दी गई। उन्होंने आरपीएफ को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 12 बजे आरोपी स्टेशन मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रेलों की आवाजाही शुरू हो पाई। शराब पीते स्टेशन मास्टर का वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह नशे में कई बार हंगामा कर चुका है।

जोधपुर में भारत-रूस की वायुसेना का युद्धाभ्यास होगा

जोधपुर में भारत-रूस की वायुसेना का युद्धाभ्यास होगा
जोधपुर. एशिया के सबसे ताकतवर जोधपुर एयरबेस पर 10 दिसंबर से भारत व रूस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ‘अविन्द्रा’ का आगाज होगा। यह 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान रूस की एयरफोर्स भारतीय लड़ाकू विमानों के साथ हमारी वायुसेना से युद्ध कौशल सीखेगी। रूस के लिवेस्टक एयरबेस पर 17 सितंबर से ये युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है, जो 28 सितंबर तक जारी रहेगा। इसमें शिरकत करने के लिए 30 सदस्यीय भारतीय दल रूस गया हुआ है। ये दल वहां के विमान उड़ाएंगे। इसके बाद जोधपुर में इस वारगेम का आयोजन होगा।

रूस में युद्धाभ्यास अविन्द्रा में भाग लेने के लिए गए भारतीय दल में 4 महिला अफसर भी शामिल हैं। इनमें फ्लाइंग, एडमिन व मेडिकल ब्रांच की अफसर शामिल हैं। महिला पायलट वहां हेलिकॉप्टर उड़ाएंगी।

वहां पर ये दल रूस के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एसएम, मिग-29, सुखोई-25, हेलिकॉप्टर एमआई 8 तथा एएन 26 जैसे मालवाहक विमान के साथ अपने रण कौशल का प्रदर्शन करेगा। जोधपुर में युद्धाभ्यास के दौरान सुखोई 30 एमकेआई, तेजस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर सहित भारत के पास रूस में निर्मित विमान ही उड़ाएंगे।

यह होगा संयुक्त युद्धाभ्यास में

- दोनों देशों के लड़ाकू पायलट एक दूसरे को अपने विमानों की युद्ध कला बताएंगे।

- ग्राउंड स्टाफ आपस में तैयारियों को साझा करेंगे।

- फाइटर ऑपरेशन, ग्रुप लड़ाकू कौशल, हाई हवाई टारगेट पर फोकस रहेगा।

- इस दौरान दोनों ही देश एक दूसरे के विमानों में उड़ान भरेंगे।

कई महत्वपूर्ण डिफेंस डील का भविष्य तय होगा

रूस की वायुसेना के जांबाज हमारी एयरफोर्स से आतंकवाद का मुकाबला करना सीखेंगे। इसके लिए विशेष तौर से दक्ष गरुड़ कमांडो के साथ वहां के कमांडो मुश्किल ऑपरेशन का अभ्यास करवाएंगे। साथ ही एक दूसरे की वायुसेना को समझने व परखने का मौका भी मिलेगा। जिससे रूस में निर्मित हथियारों को संचालित करने में आसानी होगी। साथ ही ये युद्धाभ्यास आने वाली कई महत्वपूर्ण डिफेंस डील का भविष्य तय करेगा। दोनों ही देशों के वायु योद्धाओं के बीच संवाद स्थापित होगा, वे साथ में कई खेल भी खेलेंगे।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

स्वाभिमान रेकी की आंच दिल्ली पहुंची स्वाभिमान रैली को लेकर गजेंद्र सिंह शेखवत मिले अमित शाह से,विस्तृत चर्चा हुई

स्वाभिमान रेली की आंच दिल्ली पहुंची

स्वाभिमान रैली को लेकर गजेंद्र सिंह शेखवत मिले अमित शाह से,विस्तृत चर्चा हुई,


नई दिल्ली,20 सितंबर।
भाजपा से बगावत कर रहे शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल इस बारे में चर्चा की है.शेखावत गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालट पहुंचे. जहां एक प्रेस वार्ता के बाद दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने स्वाभिमान रैली में मानवेन्द्र के संभावित कदम पर चर्चा की. बता दें कि मानवेन्द्र सिंह पूर्व केन्दीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं. वह फिलहाल बाड़मेर के शिव से विधायक हैं.राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मारवाड़ की राजनीति में उफान लाने वाले बाड़मेर के शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली की आंच देश की राजधानी तक पहुंच गई है. शनिवार को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की हालांकि अब उन्होंने भाजपा से पूरी तरह बगावत कर ली है और उनके कांग्रेस में जाने पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को होने वाली स्वाभिमान रैली के दिन मानवेन्द्र बड़ी राजनैतिक घोषणा करने वाले हैं.

बाड़मेर। दलित वर्ग के युवाओं का दल स्वाभिमान रैली में भाग लेने पैदल रवाना*

बाड़मेर। दलित वर्ग के युवाओं का दल स्वाभिमान रैली में भाग लेने पैदल रवाना*

*बाड़मेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली के प्रति वर्ग में उत्साह और जोश है।इस जोश की बानगी आज दलित वर्ग के युवाओ ने दिखाई।।तिलक नगर अम्बेडकर सर्किल से दलित यूवाओ का एक दल एडवोकेट नवल किशोर लीलावत के नेतृत्व में स्वाभिमान रैली में शिरकत करने पैदल ही रवाना हो गए।।अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा का मक्यारपन कर जय भीम जय स्वाभिमान ,जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारों जे बीच युवाओ का यह दल पचपदरा के लिए रवाना हुआ।।नवल किशोर ने बताया कि वसुंधरा सरकार ने दलित वर्ग पर जो अत्याचार किये वो सबके सामने है।।भारत बंद के दौरान दलित लोगो के साथ घ्रणित अत्याचार हुआ।हमारे  स्वाभिमान को भी ठेस लगी।।ऐसे कई उदाहरण है सरकार ने अत्याचार किये।।मानवेन्द्र सिंह का शुक्रिया जिन्होंने हमारे स्वाभिमान को जगाया।।
संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण
-बालोतरा उपखंड कार्यालय मंे ईआरओ नेट पोर्टल के संबंध मंे जानकारी ली।
बाड़मेर,20 सितंबर। जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्हांेने बालोतरा मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर ईआरओ नेट की प्रगति के बारे मंे जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता ने बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन संबंधित कार्यांे एवं अब तक की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने ईआरओ नेट पोर्टल के बारे में अब तक की प्रगति के बारे मंे पूछा। उन्हांेने ईआरओ नेट-2 पर आवेदन पत्रों को अपलोड करने एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि ईआरओ नेट से पूरा देश जुड़ चुका है। इसमें बीएलओ से लेकर सीईओ तक सारे लिंक है और प्रत्येक कार्य की प्रगति के बारे में ई-आरओ नेट के माध्यम से पता चल जाता है। इसलिए अधिक से अधिक आम लोगों को ईआरओ नेट से जोडा जाए, जिससे पेपर लेस कार्य हो और दोहरी प्रविष्टयों को रोका जा सके। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना में 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि
बाड़मेर, 20 सितंबर। भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित प्रत्येक भामाशाह कार्डधारी परिवार को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि 500-500 की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।
              आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलिवरी प्लेटफॉर्म तैयार कर आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता एवं पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। आमजन को मोबाइल से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी के लिए मोबाईल एप भी तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी भामाशाह कार्डधारी परिवार पात्र होंगे। इसके लिए नया कनेक्शन या नया स्मार्टफोन खरीदना अनिवार्य नहीं हैं। उनके मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित प्रत्येक भाामशाह कार्डधारी परिवार को 1 हजार रूपए की राशि 500-500 रूपए की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से 500 रूपए की पहली किश्त प्रत्येक पात्र परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी, इसके लिए किसी आवेदन की जरूरत नहीं हैं तथा द्वितीय किश्त पात्र परिवार या लाभार्थी द्वारा अपने वर्तमान में चालू या नए स्मार्टफोन मोबाईल नम्बर पात्र परिवार के किसी सदस्य के नाम से हो, में प्ले स्टोर से राजस्थान संपर्क, ई-मित्र मोबाईल, भामाशाह वॉलेट मोबाईल, राज-मेल मोबाईल एप डाउनलोड कर एसएसओ की ओर से भामाशाह आईडी से लॉगिन करने पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना मंे परिवार मंे एक से अधिक फोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी लेने पर प्रत्येक बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होंगी। प्रत्येक पात्र परिवार को केवल एक बार ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लाभार्थी कोई नया बैंक खाता जुड़वाना चाहे या जुड़े हुए खाते मंे परिवर्तन करवाना चाहे तो ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। योजना में पात्र परिवार या लाभार्थी की किसी भी दुकान से अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं। स्मार्टफोन में मोबाइल एप मोबाइल विक्रेता या टेलीफोन ऑपरेटरों के जरिए करवाया जा सकता हैं। एनएफएसए के अन्तर्गत अपात्र परिवार भी इस योजना के तहत स्मार्टफोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सकते हैं किन्तु उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित प्रोत्साहन राशि का हस्तान्तरण नहीं किया जाएगा