मंगलवार, 31 जुलाई 2018

खास खबर:- मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग खुलेगा मंगल को दूसरी बार जसवंत सिंह परिवार के कारण

खास खबर:- मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग खुलेगा मंगल को दूसरी बार जसवंत सिंह परिवार के कारण



मुनाबाव - खोखरापार सड़क मार्ग से हिन्दुस्तान आएगा रेशामा का शव



बाड़मेर न्यूज ट्रैक की खास खबर



बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह अपने काफिले के साथ मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग से विशेष स्वीकृति लेकर गए थे इसी मार्ग से वापस आये तब किसी ने नही सोचा कि यह सड़क मार्ग एक बार फिर जसवंत सिंह परिवार के कारण मानवता के नाते खुलवाया जाएगा। बाड़मेर जिले के गडरारोड़ की निवासी 65 वर्षीय महिला रेशामा कुछ रोज पूर्व अपनी पुत्री से मिलने पाकिस्तान गई वही उनकी मृत्यु हो गई। उनके पुत्रो से रेशामा के शव को वतन की मिट्टी में सुपुर्द करने के लिए शव बाड़मेर लाने की गुहार जिला प्रशासन, और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह से की।।



जसवंत सिंह परिवार का जलवा आज भी पाकिस्तान और हिंदुस्तान में बरकरार है। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने एक जिला कलेक्टर के तौर पर पूर्व प्रयास किये की शव थार एक्सप्रेस से शनिवार को ही अस जाए मगर दुर्भाग्य से शव नही आ पाया।। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अपने सतत प्रयास कर रही थी।मगर सड़क मार्ग से बाघा बॉर्डर से शव भेजने की बात पाक सरकार के अधिकारियों ने कहि।।इधर मानवेन्द्र सिंह अपने रसूखात के चलते पाक एम्बेसी के अधिकारियों से व्यक्तिगत संपर्क में थे।।उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल कर पाक अधिकारियों को रेशामा का शव खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग से भेजने के लिए राजी किया।।जसवंत सिंह परिवार के प्रति आज भी पाकिस्तान में सम्मान का भाव है।।


सबके सामूहिक प्रयास थे मगर सड़क मार्ग दूसरी बार खुलवाने में मानवेन्द्र सिंह का प्रयास सफल रहा।रेशामा को अपने वतन की मिट्टी नसीब होगी। मंगलवार प्रातः एक बार फिर खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग खुलेगा जहां से रेशामा का शव आएगा। सरकारी औपचारिकता के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मानवेन्द्र सिंह के मानवीय संवेदनाओं को सलाम।

बाड़मेर। जिलाकलेक्टर व शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास रंग लाये, आज सड़क मार्ग से अपने वतन आयेगा रेशमा का शव

बाड़मेर। जिलाकलेक्टर व शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास रंग लाये, आज सड़क मार्ग से अपने वतन आयेगा रेशमा का शव





सरहदी जिले बाड़मेर के गडरारोड निवासी रेशमा का शव आज मंगलवार भारत पहुंचेगा। रेशमा का शव मुनाबाव-खोखरापार सड़क मार्ग से मंगलवार सुबह 11 बजे 30 मिटन पर बाड़मेर पहुँचेगा। रेशमा अपनी बेटी व बहन से मिलने के लिए 30 जून को पाकिस्तान के खीपरा (सांगड़) गई थी। गत 25 जुलाई को सामान्य बुखार के बाद रेशमा की मौत हो गई थी। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह इस मामले को लेकर लगातार पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत के संपर्क में थे ।



वही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय को शव मंगवाने को लेकर परिजनों की मदद करने को कहा। जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से रेशमा के शव को मंगवाने की कवायद शुरू कर दी।


बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते व शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह लगातार प्रयासों कर रहे थे उनके प्रयासों से मंगलवार को विशेष प्रबंध से 65 वर्षीय रेशमा का शव खोखरापार-मुनाबाव मार्ग से एम्बुलेंस द्वारा रेशमा का शव भारत लाया जाएगा।

सोमवार, 30 जुलाई 2018

बाड़मेर। सशक्त देश निर्माण के लिये अच्छे संस्कार जरूरी : राठौड़

बाड़मेर। सशक्त देश निर्माण के लिये अच्छे संस्कार जरूरी : राठौड़

बाड़मेर। बच्चो के लिये ऐसी शिक्षा उपलब्ध करे जिससे की वह देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बचपन से ही समझे | बचपन से ही अगर बच्चो को ऐसे संस्कार मिले जिससे की उन्हे अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो और उन्हे अच्छे बुरे की पहचान हो तो हमे स्वस्थ और सशक्त देश निर्माण करने से दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती | यह बात राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान एवं बाड़मेर स्काउट सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एशोसिएशन कोषाध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने कही | उन्होने सभी स्काउट गाइड को अपने अपने घरों के पास एक एक पौधा लगाकर संरक्षण करने का आह्वान किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय पीजी महाविद्यालय व्याख्याता डॉ आदर्श किशोर जाणीं ने कहा कि स्काउटिंग व गाइडिंग से हम समाज में बेहतर एकरूपता की मिसाल कायम कर सकते हैं। संस्था की प्राथमिकता देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करना है, जो कर्तव्य और सेवा के प्रति समर्पण की भावना रखे | उन्होनें कहा कि बच्चो को सिर्फ किताबी शब्दो की शिक्षा तक मर्यादित नही करना चाहिये, उन्हे ऐसे साधन उपलब्ध कराये जिससे उन्हे आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा मिले और वह देश और अपने समाज के प्रति दायित्व को पूरा करने की प्रतिज्ञा करे | इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया | शिविर व खेलकूद प्रतियोगिताओं में व्याख्याता संतोष गोदारा, व.अ. हरीसिंह कड़वासरा, रिड़मलराम जाणीं, स्काउट मास्टर गणपत चौधरी, रोवर मनीष गोदारा, प्रभूराम, हितेश चौधरी, अशोक डूडी, देवेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार, जितेन्द्र भांभु, घनश्याम सारण, पिंटू डारा महेश डारा डोली का महत्वपूर्ण योगदान रहा |



बाड़मेर।जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित

बाड़मेर।जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित


बाड़मेर। जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाल श्रम की रोकथाम, असहाय बच्चांे को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे से जोड़ने, गुमशुदा बच्चांे को उनके परिवार तक पहुंचाने तथा बाल भिक्षावृति को रोकने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया।


news के लिए इमेज परिणाम

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने चाइल्ड लाइन, पुलिस विभाग एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय से बालश्रम को रोकने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक मंे विभागवार प्रगति संबंधित सूचना लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक मंे धारा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन के समन्वयक महेश पनपालिया ने बताया कि इस वर्ष कच्ची बस्तियों का सर्वे कर 40 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचौरी एवं सदस्य रामकुमार जोशी ने बताया कि श्रम विभाग की ओर बालश्रम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बालश्रम के परिवारों को आर्थिक सहायता की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिले में फैक्ट्रियों, होटलों, ढ़ाबों, दुकानों में बालश्रम ज्यादा हो रहा है। इसको रोकने की जरूरत है। पुलिस विभाग गुमशुदा बच्चों की त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके परिवारों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी,एडीईओ मलाराम चौधरी,एबीईओ चनणाराम चौधरी, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़, अल्पना अग्रवाल, महेश कुमार मेहता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर। फ्लैगशीप योजनाओ से अधिकाधिक पात्र लोगो को लाभांवित करवाएंःकुमार

बाड़मेर। फ्लैगशीप योजनाओ  से अधिकाधिक पात्र लोगो को लाभांवित करवाएंःकुमार


बाड़मेर। फ्लैगशीप योजनाओ की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक पात्र व्यक्तियांे को लाभांवित करवाना सुनिश्चित करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने सोमवार को बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी उनसे संबंधित फ्लैगशीप योजनाआंे की प्रगति एवं क्रियान्विति को लेकर अपडेट रहे। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने,बिजली चोरी के प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई एवं दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को टैंकरांे से जलापूर्ति संबंधित प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भेराराम जाट, हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। आज होगा मतदाता सूचियो का प्रारूप प्रकाशन

बाड़मेर। आज होगा मतदाता सूचियो का प्रारूप प्रकाशन 


बाड़मेर। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2018 के संदर्भ मंे मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग एवं प्रविष्टियांे का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय के साथ बैठक आयोजित कर 11 एवं 18 अगस्त को पठन एवं सत्यापन किया जाना है। इसके अलावा मतदाताआंे के फोटो पहचान पत्र वितरण करने का कार्य भी किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विकास अधिकारियांे एवं आयुक्त बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद को निर्देशित किया गया है कि वे 11 एवं 18 अगस्त को संबंधित पंचायत समिति एवं नगर परिषद क्षेत्र मंे समस्त ग्राम पंचायतांे अथवा वार्डाें मंे ग्राम सभाआंे तथा वार्ड सभाआंे का आयोजन करवाएं। कार्यक्रम की प्रति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। फिर सामने आया लव-जेहाद का मामला, युवक हुआ फरार ,युवती जोधपुर में पकड़ी गई

बाड़मेर। फिर सामने आया लव-जेहाद का मामला, युवक हुआ फरार , युवती जोधपुर में पकड़ी गई  


रिपोर्ट :- सुनील दावे / समदड़ी 


बाड़मेर। हिन्दू व मुस्लिम युवक युवतियों के बीच में भागकर शादी करने को लेकर आये दिन कई मामले सामने आ रहे है। इसी प्रकार बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में गैर मजहब की युवती को शादी का झांसा देकर भागने की फिराक में था मुस्लिम युवक । हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के द्वारा भगा कर ले जाने की सोशल मीडिया पर खबर हो रही वायरल। समदड़ी क्षेत्र के महेश नगर की बताई जा रही है घटना । हिंदू संगठनों इस.मामले को लेकर बेहद गंभीरता से लेते नजर आ रहैे हैै । रेलवे पुलिस द्वारा जोधपुर से लड़की को पकड़ने जाने की जानकारी मिल रही है । वही युवक फरार बताया जा रहा है। समदडी पुलिस इस पूरे मामले को लेकर अब तक बेखबर है । गोरतलब है कि कुछ माह पहले ऐसा ही मामला बाड़मेर शहर मे घटित हुआ था जिसमे जम्मू कश्मीर के मुस्लिम युवक ने बाड़मेर की हिन्दू युवती के साथ शादी कर अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गया था। 

love jihad के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। फसली ऋण माफी से किसानो को मिली राहतः मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। फसली ऋण माफी से किसानो को मिली राहतः मानवेन्द्रसिंह



आर्गेनिक कृषि नवाचार एवं गौ नस्ल सुधार से आय दुगुनी होने की प्रबल संभावनाएं


बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रूपए तक का फसली ऋण माफ करने से किसानो को राहत मिली है। सहकारी भूमि विकास बैंक बालोतरा की ओर से आयोजित फसली ऋण माफी शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने यह बात कही।
Image may contain: 6 people, including Harish Chandak, people standing and indoor

इस अवसर पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ के माध्यम से 
किसानो की आय दुुगुनी करने के लिए तत्परता से कदम बढ़ाए जा रहे है। आर्गेनिक कृषि, कृषि में नवाचार एवं गौ पालन तथा गौ नस्ल सुधार से कृषकों की आय दुगुनी होने की प्रबल संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दुर्घटना एवं फसली ऋण बीमा जैसे निर्णयांे से किसानांे को लाभ होगा। इस दौरान यूआईटी चैयरमैन श्रीमती प्रियंका चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानो की आय बढाने के प्रयास किए जा रहे हैैं। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, डेयरी योजनाओं में अनुदान, अनार एवं पोली हाउस में अनुदान तथा सौलर उर्जा प्रयोगों में अनुदान किसानों के लिए सौगात साबित हो रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि किसान बैकों में अपनी अलग साख बनाए, जो उनकी ऋण क्षमता में बढोतरी करेगी। इससे उनको अपने रोजगार सृजन तथा कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं तथा नेशनल हॉटिक्लचर बोर्ड की परियोजनाओं से मिलने वाले अनुदान से किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने राज्य सरकार की फसली ऋण माफी को किसानों के लिए अभूतपूर्व बताते हुए के केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं भूमि विकास बैंक के योगदान को प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान बताया हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर की विपरित परिस्थितियों में कृषकों का योगदान भी महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम की शुरूआत मंे सहकारी भूमि विकास बैंक बालोतरा के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बैंक की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक के 307 कृषकों का 82.35 लाख का ऋण माफ किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान बाड़मेर एवं शिव शाखा के 120 किसानों को 27.14 लाख रूपए का ऋण माफ किया गया। उन्होंने बताया कि सभी पात्र कृषकों को नया फसली ऋण वितरण किया जा चुका हैं। सभी माफी योग्य किसानों के ऋण खातों में राशि जमा की जा रही हैं। इस दौरान राज्य भूमि विकास बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक नारायणराम एवं अब्दुल कादिर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेन्द्र गहलोत ने विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। शिविर मंे मोहनसिंह पुरोहित, दानाराम, भीमसिंह, गागरिया सरपंच नवाब खां, एडवोकेट हेमाराम, राजेश चौधरी, पूराराम चौधरी एवं बैंक के लघुतर सभा के सदस्यों समेत सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। शाखा सचिव बाड़मेर एवं शिव ने सबका आभार जताया।

बाड़मेर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संदेश आमजन तक पहुंचाएं- कुमार

बाड़मेर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संदेश आमजन तक पहुंचाएं- कुमार


बाड़मेर। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के जिला स्तर पर सूत्रण, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिले में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में  सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई।


Image may contain: 3 people, people sitting and indoor

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विचार विमर्श करने के साथ दिशा-निर्देशो  के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में परम्परागत क्रियाकलापों के अलावा नवीन नवाचार किए जाए, ताकि लोगों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना को संपूर्ण जनमानस तक पहुचाया जा सकें। साथ ही बालिका लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके। टास्क फोर्स के सदस्य सचिव प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के लिए जिला स्तर पर ब्रान्ड एबेंसेडर के चयन, अटल सेवा केन्द्रों पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाने तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना को एजेंडे के रूप में शामिल करने की बात कही। इस दौरान धारा संस्थान के सचिव महेश पनपालिया ने घरेलू हिंसा एवं अन्य मुद्दों पर लघु नाटक फिल्म दिखाने का सुझाव दिया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी,एमबीसी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ललिता मेहता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव जैन, धीरेन्द्रसिंह, मलाराम चौधरी,एम.ए. खान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर। आत्मा के शुद्धिकरण व पापों से मुक्त होन का एक प्रशस्त मार्ग है प्रतिक्रमण- साध्वी सिद्धांजना

बाड़मेर। आत्मा के शुद्धिकरण व पापों से मुक्त होन का एक प्रशस्त मार्ग है प्रतिक्रमण- साध्वी सिद्धांजना


रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी.छाजेड़ / बाड़मेर

बाड़मेर। प्रतिक्रमण जैन धर्म की एक दैनिक आवश्यक प्रक्रिया है। जिसे श्रमण व श्रमणोपासक के लिए समान रूप से पालन करने का विधान है। इसका संबंध आत्मा से हे न की शरीर से। आत्मा के शुद्धिकरण व पापों से मुक्त होन का एक प्रशस्त मार्ग है प्रतिक्रमण। यह उद्बोधन स्थानीय जैन न्याति नोहरा में गुरूमां साध्वी सुरंजना महाराज ने अध्यात्मिक चातुर्मास 2018 के अन्तर्गत जैन न्याति नोहरा में उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा। 


Image may contain: 3 people, people sitting, child and indoor

साध्वीश्री ने कहा कि कई लोग रोज-रोज प्रतिक्रमण करना और मिच्छामी दुक्कड़म देना, फिर वही पाप करना, यह कैसा प्रतिक्रमण है। इससे अच्छा है की वर्षभर में एक ही बार प्रतिक्रमण कर ले। आखिर इसमें बुराई क्या है, जो ऐसा कहते है, वे प्रमादवश ही ऐसा कहते है। प्रमाद एक दुर्गुण हे जो आत्मा के उत्थान में बाधक बनता है। पारसमणि के स्पर्श से लोहा भी सोना बन जाता है वैसे ही शुद्ध भावपूर्ण किए गए प्रतिक्रमण से आत्मा शुद्ध बनती है। साध्वीवर्या ने कहा कि प्रतिक्रमण ऐसा करो कि जब हमारे पाप हमारी आंखों के सामने आये तब हमारा ह्दय आत्मग्लानि से गद्गद हो जाये और आंखे पश्चाताप के आंसुओं ने नम हो जाए। धन से धर्म को मुख्यता देवे, परिवार से परमात्मा को मुख्यता देवे। व्यक्ति का सबकुछ चला जाये लेकिन धर्म नही जाना चाहिए है, धर्म चला गया तो व्यक्ति का सबकुछ चला गया। इतने वर्षों में हमारा खान-पान, रहन-सहन सब कुछ बदल गया लेकिन धर्म क्रियाएं अभी भी यथावत है। जब तक सार दुनिया में बदलाव आये या न आये ये महत्व नहीं रखता लेकिन धर्म क्रियाओं में बदलाव आना अति महत्वपूर्ण है। 


Image may contain: 2 people, crowd


व्यक्ति ट्रेन, बस, स्कूल व संसारी की अन्य क्रियाओं में घंटों-घंटों इंतजार कर लेता लेकिन धर्म क्षेत्र में उससे इंतजार नही होता है। हमारे जीवन में जहां बदलाव लाना था वहां अभी तक हम बदलाव नही ला सके जब तक हमारे जीवन में बदलाव नही आयेगा तब तक हम अपने कर्मों को पतला नही कर पायेगें और नये कर्म हमारे जीवन में तंबू डाले, डेरा डाले बैठे रहेगें और हम इनसे मुक्ति प्राप्त नही कर सेकेंगें। मुक्ति प्राप्त करने का मार्ग एक ही है मात्र चातुर्मास ओर चातुर्मास के अंदर चार कषाय के ऊपर विजय प्राप्त करके मन में समता, शांति, समरसता व धीरज को स्थान देकर हमें चातुर्मास की प्रणाली को प्रारम्भ करना है। जैन धर्म इतना अतिसुक्ष्म मार्ग है जिसमें माला फेरने से भी मोक्ष हो सकता है, नवकारसी, सामायिक, दया पालन कर करके भी मोक्ष का मार्ग प्राप्त किया जा सकता है। 


Image may contain: 8 people, crowd

साध्वीश्री ने कहा कि रोज साफ करने से जैसे मकान स्वच्छ रहता हे, वैसे ही प्रतिनिधि प्रतिक्रमण करने से मन भी साफ रहता है। अतः प्रतिक्रमण करने आत्मा की रोज सफाई होती है। जाने-अनजाने में जो पाप रोज हो जाते है, उसका प्रायच्छित और एसी भूल दूबारा न हो यह सावधानी रखनी ही चाहिए। अगर हम प्रतिक्रमण ही नही करेगें तो ये विचार कैसे उत्पन्न होगें। प्रतिक्रमण करने से आत्म कल्याण के साथ -साथ पापों की भी सफाई होती है। जो लोग पापों की सफाई रोज करते है, उनकी आत्मा पवित्र व सरल बनती है।
खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष गौतम डूंगरवाल व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि चातुर्मास दरम्यान रविवार को आयोजित किए गए दीपक एकसाना तप में नन्हें-मुन्ने बालकों के साथ ही युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस तप में कई युवा ऐसे भी थे जिन्होनें अपने जीवन में प्रथम बार धर्म मार्ग से जुड़कर गुरूवर्याश्री की प्रेरणा से दीपक एकसाना तप किया। प्रवचन के दौरान महिलाओं व पुरूष ने विभिन्न तपस्यों के गुरूमुख से पच्चखाण ग्रहण किए। प्रवचन में संघपूजन का लाभ शंकरलाल छाजेड़ रावतसर वालों ने लिया।

बाड़मेर । अपराधीयो को बख्शा नहीं जायेगा , सिर्फ कानून का राज होगा - अग्रवाल

बाड़मेर । अपराधीयो को बख्शा नहीं जायेगा , सिर्फ कानून का राज होगा - अग्रवाल
बाड़मेर । सीमावर्ती जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पश्चात मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि पहले वो बाड़मेर जिले की पृष्ठभूमि को समझेंगे। यहां की अपराध समीक्षा करने के बाद प्राथमिकता तय होगी। उन्होंने की यहाँ कानून का राज होगा। किसी अपराधी को बख्शा नही जाएगा। सच्चे और ईमानदार लोगो को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था किसी कीमत पर बिगड़ने नही देंगे।।अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर होना चाहिए।

रविवार, 29 जुलाई 2018

स्पेशल परमिशन से ही मुनावा मार्ग से आ सकता है रेशमा का शव , अगर नहीं मिली परमिशन तो वाघा बॉर्डर मार्ग से आएगा

स्पेशल परमिशन से ही मुनाबाव मार्ग से आ सकता है रेशमा का शव,अगर नही मिली परमिशन तो बाघा बॉर्डर से आएगा
भारत पाकिस्तान के बीच हुए अन्तराष्ट्रीय समझौते के अनुसार खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग के लिए उपयोग नही किया जाएगा।।सड़क मार्ग का उपयोग सिर्फ बाघा बॉर्डर का किया जाएगा।।ऐसे में रेशमा का शव मुनाबाव मार्ग से आने की संभावना बहुत कम है।घर उच्च स्तरीय बातचीत में दोनों देशों के बीच मानवीय दृष्टिकोण अपना कर विशेष स्वीकृति खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग खोलने की दी जाती है तो ही रेशामा का शव इस मार्ग से आ सकता है।मौजूदा हालात देखते हुए यह सम्भव नही लग रहा क्योंकि विशेष परमिशन के लिए दोनो देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद निर्णय होंगया।अभी वार्ता का भी कोई संभावना नही है। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के अधिकारियों से भारतीय अधिकारी लगातार संपर्क में है।चूंकि आज मामला निपट जाना चाहिए था मगर अवकाश के चलते इसमे देरी की संभावना लग रही है। सड़क मार्ग का उयोग अन्तराष्ट्रीय शर्तो के हिसाब से दोनो देश नही कर सकते।

बाड़मेर। पाप करने की मन से सोचना भी पाप करने के बराबर ही है - साध्वी सुरंजनाश्री

बाड़मेर। पाप करने की मन से सोचना भी पाप करने के बराबर ही है - साध्वी सुरंजनाश्री



रिपोर्ट:- चन्द्रप्रकाश बी.छाजेड़ / बाड़मेर



बाड़मेर। एक व्यक्ति आम चौराहे पर खड़ा है उसे इस दुनिया में कई व्यक्ति हंसते नजर आ रहे है, कई व्यक्ति रोते नजर आ रहे है, कोई अमृतपान कर रहा है तो कोई विश का पान कर रहा है लेकिन उस व्यक्ति को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो इस दुनिया में किसी मोड़ पर आगे बढ़े जहां उसके जीवन में सुख, आनंद व षांति की प्राप्ति हो, दुनिया उस पर अंगुली न उठाये। वो निर्णय नही ले पा रहा है कि उसके द्वारा क्या करने पर पुण्य की प्राप्ति होगी ओर क्या करने पर उसे सुख की प्राप्ति होगी यही स्थिति आज हर व्यक्ति की बनी हुई है।

गुरूमां साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने अध्यात्ममय वर्शावास 2018 के अन्तर्गत जैन न्याति नोहरा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस संसार में जन्म तीर्थंकरों ने लिया, सभी महापुरूश ने लिया है, जगत के साधु संतों ने लिया है ओर संसार में रहने वाले अनंत प्राणी जो धर्म के क्षेत्र पर चल रहे उन्होनें भी लिया जन्म लेना इतना महान नही है, जन्म लेने के साथ अपना कर्म क्या करता है वो महान होता है। व्यक्ति कभी जन्म से महान नही होता है, व्यक्ति कर्म से महान बनता है। आज किसी के साथ जो कुछ भी होता वो कर्माधानी है, कर्म के आधारित होता है। कर्म घड़ी के कांटे की तरह निर्धारित है। हमारा जीवन भी अपने कर्मो के आधीन ये मनुश्य जीवन मिला है ओर हम कर्मो के आधीन चल रहे है कभी सुख आता तो कभी दुःख आता है, कभी खुषियों की बौझार आ जाती है तो कभी दुःखों के पहाड़ आ जाते है ओर समझ नही पाते है कि कुछ समय पूर्व में हमारे घर में आनंद था ओर कुछ क्षण में ये दुःखों की घड़ियां कैसे गुजर आई। हम प्रतिदिन प्रतिक्रमण करते है लेकिन हमारा ध्यान कभी उन प्रतिक्रमण के षब्दों पर नही गया। हमारी प्रत्येक क्रिया का एक लक्ष्य, एक प्रणीधान, एक ध्येय ओर एक ही उद्देष्य होना चाहिए। अतिमुक्तक मुनि ने इरियावही सूत्र के मात्र दो षब्द पणग-दग-मट्टी के माध्यम से अपनी आत्मा को षुद्ध कर दिया लेकिन हम सालों-साल से इसका पाठ कर रहे है लेकिन हमारी आत्मषुद्धि नही हुई।


साध्वी ने कहा कि हम सुबह से षाम तक अपना समय अपने षरीर को सजाने व संवारने में लगा देते है लेकिन ये षरीर एक दिन षमसान का मेहमान बनने वाला है। षरीर को षुद्ध करने के लिए उनके उपक्रम है लेकिन आत्मषुद्धि के लिए हम किसी भी उपक्रम का उपयोग नही करते है। व्यक्ति डगले ओर पगले प्रतिक्षण पाप क्रियाएं करता जा रहा है। हम हमारे षरीर पर समय का व्यय, वस्तु का व्यय, विचारों का व्यय करते है लेकिन षुद्धता के नाम पर हमें कुछ नही मिलता है क्योंकि षरीर का नाम ही अषुद्धता है। इसलिए ज्ञानियों ने अठारह पाप स्थानक की संवेदना बताई है। पाप को यदि हम एक उपमा देना चाहे तो हम दे सकते है कि पाप उस गुटखे की तरह है जो चखने में स्वादिश्ट है किंतु परिणाम में दुर्गति की भेंट करना है। उस मनपंसद किंतु आत्मा के लिए त्रासदायक बनते हुए पाप की ताकत को कैसे तोड़ा जाए , उन पापों से कैसे दूर हो इनकी जानकारी अर्थात् पाप गर्हा की यात्रा का नाम है अठारह पाप स्थानक भाव आलोचना। प्रणातिपात, मृशावाद, अदतादान, मैथुन, परिग्रह, क्रोध, मान, माया, लोभ, राग-द्वेश, अव्यख्यान, पैषुन्य, रति-अरति, पर-परिवाद, माया-मृशावाद व मिथ्यात्व षल्य इन अठारह पाप स्थानक का मनुश्य प्रतिक्षण सेवन करता है तथा मन प्रति इन अठारह पापों के प्रति कितना भारी बन चुका है। संसारी व्यक्ति की सबसे बड़ी भ्रांति यही रहती है कि मुझे कभी न कभी सुख मिलेगा, चाहे कितना भी पाप कर लूं , किसी भी तरह से पैसे कमा लूं, कैसे भी घर की व्यवस्था कर लूं लेकिन मुझे पीछे वाली जिन्दगी में अवष्य सुख की प्राप्ति होगी ओर वो इसी भ्रांति में दौड़ा जाता है और संसार के अठारह पापस्थानों का सेवन करता रहता है लेकिन जिन्दगी का कोई भरोसा नही, जिन्दगी तो पानी के परकोटे की तरह है, जिन्दगी कांच की षीषी की तरह है, जिन्दगी एक फूल की तरह है और जिन्दगी एक चलते हवा के झौंका की तरह है, झौंका आया ओर देखते ही देखते विलीन हो गया ओर हम उसे पकड़ भी नही पायेगे ओर ही उसे समझ पायेगें क्योंकि बचपन हमारा नासमझी में चला गया ओर जवानी हमारी समय नही इसमें चला गया ओर बुढ़ापे में कहेगें अब इस षरीर में धर्म करने की षक्ति नही है। पाप करना बुरा नही है लेकिन पाप करने के बाद पष्चाताप न करना बुरा है। आज दिन तक हमने संसार से राग किया है लेकिन अब धर्म का मर्म समझ कर षासन से राग करके संसार के राग को भस्मीभूत कर वीतराग दषा प्राप्त करना है। आज तक की जिन्दगी में हमने अपनी आत्मा रूपी सोने की तिजोरी में पाप रूपी कंकर भरे है लेकिन अब से हमें निष्चय करना है कि अब हम पाप नही करेगें। सुरंजना श्री चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाष छाजेड़ व अषोक भूणिया ने बताया कि रविवार को अठारह पाप स्थानक संवेदना के भव्य कार्यक्रम में साध्वीवर्या की निश्रा में श्रद्धालुओं ने अपने पापों को याद करके उसका पक्षालन किया। दोपहर में बालक-बालिकाओं के संस्कार षिविर का आयोजन किया जिसमें बढ़-चढ़कर बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संघ प्रभावना का लाभ किषनलाल तगामल मालू झिझनीयाली वालों ने लिया।




गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस का बंटाधार,गहलोत खुद को प्रमोट करवा पार्टी लाइन का कर रहे उलंघन

गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस का बंटाधार,गहलोत खुद को प्रमोट करवा पार्टी लाइन का कर रहे उलंघन


राजस्थान में नवम्बर में होने वाले चुनावों में भाजपा की स्थति भले ही संतोषजनक नही है मगर सत्ता के करीब खुद को देख कांग्रेस नेता अब कांग्रेस का बेड़ागर्क करने में लगे है।मजे की बात है कि पार्टी में अनुशासन की दुहाई देने वाले प्रमुख नेता पार्टी लाइन तोड़ कर बयानबाज़ी कर कांग्रेस को गर्त में ले जा रहे।।पहले लालचंद कटारिया ने राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद के दावेदार घोषित करने की मांग की।।कटारिया के बयान के पीछे यही समझाया जा रहा है ।।गहलोत गुट के नेता अब सचिन का विरोध करना शुरू कर देंगे।।यही हो रहा ।कटारिया के बयान पर कल उदयपुर में खुद अशोक गहलोत ने यह कह कर मुहर लगा दी कि दस साल से मुख्यमंत्री का चेहरा आप देख रहे हो।उन्होंने स्पस्ट शब्दो मे कहा कि में राजस्थान से दूर नही।साथ ही साथ उन्होंने कटारिया के बयान का भी समर्थन किया।जबकि राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कटारिया के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।।गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस के उन नेताओं के सामने दिक्कत आने वाली है जो पहले अशोक गहलोत गुट के थे बाद में राजनीति परिस्थतियां बदलते ही सचिन पायलट का दामन थाम लिया।ऐसे नेताओ की फेहरिस्त लम्बी है।गहलोत ने यह कह कर की टिकट मांगने वाला यदि जितने वाला उम्मीदवार है तो उसे टिकट दी जाए चाहे वो किसी गुट का हो। गहलोत के इन बयानों के बाद राजस्थान कांग्रेस हैरत में है। गहलोत की यह सीधी सीधी चुनोती सचिन पायलट को हे।गहलोत का थ बयान भी उस वक़्त आया जब सचिन अपनी सात दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पूर्ण कर आये है। गहलोत को यह पता है कि जितना हल्ला कांग्रेस का हो रहा है उतनी सफलता कांग्रेस को नही मिलनी।सचिन गुट इस वक्त बागडौर संभाले है खास कर दिग्गज जाट नेता सचिन के साथ खुलकर है तो शेखावाटी और हाड़ौती के कई दिग्गज राजपूत नेता भी सचिन को खुलकर साथ दे रहे। ये वो नेता है जिनके राजनीतिक करियर अशोक गहलोत ने खराब किये थे मगर सचिन ने इन्हें पुनः पार्टी लाइन में लाकर ताकतवर बना दिया।गहलोत की दावेदारी पर सचिन खुद चुपी साढ़े है मगर उनके समर्थक बोल रहे है कि 2013 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में पार्टी का भट्टा बैठा मात्र 21 सीट ही जीत पाई।।अब किस मुंह से दावेदारी कर रहे।।सूत्रों की माने तो कटारिया और गहलोत के बयान सचिन पर दबाव बनाने के लिए है कि गहलोत गुट के नेताओ को भी बराबर टिकट दी जाए। कुल मिलाकर गहलोत ने पूर्व में दो धड़ो में पर्दे के पीछे चल रही गुटबाज़ी को हवा देकर इसे चौड़े धाड़ें कर दिया।।इस गुटबाज़ी का भाजपा नेता कितना फायदा उठा पाते है यह भी देखने वली बात है। अशोक गहलोत के मारवाड़ क्षेत्र के कट्टर समर्थक पाला बदल सचिन के साथ जा चुके है यह बात दीगर है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री बनने का मोह त्याग नही पा रहे।एक बड़ा कारण कांग्रेस पर दबाव बनाकर अपने पुत्र वैभव गहलोत को राजस्थान में स्थापित करना भी है।अब जब उम्मीदवार अपनी टिकट तय मैं मैदान उतर चुके है ऐसे में गहलोत का बयान कांग्रेस के लिए कब्र खोदने वाला है।

शनिवार, 21 जुलाई 2018

बाड़मेर। प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेंट , नहीं भरे सड़क के गड्डे तो खुद को गड्डो में गाड़ दूंगा - भादू

बाड़मेर। प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेंट , नहीं भरे सड़क के गड्डे तो खुद को गड्डो में गाड़ दूंगा - भादू

बाड़मेर। सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर शहर के सिणधरी चौराहे के पास सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो को तीन दिन में भरने की मांग की ओर साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में सड़क के गड्ढो को नहीं भरे गए तो खुद को गड्डो में गाड़ दूंगा। 
रणवीर सिंह भादू के लिए इमेज परिणामउन्होंने ज्ञापन में बताया की कहा कि सिणधरी चौराहे से सिणधरी की तरफ जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से कंकरीट का रूप ले चुकी है एवं इस सड़क पर बड़े बड़े दो दो फिट के गहरे गड्डे बन चुके है और लोग तकलीफ झेल रहे है परन्तु इस जिले से निर्वाचित जन प्रतिनिधि, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन पता नहीं क्यूँ इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। भादू ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर एवं विडियों जारी कर जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सोमवार की रात्रि तक इन गड्डों को नहीं भरा गया तो मंगलवार को मैं मेरे शरीर को इन गड्डों में गाड़ दूँगा।