सोमवार, 30 जुलाई 2018

बाड़मेर। सशक्त देश निर्माण के लिये अच्छे संस्कार जरूरी : राठौड़

बाड़मेर। सशक्त देश निर्माण के लिये अच्छे संस्कार जरूरी : राठौड़

बाड़मेर। बच्चो के लिये ऐसी शिक्षा उपलब्ध करे जिससे की वह देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बचपन से ही समझे | बचपन से ही अगर बच्चो को ऐसे संस्कार मिले जिससे की उन्हे अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो और उन्हे अच्छे बुरे की पहचान हो तो हमे स्वस्थ और सशक्त देश निर्माण करने से दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती | यह बात राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान एवं बाड़मेर स्काउट सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एशोसिएशन कोषाध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने कही | उन्होने सभी स्काउट गाइड को अपने अपने घरों के पास एक एक पौधा लगाकर संरक्षण करने का आह्वान किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय पीजी महाविद्यालय व्याख्याता डॉ आदर्श किशोर जाणीं ने कहा कि स्काउटिंग व गाइडिंग से हम समाज में बेहतर एकरूपता की मिसाल कायम कर सकते हैं। संस्था की प्राथमिकता देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करना है, जो कर्तव्य और सेवा के प्रति समर्पण की भावना रखे | उन्होनें कहा कि बच्चो को सिर्फ किताबी शब्दो की शिक्षा तक मर्यादित नही करना चाहिये, उन्हे ऐसे साधन उपलब्ध कराये जिससे उन्हे आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा मिले और वह देश और अपने समाज के प्रति दायित्व को पूरा करने की प्रतिज्ञा करे | इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया | शिविर व खेलकूद प्रतियोगिताओं में व्याख्याता संतोष गोदारा, व.अ. हरीसिंह कड़वासरा, रिड़मलराम जाणीं, स्काउट मास्टर गणपत चौधरी, रोवर मनीष गोदारा, प्रभूराम, हितेश चौधरी, अशोक डूडी, देवेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार, जितेन्द्र भांभु, घनश्याम सारण, पिंटू डारा महेश डारा डोली का महत्वपूर्ण योगदान रहा |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें