पेयजल समस्या से जूझ रहे रामनगर निवासियो को ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने दी राहत,पानी के टेंकर डलवाए*
*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल की महिला विंग ने शहर की कच्ची बस्ती रामनगर में पेयजल की किल्लत देखते हुए वहां के निवासियों को राहत प्रदान करते हुए पानी के चार टेंकर डलवा उनजे तत्काल राहत प्रदान की।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप की महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया के नेतृव में महिला विंग द्वारा शुक्रवार को राम नगर कच्ची बस्ती म वस्त्र वितरण किये गए।इस दौरान बस्ती की महिलाओं ने पानी की समस्या के बारे में ग्रुप को अवगत कराया।।लम्बे समय से इस बस्ती में पानी नही आने के कारण लोग एक एक बूंद के मोहताज हो गए।महिला विंग की सदस्यो ज्योति पनपालिया,गीता माहेश्वरी,सुचित्रा छंगाणी और नीतू राठी द्वारा तत्काल चार टेंकर पेयजल के सहयोगार्थ मंगवाए गए।।बस्ती में पानी के टेंकर आने के बाद ग्रुप मेम्बर्स में व्यवस्थित तरीके से हर परिवार को पीने का पानी उपलब्ध कराता।।ज्योति पनपालिया ने बताया कि बस्ती में पेयजल की जरूरत देखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर महिला विंग सदस्यो ने आर्थिक सहयोग कर पानी के टेंकर मंगवा कर समस्या का अस्थायी समाधान कर तत्काल राहत देने का प्रयास किया।।शनिवार को भी दो टेंकर और डलवाए गए।।
*वस्त्र वितरण किये*
*बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की महिला विंग ने कच्ची बस्ती राम नगर में वस्त्र,जल का वितरण किया*
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और जल की समस्या का निस्तारण किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि महिला विंग सदस्यो ने करीब 50 परिवारो को वस्त्र वितरण एवं बीस हज़ार लीटर जल की व्यवस्था भी की। श्रीमती ज्योति पनपालिया,गरिमा सिंह,नीतू राठी,गीता माहेश्वरी,सुचित्रा छंगाणी एवं चाईल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं सहित कई सदस्य उपस्थित थे। ज्योति पनपालिया ने बताया की वस्त्र बैंक की स्थापना कर रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया। इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे।
*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल की महिला विंग ने शहर की कच्ची बस्ती रामनगर में पेयजल की किल्लत देखते हुए वहां के निवासियों को राहत प्रदान करते हुए पानी के चार टेंकर डलवा उनजे तत्काल राहत प्रदान की।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप की महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया के नेतृव में महिला विंग द्वारा शुक्रवार को राम नगर कच्ची बस्ती म वस्त्र वितरण किये गए।इस दौरान बस्ती की महिलाओं ने पानी की समस्या के बारे में ग्रुप को अवगत कराया।।लम्बे समय से इस बस्ती में पानी नही आने के कारण लोग एक एक बूंद के मोहताज हो गए।महिला विंग की सदस्यो ज्योति पनपालिया,गीता माहेश्वरी,सुचित्रा छंगाणी और नीतू राठी द्वारा तत्काल चार टेंकर पेयजल के सहयोगार्थ मंगवाए गए।।बस्ती में पानी के टेंकर आने के बाद ग्रुप मेम्बर्स में व्यवस्थित तरीके से हर परिवार को पीने का पानी उपलब्ध कराता।।ज्योति पनपालिया ने बताया कि बस्ती में पेयजल की जरूरत देखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर महिला विंग सदस्यो ने आर्थिक सहयोग कर पानी के टेंकर मंगवा कर समस्या का अस्थायी समाधान कर तत्काल राहत देने का प्रयास किया।।शनिवार को भी दो टेंकर और डलवाए गए।।
*वस्त्र वितरण किये*
*बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की महिला विंग ने कच्ची बस्ती राम नगर में वस्त्र,जल का वितरण किया*
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और जल की समस्या का निस्तारण किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि महिला विंग सदस्यो ने करीब 50 परिवारो को वस्त्र वितरण एवं बीस हज़ार लीटर जल की व्यवस्था भी की। श्रीमती ज्योति पनपालिया,गरिमा सिंह,नीतू राठी,गीता माहेश्वरी,सुचित्रा छंगाणी एवं चाईल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं सहित कई सदस्य उपस्थित थे। ज्योति पनपालिया ने बताया की वस्त्र बैंक की स्थापना कर रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया। इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे।