बुधवार, 21 मार्च 2018

बाड़मेर तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर, 21 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।




जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से हर वर्ष की भांति तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार भूमि, समुद्र और वायु क्षेत्र में रोमांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता हैं। इस पुरस्कार में 5 लाख रूपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि वे इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्ति के प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर,गांधी शान्ति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर,गांधी शान्ति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 21 मार्चं। संस्कृति मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से गांधी शांति पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्तियांे एवं संस्थाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से गांधी शांति पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार में 1 करोड़ की धनराशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांधी शांति पुरस्कार के संबंध में अपने कार्यक्षेत्र में योग्य व्यक्ति एवं संस्थाओं के प्रस्ताव मय अभिशंषा सहित शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर राज्य बीमा पॉलिसी के लिए घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट करना होगा

बाड़मेर राज्य बीमा पॉलिसी के लिए घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट करना होगा


बाड़मेर, 21 मार्च। मार्च माह से राज्य बीमा पॉलिसी एवं फरदर के लिए घोषणा पत्रा एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि विभागीय योजनाओं के लेखों एवं कार्य प्रक्रियाओं को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से एसआईपीएफ पोर्टल विकसित किया जाकर राज्य बीमा एवं जीपीएफ संबंधित कार्य ऑनलाइन सम्पादित किये जा रहे हैं। माह मार्च 2018 में जिन राज्य कर्मचारियों की प्रथम कटौती या अधिक कटौती होनी हैं उन्हें घोषणा पत्रा एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करना होगा तथा 1 अप्रेल, 2018 को जिन कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी जारी की जानी हैं उन सभी पात्र राज्य कर्मचारियों को उनके स्वयं के लॉगिन आईडी से पोर्टल पर एसआई-ट्रांजेक्शन-फर्स्ट डिक्लेरेशन पर प्रथम घोषणा पत्रा का फॉर्म सबमिट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। ऐसे कर्मचारी जिनकी ओर से 1 अप्रैल, 2018 को अधिक कटौती करवाई जानी हैं वे अपना अधिक कटौती घोषणा पत्र संबंधित फॉर्म उपलब्ध स्क्रीन फरदर डिक्लेरेशन के जरिए सबमिट करवा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से मार्च, 2018 में अपना फर्स्ट डिक्लेरेशन या फरदर डिक्लेरेशन फॉर्म पोर्टल पर सबमिट कर उसका प्रिन्ट प्राप्त कर प्रिन्ट प्रति पर स्वयं एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर वेतन बिल के साथ संलग्न करेंगे। साथ ही एसआईपीएफ पोर्टल पर डीडीओ को सबमिट करेंगे, जिसके पश्चात् संबंधित डीडीओ इन घोषणा पत्रों को एसआईपीएफ कार्यालय को फॉरवर्ड करेंगे। साथ ही कर्मचारी को प्रिन्ट हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर सहित फॉर्म एसआईपीएफ जिला कार्यालय को भिजवाना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राज्य बीमा योजना की नई प्रीमियम स्लेब दर 30 अक्टूबर, 2017 को घोषणा की गई हैं, जिसके अनुसार अधिक जोखिम के लिए सामान्य दर पर कटौती होने पर घोषणा पत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं किन्तु सामान्य दर से एक या दो स्लेब आगे की कटौती कराने पर घोषणा पत्र आवश्यक हैं।

बाड़मेरः- शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत



बाड़मेरः-
शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत

शिव विधायक मानवेन्द्र्र सिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र की तेरह राजकिय माध्यमिक विधालयों को उच्च माध्यमिक विधालयों में क्रमोन्नत करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किये हेै।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर किसी प्रकार की उच्च माध्यमिक विधालय नही होने के कारण उक्त ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर विधालय क्रमोन्न्त करने की मांग की थी ।

राज्य सरकार द्वारा विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर विधानसभा क्षैत्र शिव के ग्रंाम पंचायत हड़वा की रामावि हड़वेचा,ग्रंाम पंचायत बलाई की रामावि बलाई ग्रंाम पंचायत जुनेजो की बस्ती की रामावि जुनेजों की बस्ती, इसी प्रकार ग्रंाम पंचात तामलियार की रामावि फौजाणियों की ढाणी,ग्रंाम पंचायत पादरिया की रामावि पदारिया ग्रंाम पंचायत गंगाला की रामावि गंगाला, ग्रंाम पंचायत सज्जन कापार की रामावि सज्जन का पार, ग्रंाम पंचायत पौशाल की रामावि पौशाल, ग्रंामपंचायत ,खुडाणी की रामावि खुडाणी, ग्रंाम पंचायत खारची की रामावि खारची ग्रंाम पंचायत बाण्डासर की रामावि बाण्डासर,ग्रंाम पंचायत रावतसर की रामावि रावतसर, इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत रतरे़ड़ी कला की रामावि रतरेडी कला का उमावि में क्रमोन्नत किया गया है उक्त विधालयों का क्रमोन्नयन सत्र 2018-2019 से प्रारम्भ होगा । शेष रही ग्रंाम पंचायतों जिस पर रामावि नहीं है उक्त को तत्काल मावि में क्रमोन्नत करने की विधायक द्वारा राज्य सरकार को मांग की गई हेै जल्दी की मावि में क्रमोन्नत के आदेश जारी होगें ।

ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



बाड़मेर। रक्तदान एक महान कार्य है आपके दान किए हुए रक्त से किसी जरुरतमंद को नई जिंदगी मिल सकती है 


बुधवार को रोड एक्सीडेंट में जेठाराम पुत्र श्री भगाराम का पैर फैक्चर होने की वजह से ज्यादा ब्लीडिंग हुई। उनके परिजन उनको बाड़मेर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर मरीज का तुरंत ऑपरेशन करने के लिए बोला गया एवं खून की कमी होने के कारण ए नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था के लिए कहा गया जब परिजन बाड़मेर ब्लड बैंक पहुंचे तब ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड नहीं होने के कारण उन्होंने अपने सभी मित्रों को बुलाकर ब्लड ग्रुप चेक करवाया काफी मशक्कत करने के बाद भी नहीं मिलने पर उनके परिजन खेमसिद्ध डोनर क्लब के हरीश गोदारा से संपर्क किया एवं उनकी मुहिम जरूरतमंद मरीज के रक्तदाता की व्यवस्था करने के तहत उन्होंने अपनी रजिस्ट्रेशन लिस्ट खंगालने पर ए नेगेटिव रक्त दाताओं की सूची मिली। उन्होंने रक्तदाता बलवीर चौधरी निवासी बीजराड़ को सूचना दी। रक्तवीर अपने दैनिक कार्य छोड़कर वह अपने स्तर पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंच कर रक्तदान किया। इस दौरान बाड़मेर कैंसर नोडल अधिकारी डॉ रामजीवन बिश्नोई ने रक्तदाता को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्थिति में जो रक्तदान करता है वह बहुत बडे पुण्य के भाग्यशाली होते हैं। इस दौरान रक्त सेवक जगदीश जाखड़,जोगेंद्र सहारण, मूलशंकर सारण सहित दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

* राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*

 * राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*

*हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को कांग्रेस की प्रथम पंक्ति में स्थान देकर यह संकेत दे दिया कि गहलोत को केंद्र में बड़ी जिम्मीदरी एयर पूरा सम्मान दिया जाएगा साथ ही अपने उद्बोधन में कांग्रेस के दमदार युवा नेताओ ज्योतिराजे सिंधिया और सचिन पायलट के लिए यह कहकर की इनके लिए कुर्शिया खाली है।स्पस्ट संकेत दे दिया कि राजस्थान की बागडौर सचिन के हाथ रहेगी।अशोक गहलोत खुद को मिले सम्मान के बाद उनके पास विरोध करने या सचिन पर कटाक्ष करने का कोई रास्ता नही बचा।।जबकि कांग्रेस की योजना राजस्थान में इस तरह की थी कि यदि वसुंधरा राजे को हटाया जाकर कोई दमदार नेता को नेतृत्व सौंपा जाता है तो अशोक गहलोत को सामने उतारते।यदि वसुंधरा राजे रहती है तो उनके मुकाबले सचिन पायलट को बागडौर सम्भालवाते।।अब चूंकि करीब करीब तय हो गया कि वसुंधरा राजे नही हटेगी तो सचिन को बागडौर मिलना तय है।।कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अगले दस् दिनों में सचिन को राजस्थान में मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इधर अशोक गहलोत भी पार्टी में सम्मानजनक स्थान मिलने के संकेत के बाद विरोध की राजनीति त्याग अपनी राजनीति शक्ति कांग्रेस को ठीक करने में लगा अपना कद और बढ़ाने का प्रयास करेंगे।।कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत आ रहे रहे।*

राजस्थान भाजपा का डेमेज कण्ट्रोल यही टीम वर्क तीन साल पहले किया होता तो ये दिन नही देखने पड़ते भाजपा को*



राजस्थान भाजपा का डेमेज कण्ट्रोल यही टीम वर्क तीन साल पहले किया होता तो ये दिन नही देखने पड़ते भाजपा को*



*भाजपा की राजस्थान में पतली हालत से केंद्रीय नेतृत्व भी वाकिफ है।राजस्थान में बुरी हालत के बाद भी केंद्रीय नेतृत्व को ठोस निर्णय नही ले पा रहा केंद्रीय नेतृत्व को डर हेकि वसुंधरा राजे को वर्तमान हालत का जिम्मेदार मान हटाया तो वसुंधरा राजे अलग दल बना सकती है।अब चूंकि हालत इतने बुरे है कि केंद्रीय नेतृत्व को भी लग रहा कि वसुंधरा को ही जिम्मीदरी जितने की दी जाए।।यही सोच वसुंधरा को फ्री हैंड किया।।कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कभी भी मंत्री मंडल का पुनर्गठन ह्योग जिसमे कई चोंकाने वाले नाम आएंगे।।इसके बाद मंत्रियों और सांसदों और संगठन पदधिकारियोँ को जिलो में तीन तीन दिवस के प्रवास की जिम्मीदरी दी है जिसके चलते रूठो को मनाना मुख्य कार्य रहेगा।।लेकिन सूची देखने के बाद यह लग रहा है कि कई जिलों को प्रभावहीन लोगो को जिम्मीदरी दी है।मसलन बाड़मेर रामचरण बोहरा को दिया।जबकि बाड़मेर में राजपूत मंत्री या अर्जुन मेघवाल या संगठन के व्यक्ति को जिम्मीदरी दी जाती तो प्रभावी होता।ऐसे है अर्जुन मेघवाल को जैसलमेर दिया।जबकि अर्जुन मेघवाल के लिए जैसलमेर में करने को कुछ नही होगा।।जबकि होना यह चाहिए था कि जिस नेता का प्रभाव जिस क्षेत्र में है उन्हें वहां भेज दिया जाता।चूंकि यह कवायद बहुत देर से शुरू हुई है तो इसके परिणाम कितने सार्थक रहेंगे यह भाजपा के लोग ही बेहतर बता सकते है ।राजस्थान की जनता का मानस वसुंधरा राजे सरकार पढ़ने में कितनी सफल होगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर जनता इन नेताओं को भली भांति पढ़ चुके।।जैसलमेर में प्रभारी के रूप में अमराराम और बाड़मेर में सुरेंद्र गोयल के होने का कितना फायदा हुआ यह सब जानते है।।बाड़मेर में खत्म हो चुके संगठन में जान डालने का प्रयास प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने जरूर किया।।मगर जिला अध्यक्ष के असहयोग के साथ पैराशूट नेता कभी पार्टी के साथ संजीदगी और जिम्मीदरी के साथ खड़े नही दिखे।।वसुंधरा राजे अब जितनी ताकत झोंक रही है इतनी या इससे आधी ताकत तीन साल पहले झोंकी होती तो यह नोबत नही आती।।*

छेड़छाड़ से तंग दिल्ली के नामी स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी, टीचर्स पर 'गंदी' हरकत का आरोप

छेड़छाड़ से तंग दिल्ली के नामी स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी, टीचर्स पर 'गंदी' हरकत का आरोप
छेड़छाड़ से तंग दिल्ली के नामी स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी, टीचर्स पर 'गंदी' हरकत का आरोप

नोएडा । मयूर विहार (दिल्ली) के एल्कॉन स्कूल की नौवीं की छात्रा ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-52 स्थित घर पर खुदकशी कर ली। शाम करीब साढ़े चार बजे परिवार के लोग घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। छात्रा पिछले दिनों आए रिजल्ट में फेल हो गई थी। खुदकुशी को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। छात्रा का परिवार सेक्टर 52 में रहता है। उसके पिता कथक नर्तक हैं और नामी कथक गुरु के शिष्य हैं।




परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को परेशान करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्ची के पिता ने मीडिया को बताया कि बेटी ने उन्हें बताया था कि उसके सामाजिक विज्ञान के टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ था। मैं भी एक शिक्षक हूं इसलिए मैंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते, शायद यह गलती से हुआ हो। पर उसने कहा था कि वह डरी हुई है और चाहे जितना अच्छा लिखे, वे लोग उसे फेल कर देंगे और वह सामाजिक विज्ञान में सच में फेल हो गई। उसे स्कूल ने मारा।वहीं, दिल्ली के एलकॉन स्कूल की छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात 1 बजे दो स्कूल टीचर राजीव सहगल व नीरज आनंद के अलावा प्रिंसिपल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व जान से मारने की धमकी देने की धारा में कोतवाली सेक्टर 24 में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर परिवार के सभी लोग कहीं गए हुए थे। छात्रा घर पर अकेली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो मकान का दरवाजा काफी प्रयास के बाद भी नहीं खुला। किसी प्रकार परिजनों ने मकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि छात्रा रेलिंग से फंदे के सहारे लटकी हुई है।

परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से निकाला और सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में रिजल्ट आया था, जिसमें वह एक विषय में फेल हो गई थी।

परिजन स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को परेशान करने और जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि अभी लिखित तहरीर नहीं दी गई है। छात्रा की एक पारिवारिक सहयोगी ने बताया कि छात्रा का भाई भी पहले इसी स्कूल में पढ़ता था, लेकिन दो वर्ष पहले वह निकल गया था।आरोप है कि छात्रा को स्कूल के कुछ टीचरों द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर उसे जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने पर उसकी कॉपी दिखाने के लिए भी परिजनों ने कहा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन इसको लेकर तैयार नहीं हुआ था

जयपुर: इलाज के नाम पर 4 माह की मासूम के साथ दरिंदगी, गरम लोहे की छड़ से दागा गया



जयपुर: राजस्थान के भीलवाडा जिलें के कारोई थाना क्षेत्र में सर्दी जुकाम से पीड़ित एक चार माह की मासूम को उपचार के लिये गरम लोहे की छड से दागने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि घायल पीड़िता को जिले के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया. थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि रामाखेडा गांव की चार माह की मासूम नंदिनी को तबियत बिगड़ने पर भीलवाडा के महात्मा गांधी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में तब आया जब चिकित्सकों ने मासूम को गरम लोहे की छड़ से दागने के बारे में बताया.




उन्होंने बताया मासूम को दो दिन पूर्व गरम लोहे की छड़ से दागा गया था लेकिन मामले का खुलासा आज हुआ. उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के पेट पर गरम लोहे की छड़ से दागा गया है. महात्मा गांधी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा ओ पी आगल ने बताया कि मासूम निमोनिया और दिल की बीमारी से पीडित है. भीलवाडा में अंधविश्वास के चलते सर्दी जुकाम के उपचार के लिये गरम लोहे की छड़ से दागा जाता है.


जयपुर: इलाज के नाम पर 4 माह की मासूम के साथ दरिंदगी, गरम लोहे की छड़ से दागा गया
जयपुर: इलाज के नाम पर 4 माह की मासूम के साथ दरिंदगी, गरम लोहे की छड़ से दागा गया

मासूम का गहन चिकित्सा इकाई में उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि भीलवाडा में अंधविश्वास की यह पहली घटना नहीं है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं और कई मासूमों की जान जा चुकी है.बता दें कि यूं तो लोकनृत्यों की अपनी खासियत होती है. लेकिन राजस्थान में प्रचलित अग्नि नृत्य अपनी अलग ही पहचान रखता है. इसी तरह का एक आयोजन 19 मार्च को बीकानेर के लूणकरणसर में किया गया था. यहां जसनाथ जी महाराज की पूजा के लिए जागरण का आयोजन किया गया था. इस दौरान जसनाथी सम्प्रदाय के पारंपरिक नर्तकों ने आंगारों पर डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कहा जाता है कि जसनाथी सम्प्रदाय के लोग जसनाथ जी महाराज को अपना गुरु मानते हैं और उनके सम्मान में आंगारों पर डांस करते हैं. इस पारंपरिक अग्नि नृत्य को देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे. 

अग्नि नृत्यकला की शुरुआत बीकानेर जिले के कतरियासर गांव से हुई थी. कहा जाता है कि जसनाथी सम्प्रदाय के मतानुयायी जाट सिद्ध कबीले के पुरुष बाबा जसनाथ जी के सम्मान में यह नृत्य प्रस्तुत करते हैं. जसनाथी सम्प्रदाय के लोगों का मानना है कि नृत्य में केवल पुरुष भाग ले सकते हैं. स्त्रियों का इसमें हिस्सा लेना वर्जित है. 

गाजियाबाद में 24 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंका, पीड़ित महिला PNB कर्मचारी

गाजियाबाद में 24 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंका, पीड़ित महिला PNB कर्मचारी

गाजियाबाद में 24 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंका, पीड़ित महिला PNB कर्मचारी
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सुरक्षा के लाख दावे करती हो, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है, शहर के व्यस्त मोहन नगर तिराहे पर मोटर साइकिल सवार दो लोगों ने 24 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि महिला के अलावा पांच अन्य लोग भी इस तेजाब हमले में जख्मी हो गए. उन्होंने बताया कि सभी को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला पंजाब नेशनल बैंक के शास्त्री नगर कॉलोनी शाखा में कार्यरत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.




आपको बता दें कि कुछ दिन पहले (1 मार्च) को ही यूपी के मेरठ से भी एक ऐसी ही वारदात सामने आई थी. यहां महिला ही महिला की दुश्मन बन बैठी. मेरठ जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के पैठ बाजार में एक 'लेडी डॉन' ने साथियों के साथ मिलकर दो महिला खिलाड़ियों पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब हमले में एक महिला खिलाड़ी की पीठ जल गई, जबकि दूसरी खिलाड़ी का हाथ झुलस गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक, मेरठ की वारदात में 1 मार्च को मोहम्मदपुर दौराला और परतापुर बाईपास से आई दो महिला खिलाड़ियों पर एक युवती ने अपने जीजा के साथ मिलकर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से झुलसी दोनों महिला खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि शालू दौराला रोजाना पैठ बाजार बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने आती है. परतापुर बाईपास की रहने वाली गरिमा रेसलर है. दोनों अच्छी दोस्त हैं और सुबह प्रैक्टिस करने के लिए जाती है. लालकुर्ती पुलिस चौकी के पास इंचौली की रहने वाली सोनी ने अपने जीजा और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर दोनों खिलाड़ियों पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपी बाइक से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चलिए चलें माता चंद्रघंटा के इस प्रसिद्ध मंदिर में



चलिए चलें माता चंद्रघंटा के इस प्रसिद्ध मंदिर में
चलिए चलें माता चंद्रघंटा के इस प्रसिद्ध मंदिर में
इलाहाबाद में है चंद्रघंटा का मंदिर

इलाहाबाद के एक व्यस्तम इलाके चौक में स्थित है मां क्षेमा माई का अति प्राचीन मंदिर। पुराणों में भी इस मंदिर का विशेष वर्णन है। यहां पर देवी दुर्गा, माता चंद्रघंटा के स्वरूप में विराजमान हैं। वैसे इस मंदिर को इकलौता ऐसा मंदिर माना जाता है जहां मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का एक साथ दर्शन होता है। कहते हैं इस मंदिर में दर्शन मात्र से ही मानव को सारे मानसिक व शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस समय यहां सामूहिक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होता है, और माता की प्रतिमा का श्रृंगार फूल व पत्तियों से किया जाता है।




दिनों के अनुसार श्रंगार




खास बात ये है कि इस मंदिर में नवरात्रि के हर दिन की देवी के अलग-अलग स्वरूपों का विशेष श्रृंगार किया जाता है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह और शाम मां का नवीन वस्त्र, आभूषण और पुष्पों से श्रृंगार करके सामूहिक आरती की जाती है। इस अवसर पर मन की मुराद पूरी करने के लिए भक्त व्रत और पूजन से शक्ति स्वरूपा मां भगवती की आराधना करते हैं। इस मंदिर में बैंडबाजे के साथ माता के विभिन्‍न प्रतीकों के निशान भी चढ़ाने की परंपरा है। कहते हैं इससे मां प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं।

कांग्रेस को बड़ा झटका, UP के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका, UP के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली/लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में राजनीतिक गठजोड़ की कोशिश के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। इस्तीफा मंजूर होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों का कहना है कि नई नियुक्ति होने तक राजबब्बर को काम करते रहने के लिए कहा गया है।

कांग्रेस को बड़ा झटका, UP के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने दिया इस्तीफा


दिल्ली अधिवेशन के बाद संगठन में होने वाले फेरबदल के मद्देनजर कई प्रदेशों के अध्यक्ष व प्रभारी बदले जाने हैं। राजबब्बर के त्याग पत्र को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है। बता दें कि दिल्ली अधिवेशन में युवाओं को पार्टी में तरजीह देने का फैसला लिया गया था। प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद को बदलने की संभावना भी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कोई 'ब्राह्मण चेहरा' होगा। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है। यही नहीं, यह भी चर्चा है कि एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की तैनाती एक साथ कांग्रेस करेगी। चारों उपाध्यक्षों को अलग-अलग क्षेत्रों का प्रभार दिया जाएगा।



मंगलवार, 20 मार्च 2018

पत्नी के साथ भाभी करती थी ऐसा काम, देवर ने लगा दिया ठिकाने

पत्नी के साथ भाभी करती थी ऐसा काम, देवर ने लगा दिया ठिकाने

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की मंडावली पुलिस ने जैबा उर्फ सोनिया हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड की पुलिस ने जब इसकी गुत्थी सुलझाई तो एक के बाद एक कई खुलासे हुए। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...।




रविवार को पुलिस ने उसके देवर हैदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो जैबा उसकी पत्नी को भड़काती थी। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी थी। हालांकि इससे पहले शक की सूई जैबा के दूसरे देवर सिकंदर पर टिकी थी। लेकिन आरोपी के गुनाह कबूल करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियापूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेश नगर के डी ब्लॉक में जैबा नामक महिला की हत्या कर दी गई है। उनके पति शादाब से पूछताछ में पता चला कि मंगलवार को उन्होंने अपने छोटे भाई सिकंदर की पिटाई की थी। इस वजह से सिकंदर पर शक हुआ। मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं। टीम ने पूछताछ शुरू की तो सिकंदर की लोकेशन घटनास्थल से दूर मिली। पूछताछ में शक खत्म हो गया।हत्या की जांच कर रही पुलिस ने सबसे पहले घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसमें जैबा का दूसरा देवर हैदर घटनास्थल के पास वारदात के समय पर मंडराता हुआ नजर आया। हत्या के बाद से वह फरार था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हैदर अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचने वाला है। इस पर टीम ने मौके पर जाल बिछा दिया। इसी दौरान हैदर वहां पहुंचा तो टीम ने उसे दबोच लिया।

MP: पसंद नहीं था पति, इसलिए पत्नी ने ही कर दिया कत्ल

MP: पसंद नहीं था पति, इसलिए पत्नी ने ही कर दिया कत्ल


भोपाल। खजूरी कला क्षेत्र में रविवार देर रात इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट के चपरासी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच से पता चला है कि चपरासी को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी नीतू ही उसकी कातिल है।




नीतू के पति नीरज का शव 11 मार्च को खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर ही मिला था। जिसके बाद से पुलिस का शक नीरज की पत्नी नीतू पर ही था। नीतू का कहना था कि वो गहरी नींद में सो रही थी, इसलिए उसे हत्या के बारे में कुछ भी नहीं पता है। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद नीतू ने अपना गुनाह कबूल किया और हत्या के पीछे की वजह भी पुलिस को बताई। नीतू ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी, जिसके चलते उसने देर रात जब पति गहरी नींद में सो रहा था, तब उसकी हत्या कर दी। आरोपी के मुताबिक पति को मारने के बाद अगली सुबह उसने अपने देवर से कहा कि पति को चाय दे आओ। जब नीतू का देवर नीरज को चाय के लिए जगाने गया तो चादर हटाते ही उसे अपने भाई की खून से लथपथ लाश मिली।बताया जा रहा है कि नीरज को मामूली चर्म रोग होने के चलते उसकी पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी और अक्सर अपने मायके में रहती थी। घटना से कुछ वक्त पहले ही नाराज पत्नी को घर लाया था।

होटलों में चल रहा था यह खेल, पुलिस की पड़ी रेड, स्‍कूल ड्रेस में मिलीं कई लड़कियां

होटलों में चल रहा था यह खेल, पुलिस की पड़ी रेड, स्‍कूल ड्रेस में मिलीं कई लड़कियां

मेरठ। जिले के रोडवेज बस स्टैंड के सामने करीब आधा दर्जन होटलों पर एएसपी सतपाल आंतिल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। जहां से करीब तीन दर्जन जोड़े रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए। पुलिस के छापे से होटलों में हडकंप मच गया। लड़के लड़कियां इधर-उधर भागते हुए नजर आए। छापे के बाद होटलों में हड़कंप मच गया।




जिसके बाद महिला पुलिस की मदद से एएसपी ने सभी को बस में बैठा कर थाना सदर भिजवा दिया, जबकी युवतियों को महिला थाने भेजा गया। गौरतलब बात यह है कि छापे के दौरान हिरासत में ली गई कई युवतियां स्कूली ड्रेस में थी। जिसे देखकर स्वयं एएसपी हैरत में पड़ गये। बता दें कि सदर बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत भैसाली बस अड्डे के सामने करीअ आधा दर्जन होटल हैं। जहां पिछले कई सालों से अय्याशी का अड्डा चल रहा है। पिछले दिनों स्वयं एसएसपी द्वारा इन होटलों पर छापा डाला गया, लेकिन छापे की सूचना पहले ही लीक हो जाने के कारण इन पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई।एसएसपी के छापे से बचने के बाद होटल मालिकों के हौसले बुलंद हो गए। आसपास के लोगों की माने तो इन होटलों में घंटों के हिसाब से कमरा मिलता है और मोटी कीमत चुकाने पर होटल संचालकों के द्वारा ही लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं।




एएसपी ने कहा कि इस बार केवल खाना पूर्ती नहीं होगी। होटल संचालकों पर मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद उनके होटलों को सील करने की कार्रवाई भी का जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़ी गईं सभी युवतियों का वैरिफिकेशन करने के बाद उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया जायेगा। जबकि युवकों का चालान कर जेल भेजा जा रहा है।