मंगलवार, 6 मार्च 2018

बाड़मेर गार्डो ने अर्द्धनग्न होकर न्याय की मांग की धरना 29 वें दिन भी जारी रहा



बाड़मेर गार्डो ने अर्द्धनग्न होकर न्याय की मांग की

धरना 29 वें दिन भी जारी रहा

बाड़मेर 06 मार्च

जिला मुख्यालय के समक्ष सिक्युरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेष के बैनर तले राजवेस्ट पॉवर प्लांट से हटाये गये निर्दोष गार्डो का धरना मंगलवार को 29 वें दिन भी जारी रहा। गार्डो ने विरोध स्वरूप अर्द्धनग्न प्रदर्षन किया।

समिति अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को राजवेस्ट अधिकारियों की तानाषाही के विरूद्ध अर्द्धनग्न प्रदर्षन कर विरोध कर पुनः गार्डो को यथास्थान लगाने की मांग की वहीं मंगलवार को जिला कलेक्टर ने ज्ञापन लेने से इंकार कर गार्डो को खरी खरी भी सुनाई।

धरने को सम्बोधित करते हुए पदमाराम बेनिवाल ने कहा कि राजवेस्ट के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के समक्ष गार्डो की मांग मान ली थी और अलगे ही दिन समझौते से मुकर गये। मुकरना जिला कलेक्टर का अपमान है। मेघसिंह दांता ने कहा कि गार्डो के घरों के चुल्हे बंद हो गये है और अभी तक गार्डो को न्याय नहीं मिलना चिन्ता का विषय है गार्डो को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजवेस्ट प्रषासन की रहेगी धरने को आईदानराम विष्नोई, अभयसिंह सोढा, राजकुमार सऊ, तेजमालसिंह चूली ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व सभी गार्डो ने अर्द्धनग्न प्रदर्षन करते हुए धरना स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक रैली व नारे लगाकर राजवेस्ट अधिकारियों का विरोध किया मंगलवार को धरने पर चेतनराम, खरथाराम, गुमानसिंह, सहित सैकड़ों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहे।

2 टुकड़ों में बटी लड़की ने 2 मिनट तक की थी मां से बात, बोली- I L You मम्मी

2 टुकड़ों में बटी लड़की ने 2 मिनट तक की थी मां से बात, बोली- I L You मम्मी



मेरठः महाराष्ट्र में नंदूरबार रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह (06 मार्च) 10:30 बजे एक शख्स ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने युवक के धड़ को छुआ। तभी उसका धड़ हाथों का सहारा लेकर उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं। इतना कहकर उसने दम तोड़ दिया। 24 मई 2017 को मेरठ में भी एक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्सीडेंट हुआ था।

ट्यूशन जाते समय एक लड़की की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। एक्सीडेंट के तुंरत बाद मां घटनास्थल पर पहुंची। बेटी ने कहा था- ''मां मुझे बचा लो, आई लव यू मम्मी।''

10 मिनट तक तड़पती रही छात्रा, मां से कही थी ये आखिरी बात...

- 24 मई 2017 को मेरठ के पीवीएस रोड पर यह एक्सीडेंट हुआ था। जगदीश शर्मा अपनी 14 साल की पोती कनक को बाइक से ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के साथ घिसटती चली गई।

- बाइक से गिरकर कनक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसका शरीर 2 हिस्सों में बंट गया। इसके बाद भी वह करीब 10 मिनट तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही।

- एक्सीडेंट की खबर मिलते ही कनक की मां मौके पर पहुंच गई। बेटी का सिर गोद में लेकर बैठ गई और कहा- ''बेटी तुझे कुछ नहीं होगा।'' मां ने ओम नम: शिवाय का जाप भी शुरू कर दिया।

- कनक ने करीब 2 मिनट तक मां से बात की। उसने कहा- मां मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहती। आखिरी वर्ड I Love You मम्मी बोलकर वो हमेशा के लिए खामोश हो गई।

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक की तैयारी




राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक की तैयारी
राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक की तैयारी सहित आज की प्रमुख सुर्खियां
राजस्थान स्थित 148 सरकारी कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र (2018-19) से विद्यार्थियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लग सकती है. द एशियन एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग सभी छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी में है. विभाग का कहना है कि कपड़ों का रंग कॉलेज प्रशासन और छात्र प्रशासन मिलकर तय करेंगे और इसके बाद सभी कॉलेजों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद यूनिफॉर्म के बारे में आखिरी फैसला किया जाएगा. राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस कदम को छात्रों के बीच एकता और अनुशासन पैदा करने वाला बताया है. उधर, कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर चलने का आरोप लगाया है.

सोमवार, 5 मार्च 2018

बाड़मेर हैवान पिता को जेल भेजा ,बेटी से बलात्कार

बाड़मेर हैवान पिता को जेल भेजा ,बेटी से बलात्कार 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र के नवातला गांव में कल अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार के मामले में हैवान पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,जहाँ उसे पंद्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया 

बाड़मेर हरीष हत्याकाड के मुख्य आरोपी खरथाराम की माता सहित गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार,



बाड़मेर हरीष हत्याकाड के मुख्य आरोपी खरथाराम की माता सहित गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जा से 20 किलो डोडा पोस्त सहित बिना नम्बरी स्कार्पियों, 4 फर्जी नम्बर प्लेट्स, 9 मोबाईल व 3 डोगल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता
डाॅ. गगनद्वीप सिगंला पुलिस अधिक्षक जिला बाड़मेर द्वारा बदमाषान् एंव वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे सर्च अभियान के निरन्तर मे आज दिनांक 05.03.2018 को पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी बाड़मेर के पर्यवेक्षण मे राजेन्द्र चैधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर के नेतृत्व मे गठीत टीम श्री सोनाराम हैड कानि, लाधुराम हैड कानि, चन्दनसिह कानि, श्रवणकुमार कानि, रमेषकुमार कानि, महिला कानि कनको मय स्पेषल टीम के श्री पेमाराम कानि, मेहाराम कानि, किषोर कुमार कानि द्वारा हरीष जाखड़ हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी खरताराम पुत्र हरीसिह जाति जाट निवासी माडपुरा बरवाला के मालाणियो की स्टेषन जाखड़ो की ढ़ाणी मे होने की सुचना पर दबिष दी गई तो मालाणियो की स्टेषन स्थित अषोक कुमार पुत्र हेमाराम जाति जाट की रहवासी ढाणी के बाहर एक बिना नम्बरी स्कोर्पियो गाड़ी मिली, जिसमे हरीष जाखड़ हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी खरताराम की माता चुनीदेवी, किषोर कुमार पुत्र रुगनाथराम जाति जाट निवासी कगाउ, व रामाराम पुत्र किरताराम जाति जाट निवासी डुगेरो का तला हाथीतला बैठे मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा देकर किषोर कुमार, रामाराम व चुनीदेवी को दस्तयाब किया गया। मुलजिमान के कब्जा सुदा वाहन स्कोर्पियो को चैक किया तो अन्दर दो प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, तस्करी के दौरान वाहन पर लगाने मे प्रयुक्त भिन्न भिन्न नम्बरो की कुल 04 नम्बर प्लेटे, कुल 09 मौबाईल फोन, तीन डोगल बरामद कर वाहन स्कोर्पियो को जब्त किया। वाहन स्कोर्पियो के ईजन नम्बर व चैसिस नम्बर घिसे हुऐ है। उक्त तीनो दस्तयाब सुदा मुलजिमान को गिरफ्तार कर मुलजिमान् के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार सुदा मुलजिमान् को पेष अदालत किया जाकर मुख्य आरोपी खरताराम की माता श्रीमती चुनीदेवी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया, मुलजिम किषोर कुमार व रामाराम को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे मुलजिम खरताराम व उनके सहयोगियो की मौजुदगी के बारे मे गहनता पुर्वक जानकारी की जाकर गिरफतारी के हरसम्भव प्रयास किये जा रहे है।




*सीकर वायुसेना अधिकारी से जबरन वसूला टोल टैक्स,कन्ज्यूमर कोर्ट ने लगाया जुर्माना*



*सीकर वायुसेना अधिकारी से जबरन वसूला टोल टैक्स,कन्ज्यूमर कोर्ट ने लगाया जुर्माना*
सीकर:भारतीय वायुसेना के फ्लाईंग आँफिसर से अखैपुरा टोल प्लाजा पर जबरन टोल वसूलने पर सीकर उपभोक्ता मंच ने टोल कम्पनी को टोल टैक्स पेटे वसूली राशि वापिस देने के आदेश दिये है.उपभोक्ता मंच ने मानसिक संताप व परिवाद व्यय पेटे 13 हजार रु.परिवादी अधिकारी को एवं 10 हजार रु.राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष,जयपुर में देने के आदेश दिये है.

जोराहट(असम) में पदस्थापित आजाद नगर,नवलगढ रोङ निवासी वायुसेना फ्लाईंग आॅफिसर अजन्य चौधरी ने परिवाद दायर कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं अखैपुरा टोल प्लाजा कम्पनी के खिलाफ शिकायत की थी कि अखैपुरा टोल प्लाजा पर दिनांक 25.07.2015 को अपना सेवा पहचान पत्र दिखाने के बावजूद भी जबरन टोल राशि 35 रु.वसूल की गई जबकि इसी दिन टांटियाबास टोल प्लाजा पर टोल टैक्स नहीं वसूला गया था.अप्रार्थी एनएचएआई व अखैपुरा टोल प्लाजा कम्पनी ने इसे नियमानुसार वसूली बताया.

उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं सदस्य डाॅ.प्रदीप कुमार जोशी ने अपने फैसले में माना कि सेवारत वायुसेना के अधिकारी द्वारा सेवा पहचान पत्र टोलकर्मियोॆ को दिखाने के बावजूद जबरन राशि वसूली न केवल सेवा में न्यूनता है बल्कि राष्ट्र सेवा में लगे सैन्य अधिकारी के साथ गलत आचरण चिंता का विषय है तथा गैर कानूनी है.

मंच ने अपने आदेश में एनएचएआई व टोल कम्पनी को गलत रुप से वसूली टोल राशि 35 रु.आदेश दिनांक से एक माह में परिवादी को वापस अदा करने के साथ ही मानसिक संताप पेटे 10 हजार रु.व परिवाद व्यय पेटे 3 हजार रु.का भुगतान करने को कहां है.साथ ही अखैपुरा टोल प्लाजा प्रबंधक को आदेशित किया है कि वो राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष,जयपुर में 10 हजार रु.जमा करवाये.

सीकर बुरका पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की यूँ खुली पोल*

सीकर बुरका पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की यूँ खुली पोल*

प्यार अंधा होता है। पागल दीवाने किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। प्रेमिका की एक झलक पाने को बेताब प्रेमी अपना रूप बदलने तक से नहीं चूकते। फिर अंजाम चाहे जो भी हो। कुछ ऐसे ही अजब प्रेम की गजब कहानी सोमवार दोहपर को सीकर में सामने आई है। 
हुआ यूं कि एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफे्रंड से मिलने के लिए बुरका पहनकर दिनदहाड़े बीच बाजार आ गया। प्रेमिका से तो वह नहीं मिल सका, मगर लोगों ने उसकी धुनाई जरूर कर डाली। पुलिस की गिरफ्त में आया सो अलग।

सीकर में ऐसे पकड़ा गया बुरका वाला लड़का

-घटना सीकर जिला मुख्यालय के मोहल्ला व्यापारियान में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
-मोहल्ले के लोगों ने दोपहर को बुरके में एक युवक को घूमते देखा। वह लोगों से किसी के घर पूछ रहा था।
-सिर से लेकर पांव तक बुरका पहनकर घूम रहे इस युवक पर पहले तो लोगों को शक नहीं हुआ।
-क्योंकि युवक बुरके के साथ-साथ हाथों में चूडिय़ां और पैरों में जुराब व चप्पल पहन रखे थे।
-काफी देर से मोहल्ला व्यापारियान में घूम रहे इस युवक के हाव-भाव लोगों को अजीब लगे।
-इस पर मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत करके युवक को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।
-देखते ही देखते मौके पर मोहल्ले के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
-इस बीच लोगों ने उसका बुरका खुलवाया तो उसमें युवक निकला। लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली।
-युवक ने बुरके के नीचे टीशर्ट और जिंस पहन रखी थी।
-पिटाई कर रहे लोगों को युवक ने बुरका पहनकर मोहल्ले में आने की पुख्ता वजह नहीं बताई। 
-इस बीच सूचना पाकर सीकर शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।

कभी किन्नर बताया तो कभी कुछ


लोगों ने युवक को बच्चा अपहरण करने वाले किसी गिरोह का सदस्य समझा। इस पर युवक ने कहा कि बच्चा चुराने वाला नहीं है बल्कि किन्नर है। इस लोगों ने कहा कि वह किन्नर तो नहीं है, मगर युवक ने हकीकत नहीं बताई कि वह कौन है और यहां क्यों आया है। हालांकि बार-बार वह यह कह रहा था कि वह नागौर का रहने वाला है।

...तो ये है युवक की लव स्टोरी


सीकर के मोहल्ला व्यापारियान में बुरके में पकड़े गए युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी नागौर में एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। इन दिनों वह लडक़ी सीकर में अपने रिश्तेदार के पास आ गई। युवक उस लडक़ी से मिलने के लिए ही आया था। कोतवाली पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

विधानसभा में पिस्तौल लेकर घुसा राजस्थान का ये विधायक, बताई ये वजह

विधानसभा में पिस्तौल लेकर घुसा राजस्थान का ये विधायक, बताई ये वजह
विधानसभा में पिस्तौल लेकर घुसा राजस्थान का ये विधायक,  बताई ये वजह

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सादुलपुर से बसपा विधायक मनोज न्यांगली सदन में पिस्टल के साथ आ गए और विधानसभा के अंदर प्रवेश भी कर गए। इस मामले में विधानसभा सचिव पृथ्वीराज ने कहा कि इस मामले को दिखवा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ विधायक धनश्याम तिवाड़ी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि सदन में किसी तरह का हथियार लेकर प्रवेश नहीं किया जा सकता है। जानिए क्या बोले मनोज ...




- हालांकी विधायक मनाेज न्यांगली ने कहा है कि उनके पास लाइसेंस की पिस्तौल है जो जान का खतरा होने के चलते वे हमेशा अपने साथ रखते हैं। जल्दबाजी में वे विधानसभा आ गए थे और हथियार का उन्हें ध्यान नहीं रहा।

- इस बारे में तिवाड़ी ने साफ किया कि इस तरह के नियम विधानसभा में बने हुए हैं कि कोर्इ् भी विधायक बंदूक तो क्या कोई अन्य हथियार लेकर भी सदन में प्रवेश नहीं कर सकता है। विधायकों के गनमैन विधानसभा में हथियार लेकर जा सकते हैं, लेकिन वे भी गैलेरी तक ही प्रवेश कर सकतें हैं।

- सम्भवतया विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विधायक ने ही विघानसभा की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सदन में प्रवेश किया हो।

सदन में नहीं उठा मामला

- हालांकी सदन में यह मामला उठाया नहीं गया है, लेकिन इस तरह से पिस्तौल लेकर विधानसभा में जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।

सचिव बोले दिखवा रहे हैँ

- इस मामले में विधानसभा सचिव पृथ्वीराज बोले ऐसा मामला सामने आया है। मामले को दिखवा रहे हैं।

बागपत में दिनदहाड़े कांग्रेस की महिला नेता की हत्या

बागपत में दिनदहाड़े कांग्रेस की महिला नेता की हत्या

बागपत में दिनदहाड़े कांग्रेस की महिला नेता की हत्या
बागपत बेखौफ बदमाशों ने आज कांग्रेस की महिला नेता के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। बदमाशों ने लगातार फायरिंग कर दशहत फैला दी। इसके बाद वहां से भाग निकले।




बागपत के पुराना कस्बा के केतीपुरा मोहल्ले में घर में घुसकर बदमाशों ने कांग्रेस की महिला नेता मुन्नी बेगम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मुन्नी कांग्रेस की महिला नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं। मुन्नी बेगम पत्नी मोबिन परिवार के साथ केतीपुरा मोहल्ले में रहती थी। उसका भतीजा जाहिद उर्फ लंबू उससे रंजिश रखता है, जो बागपत जेल में बंद है। आज दोपहर करीब एक-दो बजे मुन्नी अपने घर पर बैठी हुई थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर मे घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।




मृतका के परिवार के लोगों का कहना है कि जाहिद ने जेल से ही अपने गुर्गो से हत्या कराई है। एसपी जयप्रकाश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इनकी हत्या करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मुन्नी बेगम के ऊपर बीते छह वर्ष में यह तीसरा हमला था। एक बार तो वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल भी हो गई थी। वह लगातार पुलिस अफसरों से सुरक्षा की मांग कर रही थी। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ही मुन्नी की जान गई है। बताया जाता है कि हत्या के बाद बदमाश सरेआम फायरिंग करते हुए भागे लेकिन किसी ने उनका पीछा तक नहीं किया।






बाड़मेर,फीडर सुधार कार्यक्रम के जरिए विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करेंः नकाते



बाड़मेर,फीडर सुधार कार्यक्रम के जरिए विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करेंः नकाते
-जिला कलक्टर ने की बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा।
बाड़मेर, 05 मार्च। गर्मी के मौसम के दौरान शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए जाए। संबंधित इलाकांे मंे सिगल एवं थ्री फेस की सप्लाई सुनिश्चित हो। इसके लिए फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम मंे सुचारू विद्युतापूर्ति के लिए समुचित इंतजाम कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित कर लिए जाए। ताकि विद्युतापूर्ति के अभाव मंे जलप्रदाय योजनाएं बाधित नहीं हो। उन्हांेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित कंपनी के अधिकारियांे को निर्देशित किया जाए कि जिन लोगांे ने डिमांड नोटिस जमा करा दिए है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को होदियांे की सफाई करवाने, बकाया बिलांे की राशि वसूलने तथा आरओ प्लांट स्थापित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे तक दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल दर्ज प्रकरणांे को नियमित रूप से निस्तारित करने के लिए कहा। उन्हांेने न्यायिक प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए इनकी पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने एवं सड़कांे के गडडे भरने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद, रूडिप एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आपसी समन्वय से शहर मंे सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, शंकरलाल मेघवाल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी, लिच्छुराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई, गौरवसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई बुधवार को
बाड़मेर, 05 मार्च। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 9 को
बाड़मेर, 05 मार्च। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 9 मार्च को प्रातः 11 बजे रखी गई है। जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इस बैठक मंे उपस्थिित होने का अनुरोध किया गया है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए आज ट्रेन रवाना होगी
बाड़मेर, 05 मार्च। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दोपहर एक बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

जालोर चिकित्साकर्मी संभावित मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए आवश्यक कार्य करें - कलक्टर

  जालोर  चिकित्साकर्मी संभावित मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए आवश्यक कार्य करें - कलक्टर 



जालोर 5 मार्च । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए संभावित बीमारियों के समुचित ईलाज पर विशेष ध्यान दिये जाने के साथ ही अपने अधीनस्थ सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को पाबन्द किया जाये कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में मौसमी बीमारियों पर नियन्त्राण एवं दवाईयों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। 
                 जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए संभावित बीमारियों के बचाव व उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबन्द किया जायें। उन्होनें राजश्री एवं शुभ लक्ष्मी योजना में वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के भी निर्देश दिए। 
               उन्होंने जालोर नगर परिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा शहर के भीतरी क्षेत्रा में नियमित साफ-सफाई के अतिरिक्त बाहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित किया जाकर कचरें को हटाया जाये। उन्होनें कहा कि शहर में जहाॅ नालियाँ अवरूद्ध हो रही है उनकी पूर्ण सफाई की जाये वही प्रमुख बडे नालों का निरीक्षण कर उनमें पडी प्लास्टिक की थैलियों व अन्य कचरें को भी साफ किया जाये। उन्होंने कहा कि वे अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाये साथ ही इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्रावार नियुक्त किया जाकर उसकी जानकारी दें। 
        जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्य योजना बनाये तथा दूरस्थ ढाणियों व ग्रामों में टेंकरों से आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रम्बध करें। उन्होनें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा को कहा कि पालनहार योजना की आॅन लाईन प्रक्रिया पूर्ण की जाकर वांछित लोगों को लाभाविन्त किया जाये। उन्होने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि श्रमिक कल्याण की योजनाओं को जिले में गति दिये जाने की दिशा में आवश्यक कार्य करें। 
                  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।
                                  ----000---                 

बाड़मेर सौर उर्जा लाइट वितरित कर रोशन किये आशियाने



बाड़मेर सौर उर्जा लाइट वितरित कर रोशन किये आशियाने
बाड़मेर जिले के वे ग्रामीण इलाके जहाँ आज भी बिजली का अभाव है और लोग अँधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है वहां पर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर व चिराग संस्थान ने नि:शुल्क सौर उर्जा लाइट वितरित कर ग्रामीणों के अँधेरे जीवन में रोशनी भरने का कार्य किया | संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया की संस्थान बिजली से वंचित परिवारों का सर्वे कर उन्हें लाइट प्रदान करने का कार्य कई वर्षों से कर रहा है, जिसके तहत संस्थान ने इस बार बूठ, बावड़ी, देदुसर, मते का तला, मिठाड़ाऊ, नवातला, इसरोल, रानीगांव, तारातरा, सनावड़ा, बाछाडाऊआदि गांवों में सौर उर्जा लाइट वितरण का कार्य किया |

ग्रामीणों को प्रदान की जाती है निशुल्क लाइट – वह प्रत्येक परिवार जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है उन्हें संस्थान द्वारा बहुउपयोगी सौर उर्जा लाइट सेट प्रदन किया जाता है जिसमें बड़ी व छोटी दो सौर उर्जा से चार्ज होने वाली लाइट, दो सौर उर्जा पेनल व मोबाइल चार्जर प्रदान किये जाते है | यह लाइट रेगिस्तानी इलाके के लिए काफी उपयोगी होती है जिसे आसानी से कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है | यह लाइट कई साल तक ख़राब नहीं होती है और सूर्य की मद्धम रौशनी में भी चार्ज हो जाती है |

संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की ग्रामीण इलाकों में जहाँ बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर ग्रामीणों को रात्रि को आवश्यक कार्य करने और बच्चों को पढने में बहूत दिक्कत आती है और चिमनी के प्रयोग से आग लगने का खतरा रहता है | संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही इस लाइट से जिले के हजारों परिवार रोशन हुए है | बड़ी लाइट से कशीदाकारी कार्य करने वाली महिलाऐं रात में कार्य कर अपनी आजीविका को बढ़ा सकती है और छोटी लाइट से पढाई करने वाले विद्यार्थी रात को बिना किसी परेशानी के पढाई कर सकते है |लाइट वितरण कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकर्ता, गणेश कुमार बोसिया, गौरव चौधरी, देराराम, अजय चौधरी, धन सिंह भाटी, मोहनलाल, गीता चौधरी आदि का सक्रिय योगदान रहा | इस अवसर पर कई ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे जिन्हें संस्थान द्वारा सौर उर्जा लाइट प्रदान की गई |

जैसलमेर आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा जिले में गर्मियों के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की हिदायत



जैसलमेर आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

जिले में गर्मियों के दौरान पेयजल

आपूर्ति सुचारु करने की हिदायत



जैसलमेर, 05 मार्च। जिले में पेयजल आपूर्ति तंत्र को दुरस्त कर गर्मियों के दौरान सुचारू पीने के पानी मुहैया कराने के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सभी व्यवस्थओं को चाक-चैबंद रखने के निर्देष दिए है। उन्होंनंे इस माह के अंत तक सभी स्वीकृत ट्यूबवेलों की खुदाई कर उनसे पेयजल आपूर्ति करने को कहा है ताकि गर्मियों के दौरान जिले में पेयजल की किल्लत नहीं रहें।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी ,बिजली , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सम सामयिक साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि वे पेयजल के जिन नलकूपों की डिमाण्ड राषि जमा करा दी उनमें शीघ्र विद्युतीकरण करावें। उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देष दिये कि सभी नलकूपों के संबंध में शीघ्र डिमाण्ड राषि जमा करावें। वहीं डाॅयरेक्ट फीडर के संबंध में डिमाण्ड राषि तत्काल जमा कराने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें तथा जहां से भी समस्या आती वहां पेयजल आपूर्ति को पुनः समय पर चालू करने पर जोर दिया। उन्होंनंे सगरा, चांधन तथा लोहटा के कार्य अतिषीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल के नमूनों की जांच प्रभावी ढंग से कराने के साथ ही राजस्व नलकूपों को कम से कम समय में ठीक करवा कर पुनः पेयजल आपूर्ति चालू करने के निर्देष दिये। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल स्त्रोतों के भी पानी के नमूनों को परखने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को अपने कार्यालय में स्वंय की टेबल पर एक रजिस्टर संधारित करने के निर्देष दिए जिसमें वे स्वंय टेलीफोन पर प्राप्त षिकायतों अथवा सूचना का ब्यौरा अंकित करें तथा उसकी नियमित माॅनेटरिंग कर समस्या का समाधान करें। जिला कलक्टर ने गर्मियों के लिए अतिरिक्त वाहनों की स्वीकृति के लिए तत्काल अद्र्वषासकीय पत्र उनके द्वारा भिजवाने को कहा।

उन्होंने नगरपरिषद में पेयजल कार्य देख रहे अभियंता को निर्देष दिये कि वे सभी जोन में 48 धण्टे के अन्तराल में पानी की सप्लाई करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने जलदाय के अधिकारियों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन की रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। उन्हांेनें नर्सिंग छात्रावास की पृथक पेयजल लाईन से अवैध कनेक्षन हटवानें के निर्देष दिए। साथ ही शहर के 72 घण्टे अंतराल के जलापूर्ति वाले जोनों में पेयजल आपूर्ति में सुधार के निर्देष दिए। उन्होंनंे नगर में सूली डंूगर समेत सभी पेयजल स्त्रोतों की सफाई की जांच करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर मीना ने प्रमुख चिकित्सा एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देष दिये कि वे राजश्री योजना और जननी सुरक्षा योजना में बकाया भुगतान को गंम्भीरता के साथ शीघ्र करावें। उन्होंने जो ए.एन.एम समय पर कार्य नहीं करती उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने मौसमी बीमारियों के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने पर जोर दिया।

उन्होंने तृतीय चरण के गौरव पथ का निर्माण कार्य समय पर कराने पर जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सप्ताह के दौरान आवष्यक सेवाओं की जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी , अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,पीएमओ जे.आर.पंवार ,संयुक्त निदेषक पषुपालन आर.के.मीणा ने विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

जवाहिर चिकित्सालय में विषेष

योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर आज


जैसलमेर, 5 मार्च। पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर के अन्तर्गत 6 मार्च को स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय में ब्लाॅक स्तरीय विषेष योग्य जन प्रमाणिकीण षिविर का आयोजन होगा ।

सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि षिविर में पंचायत समिति सम ,पंचायत समिति जैसलमेर व नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र के विषेष योग्य जन जिन्होने ने अपना आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन करवा रखा है एवं अभी तक उन्होने अपना निःषक्तता प्रमाण नहीं बनवाया है ऐसे विषेष योग्य जन इस षिविर में उपस्थित हो कर मेडिकल बोर्ड से चेैक करवाकर निःषक्तता का प्रमाण पत्र प्राप्त सकते है। अधिकाधिक विषेष योग्य जन इस षिविर का लाभ उठावे।

-----000-----

फसल कटाई के प्रपत्र शीघ्र जमा करावे
जैसलमेर, 5 मार्च। फसल कटाई प्रयोग के प्रपत्र संख्या-1 सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय जैसलमेर मे शीघ्र जमा करावे।

उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा द्वारा बताया कि जिन पटवारियो/कृषि पर्यवेक्षको/ भू अभिलेख निरीक्षको को ग्राम आवंटित किये गये थे उनके प्रपत्र आज दिनांक तक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर मे जमा नही हुए है जिसके लिए राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर से बार-बार स्मरण पत्र प्राप्त हो रहे है । अतः इस संबंध मे डाॅ. मीणा द्वारा संबंधित कर्मचारियो को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल भरे हुए प्रपत्र सांख्यिकी कार्यालय जैसलमेर मे जमा करावे।

-----000-----

बाड़मेर केन्द्रीय विद्यालय जालिपा कैंट में प्रवेष प्रारम्भ



बाड़मेर केन्द्रीय विद्यालय जालिपा कैंट में प्रवेष प्रारम्भ
बाड़मेर 05 मार्च

केन्द्रीय विद्यालय जालिपा कैंट के प्राचार्य मनोज कुमार रामावत ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा प्रथम में प्रवेष के लिए ऑनलाईन पंजीकरण दिनंाक 01 मार्च से 19 मार्च तक सांय 4 बजेक तक किया जा सकता है। जिसमें कक्षा प्रथम में उपलब्ध 80 सीओं में से 25 प्रतिषत सीटें आरटीई के लिए आरक्षित हैं तथा कक्षा 2 से उपर की कक्षाओं कक्षा 11 को छोड़कर दिनंाक 02 अप्रैल प्रातः 8 बजे 9 अप्रैल सांय 4 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं। ऑनलाईन पंजीकरण संबधित विवरण हेतु वेबसाईट http://kvadmissiononline2018.in पर लॉगिन कर सकते हैं तथा यह समस्त जानकारी विद्यालय वेबसाईट kvjalipacantt.org पर भी उपलब्ध हैं। कक्षा 11 वीं में प्रवेष कक्षा 10 वीं सीबीएसई का परिणाम घोषित होने के तत्काल बाद ही दिये जायेंगें।

बाड़मेर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था



बाड़मेर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
बाड़मेर, 05 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल अथवा अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इन परीक्षा केन्द्रांे पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्र राउमावि सवाउ पदमसिंह, राउमावि राणीगांव, राउमावि विशाला, राउमावि सनावड़ा, रामावि कानोड़, रामावि, राउमावि सियाणी, राउमावि रामसर, राउमावि अरनियाली, राउमावि मांगता एवं अति संवेदनशील राउमावि कल्याणपुर, रामावि करमावास एवं राउमावि महाबार तथा निजी विद्यालय शांति निकेतन उमावि बालोतरा, नवकार विमउमावि बालोतरा, संस्कार धाम विद्यापीठ उमावि गुड़ामालानी, सरस्वती विममावि भीयाड़, सरस्वती विमउमावि इन्द्रा नगर, वर्द्वमान आदर्श विममावि बालोतरा, मदर टेरेसा पब्लिक उमावि बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उमावि बालोतरा मंे माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनको परीक्षा प्रारंभ होने से समाप्ति कर गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारांे को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रांे पर सुरक्षा के समुचित उपाय करने एवं परीक्षा के दौरान इनका नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे आशा सहयोगिनियांे के 415 पदांे पर होगा चयन
-जिला कलक्टर नकाते ने दिए रिक्त पद भरने के निर्देश
बाड़मेर, 05 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 415 आशा सहयोगिनियांे के रिक्त पद भरने के लिए तीन-तीन नामांे का पैनल निर्धारित कर संबंधित ग्राम पंचायतांे को अनुमोदन के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए 12 मार्च को ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे रिक्त आशा सहयोगिनियांे के पद भरने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को तीन-तीन आवेदनकर्ताआंे का पैनल तैयार करवाकर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। ताकि ग्राम सभाआंे मंे पैनल को अंतिम रूप दिया जा सके। ग्राम सभाआंे मंे चयन नहीं होने की स्थिति मंे उपखंड अधिकारी की स्तर पर गठित कमेटी इसको अंतिम रूप दे सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त रिक्त पद आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि चौहटन परियोजना मंे 46, बाड़मेर शहर नगर परिषद बाड़मेर मंे 41, नगर परिषद बालोतरा मंे 19, सवाउ पदमसिंह मंे 27, बाड़मेर ग्रामीण मंे 43, कल्याणपुर मंे 66, सिवाना मंे 85, गुड़ामालानी मंे 10, शिव मंे 43, सिणधरी 27, नोखड़स मंे 8 स्थानांे पर आशा सहयोगिनियांे का चयन किया जाना है।

मेले मंे राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय पोषण मेला।


बाड़मेर, 5 मार्च। आगामी 8 मार्च को झुंझुनूं जिले से शुरू होेने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन की पूर्व तैयारियों के तहत कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं आमजन मंे जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला स्तरीय पोषण मेला आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ रूगणता को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना की गई थी। इसके बाद अब पूरे देश मंे इसकी रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभारंभ किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के मेलों का उददेश्य गर्भवती धात्री शिशु और किशोरी बालिकाआंे मंे पोषण के महत्व के प्रति जागृति लाना है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नाश्ता, गर्म खाना एवं टेक होम राशन की गुणवत्ता एवं पोषण की जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि कुपोषण की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि पोषण अभिवृद्वि एवं कुपोषण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमांे के बारे मंे जागरूक होकर लाभांवित होने की जरूरत है। इस दौरान विभिन्न स्टाल लगाकर गोद भराई कार्यक्रम, हेल्थ चैकअप, पूरक पोषाहार बेबी मिक्स, गर्भवती महिलाआंे एवं बच्चांे के टीकाकरण एवं विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले मंे बाल विकास परियोजना बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण के मानदेयकर्मियांे, स्वयंसहायता समूहांे की महिलाआंे, गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे ने भाग लिया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी धमेन्द्रकरण ने भी विभागीय योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा राकेश जादूगर ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।