बुधवार, 24 जनवरी 2018

बाड़मेर गाड़ी रुकवाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 3 घायल

बाड़मेर गाड़ी रुकवाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 3 घायल

ग्रामीण थाना क्षेत्र के विशाला में मंगलवार शाम 7 बजे दो गुटों पर आपसी विवाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया। गांव के अंदर से गाड़ी के जाने का मना किए जाने के बाद एक गुट के 40-50 लोगों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 7 बजे नरेंद्रसिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत निवासी विशाला, विक्रमसिंह पुत्र कमल सिंह चूली, कृपालसिंह पुत्र बलवंत सिंह विशाला सड़क पर खड़े थे।

इस दौरान हाकिम खां सहित 40-50 लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और पीछा किया। जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पत्थरबाजी, लाठियों से हमले में तीनों को गंभीर चोट आई, जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर दो गुटों में झगड़े की सूचना पर एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा, वहीं ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी सहित पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों गुटों को बुलाकर देर रात तक समझाइश की गई। घायलों के मुताबिक गांव के अंदर से कोयलों से भरी गाड़ी जाने से मना किया था, इसको लेकर कुछ दिन पूर्व पंचायती भी हुई। जिसके बाद मंगलवार को फिर गाड़ी रोकी गई, तो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने अंधाधुंध पत्थरबाजी कर लाठियों से हमला कर दिया। इससे कई लोग जख्मी हुए है।

बाड़मेर जूही हत्याकांड हथौड़े से मार कर पेट्रोल से जलाया था .आरोपी बिल्डर हंसराज गिरफ्तार



 बाड़मेर जूही हत्याकांड हथौड़े से मार कर पेट्रोल से जलाया था .आरोपी बिल्डर हंसराज गिरफ्तार

पहले बहन बनाकर विश्वास में लिया, फिर जूही से हड़पे Rs.47 लाख, बाद में कर दी हत्या,  |
बाड़मेर निवासी युवती जूही जोशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। बिल्डर हंसराज सोनी ने पहले जूही को राखी बांध बहन बनाया, फिर उसे विश्वास में लेकर धोखा करते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। जूही के खातों की हिस्ट्री निकालने पर सामने आया कि जूही और हंसराज के बीच खातों में 47 लाख रुपए लेनदेन हुआ है। ऐसे में हत्या के पीछे की एक वजह यह भी है। इधर 19 दिन बाद गुजरात पुलिस ने बिल्डर हंसराज सोनी को मेहसाणा में जनपथ होटल से खाना खाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।





हत्या के पीछे लेन-देन बड़ी साजिश : जूही और बिल्डर हंसराज के बीच एक साल में 47 लाख रुपए का लेन देन हुआ। दरअसल जूही ने अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते से हंसराज को चेक के माध्यम से 17 लाख रुपए दिए है, इसके अलावा 30 लाख नकद व ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर किए गए है। ऐसे में हत्या के पीछे की एक साजिश दोनों के बीच हुए लाखों रुपए के लेनदेन को भी माना जा रहा है। पिछले एक साल में दोनों के बीच सबसे ज्यादा लेनदेन हुआ है।

आरोपी बिल्डर को हिम्मतनगर पुलिस ने मेहसाणा में एक होटल से पकड़ा, 1 साल में जूही से लेता रहा रुपए

जूही और हंसराज के बीच दो साल में 47 लाख का लेनदेन

जूही से राखी बंधवाकर बहन बनाया, फिर धोखे से हत्या की

दरअसल जूही की हत्या के पीछे हंसराज ने बड़ी साजिश रची। जूही की पूर्व में शादी हुई थी तलाक के बाद करीब 20-25 लाख रुपए समझौता राशि के रूप में जूही को मिले थे। हंसराज ने जूही से राखी बंधवाकर बहन बनाया, फिर उसे विश्वास में लेकर झांसे के साथ पैसे हड़प लिए और उसे पनघट रोड पर ही मकान देने का झांसा दिया। जूही ने कई बार रकम वापिस मांगी थी, पिता से भी शिकायत की थी। इस बीच जूही के पास हंसराज का ऐसा कोई राज था, जिसे के कारण हंसराज के लिए आने वाले दिनों में बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी। ऐसी स्थिति में हंसराज ने भरत के साथ मिलकर जूही की हत्या करवा दी।

पति भरत पूर्व में ही पुलिस की गिरफ्त में

जूही के पति भरत सोनी को गुजरात पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। भरत की ओर से गुमशुदगी दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस ने जूही की हत्या के मामले में भरत सोनी को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने भरत के बहनोई हंसराज सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हंसराज 8 जनवरी को मेहसाण के पास खाना खाने के बहाने फरार हो गया था।

मेहसाणा में होटल पर खाना खाते हुए पकड़ा गया हंसराज, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

दरअसल गंभोई पीएसआई ब्रह्मभट्ट ने बिल्डर हंसराज सोनी निवासी बाड़मेर को गुजरात के मेहसाणा में जनपथ होटल में खाना खाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 8 जनवरी को जूही के पिता धनराज के साथ हंसराज इसी होटल से खाना खाने के बाद गायब हो गया था। ऐसी स्थिति में पुलिस पिछले कई दिनों से उस पर निगरानी रख रही थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। ऐसे में पुलिस पूछताछ में हत्या के संगीन राज भी खुलेंगे। दरअसल पति भरत ने बताया था कि वो जूही को घुमाने के बहाने लेकर गए थे, हंसराज ने सिर पर हथौड़े से वार किया और इसके बाद उसने पेट्रोल डाल जला दिया था। ऐसे में पुलिस हंसराज को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में जूही हत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। बड़ा सवाल यह है कि पति भरत और बहनाेई हंसराज ने जूही की हत्या क्यों की थी।





मंगलवार, 23 जनवरी 2018

पाकिस्तान में मासूम बच्‍ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान में मासूम बच्‍ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पाकिस्तान में मासूम बच्‍ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तारलाहौर,  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची के पड़ोसी इमरान अली (23) ने जांच अधिकारियों के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है।




लाहौर से 50 किलोमीटर दूर कसूर शहर में हुई इस घटना को लेकर पूरे मुल्क में लोगों ने आक्रोश जताया था। अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगह आम लोग हिंसक भी हुए, जिसके जवाब में पुलिस को भी सख्‍ती दिखानी पड़ी। वहीं एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को 72 घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।




पुलिस के अनुसार इमरान को दो हफ्ते पहले भी हिरासत में लिया गया था। लेकिन बच्ची के परिजनों ने उसे निर्दोष बताया था, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। पंजाब सरकार के प्रवक्ता मलिक अहमद ने कहा, 'अली के गुनाह को साबित करने के लिए उसका डीएनए टेस्ट कराया गया है।'गत पांच जनवरी को ट्यूशन से लौटते वक्त बच्ची गायब हो गई थी। उसके माता-पिता उस वक्त सऊदी अरब में हज करने गए थे और वह अपनी मौसी के साथ रह रही थी। नौ जनवरी को उसका शव कूड़े के ढेर पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया था कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। मामले की जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने करीब एक हजार लोगों का डीएनए टेस्ट कराया था

संरक्षणवाद भी आतंकवाद की तरह खतरनाक : मोदी

संरक्षणवाद भी आतंकवाद की तरह खतरनाक : मोदी
संरक्षणवाद भी आतंकवाद की तरह खतरनाक : मोदी
नई दिल्ली। स्विटजरलैंड के शहर दावोस में दुनिया भर से आए दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों और विदेशी नेताओं के जमावड़े के बीच विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में उद्घाटन भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के तीन सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार किया जाता है। तकरीबन 20 वर्षो बाद इस मंच से भारत का कोई प्रधानमंत्री वैश्विक समुदाय को संबोधित कर रहा था और मोदी ने इसका फायदा उठाते हुए भारत को एक बेहतरीन निवेश स्थल के तौर पर मार्केटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने संरक्षणवाद को आतंकवाद की तरह खतरनाक बताया तो पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी निशाना साधा।


साथ ही दुनिया को यह भी संकेत दिया कि अगर भारत को नया वैश्विक लीडर माना जा रहा है तो उसकी ठोस वजहें हैं और भारत यह भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हिंदी में मोदी का बेहद ओजपूर्ण भाषण भारतीय दर्शन के साथ ही बुद्ध, गांधी व टैगोर के विचारों व उपनिषदों की उक्तियों से भरा हुआ था। दुनियाभर के दिग्गज वैश्वीकरण पर भारत का नजरिया जानने को इच्छुक थे, ऐसे में मोदी ने संरक्षणवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों को चेतावनी दे डाली। वैश्वीकरण की रंगत खोने की बात करते हुए मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल के दिनों में संरक्षणवाद की राह पर चल रहे देशों की नीतियों का भारत समर्थन नहीं करता।

तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली शायरा बानो ने शौहर को जड़ा थप्पड़

तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली शायरा बानो ने शौहर को जड़ा थप्पड़
काशीपुर(उधमसिंह नगर), : तीन तलाक के खिलाफ संघर्ष को लेकर सुर्खियों में आई ऊधमसिंह नगर की शायरा बानो एक बार फिर चर्चा में हैं। मंगलवार को कोर्ट परिसर में उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में अपने शौहर को थप्पड़ जड़ दिया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली शायरा बानो ने शौहर को जड़ा थप्पड़


शायरा का निकाह वर्ष 2002 में करेली बाजार इलाहाबाद निवासी रिजवान अहमद से हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद रिजवान दहेज को लेकर शायरा को प्रताडि़त करने लगा। परेशान शायरा मायके चली आईं। वर्ष 2015 मेंउन्होंने काशीपुर परिवार न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बच्चों के खर्च के लिए दावा किया। इसी सिलसिले में मंगलवार को शायरा को अदालत में उपस्थित होना था। रिजवान भी तारीख पर दोस्त के साथ पहुंचा। वकील मोहम्मद कमर के चैंबर के पास उसका दोस्त खड़ा था। इस बीच किसी बात को लेकर शायरा व रिजवान के दोस्त से कहासुनी हो गई। सूचना पर दारोगा महेश्वर सिंह महिला पुलिसकर्मी के साथ पहुंच गए। इस दौरान रिजवान भी वहां पहुंच गया। रिजवान से भी शायरा की कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सायरा ने रिजवान को थप्पड़ जड़ दिया। अधिवक्ताओं ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

केरल लव जिहाद मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘लड़का-लड़की कहते हैं शादी की है तो जांच नहीं’

केरल लव जिहाद मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘लड़का-लड़की कहते हैं शादी की है तो जांच नहीं’

Kerala Love Jihad case: SC says Hadiya’s marital status can’t be questioned
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज केरल में लव जिहाद मामले पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने शादी की जांच करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर लड़का-लड़की कहते है कि उन्होंने शादी की है तो यह किसी जांच का विषय नहीं हो सकता.




सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई जांच एजेंसी किसी के मैरिटल स्टेटस की जांच नहीं कर सकती. अगर लड़का-लड़की कहते हैं कि उनकी शादी हुई है तो इस पर जांच नहीं हो सकती. हालांकि, कोर्ट ने लव जिहाद के मामलों पर एनआईए की जांच का आदेश वापस लेने पर कुछ नहीं कहा. यानी एनआईए जांच जारी रखेगी.




सुप्रीम कोर्ट ने हदिया उर्फ अखिला को भी मामले में पार्टी बना लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 फरवरी को होगी.




बता दें कि कोर्ट ने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली हदिया उर्फ अखिला को पिछले साल पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज वापस भेज दिया था. एनआईए ने इस शादी को जिहादी तत्वों की बड़ी साजिश का एक हिस्सा बताया है. कोर्ट के आदेश पर एनआईए इस शादी के अलावा केरल में पिछले कुछ सालों में हुई इस तरह की शादियों की जांच कर रहा है.




क्या है पूरा मामला?




केरल के वाइकोम की रहने वाली अखिला तमिलनाडू के सलेम में होम्योपैथी की पढ़ाई कर रही थी. इसके पिता के एम अशोकन का आरोप है कि हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली 2 मुस्लिम लड़कियों ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया. अखिला ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम हदिया रख लिया. जनवरी 2016 में वो अपने परिवार से अलग हो गई.




हदिया के पिता ने दिसंबर 2016 में केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी गलत हाथों में पड़ गई है. उसे IS का सदस्य बना कर सीरिया भेजा जा सकता है. उन्होंने बेटी को अपने पास वापस भेजने की मांग की. बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.

बाड़मेर केन्द्रीय अध्ययन दल ने लिया सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा



बाड़मेर केन्द्रीय अध्ययन दल ने लिया सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा
-जिला मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियांे एवं जिला कलक्टर ने सूखे से उत्पन्न स्थितियांे के बारे मंे जानकारी ली।
बाड़मेर, 22 जनवरी। केन्द्रीय अंतर मंत्रालयिक अध्ययन दल ने सोमवार शाम जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस मंे आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे सूखे से प्रभावित इलाकांे मंे उत्पन स्थितियांे के बारे मंे जानकारी ली। इससे पहले केन्द्रीय दल ने सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणांे से चारे,पानी एवं रोजगार की उपलब्धता के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।

कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव के.एस.श्रीनिवासन की अगुवाई मंे आए केन्द्रीय अध्ययन दल ने बाड़मेर जिले मंे सूखे से फसलांे मंे हुए खराबे एवं इससे उत्पन्न हुई स्थितियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बायतू विधायक कैलाश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे ने सूखे से उत्पन्न परिस्थितियांे के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर नकाते ने पावर पांइट प्रजेटेशन के जरिए के बाड़मेर जिले की परिस्थितियांे एवं सूखे के प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। इस केन्द्रीय अध्ययन दल मंे श्रीनिवासन के अलावा मिल्टस निदेशक सुभाषचन्द्रा, एफसीआई के डीजीएम अनिल ढिल्लन शामिल है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले केन्द्रीय अध्ययन दल ने बाड़मेर जिले के कल्याणपुर, कूड़ी, माधासर, बायतू, माडपुरा बरवाला समेत विभिन्न स्थानांे पर चारे ,पानी एवं रोजगार की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ रहे। केन्द्रीय आपदा दल मंगलवार को बाड़मेर जिले के सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा लेने के उपरांत जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगा।

बाड़मेर कौषल,रोजगार एवं उद्यमिता षिविर 24.01.2018 को



बाड़मेर कौषल,रोजगार एवं उद्यमिता षिविर 24.01.2018 को
बाड़मेर 24 जनवरी 2018।

जिले में कौषल एवं रोजगार के अवसर सृजित करने एवं कौषल हेतु एक दिवसीय कौषल,रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन 24 जनवरी 2018 को श्रीमती धापु देवी मेमोरियल महाविद्यालय में किया जायेगा।

राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला प्रबंधक श्री भंवर सिंह ने बताया की जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर एवं राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम बाड़मेर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय कौषल,रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन 24 जनवरी 2018 को श्रीमती धापु देवी मेमोरियल महाविद्यालय बाड़मेर में किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री हरीष नैनकवाल ने बताया की इस एक दिवसीय कौषल,रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का मुख्य उद्देष्य बेरोेजगार युवाओं को कौषल प्रषिक्षण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराना तथा ऐसे युवा जो कौषल प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके है और अन्य युवा जो रोजगार की तलाष में है उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। मेले में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम तथा दीन दयाल अन्त्योदय षहरी आजीविका मिषन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों में प्रषिक्षण के इच्छुक आषार्थियों का प्रषिक्षण हेतु नामांकन भी किया जायेगा।

बाड़मेर गणतन्त्र दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन -पैरा ड्राइविंग रहेगा विशेष आकर्षण का केन्द्र



बाड़मेर गणतन्त्र दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन

-पैरा ड्राइविंग रहेगा विशेष आकर्षण का केन्द्र


बाड़मेर, 23 जनवरी। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम बेहतरीन एवं राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। उन्हांेने आमजन से राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल होने का आहवान करते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इन्तजाम करने तथा सभी विभागीय अधिकारियों को गणतन्त्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए सौपी गई जिम्मेदारी निर्धारित समयावधि मंे संपादित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने गणतन्त्र दिवस समारोह के आमन्त्रण पत्र भिजवाने, स्वतन्त्रता सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों, सिविल सेवा, पुलिस विभाग के सेवा निवृत अधिकारियों, गौरव सेनानियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमन्त्रित कर समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बेरीकेटिंग व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अघिकारियों को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मुख्य समारोह की अवधि के दौरान शिक्षण संस्थानों आदि में अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्यक्रमों का चयन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के संबंधित होर्डिग्स एवं समारोह स्थल पर स्वागत द्वार भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। उन्हांेने कहा कि समस्त सराकारी कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थाओं के भवनों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट होगा, जिसमें सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होम गार्ड, एनसीसी, गर्ल्स एवं स्काउट के साथ विभिन्न विद्यालयों के दल शामिल होंगे। उन्होने आदर्श स्टेडियम में मैदान का समतलीकरण एवं प्रवेश द्वार के समीप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने करने के लिए कहा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को फर्नीचर, माईक तथा लाइटिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए

बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट विवेक ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़, बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी समेत सेना, वायुसेना एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पैरा ड्राइविंग होगा आकर्षण का केन्द्र- मुख्य समारोह के दौरान इस बार पैरा ड्राइविंग के साथ सेना का बैण्ड तथा गैर दलों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल,होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 23 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह गुरूवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में आयोजित होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ईआरओ मुख्यालय पर भी समारोह मनाने के निर्देश दिए गए है। शहरी क्षेत्र के समस्त बीएलओ को 25 जनवरी को मुभीछा राउमावि गांधीचौक मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ एवं एक चुनाव कार्मिक की सूची भी भिजवाने के लिए कहा गया है, ताकि उनको राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जा सके।

महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित बैठक कल

बाड़मेर, 23 जनवरी। महिलाआंे पर अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियांे पर अत्याचार निवारण, जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक एवं पुलिस तथा अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने संबंधित बैठकें भी आयोजित होगी। उनके मुताबिक संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सांसद आदर्ष ग्राम योजना की बैठक आज
बाड़मेर, 23 जनवरी। सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तीन चरणांे मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा को आदर्ष ग्राम पंचायत के रूप मंे विकसित करने के लिए सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे बुघवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देषांे की पालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाइन सर्वे, विलेज डवलपमेंट प्लान एवं आदर्ष ग्राम पंचायत के संबंध मंे अन्य आवष्यक बिन्दूआंे से संबंधित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

दिशा की बैठक आज, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 23 जनवरी। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह दिसंबर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर, केन्द्रीय अध्ययन दल ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया



जैसलमेर, केन्द्रीय अध्ययन दल ने सूखा

प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया


जैसलमेर, 23 जनवरी। भारत सरकार के अन्तरमन्त्रायलिक केन्द्रीय अध्ययन दल ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया तथा बैठक कर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित विभागाधिकारियों से चारा, पानी व राहत प्रबंधन पर की गई व्यवस्थाओं पर समीक्षा की।

केन्द्रीय अध्ययन दल में के.एस.निवास, संयुक्त शासन सचिव, डी.ए.सी तथा एफ.ए, डाॅ.सुभाष चन्द्र, निदेषक डी.ए.सी तथा एफ.ए एवं अनिल ढिल्लन, डी.जी.एम, एफ.सी.आई जयपुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य के आपदा प्रबंधन तथा राहत सचिव हेमन्त गैरा व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, विधायक छोटूसिंह भाटी एवं यूआईटी के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सूखा प्रभावित तहसीलों पर पशुओं की चारा व रहन सहन व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य प्रबंधन की विस्तार से जानकारी ली।

जिला कलक्टर मीना ने संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण के साथ जिले की जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ व भणियाणा तहसीलों के प्रभावित क्षेत्रों की में सूखे तथा इससे प्रभावित जन-धन तथा पषुधन की जानकारियंा प्रदान की। उन्होंनें सूखे के मध्यनजर आवष्यक केन्द्रीय सहायता का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में खरीफ की अच्छी फसल के लिए कम से कम 3 बार निष्चित अन्तराल से बारिष की जरूरत होती है लेकिन इस बार केवल 1 बार ही बरसात हुई जिससे जिले में फसल खराबा हुआ तथा चारा व पानी की दिक्कत पैदा हुई है।

इस मौके पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बताया कि जैसलमेर पषु बाहुल्य जिला है एवं यहां पर अकाल एवं सूखे से लोगों के साथ-साथ पषुधन भी अत्यधिक प्रभावित होता है इसलिए केन्द्र सरकार को विषेष भौगोलिक परिस्थिति के मध्यनजर राहत प्रबंधन की सीमा 90 दिन से बढाकर अधिक समय तक की जानी चाहिए। उन्होंनंे बताया कि जिले में सूखे से 32 लाख से अधिक पशुधन प्रभावित है।

इस अवसर पर संयुक्त शासन के.एस.निवास ने राज्य में सूखे की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर अधिसूचना जारी होने के बाद किए गए राहत प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंनंे बताया कि दल ने जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया है तथा दल वस्तु स्थिति के साथ अपने अनुषंसा में अधिकतम राहत उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगा।

इससे पूर्व आपदा प्रबंधन तथा राहत सचिव हेमन्त गेरा ने बाडमेर-जैसलमेर जिलों की रेगिस्तानी विषेष परिस्थितियों से अवगत कराया। वहीं जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सूखा प्रभावित स्थिति की जानकारी दी। बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह समेत जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थें।

इससे पूर्व केन्द्रीय अध्ययन दल ने जैसलमेर तथा सम तहसील के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया। दल सर्वप्रथम फतेहगढ तहसील के मण्डाई पंचायत मुख्यालय गया। यहां उन्होंनंे मौके पर ग्रामीणों से खरीफ की फसल के खराबे की जानकारी ली। बाद में दल ने सांगढ में श्री मामडियाई गौषाला का निरीक्षण किया तथा गौषाला में गायों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दल ने देवीकोट के केहरे फकीर की ढाणी में ग्रामीणों से इस बार हुई वर्षा तथा खरीफ की फसल खराबे के बारे में पूछताछ की। बाद में दल जैसलमेर तहसील के डाबला पंचायत मुख्यालय गया जहां उपस्थित ग्रामीणों से अकाल के हालातों पर चर्चा की । दल के साथ आपदा प्रबंधन एवं राहत सचिव हेमन्त गैरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी मौजूद रहें।

----000----

सुविख्यात मरू महोत्सव 2018 की तैयारियां जोरो पर,

अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर, 23 जनवरी। मरू महोत्सव 2018 के तैयारियों के संबंध में डेडानसर मैदान में यूआईटी सचिव अषोक आसेजा, नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह, खेमेन्द्रसिंह जाम ने मरू महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।

उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मैदान में नगरपरिषद व एयरफोर्स की तरफ से सफाई व्यवस्था तथा पानी का छिडकाव करवाया गया है तथा विष्व विख्यात कैमल टैटू शो के लिए बी.एस.एफ ऊंटों का प्रदर्षन किया जाएगा। इसके साथ जैसलमेर की भारपारकर गायों की नस्ल की एग्जीबिषन पषुपालन विभाग द्वारा लगाई जाएगी। एयरफोर्स द्वारा एयर वाॅरियर ड्रील प्रदर्षन किया जाएगा। पुलिस विभाग व बी.एस.एफ के बीच कब्बडी मैच खेला जाएगा। इस बार महिला दंगल के साथ पुरूष दंगल की टीम भरतपुर से आकर प्रदर्षन करेगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता केमल डेकोरेषन प्रतियोगिता, शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता, रस्सा कषी भारतीयों व विदेषी पुरूषों की प्रतियोगिता, पणिहारी मटका रेस आदि कार्यक्रम डेडानसर मैदान में आयोजित किए जाएगें।

जालोर राष्ट्रीय समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य



 जालोर राष्ट्रीय समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य
जालोर 23 जनवरी । गणतन्त्रा दिवस के राष्ट्रीय समारोह में सभी राजकीय कार्यालयों के भवनों पर अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में सम्बन्धित क्षेत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने बताया कि जिले में गणतन्त्रा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सभी राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों के भवनो पर प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वही जिला कलक्टर कार्यालय में 8.30 बजे तथा स्टेडियम मैदान में प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में जिला मुख्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे जिनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने पदस्थापित स्थान पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

----000---

गणतन्त्रा दिवस समारोह में अनाधिकृत व्यक्ति नही कर पायेगे फोटो या वीडियोग्राफी
जालोर 23 जनवरी । जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में अनाधिकृत व्यक्ति कैमरे या मोबाइल से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने बताया कि गणतन्त्रा दिवस पर जिला स्तरीय समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जालोर नगर परिषद द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति द्वारा कैमरे या मोबाइल से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं की जायेगी। उन्हांेने बताया कि प्रिन्ट मीडिया एव इलेक्ट्रोनिक मीडिया के फोटोग्राफर व कैमरामैन अपने संस्थान द्वारा जारी कार्ड समारोह के दौरान लगाये रखेंगे। कार्डधारकों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नही करने दी जायेगी।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह गुरूवार को बहुउद्देशीय हाॅल में
जालोर, 23 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को 8 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह प्रातः 11 बजे स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाॅल में समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में रखा गया था किन्तु महाविद्यालय में परीक्षाएँ आयोजित होने से अब राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में प्रातः 11 बजे से समारोहपूर्वक किया जाएगा।

---000---

विद्यान्जली कार्यक्रम के तहत जिले के 16 विद्यालयों का चयन
जालोर, 23 जनवरी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विद्यान्जली कार्यक्रम के तहत 16 विद्यालयों का चयन किया गया हैं जिसमें स्वयंसेवक अपनी रूचि अनुसार सहयोग कर सकेंगे।

सर्व शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक कपिल चैधरी ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से 16 जून, 2016 को विद्यान्जली कार्यक्रम लाॅन्च किया गया था जिसके तहत देश के समस्त नागरिक वाॅलिन्टियर के रूप में विद्यालयों से जुड़कर अपनी प्रतिभा एवं विशेष योजना से संबंधित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को लाभान्वित कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट के रूप में जिले के 16 विद्यालयों का चयन किया गया हैं जिसमें आहोर ब्लाॅक से राउप्रावि मेवास, जसवन्तपुरा ब्लाॅक से राउप्रावि वार्ड नं. 9 तवाव, रानीवाड़ा से राउप्रावि मौखातरा, सांचैर से राउप्रावि पहाड़पुरा, चितलवाना से राउप्रावि अमरापुरा, भूतेल, खामराई, आमली ग्राम, सुटाकोई व रणोदर, सायला ब्लाॅक से राउप्रावि बाकरा, लुम्बा की ढ़ाणी व सायला गोलिया तथा जालोर ब्लाॅक से राउप्रावि जागनाथ रोड़ बागरा व गोलिया देबावास का चयन किया गया हैं।

विद्यान्जली कार्यक्रम का उद्देश्य
उन्होंने विद्यान्जली कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यान्जली कार्यक्रम एक स्वयंसेवी कार्यक्रम हैं जिसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में निजी क्षेत्रों एवं समाज की मदद से बच्चों एवं शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार लाना है। योजना के तहत स्वयंसेवी लोगों को उन विद्यालयों से जोड़ा जाये जहां इनके कार्यो की आवश्यकता सर्वाधिक है तथा ऐसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है जहां शिक्षा की अधिक जरूरत है। इस योजना में कोई भी नागरिक जो अपने आप में कोई विशिष्ट ज्ञान रखता हैं चाहे वह किसी भी व्यवसाय से जुड़ा हुआ हो, यदि वह यह ज्ञान बच्चों के साथ साझा करना चाहता है तो स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं मोबाईल एप के माध्यम से विद्यालय को उपलब्ध करवा सकता है।

विद्यान्जली कार्यक्रम से जुड़ने की प्रक्रिया

विद्यान्जली कार्यक्रम से जुड़ने के लिए माए जीओवी डाॅट इन पोर्टल या मोबाइल एप पर लाॅगिन करे। कार्यक्रम में संस्था प्रधान एवं वाॅलिन्टियर दोनों को पोर्टल या मोबाईल एप के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ना होगा जिसके लिए वाॅलिन्टियर द्वारा संबंधित विद्य़ालय में स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए रिक्वेस्ट भेजी जाएगी जिसे संबंधित संस्था प्रधान एक्सेप्ट करेगा तत्पश्चात् संस्था प्रधान वाॅलिन्टियर के साथ वार्ता कर कार्य से संतुष्ट होने पर विद्यालय में उपस्थित होने के लिए समय निर्धारित करेंगे। वाॅलिन्टियर निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों के साथ अपनी विशिष्टता के आधार पर कार्य कर सकेंगे। इस संबंध में जिन विद्यालयों में स्वयंसेवी शिक्षकों की जरूरत होगी वे इस पोर्टल पर दिखाई देंगे जिनमें से सुविधानुसार विद्यालय का चयन किया जा सकता है। यह योजना सेवाभाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गई जिसके लिए स्वयंसेवकों को किसी भी प्रकार से आर्थिक रूप से कोई भुगतान नहीं किया जाता । इस योजना में स्वयंसेवकों की ओर से बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त करने की कला, अभिनय, सृजनात्मक एवं रचनात्मक हस्तलेखन की कला, संगीत, नृत्य व रचनात्मक गतिविधियों, खेलकूद, मनोरंजक गतिविधियाँ, व्यायाम, योगा और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ, शैक्षणिक और पेशेवर जीन के लिए काउंसलिंग करने के संबंध में अपनी रूचि अनुसार ज्ञान दिया जा सकता है।

---000---

- बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर वाडी परियोजना के तहत लगे बेर,अनार एवं गूंदे।



वाडी परियोजना से साकार हुए ग्रामीणांे के सपने
- बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर वाडी परियोजना के तहत लगे बेर,अनार एवं गूंदे।
बाड़मेर, 23 जनवरी। वाडी परियोजना के तहत फलोद्यान कार्यक्रम ने सैकड़ांे ग्रामीणांे के आजीविका के सपने को साकार कर दिया है। बूंद-बूंद सिंचाई के जरिए सैकड़ांे खेतांे मंे लगाए गए बेर, अनार एवं गूंदे के पौधांे ने ग्रामीणांे को आर्थिक रूप से संबल बना दिया है। केयर्न आयल एंड गैस की वाडी परियोजना को महानरेगा एवं अन्य सरकारी योजनाआंे मंे बनाए गए टांकांे से प्रोत्साहन मिला है।

बाड़मेर जिले के तेल-गैस क्षेत्रांे मंे केयर्न आयल एंड गैस की ओर से स्वयंसेवी संस्थाआंे के सहयोग से बायतू, बाड़मेर एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे आजीविका उन्नयन के लिए सैकड़ांे वाडिया स्थापित की गई है। प्रत्येक वाडी मंे 80 से 100 फलदार पौधे लगाए गए हैं। इनमंे फलांे का उत्पादन होने से यह ग्रामीणांे के लिए आजीविका का साधन बन गई है। ऐसे ही काउखेडा निवासी बाबूलाल ने अपने खेत मंे वाडी परियोजना के तहत फलदार पौधे लगाए है। बाबूलाल बताते है कि उनके लिए यह परियोजना वरदान साबित हो रही है। उनके खेत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका भी बनाया गया था। इसके अलावा एक टांका अपने स्तर पर बनाया। इन दोनांे टांकांे मंे बारिष का पानी एकत्रित करके बूंद-बूंद सिंचाई के जरिए फलदार पौधांे को पानी उपलब्ध करा रहे है। उनके मुताबिक इसकी बदौलत सालाना उनको डेढ़ लाख रूपए की आमदनी होने से उनके परिवार का आसानी से गुजारा चल रहा है। बाबूलाल की तरह सैकड़ांे किसानांे ने अपने खेतांे मंे वाडी परियोजना के तहत फलदार पौधे लगाकर अपनी आजीविका का स्थाई साधन जुटा लिया है। इनके खेतांे मंे इन दिनांे बेर एवं अनार के फल लहलहा रहे है। इस परियोजना से जुड़े भानूप्रतापसिंह बताते है कि ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर आजीविका का स्थाई साधन मुहैया कराने की दिषा मंे वृहद स्तर पर प्रयास किए गए है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। इसके जरिए फलोत्पादन के साथ पषुआंे के लिए चारा भी उपलब्ध हो रहा है।

बाड़मेर।वास्तविक हकदारों को हर हालात में मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर।वास्तविक हकदारों को हर हालात में मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने लगातार तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और लोगों के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान कुछ स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत करने पर विधायक ने उन्हें आशवस्त करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा। उन्होनें कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्ेश्य ही आम आदमी को लाभान्वित करना है और उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा।




विधायक ने कहा कि सरकारी तंत्र की कुछ खामियों के चलते कुछ स्थानों पर वास्तविक हकदारों के जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन वे लोगों को विश्वास दिलाना चाहते है कि किसी भी हालात में कोई भी वास्तविक हकदार जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।




शिव विधायक ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के खुडाणी, खानियानी, राणासर, लाम्बड़ा, गडरारोड, बांडासर, तामलोर, जयसिन्धर स्टेशन, जयसिन्धर गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और लोगों के अभाव अभियोग सुने। खुडाणी में जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक को बताया कि खुडाणी डीएनपी क्षेत्र में नहीं आता है, बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पूरे गांव को दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में शामिल नहीं किया है, जिससे सैकड़ों परिवार विद्युतीकरण से वंचित रहेगें। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने अधिशाषी अभियंता जोधपुर डिस्काॅक को इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि यह विभाग को दायित्व है कि एक भी स्थान पर पात्र परिवार सरकार की इस महत्ती योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे।




गडरारोड में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यबाजार से गुजर रही विद्युत लाइन को खतरा बताते हुए हटाने की मांग की, जिस पर विधायक ने डिस्काॅम अधिकारियों को इस संबध में निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने अधिशाषी अभियंता को संबधित अधिकारियों को पांबद करने और जनसुनवाई के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश देने को कहा।




मंगलवार को दौरे के दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, गडरारोड विकास अधिकारी गणपतराम सूथार, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, पुरसिंह राठौड भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरसाणी, उतमाराम भाजपा मण्डल अध्यक्ष गर्ग गडरारोड़, हाजी सरादीन खुडाणी, वकील मलार खां, किसान मोर्चो के जिला प्रवक्ता देवीसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।

बाड़मेर डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं आज से



बाड़मेर डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं आज से
बाड़मेर, 23 जनवरी।




बाड़मेर जिले के विद्युत विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बुधवार से जसेदर धाम पर सुबह 9 बजे होगा।

खेलकुद प्रतियोगिता के प्रभारी कैलाष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को सुबह 9 बजे क्रिक्रेट प्रतियोगिता से होगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी, अध्यक्षता मांगीलाल जाट करेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे उद्घाटन लीग मैच बाड़मेर वृत की टीम एवं गुड़ामालानी खंड की टीम के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच बालोतरा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य दोपहर 12 बजे खेला जाएगा। जीतने वाली टीमों के बीच फाईनल मैच 3.30 बजे खेला जाएगा।

खेलकुद प्रतियोगिता प्रभारी के मुताबिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन न्यू पाॅवर हाउस स्थित काॅलोनी मंे शेष मैच कबड्डी, बाॅलीबाॅल, रस्सा कस्सी, कैरम, शतरंज, लंबी कुद, दौड़, बैडमिंटन के मुकाबले होगे। कबड्डी के मुकाबले बाड़मेर वृत और बाड़मेर खंड के मध्य, इनमंे हारने वाली टीम गुड़ा खंड से खेलेगी और इसके बाद जीतने वाली टीमों के मध्य फाईनल मैच खेला जाएगा। इसी क्रम मंे बाॅलीबाॅल का मैच बाड़मेर वृत एवं बालोतरा की टीम के मध्य, बाड़मेर खंड और गुड़ा खंड के मध्य खेला जाएगा। जीतने वाली टीमों के मध्य फाईनल होगा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में गुड़ा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य मैच होगा एवं इसमें हारने वाली टीम का बाड़मेर वृत की टीम के साथ मैच होगा। इसमंे जीतने वाली टीम फाईनल खेलेगी। इसी क्रम में कैरम, शतरंज, बैडमिटन, लंबी कुद एवं दौड़ की प्रतिस्पर्धाए आयोजित होगी।

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वैकल्पिक दस्तावेजों से डाल सकेंगे मत

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018
मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वैकल्पिक दस्तावेजों से डाल सकेंगे मत
निर्वाचन विभाग ने जारी की वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची

अजमेर, 23 जनवरी। आगामी 29 जनवरी को अजमेर में होने वाले लोकसभा में अगर किसी मतदाता के पास निर्वाचक फोटो पहचान पत्र यानि वोटर कार्ड नहीं है या वह भूल गया है तो वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मत डाला जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे मतदाता जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए विभिन्न वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक दस्तावेजों के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान-पत्र एवं आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के आधार पर वोट डाला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ईपीआईसी के संबंध में, लेखन अशुि़द्ध, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज किया जाएगा बशर्ते मतदाता की पहचान ईपीआईसी से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर द्वारा जारी किया गया है, ऎसे ईपीआईसी भी पहचान स्थापित करने के लिए स्वीकृत किए जाएंगे बशर्ते निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया हैं उस मतदान स्थल से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब मतदाता को उपर्युक्त पैरा 8 में वर्णित किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।

मीडियाकर्मियों की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 23 जनवरी। चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी तथा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए मीडियाकर्मियों की कार्यशाला मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई।
लोकसभा उपचुनाव के लिए गठित प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी मीडियाकर्मियों को प्रदान की गई। अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए वीवीपैट मशीन एक नई व्यवस्था है। इसके अन्तर्गत मतदाता को मतदान की जानकारी मिलेगी। मतदाता ने जिस उम्मीदवार को मत किया है उस उम्मीदवार का क्रमांक, हिन्दी एवं अग्रेंजी में नाम एवं चुनाव चिन्ह 7 सैकण्ड के लिए पर्ची पर दिखाई देगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात वीवीपैट मशीन की लाईट स्वतः बंद हो जाएगी। पर्ची कटकर वीवीपैट मशीन के बॉक्स में एकत्रित होगी।
टेस्ट वोट का भी है प्रावधान
मतदान के दौरान यदि कोई मतदाता यह शिकायत करें कि उसने जिस उम्मीदवार को मत दिया है वीवीपैट में आया प्रिंट उस उम्मीदवार को प्रदर्शित नहीं हुआ है तो पीठासीन अधिकारी उस मतदाता से निर्धारित प्रपत्र में घोषण लेंगे। घोषण प्राप्त होने के पश्चात 17 क रजिस्टर में संबंधित मतदाता की पुनः प्रविष्टि की जाकर पीठासीन अधिकारी, उम्मीदवार अथवा पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में टेस्ट वोट दिलवाया जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर निर्वाचन विभाग के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। शिकायत गलत पाए जाने की स्थिति में 17 क रजिस्टर में मतदाता की दूसरी एंट्री के सामने रिमार्क कॉलम में इस संबंध में सूचना अंकित की जाएगी। इसके साथ ही आईपीसी की धारा 177 के अन्तर्गत 6 माह की सजा, एक हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनो का भी प्रावधान है। इसके अन्तर्गत मतदाता ने नियम 49 एमए (डी) के तहत टेस्ट वोट अमुक क्रम संख्या के अमुक अभ्यार्थी के पक्ष में मतदान किया है। संबंधित मतदाता के हस्ताक्षर अथवा अंगूटा निशानी ली जाएगी। टेस्ट वोट की संख्या उस बूथ पर संबंधित उम्मीदवार को मिलें कुल मतों में से कम की जाएगी।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी श्री अरूण गर्ग, सहप्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी और भिनाय उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा मतदाता दिवस
अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसमें नए मतदाताओं का स्वागत कर फोटो पहचान पत्रों का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

मतदाता दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा। सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में यह प्रदर्शनी 25 जनवरी को भी अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

मतदान दिवस पर रहेगा नरेगा श्रमिकों का अवकाश अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत मतदान दिवस 29 जनवरी को महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों का साप्ताहिक अवकाया रहेगा। इस अवैतनिक अवकाश के स्थान पर आगामी गुरूवार को कार्य दिवस रखा जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

प्रजातंत्र में भागीदारी की लेंगे शपथ अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले के समस्त राजकीय विभागों एवं कार्यालयों में प्रातः 11 बजे प्रजातंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलायी जाएगी। इसमे लोकतंत्र में पूर्ण आस्था, लोक तांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन निर्भिकता एवं प्रलोभन रहित तरीके से करने की शपथ दिलायी जाएगी।

जमा करा सकेंगे यात्रा भत्ता बिल अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के दौरान चुनाव कार्य के लिए गठित मतदान दलों में नियुक्त मतदान अधिकारी पीओ-तृतीय एवं पीओ-चतुर्थ के यात्रा भत्ता बिल नियुक्ति आदेश के साथ भिजवाएं गए है। यात्रा भत्ता बिल प्रभारी चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ जिला परिषद प्रथम तल पर स्थित सभागार में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक जमा करा सकते है। चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रकोष्ठ राजपत्रित अवकाश को भी खुला रहेगा।

स्वीप का टीशर्ट किया जारी अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भिनाय उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच के लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कान्फ्रेंस हॉल में टीशर्ट जारी किया गया।
भिनाय के उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत भिनाय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच प्रशासन एवं आमजन की टीम के मध्य खेला जाएगा। मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किए गए टी शर्ट व लोवर का उपयोग किया जाएगा। यह मैच 26 जनवरी को भिनाय में आयोजित होगा। यह टी शर्ट मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे।

मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों पर
सेल्फी विथ एपिक के लिए किया व्हाट्स एप नम्बर जारी

अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौनर स्वीप गतिविधि कके अन्तर्गत रिकार्ड मानव श्रृंखला बनाने के संबंध में सेल्फी विथ एपिक के लिए व्हाट्स एप नम्बर जारी किया गया।
स्वीप कार्यक्रम की सहायक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि तैयारियों में श्री संजय सेठी द्वारा वॉल पेंन्टिग बनाई जा रही हैं। वही जिला कलक्टर के सभागार में तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में मानव श्रृंखला के 24 स्थानों का निर्धारण किया गया। इसी कार्यक्रम में सेल्फी विद एपिक द्वारा भी जागरूक किया जा रहा हैं। सेल्फी विद एपिक के फोटो को अपलोड करने के लिए श्री दीपक कादिया के वॉटस अप नम्बर 7737597589 पर वॉटस अप भी किया जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत गुरुवार को आयोजित होने जा रही मानव श्रंखला को प्रोत्साहित करने के लिए लोक कला संस्थान के कलाकारों ने रीजनल कॉलेज के बाहर की दीवार पर आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई। वॉल पेंटिंग में तिरंगे बैकग्राउंड पर मानव श्रंखला के चित्र उत्कीर्ण किए गए। इनमें लिखा गया है कि आइए हाथ से हाथ मिलाए लोकतंत्र की अलख जगाएं साथ ही स्वीप का लोगो व चुनाव चिन्ह की पेंटिंग भी की गई है। लोक कला संस्थान के निदेशक संजय कुमार सेठी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों कई जगहों पर वॉल पेंटिंग बनाई गई जिससे सड़कों पर माहौल खुशनुमा हुआ है। इसी गति को आगे बढ़ते बढ़ाते हुए मानव श्रृंखला के प्रति उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से इस वॉल पेंटिंग का निर्माण किया गया है। इसमें अलका शर्मा इंदु खंडेलवाल व प्रियंका सेठी ने भी भाग लिया। यह पेंटिंग नयी चौपाटी पर भ्रमण करने वालो को भी अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने सभी मतदाताओं एंव शहरवासियों से आग्रह किया की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे आनासागर झील पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के जागरूक मतदाता की भूमिका निभाये।