मंगलवार, 23 जनवरी 2018

बाड़मेर।वास्तविक हकदारों को हर हालात में मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर।वास्तविक हकदारों को हर हालात में मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने लगातार तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और लोगों के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान कुछ स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत करने पर विधायक ने उन्हें आशवस्त करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा। उन्होनें कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्ेश्य ही आम आदमी को लाभान्वित करना है और उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा।




विधायक ने कहा कि सरकारी तंत्र की कुछ खामियों के चलते कुछ स्थानों पर वास्तविक हकदारों के जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन वे लोगों को विश्वास दिलाना चाहते है कि किसी भी हालात में कोई भी वास्तविक हकदार जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।




शिव विधायक ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के खुडाणी, खानियानी, राणासर, लाम्बड़ा, गडरारोड, बांडासर, तामलोर, जयसिन्धर स्टेशन, जयसिन्धर गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और लोगों के अभाव अभियोग सुने। खुडाणी में जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक को बताया कि खुडाणी डीएनपी क्षेत्र में नहीं आता है, बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पूरे गांव को दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में शामिल नहीं किया है, जिससे सैकड़ों परिवार विद्युतीकरण से वंचित रहेगें। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने अधिशाषी अभियंता जोधपुर डिस्काॅक को इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि यह विभाग को दायित्व है कि एक भी स्थान पर पात्र परिवार सरकार की इस महत्ती योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे।




गडरारोड में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यबाजार से गुजर रही विद्युत लाइन को खतरा बताते हुए हटाने की मांग की, जिस पर विधायक ने डिस्काॅम अधिकारियों को इस संबध में निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने अधिशाषी अभियंता को संबधित अधिकारियों को पांबद करने और जनसुनवाई के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश देने को कहा।




मंगलवार को दौरे के दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, गडरारोड विकास अधिकारी गणपतराम सूथार, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, पुरसिंह राठौड भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरसाणी, उतमाराम भाजपा मण्डल अध्यक्ष गर्ग गडरारोड़, हाजी सरादीन खुडाणी, वकील मलार खां, किसान मोर्चो के जिला प्रवक्ता देवीसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें