अजमेर श्री शंभू सिंह खेतासर का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 24 नवम्बर। राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री शंभू सिंह खेतासर शनिवार 25 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे सर्किट हाउस में किसान संगोष्ठी में भाग लेंगे।
श्री शुरेश सिंह रावत का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम
अजमेर, 24 नवम्बर। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत सोमवार 27 नवम्बर को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई करेंगे। वे प्रातः 10 बजे घूघरा, 11.30 बजे कायड़, दोपहर 12.30 बजे चाचियावास, 1.30 बजे नरवर, 2.30 बजे मानपुरा, 3.30 बजे अरड़का तथा 4.30 बजे मगरी में जनसुनवाई करेंगे।
सीधे खाते में आता है गोकल का पैसा
अजमेर,24 नवम्बर। केकड़ी के पास मोलकिया ग्राम पंचायत के तितरिया गांव में रहने वाला गोकल पहले बहुत परेशान रहता था। ना राशन समय पर मिलता था और ना ही पेंशन समय पर मिल पाती थी। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने में ही काफी वक्त निकल जाता था। लेकिन अब ऎसा नहीं है। भामाशाह योजना से जुड़ने के बाद उसकी परेशानियां समाप्त हो गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि तितरिया निवासी गोकल को भामाशाह योजना से जोड़ा गया है। योजना से जुड़ने के पश्चात अब गोकल को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर एवं सीधा मिल रहा है।
गोकल ने बताया कि भामाशाह योजना आने के बाद से हमे बहुत लाभ मिला है। अब समय पर रा6ान और पेंशन आ जाती है। पेंशन मिलने से पहले हमे नरेगा का लाभ भी प्राप्त हुआ है। अब पैसा सीधा हमारे बैंक खाते मे जमा हो जाता है। जिसे कभी भी आव6यकतानुसार ई-मित्र द्वारा निकलवा लेते हैं। भामाशाह कार्ड बनने के बाद हमें 2000 रूपए की राशि भी प्राप्त हुई है।
ई-शक्ति परियोजना के ब्रोशर का किया विमोचन
अजमेर, 24 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में नाबार्ड की ई-शक्ति परियोजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें ई-शक्ति परियोजना के ब्रोशर का विमोचन किया।
श्री शर्मा ने कहा कि नाबार्ड की ई-शक्ति परियोजना के द्वारा जिले के स्वयं सहायता समूहों के खातों का डिजीटलीकरण किया जाएगा। इससे समूहों के कार्यों में सरलता तथा पारदश्रिता में वृद्धि होगी। इस परियोजना से समूह के क्रेडिट मूल्यांकन एवं लिंकेज के संबंध में नई सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। इसके माध्यम से सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों के डाटा को आसानी से संधारित किया जा सकेगा।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने बताया कि भारत को डिजीटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ाने में ई-शक्ति परियोजना का विशेष महत्व है। इस योजना से अजमेर जिला देश के चयनित जिलों में शुमार हो जाएगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर ने बताया कि इस परियोजना से समूह के प्रत्येक सदस्य को लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के आरबीडीएम श्री अरूण शर्मा, सिडबी के एजीएम श्री अजीत सिंह, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के श्री प्रेम कुमार मौर्य सहित समस्त बैंकों के जिला समन्वयक एनआरएलएम, एनयूएलएम, जीएमएवीएस, आरएसकेएस तथा दिशा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।