शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

अजमेर श्री शंभू सिंह खेतासर का यात्रा कार्यक्रम



अजमेर श्री शंभू सिंह खेतासर का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 24 नवम्बर। राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री शंभू सिंह खेतासर शनिवार 25 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे सर्किट हाउस में किसान संगोष्ठी में भाग लेंगे।



श्री शुरेश सिंह रावत का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम
अजमेर, 24 नवम्बर। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत सोमवार 27 नवम्बर को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई करेंगे। वे प्रातः 10 बजे घूघरा, 11.30 बजे कायड़, दोपहर 12.30 बजे चाचियावास, 1.30 बजे नरवर, 2.30 बजे मानपुरा, 3.30 बजे अरड़का तथा 4.30 बजे मगरी में जनसुनवाई करेंगे।



सीधे खाते में आता है गोकल का पैसा
अजमेर,24 नवम्बर। केकड़ी के पास मोलकिया ग्राम पंचायत के तितरिया गांव में रहने वाला गोकल पहले बहुत परेशान रहता था। ना राशन समय पर मिलता था और ना ही पेंशन समय पर मिल पाती थी। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने में ही काफी वक्त निकल जाता था। लेकिन अब ऎसा नहीं है। भामाशाह योजना से जुड़ने के बाद उसकी परेशानियां समाप्त हो गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि तितरिया निवासी गोकल को भामाशाह योजना से जोड़ा गया है। योजना से जुड़ने के पश्चात अब गोकल को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर एवं सीधा मिल रहा है।

गोकल ने बताया कि भामाशाह योजना आने के बाद से हमे बहुत लाभ मिला है। अब समय पर रा6ान और पेंशन आ जाती है। पेंशन मिलने से पहले हमे नरेगा का लाभ भी प्राप्त हुआ है। अब पैसा सीधा हमारे बैंक खाते मे जमा हो जाता है। जिसे कभी भी आव6यकतानुसार ई-मित्र द्वारा निकलवा लेते हैं। भामाशाह कार्ड बनने के बाद हमें 2000 रूपए की राशि भी प्राप्त हुई है।



ई-शक्ति परियोजना के ब्रोशर का किया विमोचन
अजमेर, 24 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में नाबार्ड की ई-शक्ति परियोजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें ई-शक्ति परियोजना के ब्रोशर का विमोचन किया।

श्री शर्मा ने कहा कि नाबार्ड की ई-शक्ति परियोजना के द्वारा जिले के स्वयं सहायता समूहों के खातों का डिजीटलीकरण किया जाएगा। इससे समूहों के कार्यों में सरलता तथा पारदश्रिता में वृद्धि होगी। इस परियोजना से समूह के क्रेडिट मूल्यांकन एवं लिंकेज के संबंध में नई सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। इसके माध्यम से सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों के डाटा को आसानी से संधारित किया जा सकेगा।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने बताया कि भारत को डिजीटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ाने में ई-शक्ति परियोजना का विशेष महत्व है। इस योजना से अजमेर जिला देश के चयनित जिलों में शुमार हो जाएगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर ने बताया कि इस परियोजना से समूह के प्रत्येक सदस्य को लाभ प्राप्त होगा।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के आरबीडीएम श्री अरूण शर्मा, सिडबी के एजीएम श्री अजीत सिंह, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के श्री प्रेम कुमार मौर्य सहित समस्त बैंकों के जिला समन्वयक एनआरएलएम, एनयूएलएम, जीएमएवीएस, आरएसकेएस तथा दिशा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बाड़मेर रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर मीटर रीडर निलंबित

बाड़मेर रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर मीटर रीडर निलंबित




बाड़मेर, 24 नवंबर।
उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कार्य नहीं करने एवं रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर चैहटन उपखण्ड मंे कार्यरत प्रधानलाल मीटर रीडर को निलंबित कर दिया गया हैं। 
अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि चैहटन उपखण्ड के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की शिकायत थी कि मीटर रीडर सही रीडिंग नहीं ले जा रहे हैं। इस संबंध में सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उपखण्ड मंे प्रधानलाल मीटर रीडर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सही रीडिंग नहीं लाई गई, इस पर उन्हे जारी कारण बताओं भी जारी किए गए जिसका प्रतित्युतर भी कर्मचारी ने नहीं दिया। इस पर प्रधानलाल को निलंबित कर मुख्यालय शिव कर दिया गया हैं। 
अधीक्षण अभियंता ने सभी मीटर रीडर एवं सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में मीटर रीडिंग कार्य को पूर्ण गंभीरता से संपादित करे।

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड 26 नवंबर को स्थगित ,१० दिसम्बर को होगा आयोजित

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड   26 नवंबर को स्थगित ,१० दिसम्बर को होगा आयोजित 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा छबीस नवम्बर को आयोजित होने वाला थार नारी शक्ति अवार्ड अपरिहार्य कारन से स्थगित कर दिया हैं। ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाला थार नारी शक्ति अवार्ड फ़िलहाल अपरिहार्य करने से स्थगित कर दिया हैं ,अब यह आयोजन दस दिसंबर को होगा ,उन्होंने बताया की कार्यक्रम की पूर्ण तैयारियां हो चुकी थी ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र खत्री के पिता जी के आकस्मिक निधन के कारन फ़िलहाल रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया हैं 

सोमवार, 20 नवंबर 2017

MP में रिलीज नहीं होगी पद्मावती: शिवराज; अमरिंदर बोले- विरोध सही

MP में रिलीज नहीं होगी पद्मावती: शिवराज; अमरिंदर बोले- विरोध सही

MP में रिलीज नहीं होगी पद्मावती: शिवराज; अमरिंदर बोले- विरोध सहीभोपाल.मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को साफ कर दिया कि फिल्म पद्मावती राज्य में नहीं दिखाई जाएगी। शिवराज ने कहा- भारत में नारी हमेशा से पूजनीय रही है। फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है, इसलिए इसका प्रदर्शन मध्य प्रदेश में नहीं होगा। बता दें कि यूपी सरकार ने भी इस फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया है। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी फिल्म के विवादित हिस्से को हटाए जाने की मांग कर रही हैं। अब पंजाब के सीएम अमरिंदर ने फिल्म के विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया है।

शिवराज ने क्या कहा?

- सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने राजपूत समाज के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात की। सीएम ने इन नेताओं को भरोसा दिलाया कि फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं की जाएगी।

- शिवराज ने कहा- भारत में नारी हमेशा से पूजनीय रही है। सारी दुनिया को भारत ने वीरता का पाठ पढ़ाया है। पद्मावती के बारे में बचपन से पढ़ते आए हैं। भारतीय नारी का असली प्रतिबिंब थीं रानी पद्मावती। फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है, इसलिए इसका प्रदर्शन राज्य में नहीं होगायूपी में भी पद्मावती का विरोध हो रहा है। इसके बाद राज्य सरकार का बयान आया।

- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- पद्मावती से विवादित हिस्सा हटाए बिना फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। इस्लामी शासकों ने देश में काफी तबाही मचाई है। रानी ने अपनी मर्यादा और सतीत्व की रक्षा के लिए जौहर किया था।

- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि विरोध करने वालों को फिल्म दिखाई जानी चाहिए। ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ सही नहीं है।

वसुंधरा की क्या मांग

- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी फिल्म पद्मावती को लेकर आईबी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेटर लिख चुकी हैं। उन्होंने भी पद्मावती से विवादित हिस्सा हटाने की मांग की है।

पंजाब के सीएम भी बोले

- पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और अमरिंदर सिंह सीएम हैं। पद्मावती फिल्म को लेकर उन्होंने भी सोमवार को बयान दिया। कहा- कोई भी ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं, तो वो सही कर रहे हैं।

फिल्म का विरोध जायज

- भाजपा नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने पद्मावती के विरोध को जायज ठहराते हुए कहा- चैनलों पर दिखाए गए फिल्म के कई हिस्से आपत्तिजनक हैं। पद्मावती सिर्फ राजपूतों की ही नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं। 16 हजार महिलाओं के साथ जौहर लेने वाली पद्मावती भारत की आदर्श और अस्मिता की प्रतीक हैं। फिल्म तो लोगों को सुकून पहुंचाने के लिए होती है, समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं।

गेस्ट हाउस की 3 में से 2 मंजिल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 18 पकड़े

गेस्ट हाउस की 3 में से 2 मंजिल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 18 पकड़े

गेस्ट हाउस की 3 में से 2 मंजिल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 18 पकड़े
पानीपत। पानीपत में सोमवार शाम को पुलिस ने रेड करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के अति व्यस्त एरिया में नेशनल हाईवे नंबर के किनारे गेस्ट हाउस की बिल्डिंग 3 में से 2 मंजिल में काफी दिनों से यह गोरखधंधा चल रहा था। रेड में पुलिस ने यहां से संचालक और 8 लड़कियों समेत कुल 18 को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। भागने की कोशिश को किया 30 पुलिस वालों ने नाकाम...

- पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें वक्त से शिकायत मिल रही थी कि यहां लालबत्ती चौक के पास स्थित दक्ष गेस्ट हाउस में देह व्यापार किया और कराया जाता है।

- थाना सिटी प्रभारी सुरेश सैनी और महिला थाने की इंचार्च मीना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस तीन मंजिला गेस्ट हाउस पर रेड की तो यहां अचानक हड़कंप मच गया।

- पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम में शामिल 30 से ज्यादा पुलिस वालों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

- फिलहाल गेस्ट हाउस संचालक अौर 8 लड़कियों समेत पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। लड़कियों को महिला थाने में रखा गया है, जबकि पुरुषों को थाना सिटी में रखा गया है।

लड़की को लड़कों के हॉस्टल में ले जाता दीदी का देवर, फिर किया ऐसा हाल

लड़की को लड़कों के हॉस्टल में ले जाता दीदी का देवर, फिर किया ऐसा हाल
लड़की को लड़कों के हॉस्टल में ले जाता दीदी का देवर, फिर किया ऐसा हाल

धौलपुर.एक युवती ने धौलपुर निवासी एक प्राइवेट डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर 11 साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यहीं नहीं जब युवती गर्भवती हुई तो डॉक्टर ने उसे गोलियां खिलाकर गर्भपात भी करवा दिया। युवती का कहना है कि डॉक्टर ने उससे कहा था कि भाई की शादी के बाद वह उससे शादी करेगा। इसके बाद भाई की शादी हो गई, लेकिन अब वह मुकर रहा है। इस संबंध में युवती ने इस्तगासे के जरिये आरोपी डॉक्टर और उसकी बहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।जानें क्या है मामला...


- पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करा दिया है। पीड़िता ने बताया कि धौलपुर निवासी एक प्राइवेट डॉक्टर उसका रिश्तेदार (दीदी का देवर) है। वर्ष 2006 में दिवाली की छुट्टियां बिताने उसके घर आई थी। एक दिन उसको घर में अकेली देख आरोपी ने उसे अपने कमरे में बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
- इसके बाद पीड़िता ने जब घटना की जानकारी घर में सबको देने की बात कही तो आरोपी ने धमकी दी तथा शादी कर लेने आश्वासन दिया।
- इसके बाद प्राइवेट डॉक्टर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। युवती ने बताया कि आरोपी ने आगरा के एक कॉलेज से एमबीबीएस किया है। आरोपी उसको कई बार इस कॉलेज के लड़कों के हॉस्टल में भी बहला-फुसला कर ले गया। जहां आरोपी ने हॉस्टल में भी दुष्कर्म किया। महिला थाने के एसएचओ राजाराम ने बताया कि मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवा दिया गया है।युवती के अनुसार उसे गर्भवती होने का आभास हुआ तो उसने डाक्टर को इस बारे में बताया। फिर वो उसे सोनोग्राफी सेंटर पर ले गया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जबरन गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया। युवती को जब महसूस हुआ कि डॉक्टर उसकी अस्मत के साथ खेल रहा है तो उसने आपबीती से अपने परिजनों को बताई। युवती अपने बड़े भाई को साथ पुलिस के पास गई और मामला दर्ज कराया ।

डेम के किनारे पड़ा था बोरा, खोला तो निकली महिला की बिना सिर की लाश

डेम के किनारे पड़ा था बोरा, खोला तो निकली महिला की बिना सिर की लाश
डेम के किनारे पड़ा था बोरा, खोला तो निकली महिला की बिना सिर की लाश

प्रतापगढ़। मध्यप्रदेश बॉर्डर पर रठांजनाथाना क्षेत्र के झांतला बांध के पास एक बोरे में युवती का सिर कटा शव मिला। बोरे में करीब 30 किलो वजनी पत्थर भी मिले। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद युवती का सिर काटा गया। साक्ष्य छुपाने के लिए धड़ को बोरे में बंद कर बांध में फेंक दिया गया। सिर बरामद नहीं हो पाया है साथ ही मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। जानिए और इस बारे में ...- गांव में किसी की मौत होने पर लोग रविवार को झांतला डेम के पास बने श्मशान पर गए थे। दाह संस्कार के बाद लोग डेम के किनारे पहुंचे तो वहां एक बोरा दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। एसएचओ भगवान लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब बोरे को खोला तो उसमें से सिर कटा हुआ शव मिला। बोरे में पत्थर मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि हत्या कहीं और की गई। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरे में पत्थर के साथ भर कर डेम में फेंक दिया गया।एसएचओ भगवान लाल ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतका के दाहिने हाथ की कलाई पर ओम, भाई लिंबू, बेन मांगुड़ी गुदा हुआ था। मृतका ने शरीर पर जामुनी रंग की ओढ़नी, कसीदा फुल स्केर लगा हरा चौकड़ीदार ब्लाउज, हरा नीला लहंगा पहन रखा था। उसका शव भी गला हुआ मिला। मृतका की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

- एसएचओ भगवान लाल ने बताया कि रठांजना पुलिस जिलेभर के थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती की रिपोर्ट के बारे में जानकारी जुटा रही है।

- घटनास्थल से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की दूरी भी कुछ किलो मीटर ही है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि युवती मध्यप्रदेश की हो। रठांजना पुलिस ने नीमच पुलिस को भी घटना और हुलिए की जानकारी दी है।

शाम को पहुंची एफएसएल टीम

- बांसवाड़ा से एफएसएल टीम देर शाम को पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है साथ ही मृतका के हुलिए के आधार पर उसकी शिनाख्तगी के भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। युवती का सिर ढूंढना भी पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

जैसलमेर राजश्री के बकाया भुगतान के लिए विषेष प्रयास करें - अतिरिक्त कलक्टर



जैसलमेर राजश्री के बकाया भुगतान के लिए विषेष प्रयास करें - अतिरिक्त कलक्टर
शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राजश्री का बकाया भुगतान करने के लिए विषेष प्रयास कर शीघ्र ही भुगतान की व्यवस्था करावें। उन्होंने सभी स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःषुल्क दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह सुनिष्चित करें एवं साथ ही सर्प दंष एवं कुत्ते काटने के इंजेक्षन भी पर्याप्त हो यह भी देख लें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं सम सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मदासर व चिन्नू में लेब तकनीषियन की व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पी.डब्ल्यू डी को कहा कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरम्मत एवं अन्य रंग-रौंगन के कार्यो का तकमीना बना कर देवें और इस कार्य को शीघ्र चालू करावें। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये।

शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लावें

उन्होंने जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि वे 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति को लाना सुनिष्चित करें।

विद्युत वाॅल्टेज को सुधारे

बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झिनझिनयाली ,तेजमालता ,कुछड़ी ,सिपला इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत वाॅल्टेज कम आने से पानी आपूर्ति सुचारु नहीं हो रही है। इस संबंध में अतिरिक्त कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को वाॅल्टेज में सुधार लाने के निर्देष दिये।

खराब नलकूप समय पर ठीक करावें

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे खराब नलकूप को कम से कम समय में मरम्मत करवा कर उसको पुनः चालू करावें ताकि पेयजल आपूर्ति में व्यवधान नहीं आवें। उन्होंनें ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाएं रखनें पर जोर दिया एवं कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल कार्यवाही कर पेयजल आपूर्ति को चालू करावें।

गेगा विधिक चेतना षिविर में दे सहयोग

पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बैठक में बताया कि 26 नवंबर, रविवार को शहीद पूनम स्टेडियम जैसलमेर में मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी षिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंनंे अधिकारियो को कहा कि वे इस षिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्ह्ति कर इस षिविर के दौरान उन्हे मौके पर लाभ प्रदान करें वहीं षिविर को सफल बनानें में पूरा सहयोग प्रदान करें।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, जलदाय जे.पी.जोरवाल, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, आर.सी.एच.ओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, ब्लाॅक सीएमएचओं डाॅ.बी.एल.बुनकर, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

----000----

नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर आज
जैसलमेर, 20 नवंबर। जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर कार्यक्रमों की कडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर में मंगलवार, 21 नवंबर को आयोजित होगा। इस षिविर में ग्राम पंचायत नाचना, अजासर, आसकन्द्रा, अवाय, बाहला, भारेवाला, बोडाना, पांचें का तला, ताडाना व सत्याया के पंजीकृत दिव्यांगजन उपस्थित होवें।

बुधवार को नोख में षिविर

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि नोख के निवासियों एवं उसके आस-पास की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर बुधवार, 22 नवंबर को रखा गया है। इस विषेष योग्यजन षिविर में ग्रामपंचायत चिन्नू, जालूवाला, मदासर, नोख, शक्तिनगर व टावरीवाला के दिव्यांगजन शामिल होगें। उन्होंनंे क्षेत्र के विषेष योग्यजनों से आहवान् किया है कि वे षिविर में उपस्थित होकर मेडिकल बोर्ड से जांच करावें एवं आॅनलाईन प्रमाण पत्र बनवावें।

---अल्पसंख्यक दिवस‘‘ के दिन मदरसों के बच्चों को दिलाई एकता शपथ
जैसलमेर, 20 नवंबर। कौमी एकता दिवस के दुसरे दिन ‘‘अल्पसंख्यक दिवस‘‘ के रूप में मदरसा कादरिया फैजे सिकन्दरिया शिक्षण संस्थान, ढिब्बा पाडा जैसलमेर के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच में अल्पसंख्यक दिवस में 15 सूत्री कार्यक्रम के प्रत्येक बिन्दुओं को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन केवलिया ने बताया कि बच्चों के लिये छात्रवृति,शिक्षा,रोजगार आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रभान शर्मा ने बच्चों को एकता की शपथ दिलाई गई।

मदरसें के शिक्षा सहयोगी बध्ये खांन ने अल्पसंख्यक दिवस पर बच्चों से भाईचारे एवं भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से समझाया गया । एचएफएम डिग्री काॅलेज के अमीन खांन ने अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने एवं सदैव भाईचारे से रहने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के कार्मिक ओमप्रकाश द्वारा किया गया।

----000----



किलकारी योजना के अन्तर्गत मोबाईल में गूंज रही है किलकारी,
वाॅईस मैसेज द्वारा मिल रही है मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
जैसलमेर, 20 नवंबर। डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को समयबद्ध सुनिष्चित किये जाने हेतु जिलों में किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅयस मैसेज सेवा के माध्यम से मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।

किलकारी वाॅईस मैसेज से मिल रही है स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी

डाॅ. गर्ग ने बताया कि किलकारी वाॅईस मैसेज पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर गर्भकाल के चैथे माह से 18 माह तक लगातार कुल 72 वाॅयस मैसेज के माध्यम से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। समस्त किलकारी वाॅईस मैसेज 0124-3309999 नम्बर से लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त हो रहे है। मैसेज को पुनः सुनने के लिए लाभार्थी अपने मोबाईल से निःषुल्क नम्बर 180030101703 पर डाॅयल कर सकते है। लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित वाॅयस मैसेज प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल, परिवार कल्याण और षिषुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण संबंधी जानकारी किलकारी योजना के अन्तर्गत प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है।

डाॅ. गर्ग ने बताया कि किलकारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त वाॅईस मैसेज गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मदद्गार साबित हो रहे है। उन्होने बताया कि पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर को लाभार्थी बदले नही तथा गर्भकाल से लेकर षिषु की आयु 12 माह होने तक हमेषा चालू रखें ।

एएनसी पंजीयन के समय आवष्यक रूप से करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड

डाॅ. गर्ग ने बताया कि सभी एएनएम एवं चिकित्सा अधिकारियों को एएनसी पंजीयन के समय आवष्यक रूप से गर्भवती महिलाओं का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करना सुनिष्चित करने के लिए निर्देषित किया गया है। उन्होने बताया कि एएनसी पंजीयन के समय पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅईस मैसेज प्राप्त होगें।

उन्होने बताया कि किलकारी एप्लीकेषन में लाभार्थी द्वारा प्रथम वाॅईस मैसेज काॅल रिसीव नही किये जाने पर लाभार्थी को उसी दिवस तीन बार वाॅईस मैसेज भिजवाये जायेगें। यदि फिर भी लाभार्थी द्वारा वाॅईस मैसेज नही सुना जाता है तो आगामी 3 दिन में तीन बार वाॅईस मैसेज लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर भिजवाये जायेगे।

------00000-----

मोबाईल एकेडमी प्रषिक्षण के माध्यम से आषाओं की दक्षता में हो रही वृद्धि
जैसलमेर, 20 नवंबर। डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से आषाओं की दक्षता बढाने के लिए आषा साॅफ्ट में पंजीकृत आषाओं के मोबाईल नम्बर के माध्यम से प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण के द्वारा आषाओं की कार्य दक्षता में वृद्धि हो रही है तथा आषाओं द्वारा लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है । डाॅ. गर्ग ने बताया कि जिले की 193 आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण उत्तीर्ण कर लिया गया है। प्रषिक्षण पूर्ण करने वाली आषाओं को राज्य स्तर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये है।

आषा साॅफ्ट में पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही मिलेगा आषाओं को प्रषिक्षण

डाॅ. गर्ग ने बताया कि राजस्थान राज्य के आषा साॅफ्ट में पंजीकृत आषाओं के मोबाईल नम्बर के माध्यम से ही प्रषिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा । आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी एप्लीकेषन में रजिस्ट्रेषन के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1704 पर डाॅयल किया जायेगा । मोबाईल एकेडमी में प्रदान किया जाने वाला प्रषिक्षण कोर्स 240 मिनट का है। मोबाईल एकेडमी एप्लीकेषन में कुल 11 अध्याय तथा प्रत्येक अध्याय के 4 भाग अर्थात कुल 44 भाग है।

बाड़मेर शहर में भीड वाले क्षेत्रों में विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करने के निर्देश



बाड़मेर शहर में भीड वाले क्षेत्रों में विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करने के निर्देश
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा




बाड़मेर, 20 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट को शहर में भीड़भाड वाले क्षेत्रों में लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग कीे जाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने पेयजल योजनाओं तथा नई सीएचसी एवं पीएचसी को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की पाईप लाइनों से अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जलाशयों की नियमित सफाई करवाने, खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने तथा जिले में आर ओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में 104, 108 सहित अन्य विभागीय एम्बुलेन्स को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों को राहत मिल सकें। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम में गति लाने तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित कर मेगा परिवार कल्याण के केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउन्टर लगाने के निर्देश दिए तथा जिले में चिकित्साल्यों में सघन निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं ग्रामीण गौरव पथ के प्रगतिरत कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने रूडिप के अधिकारियों को सीवरेज कार्य के तहत प्रोपर्टी कनेक्शन का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे.आर. जीनगर, डिस्कॉम के मांगी लाल जाट, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारी राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चोधरी, रूडिप के अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर कुट रचित दस्तावेज के आरोप मे ग्रामसेवक गिरफ्तार

बाड़मेर कुट रचित दस्तावेज के आरोप मे ग्रामसेवक गिरफ्तार
दिनांक 03ण्1ण्17 को श्री पुरूषोतम पुत्र अमोलकराम जाति मेघवाल निवासी चेतरोङी द्वारा मनरेगा कार्य में अनियमित्ता के सम्बन्ध में एक परिवाद सम्पर्क पोर्टल पर की गई थी जिसकी जांच सम्बन्धित विभाग द्वारा की जाकर जाच रिपोर्ट सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड की गई थी नियमानुसार सम्बन्धित ग्राम सेवक एवम् पदेन सचिव द्वारा सम्बन्धित परिवादी से परिवाद में की गई कार्यवाही से सन्तुष्ट है या असन्तुष्ट इसके सम्बन्ध में सम्पर्क पोर्टल पर निश्चित अवधि में सन्तुष्टी प्रमाण पत्र विभाग द्वारा निर्धारित प्रफोर्मा में परिवादी के हस्ताक्षर करवाये जाकर परिवादी सन्तुष्ट है या नहीं प्रफोर्मा में लिखा जाकर पुन पचायत समिति में सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करवाया जाता है जिसके सम्बन्ध में परिवादी पुरूषोतम द्वारा तारीख 3ण्1ण्17 को पेश सुदा परिवाद में जांच रिपोर्ट अपलोड करने के बाद ग्राम पंचायत चेतरोङी के पदेन सचिव व ग्राम सेवक मोहम्मद इदरिश ने तारीख 7ण्2ण्17 को निर्धारित प्रफोर्मा में परिवादी पुरूषोतम के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर स्वंय द्वारा प्रमाणित कर सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करवाया गया जिसके सम्बन्ध में परिवादी द्वारा थाना हाजा पर प्रकऱण संख्या 18 दिनाक 18ण्04ण्2017 धारा 467ए 468ए 471 भादस मे दर्ज करवाया गया। प्रकऱण में सम्पूर्ण अन्वैषण एवम् एफण्एसण्एलण् रिपोर्ट से मुल्जिम मोहमम्द ईदरिश पुत्र जुम्मा खां जाति मुसलमान निवासी करीम का पार पुलिस थाना गडरारोङ हाल पदेन सचिल एव ग्रामसेवक ग्राम पचायत गिराब के विरूद्ध जुर्म धारा 467ए 468ए 471 भाण्दण्सण् प्रमाणित पाये जाने पर दिनांक 19ण्11ण्2017 को श्री हुकमाराम उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अजमेर विश्व बाल दिवस पर शिक्षा मंत्राी ने बच्चों को बताया अनमोल धरोहर



अजमेर विश्व बाल दिवस पर शिक्षा मंत्राी ने बच्चों को बताया अनमोल धरोहर

स्वस्थ और शिक्षित नागरिकों के रूप में बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर मिले
-शिक्षा राज्य मंत्राी

अजमेर, 20 नवम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि बच्चों को स्वस्थ और शिक्षित नागरिकों के रूप में बढ़ने के अधिकाधिक अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज की अनमोल धरोहर हैं, ये यदि आगे बढ़ते हैं तो इसका अर्थ है पूरा समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, उनको सिखाने के अवसर उपलब्ध कराने, उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास करने में शिक्षकों, अभिभावकों को सदैव तत्पर रहने पर जोर दिया।

विश्व बाल दिवस पर सोमवार को आकाशवाणी के एक जीवंत कार्यक्रम में श्री देवनानी ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों को देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने तथा उनके संदेश, खुली आंखो ंसे सपने देखने और उसके पूरा नहीं होने तक उसके पीछे भागते रहने को आत्मसात किए जाने पर जोर दिया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा को सर्वोपरी रखते हुए कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत समिति पर आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना के साथ ही पिछड़े क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूलांे की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है कि वैश्विक आवश्यकता के अनुरूप बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विद्यालयी पाठ्यक्रम के अंतर्गत 200 से अधिक महापुरूषों की जीवनियों और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व के पाठ सम्मिलित किए गए हैं। उद्देश्य यही है कि बच्चों को पढ़ने के अवसरेां के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण का भी अवसर मिल सके।

श्री देवनानी ने बच्चों में नैतिकता, संस्कार निर्माण की शिक्षा प्रदान किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक, अभिभावक बच्चों में उत्साह और उमंग के साथ जोश का संचार करे। उन्हांेने कहा कि बच्चे यदि आगे बढ़ेंगे तभी देश और समाज आगे बढ़ सकेगा। इसलिए सभी मिलकर बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें।

इस मौके पर बाल अधिकारिता आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि विश्व बाल दिवस बाल अधिकारों के लिए जागरूक करता है।

आमजन को दें राहत, निस्तारित करें समस्याएं

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश

विकास कार्यों की समीक्षा, सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण शीघ्र होंगे निस्तारित

अजमेर, 20 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित मुद्दो पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। अगले महिने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि डेंगु, चिकनगुनिया व स्वाइन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बुक किए जा चुके पैकेज के अनुसार मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाए। सभी जरूरतमंदों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाए। अगले महिने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्राी की अजमेर यात्रा तथा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान संवेदनशीलता अपनाते हुए प्रार्थी से सम्पर्क कर पूर्ण संतुष्ट करें।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पेयजल, बिजली एवं अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि आरएसएलडीसी के माध्यम से युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने पर भी फोकस किया जाए । इसी तरह मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा कर कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबुसूफियान चैहान, उप निदेशक स्वायत शासन विभाग श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के एसीईओ श्री भगवत सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 14 कार्यो के लिए 57 लाख 98 हजार स्वीकृत
अजमेर, 20 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी, पुष्कर, मसूदा, किशनगढ़ एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में 14 कार्यो के लिए 57 लाख 98 हजार 729 रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम की अनुशंषा पर 5 कार्यो के लिए 20 लाख 98 हजार 729 रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। जिनमें मोटालाव रास्ते स्थित बालाजी मंदिर के नजदीक मवेशियों के पानी पीने के लिए खुली कोठा विद्युतिकरण के लिए 98 हजार 729 रूपये, ग्राम नाईखेड़ा में रेगर मोहल्ले, सरवाड़ के भील मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 5-5 लाख रूपये, सार्वजनिक शमशान घाट सरवाड़ की चार दीवारी निर्माण एवं नगर पालिका सरवाड़ में नंदी गौशाला निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंषा पर ग्राम सराधना चांगलों की ढ़ाणी में खुला बरामदा निर्माण के लिए ढ़ाई लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। जबकि मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर की अनुशंषा पर चार विकास कार्यो के लिए 12 लाख रूपये स्वीकृत किए है। जिनमें ग्राम बूबकिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान के सामने पीलोदा रास्ते पर एवं ग्राम खटाणा का खेड़ा में ठाकुर जी के मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण पर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये, ग्राम देवलियांकला में खेल मैदान में रंगमंच निर्माण पर 4 लाख रूपये तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय की लैब मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख रूपये स्वीकृत किए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि अजमेर उत्तर विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंषा पर अजमेर पत्राकार काॅलोनी कोटड़ा में सुरक्षाद्धार निर्माण के लिए 8 लाख रूपये स्वीकृत किए है। जबकि किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी की अनुशंषा पर 3 कार्यो के लिए 14 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। जिनमें ग्राम चीताखेड़ा, ग्राम पंचायत खातौली बांगड़ों की ढ़ाणी में सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण पर चार लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढसूक परिसर में रंगमंच निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये तथा किशनगढ़ वार्ड संख्या 36 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मौहल्ले में कक्षा-कक्षों के बाहर बरामदा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।

छात्राओं को दी पर्याप्त पोषण की जानकारी
अजमेर, 20 नवम्बर। बाल दिवस सप्ताह के तहत आज राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को पर्याप्त पोषण की जानकारी दी गई। प्राचार्य ने श्रीमती बीनू मेहरा ने बताया कि प्रार्थना सभा में श्रीमती मंजू सलूजा ने छात्राओं को पर्याप्त पोषण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बाल दिवस सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सप्ताह के समापन पर सभी ने सुरक्षित बचपन की शपथ ली।

पीसीपीएनडीटी की बैठक मंगलवार को 3 बजे
अजमेर, 20 नवम्बर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार 21 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर में आयोजित की जायेगी।

भामाशाह योजना सफलता की कहानी

अब हर महीने मिलता है राशन


अजमेर 20 नवम्बर। केकडी तहसील के सरसडी ग्राम पंचायत में उगाई गांव का रहने वाला मुकेश अब बेहद खुश है। उसे उसके हिस्से का राशन समय पर एवं पूरा मिल जाता है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुकेश का भामाशाह योजना में पंजीयन किया गया है। अब वह बेहद खुश एवं निश्चिंत है। राशन को लेकर उसकी परेशानी समाप्त हो गई है। मुकेश ने बताया कि भामाशाह योजना मंे पंजीयन के बाद से ही हमंे हर माह राशन मिलता है। साथ ही राशन डीलर द्वारा जितना राशन प्राप्त किया उसकी रसीद भी दी जाती है। अब हमारा राशन हमें ही प्राप्त होता है। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का हमंे प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त हो रहा है।

भामाशाह योजना सफलता की कहानी

तय समय पर मिल जाता है कैरोसीन

अजमेर 20 नवम्बर। सरवाड तहसील की ग्राम पंचायत रामपाली निवासी भंवर लाल भील भामाशाह योजना को धन्यवाद देते नही थकता। योजना में पंजीयन के बाद से ही उसे उसके हिस्से का गेहूं व कैरोसिन प्रतिमाह मिल रहा है। भंवर लाल ने बताया कि भामाशाह योजना के आने से हमे हर महीने गेहूँ व कैरोसिन मिल रहा है। अब नरेगा का पैसा भी सीधा हमारे खाते मे जमा हो जाता है जिसे कभी आवश्यकतानुसार निकलवा सकते है।




बाड़मेर तीन मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज

बाड़मेर तीन  मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर छबीस नवम्बर को आयोजित होंने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड समारोह में तीन  सेवा भावी महिलाओ को मरणोपरांत और 31 महिलाओं को समानित किया जाएगा।।जिनका अंतिम चयन मंगलवार को किया जायेगा 

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में पहली बार महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे जमीन से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा में जुटी हैं।उन्होंने बताया कि सत्तर से अधिक आवेदन ग्रुप के पास आये जिनको चयन कमेटी के समक्ष पेश कर दिया हैं। चयन कमिटी के अध्यक्ष संजय शर्मा,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,महेश दादानी, श्रीमती ज्योति पनपालिया ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,डॉ हरपाल राव,मदन बारूपाल अंतिम निर्णय कर महिलाओं का चयन करेंगे।।उन्होंने बताया कि आयोजन कमिटी अवार्ड समारोह की तैयारियों में जुटी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठीड ने बताया कि शिक्षा,लोक कला,हस्तशिल्प,मृणकला, समाज सेवा,सरकारी सेवा,सुरक्षा,साहित्य,खेलकूद,सहित विभिन क्षेत्रो से महिलाओं का चयन किया जाएगा।।यह पहला अवसर है जब जमीन से जुड़ी महिलाओं का सम्मान हो रहा हैं।।समारोह में सफल मातृ शक्ति ही अतिथि होंगे।

रविवार, 19 नवंबर 2017

पाक सीमा के पास पकड़ा संदिग्ध बाज, पंजे में लगा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

पाक सीमा के पास पकड़ा संदिग्ध बाज, पंजे में लगा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

पाक सीमा के पास पकड़ा संदिग्ध बाज, पंजे में लगा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस


श्रीगंगानगर।श्रीगंगानगर के पास के गांव से पकड़े गए संदिग्ध बाज को रविवार को बीकानेर भेज दिया गया है। गांव की रोही से पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध बाज पकड़ा था। इसके पंजों में चार संदिग्ध छल्ले एवं पंखों पर सेलनुमा वस्तु बंधी हुई पाई गई। बाज के पाकिस्तान की ओर से आने की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई। जानिए और इस बारे में ...- गांव 1 वी की रोही से शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध बाज पकड़ा। इसके पंजों में चार संदिग्ध छल्ले एवं पंखों पर सेलनुमा वस्तु बंधी हुई पाई गई। बाज के पाकिस्तान की ओर से आने की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बाज के बंधे सामान के साथ ही उसके शरीर की गहन जांच करवाई गई। बाज को रविवार सुबह बीकानेर स्थित पशु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि गांव 1 वी में किसानों ने एक संदिग्ध बाज को सबसे पहले देखा था। किसानों ने थाने में सूचना दी।

- संभवतया यह पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में निगरानी के लिए काम में लिया जाता होगा।

- इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बाज को कब्जे में लिया। संदिग्ध बाज के बारे में सूचना पर बीएसएफ भी थाने पहुंची और बाज का निरीक्षण किया। पुलिस इस बाज और उसके बंधे डिवाइस की जांच के लिए जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची।

- वहां एक्सरे की सुविधा नहीं होने के कारण निजी पशु चिकित्सालय से एक्स रे करवाए गए। बाज को आगामी स्वास्थ्य जांच के लिए बीकानेर स्थित वेटरनरी कॉलेज भी भेजा जाएगा।

किसानों ने दी सूचना

- बाज एक पक्षी को खा रहा था। किसानों ने बाज के पंजों में सेलसुना चमकती चीज देखी। इस पर उन्होंने पुलिस थाने फोन कर दिया। किसानों ने पुलिस को बताया कि बाज के शरीर पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंधा हुआ है।

- पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाज को पकड़ा। बाज पर पहले जाल डाला गया। इसके बाद उसे बोरी में बंद कर दिया गया।

-


बाड़मेर आजादसिंह राठौड़ कांग्रेस में शामिल

बाड़मेर आजादसिंह राठौड़ कांग्रेस में शामिल


बाड़मेर। युवा नेता व उद्योगपति आजादसिंह राठौड़ ने शनिवार को बायतु में आयोजित इन्दिरा गांधी जयंती समारोह में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिले के कांग्रेस नेताओं के अलावा सेंकडो की संख्या मे लोग उपस्थित थे। 
बायतु में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन व इन्दिरा गांधी जयंती समारोह पूर्व सांसद हरीश चौधरी,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल की उपस्थिति में हुआ। इस समारोह में आजादसिंह राठौड़ का साफा व माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया गया। राठौड़ ने एक लेखक के रूप मे कारगिल युद्ध पर किताब लिख चुके है। राठौड़ राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके है और बाड़मेर जिला क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष है। वह राजस्थान रणजी क्रिकेट टीम के मैनेजर रहते हुए टीम को रणजी खिताब दिला चुके है।

आवश्यक बदलाव के बिना फिल्म रिलीज न हो - मुख्यमंत्री



आवश्यक बदलाव के बिना फिल्म रिलीज न हो - मुख्यमंत्री
जयपुर, 18 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पद्मावती फिल्म तब तक रिलीज न हो, जब तक इसमें आवश्यक बदलाव नहीं किए जाएं ताकि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

उन्होंने पत्र में कहा है कि इस संबंध में सेंसर बोर्ड को भी फिल्म प्रमाणित करने से पहले इसके सभी संभावित नतीजों पर विचार करना चाहिए। प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और पीड़ित समुदाय के सदस्यों की एक समिति गठित की जाए जो इस फिल्म तथा इसकी कथानक पर विस्तार से विचार-विमर्श करे। उसके बाद ऐसे आवश्यक परिवर्तन किए जाए जिससे किसी भी समाज की भावनाओं को आघात न लगे।

श्रीमती राजे ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को अपनी समझ के अनुसार फिल्म बनाने का अधिकार है लेकिन कानून व्यवस्था, नैतिकता और नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचने की स्थिति में मौलिक अधिकारों पर भी तर्क के आधार पर नियंत्रण रखने का प्रावधान भारत के संविधान में है। इसलिए पद्मावती फिल्म की रिलीज पर पुनर्विचार किया जाए।

केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने के लिए मेवाड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्रीमती राजे से मुलाकात कर उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान आक्या, मेवाड क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री बालू सिंह कानावत, मेवाड क्षत्रिय महासभा के संरक्षक श्री मनोहर सिंह कृष्णावत एवं श्री श्री तेज सिंह बांसी, जोहर स्मृति संस्थान, चित्तौड़गढ़ के महामंत्री श्री भंवर सिंह खरड़ी, कोषाध्यक्ष श्री नरपत सिंह भाटी, चित्तौड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह खोर शामिल थे।

इसके अलावा श्री गजसिंह अलसीसर ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।

---