सोमवार, 20 नवंबर 2017

बाड़मेर शहर में भीड वाले क्षेत्रों में विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करने के निर्देश



बाड़मेर शहर में भीड वाले क्षेत्रों में विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करने के निर्देश
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा




बाड़मेर, 20 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट को शहर में भीड़भाड वाले क्षेत्रों में लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग कीे जाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने पेयजल योजनाओं तथा नई सीएचसी एवं पीएचसी को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की पाईप लाइनों से अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जलाशयों की नियमित सफाई करवाने, खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने तथा जिले में आर ओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में 104, 108 सहित अन्य विभागीय एम्बुलेन्स को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों को राहत मिल सकें। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम में गति लाने तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित कर मेगा परिवार कल्याण के केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउन्टर लगाने के निर्देश दिए तथा जिले में चिकित्साल्यों में सघन निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं ग्रामीण गौरव पथ के प्रगतिरत कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने रूडिप के अधिकारियों को सीवरेज कार्य के तहत प्रोपर्टी कनेक्शन का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे.आर. जीनगर, डिस्कॉम के मांगी लाल जाट, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारी राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चोधरी, रूडिप के अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर कुट रचित दस्तावेज के आरोप मे ग्रामसेवक गिरफ्तार

बाड़मेर कुट रचित दस्तावेज के आरोप मे ग्रामसेवक गिरफ्तार
दिनांक 03ण्1ण्17 को श्री पुरूषोतम पुत्र अमोलकराम जाति मेघवाल निवासी चेतरोङी द्वारा मनरेगा कार्य में अनियमित्ता के सम्बन्ध में एक परिवाद सम्पर्क पोर्टल पर की गई थी जिसकी जांच सम्बन्धित विभाग द्वारा की जाकर जाच रिपोर्ट सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड की गई थी नियमानुसार सम्बन्धित ग्राम सेवक एवम् पदेन सचिव द्वारा सम्बन्धित परिवादी से परिवाद में की गई कार्यवाही से सन्तुष्ट है या असन्तुष्ट इसके सम्बन्ध में सम्पर्क पोर्टल पर निश्चित अवधि में सन्तुष्टी प्रमाण पत्र विभाग द्वारा निर्धारित प्रफोर्मा में परिवादी के हस्ताक्षर करवाये जाकर परिवादी सन्तुष्ट है या नहीं प्रफोर्मा में लिखा जाकर पुन पचायत समिति में सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करवाया जाता है जिसके सम्बन्ध में परिवादी पुरूषोतम द्वारा तारीख 3ण्1ण्17 को पेश सुदा परिवाद में जांच रिपोर्ट अपलोड करने के बाद ग्राम पंचायत चेतरोङी के पदेन सचिव व ग्राम सेवक मोहम्मद इदरिश ने तारीख 7ण्2ण्17 को निर्धारित प्रफोर्मा में परिवादी पुरूषोतम के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर स्वंय द्वारा प्रमाणित कर सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करवाया गया जिसके सम्बन्ध में परिवादी द्वारा थाना हाजा पर प्रकऱण संख्या 18 दिनाक 18ण्04ण्2017 धारा 467ए 468ए 471 भादस मे दर्ज करवाया गया। प्रकऱण में सम्पूर्ण अन्वैषण एवम् एफण्एसण्एलण् रिपोर्ट से मुल्जिम मोहमम्द ईदरिश पुत्र जुम्मा खां जाति मुसलमान निवासी करीम का पार पुलिस थाना गडरारोङ हाल पदेन सचिल एव ग्रामसेवक ग्राम पचायत गिराब के विरूद्ध जुर्म धारा 467ए 468ए 471 भाण्दण्सण् प्रमाणित पाये जाने पर दिनांक 19ण्11ण्2017 को श्री हुकमाराम उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अजमेर विश्व बाल दिवस पर शिक्षा मंत्राी ने बच्चों को बताया अनमोल धरोहर



अजमेर विश्व बाल दिवस पर शिक्षा मंत्राी ने बच्चों को बताया अनमोल धरोहर

स्वस्थ और शिक्षित नागरिकों के रूप में बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर मिले
-शिक्षा राज्य मंत्राी

अजमेर, 20 नवम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि बच्चों को स्वस्थ और शिक्षित नागरिकों के रूप में बढ़ने के अधिकाधिक अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज की अनमोल धरोहर हैं, ये यदि आगे बढ़ते हैं तो इसका अर्थ है पूरा समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, उनको सिखाने के अवसर उपलब्ध कराने, उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास करने में शिक्षकों, अभिभावकों को सदैव तत्पर रहने पर जोर दिया।

विश्व बाल दिवस पर सोमवार को आकाशवाणी के एक जीवंत कार्यक्रम में श्री देवनानी ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों को देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने तथा उनके संदेश, खुली आंखो ंसे सपने देखने और उसके पूरा नहीं होने तक उसके पीछे भागते रहने को आत्मसात किए जाने पर जोर दिया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा को सर्वोपरी रखते हुए कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत समिति पर आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना के साथ ही पिछड़े क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूलांे की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है कि वैश्विक आवश्यकता के अनुरूप बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विद्यालयी पाठ्यक्रम के अंतर्गत 200 से अधिक महापुरूषों की जीवनियों और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व के पाठ सम्मिलित किए गए हैं। उद्देश्य यही है कि बच्चों को पढ़ने के अवसरेां के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण का भी अवसर मिल सके।

श्री देवनानी ने बच्चों में नैतिकता, संस्कार निर्माण की शिक्षा प्रदान किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक, अभिभावक बच्चों में उत्साह और उमंग के साथ जोश का संचार करे। उन्हांेने कहा कि बच्चे यदि आगे बढ़ेंगे तभी देश और समाज आगे बढ़ सकेगा। इसलिए सभी मिलकर बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें।

इस मौके पर बाल अधिकारिता आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि विश्व बाल दिवस बाल अधिकारों के लिए जागरूक करता है।

आमजन को दें राहत, निस्तारित करें समस्याएं

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश

विकास कार्यों की समीक्षा, सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण शीघ्र होंगे निस्तारित

अजमेर, 20 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित मुद्दो पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। अगले महिने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि डेंगु, चिकनगुनिया व स्वाइन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बुक किए जा चुके पैकेज के अनुसार मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाए। सभी जरूरतमंदों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाए। अगले महिने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्राी की अजमेर यात्रा तथा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान संवेदनशीलता अपनाते हुए प्रार्थी से सम्पर्क कर पूर्ण संतुष्ट करें।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पेयजल, बिजली एवं अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि आरएसएलडीसी के माध्यम से युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने पर भी फोकस किया जाए । इसी तरह मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा कर कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबुसूफियान चैहान, उप निदेशक स्वायत शासन विभाग श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के एसीईओ श्री भगवत सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 14 कार्यो के लिए 57 लाख 98 हजार स्वीकृत
अजमेर, 20 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी, पुष्कर, मसूदा, किशनगढ़ एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में 14 कार्यो के लिए 57 लाख 98 हजार 729 रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम की अनुशंषा पर 5 कार्यो के लिए 20 लाख 98 हजार 729 रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। जिनमें मोटालाव रास्ते स्थित बालाजी मंदिर के नजदीक मवेशियों के पानी पीने के लिए खुली कोठा विद्युतिकरण के लिए 98 हजार 729 रूपये, ग्राम नाईखेड़ा में रेगर मोहल्ले, सरवाड़ के भील मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 5-5 लाख रूपये, सार्वजनिक शमशान घाट सरवाड़ की चार दीवारी निर्माण एवं नगर पालिका सरवाड़ में नंदी गौशाला निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंषा पर ग्राम सराधना चांगलों की ढ़ाणी में खुला बरामदा निर्माण के लिए ढ़ाई लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। जबकि मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर की अनुशंषा पर चार विकास कार्यो के लिए 12 लाख रूपये स्वीकृत किए है। जिनमें ग्राम बूबकिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान के सामने पीलोदा रास्ते पर एवं ग्राम खटाणा का खेड़ा में ठाकुर जी के मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण पर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये, ग्राम देवलियांकला में खेल मैदान में रंगमंच निर्माण पर 4 लाख रूपये तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय की लैब मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख रूपये स्वीकृत किए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि अजमेर उत्तर विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंषा पर अजमेर पत्राकार काॅलोनी कोटड़ा में सुरक्षाद्धार निर्माण के लिए 8 लाख रूपये स्वीकृत किए है। जबकि किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी की अनुशंषा पर 3 कार्यो के लिए 14 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। जिनमें ग्राम चीताखेड़ा, ग्राम पंचायत खातौली बांगड़ों की ढ़ाणी में सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण पर चार लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढसूक परिसर में रंगमंच निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये तथा किशनगढ़ वार्ड संख्या 36 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मौहल्ले में कक्षा-कक्षों के बाहर बरामदा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।

छात्राओं को दी पर्याप्त पोषण की जानकारी
अजमेर, 20 नवम्बर। बाल दिवस सप्ताह के तहत आज राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को पर्याप्त पोषण की जानकारी दी गई। प्राचार्य ने श्रीमती बीनू मेहरा ने बताया कि प्रार्थना सभा में श्रीमती मंजू सलूजा ने छात्राओं को पर्याप्त पोषण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बाल दिवस सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सप्ताह के समापन पर सभी ने सुरक्षित बचपन की शपथ ली।

पीसीपीएनडीटी की बैठक मंगलवार को 3 बजे
अजमेर, 20 नवम्बर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार 21 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर में आयोजित की जायेगी।

भामाशाह योजना सफलता की कहानी

अब हर महीने मिलता है राशन


अजमेर 20 नवम्बर। केकडी तहसील के सरसडी ग्राम पंचायत में उगाई गांव का रहने वाला मुकेश अब बेहद खुश है। उसे उसके हिस्से का राशन समय पर एवं पूरा मिल जाता है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुकेश का भामाशाह योजना में पंजीयन किया गया है। अब वह बेहद खुश एवं निश्चिंत है। राशन को लेकर उसकी परेशानी समाप्त हो गई है। मुकेश ने बताया कि भामाशाह योजना मंे पंजीयन के बाद से ही हमंे हर माह राशन मिलता है। साथ ही राशन डीलर द्वारा जितना राशन प्राप्त किया उसकी रसीद भी दी जाती है। अब हमारा राशन हमें ही प्राप्त होता है। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का हमंे प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त हो रहा है।

भामाशाह योजना सफलता की कहानी

तय समय पर मिल जाता है कैरोसीन

अजमेर 20 नवम्बर। सरवाड तहसील की ग्राम पंचायत रामपाली निवासी भंवर लाल भील भामाशाह योजना को धन्यवाद देते नही थकता। योजना में पंजीयन के बाद से ही उसे उसके हिस्से का गेहूं व कैरोसिन प्रतिमाह मिल रहा है। भंवर लाल ने बताया कि भामाशाह योजना के आने से हमे हर महीने गेहूँ व कैरोसिन मिल रहा है। अब नरेगा का पैसा भी सीधा हमारे खाते मे जमा हो जाता है जिसे कभी आवश्यकतानुसार निकलवा सकते है।




बाड़मेर तीन मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज

बाड़मेर तीन  मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर छबीस नवम्बर को आयोजित होंने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड समारोह में तीन  सेवा भावी महिलाओ को मरणोपरांत और 31 महिलाओं को समानित किया जाएगा।।जिनका अंतिम चयन मंगलवार को किया जायेगा 

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में पहली बार महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे जमीन से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा में जुटी हैं।उन्होंने बताया कि सत्तर से अधिक आवेदन ग्रुप के पास आये जिनको चयन कमेटी के समक्ष पेश कर दिया हैं। चयन कमिटी के अध्यक्ष संजय शर्मा,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,महेश दादानी, श्रीमती ज्योति पनपालिया ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,डॉ हरपाल राव,मदन बारूपाल अंतिम निर्णय कर महिलाओं का चयन करेंगे।।उन्होंने बताया कि आयोजन कमिटी अवार्ड समारोह की तैयारियों में जुटी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठीड ने बताया कि शिक्षा,लोक कला,हस्तशिल्प,मृणकला, समाज सेवा,सरकारी सेवा,सुरक्षा,साहित्य,खेलकूद,सहित विभिन क्षेत्रो से महिलाओं का चयन किया जाएगा।।यह पहला अवसर है जब जमीन से जुड़ी महिलाओं का सम्मान हो रहा हैं।।समारोह में सफल मातृ शक्ति ही अतिथि होंगे।

रविवार, 19 नवंबर 2017

पाक सीमा के पास पकड़ा संदिग्ध बाज, पंजे में लगा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

पाक सीमा के पास पकड़ा संदिग्ध बाज, पंजे में लगा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

पाक सीमा के पास पकड़ा संदिग्ध बाज, पंजे में लगा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस


श्रीगंगानगर।श्रीगंगानगर के पास के गांव से पकड़े गए संदिग्ध बाज को रविवार को बीकानेर भेज दिया गया है। गांव की रोही से पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध बाज पकड़ा था। इसके पंजों में चार संदिग्ध छल्ले एवं पंखों पर सेलनुमा वस्तु बंधी हुई पाई गई। बाज के पाकिस्तान की ओर से आने की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई। जानिए और इस बारे में ...- गांव 1 वी की रोही से शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध बाज पकड़ा। इसके पंजों में चार संदिग्ध छल्ले एवं पंखों पर सेलनुमा वस्तु बंधी हुई पाई गई। बाज के पाकिस्तान की ओर से आने की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बाज के बंधे सामान के साथ ही उसके शरीर की गहन जांच करवाई गई। बाज को रविवार सुबह बीकानेर स्थित पशु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि गांव 1 वी में किसानों ने एक संदिग्ध बाज को सबसे पहले देखा था। किसानों ने थाने में सूचना दी।

- संभवतया यह पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में निगरानी के लिए काम में लिया जाता होगा।

- इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बाज को कब्जे में लिया। संदिग्ध बाज के बारे में सूचना पर बीएसएफ भी थाने पहुंची और बाज का निरीक्षण किया। पुलिस इस बाज और उसके बंधे डिवाइस की जांच के लिए जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची।

- वहां एक्सरे की सुविधा नहीं होने के कारण निजी पशु चिकित्सालय से एक्स रे करवाए गए। बाज को आगामी स्वास्थ्य जांच के लिए बीकानेर स्थित वेटरनरी कॉलेज भी भेजा जाएगा।

किसानों ने दी सूचना

- बाज एक पक्षी को खा रहा था। किसानों ने बाज के पंजों में सेलसुना चमकती चीज देखी। इस पर उन्होंने पुलिस थाने फोन कर दिया। किसानों ने पुलिस को बताया कि बाज के शरीर पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंधा हुआ है।

- पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाज को पकड़ा। बाज पर पहले जाल डाला गया। इसके बाद उसे बोरी में बंद कर दिया गया।

-


बाड़मेर आजादसिंह राठौड़ कांग्रेस में शामिल

बाड़मेर आजादसिंह राठौड़ कांग्रेस में शामिल


बाड़मेर। युवा नेता व उद्योगपति आजादसिंह राठौड़ ने शनिवार को बायतु में आयोजित इन्दिरा गांधी जयंती समारोह में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिले के कांग्रेस नेताओं के अलावा सेंकडो की संख्या मे लोग उपस्थित थे। 
बायतु में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन व इन्दिरा गांधी जयंती समारोह पूर्व सांसद हरीश चौधरी,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल की उपस्थिति में हुआ। इस समारोह में आजादसिंह राठौड़ का साफा व माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया गया। राठौड़ ने एक लेखक के रूप मे कारगिल युद्ध पर किताब लिख चुके है। राठौड़ राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके है और बाड़मेर जिला क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष है। वह राजस्थान रणजी क्रिकेट टीम के मैनेजर रहते हुए टीम को रणजी खिताब दिला चुके है।

आवश्यक बदलाव के बिना फिल्म रिलीज न हो - मुख्यमंत्री



आवश्यक बदलाव के बिना फिल्म रिलीज न हो - मुख्यमंत्री
जयपुर, 18 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पद्मावती फिल्म तब तक रिलीज न हो, जब तक इसमें आवश्यक बदलाव नहीं किए जाएं ताकि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

उन्होंने पत्र में कहा है कि इस संबंध में सेंसर बोर्ड को भी फिल्म प्रमाणित करने से पहले इसके सभी संभावित नतीजों पर विचार करना चाहिए। प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और पीड़ित समुदाय के सदस्यों की एक समिति गठित की जाए जो इस फिल्म तथा इसकी कथानक पर विस्तार से विचार-विमर्श करे। उसके बाद ऐसे आवश्यक परिवर्तन किए जाए जिससे किसी भी समाज की भावनाओं को आघात न लगे।

श्रीमती राजे ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को अपनी समझ के अनुसार फिल्म बनाने का अधिकार है लेकिन कानून व्यवस्था, नैतिकता और नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचने की स्थिति में मौलिक अधिकारों पर भी तर्क के आधार पर नियंत्रण रखने का प्रावधान भारत के संविधान में है। इसलिए पद्मावती फिल्म की रिलीज पर पुनर्विचार किया जाए।

केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने के लिए मेवाड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्रीमती राजे से मुलाकात कर उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान आक्या, मेवाड क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री बालू सिंह कानावत, मेवाड क्षत्रिय महासभा के संरक्षक श्री मनोहर सिंह कृष्णावत एवं श्री श्री तेज सिंह बांसी, जोहर स्मृति संस्थान, चित्तौड़गढ़ के महामंत्री श्री भंवर सिंह खरड़ी, कोषाध्यक्ष श्री नरपत सिंह भाटी, चित्तौड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह खोर शामिल थे।

इसके अलावा श्री गजसिंह अलसीसर ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।

---

प्रदेश के खनन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा मार्बल, ग्रेनाइट व लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी




प्रदेश के खनन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा

मार्बल, ग्रेनाइट व लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी


जीएसटी दरों में कमी पर मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन एसोसिएशन ने व्यक्त किया आभार

जयपुर, 18 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन एसोसिएशनों की मांग पर खनिज मार्बल, ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की दरों में की गई 30 प्रतिशत तक की वृद्धि को घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की है।

जीएसटी की दरों में कमी के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने मुख्यमंत्री निवास पर आए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन्स एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने श्रीमती राजे से मार्बल के बढ़ते आयात, फ्लोरिंग मंे विट्रीफाइड टाइल्स के बढ़ते उपयोग तथा पड़ौसी राज्यों की दरों को ध्यान में रखते हुए रॉयल्टी की बढ़ी दरों को कम करने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने खनिज मार्बल (स्लैब्स, टाइल्स एवं अनियमित आकार के ब्लॉक), ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन (डाइमेंशनल-कोटा एवं झालावाड़) पर रॉयल्टी की दरों में की गई 30 प्रतिशत तक की वृद्धि को घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की।

नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में खनन व्यवसायियांे ने मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न वस्तुओं की जीएसटी दरों में की गई कमी के लिए भी श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। इन खनन व्यवसायियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के सतत् प्रयासों और प्रभावी पैरवी के कारण जीएसटी काउन्सिल ने मार्बल एवं ग्रेनाइट स्लैब एवं इससे बनी वस्तुओं, सिरेमिक टाइल्स आदि की जीएसटी दर में कटौती कर प्रदेश के खनन उद्योग को संजीवनी दी है। इस उद्योग से जुड़े प्रदेश के लाखों कारोबारियों, कारीगरों, श्रमिकों को इससे बड़ी राहत मिली है।

खनन व्यवसायियों ने कहा कि श्रीमती राजे ने उनकी पीड़ा को समझा और प्रदेश के खनन उद्योग जगत के हित में लगातार प्रयास किए। जीएसटी दर कम होने से आमजन के लिए भी मकान बनाना भी आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के बाद अब रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी होने से माइनिंग उद्योग को सरकार का प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से निश्चय ही पूरे मार्बल, ग्रेनाइट और कोटा स्टोन उद्योग में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक श्री श्रीराम भींचर, रामगंजमंडी विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल, चिŸाौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या सहित निम्बाहेड़ा, मकराना, बोरावड़, बिदियाद, राजसमंद, किशनगढ़, चित्तौडगढ़, रामगंजमंडी, सावर सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए माइनिंग एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

----

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनते ही भारत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनते ही भारत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनते ही भारत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्डनई दिल्ली: 17 साल बाद हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने अपने नाम मिस वर्ल्ड का खिताब दर्ज किया है. शनिवार को सान्या शहर एरीना में आयोजित इस समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां ने हिस्सा लिया था, जिसमें इन सबको पछाड़ते हुए मानुषी ने इस खिताब को अपने नाम किया. मानुषी के इस खिताब को जीतते ही पूरे देश में खुशी का माहौल है. बता दें, मानुषी ने इस खिताब को अपने नाम करने के साथ ही भारत के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है.




दरअसल, मानुषी भारत की छठी सुंदरी हैं जिसने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. इससे पहले वेनेजुएला इकलौता ऐसे देश था जिसने 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, लेकिन मानुषी की जीत के बाद भारत भी 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाला देश बन गया है. मानुषी से पहले भारत की 5 सुंदरियों ने इस खिताब को जीता था. इनमें सबसे पहले 1996 में रीता फ़ारिया में इस खिताब को अपने नाम किया था.
Manushi Chillar, Miss World
इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. फिर 1997 में डायना हेडन ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. 1997 के बाद 1999 और 2000 में लगातार 2 बार भारत की सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. 1999 में युक्ता मुखी और फिर 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को जीता था. इसके बाद अब 17 साल बाद एक बार फिर मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर के भारत के नाम यह रिकॉर्ड बना दिया है.

बाड़मेर। व्यापारी को पहले ही लगी भनक , माल किया इधर -उधर

बाड़मेर। व्यापारी को पहले ही लगी भनक , माल किया इधर -उधर

@ छगनसिंह चौहान  
बाड़मेर। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नकली घी की संभावना पर कार्रवाई करते हुये शहर के हमीरपुरा स्थित एक किराणा कारोबारी के गोदाम पर छापामारी कर सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के हमीरपुरा स्थित एक जेठमल जैन के गोदाम में नकली घी का कारोबार संचालित किया रहा है। जिसपर शुक्रवार सुबह सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी भुराराम गोदारा के नेतृत्व में टीम पहुंची और जाकर देखा तो उक्त गोदाम बंद मिला। गोदाम पर ताला लगा होने पर पुलिस जाब्ता मोके पर बुलाया गया। इस दौरान गोदाम मालिक जेठमल जैन को फोन पर सुचना दी गई लेकिन गोदाम मालिक मोके पर नहीं पहुँचा। इस पर टीम ने उक्त गोदाम को सील कर मोके पर पुलिस जवान तैनात कर दिये। आखिरकार शाम करीब 4 बजे गोदाम मालिक जेठमल जैन मोके पर पहुँच गया। सुचना मिलने पर टीम वापस मोके पर टीम पहुंची और ताले खुलवाये गए। गोदाम में शक्ति ब्रांड घी का एक टिन मिला के सैंपल लिए गए। यह घटनाक्रम शाम तक चलता रहा । लिए गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
Image may contain: one or more peopleImage may contain: drink



व्यापारी को पहले ही लगी भनक , माल किया इधर -उधर
जिले में नकली घी को शुद्ध बताकर ग्राहकों को लूटने का सिलसिला जारी है। बड़े पैमान पर चल रहे नकली घी का कारोबार ने मजबूती से अपनी जड़े जमा रखी है। आखिकार चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की नींद टूटी लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं हुई । सूत्र बताते हैं कि जिस किराणा व्यापारी के यहां छापामारी 
कारवाही की गई है वो व्यापारी लंबे समय से नकली घी का कारोबार कर रहा है लेकिन चौकाने वाली बात ये है की इस व्यापारी के गोदाम में शक्ति ब्रांड का एक टिन मिला ,टीम ने जिसका सैंपल जांच के लिऐ। खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के पहुंचने की भनक व्यापारी को पहले ही लग गई थी। इससे वो सतर्क हो गया घी के डिब्बे इधर उधर कर दिये। लोगो का कहना है कि मिलीभगत से मिलावटखोरी का कारोबार चल रहा है। मिलावटखोरो के खिलाफ कार्यवाही औचक होनी चाहिए। विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने से इन व्यापारियों के हौसले बुलंद हो गए।

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के हाजिन (बांडीपोर) में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेतृत्व का लगभग पूरी तरह सफाया करते हुए ओसामा जंगी, महमूद भाई और जरगाम समेत छह दुर्दांत पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।




उबैद उर्फ उमैर उर्फ ओसामा जंगी लश्कर में हाफिज सईद के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले अब्दुल रहमान मक्की का बेटा और मुंबई हमलों के गुनाहगार जकी-उर रहमान लखवी का भतीजा है।




ओसामा जंगी का बड़ा भाई अबु मुसैब भी इसी साल 19 जनवरी को हाजिन के पर्रे मोहल्ले में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। लगभग तीन घंटे चली हाजिन मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद व एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया। शहीद की पहचान निराला के रूप में बताई जा रही है। इसी माह पुलवामा में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को मार गिराया था।




हाजिन मुठभेड़ में महमूद भाई और लखवी के भतीजे के मारे जाने की खबर फैलते ही हिंसा भड़क उठी। भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को लाठियों और आंसूगैस के अलावा गोली भी चलानी पड़ी। देर रात तक जारी हिंसक झड़पों में दो लोग जख्मी हो गए थे। वहीं हाजिन समेत पूरे बांडीपोर में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।




शनिवार को हुई मुठभेड़ हाजिन कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर चंदरगीर इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश और हिमपात से बचने के लिए लश्कर के छह से सात आतंकी सुबह चंदरगीर में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आकर रुके थे। इसका पता चलते ही सेना की 13 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के जवानों ने पुलिस के विशेष अभियान दल के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।




सूत्रों ने बताया कि शाम करीब चार बजे जब जवानों का दल जामिया मोहल्ले में दाखिल हुआ तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास करते हुए उन पर गोलियां चलाईं। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। पहले एक घंटे में ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया, लेकिन इस दौरान दो सैन्यकर्मी भी घायल हो गए, जिनमें से वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि छठा आतंकी करीब पौने छह बजे मारा गया।




लगभग आधा घंटा जब आतंकियों की तरफ से दोबारा फायरिंग नहीं हुई तो जवानों ने सावधानी पूर्वक पूरे इलाके की तलाशी ली और सात बजे अभियान को समाप्त घोषित कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मुठभेड़ में छह आतंकियों के मारे जाने, एक गरुड़ कमांडो की शहादत व एक सैन्यकर्मी के घायल होने की पुष्टि की। वहीं राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने हाजिन मुठभेड़ की सफलता के लिए सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में लश्कर लगभग पूरी तरह साफ हो गया है।




चार माह पहले आया था ओसामा




सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया लखवी का भतीजा ओसामा जंगी करीब चार माह पहले ही सीमा पार कर उत्तरी कश्मीर आया था। इसके अलावा मुठभेड़ में मारा गया महमूद भाई उत्तरी कश्मीर में लश्कर का डिवीजनल कमांडर था और इसी साल 28 सितंबर को बीएसएफ के एक जवान को घर से निकालकर मार गिराने के अलावा कई वारदात में वांछित था।




जानिए, कौन है जकी उर रहमान लखवी




जकी उर रहमान लखवी लश्कर की सारी गतिविधियों का प्रभारी है। 30 दिसंबर, 1960 को पैदा हुए लखवी को चाचा के नाम से भी पुकारा जाता है। लखवी न सिर्फ पूरे जम्मू कश्मीर के लिए बल्कि चेचेन्या, इराक और अफगानिस्तान में भी लश्कर के आतंकियों को भेजने व प्रमुख हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार है। मुंबई हमले की साजिश का भी वह मुख्य सूत्रधार है और इस मामले में पाकिस्तान में उसकी गिरफ्तारी भी हुई है।




जानिए, कौन है अब्दुल रहमान मक्की




अब्दुल रहमान मक्की लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद की पत्नी और जकी उर रहमान लखवी का भाई है। वह लश्कर के मुख्य संगठन जमात उल दावा की गतिविधियों को देखता है।




बांडीपोर में डेढ़ माह में तीन गरुड़ कमांडो शहीद




उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में आतंकियों को मार गिराने के अभियानों में करीब डेढ़ माह में वायुसेना के तीन गरुड़ कमांडो शहीद हो चुके हैं। 2003 में स्थापित गरुड़ कमांडो के एक दस्ते को इसी वर्ष आतंकरोधी अभियानों के संचालन की पूरी जानकारी हासिल करने और ट्रेनिंग के लिए उत्तरी कश्मीर में सेना के साथ तैनात किया गया है।

'धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था पति, लव जेहाद के लिए की दूसरी शादी'

'धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था पति, लव जेहाद के लिए की दूसरी शादी'


मुंबई: मुंबई की एक महिला ने अपनी पति पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. महिला का नाम रश्मि शाहबेजकर है और उनकी शादी 13 साल पहले आसिफ शाहबेजकर नाम के शख्स के साथ हुई थी.


Rashmi 14

रश्मि मॉडल रह चुकी हैं और अब अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे प्रकरण पर रश्मि के पति का पक्ष अभी सामने नहीं आया है.
क्या है पूरा मामला
Rashmi 9रश्मि का आरोप है कि 13 साल पहले उनकी शादी आसिफ के साथ हुई थी. काफी वक्त तक सब सही रहा लेकिन फिर धीरे-धीरे उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाया जाने लगा. बच्चा होने के बाद दवाब बढ़ता चला गया. हाल ही में आसिफ ने एक अन्य हिन्दू लड़की के साथ शादी कर ली है और उसका भी धर्म परिवर्तन करा रहा है.


रश्मि ने ये भी आरोप लगाया कि आसिफ उस पर घर से पैसे लाने का दवाब बनाता था. काफी पैसे उसने लाकर दिए लेकिन उसके बाद भी उसके साथ मारपीट की जाती थी. आरोप है कि दो बार तो जहर पिला कर मारने की कोशिश भी की गई.
मेरे पास स्टोर हैं मैसेज'
Rashmi 2
रश्मि का आरोप है कि उसका पति लव जेहाद के तहत ये सब कर रहा है. जिस दूसरी लड़की को फंसाया है उसको 'चेंज' करने का एक मैसेज भी उसके पास है. आरोप है कि आसिफ का एक दोस्त मुनीर भी इस खेल में शामिल है. आसिफ की उम्र 47 साल है जबकि दूसरी लड़की की उम्र 28 साल है.


रश्मि का कहना है कि इन लोगों ने पहले उसके जीवन को बर्बाद किया है और अब किसी दूसरी लड़की के साथ यह सब किया जा रहा है. रश्मि का आरोप है कि आसिफ ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुमको अंदाजा नहीं है कि मेरे संबंध कहां तक हैं
बांद्रा पुलिस कर रही जांच


इस पूरे मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि इस केस में अभी तक आसिफ या उनकी ओर से किसी का कोई पक्ष सामने नहीं आया है. जो वीडियो सामने आया है उसमें वह चीख-चीख कर अपनी कहानी सुना रही हैं और उनका पति पीछे दिख रहा है.

इंसान बना हैवान! पत्नी ने किया इंकार तो ले ली जान

इंसान बना हैवान! पत्नी ने किया इंकार तो ले ली जान


दिल्ली : भारत समेत दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधोॆ की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इन अपराधों में सबसे अधिक मामले रेप और यौन शोषण के हैं. हरियाणा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.




सेक्स के लिए एक इंसान क्या कर सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा के जोगना खेड़ा गांव में देखने को मिला. पत्नी ने पति को सेक्स करने से मना कर दिया तो आदमी ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.




क्या है पूरा मामला?




दरअसल, हरियाणा के जोगना खेड़ा गांव में बीते मंगलवार को एक महिला की हत्या हो गई, मामले की जांच कर पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी संजीव कुमार ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है.




आरोपी की उम्र लगभग 35 साल है और वह मृतका का पति है. जांच में सामने आया है कि पत्नी काफ़ी समय से सेक्स के लिए मना करती आ रही थी. मंगलवार को जब पत्नी ने एक बार फिर से इंकार किया तो संजीव को ग़ुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

भारत की बेटी ने किया पाक का पर्दाफाश, फर्जी फोटो ट्वीट करने पर पाक डिफेंस का अकाउंट सस्पेंड

भारत की बेटी ने किया पाक का पर्दाफाश, फर्जी फोटो ट्वीट करने पर पाक डिफेंस का अकाउंट सस्पेंड

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने में पाकिस्तान हमेशा से आगे रहता है. इस जल्दबाजी में वो ऐसी गलतियां भी कर देता है, जिसके बाद पूरी दुनिया में उसका मजाक बनाया जाता है. इस बार भी पाकिस्तान की जल्दबाजी उसे भारी पड़ी है.




पूरे मामले की शुरुआत कवलप्रीत कौर के ट्विटर हैंडल पर मौजूद एक तस्वीर से हुई. दरअसल कवलप्रीत ने भारत में मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर जून 2017 में चले कैंपेन नॉट इन माय नेम में हिस्सा लिया था. दिल्ली विश्वविद्यालय की इस स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी.




इस तस्वीर पर लिखा था, ''मैं एक भारतीय नागरिक हूं जो अपने धर्मनिर्पेक्ष संविधान के साथ खड़ी हूं. मैं मुस्लिमों के सांप्रदायिक मॉब लिंचिंग के खिलाफ लिखूंगी. #citizensagainstmoblynching''




पाक डिफेंस नाम के ट्विटर हैंडल से कवलप्रीत कौर की इस तस्वीर को भारत के खिलाफ मॉर्फ कर के इस्तेमाल किया और कवलप्रीत के संदेश को बदल दिया.




छेड़छाड़ की गई तस्वीर में में लिखा था, ''मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागा, कश्मीर, मणिपुरी आदि राज्यों पर कब्जा किया है.''




पाकिस्तान अपने प्रोपेगेंडा में कामयाब हो पाता उससे पहले ही कवलप्रीत ने इस प्रोपेगेंडा की शिकायत ट्विटर से कर दी. जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने पाक डिफेंस नाम के इस ट्विटर हैंडल को बंद कर दिया.ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले भी यूएन में मलीहा लोधी ने फिलिस्तीन की महिला की फर्जी तस्वीर दिखा कर कश्मीर का बताया था, जिस पर पाकिस्तान की थू-थू हुई थी.

गुजरात में हैं विश्व की सबसे उम्रदराज वोटर अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया, उम्र 126 साल

गुजरात में हैं विश्व की सबसे उम्रदराज वोटर अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया, उम्र 126 साल

गांधीनगर: गुजरात में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बार न केवल देश बल्कि विश्व की सबसे उम्रदराज मतदाता अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया भी वोट डालने को उत्साहित हैं. इनकी उम्र 126 साल है.




अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिय गुजरात के राजकोट स्थित उपलेटा की रहने वाली है. एक जनवरी 2007 के मुताबिक इनके मतदाता पहचान पत्र में इनकी उम्र 116 बताई गई है. जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 126 साल है, इससे अजिबेन केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की सबसे उम्रदराज मतदाता हैं.126 साल की होने के बाद भी अजी बेन चलकर वोट देने जाती हैं और अपने सारे काम करती हैं. इनके परिवार वालों के मुताबिक, आज तक उन्होंने अस्पताल का मुंह नहीं देखा. बेटों-बेटियों, पोतों-पोतियों से भरे 65 सदस्यों के बीच रहने वाली अजीबेन पिछले विधानसभा चुनाव में भी वोट डालने गयी थी और इस बार भी पूरा परिवार इन्हें लेकर उत्साहित है.




बता दें कि इसके पहले गिनीज बुक में जापान के नबी ताजिमा को सबसे उम्रदराज बताया गया है, उनकी उम्र 117 साल है. राजकोट जिले में 372 शतायु (100 साल की उम्र) मतदाता हैं, इनमें से अजी बेन सबसे बड़ी हैं. पूरे राजकोट की अजी बेन सबसे उम्रदराज महिला हैं.