शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

बाड़मेर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन 31 को



बाड़मेर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन 31 को
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा। इस दौरान रन फोर यूनिटी समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़,राष्ट्रीय एकता की शपथ, निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं मार्च-पास्ट समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रमांे का सफल आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रन फोर यूनिटी का आयोजन इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक होगा। इसका नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है। इसमंे जन प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, आमजन तथा विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसका प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पुलिस लाइन मैदान मंे 31 अक्टूबर को मार्च-पास्ट का आयोजन होगा। इसमंे राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं एनसीसी शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर शहीदांे की याद मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन आज



बाड़मेर शहीदांे की याद मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन आज
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की ओर से शनिवार को प्रातः 7.15 बजे से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि शहीदांे की याद मंे पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल की ओर से जिला मुख्यालय पर हाथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे 6023 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में देश वासियों की रक्षा करती है। अभी तक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के तकरीबन 1850 से अधिक जवान बलिदान दे चुके हैं। उन शहीदों ने सीमा सुरक्षा बल के कार्य करते हुए सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया है। उनके मुताबिक शहीदांे को स्मृति मंे यह आयोजन किया जा रहा है। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने आमजन, स्वयंसेवी संस्थाआंे, विद्यार्थियांे सेे अपील की है कि वे जवानांे के मनोबल बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ने के साथ उनका मनोबल बढ़ाएं। कमाडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाफ मैराथन की शुरूआत 115 बटालियन नेहरू नगर मुख्यालय से होगी। उनके मुताबिक दौड़ मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को प्रातः 6.30 बजे पहुंचना होगा। इस आयोजन को लेकर विभिन्न संस्थाआंे के सहयोग से समुचित तैयारियां की जा रही है। उन्हांेने बताया कि हाफ मैराथन के लिए 115 बटालियन नेहरूनगर से रवानगी, इसके उपरांत महाविद्यालय रोड़, जलदाय विभाग के पास से होते हुए बीएसएनएल कार्यालय, सिटी सेंटर, ओवरब्रिज, इंदिरा गांधी सर्किल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय रोड़, कलेक्ट्रेट, भगवान महावीर टाउन हाल, विवेकानंद सर्किल, तिलक बस स्टेंड के पास दो नंबर रेलवे फाटक से होते हुए नेहरू नगर रोड़, रामूबाई विद्यालय के उपरांत वापिस 115 बीएसएफ बटालियन मंे इसके समापन का मार्ग निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से हाफ मैराथन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।

पाली फेसबुक पर हुई दोस्ती, मिलने के बाद अश्लील फोटोज दिखाकर करता रहा रेप

पाली फेसबुक पर हुई दोस्ती, मिलने के बाद अश्लील फोटोज दिखाकर करता रहा रेप

पाली| सुमेरपुर शहर में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर आरोपी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींचे, जिसके आधार पर वह ब्लैकमेल कर दो साल से यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर मंगलवार देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर कुमार भाटी पुत्र रमेश कुमार घांची निवासी सुमेरपुर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने अपने जन्मदिन की पार्टी के बहाने पीडि़ता को अपने घर बुलाया और कमरा बंद कर चाकू दिखा उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे धमकाया कि उसने इस पूरे घटनाक्रम की रिकार्डिंग कर दी और इसके बारे में किसी को बताया तो वह रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोप है कि गत 25 दिसंबर 16 को दोबारा फोन कर आरोपी ने उसे सुमेरपुर में मैन बाजार स्थित अपने ऑफिस में बुलाया और डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने मोबाइल से पीडि़ता के फोटो भी खींचे। रिकॉर्डिंग फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर आरोपी पिछले दो साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। पुलिस ने बुधवार को तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।






राजस्थान के पूर्व मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह का निधन

राजस्थान के पूर्व मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह का निधन 


जयपुर राजस्थान के पूर्व मंत्री ,बीस सूत्री उपाध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर जाट नेता डॉ दिगम्बर सिंह का आज निधन हो गया ,वो काफी दिनों से बीमार थे अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था ,उनके निधन की खबर सुन मुख्यमंत्री वसुंधराराजे अस्पताल पहुंची 

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017

बाड़मेर 31 अक्टूबर को एकता दौड़

बाड़मेर 31 अक्टूबर को एकता दौड़
 
भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया की 31 अक्टूबर 2017 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जिला व मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकता दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा| कार्यक्रम के लिए  रमेश सिंह इन्दा को  प्रभारी एवं भैराराम देवासी व भरत मोदी को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है|  

मदरसा जन सहभागिता योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित



मदरसा जन सहभागिता योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा वर्ष 2017-18 के बजट में मदरसा जन सहभागिता योजना की घोषणा की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मदरसा जन सहभागिता योजना के तहत जन सहभागिता के रूप में स्थानीय समुदाय, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संस्थान, ट्रस्ट, पंजीकृत संस्थान, व्यक्तिगत दानदाता आदि वितीय सहायता प्रदान कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना में जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि प्राप्त होने पर 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक पंजीकृत मदरसा प्रबन्धन समिति प्रस्तावित कार्य के अनुमानित तकमीना एवं जन सहभागिता की 40 प्रतिशत राशि मदरसा प्रबन्धन समिति के बैंक खाते में जमा होने के साक्ष्य सहित आवेदन पत्र मदरसा बोर्ड में जमा कर पंजीयन करवा सकते है।

बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 701 भवन स्वीकृत



बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 701 भवन स्वीकृत
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 632 भवनों के विरुद्ध 701 भवन स्वीकृत किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरुवार को विधानसभा मंे यह जानकारी दी। श्रीमती भदेल सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इनमें से 575 प्रगतिरत हैं और 4 भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्हांेने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना में 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि सिवाना में 41 भवन स्वीकृत हैं, जिनमें से 36 प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिणधरी में 25 स्वीकृत हैं, जिनमें से 15 प्रगतिरत हैं और नोखड़ा मंे 4 में से 2 भवन प्रगतिरत हैं। उनके मुताबिक बाड़मेर में 1055 स्कूलों के भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के सौ प्रतिशत प्रयास किए गए हैं कि यदि आसपास किसी विद्यालय का भवन खाली है, तो उसमें आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाए। इससे पहले विधायक हमीरसिंह भायल के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना के अन्तर्गत 3 परियोजनाएं सिवाना, सिणधरी एवं नोखड़ा संचालित है। परियोजना सिवाना में 106, परियोजना सिणधरी में 28 एवं परियोजना नोखड़ा में 10 आंगनबाड़ी केन्द्र अन्य भवनों में संचालित है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा। श्रीमती भदेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य पंचायतीराज निकाय, स्थानीय निकाय अथवा राजस्व विभाग से भूमि आवंटन हो जाने पर विभाग की ओर से वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के आधार पर विभागीय योजना के तहत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिवाना के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार की आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्राप्त कर प्रत्येक गुरुवार को लाभार्थियों को वितरित किया जाता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गठित स्वयं सहायता समूह का विवरण सदन के पटल पर रखा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 13 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर अन्य विभागों से ऐसे व्यक्तियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकेगा,जो तत्समान वेतनमान में कार्य कर रहे हो, किन्तु बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की सीमा तक अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति लिए जाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए है।

गिड़ा में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत किया जाएगा
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में बाड़मेर की गिडा तहसील में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। सराफ आज शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे।

बीएलओ की बैठक शनिवार को
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 अक्टूबर से चलाया जाना है। इसके लिए बाड़मेर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक शनिवार को प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के बैठक हॉल में रखी गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त पर्यवेक्षकांे एवं बूथ लेवल अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं

अपडेटस के संबंध मंे बैठक 30 को


बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे की सांख्यिकी सारणी की प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र मंे सूचनाएं लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर शहीदांे की स्मृति मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन कल



बाड़मेर शहीदांे की स्मृति मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन कल
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की ओर से शनिवार को प्रातः 7.15 बजे से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि शहीदांे की याद मंे पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल की ओर से जिला मुख्यालय पर हाथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे 6023 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में देश वासियों की रक्षा करती है। अभी तक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के तकरीबन 1850 से अधिक जवान बलिदान दे चुके हैं। उन शहीदों ने सीमा सुरक्षा बल के कार्य करते हुए सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया है। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने चाहे वो पंजाब हो या कश्मीर का आतंकवाद, चाहे पड़ोसियों के साथ युद्ध अथवा युद्ध जैसे हालात या फिर आंतरिक सुरक्षा, बीएसएफ ने अपना कर्तव्य बड़े वीरता के साथ निभाया है। साथ ही कई बुलंदियों एवं ऊंचाइयों को छुआ है। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने आमजन, स्वयंसेवी संस्थाआंे, विद्यार्थियांे सेे अपील की है कि वे जवानांे के मनोबल बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ने के साथ उनका मनोबल बढ़ाएं। कमाडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाफ मैराथन की शुरूआत 115 बटालियन नेहरू नगर मुख्यालय से होगी। उनके मुताबिक दौड़ मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को प्रातः 6.30 बजे पहुंचना होगा। इस आयोजन को लेकर विभिन्न संस्थाआंे के सहयोग से समुचित तैयारियां की जा रही है।

राजस्थान कबीर यात्रा किराडू का शिल्प देखकर अभिभूत हुए कलाकार,पुलिस चौकी मंे सत्संग



राजस्थान कबीर यात्रा

किराडू का शिल्प देखकर अभिभूत हुए कलाकार,पुलिस चौकी मंे सत्संग

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा मंे शामिल कलाकार गुरूवार को किराडू मंदिर का शिल्प देखकर अभिभूत हो गए। उन्हांेने किराडू के संरक्षण की जरूरत जताते हुए शिल्प कला की तारीफ की। इस दौरान सियाणी पुलिस चौकी मंे सत्संग का आयोजन किया गया।

राजस्थान कबीर यात्रा मंे शामिल कलाकारांे ने गुरूवार को किराडू स्थित मंदिरांे का अवलोकन किया। उन्हांेने स्थानीय शिल्प कला का बारीकी से अवलोकन करते हुए कहा कि निसंदेह उस समय मंे शिल्प कला कितनी विकसित रही होगी। उन्हांेने राजस्थान के खजूराहांे के संरक्षण की जरूरत जताई। इस दौरान महिला गु्रप के सदस्यांे ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष उमादेवी एवं पुरूष सदस्यांे के दल ने सचिव विक्रमसिंह तथा लोकायन संस्थान के गिरीराज शर्मा के निर्देशन मंे किराडू के मंदिरांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मूरालाला मारवाड़ा समेत विभिन्न कलाकारांे ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध दिया। इससे पहले सियाणी पुलिस चौकी परिसर मंे आयोजित सत्संग के दौरान महेशाराम, दानसिंह, मते का तला निवासी किशन कुमार समेत कई कलाकारांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए दर्शकांे को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

राजस्थान कबीर यात्रा आज चौहटन मंेः राजस्थान कबीर यात्रा के पांच दिवसीय वाणी समागम के तहत शुक्रवार को चौहटन कस्बे मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दंेगे। राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लक्ष्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक समेत कई कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उनके मुताबिक 28 अक्टूबर को सिवाना मंे राजस्थान कबीर यात्रा का ठहराव होगा। यहां भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुकात रखने वाले 200 यात्री राजस्थान कबीर यात्रा शामिल है।

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बाबा रामदेव की समाधि की पूजा अर्चना



लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बाबा रामदेव की समाधि की पूजा अर्चना
देश मे अमन चैन व खुशहाली की अरदास
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बुधवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार बाबा रामदेव की पावन धरा रामदेवरा पहुंची हेलीकॉप्टर से रामदेवरा पहुंचने पर

पुलिस प्रशासन द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

हेलीपेड पर पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़ भाजपा जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाजन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

स्वागत के पश्चात महाजन सीधे बाबा रामदेव की समाधि पर पहुंची जहां पंडित विष्णु कुमार छंगाणी ने सुमित्रा महाजन को वैदिक मंत्रोचार के साथ बाबा की समाधि की पूजा अर्चना करवाई महाजन ने लगभग 20 मिनट तक बाबा रामदेव की समाधि की पूजा अर्चना कर पंचामृत से समाधि का अभिषेक किया समाधि पर मखमली चादर चढ़ाई व मिश्री मेवे का भोग लगाकर देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर जैसलमेर जिला कलेक्टर के सी मीणा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव पोकरण पुलिस उपाधीक्षक नानक सिंह पोकरण थाना अधिकारी मानक राम विश्नोई रामदेवरा थाना अधिकारी अमर सिंह बाबा रामदेव समाधि के अभय सिंह नारायण सिंह सहित अन्य लोगों ने भी महाजन का स्वागत किया।

महाजन ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के बाद डाली बाई की समाधि के दर्शन किए बाबा रामदेव के पवित्र सरोवर का अवलोकन किया राम सरोवर की पाल पर स्थित मेघवाल समाज की प्याऊ वह धर्मशाला का भी अवलोकन किया तत्पश्चात महाजन बाबा रामदेव की जीवन चरित्र पर राज्य सरकार द्वारा निर्माण करवाए गए पैनोरमा का भी अवलोकन किया। पैनोरमा में बाबा रामदेव की सचित्र झांकियों को देखकर महाजन अभिभूत हुई और इसको बनाने वाले कारीगरों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। पेनोरमा के निरीक्षण के बाद महाजन हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए रवाना हुई।

अलवर CMHO पंकज गुप्ता के भाई अमित गुप्ता को 1.50 लाख की रिश्वत में शामिल गिरफ्तार

 अलवर CMHO पंकज गुप्ता के भाई अमित गुप्ता को  1.50 लाख की रिश्वत में शामिल गिरफ्तार 

*CMHO ने यह रिश्वत दलाल के जरिए ली गई*
.
अलवर/  अलवर एसीबी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अलवर CMHO  पंकज गुप्ता के भाई अमित गुप्ता को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत में शामिल में गिरफ्तार किया है।
CMHO यह रिश्वत दलाल नगेन्द्र के जरिए ली गई है। CMHOने यह रिश्वत जननी सुरक्षा के MOU के एवज में ली गई है।

बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा



बाड़मेर  राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
बाड़मेर, 25 अक्टूबर । लोकायन संस्थान बीकानेर, राजस्थान पुलिस, ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान बाड़मेर, जिला एवम पुलिस प्रशासन बाड़मेर, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पंाच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का आगाज उद्घाटन संध्या के साथ साॅय सात बजे हाई स्कूल मैदान में भव्यता के साथ हुआ।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर डाॅ. अमनदीप सिंह कपूर, नगर विकास न्यास अध्यक्ष प्रियंका चैधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान, बाड़मेर की अध्यक्ष रूमादेवी, लोकायन संस्थान से सम्बद्ध राजस्थान कबीर यात्रा के निदेषक गोपालसिंह चैहान, रिटायर्ड आर.एफ.एस. नाथाराम चैधरी, श्री गंगानगर विधायक कामिनी जिंदल, EPCHके पूर्व चेयरमैन लेख राज माहेश्वरी, रावत त्रिभुवनसिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथी और गणमान्य नागरिकों ने सपरिवार पधार कर कार्यक्रम के साक्षी बने | सभी ने देर रात तक वाणियों का आनंद उठाया | कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में युवाओ ने भाग लिया | प्रकाश व्यवस्था और साउंड व्यवस्था अति उतम थी | 25 सदस्यीय बाड़मेर कलाकार मण्डली ने एक साथ मंच पर प्रस्तुती देकर वाणी गायन का नायब नमूना प्रस्तुत किया |

इस अवसर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले में राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन सुखद एवं लाभप्रद रहने वाला है। इस संगीत समारोह के अन्तर्गत देष-विदेष के कला - संगीत प्रेमी कलाकार यहां प्रवास करेंगे। ये सभी यहां की लोककला, लोक संगीत, हस्तकला - करीगरी से रू-ब-रू हांेगे। राष्ट्रीय - अन्तराष्ट्रीय स्तर पर यहां की धरोधर को पहचान मिलेगी। बाड़मेर में पर्यटन की संभावनाएं बढे़गी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि राजस्थान कबीर यात्रा के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द और आध्यात्मिक प्रेम इस जिले में अवष्य बढेगा। सन्तों की वाणी मानवता को जीवंतता प्रदान करती रही है।

कबीर यात्रा के उद्घाटन समारोह में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर डाॅ. अमनदीप सिंह कपूर ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि 2016 वर्ष में आयोजित कबीर यात्रा का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा। रचनात्मक एवं सृजनात्मक ध्येय को लेकर लोकायन संस्थान ने इस लोक संगीत उत्सव की शुरूआत की। सच यह प्रयोग इस दौर में अत्यंत सफल रहा। कबीर यात्रा 2017 के इस संस्करण में भी इसी कारण हम जुड़ सके।

थार रेगिस्तान बाड़मेर में संगीत संध्या का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। गणेष वंदना भी रखी गयी।

बाड़मेर के लोकप्रिय गायक दानसिंह जी ने भक्ति रस से ओत - प्रोत रचनाओं से समां बांध दिया। उनकी रचनाएं मूल मडान सहज धुन लागी और क्या करे मुरख माला ने खूब पसंद की गयी। मालवा के सुप्रसिद्ध गायक कालूराम बामनिया ने अपने भजन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बैंगलुरू के नामचीन कलाकर वेदांत भारद्वाज की रचनाओं ने भी खूब धूम मचायी। अन्तराष्ट्रीय मंचो पर धूम मचाने वाली मुम्बई की गायिका राधिका सूद नायिका ने अपनी प्रतिनिधि भक्ति प्रधान रचनाओं से वातावरण आध्यात्मिक - संगीतमय बना दिया। दिल्ली की टीम मंजिल मिस्टिक के ग्यारह कलाकारों का संगीत प्रदर्षन शानदार रहा।

आकाषावाणी के बी-हाई आर्टिस्ट ओमप्रकाष नायक ने राजस्थानी संगीत से ओत - प्रोत भजनों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया। रावला (गंगानगर) के रिजाज मीर, रमजान खां, कालू खां, निदाम ग्रुप ने सुफियाना और कबीर वाणी की प्रस्तुति दी। खचाखच भरा हाई स्कूल मैदान में आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा के निदेषक गोपालसिंह चैहान ने बताया कि श्रोताओं का रूझान बता रहा है कि बाड़मेर में कबीर यात्रा - यात्रियों - कलाकारों का भव्य स्वागत हुआ। ये सभी कलाकार चार दिन ग्रामीण क्षेत्र में भी संगीत प्रस्तुतियां देंगे।

उद्घाटन संध्या से पूर्व देष - विदेष से आए कबीर वाणी - कलाकारों ने ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान बाड़मेर परिसर में आयोजित लाईव क्राफ्ट वर्कषाप एवं प्रदर्षनी का अवलोकन किया। संस्थान के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने इस अवसर पर गायक कलाकार - यात्रियों का भावभीना स्वागत किया। आगंतुक अतिथियों ने कषीदाकारी, अजरक प्रिंट, बाड़मेरी लैदर वर्क, वूडन कारविंग, माटी कला, मांडण कला, हैण्डलूम बुनाई उत्पादों के लिए बाड़मेरी कलाकारों की भूरि - भूरि प्रषंसा की।

देष - प्रदेष से पधारे गायक कलाकार एवं कबीर यात्रा में सम्मिलित यात्रियों ने शोभायात्रा में भाग लिया। बलदेव नगर से शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए मुख्य संगीत आयोजन स्थल तक पहूॅची। विभिन्न स्थलों पर पुष्पमाला - पुष्प वर्षा से स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। 26 अक्टूबर को कबीर यात्रा गाॅव - गडरारोड़ में रहेगी।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 में राजस्थान पर्यटन विभाग, भवर-नरसी-पूनम कुलरिया, नवलकिषोर गोदारा, होटल सांचल फोर्ट बाड़मेर प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।

अजमेर मुख्यमंत्राी के निर्देशों के बाद 4737 लाइसेंस शुदा आरा मशीनों को मिली संचालन जारी रखने की अनुमति अजमेर जिले में संचालित 156 आरा मशीनों को भी मिलेगा लाभ


मिली संचालन जारी रखने की अनुमति

अजमेर जिले में संचालित 156 आरा मशीनों को भी मिलेगा लाभ


जयपुर/अजमेर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के लाइसेंस शुदा 4737 आरामशीनों को अगले आदेश तक संचालन जारी रखने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए। राज्य सरकार के इस फैसले का लाभ अजमेर जिले में संचालित 156 आरा मशीनों को भी होगा। ये आरामशीनें अब अगले आदेशों तक संचालन जारी रख सकेंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में काष्ठ आधारित उद्योगों एवं आरा मशीनों को नए लाइसेंस जारी करने और मौजूदा लाइसेंसों का नवीनीकरण करने से पहले आरा मशीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में इमारती लकड़ी की उपलब्धता का अध्ययन करवाये जाने के निर्देश दिए थे। चूंकि इस तरह के अध्ययन में कुछ समय लगने की संभावना है इसलिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों को ध्यान में रखते हुए उक्त अध्ययन को पेंडिंग रखकर पूर्व में लाइसेंस शुदा काष्ठ आधारित उद्योगों एवं आरा मशीनों को संचालन तब तक जारी रखने के आदेश दिए हैं जब तक कि अध्ययन के बाद राज्य स्तरीय समिति द्वारा ऐसे उद्योगों के लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया अन्तिम रूप से निर्धारित नहीं हो जाती।

उल्लेखनीय है कि जांगिड़ समाज एवं अन्य की मांग थी कि उनकी आरामशीनों के लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जाए। श्रीमती राजे के मंगलवार के दूदू दौरे में भी इस संबंध में मांग रखी गई थी जिस पर मुख्यमंत्राी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।




मुख्यमंत्राी की अगवानी
अजमेर 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के बुधवार को अजमेर पहुंचने पर घूघरा हैलिपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी की।

मुख्यमंत्राी की अगवानी करने वालों में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, डाॅ. अरविंद शर्मा तथा संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। हैलिपेड पर श्रीमती राजे को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।


अजमेर शहर का हो रहा तेजी से विकास- श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया पट्टी कटला एवं हेमू कालानी मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 25 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शीघ्र ही देश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों मंे से एक होगा। वाराणसी के बाद एकमात्रा अजमेर शहर है जहां केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएं लागू है। आने वाले कुछ वर्षों मंे अजमेर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज पट्टी कटला एवं हेमू कालानी मोहल्ला में करीब 20 लाख रूपए के सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अजमेर ऐतिहासिक काल से ही देश का प्रमुख केन्द्र रहा है। अब अजमेर का प्राचीन गौरव एक बार पुनः स्थापित हो रहा है। वाराणसी के बाद अजमेर ऐसा शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, हृदय, अमृत एवं सिटी आॅइकान जैसी सभी प्रमुख योजनाएं एक साथ लागू की गई है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जा रहा है। श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहर में सुविधाएं उपलब्घ कराने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा में क्षेत्रा में साढ़े तीन साल में 43 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाएं गए हैं। शहर एवं आसपास के गांवों में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत किए गए है। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी आदि गांवों में तो आजादी के बाद पहली बार ग्रामीणों को घर-घर पेयजल के कनेक्शन दिए जा रहे है।

इस अवसर पर पार्षद श्री भागीरथ जोशी, राजकुमार साहू, श्री योगेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 26 को
अजमेर 25 अक्टूबर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने यह जानकारी दी।

जालोर व सायला के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण शुक्रवार


जालोर व सायला के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण शुक्रवार
क्षेत्रा में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन व व क्रियान्वयन के लिए 27 अक्टूबर शुक्रवार को को

जालोर, 25 अक्टूबर। जालोर विधानसभा जालोर व सायला तहसील क्षेत्रा के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर, 2017 से 5 जनवरी, 2018 तक चलाया जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन व निर्धारित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सायला पंचायत समिति सभा भवन में मतदान केन्द्र 1 से 111 तक तथा जालोर पंचायत समिति सभा भवन में मतदान केन्द्र 112 से 251 तक के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाईजरों को निर्देशित किया हैं कि वे प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000--

जिला स्तरीय एवं पोषाहार संचालन समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर, 25 अक्टूबर। जिला स्तरीय एवं पोषाहार संचालन समिति की बैठक 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) के अन्तर्गत बजट 2017-18 की द्वितीय जिला स्तरीय एवं पोषाहार संचालन समिति की बैठक 26 अक्टूबर को दोपहर 3.30 कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

---000---

27 अक्टूबर को जालोर सार्वजनिक चिकित्सालय में शिविर का आयोजन
जालोर 25 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में 27 अक्टूबर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 27 अक्टूबर शुक्रवार को सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।

----000---

नियमित टीकाकरण व सघन मिशन इन्द्रधनुष की बैठक शुक्रवार को

जालोर, 25 अक्टूबर। जिले मंे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम व सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के रिव्यू एवं कवरेज में अपेक्षित सुधार के संबंध मंे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे डिस्ट्रीक्ट टास्क फाॅर्स फोर इमुनिजेशन की बैठक आयोजित की जाएगी।

---000---

जैसलमेर रोजगार षिविर में 59 आषार्थियों का रोजगार के लिये प्राथमिक चयन



जैसलमेर रोजगार षिविर में 59 आषार्थियों का रोजगार के लिये प्राथमिक चयन
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन रखा गया। जिला रोजगार अधिकारी हरीष नैनकवाल ने बताया कि षिविर में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 59 आषार्थियों का रोजगार के लिये प्राथमिक चयन किया गया।

षिविर में षिवषक्ति बायोटैक लिमिटेड, एसआईएस सिक्युरिटी सर्विस उदयपुर, राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम, जैसलमेर, जिल उद्योग केन्द्र, जगदम्बा आईटीआई, बोस जैसलमेर आदि के प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं उन्होंनें अपने-अपने कम्पनियों की जानकारी दी। आईटीआई के मनमोहन चैहान ने आषार्थियांे को कौषल विकास पर अपना कैरियर बनाने पर जोर दिया। रोजगार अधिकारी ने युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार अपनोन पर बल दिया। षिविर में लगभग 85 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।

-----000-----

जिले के बुनकरों को जिले से बाहर की अध्ययन यात्रा करवाई जायेगी

जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रषासनिक अधिकारी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उत्पाद विविधिकरण योजनान्तर्गत बुनकरों को पष्चिम बंगाल व मध्यप्रदेष राज्यों के हाथकरघा कलस्टरों/समितियों/राज्यों में क्रियान्वित हाथकरघा विकास की योजनाओं के अध्ययन की यात्रा पर भिजवाया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंनंे बताया कि जिले के कार्यरत बुनकर जो कि इस यात्रा पर जाने के इच्छुक हो वे अपना नाम, पिता का नाम, आयु का प्रमाण व मोबाईल नम्बर सहित 31 अक्टूबर तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के कार्यालय में सूचित करें ताकि उनके नाम उद्योग आयुक्तालय राजस्थान जयपुर को यात्रा में जाने की स्वीकृति के लिये प्रेषित किये जा सकें।

----000----

स्थाई लोक अदालत में 06 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। सम रोड़, डाईट के पास के पास स्थित जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र पर बुधवार को जन उपयोगी विवादों के निस्तारण के संबंध में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जैसलमेर की अध्यक्षता में स्थाई लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें 06 प्रकरणों का निस्तारण हआ। स्थाई लोक अदालत के सदस्य अधिवक्ता मुरलीधर जोशी व ओमप्रकाश वासु ने उपस्थित रहकर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

स्थाई लोक अदालत में गाजी खां, दुर्गाराम भील, करीम खां, अब्दुल खां, सवाईलाल करवा तथा भंवरूराम उर्फ भगवानाराम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों में पक्षकारों द्वारा चाहा गया अनुतोष प्राप्त होने अथवा समस्या का समाधान होने तथा अन्य पक्षकारों के अनुपस्थित रहने की स्थिति में निस्तारित किया गया। इस प्रकार कुल 06 प्रकरणों को स्थाई लोक अदालत में निस्तारित किया गया।

पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि प्रतिमाह 11 प्रकार की जनोपयोगी सेवाओं के संबंध में स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया जाता है इनमें से किसी भी सेवा से व्यथित व्यक्ति स्थाई लोक अदालत में आवेदन कर वांछित अनुतोष प्राप्त कर सकता है।

----000----