बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

जैसलमेर रोजगार षिविर में 59 आषार्थियों का रोजगार के लिये प्राथमिक चयन



जैसलमेर रोजगार षिविर में 59 आषार्थियों का रोजगार के लिये प्राथमिक चयन
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन रखा गया। जिला रोजगार अधिकारी हरीष नैनकवाल ने बताया कि षिविर में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 59 आषार्थियों का रोजगार के लिये प्राथमिक चयन किया गया।

षिविर में षिवषक्ति बायोटैक लिमिटेड, एसआईएस सिक्युरिटी सर्विस उदयपुर, राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम, जैसलमेर, जिल उद्योग केन्द्र, जगदम्बा आईटीआई, बोस जैसलमेर आदि के प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं उन्होंनें अपने-अपने कम्पनियों की जानकारी दी। आईटीआई के मनमोहन चैहान ने आषार्थियांे को कौषल विकास पर अपना कैरियर बनाने पर जोर दिया। रोजगार अधिकारी ने युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार अपनोन पर बल दिया। षिविर में लगभग 85 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।

-----000-----

जिले के बुनकरों को जिले से बाहर की अध्ययन यात्रा करवाई जायेगी

जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रषासनिक अधिकारी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उत्पाद विविधिकरण योजनान्तर्गत बुनकरों को पष्चिम बंगाल व मध्यप्रदेष राज्यों के हाथकरघा कलस्टरों/समितियों/राज्यों में क्रियान्वित हाथकरघा विकास की योजनाओं के अध्ययन की यात्रा पर भिजवाया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंनंे बताया कि जिले के कार्यरत बुनकर जो कि इस यात्रा पर जाने के इच्छुक हो वे अपना नाम, पिता का नाम, आयु का प्रमाण व मोबाईल नम्बर सहित 31 अक्टूबर तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के कार्यालय में सूचित करें ताकि उनके नाम उद्योग आयुक्तालय राजस्थान जयपुर को यात्रा में जाने की स्वीकृति के लिये प्रेषित किये जा सकें।

----000----

स्थाई लोक अदालत में 06 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। सम रोड़, डाईट के पास के पास स्थित जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र पर बुधवार को जन उपयोगी विवादों के निस्तारण के संबंध में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जैसलमेर की अध्यक्षता में स्थाई लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें 06 प्रकरणों का निस्तारण हआ। स्थाई लोक अदालत के सदस्य अधिवक्ता मुरलीधर जोशी व ओमप्रकाश वासु ने उपस्थित रहकर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

स्थाई लोक अदालत में गाजी खां, दुर्गाराम भील, करीम खां, अब्दुल खां, सवाईलाल करवा तथा भंवरूराम उर्फ भगवानाराम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों में पक्षकारों द्वारा चाहा गया अनुतोष प्राप्त होने अथवा समस्या का समाधान होने तथा अन्य पक्षकारों के अनुपस्थित रहने की स्थिति में निस्तारित किया गया। इस प्रकार कुल 06 प्रकरणों को स्थाई लोक अदालत में निस्तारित किया गया।

पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि प्रतिमाह 11 प्रकार की जनोपयोगी सेवाओं के संबंध में स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया जाता है इनमें से किसी भी सेवा से व्यथित व्यक्ति स्थाई लोक अदालत में आवेदन कर वांछित अनुतोष प्राप्त कर सकता है।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें