बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

अजमेर मुख्यमंत्राी के निर्देशों के बाद 4737 लाइसेंस शुदा आरा मशीनों को मिली संचालन जारी रखने की अनुमति अजमेर जिले में संचालित 156 आरा मशीनों को भी मिलेगा लाभ


मिली संचालन जारी रखने की अनुमति

अजमेर जिले में संचालित 156 आरा मशीनों को भी मिलेगा लाभ


जयपुर/अजमेर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के लाइसेंस शुदा 4737 आरामशीनों को अगले आदेश तक संचालन जारी रखने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए। राज्य सरकार के इस फैसले का लाभ अजमेर जिले में संचालित 156 आरा मशीनों को भी होगा। ये आरामशीनें अब अगले आदेशों तक संचालन जारी रख सकेंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में काष्ठ आधारित उद्योगों एवं आरा मशीनों को नए लाइसेंस जारी करने और मौजूदा लाइसेंसों का नवीनीकरण करने से पहले आरा मशीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में इमारती लकड़ी की उपलब्धता का अध्ययन करवाये जाने के निर्देश दिए थे। चूंकि इस तरह के अध्ययन में कुछ समय लगने की संभावना है इसलिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों को ध्यान में रखते हुए उक्त अध्ययन को पेंडिंग रखकर पूर्व में लाइसेंस शुदा काष्ठ आधारित उद्योगों एवं आरा मशीनों को संचालन तब तक जारी रखने के आदेश दिए हैं जब तक कि अध्ययन के बाद राज्य स्तरीय समिति द्वारा ऐसे उद्योगों के लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया अन्तिम रूप से निर्धारित नहीं हो जाती।

उल्लेखनीय है कि जांगिड़ समाज एवं अन्य की मांग थी कि उनकी आरामशीनों के लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जाए। श्रीमती राजे के मंगलवार के दूदू दौरे में भी इस संबंध में मांग रखी गई थी जिस पर मुख्यमंत्राी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।




मुख्यमंत्राी की अगवानी
अजमेर 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के बुधवार को अजमेर पहुंचने पर घूघरा हैलिपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी की।

मुख्यमंत्राी की अगवानी करने वालों में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, डाॅ. अरविंद शर्मा तथा संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। हैलिपेड पर श्रीमती राजे को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।


अजमेर शहर का हो रहा तेजी से विकास- श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया पट्टी कटला एवं हेमू कालानी मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 25 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शीघ्र ही देश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों मंे से एक होगा। वाराणसी के बाद एकमात्रा अजमेर शहर है जहां केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएं लागू है। आने वाले कुछ वर्षों मंे अजमेर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज पट्टी कटला एवं हेमू कालानी मोहल्ला में करीब 20 लाख रूपए के सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अजमेर ऐतिहासिक काल से ही देश का प्रमुख केन्द्र रहा है। अब अजमेर का प्राचीन गौरव एक बार पुनः स्थापित हो रहा है। वाराणसी के बाद अजमेर ऐसा शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, हृदय, अमृत एवं सिटी आॅइकान जैसी सभी प्रमुख योजनाएं एक साथ लागू की गई है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जा रहा है। श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहर में सुविधाएं उपलब्घ कराने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा में क्षेत्रा में साढ़े तीन साल में 43 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाएं गए हैं। शहर एवं आसपास के गांवों में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत किए गए है। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी आदि गांवों में तो आजादी के बाद पहली बार ग्रामीणों को घर-घर पेयजल के कनेक्शन दिए जा रहे है।

इस अवसर पर पार्षद श्री भागीरथ जोशी, राजकुमार साहू, श्री योगेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 26 को
अजमेर 25 अक्टूबर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें