जालोर व सायला के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण शुक्रवार
क्षेत्रा में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन व व क्रियान्वयन के लिए 27 अक्टूबर शुक्रवार को को
जालोर, 25 अक्टूबर। जालोर विधानसभा जालोर व सायला तहसील क्षेत्रा के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर, 2017 से 5 जनवरी, 2018 तक चलाया जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन व निर्धारित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सायला पंचायत समिति सभा भवन में मतदान केन्द्र 1 से 111 तक तथा जालोर पंचायत समिति सभा भवन में मतदान केन्द्र 112 से 251 तक के बीएलओ व सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाईजरों को निर्देशित किया हैं कि वे प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000--
जिला स्तरीय एवं पोषाहार संचालन समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर, 25 अक्टूबर। जिला स्तरीय एवं पोषाहार संचालन समिति की बैठक 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) के अन्तर्गत बजट 2017-18 की द्वितीय जिला स्तरीय एवं पोषाहार संचालन समिति की बैठक 26 अक्टूबर को दोपहर 3.30 कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।
---000---
27 अक्टूबर को जालोर सार्वजनिक चिकित्सालय में शिविर का आयोजन
जालोर 25 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में 27 अक्टूबर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 27 अक्टूबर शुक्रवार को सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।
----000---
नियमित टीकाकरण व सघन मिशन इन्द्रधनुष की बैठक शुक्रवार को
जालोर, 25 अक्टूबर। जिले मंे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम व सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के रिव्यू एवं कवरेज में अपेक्षित सुधार के संबंध मंे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे डिस्ट्रीक्ट टास्क फाॅर्स फोर इमुनिजेशन की बैठक आयोजित की जाएगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें