सोमवार, 4 सितंबर 2017

बाड़मेर, लाभार्थियांे की सूची ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर चस्पा करने के निर्देश -जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को मिलेगी चार्जशीट



बाड़मेर, लाभार्थियांे की सूची ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर चस्पा करने के निर्देश

-जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को मिलेगी चार्जशीट

बाड़मेर, 04 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के लाभार्थियांे की सूची आगामी एक सप्ताह मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आवश्यक रूप से चस्पा की जाए। ताकि कोई भी ग्रामीण विद्युत कनेक्शन लेने से वंचित नहीं रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर गौरव पथ का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी बैठक मंे गौरव पथ की समुचित कार्य योजना निर्धारित कर प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री राजश्री योजना की नियमित मोनेटरिंग करने के साथ लाभार्थियांे को समय पर किश्त का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य इलाकांे मंे विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि सेड़वा चिकित्सालय मंे चिकित्सक ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को बैठक के दौरान सही सूचनाएं नहीं देने, आरओ प्लांट लगाने के लिए सोर्स नहीं उपलब्ध करवाने तथा अन्य मामलांे मंे लापरवाही बरतने के कारण चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इसी तरह रूडिप के अधिकारियांे को फ्लो टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित मुख्यालय पर रहने के साथ नियमित रूप से भ्रमण कर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल. मंसूरिया, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, अधिशाषी अभियंता लिच्छुराम, हजारीराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्णिमा श्राद्ध कल- मुहूर्त के साथ जानें पितरों को प्रसन्न करने की विधि

पूर्णिमा श्राद्ध कल- मुहूर्त के साथ जानें पितरों को प्रसन्न करने की विधि

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म में पितृ ऋण से मुक्त होने के लिए अपने माता-पिता व परिवार के मृतकों के निमित श्राद्ध करने की अनिवार्यता प्रतिपादित की गई है। श्राद्ध कर्म को पितृकर्म भी कहा गया है व पितृकर्म से तात्पर्य पितृ पूजा भी है। शास्त्रानुसार पितृ अत्यंत दयालु तथा कृपालु होते हैं, वह अपने पुत्र-पौत्रों से पिण्डदान व तर्पण की आकांक्षा रखते हैं। श्राद्ध तर्पण से पितृ को बहुत प्रसन्नता एवं संतुष्टि मिलती है। पितृगण प्रसन्न होकर दीर्घ आयु, संतान सुख, धन-धान्य, विद्या, राजसुख, यश-कीर्ति, पुष्टि, शक्ति, स्वर्ग एवं मोक्ष तक प्रदान करते हैं।


पूर्णिमा श्राद्ध कल- मुहूर्त के साथ जानें पितरों को प्रसन्न करने की विधि

हर वर्ष भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से आश्विन अमावस्या तिथि तक 16 दिन श्राद्धकर्म किए जाते हैं। वर्ष 2017 में श्राद्धपक्ष का प्रारंभ मंगलवार दि॰ 05.09.17 को पूर्णिमा श्राद्ध से हो रहा है। दि॰ 05.09.17 को दिन में 12:41 से पूर्णिमा प्रारंभ होगी। शास्त्रों में श्राद्ध को दोपहर में करने का विधान है व इसके लिए तीन मुहूर्त बताए गए हैं। पहला कुतुप महूर्त, दूसरा रौहिण महूर्त व तीसरा अपराह्न काल। अतः पूर्णिमा का श्राद्ध कुतुप मुहूर्त दिन 11:54 से दिन 12:44 तक रहेगा। रौहिण मुहूर्त दिन 12:44 से दिन 13:34 तक रहेगा तथा अपराह्न काल दिन 13:34 से शाम 16:04 तक रहेगा। शास्त्रों ने कुतुप को सर्वोत्तम, रौहिण को श्रेष्ठ व अपराह्न को साध्य बताया है।




पूर्णिमा श्राद्ध विधि: गाय के दूध में पकाए हुए चावल में शक्कर, इलायची, केसर व शहद मिलाकर खीर बनाएं। गाय के गोबर के कंडे को जलाकर पूर्ण प्रज्वलित करें। प्रज्वलित कंडे को किसी बर्तन में रखकर दक्षिणमुखी होकर खीर से तीन आहुति दें। सर्वप्रथम गाय, काले कुत्ते व कौए हेतु ग्रास अलग से निकालकर उन्हे खिलाएं, इनको ग्रास डालते हुए याद रखें कि आप का मुख दक्षिण दिशा की तरफ ही साथ ही जनेऊ (यज्ञोपवित) सव्य (बाई तरह यानि दाहिने कंधे से लेकर बाई तरफ होना चाहिए।। इसके पश्चात ब्राह्मण को भोजन कराएंं फिर स्वयं भोजन ग्रहण करें। पश्चात ब्राह्मणों को यथायोग्य दक्षिणा दें।

लोक-परलोक संवारने के लिए करें श्री घुश्मेश्वर महादेव यात्रा

लोक-परलोक संवारने के लिए करें श्री घुश्मेश्वर महादेव यात्रा


भगवान शिव के बारह ज्योर्तिलिंग देश के अलग-अलग भागों में स्थित हैं। इन्हें द्वादश ज्योर्तिलिंग के नाम से जाना जाता है। इन ज्योर्तिलिंग के दर्शन, पूजन, आराधना से भक्तों के जन्म-जन्मांतर के सारे पाप समाप्त हो जाते हैं। वे भगवान शिव की कृपा के पात्र बनते हैं। ऐसे कल्याणकारी ज्योर्तिलिंगों में श्री घुश्मेश्वर ज्योर्तिलिंग एक प्रमुख ज्योर्तिलिंग माना जाता है। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में यह अंतिम ज्योर्तिलिंग है। इसे घुश्मेश्वर, घुसृणेश्वर या घृष्णेश्वर भी कहा जाता है। यह महाराष्ट्र प्रदेश में दौलताबाद से बारह मील दूर वेरुल गांव के पास स्थित है।


लोक-परलोक संवारने के लिए करें श्री घुश्मेश्वर महादेव यात्रा

श्री घुश्मेश्वर ज्योर्तिलिंग के विषय में पुराणों में यह कथा वर्णित है- दक्षिण देश में देवगिरि पर्वत के निकट सुधर्मा नामक एक अत्यंत तेजस्वी तपोनिष्ठ ब्राह्मण रहता था। उसकी पत्नी का नाम सुदेहा था। दोनों में परस्पर बहुत प्रेम था। किसी प्रकार का कोई कष्ट उन्हें नहीं था लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं थी। ज्योतिष-गणना से पता चला कि सुदेहा के गर्भ से संतानोत्पत्ति हो ही नहीं सकती। सुदेहा संतान की बहुत ही इच्छुक थी। उसने सुधर्मा से अपनी छोटी बहन से दूसरा विवाह करने का आग्रह किया। पहले तो सुधर्मा को यह बात नहीं जंची लेकिन अंत में उन्हें पत्नी की जिद के आगे झुकना ही पड़ा। वे उसका आग्रह टाल नहीं पाए। वे अपनी पत्नी की छोटी बहन घुश्मा को ब्याह कर घर ले आए। घुश्मा अत्यंत विनीत और सदाचारिणी स्त्री थी। वह भगवान शिव की अनन्य भक्त थी। प्रतिदिन एक सौ एक पार्थिव शिवलिंग बनाकर हृदय की सच्ची निष्ठा के साथ उनका पूजन करती थी।




भगवान शिव जी की कृपा से थोड़े ही दिन बाद उसके गर्भ से अत्यंत सुन्दर और स्वस्थ बालक ने जन्म लिया। बच्चे के जन्म से सुदेहा और घुश्मा दोनों की ही आनंद की सीमा न रही। दोनों के दिन बड़े आराम से बीत रहे थे लेकिन न जाने कैसे थोड़े ही दिनों बाद सुदेहा के मन में एक कुविचार ने जन्म ले लिया। वह सोचने लगी, मेरा तो इस घर में कुछ है नहीं। सब कुछ घुश्मा का है।




अब तक सुदेहा के मन का कुविचार रूपी अंकुर एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका था। मेरे पति पर भी उसने अधिकार जमा लिया। संतान भी उसी की है। यह कुविचार धीरे-धीरे उसके मन में बढऩे लगा। इधर घुश्मा का वह बालक भी बड़ा हो रहा था। धीरे-धीरे वह जवान हो गया। उसका विवाह भी हो गया। अंतत: एक दिन उसने घुश्मा के युवा पुत्र को रात में सोते समय मार डाला और उसके शव को ले जाकर उसी तालाब में फैंक दिया जिसमें घुश्मा प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंगों को फैंका करती थी।




सुबह होते ही सबको इस बात का पता लगा। पूरे घर में कोहराम मच गया। सुधर्मा और उसकी पुत्रवधू दोनों फूट-फूटकर रोने लगे लेकिन घुश्मा नित्य की भांति भगवान शिव की आराधना में तल्लीन रही। जैसे कुछ हुआ ही न हो। पूजा समाप्त करने के बाद वह पार्थिव शिवलिंगों को तालाब में छोडऩे के लिए चल पड़ी। जब वह तालाब से लौटने लगी उसी समय उसका प्यारा लाल तालाब के भीतर से निकलकर आता हुआ दिखाई पड़ा।




वह सदा की भांति आकर घुश्मा के चरणों पर गिर पड़ा। जैसे कहीं आस-पास से ही घूमकर आ रहा हो। इसी समय भगवान शिव भी वहां प्रकट होकर घुश्मा से वर मांगने को कहने लगे। वह सुदेहा की घिनौनी करतूत से अत्यंत क्रुद्ध हो उठे थे। अपने त्रिशूल द्वारा उसका गला काटने को उद्यत दिखाई दे रहे थे। घुश्मा ने हाथ जोड़कर भगवान शिव से कहा, ‘प्रभो! यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो मेरी उस अभागिन बहन को क्षमा कर दें। निश्चित ही उसने अत्यंत जघन्य पाप किया है किन्तु आपकी दया से मुझे मेरा पुत्र वापस मिल गया। अब आप उसे क्षमा करें और प्रभो! मेरी एक प्रार्थना और है, लोक-कल्याण के लिए आप इस स्थान पर सर्वदा के लिए निवास करें।’




भगवान शिव ने उसकी ये दोनों प्रार्थनाएं स्वीकार कर लीं। ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट होकर वह वहीं निवास करने लगे। सती शिवभक्त घुश्मा के आराध्य होने के कारण वे यहां घुश्मेश्वर महादेव के नाम से विख्यात हुए। घुश्मेश्वर ज्योर्तिलिंग की महिमा पुराणों में बहुत विस्तार से वर्णित की गई है। इनका दर्शन लोक-परलोक दोनों के लिए अमोघ फलदायी है।

रविवार, 3 सितंबर 2017

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह आज से पांच दिवसीय दौरे पर



शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह आज से पांच दिवसीय दौरे पर
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह सोमवार से क्षैत्र के गई गावों का दौरा कर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के उदघाटन एवं समापन्न समारोह में भाग लेगें साथ ही कई सामाजिक कार्यक्रमांे एवं जन सुनवाई करेंगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया है कि शिव विधायक सोमवार को प्रात 11 बजे नागड़दा में 62वी जिला स्तरीय 19 वर्ष (छात्र) खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें उसके बाद क्षैत्र में कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें ।

इसी प्रकार विधायक पांच सितम्बर को प्रात 11 बजे राउमावि राणीगांव में 62 वीं जिला स्तरीय बास्कंेबांल (छात्र) एवं तीरंदाजी(छात्र/छात्रा) 17 एवं 19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम में बतोैर मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत करेगें । उसके बाद क्षैत्र में कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें । इसी प्रकार विधायक छः सित0 को जिला में विभिन्न गांवों का दौर कर कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें ।

इसी प्रकार विधायक सात सितम्बर को प्रात 11 बजे राउप्रावि गेंहूॅ में बाड़मेर पंचायत समिति के प्रधानाध्यापक वाकपीठ मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगंे उसके बाद कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें ।

इसी प्रकार विधायक आठ सित0 को प्रात‘ 11 बजे राउप्रावि मूलाणी मेघवालों की ढाणी में विधायल के भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम में बतौर अध्यक्षता के रूप में शिरकत करेगें उक्त कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवानीन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें उसके बाद 1 बजे बोथिया गांव में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर एक आम सभा को सम्बोधित करेगें ।

बाड़मेर 8 को होगा श्री नारायणी सेना का संभाग स्तिरीय आयोजन



बाड़मेर 8 को होगा श्री नारायणी सेना का संभाग स्तिरीय आयोजन
श्री नारायणी सेना संगठन जोधपुर बाड़मेर द्वारा आज सेन समाज सामुदायिक भवन रातानाडा पर प्रथम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। साथ ही आगे के आयोजन की रुपरेखा तैयार की, उसके बाद सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता श्री सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दगिरी जी महाराज के सानिध्य मे 8 सितम्बर को होने वाले आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। सैनाचार्य जी ने संदेश दिया कि मैं सदैव युवा साथियों के साथ हूं, और सभी को एकता का परिचय देने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान नारायणी सेना के प्रदेश सचिव मदन भाटी, बाड़मेर जिलाध्यक्ष प्रकाश सैन सरवड़ी, बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष गणपत सैन, जोधपुर जिलाध्यक्ष अविनाश सैन, जोधपुर जिला उपाध्यक्ष भीम सैन जास्ती व अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

जैसलमेर, विश्व धरोहर किलों के संरक्षण के लिए गठित होगा प्राधिकरण - मुख्यमंत्री



जैसलमेर, विश्व धरोहर किलों के संरक्षण के लिए गठित होगा प्राधिकरण - मुख्यमंत्री



जयपुर/जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दौरान कहा कि विश्व धरोहर के रूप में विख्यात जैसलमेर और चितौड़गढ़ के किलों के संरक्षण और प्रबन्धन के लिए जल्द ही प्राधिकरण गठित होंगे। उन्होंने प्रदेश में हैरिटेज ट्यूरिज्म की सम्भावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पुराने किलों और हवेलियों को चिन्हित करके इनकी मरम्मत और संरक्षण करके पर्यटन गतिविधियों के अनुरूप विकसित किया जायेगा ताकि खण्डहर होती जा रही इस विरासत को सहेजा जा सके।

श्रीमती राजे रविवार को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के छठे वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हैरिटेज ट्यूरिज्म राजस्थान की विशेषता है और देश की 70 प्रतिशत हैरिटेज प्राॅपर्टी राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग राज्यभर में फैले ऐसे पुराने भवनों एवं नजूल परिसम्पत्तियों का डेटा बेस तैयार कर रहा है। इसके बाद ऐसी साइट्स की जानकारी आॅनलाइन और वेब एप्लीकेशन पर तैयार मिलेगी ताकि निजी निवेशकों की मदद से इन्हें संरक्षित कर यहां पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की भागीदारी केवल 2.5 प्रतिशत है। इस क्षेत्र को सुदृढ़ करके जीडीपी में पर्यटन की हिस्सेदारी को 10 प्रतिशत तक लाया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें पर्यटन केन्द्रों तक पहुंच, ठहरने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ इनके बारे में प्रचार-प्रसार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कनेक्टिविटी, साफ-सफाई और नियमन के बाद अब निजी क्षेत्र को चाहिए कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नये पैकेज तैयार कर उनकी मार्केटिंग करें। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की ओर से मिलने वाले सुझाव और विचार भी इस सेक्टर के विकास के लिए मददगार साबित होंगे।

श्रीमती राजे ने इस दौरान आईएचएचए की तीसरी काॅफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस अवसर पर राजस्थान की पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री श्री जयकुमार जितेन्द्रसिंह रावल, आईएचएचए के अध्यक्ष श्री गज सिंह एवं अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने देखी शाॅर्ट फिल्म

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने शहर के लिविंग फोर्ट सोनार दुर्ग की साफ-सफाई के लिए ‘आई लव जैसलमेर’ संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आधारित एक शाॅर्ट फिल्म देखी। वे संस्था के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हुईं। उन्होंने संस्था से जुड़े युवाओं को किले के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने तथा सीपेज रोकने के बारे में सुझाव देने के लिए कहा।

- - - - - -

अलवर में कंप्रेसर फटने से बाप-बेटे की मौत



अलवर में कंप्रेसर फटने से बाप-बेटे की मौत

अलवर 03 सितम्बर  राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एक कंप्रेसर फट जाने से बाप-बेटे की मौत हो गई।

एनईबी थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में आजम खान की वाहनों में हवा भरने की दुकान में लगे कंप्रेसर में हवा ज्यादा भर जाने से वह फट गया। पास में कमानी की दुकान पर काम कर रहे दयानंद नगर निवासी दीपचंद (50) तथा उसका पुत्र कश्मीर (16) उसकी चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अजमेर 58 साल बाद मिलेगी नई सड़क शिक्षा राज्य मंत्राी देवनानी ने पीडब्ल्यूडी काॅलोनी क्षेत्रा में किया 1.11 करोड़ के विकास कार्यो का शुभारम्भ



अजमेर 58 साल बाद मिलेगी नई सड़क

शिक्षा राज्य मंत्राी देवनानी ने पीडब्ल्यूडी काॅलोनी क्षेत्रा में किया 1.11 करोड़ के विकास कार्यो का शुभारम्भ

क्षेत्रा के लोग 6 दशकों से कर रहे थे सड़क का इंतजार, अब जारी हुई है विशेष स्वीकृति


अजमेर 03 सितम्बर। पुलिस लाइन क्षेत्रा स्थित पीडब्ल्यूडी काॅलोनी के लोगों का 6 दशक लम्बा इंतजार आखिर पूरा होने जा रहा है। इस इलाके में 58 साल बाद नई सड़क बनने जा रही है। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार की विशेष स्वीकृति एवं नगर निगम के सहयोग से बनने वाली सड़क, बगीचे के विकास एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने बताया कि पुलिस लाइन क्षेत्रा स्थित पीडब्ल्यूडी काॅलोनी में लम्बे समय से सड़क नही थी। क्षेत्रा के बुजुर्ग बताते है कि वर्ष 1959 में यहां सड़क बनी थी। इसके बाद किसी ने यहां विकास कार्यों की ओर ध्यान नही दिया। इलाके की सड़के और नालियां इस कदर जर्जर थी कि चंद मीटर भी वाहन चला पाना मुश्किल हो रहा था। हमने चुनाव के दौरान इस क्षेत्रा के लोगों से वादा किया था कि यहां की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए राज्य सरकार से विशेष रूप से 70 लाख रूपये की स्वीकृति जारी करवायी गई है। इसके साथ ही विधायक कोष एवं नगर निगम के विशेष सहयोग से एक करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से नाली एवं बगीचे का विकास कार्य भी करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर इस तरह के पिछडे़ क्षेत्रों का विकास करवा रही है। हमने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को सड़क,पानी और बिजली की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए हैं। अजमेर पर तो केन्द्र व राज्य सरकार की विशेष मेहरबानी है। यहां तो स्मार्ट सिटी योजना में ही 2 हजार करोड़ रूपये ही खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अजमेर शहर में विकास कार्यो की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शहर का कोई ऐसा क्षेत्रा नही है जहां आमजन की सुविधा के लिए काम नही करवाए गए हों।

कार्यक्रम में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाएं जा रहे है। निगम शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सावित्राी काॅलेज रोड पर रंग लहर कार्यक्रम के तहत शानदार पेंटिग करवायी गई है। शहर में स्मार्ट सिटी, हेरीटेज सिटी, प्रसाद योजना व अमृत योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे है। आगामी कुछ महीनों में शहर का स्वरूप निखरा नजर आएगा।

अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने राज्य सरकार की उपब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान में विकास की गति अभूतपूर्व है। शहर और गांव हर क्षेत्रा में जमकर विकास हुआ है। सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति राहत पहुंचाना है। स्थानीय पार्षद महेन्द्र जादम ने क्षेत्रा में कराएं गए विकास कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।




श्री देवनानी व महापौर का अभिनंदन

कार्यक्रम में लम्बे समय बाद विकास कार्य होने से अभिभूत आमजन ने शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत का हर्ष ध्वनि के साथ अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इतने समय बाद यहां विकास कार्य होने पर हम राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते है।

जालोर लोक कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद व्यक्ति अधिकाधिक लाभ उठायें- माथुर



जालोर  लोक कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद व्यक्ति अधिकाधिक लाभ उठायें- माथुर

रामसीन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर सम्पन्न


जालोर 3 सितम्बर - राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति डा. विरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इन शिविरों में जरूरतमंद व्यक्ति उपस्थित होकर अधिकाधिक फायदा उठाये क्योकि यह शिविर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाने के उदृेश्य से ही आयोजित हो रहे है।

न्यायाधिपति डा. माथुर जिले के उप तहसील मुख्यालय रामसीन में रविवार को आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर को सम्बोधित कर रहे थें। शिविर में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर, राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक कल्याण की सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सहायता भी मुहैया करवाई गई। शिविर में माननीय न्यायाधिपति डा. विरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों द्वारा लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के अतिरिक्त लोक अदालत के माध्यम से भी आपसी सहमति के द्वारा प्रकरणों का निपटारा किया जाता है वही विधिक सम्बन्धी प्रावधानों की जानकारी एवं निःशुल्क विधिक सुविधाएॅ आदि भी जरूरतमंद व्यक्तियों को दी जाती है।

शिविर में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कमलचन्द नाहर ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ वितरण कर विधिक चेतना व विधिक सहायता के बारे मंे उपयोगी जानकारी दी जाकर उन्हे लाभाविन्त किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पात्राता रखने वाले व्यक्ति लाभ प्राप्ति के लिए सम्बन्धित विभाग को आवेदन करें ताकि आयोजित होने वाले शिविरों में उन्हें लाभाविन्त किया जा सकें।

शिविर में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने के उदृेश्य से विशेष योग्यजन आयुक्तालय किसी भी प्रकार की कोई कसर नही छोडेगा वही जिले के दिव्यांगों को समय-समय पर आयोजित शिविरों के माध्यम से उन्हें जरूरी सामग्री आदि भी प्रदान की जा रही है ताकि वे समाज की धारा के साथ आगे बढ सकें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने शिविर के उद्देश्यो के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं दुर्बल वर्ग आदि के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पात्राता व उनके लाभ की जानकारी देकर लाभार्थियों को मौके पर लाभाविन्त किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेगा शिविर आयोजित किये जा रहे है जिसमें विभिन्न विभागों एवं जनता की अधिकाधिक सहभागिता आवश्यक है। शिविर में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं मे कार्यरत लोक सेवकों का मूल कार्य जनता की सेवा करना हैं इसलिए वे इस कार्य को जोश व उत्साह के साथ करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करें। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि आर्य ने किया। समारोह के प्रारभ्भ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के थीम गीत ”एक मुठ्ठी आसमां पर हक हमारा भी तो है......... ” बजाया गया।

इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश भीनमाल अनिल आर्य, जालोर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, भीनमाल के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न सहित विभिन्न न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर मंे विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना, अनाथ पालनहार योजना, विशेष योग्यजन पालनहार योजना, बीपीएल पुत्राी विवाह, विधवा पुत्राी विवाह, विकलांग विवाह, छात्रावृति, छात्रावास, मूक बधिर विद्यालय, नेत्राहीन विद्यालय आदि कई योजनाओं की जानकारियां दी गई वही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग कृषि विभाग की योजनाओं एवं महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की योजनाओं की भी जानकारियाॅ दी गई।

स्टाॅलों के माध्यम से दिया चिकित्सा परामर्श

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, हौम्योपैथिक विभाग व आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न स्टाॅलों के माध्यम से चिकित्सा सम्बन्धी परामर्श दिया गया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाईयाॅ आदि भी दी गई।

विभिन्न विभागांे द्वारा उपकरणों व सहायता का वितरण

शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरण, 5 बैशाखी वितरण एवं 3 अन्धता छडी का वितरण किया गया वही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों के लिए मनमोहक खिलौने, दरियां सहित 10 किट्स का वितरण किया गया। शिविर में पंचायत समिति व ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को पेशन के पीपीओं एवं पट्टा वितरण किये जाने के अतिरिक्त मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा लगभग 9 करोड रूपयों की राशि के ऋण स्वीकृत किये गयें।

---000----

बाड़मेर। 108 दीपो की महाआरती सोमवार को

बाड़मेर। 108 दीपो की महाआरती सोमवार को 

बाड़मेर। सिद्धि विनायक युवा ग्रुप के तत्वाधान में हमीरपुरा चौक में आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव में आज विघ्नहर्ता गणेश जी की 108 दीपो की महाआरती का आयोजन किया जायेगा । शंकर माली ने बताया की गणेशोत्सव के ग्यारवे दिन हमीरपुरा चौक के पण्डाल में बिराजे सिद्धि विनायक के समक्ष  मंगलवार शाम 108 दीपो से महाआरती जायेगी।  

बाड़मेर।युवाओ की टोली विरात्रा पैदल रवाना

बाड़मेर।युवाओ की टोली विरात्रा पैदल रवाना 

बाड़मेर। आजाद युवा ग्रुप के युवाओ की टोली आजाद चौक से पैदल विरात्रा स्थित वांकल माता के दर्शनार्थ गाजे बाजे के साथ रवाना हुईं। युवाओ ने बताया कि रविवार प्रात: वांकल माता की पूजा अर्चना के पश्चात पद यात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई जो विरात्रा पहुचकर वांकल माँ की पूजा अर्चना कर अमन चैन व खुशहाली की कामना करेगे। 

जैसलमेर रामदेवरा मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर देखा पेनोरमा



जैसलमेर रामदेवरा मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर देखा पेनोरमा
श्रीमती राजे ने कहा कि मैंने स्वयं टिकट लेकर पेनोरमा में बाबा की जीवन-गाथा का अवलोकन किया है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि इस पेनोरमा को देखें और बाबा के जीवन से प्रेरणा लें। साथ ही इस विरासत के रखरखाव और सुन्दरता को वैसा ही बनाए रखें, जैसा आज है।

मुस्कुराते रहने का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से बाबा रामदेव के 36 की 36 कौमों और हर मजहब को साथ लेकर चलने के संदेश से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी मुस्कुराकर एक-दूसरे से मिले, प्रेम फैलायें और नये राजस्थान के निर्माण का संकल्प लें।




मुझ पर बाबा का आशीर्वाद प्रदेश की खुशहाली के लिए जो मांगा वो मिला - मुख्यमंत्री



श्रीमती राजे ने किया लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा का उद्घाटन

मुझ पर बाबा का आशीर्वाद प्रदेश की खुशहाली के लिए जो मांगा वो मिला - मुख्यमंत्री




जयपुर/जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मेरे ऊपर लोकपूज्य बाबा रामदेव का आशीर्वाद है। मैंने जब भी प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए बाबा से कुछ मांगा है तो मुझे कभी खाली हाथ नहीं रहना प़डा है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की कृपा से आज न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरा प्रदेश फल-फूल रहा है।

श्रीमती राजे रविवार को रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रामसापीर के आशीर्वाद से पश्चिमी राजस्थान में तेल के विपुल भण्डार मिले। उन्हीं के आशीर्वाद से प्रदेश में देश की पहली रिफाइनरी-कम- पेट्रोकेमिकल काॅम्प्लेक्स लगने जा रहा है। साथ ही लाइमस्टोन और ग्रेनाइट की खदानें भी मिली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेवजी के पेनोरमा के दर्शन कर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु उनके जीवन से प्रेरणा ले सकंेगे। हमारी नई पीढ़ी धार्मिक महत्व के आस्था केन्द्रों में जाये और यहां की संस्कृति को समझे। इसी उद्देश्य से हमारी सरकार ने लोक देवताओं तथा महापुरूषों के गौरवशाली इतिहास को पूरे विश्व में विख्यात करने के लिये पेनोरमा निर्माण का काम हाथ में लिया है।

श्रीमती राजे ने कहा कि जोधपुर से रामदेवरा तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 209 किमी पदमार्ग में से जोधपुर शहर में 5 किमी तथा शेष मार्ग में से 19 किमी को छोड़कर कच्चा पैदल मार्ग पूरा बन गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि हर साल मेले से पहले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पैदल मार्ग की समुचित साफ-सफाई करवाई जाये।

मुख्य नहर के दोनों तरफ 5 हाॅर्स पावर के कनेक्शन मिलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक 5 हाॅर्स पावर क्षमता वाले विद्युत कनेक्शन अगले तीन वर्ष तक प्राथमिकता के आधार पर जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए डिमाण्ड नोट की कार्यवाही जल्द ही की जायेगी।

इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं आस्था केन्द्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। श्रीमती राजे ने पेनोरमा के निर्माण में सराहनीय योगदान के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टीकमचंद बोहरा सहित विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव पेनोरमा की शिलापटिट्का का अनावरण कर पेनोरमा का लोकार्पण किया। उन्होंने पेनोरमा परिसर में मोलासर का पौधा भी लगाया और वन विभाग के अधिकारियों को पेनोरमा परिसर में छायादार पौधारोपण करवाने के निर्देश दिये। अवलोकन कर मूर्तियों, पेन्टिंग्स में वर्णित बाबा की जीवनी, प्रेरणादायी प्रसंग और गौरवशाली गाथा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर राजस्व, उपनिवेशन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री श्री अमराराम, विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री भौमसिंह तंवर, राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भूसिंह खेतासर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री एनसी गोयल, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली की कामना की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को रामदेवरा में सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्षन किए और देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

श्रीमती राजे को मन्दिर के पुजारी श्री कमल छंगाणी ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में स्थित कचहरी में भी श्रद्धा के साथ पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मन्दिर में भी दर्षन कर चुनरी चढ़ाई।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग, रामदेवरा एवं मंदिर परिसर में विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरोवर में पर्याप्त पानी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासनिक एवं मंदिर समिति के अधिकारियों को सरोवर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिये। श्रीमती राजे ने मंदिर में बाबा रामदेव का प्रसिद्ध भजन ’खम्मा-खम्मा........रूणिचेरा धणिया’ भी पूरे भक्ति-भाव से सुना।

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक भाटी और समाजसेवी गोरधन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक भाटी और समाजसेवी

गोरधन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर के पूर्व विधायक श्री किषनसिंह भाटी के निधन पर उनके पैतृक गांव सत्याया पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय भाटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की।

श्रीमती राजे पूर्व विधायक के निजी आवास पर महिलाओं की बैठक में शामिल हुईं और उन्होंने परिवार की महिलाओं एवं स्वर्गीय भाटी के पुत्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भाटी ने एक सजग प्रतिनिधि के रूप में जैसलमेर की जनता की सेवा की है।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इसके बाद सत्याया गांव में ही समाजसेवी श्री गोरधनसिंह के निधन पर उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परिवार की महिलाओं एवं अन्य परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़, समाजसेवी श्री जुगलकिषोर व्यास, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयनारायण मीणा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।---

राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम में बापू का चरखा चलाने से किया विनम्रता पूर्वक इंकार



राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम में बापू का चरखा चलाने से किया विनम्रता पूर्वक इंकार
अहमदाबाद, 03 सितंबर   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के दौरे के दौरान बापू के निवास हृदयकुंज के बरामदे में रखे उस प्रख्यात चरखे को चलाने से विनम्रता पूर्वक इंकार कर दिया जिसे इस आश्रम का दौरा कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत लगभग सभी देशी विदेशी मेहमान चला चुके हैं।

आश्रम ट्रस्ट की चेयरमेन श्रीमती ईला भट्ट ने बताया कि श्री कोविंद गांधी जी के चित्र पर सूत की पारंपरिक माला डालते हुए और प्रतिमा पर फूलहार डालते हुए भावुक हो गये थे। उनसे जब हृदय कुंज में रखा चरखा कांतने का आग्रह किया गया तो उन्होंने विनम्रता पूर्वक यह कहते हुए इंकार कर दिया कि नियमत: इसे चलाने का अधिकार उसे है जो नियमित तौर पर खादी पहनता हो। चूकि वह ऐसा नहीं करते इसलिए वह इसके अधिकारी नहीं है।