अजमेर,जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को
जिले के 11 शिक्षकों का होगा सम्मान
अजमेर, 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला,ब्लाॅक एवं विद्यालय स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अधिकाधिक भागीदारी के साथ किया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रथम श्री कैलाश चन्द्र झंवर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय निष्पादक समिति के द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था प्रधान व शिक्षकों का सम्मान व जिले के शिक्षा विभाग की उपलब्धियों की समारोह स्थल पर प्रदर्शनी कार्य को प्रदर्शित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय निष्पादन समिति द्वारा 05 सितम्बर 2017 को 01 प्रधानाचार्य, 02 प्रधानाध्यापक, 05 व्याख्याता, 01 व0अ0 एवं 02 अध्यापिकाओं (योग 11) को जिला स्तर पर सम्मानित हेतु चयन किया गया। संस्था प्रधानों में सुश्री मल्का वक्ष, दीप्ति दवे, जगमालसिंह, व्याख्याता में मदनलाल, रामावतार राव, शुभलक्ष्मी माहेश्वरी, लादूराम शर्मा अध्यापक में लक्ष्मी वर्मा, कौशल्या बालानी व दीपिका सिंह राठौड व ब्लाॅक स्तरीय अजमेर शहर हेतु 02 प्रधानाचार्य, 01 प्र0अ0, 01 व्याख्याता व 02 शिक्षकों (योग 06)को उनके उत्कृष्ट कार्यो यथा गुणात्मक परीक्षा परिणाम, विद्यालय में नामांकन वृद्धि, विद्यालय में नैतिक, पर्यावरण विकास एवं समय की पाबंदी व अनुशासन, विद्यार्थियों में लोकप्रियता, व्यक्तित्व की प्रभावशीलता आदि बिन्दुओं में सर्वश्रेष्ठ होने पर चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह दोपहर दो बजे सूचना केन्द्र अजमेर के सभाागार में आयोजित किया जायेगा। समारोह में जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, समाज सेवक, शिक्षक संघों के प्रतिनिधिगण, शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।
खादी ग्रामोद्योग केन्द्र पर दो माह का आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कम्प्यूटर प्रशिक्षण के नए बैच होंगे 5 सितम्बर से आरम्भ
अजमेर, 4 सितम्बर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर में सोमवार को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 58 प्रशिक्षणार्थियों का दो माह का आवासीय प्रशिक्षण सत्रा का सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर खादी बोर्ड जयपुर की सचिव श्रीमती अल्पा चैधरी द्वारा मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग की निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार अजमेर के सानिध्य में किया गया।
श्रीमती पंवार ने इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपनी -अपनी योग्यता के अनुसार कार्य कर स्वावलम्बी बनने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट, प्रमाण पत्रा एवं छात्रावृति के चैक भी वितरण किए।
संभाग अधिकारी (खादी) श्री मूलसिंह रावत ने बताया कि कम्प्यूटर टैली, कम्प्यटर हार्डवेयर एवं हाउस वायरिंग व मोटर वाईडिंग में 58 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 5 सितम्बर से पुनः तीनों ही ट्रेड में नए बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा।