शनिवार, 12 अगस्त 2017

BF ने प्रेमिका के पति को दी ऐसी मौत, फोन पर बताया मैंने तेरा सुहाग उजाड़ा

BF ने प्रेमिका के पति को दी ऐसी मौत, फोन पर बताया मैंने तेरा सुहाग उजाड़ा


जयपुर.प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले प्रेमी को कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों के अवैध संबंधों का पता लगने पर पति ने पत्नी को टोकना शुरू कर दिया था। प्रेमी ने प्रेमिका से मुलाकात जारी रखने के लिए पति की हत्या की थी। जिस प्रेमिका से मिलने के लिए उसने हत्या की, उसी प्रेमिका ने हत्यारे के खिलाफ अब कोर्ट में गवाही दी।

फोन पर बताया कि तेरा सुहाग उजाड़ दिया मैंने

- आरोपी लोहरचा ने विमला को फोन कर बताया था कि उसका पति शराब के नशे में बेसुध पड़ा है।

- अगले दिन फिर से फोन कर विमला को बताया कि उसने गोकुल को रास्ते से हटा दिया है। अब दोनों मिल सकेंगे।

- घटना के सामने आने के बाद विमला ने लोहरचा के खिलाफ यह बयान कोर्ट में दिए।

- एडीजे काेर्ट संख्या पांच के न्यायाधीश पंकज नरूका ने आरोपी को परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

- मामले की सुनवाई के दौरान 19 लोगों ने गवाही दी।

कुएं में डाल दी थी लाश

- मोती लाल रैगर ने एफआईआर दर्ज कराई कि उसका भाई गोकुल रैगर दो दिन से लापता था।

- गोकुल की किसी ने हत्या कर सुनसान इलाके के कुएं में शव डाल दिया। जहां से बदबू आने लोगों को कुएं में शव होने की जानकारी मिली।

अजमेर स्वाधीनता दिवस को मनाया जाएगा संकल्प पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के रूप में



अजमेर स्वाधीनता दिवस को मनाया जाएगा संकल्प पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के रूप में
अजमेर 12 अगस्त । स्वाधीनता दिवस समारोह 2017 को संकल्प पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारत छोड़ों आंदोलन 9 अगस्त 1942 को आरम्भ हुआ था। इसे अगस्त क्रान्ति आंदोलन भी कहते है। इस वर्ष देश इस आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके साथ-साथ अगस्त 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी आने वाली है। ये 5 वर्ष राष्ट्र को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए सुवसर है। सरकार ने इस स्वाधीनता दिवस के विशेष अवसर को नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अगस्त 1942 में लिए गए संकल्प की सिद्धि 1947 को हुई। इसी तर्ज पर भारत को आगे बढ़ाने के लिए इस स्वाधीनता दिवस पर लिया गया संकल्प स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सिद्ध होने के लिए कार्य करना होगा।

संकल्प पर्व पर होंगी गतिविधियां

उन्होंने बताया कि संकल्प से सिद्धि के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी। इसमें समस्त विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूह, युवा, राजकीय योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इनके द्वारा राष्ट्र के 6 शत्राुओं से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्प लिया जाएगा। इस दौरान संकल्प पत्रा भरवाया जाएगा। ग्राम सभा में समस्त सदस्य, रोजगार सहायक, समस्त स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, महात्मा गंाधी नरेगा में कार्यरत श्रमिक स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित अन्य लाभान्वित, संदर्भ व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। ग्राम सभा में गांव तथा देश को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस विचार विमर्श की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। इसका उपयोग नीति निर्धारण में भी किया जा सकेगा। अगस्त माह में ग्राम पंचायत की तरह पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर भी गतिविधि आयोजित की जाएगी। इन गतिविधियों के फोटोग्राफ और विडियो क्लिपिंग वैबसाईट पर भी अपलोड की जाएगी।

नागरिक भी नए भारत के निर्माण में दे सकेंगे सहयोग

उन्होंने बताया कि नए भारत के निर्माण में नागरिकों के भी विचार आमंत्रित किए गए है। देश को आगे बढ़ाने के लिए न्यू इण्डिया नामक वैबसाइट बनायी गई है। इस पर नागरिक अपने विचार साझा कर सकते है।

भारत को इन 6 शत्राुओं से मुक्त करने का है संकल्प

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि नए भारत का निर्माण करने के लिए 6 प्रमुख शत्राुओं को भारत से मुक्त करना होगा। इस दिन संकल्प लेना होगी कि साम्प्रदायिकवाद, भ्रष्टाचार, गंदगी, आतंकवाद, गरीबी एवं जातिवाद भारत छोड़े। इसके साथ-साथ प्रदूषण, भ्रुण हत्या एवं भेदभाव को भी मिटाना होगा।

स्मार्ट क्लास के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण जारी

अजमेर 12 अगस्त । प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत स्मार्ट क्लास के लिए चयनित विद्यालयों के अध्यापकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आदर्श नगर में आयोजित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर के दिशा-निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं मोइनी फाउंडेशन जयपुर के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत जिले के चयनित 99 सरकारी आईसीटी विद्यालयों की स्मार्ट क्लास शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वितीय चरण 10 से 26 अगस्त तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में आयोजित हो रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र झंवरव प्रोजेक्ट प्रबन्धक यतिश स्वर्णकार ने बताया कि स्मार्ट क्लास कार्यशाला में शिक्षकों को कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की ईमेल आईडी का आॅनलाइन पंजीयन, विद्यार्थियों को मास्टर आईडी में जोड़कर वर्चुअल कक्षा का निर्माण के साथ शिक्षकों को प्रत्येक विद्यार्थियों के विषयवार मोनिट्रिंग की जानकारी दी जाएगी। स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक विद्यार्थियों को अपने ईमेल आईडी से विषयवार परीक्षा आॅनलाइन क्विज अकेड़मी पोर्टल से कराएंगे एवं हाथों हाथ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जांच पाएंगे। साथ ही शिक्षक विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विषय में खेल-खेल के माध्यम से किए गए अध्ययन का आंतरिक मूल्यांकन तुरंत आॅनलाइन देख पाएंगे जिससे वे विषय विशेष पर अधिक ध्यान दे पाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष में चयनित 220 आईसीटी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास में जोड़ने का चरणबद्ध कार्यशाला प्रशीक्षण निरंतर जारी है। द्वितीय चरण स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के दौरान अब तक 40 सरकारी आईसीटी विद्यालयों के उपस्थित 32 शिक्षकों को प्रोजेक्ट समन्वयक पियूष सींगोदिया व अरुणपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

बाड़मेर ग्राम पंचायतांे मंे विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर 15 से

बाड़मेर ग्राम पंचायतांे मंे विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर 15 से


-बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल, विशेष पंजीयन दिवस संबंधित कार्य योजना तैयार
बाड़मेर, 12 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे समस्त निःशक्तजन के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण के लिए मिशन मोड पर 15 से 18 अगस्त के मध्य समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से विशेष योग्यजन का पंजीकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे ग्रामसेवक उपस्थित सहभागियांे को पंजीकरण शिविर के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उनके मुताबिक समस्त ग्राम पंचायतांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन कराने का निश्चय किया गया है। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को विशेष योग्यजन का निःशुल्क पंजीकरण करवाने की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रांे पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ आने वाले लोगांे के लिए छाया-पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को समुचित इस कार्य के लिए जिला स्तरीय प्रभारी एवं समन्वयक बनाया गया है।
पंजीयन के लिए दस्तावेजः निःशक्तजन आनलाइन पंजीकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मूल निवास या राशन कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, स्वघोषित आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र यदि बना हुआ हो तो आदि दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।
समग्र प्रभारीः समस्त उपखंड अधिकारियांे को उनके उपखंड क्षेत्र मंे स्थित ग्राम पंचायतांे मंे विशेष पंजीयन शिविर आयोजित करने के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी के रूप मंे काम करेंगे।
नोडल अधिकारी नियुक्तः समस्त ग्राम पंचायतांे मंे कार्यरत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत के समस्त गांवांे, ढाणियांे मंे रहने वाले 21 श्रेणियांे के निःशक्तजनांे का शत-प्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मंे ग्राम पंचायत पर नियुक्त कार्मिकांे का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है।
स्थापित होगी हैल्प डेस्कः ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर 15 से 18 अगस्त तक आयोजित पंजीयन शिविर के सुचारू संचालन के लिए संबंधित हल्का पटवारी एवं ग्रामसेवक संयुक्त रूप से हैल्प डेस्क स्थापित करेंगे। हैल्प डेस्क पर नियुक्त पटवारी, ग्रामसेवक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के साथ प्रस्तुत दस्तावेजांे की जांच करेंगे। इनको अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन के लिए उपस्थित होने वाले निःशक्तजन का विवरण ग्रामवार संधारित रजिस्टर मंे करने के निर्देश दिए गए है।
उपखंड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्षः जिले के समस्त उपखंड अधिकारी स्वयं के कार्यालय के दूरभाष पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विशेष पंजीयन शिविर के दिन समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर स्थापित हैल्प डेस्क एवं नियुक्त किए गए सुपरवाइजर का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही पंजीयन की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर प्रातः 10 बजे, दोपहर 2 बजे एवं सांय 5 बजे तथा शिविर समाप्ति पर जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगे।
कंपोजिशन स्कीम चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्तबाड़मेर, 12 अगस्त। जी.एस.टी. व्यवस्था के अंतर्गत करदाता अपनी प्रथम कर एवं भुगतान विवरणी जी.एस.टी. पोर्टल के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं। करदाताओं को जुलाई एवं अगस्त माह 2017 की स्वघोषित देयताओं, इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं कर भुगतान संबंधी विवरण जी.एस.टी. पोर्टल पर जी एस टी आर 3 बी में दाखिल करना होगा।
शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि माह जुलाई, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तथा माह अगस्त, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2017 है। कम्पोजिशन स्कीम का चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2017 है। गुप्ता ने बताया कि जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने एवं कम्पोजिशन स्कीम चुनने के लिए नामांकन या पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक है। राज्य के जिन करदाताओं ने अभी तक नामांकन या पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वे शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। वित्त सचिव ने बताया कि यदि कोई व्यापारी किसी अन्य राज्य में किसी एग्जिबिशन ट्रेड फेयर इत्यादि में अपने सामान की सप्लाई करता है तो उसे उस राज्य में “केजुअल टैक्सेबल पर्सन” के रूप में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। ऐसी सप्लाई के लिए थ्री-शोल्ड टर्नओवर के अन्तर्गत कर मुक्ति की सीमा नहीं होगी एवं सप्लाई का मूल्य चाहे कितना भी हो उसे पंजीकरण करवाना होगा एवं अग्रिम टैक्स का भुगतान भी करना होगा। जी.एस.टी. पोर्टल पर कैजुअल करदाताओं के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे करदाता अपनी व्यवसायी गतिविधियां प्रारंभ करने से 5 दिवस पूर्व कैजुअल करदाता के रूप में पंजीकरण प्राप्त करेंगे। पंजीकरण 90 दिवस तक वैध रहेगा एवं इसे अधिकतम एक बार 90 दिवस तक विस्तारित करने का विकल्प ऐसे करदाता के पास रहेगा।
आयुष चिकित्सकों की ओपीडी की होगी आनलाईन मॉनिटरिंगबाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आयुष चिकित्सकों की दैनिक ओपीडी रोगियों की नियमित मानिटरिंग अब राजधरा सर्वे मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने स्वास्थ्य भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों, जिला आयुष समन्वयक एवं आयुष चिकित्सकों को एपलीकेशन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस में आरबीएसके सैल के डा. एसडी शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कटारिया आज आपदा प्रबंधन एवं राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगेबाड़मेर, 12 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को बालोतरा प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार मंे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को दोपहर 2.30 बजे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत गतिविधियांे की विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

बड़ी उलझी है इस लड़की की मौत की गुत्थी, कॉलेज गई थी तालाब में मिली लाश

बड़ी उलझी है इस लड़की की मौत की गुत्थी, कॉलेज गई थी तालाब में मिली लाश

बड़ी उलझी है इस लड़की की मौत की गुत्थी, कॉलेज गई थी तालाब में मिली लाश
मदनगंज-किशनगढ़. यहां एक तालाब में मिली लड़की की लाश का मामला उलझ गया है। पुलिस ने हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की की मौत देर रात हुई है। लड़की रात को यहां कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। मामला प्रेमप्रसंग का भी हो सकता है। क्या है पूरा मामला...

किशनगढ़ के गांधीनगर क्षेत्र से लापता हुई कॉलेज छात्रा का शव शनिवार सुबह मौखम विलास के पास गुंदोलाव झील में मिला। घटना का सबसे दुखद पहलू ये रहा कि शुक्रवार को दिनभर लापता रहने और रात भर तलाश करने के बाद शनिवार सुबह परिजन गांधीनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तब उन्हें बेटी की मौत की जानकारी मिली।

- पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरा कर ही रही थी कि शव मिलने की सूचना पुलिस व युवती के परिजनों को मिली।

- परिजन जब गुंदोलाव झील पहुंचे और देखा तो उन्हे अपनी लापता बेटी का ही शव मिला।

- मदनगंज थाना पुलिस के अनुसार गांधीनगर क्षेत्र में सुभाष जोशी अपने परिवार के साथ रहता है। जोशी की 18 साल की बेटी प्रिया जोशी राजकीय कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है।

- शुक्रवार सुबह प्रिया स्कूटी लेकर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले तो बेटी के कॉलेज जाने की समझकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

- पर शाम तक बेटी नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया पर फोन नहीं लगा।

- परिजनों ने उसकी सहेलियों व अपने रिश्तेदारांे से बेटी के बारें में जानकारी ली लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

- परेशान होकर रातभर पिता सुभाष जोशी बेटी की तलाश करते रहे। शनिवार सुबह जोशी गांधीनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंच गए।

- पुलिस ने जोशी से रिपोर्ट मांगी। जोशी लिखित में रिपोर्ट दे ही रहे थे कि अचानक मदनगंज थाना पुलिस की ओर से गांधीनगर थाने पर मौखम विलास के पास गुंदोलाव झील में एक शव तैरता मिलने की सूचना मिली।

ऐसे मिली लड़की लाश

- गांधीनगर पुलिस ने तुरंत सुभाष जोशी को मौखम विलास जाने के लिए कहा। इधर मौके पर मदनगंज थाना पुलिस को झील में शव मिला।

- शव उल्टा था और शर्ट और जींस पहन रखी थी। मौके पर मदनगंज थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह मय जाप्ता शव को बाहर निकालने के प्रयास कर रहे थे।

- काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला तो शव युवती का निकला। शव बुरी तरह अकड़ चुका था।

स्कूटी पर पहुंची तालाब के पास, खड़ी की और कूद गई

- पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रिया जोशी की मौत शुक्रवार देर रात को ही हो गई। यानि वो रात को ही तालाब में कूदी।

- क्योंकि मौत के छह से सात घंटे बाद शव ऊपर तैरने लगता है। इस हिसाब से वह स्कूटी लेकर मौखम विलास पहुंची।

- एक तरफ स्कूटी को खड़ा कर वह तालाब में कूद गई। रात भर तालाब में डूबने के बाद सुबह शव ऊपर तालाब के किनारे आ गया।

- शव के गले पर लाल फंदा भी था। इस हिसाब से पुलिस मामल संदिग्ध भी मान रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

- ये पता लगाने में जुटी है कि युवती अकेली मौखम विलास पहुंची या उसके साथ कोई और भी था। युवती के मौत का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

- पुलिस सूत्रों के अनुसार या तो मौत का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है या युवती कॉलेज चुनाव में प्रचार प्रसार करने की तैयारी कर रही थी। इसी बात को लेकर परिजनों ने ऐतराज जताया था। पुलिस की जांच के बाद ही मौत के सही पता चल पाएगा।

बाड़मेर,एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए दिखाएंगे करतब



बाड़मेर,एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए दिखाएंगे करतब
-मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल,समुचित व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश
बाड़मेर,12 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में इस बार मुख्य समारोह के दौरान पहली मर्तबा परेड में बीएसएफ के कमांडो शामिल होंगे। एयरफोर्स के स्काई डाइवर पेराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिये कई करतब दिखाएंगे। साथ ही केमल टेटू शौ की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अन्तिम अभ्यास शनिवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने अन्तिम अभ्यास के पश्चात् स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में सुरक्षा, सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था एवं मंच की सजावट सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान बिजली की व्यवस्था के साथ माईक की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अमराराम चौधरी राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजस्व, उप निवेशन, सैनिक कल्याण, पुनर्वास जयपुर शहर पुनर्वास और पुनः बन्दोबस्त विभाग प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा एवं इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी कडी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंटों द्वारा आकर्षक केमल टेटू शो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके पश्चात् एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिये कई करतब दिखाएंगे। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गेर दलों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर बीएसएफ एवं एयरफोर्स के बीस महिला अधिकारियों के कैमल सफारी दल को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जन चेतना का सन्देश लेकर मुख्य अतिथि झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. गोपालसिंह राठौड, व्याख्याता दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी एवं व्याख्ताया मुकेश पचौरी ने किया।

बाड़मेर,बाघा बॉर्डर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी कैमल सफारी



बाड़मेर,बाघा बॉर्डर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी कैमल सफारी
-बीएसएफ और वायु सेना के अधिकारियों एवं जवानांे का दल बाड़मेर से वाघा के लिए रवाना होगा
बाड़मेर,12 अगस्त। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल एवं वायु सेना के महिला अधिकारियांे एवं जवानांे का कैमल सफारी दल बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 अगस्त को वाघा बोर्डर के लिए रवाना होगा।

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि आदर्श स्टेडियम से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर समेत विभिन्न अधिकारी शामिल उपस्थित रहेंगे। उनके मुताबिक इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की बीस महिला अधिकारी एवं जवान शामिल होगी। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के 11 एवं वायुसेना के 11 जवान शामिल है। उनके मुताबिक यह कैमल सफारी 1368 किमी का सफर तय करके 49 दिन बाद 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगी। बाड़मेर सेक्टर मंे यह कैमल सफारी दल बीकेडी, सोमराड़, गडरारोड़, केलनोर, मुनाबाव एवं सुंदरा होते हुए सात दिन के प्रवास पर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक भी शामिल होगी। उप महानिरीक्षक गौतम ने बताया कि यह कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे आमजन से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर इस बार पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल के कमांडो का दल भी जिला स्तरीय परेड मंे शामिल हो रहा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, कमाडेंट सत्येन्द्रसिंह सहरावत, 151 वाहिनी के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप कमाडेंट मनोज कुमार एवं एन.के.तिवारी, लघु उद्योग भारती के कैलाश तिवारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर कचरा समस्या नहीं, ठोस प्रबंधन जरूरीःश्री निवासन



बाड़मेर कचरा समस्या नहीं, ठोस प्रबंधन जरूरीःश्री निवासन
-श्रीनिवासन ने कहा कि लोग कचरे को घरों से फैंक देते है, जबकि यह आय का बेहतरीन स्त्रोत बन सकता है। इसके जरिए सैकड़ांे लोगांे को रोजगार मिल सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ जन प्रनिधियांे एवं आमजन को कचरा प्रबंधन की कार्य योजना की क्रियान्विति की पहल करनी होगी।
बाड़मेर, 12 अगस्त। कचरा समस्या नहीं है, जरूरत है कि इसका सही प्रबंधन किया जाए। ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन के जरिए जहां शहर की तस्वीर बदलने के साथ इसके जरिए आर्थिक बचत की जा सकती है। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन को सहयोग करना होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं राजवेस्ट पावर लिमिटेड की ओर से आयोजित ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन कार्यशाला के दौरान कही।

इस अवसर पर सी.श्रीनिवासन ने कहा कि कचरे का सही इस्तेमाल करके इसकी वजह से उत्पन्न होने वाली समस्याआंे का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग कई मर्तबा अनुपयोगी सामान को कूड़ा समझ कर अपने घर से फेंक देते हैं। जबकि वह हमारे लिए आय का बेहतरीन स्त्रोत साबित हो सकता है। उन्हांेने कहा कि अगर उसे बेहतर तरीके से साफ सुथरा कर कबाड़ी को बेचें तो उससे अच्छी खासी रकम मिल सकती है। उन्हांेने कहा कि अगर घर से सब्जी के छिलके, बीज वगैरह फेंकने के बजाय उसे गाय-भैंस का चारा बनाएं तो उससे निकलने वाले गोबर से प्लांट के जरिए ईंधन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग भोजन बनाने में किया जा सकता है। साथ ही इससे काफी आर्थिक बचत की जा सकती है। उन्हांेने छतीसगढ़ के अंबिकापुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर उनकी ऐसी टीम काम कर रही जो शहर के कचरा को इकट्ठा कर उसे साफ सुथरा कर कबाड़ वाले को बेच कर अच्छी आमदनी प्राप्त करती है। इससें सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। प्रति व्यक्ति को उसके कार्य के अनुसार वेतन दिया जाता है। इस दौरान इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने कचरा प्रबंधन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि आमजन के सहयोग के जरिए शहर की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्हांेने कहा कि पहले मानव संसाधन एवं मशीनरी के उपयोग के बावजूद सही तरीके से सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती थी। लेकिन कुछ समय बाद अंबिकापुर की तस्वीर बदल गई और पूरे देश मंे सफाई व्यवस्था मंे वह पन्द्रहवे स्थान पर पहूंच गया। उन्हांेने फिल्म प्रदर्शन एवं प्रायोगिक विधियांे के जरिए कचरा प्रबंधन की जानकारी दी।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जुड़ाव जरूरी है। उन्हांेने कहा कि शहर को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यवस्थित कचरा प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकांे से अनुरोध किया कि वे यह तय करें कि बाड़मेर को किस रूप मंे देखना चाहते है। उन्हांेने सी. श्रीनिवासन के क्रियाकलापांे एवं उनके निर्देशन मंे विभिन्न शहरांे की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि शहर को कैसे स्वच्छ रखा जा सके। इससे पहले उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने कार्यशाला के उददेश्यांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते,नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलन करके की। कार्यशाला मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, उद्यमी जोगेन्द्रसिंह चौहान समेत जिला प्रशासन, वायुसेना, सेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, टीम फिफ्टी विलेजर्स तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्र चौधरी ने किया। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने श्री निवासन का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

वृन्दावन के इन मंदिरों में रात को नहीं दिन में मनाई जाती है जन्माष्टमी

वृन्दावन के इन मंदिरों में रात को नहीं दिन में मनाई जाती है जन्माष्टमी

वृन्दावन के इन मंदिरों में रात को नहीं दिन में मनाई जाती है जन्माष्टमी
वृन्दावन के चार मंदिरों में जन्माष्टमी के दिन वृन्दावन कृष्णमय हो जाता है। रंग जी मंदिर में लगभग हर तीसरे साल एक माह बाद जन्माष्टमी मनाई जाती है। इन मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त को मनाई जाएगी, जहां गौड़ीय संप्रदाय के तीन मंदिरों राधारमण, राधा दामोदर एवं शाहजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दिन में मनाई जाती है। रंग जी मंदिर में एक माह बाद जन्माष्टमी मनाई जाएगी। राधारमण मंदिर में तो बालस्वरूप में सेवा होने के कारण गोस्वामी समाज श्रीकृष्ण को दीर्घ आयु होने का आशीर्वाद भी देते हैं। वृन्दावन के प्राचीन राधारमण मंदिर के सेवायत आचार्य दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में बालस्वरूप में सेवा होती है इसलिए लला को रात में जगाकर उनका जन्म मनाना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण का अवतरण तो आज से लगभग सवा पांच हजार वर्ष पहले ही हो गया था इसलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक प्रकार से श्रीकृष्ण की सालगिरह है। जिस प्रकार बच्चे की सालगिरह पर उसे अच्छे से अच्छे कपड़े पहनाए जाते हैं तथा अच्छा भोजन और पकवान बनाया जाता है उसी प्रकार श्रीकृष्ण जन्म पर मंदिर को सजाने और नाना प्रकार के व्यंजन का भोग लगाने की परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है।




श्री गोस्वामी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सबसे पहले अभिषेक में भाग लेने वाले गोस्वामी संकीर्तन के मध्य यमुना जल लेकर आते हैं। पट खुलते ही अभिषेक शुरू हो जाता है। सबसे पहले ठाकुर जी का यमुना के जल से अभिषेक किया जाता है। इसके बाद 27 मन दूध, दही, घी, बूरा, शहद, औषधियों, सर्वोषधियों, महौषधियों, फूल फल एवं अष्ट कलश से तीन घंटे से अधिक देर तक घंटे घडियाल एवं शंखध्वनि के मध्य अभिषेक होता है। उन्होंने बताया कि सबसे अंत में स्वर्ण पात्र में केसर घोलकर ठाकुर जी का उससे अभिषेक किया जाता है। इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह पर पर्दा डालकर अंदर ठाकुर का श्रृंगार करते हैं। श्री गोस्वामी ने बताया कि बालस्वरूप में सेवा होने के कारण जब पट पुन: दर्शन के लिए खुलते हैं तो सारे कार्यक्रम उसी प्रकार चलते हैं जैसे लाला का आज ही जन्म हुआ हो। ठाकुर जी को पहले यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है। इसके बाद उन्हें माला धारण कराई जाती है। ठाकुर जी को न केवल काजल एवं डिठौना लगाया जाता है बल्कि राई नोन से उनकी नजर उतारते हैं। इसके बाद गेास्वामी वर्ग लाला की दीर्घ आयु के लिए उन्हें आशीर्वाद देता है। उन्होंने बताया कि इस दिन उस पवित्र वस्त्र के भी दर्शन होते हैं जिसे चैतन्य महाप्रभु ने अपने परमप्रिय शिष्य गोपाल भट्ट गोस्वामी को दिया था। इससे डोर और कौपीन कहा जाता है। इसके साथ ही उस पट्टे के भी दर्शन होते हैं जिस पर बैठकर चैतन्य महाप्रभु प्रसाद ग्रहण करते थे। जिसे उन्होंने बाद में गोपाल भट्ट गोस्वामी को दिया था। अभिषेक के बाद ठाकुर जी के उस पोतरा वस्त्र का भक्तों में वितरण होता है। जिसे धारण कराकर ठाकुर जी का पूर्व में अभिषेक किया गया था। जिसे यह प्रसाद मिल जाता है वह बड़ा भाग्यशाली माना जाता है। वृन्दावन के शाह जी मंदिर में इसी प्रकार दिन में जन्माष्टमी मनाते हैं।




मंदिर के महंत शाह कृष्ण शरण गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर में भी गौड़ीय परंपरा का निर्वहन होता है। उनका कहना था कि मंदिर में दिन में जन्माष्टमी इसलिए मनाते हैं कि वास्तव में यह श्रीकृष्ण की सालगिरह है। उन्होंने बताया कि मंदिर में ठाकुर का यमुना एवं गंगाजल से अभिषेक कराने के बाद कई मन दूध, दही आदि से पंचामृत अभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर चंदन, बीजाष्टक, गुलाबजल, सुमंगली, पंचगव्य, पुष्प, औषधियों, महाऔषधियों आदि से अभिषेक किया जाता है। सबसे अंत में एक किलो केसर से अभिषेक होता है। सप्त देवालयों में मशहूर वृन्दावन के राधा दामोदर मंदिर में भी इसी प्रकार वैदिक मंत्रों के मध्य ठाकुर का न केवल अभिषेक होता है बल्कि उस शिला का विशेष अभिषेक होता है। जिसे श्यामसुन्दर ने सनातन गोस्वामी को यह कह कर दिया था कि यदि वे इसकी चार परिक्रमा कर लेंगे तो उनकी गोवर्धन की एक परिक्रमा हो जाएगी। इस अवसर पर यहां पर भी कई मन दूध, दही आदि अभिषेक सामग्री से मंदिर के महंत कणिका गोस्वामी के सानिध्य में कई घंटे अभिषेक होता है। कणिका गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर जीव गोस्वामी के आराध्यदेव राधा दामोदर, कृष्णराजकविराज गोस्वामी के आराध्यदेव राधा वृन्दावनचन्द्र, कवि जयदेव गोस्वामी के आराध्यदेव राधामाधव एवं भूगर्भ गोस्वामी के आराध्यदेव राधा छैल चिकन का भी अभिषेक किया जाता है। यहां के अभिषेक की यह विशेषता है कि ठाकुर के जन्म के बाद एक दूसरे पर हल्दी मिश्रित दही डालकर उसी प्रकार प्रसन्नता व्यक्त की जाती है जैसे लाला का अवतरण उसी दिन हुआ हो। अभिषेक के बाद पर्दे में श्रृंगार होता है तथा श्रृंगार आरती से ही मंदिर के पट बंद हो जाते हैं। तीनो मंदिरों में ही अभिषेक के बाद लगभग एक घंटे तक चरणामृत का वितरण श्रद्धालु भक्तों में बिना किसी भेदभाव के किया जाता है। वृन्दावनवासी तो इस चरणामृत को ग्रहण करके ही अपने व्रत के नियम की शुरूआत करते हैं।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

कसने लगा 'रावण' पर शिकंजा, 32 मामलों में दाखिल हुई चार्जशीट

कसने लगा 'रावण' पर शिकंजा, 32 मामलों में दाखिल हुई चार्जशीट

कसने लगा 'रावण' पर शिकंजा, 32 मामलों में दाखिल हुई चार्जशीट
सहारनपुरः यूपी की सियासत में भूचाल लाने वाले शब्बीरपुर जातीय हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। एसआइटी ने हिंसा के दौरान दर्ज हुए 32 मुकदमों में चंद्रशेखर उर्फ रावण व शब्बीरपुर के ग्राम प्रधान शिव कुमार समेत 111 आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।




गौरतलब है कि 5 मई को शब्बीरपुर में दलितों व ठाकुरों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ था। संघर्ष में दोनों पक्षों में न सिर्फ लाठी डंडे, बंदूकें चली थीं, बल्कि कई दर्जन घरों में आगजनी कर दी गई थी। जिसमें राजपूत पक्ष के युवक सुमित की मौत हो गई थी। इस दौरान 50 से ज्यादा दलितों के मकान में लूटपाट व आगजनी हुई थी।




इसके बाद 9 मई को रामनगर, हलालपुर, बेहट रोड, रामपुर मनिहारान और सरसावा क्षेत्र में जगह-जगह भीम आर्मी ने जमकर उपद्रव किया था। इस दौरान आगजनी के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के वाहनों में आग लगाई गई थी।




तीसरी हिंसा 23 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शब्बीरपुर दौरे के बाद हुई थी। इसमें भी ठाकुर पक्ष ने दलित युवक आशीष कुमार की हत्या कर आगजनी की थी। पुलिस ने तीनों घटनाओं में करीब चार सौ लोगों को आरोपी बनाया था।




एसपी सिटी व एसआइटी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जातीय हिंसा के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर उर्फ रावण, शब्बीरपुर के प्रधान शिव कुमार तथा शब्बीरपुर के ही रहने वाले राजपूत समाज के पप्पू व सोनू समेत 111आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। 32 मुकदमों के ये सभी आरोपित जिला जेल में हैं। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कमल वालिया आदि के खिलाफ चार्जशीट है।

योगी के शहर में 30 बच्चों की दर्दनाक मौत, आखिर जिम्मेदार कौन?

योगी के शहर में 30 बच्चों की दर्दनाक मौत, आखिर जिम्मेदार कौन?

योगी के शहर में 30 बच्चों की दर्दनाक मौत, आखिर जिम्मेदार कौन?
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है। यहां के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 मासूम मौत की आगोश में समा गए। बताया जा रहा है कि 69 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने पर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी। इसके बाद इंफलाईटिस बुखार से पीड़ित 30 बच्चों की मौत हो गई।




सरकार के दावे की खुली पोल

इस घटना से बड़बोली बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की पोल खुल गई है। साफ है कि योगी सरकार के दावे तो बड़े-बड़े हैं लेकिन इस सरकार और इसके अमलों के पास ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के 69 लाख रुपए सही वक्त पर चुकाने का वक्त नहीं है। सबसे खास बात दो दिन पहले ही इस अस्पताल में सीएम योगी जी पधारे थे और बड़े-बड़े ऐलान भी किए थे। लेकिन क्या योगी जी ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के लिए 69 लाख रुपए के भुगतान का इंतजाम नहीं कर पाए? क्या योगी आदित्यनाथ ये भूल गए कि ऐसा करके उन्होंने इंसानी जानों को खतरे में डाल दिया था? योगी सरकार और अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवाही की कीमत उन परिवारों को चुकानी पड़ी है जिनके बच्चे ऑक्सीजन बंद होने से छटपटा कर काल के गाल में समा गए। इस दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।




ऑक्सीजन सप्लायर कंपनी ने कॉलेज प्रिंसिपल को ठहराया दोषी

हॉस्पिटल को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के यूपी डीलर मनीष भंडारी ने ने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज पर हमारा 83 लाख रुपए ड्यू है। आज (शुक्रवार) 22 लाख का पेमेंट मिला। कल (शनिवार को) 40 लाख और मिलेगा। राजस्थान से एक ट्रक लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया है। ये आज रात पहुंच जाएगा। मामले में कॉलेज प्रिंसिपल राजीव मिश्रा दोषी हैं। उन्होंने पेमेंट रोक रखा था।’ ‘6 महीने से पेमेंट नहीं मिला था। लड़के जाते थे तो दिन भर खड़े रहते थे लेकिन प्रिंसिपल उनसे नहीं मिलते थे। 3 साल पहले कांट्रैक्ट हुआ था, लेकिन कभी पेमेंट नहीं रुका। इस बार 6 महीने से भुगतान रुका हुआ है।’




बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

हो सकता है कि योगी सरकार और उसके बड़बोले मंत्री अपनी इमेज बचाने के लिए कुतर्क करें लेकिन उन परिवारों को चैन कैसे मिलेगा जिनके घर के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए हैं। इस हादसे ने योगी सरकार की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। लगता है योगी सरकार का इकबाल खत्म होता जा रहा है। अब एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है?

अजमेर स्वाधीनता दिवस समारोह 2017 शिक्षा राज्यमंत्राी करेंगे ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह 2017
शिक्षा राज्यमंत्राी करेंगे ध्वजारोहण 


अजमेर 11 अगस्त । स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पटेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। जहां शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह पटेल स्टेडियम में प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर प्रारम्भ होगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे। साथ ही लोकनृत्य, सामूहिक नृत्य तथा व्यायाम के मनमौहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 को
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को सायं 7 बजे जवाहर रंगमंच पर शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।  


रोशन भारत समाचार पत्रा द्वारा तैयार स्मारिका का विमोचन
अजमेर 11 अगस्त । सरकार के 3 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका शासन, प्रशासन, पुलिस सम्पर्क सूत्रा दिग्दर्शिका का विमोचन शुक्रवार को शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कलेकट्रेट सभागार में किया। 
रोशन भारत समाचार पत्रा द्वारा तैयार इस स्मारिका में अजमेर जिले की प्रमुख-प्रमुख जानकारियों को समाहित किया गया है। वहीं सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की उपलब्धियों को भी प्रकाशित किया है। 
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने पुस्तिका को सूचना परख बताया तथा कहा कि यह आमजन के लिए काफी उपयोगी  साबित होगी। वहीं महापौर श्री गहलोत ने पुस्तिका प्रकाशन के लिए समाचार पत्रा के सम्पादक श्री विकास छाबड़ा को बधाई दी। जिला कलक्टर श्री गोयल ने भी पुस्तिका में विभिन्न विकास योजनाओं को प्रकाशित करने के प्रयास को सराहनीय बताया। 
अन्त में सम्पादक श्री विकास छाबड़ा ने सभी का अभिवादन किया। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा सहित वरिष्ठ पत्राकारगण उपस्थित थे। 


विश्व फोटाग्राफी दिवस 19 अगस्त को
महिलाओं व बालिकाओं के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ का होगा आयोजन
12 से 16 अगस्त तक किए जा सकेंगे आॅनलाइन आवेदन, 
सूचना केन्द्र में आयोजित होगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी
अजमेर 11 अगस्त । जिला प्रशासन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग तथा अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए 12 से 16 अगस्त तक आॅनलाइन प्रविष्टियां ली जाएगी। प्रविष्टियां ईमेल के जरिए prithvirajfoundationindia@gmail.com  पर भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की जाएगी। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं महिलाओं व बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत दो श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इसके तहत अजमेर 360° श्रेणी के तहत अजमेर के प्राकृतिक नजारों, हैरिटेज, डेलीलाइफ, सांस्कृतिक महत्व , मेले, त्यौहार एवं स्मार्ट सिटी के रूप में बदलता शहर व नजदिकी क्षेत्रा पुष्कर, किशनगढ़, रावली, टाडगढ़, ब्यावर आदि से संबंधित विषयों पर फोटोग्राफ आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह लैंस 360° श्रेणी ओपन कैटेगरी है। इसके तहत किसी भी विषय पर फोटो खींचकर प्रविष्टी भेजी जा सकती है। 
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 12 से 16 अगस्त तक ईमेल के माध्यम से  prithvirajfoundationindia@gmail.com   पर भेज सकते है। प्रविष्टियां केवल आॅनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। एक प्रतियोगी एक विषय पर अधिकतम 4 प्रविष्टियां भेज सकता है। प्रविष्टी में भेजी जाने वाली फोटो उनके वास्तविक साईज में ही डिजीटल कैमरे या मोबाइल से खींची हुई होनी चाहिए। फोटो सिंगल फ्रेम में ही खींची होनी चाहिए। पैनोरमा फ्रेम की फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। फोटोग्राफ पर किसी तरह का नाम या बोर्डर नहीं होना चाहिए। 
पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक एवं ख्यातनाम फोटोग्राफर श्री दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत दोनो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनो श्रेणियों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय फोटोग्राफी क्षेत्रा के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया जाएगा। 

राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति 13 को अजमेर आएगी
अजमेर 11 अगस्त । राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति आगामी 13 अगस्त को राजसमंद से अजमेर पहुचेगी। समिति के सदस्य 13 अगस्त को पुष्कर का भ्रमण करेंगे तथा उसी दिन सांय जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे। 
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 11 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 337, श्रीनगर 300, गेगल में 184, पुष्कर में 284, गोविन्दगढ़ में 215, बूढ़ा पुष्कर में 166, नसीराबाद में 502, पीसांगन में 306, मांगलियावास में 454, किशनगढ़ में 291, बांदरसिदरी में 251.5, रूपनगढ़ में 398, अराई मंे 458, ब्यावर में 710 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। 
इसी प्रकार जवाजा में 423, टाॅटगढ़ में 572, सरवाड़ में 325, केकड़ी में 464, सावर में 262, भिनाय में 416, मसूदा में 441.5, बिजयनगर में 509, नारायणसागर में 376 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 386.08 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 11 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.5, फाॅयसागर में 9.5, रामसर में 2.4, शिविसागर न्यारा 9.9, पुष्कर में 6.7, राजियावास में 3.3, मकरेड़ा मे 12, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.7, मदन सरोवर घानवा में 4.6, पारा में  7.3, नारायण सागर खारी में 1.9, देह सागर बडली में 8.6, न्यू बरोल में 1.6 तथा मान सागर जोताया में 4 फीट पानी है। 
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.5, खानपुरा तालाब 6, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2.2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 4, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.9, जवाजा तालाब में 10.8, काली शंकर तालाब मे 4, देलवाड़ा तालाब मे 3.7, छोटा तालाब चाट में 6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, कोड़िया सागर अरांई में 4.3, जवाहर सागर सिरोंज में 3.2, सुरखेली सागर अरांई में 3, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 3.6, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.15 फीट पानी है। 


किशनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मण्डल की बैठक आयोजित
अजमेर 11 अगस्त । किशनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मण्डल की बैठक शुक्रवार को श्री शिवराज डोडवाडिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 
समिति के मुख्य व्यवस्थापक श्री मदनलाल शर्मा ने बताया कि बैठक में किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। किसानों को डीएपी और यूरिया जैसे उर्वरक आधार कार्ड के अनुसार दिया जाएगा। पीओएस मशीन से खाद लेने के लिए आधार कार्ड का किसान के पास होना आवश्यक होगा। समिति द्वारा तिलम् संघ जयपुर का खाद्य तेल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मिड डे मिल परिवहन की निविदाएं आॅनलाइन राजस्थान सरकार के पोर्टल में एसपीपीपी पर आमंत्रित की गई है। इसके फाॅर्म समिति के रूपनगढ़ रोड स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। निविदा 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे तक जमा कराई जा सकती है। निविदा इसी दिन सायं 3 बजे खोली जाएगी। 
संचालक मण्डल की बैठक में दिवंगत सांसद एवं राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सावंर लाल जाट को श्रद्धांजलि अर्पित की। 


8 हजार 188 दिव्यांगों ने करवाया शिविर में पंजीयन
अजमेर, 11 अगस्त। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अन्तर्गत जिले में  आयोजित पंजीयन शिविरों में दिव्यांगों के द्वारा जबरदस्त उत्साह दिखाने से जिले में अब तक 8 हजार 188 दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि विशेष योग्यजनों को योजनाओं के समस्त लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसमें जिले के 8 हजार 188 दिव्यांगों ने अब तक पंजीयन करवाया है। 

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार,आमजन सहयोग करें- चैधरी



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार,आमजन सहयोग करें- चैधरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा

शहर में सात टीमे कर रही मौसमी बिमारियों से बचाव का कार्य

बाड़मेर 11 अगस्त। जिले में हुई अतिवृष्टि एवं आगामी समय में होने वाली वर्षा के कारण जल जनित बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड वाईज घर घर सर्वे कर एन्टीलार्वा एवं दवा वितरण के कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्स्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने बताया कि बाड़मेर शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को 5 टीमो को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। उन्होने बताया कि शहर क्षेत्र की सीमा को मद्द्ेनजर रखते हुए शनिवार को दो टीमे ओर लगाकर कार्य को गति देने का प्रयास किया गया है। चैधरी ने बताया कि बालोतरा शहरी क्षेत्र में 7 टीमें तथा शिवकर, कुड़ला हेतु 2 टीमें एन्टीलार्वा,बुखार पीड़ित की ब्लड स्लाईड लेकर उन्हे दवा वितरण करने का कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि टीमो को निर्देश दिये गये है कि वो घरो में बने टांकों, टंकियों में टेमीफाॅस ओर आवश्यकता होने पर पायरेथ्रम स्प्रे करे तथा खुले स्थानों एवं भूखण्डों में रूके हुऐ पानी में एम.एल.ओ. डालने का कार्य करें। टीमो को प्रतिदिन किये गये कार्य की रिर्पोट भी देनी होगी। मौसमी बिमारियों को लेकर विभाग सजग होकर कार्य कर रहा है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धोरीमन्ना, अरणियाली, बोर चारणान, रामजी का गोल, गुड़ामालानी में लगे हुए कैम्पो ओर टीमो का निरिक्षण किया। उन्होने टीमो को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पानी इक्कठा इक्कठा हुआ नजर उस स्थान पर तुरन्त एमएलओं ओर एन्टी लार्वा का डाला जाये। ओर गांवो बुखार पिडित की स्लाईड लेकर तुरन्त भिजवाये ताकि समय रहते ईलाज सम्भव हो सके। चैधरी ने सभी पीएचसी ओर सब सेन्टरो को मौसमी बिमारियों को लेकर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये।उन्होने चिकित्सा दलो के साथ में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जांचा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि जहां पर भी पानी इक्कठा हुआ हो तो तुरन्त सम्बन्धित स्वास्थ्य सेंन्टर पर सूचना करें। मौसमी बिमारियों से होेने वाले रोगो के लक्षण नजर आये तो तुरन्त चिकित्सक की सलाह ले।

विश्व प्रसिद्व रामदेवरा मैला 17 के सफल आयोजन के क्रियान्वन के लिए रामेदवरा में लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही



विश्व प्रसिद्व रामदेवरा मैला 17 के सफल आयोजन के क्रियान्वन के लिए रामेदवरा में लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही
रामदेवरा में श्रद्वालुओ को परेशान कर लपकागिरी करने वाले 08 लपकों के विरूद्ध की कार्यवाही
ज्ञात रहे कि आज दिंनाक 11.08.2017 को गौरव यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार, नानकसिंह आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार आज दिंनाक 11.08.2017 को अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में श्री शेराराम सउनि, श्री दईदानसिह हैड कानि मय कानि सुभाष विश्नोई, मदनपालसिह अजयपालसिह द्वारा बाबा रामदेवरा मेला मे आने वाले श्रदालुओ को परेशान करते पाये जाने व लपकागिरी करते कस्बा रामदेवरा मे 01. विक्रमसिह पुत्र गोरधनसिह जाति राजपुत उम्र 19साल निवासी केतु पुलिस थाना शेरगढ जोधपुर 02. सदाम पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी बेगटी पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर 03. भवानी सिह पुत्र श्री मेहराजसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी जेमला पुलिस थाना बाप जोधपुर 04. मनोहरसिह पुत्र श्री गुमानसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी सेवडा पुलिस थाना कोलायत बीकानेर 05. अशोक कुमावत पुत्र श्री हनुमानाराम जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी देचु जोधपुर 06. राजु पुत्र श्री प्रभुलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी कच्ची बस्ती थाना कोतवाली चितोडगढ 07. विरेन्द्रसिह पुत्र श्री गजेन्द्रसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी भाटीयो की ढाणी गोटन पुलिस थाना गोटन नागोर 08. दोलाराम पुत्र. श्री खेमाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी रतकुडीया पुलिस थाना पिपाड जोधपुर को लपकागिरी करने पर शान्ति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्व विधीसमत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि थानाधिकारी रामदंेवरा के नेतृत्व में टीम अपना कार्यवाही आगे भी जारी रखेगी तथा रामदवेरा मैला जो कि विश्व प्रसिद्व है में आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु को सम्पूर्ण प्रकार की सुरक्षा देने हेतु तत्पर है तथा किसी भी श्रद्वालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आये तो वह पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 100 या नजदीकी पुलिस थाना पर सूचना देवे।

जैसलमेर स्व.दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गया



जैसलमेर स्व.दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गया
जैसलमेर  भारत –पाक युद्ध 1965 व 1971 के दोरान भारतीय सेना का सहयोग करने वाले व 25 वर्षो तक बाड़मेर पीडब्लूडी एम्प्लायज यूनियन व ऑल ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष रहे स्व. दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गयाA स्व. तंवर के पुत्र एवं नगर विकास न्यास के पुर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ने बताया की स्व. दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 11 युवाओ ने रक्तदान किया वहीँ शुक्रवार को सूली डूंगर स्थित सनसेट स्थल पर वर्क्षारोपण किया गया जिसमे 25 पौधे लगाकर उनकी देखभाल की शपथ ली गईA इस अवसर पर स्व. तंवर के बड़े पुत्र घनश्याम सिंह तंवर ने बताया की 1971 में भारत-पाक युद्ध के दोरान भारतीय सेना को आवागमन में आ रही समस्या के समाधान के लिये स्व. तंवर ने 17 दिनों तक भारतीय सेना के साथ रहकर बाड़मेर से गडरा जाने वाली जसाई लिंक रोड़ का निर्माण करवाया था जिसके लिये उन्हें सर्विस में प्रमोशन भी दिया गया था A स्व. तंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर नारायण सिंह पंवार होकम सिंह महेचा सुरेन्द्र सिंह पंवार नारायण सिंह चौहान गणपत सिंह सिसोदिया नरेन्द्र सिंह महेचा कमल सिंह भाटी जाकिर हुसेन जितेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र सिंह तंवर चन्द्रवीर सिंह पंवार राजेंद्र सिंह चौहान भूपेंद्र सिंह कुलदीप सिंह पंवार राजवीर सिंह चौहान ओमसिंह भाटी धीरेन्द्र सिंह मद्वेंद्र सिंह कमल सिंह चौहान के साथ कई गणमान्य व्यक्ति व स्व. तंवर के परिजन उपस्थित थे A

इन्होने किया रक्तदान – स्व. तंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर कमलसिंह भाटी गिरीशअग्रवाल चन्द्रवीर सिंह पंवार मृदुल सिंह तंवर कार्तिक तंवर कपिल तंवर देवेन्द्र सिंह पाऊ परमजीत सिसोदिया चंद्रभान सिंह तंवर सी पी सोनी दिलशाद हुसैन ने रक्तदान किया इस अवसर पर श्री जवाहिर चिकित्सालय में कार्यरत डॉ.दामोदर खत्री के साथ लेब टेक्नीसियन प्रकाश विक्की आचार्य आदि का सहयोग रहाA

बाड़मेर 9 जल कनेक्शन काटे,13 हजार 800 रुपये बकाया वसूले



बाड़मेर 9 जल कनेक्शन काटे,13 हजार 800 रुपये बकाया वसूले

बाड़मेर

शहर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अवैध नल कनेक्शनों और पानी व्यर्थ बहाने वालो के खिलाफ अभियान शुक्रवार को 5 इलाको में जारी रहा जहाँ से 9 जल कनेक्शनों को काटा गया वही लम्बे समय से बकाया बिल नही भरने वाले 17 उपभोक्ताओं से 13 हजार 800 रुपये की बकाया राशि भी वसूली गई।

जानकारी के मुताबित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा शुरू किये गए अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के पावर हाउस के पास, पनघट रोड, पांच मूर्ति कुआ, रेलवे कुआ नम्बर 3, जोशी समाज श्मसान के पास के इलाकों में औचक निरक्षण किये गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई थी। पानी बहाने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न मोहल्लो में औचक निरक्षण किये गए। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड , डब्ल्यू एस एस ओ की तरफ से अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया। शुक्रवार को अभियान 9 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए । परिहार के मुताबित शहर में अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त नजर आ रहा है. जलदाय विभाग ने इनके खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी अभियान के तहत अधिशांषी अभियंता की टीम के नेतृव में जलदाय विभाग के अधिकारियो ने आज शहर के कई इलाको का औचक निरिक्षण किया और उपभोक्ताओं ने बिना टोटी के नल व् बकाया राशि वालो के पानी कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। वही निरीक्षण के दौरान कई जगह लोगो ने मोटर लगा कर पानी लिफ्ट कर करने चलते कई लोगो की सप्लाई प्रभावित हो रही थी जिसके बाद उनकी मोटरो को नही लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान विभाग के अधिकारियो कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा।अधिशांषी अभियंता के साथ विभाग के शहर प्रभारी महेश शर्मा और जलदाय विभाग बाड़मेर के कई क्रमिक और अधिकारी इस निरक्षण में मौजूद रहे। निरक्षण के दौरान जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में किसी प्रकार की शिकायतें थी उन्हें भी मौके पर निपटाया गया।