बाड़मेर ग्राम पंचायतांे मंे विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर 15 से
-बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल, विशेष पंजीयन दिवस संबंधित कार्य योजना तैयार
बाड़मेर, 12 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे समस्त निःशक्तजन के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण के लिए मिशन मोड पर 15 से 18 अगस्त के मध्य समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से विशेष योग्यजन का पंजीकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे ग्रामसेवक उपस्थित सहभागियांे को पंजीकरण शिविर के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उनके मुताबिक समस्त ग्राम पंचायतांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन कराने का निश्चय किया गया है। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को विशेष योग्यजन का निःशुल्क पंजीकरण करवाने की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रांे पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ आने वाले लोगांे के लिए छाया-पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को समुचित इस कार्य के लिए जिला स्तरीय प्रभारी एवं समन्वयक बनाया गया है।
पंजीयन के लिए दस्तावेजः निःशक्तजन आनलाइन पंजीकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मूल निवास या राशन कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, स्वघोषित आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र यदि बना हुआ हो तो आदि दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।
समग्र प्रभारीः समस्त उपखंड अधिकारियांे को उनके उपखंड क्षेत्र मंे स्थित ग्राम पंचायतांे मंे विशेष पंजीयन शिविर आयोजित करने के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी के रूप मंे काम करेंगे।
नोडल अधिकारी नियुक्तः समस्त ग्राम पंचायतांे मंे कार्यरत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत के समस्त गांवांे, ढाणियांे मंे रहने वाले 21 श्रेणियांे के निःशक्तजनांे का शत-प्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मंे ग्राम पंचायत पर नियुक्त कार्मिकांे का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है।
स्थापित होगी हैल्प डेस्कः ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर 15 से 18 अगस्त तक आयोजित पंजीयन शिविर के सुचारू संचालन के लिए संबंधित हल्का पटवारी एवं ग्रामसेवक संयुक्त रूप से हैल्प डेस्क स्थापित करेंगे। हैल्प डेस्क पर नियुक्त पटवारी, ग्रामसेवक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के साथ प्रस्तुत दस्तावेजांे की जांच करेंगे। इनको अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन के लिए उपस्थित होने वाले निःशक्तजन का विवरण ग्रामवार संधारित रजिस्टर मंे करने के निर्देश दिए गए है।
उपखंड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्षः जिले के समस्त उपखंड अधिकारी स्वयं के कार्यालय के दूरभाष पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विशेष पंजीयन शिविर के दिन समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर स्थापित हैल्प डेस्क एवं नियुक्त किए गए सुपरवाइजर का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही पंजीयन की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर प्रातः 10 बजे, दोपहर 2 बजे एवं सांय 5 बजे तथा शिविर समाप्ति पर जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगे।
कंपोजिशन स्कीम चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्तबाड़मेर, 12 अगस्त। जी.एस.टी. व्यवस्था के अंतर्गत करदाता अपनी प्रथम कर एवं भुगतान विवरणी जी.एस.टी. पोर्टल के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं। करदाताओं को जुलाई एवं अगस्त माह 2017 की स्वघोषित देयताओं, इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं कर भुगतान संबंधी विवरण जी.एस.टी. पोर्टल पर जी एस टी आर 3 बी में दाखिल करना होगा।
शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि माह जुलाई, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तथा माह अगस्त, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2017 है। कम्पोजिशन स्कीम का चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2017 है। गुप्ता ने बताया कि जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने एवं कम्पोजिशन स्कीम चुनने के लिए नामांकन या पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक है। राज्य के जिन करदाताओं ने अभी तक नामांकन या पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वे शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। वित्त सचिव ने बताया कि यदि कोई व्यापारी किसी अन्य राज्य में किसी एग्जिबिशन ट्रेड फेयर इत्यादि में अपने सामान की सप्लाई करता है तो उसे उस राज्य में “केजुअल टैक्सेबल पर्सन” के रूप में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। ऐसी सप्लाई के लिए थ्री-शोल्ड टर्नओवर के अन्तर्गत कर मुक्ति की सीमा नहीं होगी एवं सप्लाई का मूल्य चाहे कितना भी हो उसे पंजीकरण करवाना होगा एवं अग्रिम टैक्स का भुगतान भी करना होगा। जी.एस.टी. पोर्टल पर कैजुअल करदाताओं के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे करदाता अपनी व्यवसायी गतिविधियां प्रारंभ करने से 5 दिवस पूर्व कैजुअल करदाता के रूप में पंजीकरण प्राप्त करेंगे। पंजीकरण 90 दिवस तक वैध रहेगा एवं इसे अधिकतम एक बार 90 दिवस तक विस्तारित करने का विकल्प ऐसे करदाता के पास रहेगा।
आयुष चिकित्सकों की ओपीडी की होगी आनलाईन मॉनिटरिंगबाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आयुष चिकित्सकों की दैनिक ओपीडी रोगियों की नियमित मानिटरिंग अब राजधरा सर्वे मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने स्वास्थ्य भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों, जिला आयुष समन्वयक एवं आयुष चिकित्सकों को एपलीकेशन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस में आरबीएसके सैल के डा. एसडी शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कटारिया आज आपदा प्रबंधन एवं राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगेबाड़मेर, 12 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को बालोतरा प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार मंे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को दोपहर 2.30 बजे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत गतिविधियांे की विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।