जैसलमेर स्व.दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गया
जैसलमेर भारत –पाक युद्ध 1965 व 1971 के दोरान भारतीय सेना का सहयोग करने वाले व 25 वर्षो तक बाड़मेर पीडब्लूडी एम्प्लायज यूनियन व ऑल ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष रहे स्व. दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गयाA स्व. तंवर के पुत्र एवं नगर विकास न्यास के पुर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ने बताया की स्व. दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 11 युवाओ ने रक्तदान किया वहीँ शुक्रवार को सूली डूंगर स्थित सनसेट स्थल पर वर्क्षारोपण किया गया जिसमे 25 पौधे लगाकर उनकी देखभाल की शपथ ली गईA इस अवसर पर स्व. तंवर के बड़े पुत्र घनश्याम सिंह तंवर ने बताया की 1971 में भारत-पाक युद्ध के दोरान भारतीय सेना को आवागमन में आ रही समस्या के समाधान के लिये स्व. तंवर ने 17 दिनों तक भारतीय सेना के साथ रहकर बाड़मेर से गडरा जाने वाली जसाई लिंक रोड़ का निर्माण करवाया था जिसके लिये उन्हें सर्विस में प्रमोशन भी दिया गया था A स्व. तंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर नारायण सिंह पंवार होकम सिंह महेचा सुरेन्द्र सिंह पंवार नारायण सिंह चौहान गणपत सिंह सिसोदिया नरेन्द्र सिंह महेचा कमल सिंह भाटी जाकिर हुसेन जितेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र सिंह तंवर चन्द्रवीर सिंह पंवार राजेंद्र सिंह चौहान भूपेंद्र सिंह कुलदीप सिंह पंवार राजवीर सिंह चौहान ओमसिंह भाटी धीरेन्द्र सिंह मद्वेंद्र सिंह कमल सिंह चौहान के साथ कई गणमान्य व्यक्ति व स्व. तंवर के परिजन उपस्थित थे A
इन्होने किया रक्तदान – स्व. तंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर कमलसिंह भाटी गिरीशअग्रवाल चन्द्रवीर सिंह पंवार मृदुल सिंह तंवर कार्तिक तंवर कपिल तंवर देवेन्द्र सिंह पाऊ परमजीत सिसोदिया चंद्रभान सिंह तंवर सी पी सोनी दिलशाद हुसैन ने रक्तदान किया इस अवसर पर श्री जवाहिर चिकित्सालय में कार्यरत डॉ.दामोदर खत्री के साथ लेब टेक्नीसियन प्रकाश विक्की आचार्य आदि का सहयोग रहाA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें