शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार,आमजन सहयोग करें- चैधरी



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार,आमजन सहयोग करें- चैधरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा

शहर में सात टीमे कर रही मौसमी बिमारियों से बचाव का कार्य

बाड़मेर 11 अगस्त। जिले में हुई अतिवृष्टि एवं आगामी समय में होने वाली वर्षा के कारण जल जनित बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड वाईज घर घर सर्वे कर एन्टीलार्वा एवं दवा वितरण के कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्स्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने बताया कि बाड़मेर शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को 5 टीमो को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। उन्होने बताया कि शहर क्षेत्र की सीमा को मद्द्ेनजर रखते हुए शनिवार को दो टीमे ओर लगाकर कार्य को गति देने का प्रयास किया गया है। चैधरी ने बताया कि बालोतरा शहरी क्षेत्र में 7 टीमें तथा शिवकर, कुड़ला हेतु 2 टीमें एन्टीलार्वा,बुखार पीड़ित की ब्लड स्लाईड लेकर उन्हे दवा वितरण करने का कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि टीमो को निर्देश दिये गये है कि वो घरो में बने टांकों, टंकियों में टेमीफाॅस ओर आवश्यकता होने पर पायरेथ्रम स्प्रे करे तथा खुले स्थानों एवं भूखण्डों में रूके हुऐ पानी में एम.एल.ओ. डालने का कार्य करें। टीमो को प्रतिदिन किये गये कार्य की रिर्पोट भी देनी होगी। मौसमी बिमारियों को लेकर विभाग सजग होकर कार्य कर रहा है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धोरीमन्ना, अरणियाली, बोर चारणान, रामजी का गोल, गुड़ामालानी में लगे हुए कैम्पो ओर टीमो का निरिक्षण किया। उन्होने टीमो को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पानी इक्कठा इक्कठा हुआ नजर उस स्थान पर तुरन्त एमएलओं ओर एन्टी लार्वा का डाला जाये। ओर गांवो बुखार पिडित की स्लाईड लेकर तुरन्त भिजवाये ताकि समय रहते ईलाज सम्भव हो सके। चैधरी ने सभी पीएचसी ओर सब सेन्टरो को मौसमी बिमारियों को लेकर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये।उन्होने चिकित्सा दलो के साथ में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जांचा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि जहां पर भी पानी इक्कठा हुआ हो तो तुरन्त सम्बन्धित स्वास्थ्य सेंन्टर पर सूचना करें। मौसमी बिमारियों से होेने वाले रोगो के लक्षण नजर आये तो तुरन्त चिकित्सक की सलाह ले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें