सोमवार, 7 अगस्त 2017

विवाह का झांसा देकर बनाता था संबंध, जब शादी के लिए कहा तो मिला ये जबाव

विवाह का झांसा देकर बनाता था संबंध, जब शादी के लिए कहा तो मिला ये जबाव

विवाह का झांसा देकर बनाता था संबंध, जब शादी के लिए कहा तो मिला ये जबाव
संगरूर : एक व्यक्ति की ओर से लड़की को विवाह का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पीड़ित लड़की ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाए हैं कि उसके माता-पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। वह करीब 4 माह पहले अपनी माता के साथ दिहाड़ी पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गू पुत्र भोला सिंह वासी बडिय़ाणी पत्ती लौंगोवाल के खेत में जाती थी तो उस समय आरोपी ने अपने प्यार के झांसे में लेकर उसके साथ विवाह करवाने का वायदा किया।




वह उसे अपने खेत की मोटर पर बुलाकर दुष्कर्म करता था। आरोपी ने 1-2 अगस्त की मध्य रात्रि उसे अपनी मोटर पर बुला लिया व विवाह का झांसा देकर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया व पूरी रात उसे मोटर पर रखा। जब सुबह होने पर उसने उसे विवाह करवाने बारे पूछा तो वह उसे बस स्टैंड संगरूर छोड़ आया व कहने लगा कि तुम कुछ दिन अपनी रिश्तेदारी में चली जाओ। वह पैसों का इंतजाम करके आएगा लेकिन वह उसे लारा लगाकर नहीं आया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाक महिला का दावा,‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की और फिर ...

पाक महिला का दावा,‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की और फिर ...

पाक महिला का दावा,‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की और फिर ...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं लेती। अब हाल ही में नवाज शरीफ के भतीजे की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने आयशा गुलालई की तरह अपने मामले की भी एक संसदीय कमेटी से जांच कराने की मांग की है। बता दें कि गुलालई ने विपक्षी नेता इमरान खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।दरअसल, आयशा अहद ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज ने उसके साथ 2010 में गुप्त रूप से शादी की थी,लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया।शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।




गौरतलब है कि गुलालई के आरोपों के बाद शुक्रवार को नेशनल एसेंबली ने आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन करने का फैसला किया था।आयशा अहद अब चाहती हैं कि उनके मामले की जांच के लिए इसी तर्ज पर एक कमेटी का गठन हो। अहद ने कल लाहौर में संवाददाताओं से कहा, हमारी शादी के बारे में हमजा द्वारा मुझे भेजे गए मोबाइल संदेशों और हमारी शादी का खुलासा करने से मुझे रोकने के लिए पंजाब पुलिस की प्रताड़ना की भी एक संसदीय समिति को जांच होनी चाहिए।




लंदन में 2010 में की थी शादी

उन्होंने कहा,‘‘मैं पाकिस्तान के चुनाव आयोग का रूख करने जा रही हूं और हमजा शहबाज के साथ अपनी शादी के सबूत को सौंपूंगी। मुझे आशा है कि आयशा गुलालई की तरह ही मेरे मामले में भी न्याय होगा।’’उन्होंने दावा किया नवाज शरीफ उनकी शादी के बारे में जानते थे। अहद ने दावा किया,‘‘हमने लंदन में 2010 में शादी की थी।

बाद में जब मैंने उनके परिवार के सामने मेरा परिचय पत्नी के तौर पर कराने का आग्रह किया तब उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद मैंने यह विषय नवाज शरीफ के समक्ष उठाया जिन्होंने मेरे साथ खड़े होने की बात कही लेकिन मैं अब भी न्याय की बाट जोह रही हूं।’’

शराब के नशे में सरिये से पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या

शराब के नशे में सरिये से पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या

शराब के नशे में सरिये से पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या
राजस्थान के कोटा शहर के सकतपुरा इलाके में बीती रात एक व्य​क्ति ने अपने छोटे भाई की सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत दोनों भाईयों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर विवाद हुआ और इस दौरान आरोपी ने छोटे भाई को सरिए से पीटकर मार डाला. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.




मृतक की बहिन कांति बाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार वो राखी का त्यौहार मनाने अपने पीहर आई थी. देर रात को शराब पीने के बाद दोनों भाईयों महावीर और छोटे भाई राम प्रसाद के बीच विवाद हो गया. शराब के नशे में दोनों भाइयों के हाथापाई की नौबत आ गई. झगड़ा बढ़ता देख महावीर की पत्नी गायत्री पुलिस थाने पहुंची और झगड़े की सूचना दी. वहां से जब वापस लौटी तब भी दोनों भाई आपस में झगड़ा कर रहे थे. इस बीच परिवार के सदस्य बाहर आ गए और दोनों भाई मकान के अंदर झगड़ते रहे. झगड़ा इतना बढ़ा कि बड़े भाई महावीर ने सरियों से पीट-पीटकर छोटे भाई राम प्रसाद की हत्या कर दी.




मौके पर पहुंची कुन्हाड़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी महावीर निजी बस पर कंडक्टर का काम करता है. घटना के बाद आरोपी महावीर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. जिसे नयापुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. इधर मृतक के पिता अपने साले पर आरोपी के साथ मिलकर अंदर से दरवाजा बंद कर, छोटे बेटे की निर्ममता से हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

सास-देवर को खाने में नशीली दवा देकर लुटेरी दुल्हन चचेरे भाई संग फरार

सास-देवर को खाने में नशीली दवा देकर लुटेरी दुल्हन चचेरे भाई संग फरार
सास-देवर को खाने में नशीली दवा देकर लुटेरी दुल्हन चचेरे भाई संग फरार

राजस्थान के झालावाड़ में एक लुटेरी दुल्हन द्वारा सास और देवर को नशीली दवा देने के बाद अपने कथित चचेरे भाई के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. दूसरे दिन घर के दरवाजे नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने छत के रास्ते अंदर जाकर देखा तो मां-बेटा बेहोश पड़े मिले. दोनों को पनवार चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी दोनों को होश नहीं आया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.




घटना की सूचना मिलने पर घर का बड़ा पुत्र एवं लुटेरी दुल्हन का पति बंटी कारपेंटर झालावाड़ चिकित्सालय पहुंचा. यहां उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर की दीपा विलास ठाकरे को 1 लाख 60 हजार की राशि देकर ब्याह रचाकर लाए थे. गुरुवार को आवश्यक कार्य आने के कारण मैं बाहर चला गया. लुटेरी दुल्हन ने मौके का फायदा उठाकर मेरी मां तथा भाई को नशीला पदार्थ दे दिया और अपने चचेरे भाई के साथ फरार हो गई.




फिलहाल लुटेरी दुल्हन अपने साथ कितने का माल ले ​गई है, इस बारे में आंकलन नहीं किया जा स​का है. इधर खानपुर थाना अधिकारी महेंद्र मारु से मामले के बारे में बताया कि जब तक दोनों मां-बेटे को होश नहीं आ जाता, कुछ नहीं कहा जा सकता. उनके बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकेगी.

चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग

चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग
चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग

 चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग चंडीगढ़ आईएएस की बेटी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा पीछा करने और छेड़छाड़के मामले में एक और खुलासा हो रहा है.


चंडीगढ़ आईएएस की बेटी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा पीछा करने और छेड़छाड़ के मामले में एक और खुलासा हो रहा है. चंडीगढ़ पुलिस का दावा है कि जिस रास्ते में पीछा किया गया, उसके 5 लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज खराब हैं.

बताया जा रहा है कि उस रास्ते में कुल 9 सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिनमें से सिर्फ 4 ही काम करते हुए मिले. यही नहीं न्यूज18इंडिया को सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस को इन 4 सीसीटीवी फुटेज में घटना से जुड़ी कोई अहम चीजें नहीं मिली हैं.



29 साल की युवती जिसके साथ छेड़खानी की घटना हुई, ने दावा किया कि हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बारला और उसके दोस्त आशीष कुमार ने पिछले शुक्रवार को उसका पीछा किया. इसके बाद अपनी एसयूवी कार को उसकी कार के बराबर में लगातार करीब लाकर चलाता रहा और कई बार तो रास्ता रोकने की भी कोशिश की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सीसीटीवी फुटेज एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हो सकता है. इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम पार्टी नेता इसे मुद्दा बना रहे हैं.

बाड़मेर रेल यात्रियों से वसूली करने का आरोपी जीआरपी कांस्टेबल सस्पेंड

रेल यात्रियों से वसूली करने का आरोपी जीआरपी कांस्टेबल सस्पेंड

रेल यात्रियों से वसूली करने का आरोपी जीआरपी कांस्टेबल सस्पेंड
राजस्थान के बाड़मेर से शुक्रवार शाम 6 बजे रवाना हुई मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल द्वारा यात्रियों से वसूली का मामला सोने आया है.इसके बाद जीआरपी एसपी ललित माहेश्वरी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच बाड़मेर थाना प्रभारी को सौंपी गई है. वे इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट जोधपुर के जीआरपी एसपी को भेजेंगे.




जानकारी के अनुसार बाड़मेर से मालाणी एक्सप्रेस गाड़ी शाम 6 बजे रवाना हुई थी. इस दौरान कुछ यात्री जनरल का टिकट लेकर स्लीपर कोच में चढ़ गए थे. इस दौरान ट्रेन गार्ड नरपतसिंह यात्रियों से अवैध वसूली करने लगा. ट्रेन में सवार बाड़मेर शहर के बलदेव नगर निवासी हरीश मूढ़ ने कांस्टेबल के अवैध वसूली करने का वीडियो बना लिया और कांस्टेबल के वसूली की शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दी. इसके एक घंटे में ही कांस्टेबल नरपतसिंह को जोधपुर जीआरपी एसपी ललित माहेश्वरी ने सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच बाड़मेर जीआरपी पुलिस थाना इंचार्ज उम्मेदसिंह को दी गई है. एक ट्वीट का इतना असर पहली बार देखने को मिला है. मामला बायतु के पास का है, लेकिन ट्रेन बालोतरा पहुंची तब तक कांस्टेबल संस्पेंड हो चुका था.




बता दें कि मालाणी एक्सप्रेस में प्रत्येक स्लीपर कोच में गार्ड लगाए गए हैं, जिनका काम यात्रियों की सुरक्षा का है. जबकि वे ट्रेन में सवार यात्रियों से ही वसूली मे लग गए. शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस पर कार्रवाई की.

शनिवार, 5 अगस्त 2017

बाड़मेर हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

बाड़मेर हत्या के  आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 

बाड़मेर आज अपर जिला सैषन न्यायाधीष संख्या दो सुरेन्द्र खरे द्वारा हत्या के मामले में अभियुक्त रमेष कुमार व महेन्द्र सिंह को दोषसिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास व पंाच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दडित किया।

अपरलोक अभियोजक संख्या दो सुरेष मोदी ने बताया कि दिनांक 25/08/2014 को परिवादी हितेष ने पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में एक रिपोर्ट इस आषय की प्रस्तुत की कि मेरा चचेरा भाई ओम प्रकाष कल सुबह 11 बजह घर से निकला था उसके बाद तलाष करने पर भी नहीं मिला अभी दो बजे केे आज पास मुझे पुलिस का फोन आया कि एक लाष मिली है आप आकर उसकी षिनाख्त करों जिस पर मे व मेरे परिवार वाले मोर्चरी मे गये और देखा की मृतक मेरा चचेरा भाई ओम प्रकाष ही है मेरे भाई ओम प्रकाष के शरीर पर लगी चोटे व उसके सिर पर लगी चोट के अनुसार मेरे भाई ओम प्रकाष की किसी ने हत्या की है, मेरे भाई के हत्यारों का पता कर उनके विरूद्ध कानुनी कार्यवाही करावें। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की एंव अनुसंधान के बाद अभियुक्त रमेष कुमार पुत्र मोहनलाल जाति सुथार निवासी रेलवे कुआ नम्बर 3, बाड़मेर एंव महेन्द्र सिंह पुत्र मुल्तान सिंह जाति रावणाराजपुत निवासी रामनगर, सिणधरी चौराहा बाड़मेर के विरूद्ध अपराध अन्तर्गत धारा 302/34 भा.द.स. में आरोप पत्र माननीय न्यायालय मंे प्रस्तुत किया।

अभियोजन पक्ष द्वारा माननीय न्यायालय मंे कुल 37 गवाहों को परिक्षित करवाया एंव 70 दस्तावेजों को प्रर्दषित करवाया।

साक्ष्य समाप्ति के बाद बहस सुनी गई एंव न्यायालय द्वारा अभियुक्त रमेष व महेन्द्र सिंह को अपराध अन्तर्गत धारा 302/34 भा.द.स. में दोषसिद्ध करार देते हुए दोनों अभियुक्त गण को आजीवन कारावास व पंाच हजार अर्थ दण्ड से दडित किया।

इस प्रकरण मंे सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक सुरेष मोदी एंव गणपत गुप्ता ने अभियुक्तगण की ओर से एडवोकेट स्वरूप सिंह भदरू एंव परिवादी पक्ष की ओर से एडवोकेट कन्हैया लाल जैन, सवाई माहेष्वरी द्वारा पैरवी की गई।

बाड़मेर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरिक्षण



बाड़मेर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरिक्षण

बाड़मेर 05 अगस्त। अतिवृश्टि के बाद मौसमी बिमारियांे से बचाव व उपाय के कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे है। पुरे जिले में मेडिकल टीमो का गठन कर आवष्यक कार्य संचालित किये जा रहे है। इसकी मोनिटिरिंग को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेष चैधरी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेल्थ डाॅ प्रेमचन्द दीप्पन ने जिले के सेन्टरो व सब सेन्टरो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये। उन्होने सीएचसी धोरीमन्ना,पीएचसी अरणीयाली में चल रहे कैम्प,सीएचसी गुडामालानी,पीएसची भाखरपुरा,भैडाणा,सब सेन्टर चैनपुरा का निरिक्षण किया ओर एमएलओ को इक्कठे् हुए पानी में एन्टी लार्वा करवाने,टेलीफोर्स,क्लोरिन टेबलेट बटवाने,ब्लचिंग आदि डलवाने के निर्देष जारी किये। भाखरपुरा ,अरणीयाली सहित कई स्थानो में आवष्यकता अनुसार फांेगिग करवाने एवं के निर्देष जारी किये। उन्होने सभी को मौसमी बिमारियों के मद्देनजर रखते हुए सजग रहते हुए समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलो को प्राथमिकता से करवाने के निर्देष दिये ताकि लोगो को किसी भी तरह की परेषानी का सामना न करना पडे। इसी कडी में ब्लाॅक सीएमओं सिणधरी की मासिक बैठक लेते हुए सभी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये।

अजमेर,फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन को देखने उमड़ी छात्रा-छात्राओं की भीड़



अजमेर,फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन को देखने उमड़ी छात्रा-छात्राओं की भीड़

अजमेर, 5 अगस्त। राजस्थान सरकार और जेम्स एज्यूकेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान म¬ें जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में¬ आयोजित दो दिवसीय फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन के पहले दिन छात्रा-छात्राओं म¬ अपार उत्साह देखने को मिला। प्रदेश के कई जिलों से इस फेस्टीवल म¬ हिस्सा लेने के लिए आए बच्चों के चेहरों पर मुस्कान के साथ कुछ नया सीखने की लालसा स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

उल्लेखनीय है कि फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन प्रदेश ही नह° देश का पहला ऐसा आयोजन है, जिसम¬ शिक्षा, विज्ञान और मनोरंजन का समन्वय देखने को मिल रहा है। फेस्टीवल म¬ देश-विदेश म¬ें शिक्षा के क्षेत्रा में¬ हो रहे नवाचारों और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से शिक्षण की सुगमता से संबंधित विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है। फेस्टीवल को देखने आई राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, एयरपोर्ट जयपुर की छात्रा बुलबुल चैहान ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में¬ इस तरह का पहला मेला देखा है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिन बातों को हम किताबों में¬ पढ़ते थे, उनके बारे में¬ प्रेक्टिल करके दिखाया जा रहा है। विज्ञान से जुड़ी कठिन बात¬ भी, हम¬ यहां आसानी से समझ म¬ें आ रही ह®।

उल्लेखनीय है कि यहां डायनासोर लाइन, रोबोटीकल इंजीनियरिंग, द रन, एनीमल सलेक्टेड रन, मेक योर म्यूजिक, स्टार्स बैटल, मून वाॅक, नो योर सोलर सिस्टम, फ्लाई हाई, स्केलटन्स, विजुअल एज्यूकेशन, वाॅक विद डायनासोर थीम पर बच्चों को विज्ञान से जुड़ी बारीकियां बताई जा रही ह®।

यहां फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन को देखने आई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, संागानेर की कक्षा हृद्द में¬ पढ़ने वाली फरीन का कहना था कि यह उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां उसने बबल्स मरीना में¬ बबल्स बनाए और इस पूरी प्रकिया को समझा। इसके साथ ही उसने यहां गियर मशीन्स के बारे में¬ जानकारी ली। उसका कहना है कि इस आयोजन में¬ आने से न केवल उसके ज्ञान म¬ें वृद्धि हुई है बल्कि यहां नया अनुभव भी मिला है। इसी तरह का ही अनुभव डकलिंग स्कूल की छात्रा सत्यम जायसवाल का रहा।

डैªगन बन गए बच्चे

फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन में¬ साइंस फेस्टीवल के दौरान नाइट्रोजन गैस के माध्यम से कई प्रयोग किए गए। एक प्रयोग म¬ें नाइट्रोजन को गर्म करके एक बाॅक्स में¬ डाला गया, जिसम¬ बिस्कुट डाले गए और वो बिस्कुट जब बच्चों ने खाए, तो उनके मुंह व नाक से धुंआ निकालते हुए ड्रैगन जैसी आकृति बनाई गई। इस फेस्टीवल में¬ बच्चों को विभिन्न गैसों की क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं के बारे में¬ बताया गया।

लगा हम चन्द्रमा पर आ गए

स्कूली बच्चों ने जब मून वाॅक माॅडल को नजदीकी से देखा तो उन्होंने कहा कि उन्ह¬ जैसे वो चन्द्रमा पर आ गए ह®। यहां उनकी चन्द्रमा से जुड़ी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही फेस्टीवल म¬ें विभिन्न विज्युअल माध्यमों से ज्ञान-विज्ञान से जुड़ी बातों को रोचक अंदाज म¬ें समझाया गया।




फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेशन जयपुर

कार्यक्रम में भाग लेंगे अजमेर संभाग के मेधावी विद्यार्थी एवं भामाशाह

अधिकारियों व शिक्षकों का भी होगा सम्मान


अजमेर, 5 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से कल 5 व 6 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेशन में अजमेर संभाग के मेधावी विद्यार्थियों, भामाशाहों एवं शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारी भी भाग लेंगे।

अजमेर संभाग के शिक्षा उपनिदेशक श्री सीताराम गर्ग ने बताया कि कार्यक्र में अजमेर, नागौर, टोंक व भीलवाड़ा जिले के 25 शिक्षा अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्र में 19 शिक्षकों का सम्मान होगा। साथ ही 5 पंचायत शिक्षा अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। संभाग के 5 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में संभाग के 5 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही खींवसर मण्डल नागौर के दो भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विवेकानन्द माॅडल स्कूल के 29 तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के 38 शिक्षकों को भी बुलाया गया है।

अजमेर की राजकीय केन्द्रीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंशु बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय की कुमारी अनुशिका बाकोलिया और मनीषा गुप्ता भाग लेंगी। इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मसूदा की प्रधानाध्यापक राधा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय की बालिका प्रियंका रावत एवं किरण कुमावत भाग लेंगी

कोटा दो को रंगे हाथो पकड़ा

  कोटा दो को  रंगे हाथो पकड़ा 

करप्शन ब्यूरो (ACB) की कोटा इकाई को लगातार शिकायतें मिल रही थीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का दस्ता ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। एसीबी के एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने सूचना को पुख्ता करने के लिए पूरी टीम के साथ बूंदी रोड़ पर स्थित कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात में ही डेरा डाल दिया। एसीबी की मौजूदगी से अन्जान परिवहन विभाग का दस्ता रात भर ओवरलोड ट्रकों से वसूली करता रहा। इसके बाद जब सारे पुख्ता सबूत जुटा लिए गए तो शनिवार तड़के एसीबी ने छापा मारकर आरटीओ की जीप में बैठे उपनिरीक्षक तनसुख और रामनिवास के साथ-साथ चार सिपाहियों और एक दलाल को रंगे हाथ धर दबोचा।

एक रात में उगाहे 16 हजार रुपए

एसीबी की टीम ने जब छापा मारकर परिवहन विभाग के दस्ते को दबोचा तो हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग का दस्ता पहले तो कार्रवाई का विरोध करने लगा, लेकिन एसीबी की टीम ने जब गस्त पर निकली सरकारी गाड़ी की अगली सीट से 16 हजार रुपए की रकम बरामद की तो सभी के होश उड़ गए। एएसपी एसीबी चंद्रशील ने बताया कि छापे के दौरान मिली रकम के साथ-साथ परिवहन विभाग की दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।

खरनाल तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए सीएम को पत्र लिखा पत्र हरेंद्र मिर्धा ने

*खरनाल तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए सीएम को पत्र लिखा पत्र हरेंद्र मिर्धा ने 


जयपुर/नागौर। खरनाल तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है। हरेंद्र मिर्धा ने पत्र में लिखा कि खरनाल तांगा दौड़ हमारी आस्था और परंपरा का हिस्सा रही है, और सभी सर्वधर्म स्वभाव का प्रतीक रहा है। पूर्व मंत्री का तर्क है कि जब दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में व्यवसायिक घुड़दौड़ होती  आ रही है तो फिर कस्बे और गांवों में प्रचलित परंपराओं को क्यों महत्व नहीं दिया जा रहा है। 


हरेंद्र मिर्धा ने अपने पत्र में कहा कि जयपुर और जोधपुर में जब घोड़ों पर बैठकर पोलो खेला जा सकता है तो नागौर में तांगा दौड़ क्यों नहीं हो सकती है। 


मिर्धा ने पत्र में लिखा कि सालों से चल रही तांगा दौड़ देखने और भाग लेने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं।  

जैसलमेर, सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला में रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं



जैसलमेर, सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला में रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं
सहमति से मुरब्बों पर आने-जाने के रास्तें के मामलों का निस्तारण करावें-जिला कलक्टर

चैपाल में 4 ग्रेवल सडक निर्माण की ग्रामीणों को सौगात

जैसलमेर, 05 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला मुख्यालय से लगभग 170 किलोमीटर दूर सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण का विष्वास दिलाया। चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने गांव मंे यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रेवल सडक की जिला कलक्टर से मांग की तो उन्होंने इसको जायज मानते हुए मौके पर ही ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि वे रमजान पुरा, तीन बीडब्ल्यूएम, 14 एनओडी, 1 टीडब्ल्यूएम चक आबादियों के लिए महानरेगा में ग्रेवल सडक के प्रस्ताव लेकर तत्काल ही स्वीकृत करावें एवं इन ग्रेवल सडकों का निर्माण पूरी गुणवता के साथ कराने के ग्राम सेवक को निर्देष दिये। इस प्रकार जिला कलक्टर की चैपाल से ग्रेवल सडक की सौगात ग्रामीणों को मिली।

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने सीमा वासियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं के एक-एक प्रार्थना-पत्र को देखा तो उसमें अधिकांष प्रार्थना-पत्र मुरब्बों में आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होनें, कच्ची साख को पक्की साख करानें एवं खालों की मरम्मत करानें, विद्युतीकरण सर्वे से वंचित रहीं ढाणियों का सर्वे करानें, ढाणियों में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र थें। जिला कलक्टर ने मुरब्बों में आने जाने के रास्ते चक प्लान करते समय नहीं होने पर गंभीरता से लिया एवं कहा कि इन आवंटियों के लिए रास्ते की नितान्त आवष्यकता है। उन्होंने चैपाल में सभी किसानों को समझाईष की कि वे अपने मुरब्बों से भूमि समर्पित करने की कार्यवाही करें तो उन्हें कटान रास्ते की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त उप निवेषन नाचना को निर्देष दिये कि वे खातेदारों से सहमति दावा प्राप्त कर पूर्ण रूप से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर आयुक्त उप निवेषन को प्रेषित कर इनका समाधान करावें। चैपाल में उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, उपायुक्त उपनिवेषन नरेन्द्रसिंह चैधरी, तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी धनदान देथा, सरपंच भारेवाला श्रीमती कमला देवी, उप सरपंच इन्द्राज चैधरी, पूर्व सरपंच जीवनखां के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।

जिला कलक्टर को रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच, पूर्व सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने भारेवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थाई रूप से एएनएम लगाने की मांग की तो जिला कलक्टर ने मौके पर ही चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे कल ही एएनएम के आदेष जारी कर उनको पदस्थापित कर दें। उन्होंने ग्रामीणों को परिवार कल्याण के साधन अपनाकर सीमित परिवार की पालना करने की सीख दी। उन्होंनें संस्थागत प्रसव भी अधिक से अधिक पर जोर दिया ताकि जो प्रोत्साहन मिलता है उसका वे लाभ लें सके।

उन्होंने सरपंच एवं ग्राम सेवक को कहा कि वे अगले वर्ष के पंचायत प्लान में अधिक से अधिक कार्य खाला मरम्मत, खाला कवरिंग के साथ ही कच्ची साख से पक्की साख के निर्माण के कार्यो को लें ताकि यहां के किसानों को बहुत बडी राहत मिल सकें। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि जिन विद्यालयों में षिक्षक कम है वहां शीघ्र ही लगाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने पंचायत के माध्यम से नहरी क्षेत्र में जो पानी की डिग्गीयां बनी है उनकी चारदीवारी के कार्य भी लेने पर जोर दिया।

चैपाल के दौरान तालबपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां विद्युत के तार ढीले एवं टूटे है जिससे पषुधन की हानि भी हुई है। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं विद्युत विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा व सख्त निर्देष दिये कि वे इन सभी ढीले तारों को सही करवा दें एवं जो भी ग्रामीण विद्युत की समस्या बताता है उस पर तत्काल कार्यवाही भी करें। उन्होंनें जालूवाला से आकलवाला तक विद्युत लाईन को सही कराने, मोहम्मद की ढाणी से भारेवाला तक जो 2 किलोमीटर विद्युतलाईन जोडनी है उसको जोडने के निर्देष दिये। इसके साथ ही जालूवाला में लगे लापरवाह लाईनमैन को हटाने के निर्देष दिये। उन्होंनें मुरब्बों पर बैठे किसानों से कहा कि वे सोलर प्लेट लेकर ढाणी को विद्युतीकरण करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे लोगों को सोलर प्लेट उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि वे भारेवाला डिग्गी की सफाई करवा दें। इसके साथ ही जितनी भी डिग्गीया नहरी क्षेत्र में है उसकी सूची उपलब्ध करावें साथ ही जिन लोगों ने ढाणियों में जीएलआर बनानें के प्रार्थना-पत्र दिये उसकी जांच कर उसके प्रस्ताव बनानें, एक टीडब्ल्यूएम डिग्गी को पाईपलाईन से जोडने के निर्देष दिये।

उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि जिन लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम वंचित रह गए है उसकी जांच कर लें ई-मित्र पर आॅनलाईन जो आवास स्वीकृत हुए है उसकी ग्रामीणों को जानकारी भी दें। उन्होंने ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे 15 अगस्त व 2 अक्टूबर को ग्रामसभा का आयोजन करावें। इसके साथ ही वार्डपंचों व ग्रामीणों को इसमें अधिक से अधिक उपस्थित रहने की बात कही। रात्रि चैपाल हाकमखां व गुलामअली के लिए भी राहतदायी रही ही कि जिला कलक्टर ने इन दोनो के यहां ग्रामसेवक को शौचालय निर्माण करानें के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामसेवक के साथ ही आंगनवाडी कार्यक्रर्ता एवं विद्यालयों के संस्था प्रधानों को कहा कि पंचायत में जितने भी दिव्यांग है उनका ई-मित्र पर लाकर शत्-प्रतिषत पंजीयन करावें।

सरपंच भारेवाला श्रीमती कमलादेवी ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में कच्ची साख एवं पक्की साख का निर्माण कराने में पूरा सहयोग किया जाएगा वहीं पंचायत में जिन घरांे में शौचालय नहीं बनें है उनके शौचालय भी बनाएं जाएगें। जिला कलक्टर ने चैपाल में नोख नायाब तहसीलदार उपस्थित नहीं रहने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस के निर्देष दिये।

पूर्व सरपंच जीवनखां ने जिला कलक्टर द्वारा सीमावर्ती गांव के लोगों की समस्या सुननें के लिए रखी गई रात्रि चैपाल के प्रति आभार जताया एवं आषा जताई कि उनकी चैपाल से लोगों की समस्याओं का अवष्य समाधान होगा। चैपाल में ग्रामीणों ने पूरी जागरूकता दिखाई एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को रखा। इस प्रकार देर रात तक भारेवाला में रात्रि चैपाल खुब जमीं एवं लोगों के लिए राहतदायी भी रहीं। चैपाल के दौरान अधिकारियों ने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी पूरी जानकारी प्रदान की एवं उसका लाभ उठानें का आग्रह किया।

-----000-----



तहसीलदार 3 दिवस में सामान्य आवंटन के फोटो फाॅर्मो की

जांच कर उपनिवेषन विभाग को उपलब्ध करावें-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 05 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने उपनिवेषन क्षेत्र में सामान्य आवंटन के लिए प्रस्तुत किए गए फोटो फाॅर्म आवेदनों की जांच कर अभी तक राजस्व तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों द्वारा नहीं प्रस्तुत करने को गंभीरता से लिया एवं सख्त निर्देष दिये कि वे 3 तीन दिवस में उनके तहसील में उपलब्ध इन फोटो फाॅर्मों की जांच कर उप निवेषन विभाग को उपलब्ध करा दंे। उन्होंने उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे तहसीलदारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले फोटो फाॅर्मो का सत्यापन भी करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए करने के निर्देष दिये एवं यह भी हिदायत दी कि समय पर कार्य नहीं हुआ तो संबंधित तहसीलदार, नायाब तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है।

राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटावें

जिला कलक्टर मीना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फोटो फाॅर्म जांच की प्रगति, वृहद् मतदाता पंजीयन अभियान, स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, हंसमुख कुमार, उपायुक्त उपनिवेषन नाचना नरेन्द्रकुमार चैधरी के साथ ही राजस्व, उपनिवेषन के तहसीलदार व नायाब तहसीलदार उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने उपनिवेषन एवं राजस्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की चर्चा करते हुए उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों एवं राजस्व तहसीलदारों को निर्देष दिये कि वे 3 दिवस में प्रत्येक ग्रामवार पटवारियों से राजस्व भूमि पर किए गए अतिक्रमणों की सूचना पेष करें। उन्होंने उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये कि वे एक विषेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गंभीरता से कर लें अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतना पडेगा। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि अतिक्रमण के मामलें में किसी प्रकार की गलत सूचना पाई गई तो उसके भी परिणाम भुगतनें पडेगें। उन्होंने अवैध रूप से राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करके काष्त की है उस फसल को नष्टीकरण करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि अतिक्रमण के मामलों को तहसीलदार स्वयं जांच लें एवं आदतन अतिक्रमिणयांे के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें।

अतिवृष्टि से फसल खराबें की रिपोर्ट पेष करें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान राजस्व एवं उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि अतिवृष्टि के कारण जिन गांवों में फसल खराबा या अन्य हानि हुई है उसकी रिपोर्ट 15 अगस्त से पूर्व पेष कर दें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अतिवृष्टि के दौरान जो भी क्षति हुई है उसकी निर्धारित प्रपत्र में सूचना शीघ्र पेष करें।

अभियान के दौरान मतदाता पंजीयन के आवेदनों का निस्तारण करें

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देष दिये कि जिले में संचालित किए गए वृहद् मतदाता पंजीयन अभियान के दौरान फार्म नम्बर 6,7,8 के जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए है उनका शीघ्र निस्तारण करें एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना पेष करें। उन्होंने डुप्लिेकेट मतदाताओं के नाम हटानें, ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का नायाब तहसीलदारों व शहरी क्षेत्र के नगरीय निकाय के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करानें के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जिन बूथ लेवल अधिकारियों ने शून्य की सूचना भेजी है उनको नोटिस भी जारी करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान प्राप्त मतदाता पंजीयन आवेदन पत्रों की आॅनलाइन फिडिंग 10 अगस्त से पूर्व कराने के निर्देष दिये।

31 अगस्त तक जिले को ओडीएफ करावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिषन अभियान की प्रगति की समीक्षा की एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे तीनों पंचायत समितियों को 31 अगस्त तक ओडीएफ करावें ताकि यह जिला इस तिथि तक ओडीएफ हो। उन्होंने विकास अधिकारियों को शौचालयों के भुगतान शीघ्र करनें एवं जिन पंचायतों में शौचालय निर्माण करानें है उनमें शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराने के निर्देष दिये। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहरी क्षेत्रों को भी शीध्र ही ओडीएफ करावें।

उन्होंनें बैठक के दौरान विकास अधिकारियो को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राचीन पेयजल के स्त्रोत बेरियों, बावडियों व कुओं का 15 दिवस में सर्वे करवाकर उसकी सूची ग्रामवार उपलब्ध करावें ताकि इन बेरियों को सुद्वढीकरण करवाया जा सकें।

------000-----

जिले में एक भी विषेष योग्यजन पंजीयन से वंचित नहीं रहें-जिला कलक्टर

जिले में 21 से 27 अगस्त तक दिव्यांगों के पंजीयन के लिए चलेगा सप्ताह


जैसलमेर, 05 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर-2017 के कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देष्य विषेष योग्यजनों को सषक्तिकरण करना एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने विषेष योग्यजन पंजीयन से जुडें सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये कि वे पात्र विषेष योग्यजनों का चिन्ह्किरण कर शत्-प्रतिषत पंजीयन 31 अगस्त तक करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनें कहा कि 21 से 26 अगस्त तक दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए विषेष अभियान चलाया जावें एवं इस दौरान अभियान से जुडे सभी विभाग पूरी रूचि दिखाते हुए जो 21 प्रकार के दिव्यांग निर्धारित किए गए है उनका अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर प्रगति लावें।

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विषेष योग्यजन पंजीयन की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, रणसिंह के साथ ही षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय के अधिकारी उपिस्थत थें।

जिला कलक्टर मीना ने विषेष योग्यजन के पंजीयन की कम प्रगति पर असंतोष जताया एवं सख्त निर्देष दिये कि सभी अधिकारी इसमें गंभीरता से कार्य करते हुए शत्-प्रतिषत विषेष योग्यजनों का आॅनलाईन पंजीयन सुनिष्चित करावें। उन्होंने सबसे पहले जितने भी पेंषनधारी निःषक्तजन है उनका पंजीयन सुनिष्चित करें। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देेष दिये कि वे अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में जो भी निःषक्तजन विद्यालय में नहीं जा रहा है एवं न ही आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकृत है उन सभी के पंजीयन के लिए ग्रामसेवकों को पाबंद कर दें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे इस अभियान में ई-मित्र केन्द्र संचालक को भी पाबंद कर दें कि वे पूरी सुविधा के साथ उपस्थित रहकर उनका आॅनलाइन पंजीयन करावें।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को भी निर्देष दिये कि शहरी क्षेत्र में जो भी निःषक्तजन विद्यालय में नहीं जा रहा है एवं न ही आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकृत है उन सभी के पंजीयन की कार्यवाही करवा दें एवं इस कार्य में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने इसके लिए वार्ड पार्षदों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देष दिये।

उन्होंने षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे यह सुनिष्चित करें कि जितने भी विषेष योग्यजन उनके विद्यालयों में अध्ययनरत है उनका शत्-प्रतिषत पंजीयन हो जाना चाहिए एवं कोई भी पात्र विद्यार्थी विषेष योग्यजन वंचित नहीं रहें। उन्होेंने महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षकों को भी सख्त निर्देष दिये कि जो भी विषेष योग्यजन आंगनवाडी केन्द्र में पंजीकृत है उसका शत्-प्रतिषत पंजीयन करवा दें।

उन्होंने सहायक निदेषक को निर्देष दिए कि वे अभियान के दौरान प्रभावी माॅनेटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ग्रामपंचायत वार ड्यूटी लगावें साथ ही पंचायत समिति एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के ग्रामसेवक व महिला पर्यवेक्षक, पंचायत षिक्षा प्रसार अधिकारी का भी प्रषिक्षण निर्धारित कर उन्हें इसकी पूरी जानकारी दें एवं यह हिदायत दें कि वे पंजीयन कार्य को प्राथमिकता से करें। इस अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री की भी ग्रामपंचायत, आंगनवाडी केन्द्र व विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने महिला पर्यवेक्षकों को निर्देष दिये कि वे फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण कर आंगनवाडी केन्द्रों का सुचारू रूप से संचालन करावें एवं 8 अगस्त को सेक्टर की बैठक लेकर कार्यक्रर्ताओं को दिव्यांगों का पंजीयन ई-मित्र पर आॅनलाईन कराने के लिए पाबंद करें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि जो महिला पर्यवेक्षक पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतेगी उनको नोटिस भी उपनिदेषक जारी करें। उन्होंनंे आंगनवाडी केन्द्रों पर लगाएं गए पौधारोपण पर वृक्षों के नामकरण कर राखी बंधन कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देष दिये।

सहायक निदेषक कविया ने बताया कि इस अभियान में प्रथम चरण में 24 सितम्बर 2017 तक विषेष योग्यजनों का ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र पर वेबसाईट ूूूण्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर निःषुल्क पंजीयन किया जा रहा है इसलिए सभी अधिकारी इसमें पूरा सहयोग कर जो 21 प्रकार की निःषक्तता की श्रेणियां निर्धारित की गई उन सभी विषेष योग्यजनों का पंजीयन अवष्य करावंे। उन्होंने अब तक हुए पंजीयन की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में मूलनिवास प्रमाण-पत्र, ब्लड ग्रुप इत्यादि दस्तावेजों में भी छूट दे दी है इसलिए अब आसानी के साथ पात्र दिव्यांगों का आॅनलाईन पंजीयन कर 10 अगस्त तक अच्छी प्रगति लावें। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षकों से भी कहा कि वे पालनहार योजना के अन्तर्गत उनके वहां अध्ययनरत बच्चों के संबंध में अध्यययरत प्रमाण-पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को प्रस्तुत करें ताकि उनके आॅनलाईन फिडिंग की जा सकें।



-----000------



महिला पर्यवेक्षक रहेगी मुख्यालयों पर, आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में लाएगी सुधार

जैसलमेर, 05 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की बैठक के दौरान महिला पर्यवेक्षक पुष्पा जयपाल ने बताया कि वे मोहनगढ मुख्यालय पर रहती है वहीं अन्य पर्यवेक्षकों ने भी विष्वास दिलाया कि वे भी अपने मुख्यालय पर रहकर आंगनवाडी केन्द्रों का प्रभावी ढंग से संचालन कराएगी एवं निरीक्षण भी करेंगी। उन्होंनें यह भी विष्वास दिया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर दिव्यांग पंजीयन में भी विषेष कार्य करके आंगनवाडी केन्द्रों पर जो भी पात्र दिव्यांग है उनका अवष्य ही पंजीयन कराएगी।

महिला पर्यवेक्षकों ने यह भी विष्वास दिलाया कि वे केन्द्रों पर जितने भी पौधें लगाएं है उनकी सार संभाल के लिए आंगनवाडी कार्यक्रर्ताओं को पाबंद भी करेगें एवं उन वृक्षांे का नामकरण करके उनको रक्षाबंधन के दिन राखी भी बंधवाएगी। इसके साथ ही केन्द्रों पर बच्चों को अच्छा पोषाहार मिलें एवं शालापूर्व षिक्षा मिलें इसेक लिए भी भरसक प्रयास करेगी।

-----000-----

जैसलमेर अपराधियों पर नकेल कसने तथा चोरियों पर अंकुश , प्रभावी गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश

जैसलमेर अपराधियों पर नकेल कसने तथा  चोरियों पर अंकुश , प्रभावी गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि:-
जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन
जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु तथा आगामी विश्व विख्यात रामदेवरा मेले के शुभारम्भ को देखते हुए आज दिनंाक 05.08.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ ‘‘अपराध गोष्ठी‘‘ ली गई। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा श्री जय नारायण मीणा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, श्री नानकसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण, एवं जिले के समस्त थानाधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी वृताधिकारीगण/थानाधिकारीगण से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने तथा अपने-अपने क्षैत्रों में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियाॅ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में इंसदादी, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ जिले यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाने हेतु समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियांें को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ओवरक्राउडिंग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना लाईसेंस/बिना कागजात/बिना नम्बरी वाहनों, बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ भरे होने की सम्भावना के मध्यनजर ऐसे वाहनों की सघनता से जाॅच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तथा सीसीटीएनएस केस पर अधिकाधिक कार्य करने तथा सीसीटीएनएस फार्माे का अधिकाधिक उपयोग करने तथा पुलिस वेब पोर्टल को लगातार अपडेट रखने एवं इस कार्यालय के द्वारा चाही जाने वाली सूचनाओ को तय सीमा के अंदर ही इस कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। तथा आॅपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा/भिक्षावृति की रोकथाम प्रभावी तरीके से कर व बालश्रम करवाने वाले नियोक्ताओ के विरूद्व कडी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आॅपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सभी थानाधिकारीयों को विशेष निर्देश दिये गये कि आपके थाने के समस्त बीट अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करे कि आप अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर ग्रीफ, बीएसएफ, सेना के निर्माण कार्यो में कार्यरत, प्राईवेट कम्पनियों में कार्यरत, मकानों/संस्थानों/कम्पनियों के कार्यालयों में कार्यरत/निवासरत, क्षेत्र के मदरसा/मस्जिद/गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों में कार्यरत, अस्थाई तौर पर सामान बेचने वाले, क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति जो पूर्व में तस्करी, जासूूसी, अराष्ट्रीय, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त की सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु डौर टू डौर सर्वे किया जावे तथा उनसे सम्बंधित सम्पूर्ण प्राप्त की जानकारी प्राप्त कर एक फार्म भरकर अपने पास एवं इस कार्यालय को भिजवाया जावे तथा लगातार इन व्यक्तियों पर नजर रखी जावे। तथा रामदेवरा मेले के मध्यनजर विशेष सुरक्षा व सर्तकता बरतने के भी निर्देश दिये गये।
’’

जैसलमेर सोनी प्रीमियम लीग संम्पन जय गणेश क्लब ने जीता ख़िताब



जैसलमेर सोनी प्रीमियम लीग संम्पन जय गणेश क्लब ने जीता ख़िताब

व्यक्ति के आंतरिक व शारीरिक विकास के लिये खेल आवश्यक हे – तंवर


जैसलमेरA सोनी प्रीमियम लीग का समापन समारोह शुक्रवार को इन्दिरा इंडोर स्टेडियम में नगर परिषद सभापति कविता केलाश खत्री के अध्यक्षता पूर्व यू ई टी चेयरमैन उमेदसिंह तंवर के मुख्य अतिथिय में सम्पन हुआ ।वहीं समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर मूलाराम चौधरी , नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेश जीनगर ,पार्षद पुखराज सोनी, पार्षद सूरजपाल सिंह और पूर्व पार्षद गोपाल सोनी उपस्थित थे ।सोनी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में जय गणेश क्लब ने 32 रन से सोनी रॉयल किंग को हरा कर ख़िताब पर कब्जा जमाया ।प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए जय गणेश क्लब ने 117 रन बनाये वही 117 रन का पीछा करने उतरी सोनी रॉयल किंग 85 रन ही बना सकी ।कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप सोनी व सौभाग्य मल सोनी ने बताया कि सोनी प्रीमीयर लीग का आगाज 19 जुलाई को किया गया था इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज कैलाश सोनी रामगढ़, सर्वश्रेष्ट गेंदबाज अशोक सोनी, सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज राकेश सोनी रामगढ़ को धोषित किया गया। परमानंद सोनी के सफल संचालन में आयोजित समापन समारोह में उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व यू ई टी चेयरमैन उमेदसिंह तंवर ने कहा के खेल व्यक्ति के आंतरिक व शारीरिक विकास के लिये आवश्यक हे तथा खेलो से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता हे उन्होंने कहा की खिलाडियों को एकाग्रता के साथ खेलते हए आगे बढना चाहियेA इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर परिषद सभापति कविता केलाश खत्री ने विजेता टीम को बधाई देते हुये कहा की वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के इस युग में खिलाडियों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपने शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुये आगे बढ़ना चाहिये ताकि वह खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकेA इस अवसर पर स्वरूप ,कपिल, महेंद्र, अशोक, आनंद, सुरेश, सवाई, गंगाराम सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक व दर्शक उपस्थित थेA

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के सुझाव पर सरकार की मोहर



बाड़मेर  शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के सुझाव पर सरकार की मोहर

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुचारू पेयजल सेवाओं के लिए परियोजनाओं के संचालन का जिम्मा निजी हाथों में, 9.80 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत




बाड़मेर 6 अगस्त

स्टाॅफ की कमी के कारण दुरूह ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षो से नियमित पेयजल आपूर्ति से वंचित ग्रामीणों के लिए सरकार ने अब एक नई व्यवस्था की है। इसके तहत सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए परियोजनाओं के संचालन का जिम्मा निजी हाथों में दिए जाने का निणर्य लिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम वर्षो से पेयजल की भयावह समस्या का सामना कर रहे सीमावर्ती क्षेत्र के वांशिदों के लिए एक वरदान बनेगा।




गौरतलब है कि शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान शिव विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजन समस्या का मुददा उठाते हुए सरकार को अवगत कराया था कि स्टाॅफ और संसाधनों की कमी के कारण विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में वर्षो से पेयजल परियोजनाएं बंद पड़ी है, जिसके कारण लोगों का पीने की पानी की विकट समस्या का सामना करना पड़ता है।




शिव विधायक ने पेयजल परियोजनाओं के लिए स्टाॅफ की नियमित नियुक्ति होने तक बंद पड़ी पेयजल परियोजनाओं के संचालन का जिम्मा निजी एंजेसियों को देने का सुझाव दिया था, जिससे बंद पड़ी पेयजल परियोजनाओं का संचालन शुरू हो सके और लोगों के पीने की पानी की समस्या का समाधान हो सके।




शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के सुझाव को अमलीजामा देते हुए इस नई पहल के तहत बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र के 6 पेयजल परियोजनाओं के संचालन का जिम्मा निजी हाथों में देने का निणर्य किया गया है। इसके लिए अगले दो वर्षो तक इन पेयजल परियोजनाओं के 9.80 करोड़ रूपए का बजट भी स्वीकृत किया है।




विधायक के निजी सचिव रामसिंह के मुताबिक सरकार ने शिव विधायक के सुझाव पर गौर करते हुए विधानसभा क्षेत्र की 6 पेयजल परियोजनाओं का संचालन निजी संस्थाओं से कराने का निणर्य लेते हुए बजट स्वीकृती भी जारी की हैं। रामसिंह ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत राजड़ाल पेयजल परियोजना के संचालन का जिम्मा अगले दो वर्षो तक निजी संस्था से कराने का निणर्य लिया गया है। सरकार ने इसके लिए 105.72 करोड़ रूपए का बजट भी स्वीकृत किया है।

इसी प्रकार उनरोड़-जुड़िया-झणकली पेयजल परियोजना के लिए 70.58, बांडासर-बुठिया-करीम का पार पेयजल परियोजना के लिए 389.52, अगासरी-हरसाणी-सोलंकियों की बस्ती पेयजल परियोजना के लिए 124.50 और भिंयाड मायलों पेयजल परियोजना के लिए 226.58 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए इन पेयजल परियोजनाओं का संचालन अगले दो वर्षो तक निजी संस्था से कराने का निणर्य लिया गया है।




मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि बजट स्वीकृत के बाद शेष प्रक्रिया पुरी कर जलदाय विभाग जल्द ही इन पेयजल परियोजनाओं का संचालन का जिम्मा निजी संस्थाओं का सौपेंगा, जिसके बाद स्टाॅफ और संसाधनों के कारण ग्रामीणों का पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक ने बताया कि जलदाय विभाग के साथ ही वे स्वंय भी व्यक्तिगत रूप से लगातार निजी संस्थाओं द्वारा इन पेयजल परियोजनाओं के संचालन की मोनिटंरिग करेगें।

इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर दो नई परियोजना स्वीकृत कि गई है जिसके अनुसार ग्रांम पंचायत हाथीसिंह के गांव में कुम्हारों ,तेलियों मोकल राजपूूतों एंव मेगवालों की ढाणियों जसे के गांव की पेयजल परियोजना हेतु 63.96 लाख रू एवं जूनापतरासर बाड़मेर के लिये 99.44 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कि गई है।

सरकार का आभार व्यक्त करते हुए मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि निजी संस्थाओं द्वारा पेयजल परियोजनाओं के संचालन से ग्रामीणों की पीने की पानी की समस्या का तत्काल निराकरण होगा। उन्होनें बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए अब पेयजल परियोजनाओं के लिए नियमित स्टाॅंफ और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।