शनिवार, 5 अगस्त 2017

बाड़मेर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरिक्षण



बाड़मेर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरिक्षण

बाड़मेर 05 अगस्त। अतिवृश्टि के बाद मौसमी बिमारियांे से बचाव व उपाय के कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे है। पुरे जिले में मेडिकल टीमो का गठन कर आवष्यक कार्य संचालित किये जा रहे है। इसकी मोनिटिरिंग को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेष चैधरी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेल्थ डाॅ प्रेमचन्द दीप्पन ने जिले के सेन्टरो व सब सेन्टरो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये। उन्होने सीएचसी धोरीमन्ना,पीएचसी अरणीयाली में चल रहे कैम्प,सीएचसी गुडामालानी,पीएसची भाखरपुरा,भैडाणा,सब सेन्टर चैनपुरा का निरिक्षण किया ओर एमएलओ को इक्कठे् हुए पानी में एन्टी लार्वा करवाने,टेलीफोर्स,क्लोरिन टेबलेट बटवाने,ब्लचिंग आदि डलवाने के निर्देष जारी किये। भाखरपुरा ,अरणीयाली सहित कई स्थानो में आवष्यकता अनुसार फांेगिग करवाने एवं के निर्देष जारी किये। उन्होने सभी को मौसमी बिमारियों के मद्देनजर रखते हुए सजग रहते हुए समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलो को प्राथमिकता से करवाने के निर्देष दिये ताकि लोगो को किसी भी तरह की परेषानी का सामना न करना पडे। इसी कडी में ब्लाॅक सीएमओं सिणधरी की मासिक बैठक लेते हुए सभी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें