शनिवार, 5 अगस्त 2017

खरनाल तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए सीएम को पत्र लिखा पत्र हरेंद्र मिर्धा ने

*खरनाल तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए सीएम को पत्र लिखा पत्र हरेंद्र मिर्धा ने 


जयपुर/नागौर। खरनाल तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है। हरेंद्र मिर्धा ने पत्र में लिखा कि खरनाल तांगा दौड़ हमारी आस्था और परंपरा का हिस्सा रही है, और सभी सर्वधर्म स्वभाव का प्रतीक रहा है। पूर्व मंत्री का तर्क है कि जब दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में व्यवसायिक घुड़दौड़ होती  आ रही है तो फिर कस्बे और गांवों में प्रचलित परंपराओं को क्यों महत्व नहीं दिया जा रहा है। 


हरेंद्र मिर्धा ने अपने पत्र में कहा कि जयपुर और जोधपुर में जब घोड़ों पर बैठकर पोलो खेला जा सकता है तो नागौर में तांगा दौड़ क्यों नहीं हो सकती है। 


मिर्धा ने पत्र में लिखा कि सालों से चल रही तांगा दौड़ देखने और भाग लेने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें