शनिवार, 5 अगस्त 2017

जैसलमेर सोनी प्रीमियम लीग संम्पन जय गणेश क्लब ने जीता ख़िताब



जैसलमेर सोनी प्रीमियम लीग संम्पन जय गणेश क्लब ने जीता ख़िताब

व्यक्ति के आंतरिक व शारीरिक विकास के लिये खेल आवश्यक हे – तंवर


जैसलमेरA सोनी प्रीमियम लीग का समापन समारोह शुक्रवार को इन्दिरा इंडोर स्टेडियम में नगर परिषद सभापति कविता केलाश खत्री के अध्यक्षता पूर्व यू ई टी चेयरमैन उमेदसिंह तंवर के मुख्य अतिथिय में सम्पन हुआ ।वहीं समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर मूलाराम चौधरी , नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेश जीनगर ,पार्षद पुखराज सोनी, पार्षद सूरजपाल सिंह और पूर्व पार्षद गोपाल सोनी उपस्थित थे ।सोनी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में जय गणेश क्लब ने 32 रन से सोनी रॉयल किंग को हरा कर ख़िताब पर कब्जा जमाया ।प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए जय गणेश क्लब ने 117 रन बनाये वही 117 रन का पीछा करने उतरी सोनी रॉयल किंग 85 रन ही बना सकी ।कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप सोनी व सौभाग्य मल सोनी ने बताया कि सोनी प्रीमीयर लीग का आगाज 19 जुलाई को किया गया था इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज कैलाश सोनी रामगढ़, सर्वश्रेष्ट गेंदबाज अशोक सोनी, सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज राकेश सोनी रामगढ़ को धोषित किया गया। परमानंद सोनी के सफल संचालन में आयोजित समापन समारोह में उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व यू ई टी चेयरमैन उमेदसिंह तंवर ने कहा के खेल व्यक्ति के आंतरिक व शारीरिक विकास के लिये आवश्यक हे तथा खेलो से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता हे उन्होंने कहा की खिलाडियों को एकाग्रता के साथ खेलते हए आगे बढना चाहियेA इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर परिषद सभापति कविता केलाश खत्री ने विजेता टीम को बधाई देते हुये कहा की वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के इस युग में खिलाडियों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपने शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुये आगे बढ़ना चाहिये ताकि वह खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकेA इस अवसर पर स्वरूप ,कपिल, महेंद्र, अशोक, आनंद, सुरेश, सवाई, गंगाराम सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक व दर्शक उपस्थित थेA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें