गुरुवार, 3 अगस्त 2017

जैसलमेर संभागीय आयुक्त ने रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओ की बैठक ली

   जैसलमेर संभागीय आयुक्त ने रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओ की बैठक ली 

रतन लोहाटी आई.ए.एस. सम्भागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा आगामी बाबा रामदेवरा मेला 2017 की व्यवस्थाओं को लेकर ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में बैठक ली गई जिसमें सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


दशर्नाथियो की सुरक्षा हेतू किया पेम्पलेट व आॅडियो सीडी का विमोचन


इस अवसर पर जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा बाबा रामदेवरा की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, दुर्धटनाओं की रोकथाम एंव यातायात नियमों की पालना को लेकर बनाये गये ओडियों सी.डी. व पेम्पलेट का विमोचन श्रीमान रतन लोहाटी आई.ए.एस. सम्भागीय आयुक्त जोधपुर एंव श्रीमान हवासिंह घुमरीया आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज जोधपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमान कैलाशचन्द्र मीणा आई.ए.एस जिला कलेक्टर, श्रीमान डाॅ. रविकुमार सूरपूर, जिला कलक्टर जोधपुर, श्रीमान गौरव यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्रीमान डाॅ. रवि आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, श्रीमान जयनारायण मीणा आर.पी.एस. अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, श्री नानकसिंह आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत पोकरण, श्री पारस सोनी प्रशिक्षु आरपीएस व अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा उपस्थित रहे।

श्रीमान रतन लोहाटी आई.ए.एस. सम्भागीय आयुक्त जोधपुर एंव श्रीमान हवासिंह घुमरीया आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज जोधपुर, श्रीमान कैलाशचन्द्र मीणा आई.ए.एस जिला कलेक्टर, श्रीमान डाॅ. रविकुमार सूरपूर, श्रीमान डाॅ. रवि आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा जिला पुलिस जैसलमेर के उक्त सराहनीय कार्य की प्रंशसा की गई व पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को धन्यवाद दिया।


जय बाबेरी रामदेवाय नमः

सुरक्षित रामदेवरा यात्रा

आपका सुरक्षित हो हर पल, यह है पुलिस की एक पहल।



दर्शन कर हर दशनार्थी पहॅुचे सुरक्षित अपने घर, यह जिमा है हमारे ऊपर।।

सुरक्षित हो हर दर्शनार्थी हमारा, यही है हमारा नारा।।


पैदल यात्री

 पैदल यात्रियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा नवीन पैदल पथ बनाया गया ह,ै उसी का उपयोग ले।

 रात्री के समय बैग, शर्ट व हाथों पर रेडीयम लगाकर चले, ताकि पीछे से आने वाले वाहन से बच सके।

 पैदल चलते वक्त मोबाईल से बात करते पूर्ण सतर्कता रखे,ताकि अंजाने में आप कही रोड पर ना जावे।


दुपहिया वाहन

 सिर है सबसे नाजुक, हेलमेट लगाकर बने जागरूक, क्योकि मजबूत हेलमेट से सर की सुरक्षा रहती है।

 मोटर साईकिल पर दो ही काफी, अधिक से हो माफी, क्योकि लम्बें सफर में बैठने में आसानी होती है।

 मत करो इतनी मस्ती, जिन्दगी नहीं है सस्ती,क्यांे कि मस्ती करने से ध्यान भटकता है।दुर्घटना होती है।

 परिवार के सम्पर्क में रहो, पर वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग ना करो,कोई इंतजार कर रहा है।

 मोबाईल है कीमती, पर जिन्दगी से ज्यादा नहीं, क्योकि काॅल आने पर मोबाईल तुरंत उठानाहै खतरनाक।




चैपहिया वाहन

 सुरक्षा हेतु ओवरलोड /मालवाहक वाहन में जोखिम भरी यात्रा नहीं करें, सवारी वाहन का उपयोग करे।

 दुर्घटना से बचने के लिए वाहन के चारो तरफ रेडीयम लगावें, ताकि वाहन दूर से दिखाई दे जावे।

 दुर्घटना से बचाव, शराब का त्याग, क्योकि वाहन चलाते वक्त शराब पीने से सावधानी नहीं रहती है।

 स्पीकर का शोर, दुर्घटना की ओर, क्योंिक ज्यादा शोर से वाहन चालक का ध्यान भटक जाता है।

 वाहन नियन्त्रित गति में रखे, लेन में चले, सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित यात्रा करें,क्योंकि आप हो अनमोल।

 वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, दुर्घटना को न्यौता देना, वाहन खडा कर ही बात करे।

 एक भुल करें नुकसान, छीने रोजी, रोटी और मुस्कान, क्योंकि हर एक छोटी भूल कीमत मांगती है।

अन्य सावधानियाॅ

 वाहन चोरी से बचने के लिए निर्धारित पार्किग में वाहन खड़ा कर रसीद प्राप्त करे, परेशानी से बचें।

 जेबकतरों, लपकों, संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहे, तुरन्त पुलिस को सूचना देवें, तुरंत होगी कार्यवाही।

 आप किसी भी परेशानी में हो तो 100 नम्बर पर सूचना दें, क्योकि यह आमजन हेतू निःशुल्क उपलब्ध है।

 भण्डारें सड़क से 100 मीटर दूरी पर लगावें, होने वाली सम्भावित दुर्घटना से यात्रियों को बचावें।

 जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा, सुरक्षित अपनो से जूडे, दूर्घटना से दूर रहे।

 दुर्घटनाओं पर लगेगा ताला,जब पहनोंगें सुरक्षा की माला, यह तब होगा जब सब नियमों का पालन होगा।




आपकी लापरवाही के कारण आप या अन्य व्यक्ति दर्शनों से वंचित ना रहे:-







‘‘यदि आपकी वजह से कोई भक्त बाबा के दर्शनों से वंचित रहेगें।

तो बाबा के दरबार में आप उसके दोषी होगें।‘‘




निर्देशन:- महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेन्ज जोधपुर। विनित:- जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर (राज.)

ओडियो कैसेट:- ‘‘ खम्मा घणी सा ‘‘:ः जय बाबे री सा:ः समस्त श्रदालुओं का बाबा की नगरी में पुलिस विभाग की तरफ से हार्दिक अभिनंदन, बाबा के दशनार्थ आते वक्त अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु विशेष बातो का ध्यान रखे तथा सुरक्षा हेतु पुलिस के नियमों का पालन करे व नियमों से अंजान को समझाईश करे -




 पैदल यात्रियों के लिए पैदल पथ बना है उसी मे चलें, सुरक्षित यात्रा करें।

 पैदल यात्री रात्री के समय बैग, शर्ट व हाथों पर रेडीयम लगाकर चलें।

 मोटर साईकिल चालक सिर में हेलमेट लगाकर यात्रा करें।

 मोटर साईकिल पर दो से अधिक यात्रा ना करे।

 वाहन में तेजगति से स्पीकर ना बजावें।

 वाहन चालक कानों में ईयरफोन लगाकर वाहन ना चलावें।

 यात्री अपनी सुरक्षा के लिए ओवरलोड वाहनों में यात्रा ना करे।

 अपनी सुरक्षा हेतु, वाहन की छत पर बैठकर यात्रा ना करे।

 यात्री मालवाहक वाहन में जोखिम भरी यात्रा ना करें।

 दुर्घटना से बचने के लिए वाहन के चारों तरफ रेडियम लगावें।

 शराब पीकर वाहन ना चलावें।

 वाहन नियत्रित गति मंे चलावें।

 वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलावें।

 वाहन अपनी लेन में चलावें तथा आगे के वाहन से प्रर्याप्त दूरी बनायें रखे।

 वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात ना करें।

 वाहन चोरी से बचने के लिए निर्धारित पाॅर्किग मंे वाहन खड़ा कर रसीद प्राप्त करे,परेशानी से बचे।

 जेब कतरों, लपकों व उठाईगिरों से सावधान रहे।

 संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरन्त 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना देवें।

 भण्डारें सड़क से 100 मीटर दूरी पर लगावें, सम्भावित दुर्घटना से यात्रियों को बचावें।

 प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें।

 गन्दगी नहीं फैलावें।

 तालाब मंें नहाते समय अपने सामान का पूर्ण ध्यान रखें।

 यात्री बाबा के दर्शन लाईन मंे लगकर करें, लपकों से बचें।

 तालाब में गन्दे कपड़े उतार कर नहीं छोड़े।

 जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।

 दुर्घटनाओं पर लगेगा ताला, जब पहनोगें सुरक्षा की माला।

 मोबाईल है कीमती, पर जिन्दगी से ज्यादा नहीं।

 मेले में अपनों का हो साथ, तब हो कोई बात।

 मेले में छोटे बच्चों का विशेष कर ध्यान रखे।

 मेले में सामान, रिश्तेदार को रखे ज्ञात, तब हो कोई बात।

 आपकी सजकता ही आपकी सुरक्षा है।

 पुलिस के नियमों का पालन, सुरक्षा की गारंटी।

 स्वच्छ मेला प्रागण हो, जैसा अपना आगण हो।

 मेले में स्वच्छता का नारा, सुरक्षित हो हर दशनार्थी हमारा।

‘‘

बाड़मेर,अगस्त माह में आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर,अगस्त माह में आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 03 अगस्त। अगस्त माह मंे जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन माह के द्वितीय गुरूवार 10 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। माह के द्वितीय सोमवार 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक रखी गई है। इसी तरह 17 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 21 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे बागवानी विकास समिति आत्मा एवं कृषि विकास, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 4.30 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक, सांय 5.30 बजे जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित होगी। माह के चतुर्थ मंगलवार 22 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक एवं दोपहर 3 बजे सिटी मोनेटरिग कमेटी बाड़मेर एवं बालोतरा की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 24 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे नवजीवन योजना समिति एवं पालनहार योजना समिति, सांय 4.30 बजे वन अधिकार अधिनियम समिति, जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक एवं सांय 5.30 बजे आबकारी समिति की बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर मंे आपदा प्रबंधन मंे ड्रोन का इस्तेमाल
बाड़मेर, 03 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे आपदा प्रबंधन मंे बाड़मेर जिला प्रशासन पहली मर्तबा आपदा प्रबंधन मंे ड्रोन की मदद ले रहा है। इसके जरिए प्रभावित इलाकांे मंे अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है।

आमतौर पर ड्रोन का नाम आते ही आसमान मंे फोटोग्राफी करने का अंदाजा लगाया जाता है। लेकिन बाड़मेर जिला प्रशासन ने ड्रोन के जरिए आपदा प्रबंधन करने की अनूठी पहल की है। बाड़मेर में ऐसे स्थान पर जहां कार्मिक नहीं पहुंच पा रहे है वहां ड्रोन के जरिए सर्वे किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी मंे अतिवृष्टि प्रभावित गांवांे मंे ड्रोन के जरिए पहली बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा सड़कांे की स्थिति, अतिवृष्टि से हुए नुकसान का भी आकंलन किया जा रहा है। उनके मुताबिक ड्रोन से सर्वे राजस्व कार्मिकांे के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इससे प्रभावित इलाकांे मंे पानी मंे फंसे पशुआंे का पता लगाने के साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान के आकंलन मंे खासी मदद मिल रही है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारियों की समीक्षा बैठक 9 को
बाड़मेर, 03 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 9 अगस्त को दोपहर 3.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपे गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की अगस्त माह में आयोजित

होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 03 अगस्त, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 अगस्त को चौहटन कलस्टर की केरनाडा, तारातरा मठ, आंटिया एवं गोलिया ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत आंटिया, 17 अगस्त को रामसर कलस्टर की रामसर, भाचभर एवं तामलियार ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत भाचभर, 22 अगस्त को हरसाणी कलस्टर की हरसाणी, बंधडा, रतरेडी कलां ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत हरसाणी तथा 24 अगस्त को हाथला कलस्टर की भलगांव, गिडा, नवापुरा एवं लकडासर ग्राम पंचायत के लिए लकडासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

बाड़मेर , मदरसों में नहीं पढ़ाते हिंदी ,गणित ,विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण,



बाड़मेर , मदरसों में नहीं पढ़ाते हिंदी ,गणित ,विकास अधिकारी ने किया   निरीक्षण,  
बाड़मेर , 03 अगस्त 2017। रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी हनुवीर सिंह बिश्नोई ने मंगलवार को पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत तामलियार में सरकारी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड डे मिल की गुणवत्ता जांची।

विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विश्नोई ने विद्यार्थियांे की उपस्थिति लेने के साथ संस्था प्रधानों को सप्ताहिक मेन्यू के अनुसार मिड डे मील में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। मदरसों में विज्ञान एवं गणित तथा अंग्रेजी विषय का अध्ययन कार्य नही कराने पर मदरसा अध्यापकों को नियमित रूप से शिक्षण कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चार शिक्षकांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है।

बालोतरा।उपखंड अधिकारी चौधरी ने पद भार किया गृहण

बालोतरा।उपखंड अधिकारी चौधरी ने पद भार किया गृहण


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। भगीरथ चोधरी ने आज उपखंड अधिकारी के पद पर पद भार गृहण किया। निवर्तमान उपखंड अधिकारी पीएल जाट ने उन्हें चार्ज दिया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भगीरथ चोधरी ने कहा कि आम जन की समस्याओ का सकारात्मक रूप से निराकरण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

दुखद खबर-पानी में डूबने से मासूम की मौत


दुखद खबर-पानी में डूबने से मासूम की मौत
@ !! ॐ !!
बालोतरा। खेड़ क्षेत्र के कालमो की ढाणी से एक दुखद खबर आ रही है। यहा एक 11 वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से मोत हो गयी है। पूरी जानकारी आना शेष है।
bed news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। सुबह की शुरुआत मुस्कान से करे - भादू

बाड़मेर। सुबह की शुरुआत मुस्कान से करे - भादू

बाड़मेर। अगर दिन की शुरुआत मधुर मुस्कान से होती हैं तो पूरा दिन ही प्रेम और शांति से बितता हैं।रोने से तो आँसु भी पराये हो जाते है जबकि मुस्कराने से पराये भी अपने हो जाते हैं इस कारण हमें हर सुबह की शुरूआत मुस्कान से करनी चाहिए ये विचार सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू ने गुरुवार को श्री राजपुरोहित छात्रावास एवं नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में आयोजित संस्कार शाला कार्यक्रम में बोलते हुए कहे। भादू ने कहा कि अगर हम खुश रहना चाहते हैं तो दूसरों को दुःख देना बंद कर दे। मानव का दानव होना उसकी गिरावट हैं जबकि इंसान होना उसकी जीत ओर महामानव होना उसका चमत्कार। इस अवसर पर छात्रावास एवं प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने अंदर निहित समस्त प्रकार की अच्छाइयों को उभारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रावास के वार्डन भीखसिंह राजपुरोहित तथा नर्सिंग टयूटर शंकर भवानी मंगलाराम विशनोई लिखमाराम चौधरी मेहराराम गोदारा उपस्थित थे।
Image may contain: 1 person, sitting and indoor
Image may contain: 18 people, people smiling, people sitting and indoor

बाड़मेर। भील समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवम पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाड़मेर। भील समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवम पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाड़मेर। हमारा देश सांस्कृतिक विभिन्नताओं का देश है,हमारी परम्पराएँ हमारे देश को मजबूत बनाती है।आदिवासी इस देश की मूल पहचान है।यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोम्माणीयों भीलो की ढाणी में आयोजित भील समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह एवम पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि हमारा भील समाज जो सीमावर्ती क्षेत्रों में ढाणियों में बसा है जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता शिक्षा है।समाज के अग्रणी जन इस पर विशेष ध्यान दे ताकि समाज के बच्चे बच्ची ज्यादा से ज्यादा पढ़े ।आज शिक्षा नही होने के कारण आपको आरक्षण का पूरा फायदा नही मिल रहा है।

Image may contain: one or more people

जैन ने उपस्थित भील समाज से आह्वान किया है कि अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाये।इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी प्रतिभाओ का सम्मान किया। और इनसे सिख लेने की बात कही ।इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सोम्मानियो की ढाणी के सभी लोगो ने गाँव मे ऐसा प्रेरणादायक कार्यक्रम करके पूरे समाज को सीख दी है।इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर विधायक जैन और बाड़मेर प्रधान ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमाणीयो भीलो की ढाणी में एक कक्षा कक्ष एवम चार दिवारी बनाने की घोषणा की।

Image may contain: one or more people, people sitting and child

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी ने कहा कि भील समाज हमेशा ही कर्मशील रहा है।भील समाज ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ को शिक्षा दे ।आपके समाज के विकास के लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा।विधायक जैन और हम सब जनप्रतिनिधि आपके समाज के विकास के कार्यो को प्राथमिकता से करेगे।

कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य किशनाराम भील, श्रीमती मांगीदेवी,खेताराम भील एवम पूर्व सरपंच भभूताराम भील,कमलसिंह गेंहू, पृथ्वीसिंह,जीएसएस अध्यक्ष तगसिंह,पूर्व उपसरपंच खमीशा खान,खीमाराम ,दुर्गाराम भील,मांगीलाल भील ,गजेंद्र समेत सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

शिव । विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर तेरह पेयजल परियोजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी

शिव । विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर तेरह पेयजल परियोजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी




शिव । शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पेयजल परियोजनाओं के लिए तीन करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है। बजट स्वीकृत करने के साथ जलदाय विभाग को इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पुरा करने के निर्देश दिए गए है, ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल के संकट का सामना ना करना पड़े।

संबंधित चित्र

गौरतलब है कि शिव विधायक ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पेयजल परियोजनाओं को मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यानाकर्षित किया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कई सीमावर्ती गावों में वर्षो पूर्व स्वीकृत एंव संचालित पेयजल परियोजनाऐं अब नाकारा हो चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने पुरानी पेयजल परियोजनाओं के नवीनीकरण और कुछ इलाकों में नई पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत करने की मांग रखी थी।

विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता ने विधानसभा क्षेत्र के रामसर सब डिवीजन के तहत क्षतिग्रस्त पम्प सेट के लिए 40.91 लाख रूपए खुडाणी फेलियर टूयबवेल व नवीन पाईप लाईन के लिये 49.74 लाख रू0 का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है।

रामसिंह ने बताया कि इसी प्रकार 33 केवी जीएसएस गिराब ़ के लिए डायरेक्ट फीडर हेतु 26.13 लाख, सब डिवीजन भीयंाड़ की पुरानी लाईन व पम्प सेट के लिये 28.50 लाख रूपए इसी प्रकार भींयाड़ सब डिवीजन के फेलियर टयूबवेल के निर्माण हेतु 13.00 लाख रू का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है।

इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर सब डिवीजन भियांड़ के अधिन जीएलआर निर्माण हेतु 20.11 लाख रू0 पोकर मेगवालों की ढाणी शिव के पेयजल सप्लाई हेतु 12.62 लाख रू0 बालासर से सतोकाणियों मेगवालों की ढाणी लीकड़ी हेतु पुरानी पाईप लाईन बदलने हेतु 29.60 लाख रू0 इसी प्रकार सरदाणियों की ढाणी मणिहारी के पाईन लाईन के लिये 25.82 लाख एवं बालासर से मुख्य गांवा लीकड़ी तक पाईप लाईन के कार्य के लिये 22.23 लाख रू0 की योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार विधायक की अनुशंषा पर ग्रंाम ढोंक के खेताणी भीलों की ढाणी में ओपनवेल हेतु 28.07 लाख रू0, पुरोहितों की ढाणी ढोक में ओपनवेल हेतु 23.71 लाख एवं रणजीतसिंह की ढाणी ढोक में ओपनवेल के कार्य हेतु 27.81 लाख रू0की योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

रामसिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में ग्रामीणो को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े, इसलिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह व्यक्तिगत रूप से पेयजल परियोजनाओं के कार्य प्रगति की मोनिटरिंग कर रहे है, जिससे समयबद्ध रूप से पेयजल परियोजनाओं का कार्य पुर्ण हो सके।

खबर जालौर से :- नर्मदा मुख्य केनाल का लिया जायजा , दर्जनों गांवों का दौरा कर सुनी बाढ़ पीडितों समस्या , आबादी क्षेत्रों में से पानी की निकासी के जल्द प्रबंध करे - सांसद पटेल

खबर जालौर से :- नर्मदा मुख्य केनाल का लिया जायजा , दर्जनों गांवों का दौरा कर सुनी बाढ़ पीडितों समस्या , आबादी क्षेत्रों में से पानी की निकासी के जल्द प्रबंध करे - सांसद पटेल 

 
सांसद पटेल ने लिया नर्मदा मुख्य केनाल का जायजागुरूवार को क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने विभागीय अधिकारिया के साथ नर्मदा नहर के मुख्य केनाल का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के पानी से जगह-जगह से टूटी नर्मदा नहर का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
Image may contain: one or more people, people standing, sky, outdoor and nature

सांसद पटेल ने क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठकर विभागीय अधिकारियों को भविष्य में नहर निर्माण करने से पूर्व वारिश के जल की निकासी हेतु भी निर्देश दिये ताकि भविष्य में बाढ़ या अतिवृष्टि के दौरान नहर न टूटे तथा न ही क्षेत्र में किसी प्रकार की जन-धन हानी हो। वर्ष 2015 में आई बाढ़ से नर्मदा मुख्य नहर टूट गई थी, जिसका निर्माण करवाया गया था, लेकिन जगह-जगह पर बाढ़ के पानी की निकासी हेतु आवश्यकतानुसार साईफन न होने से पुनः नहर टूट गई हैं। अतः इस बार निर्माण करने से पूर्व विशेष ध्यान रखने की बात कही।

सीलू गांव में मुख्य आबादी में पानी निकासी हेतु आवष्यक प्रबंध किया जायें
सांसद पटेल के दौरे के दौरान उन्होंने सीलू गांव की मुख्य आबादी में पानी भराव की स्थिति को देखकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईन मदनलाल को सीलू गांव की आबादी में पानी निकासी हेतु उपरी रपट निर्माण करवाने के निर्देश दिये।
Image may contain: 2 people, crowd and wedding

सांसद पटेल ने इन गांवों की किया दौरा
सांसद पटेल ने गुरूवार को सांचोर विधानसभा के अगार, कीलवा, पहाड़पुरा, गोलासन, भडवल, लालपुर, कोड, धुडवा, सीलू, गंगासरा, अचलपुर सहित नेहड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर बाढ़ पीडितों से रूबरू होकर समस्या सुनी तथा प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
Image may contain: 8 people, outdoor

जैन वर्धमान परिषद ने बाढ़ पीडितों को सहायता
जैन वर्धमान परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट ने गुरूवार को क्षेत्र में बाढ़ पीडितों के लिए राशन सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की सहायता की।
Image may contain: 7 people, people standing and outdoor

इस अवसर पर प्रधान टाबाराम मेघवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जामाराम चैधरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुरेन्द्र व्यास, पार्षद भागीरथ व्यास, नर्मदा नहर अधीक्षण अभियंता अरविंद माथुर, अधिशांषी अभियंता महेश मीणा, पीड्ब्ल्यूडी एईन मदनलाल, पूर्व उप प्रधान भावाराम पुरोहित, भामाशाह पवन मेहता, सुरेश बोकडिया, राजाराम पूर्व सरपंच, दूर्गाराम चैधरी, डूंगराराम, बाबुनाथ गुन्दाऊ सहित स्थानीय लोग मौजुद थे।

बाड़मेर। जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

बाड़मेर। जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत भवन के पास राठौड़ फाइनेंस में जिलामंत्री हरि सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मोहन दान देथा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत का समाज के मौजूद बंधुओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहन दान देथा ने कहां कि संगठन में ही शक्ति है आपसी भाईचारा ही राजस्थान को आगे बढ़ाएगा युवा मोर्चा अध्यक्ष सवाई कुमावत ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के युवाओ ने हमेशा मेरा सहयोग किया है और आगे भी आशा करता हूं मेरा सहयोग देते रहेंगे युवा ही समाज की रीड की हड्डी है जिला मीडिया प्रभारी तनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष भरत शर्मा रावणा राजपुत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया जिला कोषाध्यक्ष लिखम सिंह गोयल देरावर सिंह इंदा सोहन लाल सेन सूर्य सिंह दईया जोग सिंह गोयल लेखराज कबाड़ी, स्वरूप सिंह पवार आदि कई लोग मौजूद रहे
Image may contain: 9 people, people smiling, people standing and indoor

बाड़मेर। जिला प्रशासन की अनूठी पहल ,आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल

बाड़मेर। जिला प्रशासन की अनूठी पहल ,आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल


बाड़मेर । अतिवृष्टि से प्रभावित इलाको में आपदा प्रबंधन में बाड़मेर जिला प्रशासन पहली मर्तबा आपदा प्रबंधन में ड्रोन की मदद ले रहा है। इसके जरिए प्रभावित इलाको में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है।

No automatic alt text available.

आमतौर पर ड्रोन का नाम आते ही आसमान में फोटोग्राफी करने का अंदाजा लगाया जाता है। लेकिन बाड़मेर जिला प्रशासन ने ड्रोन के जरिए आपदा प्रबंधन करने की अनूठी पहल की है।

बाड़मेर में ऐसे स्थान पर जहां कार्मिक नहीं पहुंच पा रहे है वहां ड्रोन के जरिए सर्वे किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी में अतिवृष्टि प्रभावित गांवो में ड्रोन के जरिए पहली बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के लिए सर्वे किया जा रहा है।

इसके अलावा सड़को की स्थिति, अतिवृष्टि से हुए नुकसान का भी आकंलन किया जा रहा है। उनके मुताबिक ड्रोन से सर्वे राजस्व कार्मिको के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इससे प्रभावित इलाको में पानी में फंसे पशुओ का पता लगाने के साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान के आकंलन में खासी मदद मिल रही है।

बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ शनिवार को होगा रवाना

बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ शनिवार को होगा रवाना 

रिपोर्ट :- कपिल मालु / बाड़मेर 

बाडमेर । मां संच्चियाय भक्त मण्डल के तत्वाधान में बाडमेर से कुर्जा संच्चियाय माता पैदल यात्रा संघ श्रावण सुदी तेरस 5 अगस्त शनिवार को प्रातः5.30 बजे माणक होस्पीटल से रवाना होगा। मां संच्चियाय भक्त मण्डल के प्रकाश मालू व कपिल मालू ने बताया कि मालू भाईपा समाज द्वारा नवनिर्मित मालू गौत्रीय कुलदेवी मां संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में मां संच्चियाय भक्त मण्डल द्वारा हर माह की चांदनी तेरस को मेले आयोजन किया जाता है।मालू ने बताया कि मा संच्चियाय भक्त मण्डल द्वारा कल्पेश मालू व विक्रम मेहता के नेतृत्व में 5 अगस्त श्रावण सुदी तेरस शनिवार को प्रातः 5.30 बजे माणक हास्पीटल से बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ का आयोजन किया गया है जो संघ माणक हासपीटल से रवाना होकर कल्याणपुरा,प्रताप जी पोल,करमु जी की गली,चैहटन चैराहा होते हुए संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा पहुचेगे जहां पहुच कर दर्शन,पूजा के बाद आरती का आयोजन होगा उसके पश्चात प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। मालू ने बताया कि पैदल संघ में जाने वाले भाई-बहन माणक हास्पीटल पर अपना नाम लिखावे।

बाड़मेर। शहर में मच्छरों की भरमार, लोगों का जीना हुआ बेहाल , प्रशासन जल्द शुरू करे फोंकिग का कार्य

बाड़मेर। शहर में मच्छरों की भरमार, लोगों का जीना हुआ बेहाल , प्रशासन जल्द शुरू करे फोंकिग का कार्य

रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर का स्वास्थ्य विभाग बेखबर है और शहर में आमजन मच्छरों की मार झेल रहा हैं। गत दिनों बाड़मेर में हुई बरसात के कारण शहर में आसपास के क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई है। जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगो किसी भयंकर बिमारी फैलने का भी डर सता रहा है। मच्छरों की बढ़ती संख्या से विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नतीजा, शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा व टाइफाइड जैसी बीमारियों के पनपने का डर बना हुआ है।

शहर के प्रत्येक वार्ड में फोकिंग करने के साथ-साथ आस-पास के गांवो में भी फोंकिग का कार्य प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए ताकि आमजन को मच्छरों व बीमारियों से निजात मिल सके। 

Image may contain: one or more people


बाड़मेर । विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला मे आज बाड़मेर के युवा करेगे 80 हजार का चारा भेट

बाड़मेर । विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला मे आज बाड़मेर के युवा करेगे 80 हजार का चारा भेट
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । जालोर स्थित विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला में बारिश ने इतनी ताबाही मचाई है कि दो लाख गायों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसको देखते हुये बाड़मेर के स्वर्णकार समाज के एक युवाओ के एक संघठन ने पहल करके करीबन 80 हजार रुपये की सहयोग राशि एकत्रित की । आज स्वर्णकार समाज के युवाओ का दल एकत्रित की गई सहयोग राशि से गों वंश के लिये चारा , दाला ,गुड़ लेकर बाड़मेर से पथ मेड़ा के लिये रवाना होगा। दल के हरीश सोनी ने बताया की बारिश के कहर के बाद से पथमेड़ा गौशाला मे जो गोवंश है उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसके देखते हुये हमारे संघठन ने स्वर्णकार समाज के जनसहयोग से 80 हजार रूपये इक्कठे किये उन पैसो से आज हमारा संघठन गायों के लिये चारा , दाला ,गुड़ लेकर पथमेड़ा गौशाला जायेगे। 

Image result for पथमेड़ा गौशाला

बुधवार, 2 अगस्त 2017

*बाड़मेर हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर मुख्यमंत्री ने फोन कर संवेदना प्रकट की*

*बाड़मेर हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर मुख्यमंत्री ने फोन कर संवेदना प्रकट की*

*बाड़मेर सोढाण के शेर माने जाने वाले हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर आज सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके पुत्र ईश्वर सिंह को फोन कर संवेदना प्रकट की।वसुंधरा राजे ने सोढा के परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत से कम लेने तथा हिन्दू सिंह जी के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो उनके साथ हैं। जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने भी हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।*