खबर जालौर से :- नर्मदा मुख्य केनाल का लिया जायजा , दर्जनों गांवों का दौरा कर सुनी बाढ़ पीडितों समस्या , आबादी क्षेत्रों में से पानी की निकासी के जल्द प्रबंध करे - सांसद पटेल
सांसद पटेल ने क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठकर विभागीय अधिकारियों को भविष्य में नहर निर्माण करने से पूर्व वारिश के जल की निकासी हेतु भी निर्देश दिये ताकि भविष्य में बाढ़ या अतिवृष्टि के दौरान नहर न टूटे तथा न ही क्षेत्र में किसी प्रकार की जन-धन हानी हो। वर्ष 2015 में आई बाढ़ से नर्मदा मुख्य नहर टूट गई थी, जिसका निर्माण करवाया गया था, लेकिन जगह-जगह पर बाढ़ के पानी की निकासी हेतु आवश्यकतानुसार साईफन न होने से पुनः नहर टूट गई हैं। अतः इस बार निर्माण करने से पूर्व विशेष ध्यान रखने की बात कही।
सीलू गांव में मुख्य आबादी में पानी निकासी हेतु आवष्यक प्रबंध किया जायें
सांसद पटेल के दौरे के दौरान उन्होंने सीलू गांव की मुख्य आबादी में पानी भराव की स्थिति को देखकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईन मदनलाल को सीलू गांव की आबादी में पानी निकासी हेतु उपरी रपट निर्माण करवाने के निर्देश दिये।
सांसद पटेल ने इन गांवों की किया दौरा
सांसद पटेल ने गुरूवार को सांचोर विधानसभा के अगार, कीलवा, पहाड़पुरा, गोलासन, भडवल, लालपुर, कोड, धुडवा, सीलू, गंगासरा, अचलपुर सहित नेहड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर बाढ़ पीडितों से रूबरू होकर समस्या सुनी तथा प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
जैन वर्धमान परिषद ने बाढ़ पीडितों को सहायता
जैन वर्धमान परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट ने गुरूवार को क्षेत्र में बाढ़ पीडितों के लिए राशन सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की सहायता की।
इस अवसर पर प्रधान टाबाराम मेघवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जामाराम चैधरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुरेन्द्र व्यास, पार्षद भागीरथ व्यास, नर्मदा नहर अधीक्षण अभियंता अरविंद माथुर, अधिशांषी अभियंता महेश मीणा, पीड्ब्ल्यूडी एईन मदनलाल, पूर्व उप प्रधान भावाराम पुरोहित, भामाशाह पवन मेहता, सुरेश बोकडिया, राजाराम पूर्व सरपंच, दूर्गाराम चैधरी, डूंगराराम, बाबुनाथ गुन्दाऊ सहित स्थानीय लोग मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें