बाड़मेर। सुबह की शुरुआत मुस्कान से करे - भादू
बाड़मेर। अगर दिन की शुरुआत मधुर मुस्कान से होती हैं तो पूरा दिन ही प्रेम और शांति से बितता हैं।रोने से तो आँसु भी पराये हो जाते है जबकि मुस्कराने से पराये भी अपने हो जाते हैं इस कारण हमें हर सुबह की शुरूआत मुस्कान से करनी चाहिए ये विचार सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू ने गुरुवार को श्री राजपुरोहित छात्रावास एवं नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में आयोजित संस्कार शाला कार्यक्रम में बोलते हुए कहे। भादू ने कहा कि अगर हम खुश रहना चाहते हैं तो दूसरों को दुःख देना बंद कर दे। मानव का दानव होना उसकी गिरावट हैं जबकि इंसान होना उसकी जीत ओर महामानव होना उसका चमत्कार। इस अवसर पर छात्रावास एवं प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने अंदर निहित समस्त प्रकार की अच्छाइयों को उभारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रावास के वार्डन भीखसिंह राजपुरोहित तथा नर्सिंग टयूटर शंकर भवानी मंगलाराम विशनोई लिखमाराम चौधरी मेहराराम गोदारा उपस्थित थे।
बाड़मेर। अगर दिन की शुरुआत मधुर मुस्कान से होती हैं तो पूरा दिन ही प्रेम और शांति से बितता हैं।रोने से तो आँसु भी पराये हो जाते है जबकि मुस्कराने से पराये भी अपने हो जाते हैं इस कारण हमें हर सुबह की शुरूआत मुस्कान से करनी चाहिए ये विचार सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू ने गुरुवार को श्री राजपुरोहित छात्रावास एवं नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में आयोजित संस्कार शाला कार्यक्रम में बोलते हुए कहे। भादू ने कहा कि अगर हम खुश रहना चाहते हैं तो दूसरों को दुःख देना बंद कर दे। मानव का दानव होना उसकी गिरावट हैं जबकि इंसान होना उसकी जीत ओर महामानव होना उसका चमत्कार। इस अवसर पर छात्रावास एवं प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने अंदर निहित समस्त प्रकार की अच्छाइयों को उभारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रावास के वार्डन भीखसिंह राजपुरोहित तथा नर्सिंग टयूटर शंकर भवानी मंगलाराम विशनोई लिखमाराम चौधरी मेहराराम गोदारा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें