बाड़मेर। जिला अध्यक्ष का किया स्वागत
बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत भवन के पास राठौड़ फाइनेंस में जिलामंत्री हरि सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मोहन दान देथा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत का समाज के मौजूद बंधुओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहन दान देथा ने कहां कि संगठन में ही शक्ति है आपसी भाईचारा ही राजस्थान को आगे बढ़ाएगा युवा मोर्चा अध्यक्ष सवाई कुमावत ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के युवाओ ने हमेशा मेरा सहयोग किया है और आगे भी आशा करता हूं मेरा सहयोग देते रहेंगे युवा ही समाज की रीड की हड्डी है जिला मीडिया प्रभारी तनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष भरत शर्मा रावणा राजपुत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया जिला कोषाध्यक्ष लिखम सिंह गोयल देरावर सिंह इंदा सोहन लाल सेन सूर्य सिंह दईया जोग सिंह गोयल लेखराज कबाड़ी, स्वरूप सिंह पवार आदि कई लोग मौजूद रहे
बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत भवन के पास राठौड़ फाइनेंस में जिलामंत्री हरि सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मोहन दान देथा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत का समाज के मौजूद बंधुओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहन दान देथा ने कहां कि संगठन में ही शक्ति है आपसी भाईचारा ही राजस्थान को आगे बढ़ाएगा युवा मोर्चा अध्यक्ष सवाई कुमावत ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के युवाओ ने हमेशा मेरा सहयोग किया है और आगे भी आशा करता हूं मेरा सहयोग देते रहेंगे युवा ही समाज की रीड की हड्डी है जिला मीडिया प्रभारी तनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष भरत शर्मा रावणा राजपुत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया जिला कोषाध्यक्ष लिखम सिंह गोयल देरावर सिंह इंदा सोहन लाल सेन सूर्य सिंह दईया जोग सिंह गोयल लेखराज कबाड़ी, स्वरूप सिंह पवार आदि कई लोग मौजूद रहे