सोमवार, 24 जुलाई 2017

बाड़मेर खारची पुलिस थाना गिराब में हत्या के मामले में दो महिला मुल्जिम गिरफ्तार



बाड़मेर खारची पुलिस थाना गिराब में हत्या के मामले में दो महिला मुल्जिम गिरफ्तार
दिनांक 10.7.2017 को मध्य रात्रि में ग्राम खारची पुलिस थाना गिराब में सेणीदान पुत्र देवीदान जाति चारण निवासी चारणो की ढाणी , बालेबा पुलिस थाना गिराब की हुुई हत्या के सम्बन्ध में पुलिस थाना गिराब में दर्ज प्रकरण सख्या 37/17 धारा 147,148,149,341,323,342,365,395,302,120 (बी) भा.द.स. में अन्वैषण अधिकारी हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा पूर्व में छः मुल्जिम गिरफ्तार कर पेष अदातल कर जे/सी करवाये गये एवम् आज के रोज प्रकरण में मुलजिमा क्रमष: रिडमलदान पुत्र माधुदान जाति चारण निवासी खारची की पत्नी व पुत्री को गिरफ्तार कर पेष अदातल कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गयी।

जयपुर राजवी परिवार ने अमित शाह को जैसलमेरी शॉल की भेंट ।



जयपुर राजवी परिवार ने अमित शाह को जैसलमेरी शॉल की भेंट ।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय जयपुर दौरे को सम्पूर्ण कर रविवार शाम दिल्ली लौट गए । उन्हें see off करने के लिए सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे । पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दोहित्र और विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु सिंह राजवी ने इस अवसर पर जैसलमेर के बुनकरों द्वारा बनाया सुप्रसिद्ध जैसलमेरी शॉल ओढ़ाकर शाह को विदाई दी । उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वागत के लिए पुष्पगुच्छ या गुलदस्तों के बजाए खादी या पुस्तकें इस्तेमाल करने की सलाह दी थी । शॉल ओढ़ाते हुए अभिमन्यु ने शाह को बताया कि पाकिस्तान से भारत आये बुनकरों द्वारा बनाया जाने वाला यह शॉल विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध है । शाह ने इस प्रकार की अलग भेंट के लिए अभिमन्यु का आभार व्यक्त किया व शाबाशी भी दी । उस समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, अध्यक्ष अशोक परनामी व विधायक नरपत सिंह राजवी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी ने अमित शाह को पत्र लिख प्रशासन द्वारा राजपूतों के साथ किये जा रहे गलत व्यवहार पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कार्यवाई की मांग की थी । उसके अगले ही दिन सरकार को आनन फानन में राजपूत समाज के सामने झुकते हुए उनकी सभी मांगे माननी पड़ीं थीं 

बाड़मेर। ग्रुप फोर पीपल के 'नीम महोत्सव 2017 ' का हुआ आगाज, सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने किया पौधारोपण

बाड़मेर। ग्रुप फोर पीपल के 'नीम महोत्सव 2017 ' का हुआ आगाज, सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने किया पौधारोपण 






बाड़मेर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक  ग्रुप फोर पीपल बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान में बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर नीम महोत्सव का आयोजन उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं ग्रुप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुआ। सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित नीम महोत्सव समारोह में ग्रुप सदस्यों  के साथ सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो एवं जवानो  ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्र में पौधारोपण भागीरथी प्रयास है, विशेषकर नीम के पौधे। उन्होंने कहा कि करीब सवा सौ गुणों से युक्त नीम के पौधे ना केवल औषधीय गुणों से युक्त नीम के पौधे ना केवल औषधीय गुणों से भरपूर है। साथ ही घरेलू नुस्खों में नीम का बहुत ज्यादा महत्व है। उन्होंने ग्रुप  फोर पीपल के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में वृहद स्तर पर जवानो के साथ नीम महोत्सव आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रुप ने सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर परिंडा अभियान चलाकर मूक पक्षियो  की सेवार्थ बहुत बड़ा प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बल हमेशा सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यो में आपका स्वागत करेगी।


ग्रुप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि नीम महोत्सव के माध्यम से आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पौधो के प्रति जिम्मेदारी का मूल मंत्र देना है। उन्होंने कहा कि ग्रुप ने गत वर्ष भी नीम महोत्सव के तहत काफी तादाद में पौधे लगाए तथा आज वो लहरा रहे है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष लगाए गए पौधो  का इस बार जन्म दिवस भी मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप समाज में एक नया प्रयास सेवा का कर रहा है। 


इस अवसर पर डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि ग्रुप आगामी दिनो में सीमा सुरक्षा बल के साथ अग्रिम पोस्टो  पर नीम महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रुप फोर पीपल संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप रेगिस्तानी क्षेत्र में सर्वाधिक सर्वायल करने वाले नीम के पौधे अधिक से अधिक लगाने का लक्ष्य एक अभियान के तहत चल रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर दोनों जिलों में नीम महोत्सव के तहत कार्य किया जा रहा है। 


संजय शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर महेश पनपालिया, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, ओमप्रकाश जोशी, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, अमित बोहरा, रमेश कड़वासरा, नरेन्द्र खत्री, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी, अशोक राजपुरोहित, महेन्द्रसिंह तेजमालता, छगनसिंह चौहान, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अशोक कुमार, मुकेश जैन, लूणकरण नाहटा, सुमेरमल सोलंकी समेत कई सदस्यों एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने पौधारोपण किया

कुर्जा । पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का हुआ शुभारंभ

कुर्जा । पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का हुआ शुभारंभ 


कुर्जा । पैदल जाने वाले यात्रियों को हम कुछ पल को सुकुन दे सकें,इससे बेहतर कोई मानव सेवा नही हो सकती ये कहना है रामसर उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा। नाहटा कुर्जा स्थित कुलदेवी मन्दिर में सोमवार को मालू भाईपा समाज की ओर मां सच्चियायं भक्त मण्डल कुर्जा के द्वारा रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरूओं के लिए राम रसोडे़ के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। नाहटा ने कहा कि बाबा रामदेव जन-जन की आस्था का केन्द्र है प्रतिवर्श लाखो श्रद्धालु पैदल बाबा के दरबार में हाजरी लगाते है। उन्होने कहा कि थके हारे पैदल यात्री की सेवा में जो सुकुन मिलता है वो कही ओर नही मिल सकता। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज के कोशाध्यक्ष बाबुलाल मालू ने कहा कि मालू गोत्र द्वारा इस वर्श ही कुलदेवी के मन्दिर की प्रतिश्ठा सम्पन्न हुई है। मुख्य मार्ग पर मन्दिर होने से जातरूओं को ठहरने में सुविधा हो,इसलिए राम रसोडा खोला गया है। उन्होने कहा कि रसोड़े में खाने के साथ रात को ठहरने,स्वास्थ्य सम्बन्धित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। मालू ने बताया कि करीब 45 दिनो तक रसोडे का संचालन किया जायेगा।

Image may contain: 9 people, people standing

 इस दौरान मां सच्चियाय भक्त मण्डल ओर मालू भाईपा समाज की ओर से सारी सेवाएं दी जायेगी। उन्होने कहा कि बाबा रामदेवरा जाने के लिए गुजरात से हजारो पैदल यात्री इस मार्ग से गुजरते है,उन्हे यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले अतिथि स्वागत के बाद मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर रसोड़े का षुभारंभ किया गया। मंच का संचालन कपिल मालू ने किया। कार्यक्रम के अन्त में राम रसोड़े के संयोजक प्रकाष मालू ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि राम रसोडे को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई। पैदल जातरूओं को किसी तरह की परेषानी नही हो इसके लिए सारी बातो का ख्याल रखा गया है। इस अवसर पर मालू भाईपा के मोहनलाल मालू,रतनलाल मालू, अषोक कवास,नेमीचन्द,कल्पेष माणक,विक्रम मेहता,बाबुलाल बोथरा,महेन्द्रसिंह,राकेष संखलेचा,जितेन्द्र मेहता,राकेष गोडाणी,मण्डी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा,पवन मालू,भगवानदास मालू,गौतम छाजेड़ सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

बाछड़ाऊ । चातुर्मास आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है- अनंतदर्षना

बाछड़ाऊ । चातुर्मास आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है- अनंतदर्षना
बाछड़ाऊ । कुशल भवन के प्रांगण में चलने वाली वीतराग वाणी में प्रवचन का शुभारंभ वंदनपाठ से किया गया। साध्वी अनन्तदर्शनाश्री जनसमुह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन पाकर बचपन को हंसी ठिठोली में खो दिया, तरुणावस्था में कामकाज में गवा दी वृद्धावस्था में जब कुछ हाथ में ना रहा तो प्रभु याद आये। 

Image may contain: 2 people, people sitting

अनंतकाल से हमारी आत्मा इसी प्रकार की प्रकृृति में परिभ्रमण करती हुई 4 गति 84 लाख जीवायोनि में भटक रही हैं। इस भटकती हुई आत्मा का कैसे विकास हो और श्रावक कैसे अपने श्रावकाचार को जानकर श्रावक बनने का अधिकार प्राप्त करें। इस लक्ष्य से चातुर्मास के अंतर्गत साधु साध्वी भगवन्त चार मास एक स्थान पर स्थिर रहते हैं। उन्होने कहा कि चातुर्मास एक आराधना करने का महान आलम्बन है। आत्मोध्यान की विशिष्ट क्रियाओं का उपक्रम है। एक प्रकार का आध्यात्मिक शिविर है जीवन परिवर्तन के संस्कारो की विशिष्ट प्रकिया के साथ आध्यात्मिक संस्कारो का नया बीजारोपण करने का अनमोल अवसर है चातुर्मास। आत्मा की समीपता को प्राप्त करने का सशक्त त माध्यम है चातुर्मास। आत्मा के अनादि कालीन कषायों को दुर्बल करने के लिए चातुर्मास आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है। साध्वी श्री ने फरमाया की इस संसार के भवभव के बंधन से मुक्त होने के लिए तन से ही नहीं अपितु मन से तप जप धर्म आराधना करना अतिआवश्यक है बीना तप जप के संसार मे जन्म मरण के चक्र से मुक्त होना नामुमकिन है। प्रवचन के अंत में महिलाओं व पुरुषों को प्रवचन के आधारित प्रश्न पुछे जाते है और विजेता को उपहार प्रदान किये जाते है। जैन श्री संघ बाछडाऊ के अध्यक्ष प्रकाष मालू व विनित मालू ने बताया कि दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक दैनिक चलने वाले महिलाओं के शिविर में साध्वी अनन्तदर्शना दैनिक विभिन्न विशय कन्या भु्रण हत्या नही चलेगी,बेटी नारायणी है,बेटी नही तो बहु कहा से लाआंेगे,आओ रिश्तों को महकाएं जीवन बगिया महकाये, मकान नही घर बनायें, पति-पत्नी का रिश्ता बडा अनमोल, रिश्तों का निचोड़ सहित कई विशयों पर षिविर मंे चर्चा की जाती है। स्वरूप भन्साली ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन 3 से 4 बजे तक चलने वाले बालिकाओं के शिविर में साध्वीश्री द्वारा जैन आगम पढाए जा रहे है जिसमें स्वाध्याय कराकर अंत के 10 मिनट मे प्रशनोतर पुछे जाते हैं और रात को 9 बजे से 10 बजे तक चलने वाले प्रतिदिन पुरुषों की क्लास में स्वाध्याय कराकर व श्रावक के नियमों को बताया जाता है। भन्साली ने बताया कि प्रतिदिन आयंम्बिल, सांकली,अट्ठम (तेला, सिद्धितप आदि चल रहे हैं।

Image may contain: 28 people, people smiling

तपस्वीयों के अभिनन्दन में बडी सांझी का आयोजन-तपस्वीयों के अभिनन्दन स्वरूप कुशल भवन के प्रांगण में रात्रि को बड़ी सांझी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने तपस्वीयों के स्वागत में स्तवन गाये। जैन श्री संघ के अध्यक्ष ने बताया कि 01 उपवास से लेकर 08 उपवास तक की तपस्या युवाओं द्वारा कि जा रही है।

पयुशर्ण की तैयारियां जौरो पर- प्रकाष मालू ने बताया कि पयुशर्ण पर्व को लेकर तैयारियां की जा रही है। 19 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले जैन धर्म महापर्व को लेकर बाछडाऊ में विषेश तैयारियां की जा रही है। उन्होने बताया कि 08 दिनो तक होने होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है। तपस्या के लिए नाम लिखे जा रहे है,सबसे अच्छी बात ये है कि तपस्या को लेकर युवा वर्ग में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होने बताया कि साध्वीवर्या की निश्रा में प्रवचन का प्रकाष चहुं ओर दिखाई देने लगा है।


बाड़मेर। अंडरग्राउंड विधुत केबल डीपी व्यवस्थित करने के जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

बाड़मेर। अंडरग्राउंड विधुत केबल डीपी व्यवस्थित करने के जिला कलक्टर ने दिये निर्देश


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली.पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर में अंडरग्राउंड विधुत केबल डीपी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश डिस्काम के अधिकारियो को दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियो को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में हादसे नहीं होने चाहिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पानी की पाइप लाइन के पास भी विधुत केबल बिछाने के प्रकरण की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी पाइप लाइन के पास विधुत केबल नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाने के साथ स्थानीय नागरिको  से भी पूछा जाएगा कि पानी की पाइप लाइन के पास बिछाई गई विद्युत केबल हटाई गई है अथवा नहीं। जिला कलक्टर ने अंडरग्राउंड विद्युत लाइन पर सिस्टेमिक डीपी लगाने एवं अर्थ वायर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियो को विद्युत संबंधित हादसांे की प्रभावी रोकथाम एवं औद्योगिक क्षेत्रांे मंे विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियो को अवैध कनेक्शनांे एवं टोटी नहीं लगाने वाले जल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा जीएलआर की सफाई करवाने के लिए कहा गया। उन्हांेने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रूडिप के कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार सूचना देते हुए प्राथमिकता से समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियो  को मौसमी बीमारियांे की रोकथामए अस्पतालांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आपातकालीन परिस्थितियांे से निपटने के लिए स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभागीय अधिकारियो  को बारिश के मौसम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की यथाशीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जलदाय विभाग के नेमाराम परिहार, डिस्काम के मांगीलाल जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रविवार, 23 जुलाई 2017

दमण।दीव के समुद्र में डूबने से तीन राजस्थानी युवाओं की मौत, तीनों चूरू जिले के रहने वाले थे



दमण।दीव के समुद्र में डूबने से तीन राजस्थानी युवाओं की मौत, तीनों चूरू जिले के रहने वाले थेदीव के समुद्र में डूबने से तीन राजस्थानी युवाओं की मौत, तीनों चूरू जिले के रहने वाले थे
केन्द्र शासित प्रदेश दीव में समुद्र किनारे सेल्फी लेते और वीडियो बनाते समय हुए हादसे में तीन राजस्थानी युवाओं की डूबने से मौत हो गई। दीव थाना प्रभारी धनजी जादव ने बताया कि दीव-नागवा बीच के निकट पत्थर के टीले पर बैठकर पांच लोग फोटो और वीडियो बना रहे थे। उसी समय 25 फीट ऊंची लहर चार लोगों को बहा ले गई। इनमें से एक व्यक्ति तैरकर बाहर निकल आया।




शेष तीन समुद्र में डूब गए। दीव जिले के केवड़ी विस्तार में एज्युकेशन हब बन रहा है। राजस्थान में चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील निवासी परमेश्वर सोनाराम झाला, नुवा निवासी शिबू रणजीतङ्क्षसह, नवलगढ़ निवासी जीतसिंह खंगसिंह राजपूत, रतनगढ़ निवासी चंदूसिंह खेतसिंह तथा पृथ्वीसिंह राजपूत यहां काम करने आए थे। रविवार की छुट्टी पर पांचों लोग दीव के नागवा बीच पर ऊंची लहरों के साथ सेल्फी और वीडियो बना रहे थे।




बारिश का मौसम तथा भरती के कारण समुद्री लहरें 25 से 30 फीट ऊंची उठ रही थीं। परमेश्वर सोनाराम झाला लहरों का वीडियो बना रहा था और बाकी लोग सेल्फी ले रहे थे। अचानक आई समुद्री लहरें चारों को खींच ले गईं।




शिबूसिंह तैरकर बाहर आ गया, जबकि पृथ्वी प्रहलादसिंह राजपूत, चंदूसिंह खेतसिंह, जीतसिंह खंगसिंह समुद्र में डूब गए। खबर लिखे जाने तक तीनों के शव नहीं मिले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।घटना की जानकारी मिलते ही कलक्टर पी.एस.जानी भी मौके पर पहुंचे।

जैसलमेर पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम की नई कार्यकारणी का गठन मांगीलाल सोलंकी अध्यक्ष व महेन्द्र कुमार भाटी महामंत्री बने



जैसलमेर पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम की नई कार्यकारणी का गठन

मांगीलाल सोलंकी अध्यक्ष व महेन्द्र कुमार भाटी महामंत्री बने


जैसलमेर  भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जैसलमेर ने अपनी शाखा पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम की नई कार्यकारणी का गठन किया भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने बताया की रविवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर के पश्चात पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम की कमेटी गठन करने के लिये महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस बैठक में पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम की नई कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमे संरक्षक नत्थूसिंह चौहान अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष केलाश शर्मा महामंत्री महेन्द्र कुमार भाटी कोषाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत संगठन मंत्री प्रेमसिंह मिलन प्रचार एवं प्रसार मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान सह सचिव सच्चिदानन्द विधि प्रकोष्ठ महेन्द्र सिंह जोधा कार्यकारणी सदस्य दुर्गसिंह अशोक कुमार सोलंकी जीतसिंह भाटी आनन्द जोशी हिरेन्द्र सिंह चौहान महेन्द्र सिंह पाऊ किशन कुमार माली मुकेश कुमार प्रवीण कुमार हरीश सोनी जितेन्द्र सिंह महावीर सिंह चौहान को बनाया गया वही पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम महिला मण्डल का प्रभार श्रीमती नाथी देवी एवं श्रीमती हरिया देवी को सौपा गया

बाड़मेर। भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस मनाया

बाड़मेर। भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस मनाया

बाड़मेर। भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस स्थानीय जलदाय मजदूर संघ के कार्यालय में संगठन के जिला महामंत्री हनुमानराम सारण के मुख्य आतिथ्य में तथा भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री जितेन्द्र छंगाणी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर भामस के प्रदेष उपाध्यक्ष देवाराम शर्मा बतौर विषिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ जलदाय श्रमिक संघ के पूर्व जिला महामंत्री जफर अहमद ने संगठन की रीति नीति से अवगत करवाया। भामस के जिला उपाध्यक्ष शंकरसिंह राजपुरोहित परो ने एकता बनाये रखकर संगठन को मजबूत करने की बात कही। जलदाय श्रमिक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष माणकाराम गढड़ा ने वृक्षारोपण करके देष व समाज के लिये पर्यावरण रक्षा करने की बात कही। इस अवसर पर संगठन मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने पर्यावरण, सर्व पंथ समादर और समरसता दिवस मनाने जाने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान जलदाय मजदूर संघ के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मगाराम लूखा, धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी, राजूजी सुथार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के मंत्री मोडसिंह ने किया। 

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा



ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 23 जुलाई। सामाजिक अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम छह माही मंे ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार मंे रखा गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि विकास अधिकारियांे को समस्त ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला यातायात प्रबंधन समिति के सचिव डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस दौरान यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को पिछली बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 23 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

निजी सहायक दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से रवाना होकर प्रातः 10 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित समस्त योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर तीन बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा।

आधार कार्ड को मनरेगा एवं बैंक खातांे से

जोड़ने के लिए षिविर कल से

बाड़मेर, 23 जुलाई। श्रमिकांे के आधार कार्ड को मनरेगा एवं बैंक खातांे से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मंगलवार से शिविरांे का आयोजन होगा। बैंक खाते को 31 दिसंबर तक आधार नंबर से जोड़ा जाना अनिवार्य है। इसके अभाव मंे बैंक खाता सक्रिय नहीं रहेगा। साथ ही मजदूरी का भूगतान एवं अन्य किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 25 जुलाई से 10 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरांे का आयोजन होगा। शिविरांे मंे आधार कार्ड को नरेगा बेवसाइड एवं बैंक खाते से जोड़ने, भूमिहीन श्रमिकांे को जोब कार्ड जारी करने, संयुक्त बैंक खातांे को व्यक्तिगत खाते मंे परिवर्तित करने, फटे-पुराने जोबकार्ड का नवीन जोबकार्ड जारी करने का कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आधार कार्ड की प्रति पर हस्ताक्षर अथवा अंगूठा निशानी लगाकर सहमति पत्र सहित दो प्रतियांे मंे जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि 25 जुलाई को बाड़मेर पंचायत समिति मंे बाड़मेर आगोर एवं बाड़मेर ग्रामीण, बायतू मंे अकदड़ा, बालोतरा मंे टापरा, सिवाना मंे मोतीसरा, धोरीमन्ना मंे खारी, सिणधरी मंे सिणधरी चैसीरा, चैहटन मंे चैहटन, शिव मंे शिव, सेड़वा मंे अरटी, धनाउ मंे धनाउ, रामसर मंे कंटल का पार, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी, गडरारोड़ मंे झणकली, गिड़ा मंे रतेउ, पाटोदी मंे पाटोदी, कल्याणपुर मंे कल्याणपुर एवं समदड़ी पंचायत समिति मंे रामपुरा ग्राम पंचायत मंे शिविर का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि ग्रामीण आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जोब कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को संबंधित ग्राम पंचायत के अटल मंे उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं।

केरोसीन की अधिकतम विक्रय दर 25.20 रूपये प्रति लीटर
बाड़मेर, 23 जुलाई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम विक्रय दर समस्त खर्चों को सम्मिलित कर 25.20 रूपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार एक जुलाई, 2017 से जीएसटी प्रभावी हो जाने एंव केरोसीन की खुदरा दर में भारत सरकार के पेट्रोलियम विभाग द्वारा पाक्षिक 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्वि के फलस्वरूप अब विक्रय दर 25 रूपये 20 पैसे प्रति लीटर हो गई है। शेष शर्तें विभागीय पूर्व अधिसूचना दिनांक 23.3.2017 के अनुसार यथावत रहेंगी। यह अधिसूचना 01 जुलाई, 2017 से प्रभावी होगी।

कम्पोजीशन स्कीम में पंजीयन की तिथि बढ़ाई

कारोबारी अब 16 अगस्त करा सकेंगे पंजीयन


बाड़मेर, 23 जुलाई। माल एवं सेवा कर कानून जीएसटी के तहत अब डीलर कम्पोजीशन स्कीम का लाभ 16 अगस्त, 2017 तक ले सकेंगे। वाणिज्यिक कर आयुक्त आलोक गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कम्पोजीशन स्कीम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2017 से बढ़ाकर 16 अगस्त, 2017 कर दी है। गुप्ता ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से कई डीलर कम्पोजीशन स्कीम में पंजीयन नहीं करवा सके थे। केंद्र सरकार ने डीलरों की इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कम्पोजीशन स्कीम में पंजीयन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब डीलर बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए जल्द से जल्द कम्पोजीशन स्कीम में अपना पंजीयन कराएं। वाणिज्यिक कर आयुक्त ने बताया कि ऐसे छोटे व्यापारी, निर्माता तथा रेस्तरां संचालक जिनका वार्षिक संकलित कारोबार 20 लाख रुपए से कम हैं, उन्हें जीएसटी देने तथा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन कारोबारियों का वार्षिक संकलित कारोबार 75 लाख रुपए तक है, वे कम्पोजीशन स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

जैसलमेर वृृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 विद्यालयों में सोमवार को आयोजित संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम का होगा आगाज



जैसलमेर वृृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017

विद्यालयों में सोमवार को आयोजित संवादात्मक

स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम का होगा आगाज



जैसलमेर, 23 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के कार्यक्रमों की कडी में सोमवार 24 जुलाई को विद्यालयों में संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम का होगा आगाज। इस कार्यक्रम के तहत संबंधित विद्यालयों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी लघु फिल्म ’’ मस्ती दोस्ती मतदान ’’ सी.डी का प्रदर्षन किए जाने के लिए निर्देषित किया गया है। इसे संबंधित षिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान अत्यंत गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध कार्यक्रम करना सुनिष्चित करेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के विद्यालयी छात्रों से संवाद के लिए विद्यालयों का चयन किया गया है। इसी क्रम में द्वितीय चरण 24 जुलाई को ही प्रातः11 से दोपहर 12 बजेः तक संवाद कार्यक्रम के लिए करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के साथ ही इस दिवस को मध्यान्ह 12ः30 बजेः से दोपहर 1ः30 बजेः तक इमानुअल मिषन स्कूल का चयन जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा किया गया है। इसी प्रकार प्रातः 8 से 9 बजेः के बीच संवाद कार्यक्रमम हेतु विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर तथा प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजेः तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला का चयन स्वयं (एडीएम) -उप जिला निर्वाचन अध्किारी कन्हैयालाल स्वामी द्वारा किया गया है।

आदेषानुसार संबंधित स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देषित किया गया हे कि वे निर्धारित की गई तिथि व समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों में अध्य्यनरत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को समेकित रुप से बैठाए जाने और मतदाता जागरुकता से संबंधित संवाद के लिए आवष्यक व्यवस्थाएॅं करें। उल्लेखनीय है कि ’’ संवाद कार्यक्रम ’’ के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा जारी लघु फिल्म ’’ मस्ती दोस्ती मतदान ’’ सी.डी का नियत किए गए संवाद कक्ष में अनिवार्य रुप से विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित करना सुनिष्चित करावें

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारीगण (एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण तथा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को अलग-अलग पत्र भिजवाए जाकर निर्देषित किया है कि वे 24 जुलाई सोमवार का अपने-अपने क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में आयोजित होने वाले संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं समय पर चाक चैबन्द करना सुनिष्चित करते हुए विद्यालय स्तर पर उपरोक्त कार्यक्रमों/ प्रतियोगिताआंे का अवष्य ही आयोजन करावें। इस महत्वपूर्ण अभियान के सफल आयोजन में कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले संबंधित षिक्षण संस्था प्रधानों के विरुद्ध आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

------000------

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई 






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज वार्ड 33 स्थित नगर परिषद् सभा भवन में श्रमदान कर न केवल सफाई की अपितु सभा भवन के चारो और खाली जमीन पर दुब लगा कर उसे न्य रूप दिया ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने  बताया की ग्रुप सदस्य और पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में रुपेश ,भार्गव पंकज धाटी ,अशोक भार्गव ,हितेश भाटी ,पुरुषोत्तम ,पुरख सिंह सहित कई सदस्यों ने रविवार को सभा भवन में उग आई कंटीली झाड़ियों को काट सफाई की ,व्ही अनावश्यक पड़े पत्थरो को भी हटाया ,बाद में सभा भवन के चारो और खुली जमीन को समतल कर उसमे करीने से दुब लगाई ,भाटी ने बताया की जल्द भवन की चाहर दीवारी परिसर में नीम महोत्सव का आयोजन कर पौधे रोपित किये जायेंगे 

जयपुर।ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स! जयपुर में दलित के घर 'मेहमान' बनकर पहुंचे शाह-राजे, पंगत में बैठकर खाई दाल-रोटी


ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स! जयपुर में दलित के घर 'मेहमान' बनकर पहुंचे शाह-राजे, पंगत में बैठकर खाई दाल-रोटी
जयपुर।ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स! जयपुर में दलित के घर 'मेहमान' बनकर पहुंचे शाह-राजे, पंगत में बैठकर खाई दाल-रोटी


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के आखिरी दिन जयपुर में एक दलित परिवार के घर भोजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे।

शाह दोपहर को अजमेर रोड पर सुशीलपुरा बस्ती स्थित रमेश पंचारिया के घर पहुंचे। यहां सीएम के साथ नीचे बैठकर पत्तल दोने में उन्होंने भोजन ग्रहण किया। खाने में दाल, तवा रोटी, खीर और हलवा रखा गया था। शाह के पहुंचने से पहले घर पर मंगल गीत गाने का दौर चला।

शाह के पहुँचने से पहले सरकारी मशीनरी सुबह से ही व्यवथाओं को दुरुस्त करने में लगी रही। सुबह से लगातार हो रही बरसात की वजह से व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में परेशानियां आईं। मेयर अशोक लाहोटी और पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया।
बीजेपी नेताओं ने तर्क दिया कि शाह का किसी दलित के घर पर खाना खाना किसी जाती या बिरादरी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह उस परिवार का घर है जो बीजेपी से जुड़ाव रखता है और जिनकी पार्टी में सक्रिय भूमिका है।




ये पहली बार नहीं है जब अमित शाह ने किसी दलित परिवार के घर भोजन किया हो। इससे पहले वे वाराणसी के सेवापुरी जोगियापुर गांव के निषाद बस्ती में भी दलितों के साथ खाना खा चुके हैं। शाह ने इस बस्ती के दलित समाज के गिरिजा प्रसाद बिंद के घर पर भोजन किया था।

बाड़मेर बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट



बाड़मेर बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
गुजरात के ऊपर चल रहे चक्रवात से मारवाड़ में बादलों ने मजबूत घेरा बना लिया है। राजस्थान में इसका केन्द्र बाड़मेर को मानते हुए मौसम विभाग ने यहां आगामी तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में ही दर्ज की गई। जिला कलक्टर ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। इधर, शनिवार को बाड़मेर शहर में सुबह करीब साढ़े चार बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तीन घंटे तक जारी रहा।

बाद में सुबह 11 बजे तक थोड़े अंतराल में बारिश का क्रम जारी रहा। सुबह 63 मिमी बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। निचले इलाकों सहित अधिकांश जगह कमर तक पानी का भराव रहा। उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में औसत से अधिक बारिश में बाड़मेर इस सीजन में टॉप पर है।

धोरों में इस सीजन मानसून पूरी तरह मेहरबान है। शनिवार सुबह करीब तीन घंटे तक जमकर बदरा बरसे। हालांकि रुक-रुक कर बारिश का क्रम दस बजे तक चलता रहा। इससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।

निचले इलाकों मेें पानी भरा। कई घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। हालांकि प्रशासन शाम तक पानी को निकालने मेें लाचार नजर आया।

हर बार की तरह कलक्ट्रेट, सिणधरी चौराहा व कृषि उपज मंडी क्षेत्र में पानी का भराव रहा। इससे आवागमन बाधित रहा और कई बार जाम की स्थिति रही।

यहां रहा भराव

शहर के रामनगर, बलदेव नगर, जाटावास, गांधीनगर, लक्ष्मीनगर सहित कई इलाकों में पानी का भराव हो गया। बारिश थमने के बाद बस्तियों से पानी निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान बिजली गुल होने से शहरवासियों को परेशानी हुई।

सिणधरी चौराहे पर समस्या यथावत

पूर्व में हुई बारिश के दौरान नगर परिषद ने रात में टीम लगाकर सिणधरी चौराहे से बिजलीघर तक दबे हुए नाले को खुलवाया।

इसके बाद चौराहे के पास में जमा पानी नाले में चला गया। फिर नगरपरिषद् ने इसकी सुध नहीं ली। परिणाम स्वरूप शनिवार को भी सिणधरी चौराहे के आसपास के लोग परेशानी झेलते रहे।

किसानों को होगा फायदा

थार में इस बार जमकर मानसून आने से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही। जानकारों के अनुसार इस बार अच्छे जमाने की आस लगाई जा रही है।

इस दौरान खेतों में लोगों ने निदान करना प्रारम्भ कर दिया है। इसके साथ ही फसलों को पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों और तारबंदी की गई है।

कहां कितनी बारिश (एमएम)

बाड़मेर 55

गुडामालानी 32

धोरीमन्ना 52

पचपदरा 5

बालोतरा 11

समदडी 8

सिवाना 11

सेड़वा 21

चौहटन 65

गिड़ा 8

बायतु 4

रामसर 25

सिणधरी 22

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने आमजन से जल भराव वाले स्थलों से दूर रहने की अपील। वहीं विद्यार्थियों से तालाब व पानी से भरे गढ्डों से दूर रहने की बात कही।

उन्होंने बारिश के दौरान सड़कें क्षतिग्रस्त होने अथवा पानी के बहाव की वजह से हादसा होने की आशंका होने पर तत्काल उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य प्रशसनिक अधिकारियों को इसकी सूचना देने के लिए कहा है।

संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि क्षतिग्रस्त कमरों में विद्यार्थियों को अध्ययन नहीं करवाएं। उन्होनें कहा कि अगर बारिश के कारण छुट्टी करना आवश्यक हो तो अपने स्तर पर अवकाश भी घोषित कर सकते है।

किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष 02982-222226 पर दी जा सकती है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

चूरू सनसनी : जोहड़ में मिला प्रेमी व प्रेमिका का शव, दोनों घरों में पसरा सन्नाटा

सनसनी : जोहड़ में मिला प्रेमी व प्रेमिका का शव, दोनों घरों में पसरा सन्नाटा

चूरू सनसनी : जोहड़ में मिला प्रेमी व प्रेमिका का शव, दोनों घरों में पसरा सन्नाटा

बीदासर तहसील के गांव तेहनदेसर स्थित पाण्डोराई तालाब में रविवार सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव मिला। दोनों ने आत्म हत्या की या हत्या कर शवों को तालाब में डाला गया। इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है। सांडवा पुलिस पोस्टमार्टम करवाने में जुटी है। इसके बाद मामले की गहनता से तफ्तीस करेगी।

जानकारी के मुताबिक सुबह तालाब के आस-पास गए लोगों ने दोनों शवों को तैरते देख हैरान रह गए। सूचना पर गांव के अनेक लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से निकलवाकर सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम के लिए ले आए। दोपहर बाद सांडवा में मेडिकल बोर्ड बनाकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम रामगोपाल व युवती का कमला बताया जा रहा है। दोनों तेहनदेसर निवसी हैं। चौकी प्रभारी रूपसिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और तफ्तीस शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताई जा रही है।