सोमवार, 24 जुलाई 2017

कुर्जा । पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का हुआ शुभारंभ

कुर्जा । पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का हुआ शुभारंभ 


कुर्जा । पैदल जाने वाले यात्रियों को हम कुछ पल को सुकुन दे सकें,इससे बेहतर कोई मानव सेवा नही हो सकती ये कहना है रामसर उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा। नाहटा कुर्जा स्थित कुलदेवी मन्दिर में सोमवार को मालू भाईपा समाज की ओर मां सच्चियायं भक्त मण्डल कुर्जा के द्वारा रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरूओं के लिए राम रसोडे़ के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। नाहटा ने कहा कि बाबा रामदेव जन-जन की आस्था का केन्द्र है प्रतिवर्श लाखो श्रद्धालु पैदल बाबा के दरबार में हाजरी लगाते है। उन्होने कहा कि थके हारे पैदल यात्री की सेवा में जो सुकुन मिलता है वो कही ओर नही मिल सकता। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज के कोशाध्यक्ष बाबुलाल मालू ने कहा कि मालू गोत्र द्वारा इस वर्श ही कुलदेवी के मन्दिर की प्रतिश्ठा सम्पन्न हुई है। मुख्य मार्ग पर मन्दिर होने से जातरूओं को ठहरने में सुविधा हो,इसलिए राम रसोडा खोला गया है। उन्होने कहा कि रसोड़े में खाने के साथ रात को ठहरने,स्वास्थ्य सम्बन्धित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। मालू ने बताया कि करीब 45 दिनो तक रसोडे का संचालन किया जायेगा।

Image may contain: 9 people, people standing

 इस दौरान मां सच्चियाय भक्त मण्डल ओर मालू भाईपा समाज की ओर से सारी सेवाएं दी जायेगी। उन्होने कहा कि बाबा रामदेवरा जाने के लिए गुजरात से हजारो पैदल यात्री इस मार्ग से गुजरते है,उन्हे यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले अतिथि स्वागत के बाद मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर रसोड़े का षुभारंभ किया गया। मंच का संचालन कपिल मालू ने किया। कार्यक्रम के अन्त में राम रसोड़े के संयोजक प्रकाष मालू ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि राम रसोडे को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई। पैदल जातरूओं को किसी तरह की परेषानी नही हो इसके लिए सारी बातो का ख्याल रखा गया है। इस अवसर पर मालू भाईपा के मोहनलाल मालू,रतनलाल मालू, अषोक कवास,नेमीचन्द,कल्पेष माणक,विक्रम मेहता,बाबुलाल बोथरा,महेन्द्रसिंह,राकेष संखलेचा,जितेन्द्र मेहता,राकेष गोडाणी,मण्डी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा,पवन मालू,भगवानदास मालू,गौतम छाजेड़ सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें