जयपुर राजवी परिवार ने अमित शाह को जैसलमेरी शॉल की भेंट ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय जयपुर दौरे को सम्पूर्ण कर रविवार शाम दिल्ली लौट गए । उन्हें see off करने के लिए सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे । पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दोहित्र और विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु सिंह राजवी ने इस अवसर पर जैसलमेर के बुनकरों द्वारा बनाया सुप्रसिद्ध जैसलमेरी शॉल ओढ़ाकर शाह को विदाई दी । उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वागत के लिए पुष्पगुच्छ या गुलदस्तों के बजाए खादी या पुस्तकें इस्तेमाल करने की सलाह दी थी । शॉल ओढ़ाते हुए अभिमन्यु ने शाह को बताया कि पाकिस्तान से भारत आये बुनकरों द्वारा बनाया जाने वाला यह शॉल विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध है । शाह ने इस प्रकार की अलग भेंट के लिए अभिमन्यु का आभार व्यक्त किया व शाबाशी भी दी । उस समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, अध्यक्ष अशोक परनामी व विधायक नरपत सिंह राजवी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी ने अमित शाह को पत्र लिख प्रशासन द्वारा राजपूतों के साथ किये जा रहे गलत व्यवहार पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कार्यवाई की मांग की थी । उसके अगले ही दिन सरकार को आनन फानन में राजपूत समाज के सामने झुकते हुए उनकी सभी मांगे माननी पड़ीं थीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें