शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

बाड़मेर 6 साल से क्रूड चोरी, फैक्ट्री मालिक केयर्न अधिकारियों सहित छह को हिरासत में लिया




बाड़मेर 6 साल से क्रूड चोरी, फैक्ट्री मालिक केयर्न अधिकारियों सहित छह को हिरासत में लिया
फैक्ट्री मालिक ने सरेंडर किया, 6 हिरासत में
चोरी का क्रूड गुजरात में बिकता था, हर माह डेढ़ करोड़ के क्रूड का काला कारोबार
बड़े स्तर पर सांठगांठ | क्रूडचोर गिरोह की वेलपेड से क्रूड चोरी करने से लेकर बेचने तक बड़े स्तर पर सेटिंग थी। केयर्न के तमाम सिक्यूरिटी दावों के बावजूद गिरोह तेल कुओं से ही सीधे क्रूड को चोरी करने में कामयाब रहा। ऐसे में अब तेल उत्पादन में लगी कंपनी को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं। बाड़मेर



देशसे निकलने वाले क्रूड का एक चौथाई उत्पादन बाड़मेर से हो रहा है, लेकिन उत्पादन में लगी केयर्न कंपनी के कुछ अधिकारियों, ट्रक ऑपरेटरों, क्रूड माफियाओं की मिलीभगत से पिछले 6 साल से क्रूड तेल चोरी के लिए गिरोह सक्रिय था, जो हर रोज 5 लाख रुपए का क्रूड टैंकरों से चोरी कर बाड़मेर के अलावा गुजरात तक बेचता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि क्रूड ऑयल चोरों का बड़ा गिरोह है। पुलिस ने क्रूड चोरी में लिप्त एक फैक्ट्री मालिक, केयर्न कंपनी अधिकारियों सहित 6 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह की गुजरात तक सेटिंग थी और चोरी का क्रूड गुजरात में बेच हर माह डेढ़ करोड़ से ज्यादा की काली कमाई करते थे। भास्कर पड़ताल में सामने आया कि जिले के अलग-अलग तेल कुओं से एमपीटी नागाणा तक पहुंचने वाला क्रूड तेल गुजरात तक बेचा जा रहा है।
700 किमी. दूर गुजरात की रिफाइनरी में चोरी का क्रूड बिक रहा था। पुलिस जांच में भी क्रूड चोरी का लिंक गुजरात तक सामने आया है, ऐसे में पुलिस अब हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। पुलिस ने केयर्न से क्रूड ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के टैंकरों, उसके कर्मचारियों की जानकारी मांगी है, जिनकी वेलपेड पर संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। बताया जा रहा है करीब 50 से ज्यादा टैंकर तेल उत्पादन में लगे हुए थे।
डामर बनाने से लेकर गुजरात तक बेचते थे क्रूड पुलिसके मुताबिक पकड़ी गई फैक्ट्रियों के अंडरग्राउंड टैंक में चोरी का क्रूड स्टोरेज किया जाता था, जहां से क्रूड को स्थानीय स्तर पर सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों को बेचा जाता था। ठेकेदार डामर में मिलाने के अलावा डामर को गलाने में भी क्रूड का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा क्रूड का टैंकर भरकर गुजरात अन्य स्थानों पर बेच कर मोटी रकम कमा रहे थे।
^क्रूड चोर गिरोह का नेटवर्क गुजरात तक था, ऐसे में कड़ी से कड़ी मिलाने में समय लग रहा है। कई तरह की तकनीकी परेशानी भी सामने रही है। अब तक की जांच में यह सामने आया है की क्रूड का लोकल स्तर पर भी यूजेज हाेता था और बाहर भी भेजते थे। -गगनदीपसिंगला, एसपी, बाड़मेर
गादान रोड पर स्थित अवैध क्रूड तेल की फैक्ट्री के मालिक ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है, हालांकि पुलिस अब तक इसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। इसके अलावा वेलपेड पर सिक्यूरिटी, प्रोडक्शन सहित अन्य कंपनी अधिकारियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई लोगों का हाथ होना सामने आया है, जिसके बाद अब पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
 



4 साल बाद भरष्टाचार की खान बीएल सोनी को फिर बाड़मेर नप में आयुक्त

4 साल बाद भरष्टाचार की खान बीएल सोनी को फिर बाड़मेर नप में आयुक्त
आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर ट्रांसफर 


बाड़मेर। वर्ष2012-13 में नगर परिषद बाड़मेर में आयुक्त रहे बीएल सोनी को एक बार फिर बाड़मेर तबादला किया है। सीकर से सोनी को एपीओ कर दिया था। एपीओ होने के सात दिन बार अब वापस ट्रांसफर कर सोनी को बाड़मेर लगाया गया है। वहीं बाड़मेर आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर ट्रांसफर कर दिया गया है। पिछले पांच साल में सोनी काफी विवादित रहे हैं। सोनी के खिलाफ प्रदेश में अलग-अलग जगह एसीबी में 5 मुकदमे दर्ज है। बाड़मेर में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान में सबसे ज्यादा पट्टे वितरण कर रिकार्ड के बाद अनियमितता के आरोप लगे थे। ऐसे में एक बार फिर बाड़मेर में सोनी का ट्रांसफर किया गया है। गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ने नगर निकायों के 12 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए है। आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर तबादला कर उनकी जगह सीकर एपीओ चल रहे भंवरलाल सोनी को लगाया गया है। भंवरलाल सोनी पूर्व में भी वर्ष 2011-12 में बालोतरा, 2012-13 में बाड़मेर आयुक्त के पद पर रह चुके हैं।

सोनी का परफॉर्मेंस
4 साल में 5 मुकदमे, 1 बार सस्पेंड, 2 बार एपीओ
आयुक्त बीएल सोनी शुरूआत से विवादों में रहे हैं। 2013 में बाड़मेर से धौलपुर ट्रांसफर हो गया था। इसके बाद अगस्त 2014 में धौलपुर नगर परिषद में अनियमितता के मामले में एपीओ कर दिए गए थे। इसके बाद मई 2015 में सीकर आयुक्त लगाया गया। एसीबी में उनके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों में अभियोजन स्वीकृति मिलने पर सरकार ने 12 जुलाई 2016 निलंबित कर दिया। नवंबर 2016 में फिर से उन्हें बहाल कर सीकर आयुक्त लगाया गया था। 12 जुलाई 2017 को सोनी को सीकर से एपीओ कर दिया था। अब सात दिन बाद फिर बहाल करते हुए उन्हें चार साल बाद फिर बाड़मेर लगाया गया है। सोनी के खिलाफ एसीबी में 5 मुकदमे दर्ज हैं। हनुमानगढ़ पालिका में एक, सूरतगढ़ पालिका के तीन मामलों में पद का दुरुपयोग करना और सुजानगढ़ में रिश्वत मांगने के मामले दर्ज है।

,बाड़मेर रपट पर पानी के बहाव में 4 गाड़ियों समेत 40 लोग बहे, 2 की मौत, 37 को बचाया, एक बालक लापता, सेना तलाश में जुटी






,बाड़मेर रपट पर पानी के बहाव में 4 गाड़ियों समेत 40 लोग बहे, 2 की मौत, 37 को बचाया, एक बालक लापता, सेना तलाश में जुटी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया   रात 9.15 रपट पर बही चार गाड़ियां, 10.30 प्रशासन पहुंचा,1.00 सेना को बुलाया

 बाड़मेर विशालागांव के पास गुरुवार रात 9 बजे रपट पर एक ट्रैक्टर समेत चार गाडिय़ां नदी के बहाव बह गई। चार गाड़ियों में सवार 40 लोग नदी में बह गए। ग्रामीणों की मदद से 37 लोगों को जिंदा बचा लिया गया। जिला प्रशासन, पुलिस और सेना की टीम देर रात तक तलाश करती रही। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
सिणधरी पंचायत समिति के राणेरी (कमठाई) गांव से एक पिकअप में सवार होकर करीब 33 लोग नांद गांव में रिश्तेदार की गंगाप्रसादी में जा रहे थे। रात पौने 9 बजे विशाला पहुंचे थे। इस दौरान बारिश कम होने पर एक ट्रैक्टर, दो बोलेरो और एक पिकअप गाड़ी रवाना होकर रपट तक पहुंची। रपट पर 4 फीट पानी का तेज बहाव के कारण एक के बाद एक करके चारों गाड़ियां असंतुलित होकर पलट कर बहाव में गिर गई। इन चार वाहनों में सवार 40 लोग थे। इनमें 37 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिसमें सुआ उर्फ चूकी दूवी पत्नी आसूराम का शव घटना के करीब दो घंटे बाद बरामद कर लिया गया। वहीं टीकमाराम पुत्र मलाराम का शव रात 2 बजे ढूंढ लिया गया। जबकि मासूम दिनेश पुत्र आसूराम का देर रात पता नहीं चला।
रात एक बजे सेना बुलाई
कलेक्टरकी सूचना पर रात 1 बजे सेना की एक टुकड़ी जालीपा से बचाव के लिए विशाला रवाना की गई। पूरे रेस्क्यू टीम के साथ सेना के जवान रात 2 बजे तक झाड़ियों और पानी के बहाव में लोगों को ढूंढते रहे, लेकिन लापता दोनों का सुराग नहीं लगा।

पिकअप में सवार 4 लोगों ने बचाई अपने साथियों की जान
पिकअपमें सवार अमराराम, जगमाल, हीराराम जगमाल डऊकिया नदी के बहाव के साथ ही किनारे पर गए और बबूल की झाड़ी को पकड़ बाहर निकल गए। नदी में अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास किया। इस बीच चिल्लाने पर विशाला से भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लोगों ने रस्सी और अन्य साधनों से बचाव शुरू किया।

आगे बस निकली, पीछे हम थे, बह गए
विशालाआगोर निवासी ट्रैक्टर चालक मांगीलाल देवासी ने बताया कि उनके आगे सवारियों से भरी बस जा रही थी, इसलिए उन्होंने भी रिस्क ले ली। बस के पीछे ट्रैक्टर और तीन गाडिय़ां थी। पुलिए पर पानी से निकलने लगे तो 4 फीट पानी का तेज बहाव आया और ट्रैक्टर को बहा ले गया। इसके पीछे तीनों गाडिय़ां गिरती गई।

गाड़ीके ऊपर खड़े रहे, लोगों ने बचाया
बोलेरोकैंपर चालक ओमप्रकाश ने बताया कि वे बाड़मेर से हरसाणी जा रहे थे। विशाला से निकले तो पुलिए पर पानी के बहाव में उनके आगे चल रहा ट्रैक्टर बह गया। तेज बहाव से बोलेरो भी पानी में बह गई। पानी में बहते हुए बबूल की टहनी को पकड़ चिल्लाए, तब लोगों की भीड़ ने आधा घंटा बाद बाहर निकाला।

डेढ़ किमी. के दायरे में मिले महिला बुजुर्ग का शव
जहांघटना हुई उससे करीब आधा किमी. दूर लापता सुआ देवी टीकमाराम का शव तो मिल गया, लेकिन उसके साथ लापता हुए मासूम दिनेश का कोई सुराग नहीं लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि शव में पानी दूर तक चले गए। कलेक्टर, एसपी स्वयं रेस्क्यू टीम के साथ तीन किमी. तक टॉर्च की रोशनी में लापता लोगों को ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
घनी झाड़ियों में टॉर्च की रोशनी में लापता की तलाश घनीझाड़ियों में कलेक्टर शिवप्रसाद मदान,, एसपी गगनदीप सिंगला समेत जवानों की रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश करती रही। कलेक्टर, एसपी स्वयं कई बार पानी के बहाव में उतरे। जवानों को पूरे इलाके की छानबीन के लिए लगाया गया। रात 2 बजे तक पुलिस, जिला प्रशासन, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, एसडीएम चेतन त्रिपाठी, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात हे।
 















गुरुवार, 20 जुलाई 2017

बाड़मेर जिले के विशाला गांव में नदी में 20 जने बहे,17 को निकाला,तीन लापता

बाड़मेर जिले के विशाला गांव में नदी में 20 जने बहे,17 को निकाला,तीन लापता

बाड़मेर. ।
जिले के बिशाला व नांद गांव के बीच पुलिए पर गुरुवार रात बारिश के पानी के बहाव में जीप व ट्रैक्टर समेत चार वाहन बह गए। नदी का पानी पुलिए के उपर से बह रहा था, लेकिन वाहन चालक रात में बहाव पूरा देख नहीं पाए। पुलिया भी बीच से टूट गया। एेसे में वाहन पानी में बह गए। बहे लोगों के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्हें निकालने का प्रयास किया। करीब 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। 


समाचार लिखे जाने तक तीन लोगों का पता नहीं लग पाया। हालांकि क्षेत्र में बारिश ज्यादा नहीं हुई, लेकिन पहाड़ी इलाका होने से पानी का बहाव अधिक रहा। रात तक विशाला गांव पानी से घिरा रहा। बाड़मेर से विशाला जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया, जिससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी वहां समय पर नहीं पहुंच पाए।



यूं हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि बारिश के बाद नदी का पानी पुलिए पर चल रहा था। इस दरम्यान वाहन निकल रहे थे, लेकिन अचानक ही पानी का बहाव तेज हो गए। अंधेरे में चालक उसे नहीं देख पाए और एक के पीछे एक चार वाहन पानी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिया बीच से टूटने या धंसने से हादसा हुआ। ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बहे लोगों को सुरक्षित निकाला। लेकिन चार जनों को पता नहीं चल पाया। सूचना पर विधायक व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।



पुलिस प्रशासन मोके पर 
इसके बाद लोगों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी और बचाव के लिए जिला मुख्यालय से भी दल रवाना हुआ। सूचना के बाद जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विधायक मेवाराम जैन, उपखण्ड अधिकारी सहित ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

अजमेर निजी टीवी केबल आॅपरेटर्स की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित



अजमेर निजी टीवी केबल आॅपरेटर्स की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित
एनालाॅग सिगनल पाए जाने पर होगी कार्यवाही -अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट
पुलिस थानों के माध्यम से करायी जाएगी जांच
सेट टाॅप बाॅक्स इन्क्रिप्ट नहीं करने पर मिलेंगे नोटिस
अजमेर, 20 जुलाई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार ने समस्त निजी टेलिवीजन केबल आॅपरेटर्स को निर्देशित किया है कि राज्य केबल टीवी डिजीटलाईजेशन प्रोजेक्ट का चतुर्थ चरण 31 मार्च को पूर्ण हो चुका है। इसके पश्चात किसी भी क्षेत्रा में एनालाॅग सिगनल पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि एनालाॅग सिगनल बंद होने के पश्चात किसी भी एमएसओ द्वारा केवल डिजीटल प्रसारण ही किया जाना चाहिए। जिले में एनालाॅग सिगनल की जांच पुलिस थानों के माध्यम से करवायी जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस थाने के बीट कांस्टेबल द्वारा अपने क्षेत्रा में एनालाॅग सिगनल की जांच की जाएगी। इसके अन्तर्गत बीट कांस्टेबल द्वारा अपने क्षेत्रा में चल रहे केबल उपभोक्ता के टीवी को सेट टाॅप बाॅक्स से आने वाले कनेक्शन को हटाकर मुख्य लाइन से सीधा टीवी को जोड़ा जाएगा। टीवी में सेट टाॅप बाॅक्स के बिना प्रसारण आने पर वह एनालाॅग की श्रेणी में माना जाएगा। यह एनालाॅग प्रसारण भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित प्रसारण करने पर संबंधित केबल आॅपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी। पुलिस थानों द्वारा अपने क्षेत्रा के समस्त केबल आॅपरेटर्स की सूचना भी जिला स्तर पर भेजी जाएगी।

एडीएम ने कहा कि एमएसओ तथा एलसीओ के द्वारा अनाधिकृत चैनलों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। अनाधिकृत चैनल प्रसारणों को रोकने की समस्त जिम्मेदारी एमएसओ की होगी। एमएसओ द्वारा डिजीटल प्रसारण में समस्त फ्रिक्वेंसीज को भरा हुआ रखा जाएगा। समस्त एमएसओ द्वारा उपभोक्तओं की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर तथा वैबसाइट उपलब्ध करवाने होंगे। इसकी सूचना भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समय-समय पर टीवी स्क्रीन पर देनी होगी।

उन्होंने कहा कि एमएसओ को डिजीटल इण्डिया एमआईबी पर साॅफ्टवेयर एमआईएस में सेट टाॅप बाॅक्स सिडिंग का डाटा अपडेट करना होगा। समस्त उपभोक्ताओं का अपडेशन आवश्यक रहेगा। जिले के समस्त केबल टीवी उपभोक्ताओं के सेट टाॅप बाॅक्स के कार्ड एक्टिव होना आवश्यक है। साथ ही समस्त बाॅक्स को इन्क्रिप्ट भी किया जाना चाहिए। इसकी रिपोर्ट प्रतिमाह उपलब्ध करवायी जानी आवश्यक है। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमएसओ द्वारा सब्सक्राईब मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाए। इससे उपभोक्ताओं के द्वारा देखे जाने वाले टीवी चैनलों की माॅनिटरिंग हो पाएगी। उपभोक्ताओं के साथ-साथ आॅपरेटर्स को भी इससे लाभ होगा। समय पर मासिक शुल्क जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं का सेट टाॅप बाॅक्स कंट्रोल रूम से ही बंद किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को केवल उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा जिन्हें वे देखते है।

उन्होंने कहा कि सेट टाॅप बाॅक्स के उपभोक्ताओं से केवाईसी (नाॅ योर कसटमर) फाॅर्म प्राप्त करना होगा। इसके लिए उपभोक्ता के आधार कार्ड की फोटो प्रति पर सेट टाॅप बाॅक्स नम्बर लिखकर लोकल केबल आॅपरेटर एमएसओ को उपलब्ध करवाएगा। प्रतिमाह सेट टाॅप बाॅक्स इन्क्रिप्ट की सूचना निगरानी समिति के सदस्य सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक को भिजवायी जानी आवश्यक है। एमएसओ द्वारा लोकल केबल आॅपरेटर से प्राप्त राशि का जीएसटी युक्त इनवाॅइस दिया जाना जरूरी है। इसी के अनुसार लोकल केबल आॅपरेटर उपभोक्ताओं को मासिक शुल्क की इनवाॅइस देगा।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, आकाशवाणी के उप महानिदेशक श्री के.के.माथुर, श्री प्रदीप शर्मा, दूरदर्शन के सहायक अभियंता श्री गजेन्द्र सिंह, राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय के उपाचार्य श्री चेतन प्रकाश, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल चाचियावास की श्रीमती क्षमा काकड़े, प्रधान डाकघर के श्री चिरंजन लाल, एमएसओ रेडियंट के श्री विक्रम काबरा, सिटी केबल के श्री अख्तर खान एवं राजेन्द्र गहलोत एवं राजपूताना केबलस के विष्णु कुमार शर्मा उपस्थित थे।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के संबंध में बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 20 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के तहत पात्रा युवा मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संविदा पर लिपिक के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 20 जुलाई। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संविदा पर कनिष्ठ लेखाकार अथवा लिपिक रखे जाने के लिए आवेदन मांगे गए है।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि मिड डे मील योजना के लिए एक कनिष्ठ लेखाकार अथवा लिपिक के लिए पद रिक्त है। इस पद पर सेवा निवृत लेखाकार अथवा मंत्रालियक कर्मचारी को लगाया जाएगा। कार्मिक को वित्त विभाग के द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर रखा जाएगा। कार्मिक की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। योग्य कार्मिक 28 जुलाई तक जिला रसद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में बनेगा बीएलओ रजिस्टर

अजमेर, 20 जुलाई। वृहद मतदाता पंजीयन अभियान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर के समस्त क्षेत्रों के बीएलओ रजिस्टर तैयार किए जाएंगे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि 18 से 21 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सुपरवाईजर एवं बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई तक अपने क्षेत्रा में भ्रमण कर अपंजीकृत युवाओं, महिलाओं एवं निशक्तजनों का सर्वे कर बीएलओ रजिस्टर तैयार करेंगे। समस्त बीएएलओ रविवार 23 जुलाई को संबंधित मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर पंजीकरण आवेदन प्राप्त करेंगे। पात्रा मतदाता भी अपने आवेदन मतदान केन्द्र पर जमा करवा सकते है।

जोधपुर पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में इतने पदों पर होगी भर्ती



जोधपुर पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में इतने पदों पर होगी भर्तीपुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में इतने पदों पर होगी भर्ती


पुलिस जवान बनकर कानून-व्यवस्था की बागडोर संभालने का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के पुलिस बेड़े में 55 सौ कांस्टेबल की भर्ती होने वाली हैं। इनमें कांस्टेबल, चालक व अन्य पद शामिल हैं। एेसे में 483 रिक्त पदों से जूझ रहे जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मारवाड़ में अकेले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल के 245 पद रिक्त हैं।




पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र के तहत राज्य सरकार ने 55 सौ कांस्टेबल के रिक्त पदों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी है। डीजीपी ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर व जयपुर के उपायुक्त, जीआरपी एसपी, आरपीटीसी, पीटीएस व आरएसी के सभी बटालियंस, सीआईडी, एसएसबी, एसओजी को पत्र भेजकर रिक्त पदों के लिए जानकारी मांगी है।




इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य सरकार ने कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैण्ड, कांस्टेबल घुड़सवार व श्वानदल के लिए भर्ती को हरी झण्डी दी हैं। जिलेवार रिक्त पदों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 55 सौ रिक्त पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी।




होमगार्ड के भरोसे शहरी यातायात व्यवस्था

राज्य के दूसरे बड़े जिले जोधपुर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था से सभी भलीभांति परिचित हैं। जोधपुर की यातायात पुलिस के लिए 701 अधिकारी/जवान की नफरी स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें कई पद रिक्त हैं। एेसी स्थिति में यातायात ढर्रे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को होमगार्ड की मदद लेनी पड़ रही है। पूर्व में मिल रहे 230 होमगार्ड की जगह 150 होमगार्ड ही यातायात व्यवस्था में लगे हुए हैं।






कमिश्नरेट में रिक्त पदों की स्थिति

03 एसीपी (उपाधीक्षक)

09 निरीक्षक

39 उप निरीक्षक

104 एएसआई

83 हैड कांस्टेबल

245 कांस्टेबल

483 कुल रिक्त पद

बेटे का अकेलापन दूर करने के लिए मां ने बुलाई कॉलगर्ल

बेटे का अकेलापन दूर करने के लिए मां ने बुलाई कॉलगर्ल
मां की ममता के हजारों किस्से तो आपने सुने होंगे। मां न केवल अपने बच्चों की परवरिश करती है बल्कि उनकी जरूरतों को भी समझती है। लेकिन इंग्लैंड में मां-बेटे का एक अजीब किस्सा सामने आया है। इंग्लैंड की एक महिला कैथी लैट्टे ने अपने बेटे जूलीयस की लव लाइफ को पूरा करने के लिए कॉलगर्ल का सहारा लिया है। इस बात का खुलासा करते हुए कैथी का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो चाहती थीं कि उनका बेटा सेक्स के बारे में कुछ सीख सके। उनका बेटा जब स्कूल में था तो उसी की उम्र की एक लड़की उसे नामर्द बुलाती थी।एक नामी वेबसाइट से बातचीत में कैथी ने बताया कि एक रात जूलीयस ने मुझसे पूछा कि 'क्या मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन पाएगी? कोई मुझे अहमियत नहीं देता। हर बार का रिजेक्शन मुझे तोड़ रहा है। मैं क्या करूं'। इस पर कैथी को गहरा आघात लगा बेटे की बात दिल पर लग गई।ऐसे में अपने बेटे को डिप्रेशन में जाते देख कैथी ने एक ऐसा निर्णय लिया जो एक मां कभी नहीं लेना चाहेगी। उसने बेटे के रोमांस की चाहत को खत्म करने के लिए कॉलगर्ल तलाशना शुरु कर दिया। 


आखिरकार कैथी को एक कॉलगर्ल मिली जो उसके बेटे को हर वो चीज सिखाने को तैयार थी जो वो चाहता था। कैथी का बेटा जूलियस बचपन से ऑर्टिम से पीडि़त है। चार साल का होने तक उसने बोलना भी नहीं सीखा था। स्कूल में साथी बच्चे उसका मज़ाक उड़ाते। जब वो नौ साल का हुआ तो एक दिन कैथी ने उसकी पीठ पर एक कागज चिपका पाया। जिसपर लिखा था, 'मुझे लात मारो, मैं मंदबुद्धि हूं'। जूलियस को तो मंदबुद्धि का अर्थ तक नहीं पता था। जूलियस पढ़ाई में काफी तेज था। लेकिन उसकी लड़कियों को आकर्षित करने वाली तमाम कोशिशें बेकार साबित हो रही थी। लेकिन उसकी मां उसके साथ एक अजीज दोस्त की तरह खड़ी थी। आज जूलियस 26 साल का है और बहुत खुश है। अब तो उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है।




तिजारा. अलवर. ACB कार्रवाई : तिजारा तहसील का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी धरा गया



तिजारा. अलवर. ACB कार्रवाई : तिजारा तहसील का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी धरा गया
एसीबी ने तिजारा तहसील के रीडर राधेश्याम धानका को 8 हजार रुपए की सुबह रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

साथ ही एक दलाल मानसिंह को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआई महेंद्र मीणा के नेतृव में चल रही है।

नीमकाथाना अपराध: हत्या के दोषी नौ लोगों को दस साल की कड़ी सजा, इस बड़ी वारदात में थे शामिल...



नीमकाथाना अपराध: हत्या के दोषी नौ लोगों को दस साल की कड़ी सजा, इस बड़ी वारदात में थे शामिल...अपराध: हत्या के दोषी नौ लोगों को दस साल की कड़ी सजा, इस बड़ी वारदात में थे शामिल...


वर्ष 2011 में समीपवर्ती गांव नारदा में जमीन विवाद व राजनैतिक रंजिश के कारण दिन दहाड़े एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में बुधवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश भारत भूषण गुप्ता ने 9 आरोपितों को 10 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है। हत्या के दोषियों में तीन सरकारी अध्यापक एवं एक सेना में हैं। एडीपी मातादीन मीणा ने बताया कि आरोपित नारदा निवासी संतराम पुत्र रामलाल गुर्जर, ज्ञानचंद पुत्र छाजूराम गुर्जर,रमेश चंद पुत्र रामलाल गुर्जर, विक्रम सिंह पुत्र लीलाराम गुर्जर, राकेश पुत्र जगदीश प्रसाद गुर्जर,लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण पुत्र छाजूराम गुर्जर, बिड़दीचंद पुत्र भूराराम गुर्जर व गोपीराम पुत्र भोमाराम गुर्जर ने वर्ष 2011 में अपने खेत में सो रहे भगवानाराम गुर्जर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने आरापितों को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20 हजार रुपए तथा अदम अदायगी अर्थदंड में 6 माह का कठोर कारावास से दंडित किया है। इधर, हत्या के 4 आरोपित सरकारी नौकरी में है। संतराम गुर्जर हैडमास्टर, लक्ष्मीमनारायण शिक्षक, बिड़दीचंद शिक्षक, गोपीराम सेना में तथा मदन उर्फ मनोज सीआरपीएफ में है। मामले में मदन की पहले ही सजा हो चुकी है।




कोर्ट परिसर में उमड़ी लोगों की भीड़

दिन दहाड़े बुजुर्ग की हत्या का बहुचर्चित रहे मामले में फैसला आने की सूचना पर जब सुनवाई के लिए आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस पर पुलिस ने कोर्ट के बाहर मोर्चा संभाला।

अजमेर विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित किया जाएगा देवनानी

अजमेर विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित किया जाएगा देवनानी 


‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ के नाम से होगा विज्ञान मेलों का आयोजन
अजमेर, 20 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए अब प्रतिवर्ष प्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह मेले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान ‘रमसा’ और राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों के जरिए विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को जहां मंच मिलेगा जाएगा वहीं जन समुदाय को भी वैज्ञानिक आधार पर सजग और जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
श्री देवनानी ने कहा कि विज्ञान तर्क पर आधारित ज्ञान है और भारतीय संस्कृति आरंभ से ही विज्ञान से जुड़ी रही है। उन्होंने कहा कि ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ विज्ञान मेलों का प्रमुख उद्देश्य यही है कि विद्यार्थी व आम जन सहज और सरस रूप में विज्ञान के ज्ञान से जुड़ सके। इसके अंतर्गत भारतीय विज्ञान की आदिकालीन परम्परा, हमारे समृद्ध खगोलशास्त्राी आर्यभट्ट, चिकित्सा शास्त्राी सुश्रुत आदि के बारे में भी नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा ताकि वे भारतीय वैज्ञानिक ज्ञान पर गौरव की अनुभूति कर सके।
आधुनिक विश्व वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रमुख रहे भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु, प्रफुल्ल चंद्र राय, सी.वी.रम्मन, मेघनाथ साहा, रामानुजम, हरगोविंद खुराना आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर भारतीय विज्ञान इन्हीं के जरिए निरंतर आगे पहुंचा है। विज्ञान मेलों में इनके द्वारा की गई वैज्ञानिक खोजों, आविष्कारों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराने के विभिन्न आयोजन किए जाएंगे ताकि सहज भारतीय विज्ञान के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिल सके।
श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ वैज्ञानिक मेलों के तहत राज्य की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाए। राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विज्ञान मेलों में विद्यार्थियों द्वारा स्व विकसित वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से अनुसंधान की प्रवृति को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेलों में समस्या समाधान की अभिरूचि एवं योग्यता को प्रोत्साहित करने के साथ ही ग्रामीण विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विशेष आयोजन किए जाने के लिए शिक्षा अधिकारियेां को निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने बताया कि प्रदेश में 12 वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों की तर्ज पर ही 12 वीं आर्ट्स और काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिए भी राज्य सरकार ने ‘पंडित दीदनदयाल उपाध्याय प्रतिभा खोज परीक्षा’ आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। इससे विज्ञान के साथ ही काॅमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों को भी प्रतिभा खोज की स्काॅलरशिप मिल सकेगी।


संभाग स्तरीय फीस निर्धारण समिति की बैठक 27 कोअजमेर, 20 जुलाई। संभाग स्तरीय फीस निर्धारण समिति की बैठक आगामी 27 जुलाई को शाम 4 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


बैंक आॅफ बडौदा ने निकाली टू- व्हीलर रैलीअजमेर, 20 जुलाई। बैंक आॅफ बडौदा के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज टू-व्हीलर रैली निकाली गयी। यह रैली पी आर मार्ग शाखा से क्षेत्राीय कार्यालय, वैशाली नगर तक निकाली गयी। रैली का उद्घाटन करते हुए बैंक के अजमेर क्षेत्रा के क्षेत्राीय प्रबंधक श्री एम.एस.महनोत ने बताया कि बैंक आॅफ बडौदा आज जन जन की पहली पसंद का बैंक बन चुका है। जिसका मुख्य कारण बैंक की उत्कृष्ट ग्राहक सेवा है।
रैली के पश्चात बैंक ने बीर ग्राम में सरकारी स्कूल में वाटर कूलर लगवाया, विद्यालयों में वृक्षारोपण किया एवं एक अन्य स्कूल में पंखे भी प्रदान किए। साथ ही क्षेत्रा की सभी शाखाओं को सुसज्जित किया गया एवं ग्राहक गोष्ठी का आयोजन भ्ी किया गया और मिठाई भी वितरित की गयी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में बैंक ने आज शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया है जिसमें बैंक के वर्तमान स्टाफ एवं सेवा निवृत स्टाफ अपने परिवार सहित शामिल होकर बैंक का स्थापना दिवस मनाएंगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैंक उन स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने बैंक में 25 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री एच.के.चैगीसा, सहायक महाप्रबंधक एवं डीआरएम, श्री वी.पी. उपाध्याय डीआरएम, श्री अरूण शर्मा, आर बीडीएम ने अपना योगदान दिया।


जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 24 कोअजमेर, 20 जुलाई। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आगामी 24 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। पर्यटन स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने यह जानकारी दी।


बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन 30 सितम्बर तकअजमेर, 20 जुलाई। भारत सरकार श्रम मंत्रालय लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन आंमत्रित करता है। छात्रावृति कक्षा एक से मान्य होगी और नेशनल पोर्टल पर आॅनालइन भरी जाएगी। इसके लिए छात्रा/छात्रा का आधार कार्ड, सत्रा 2016-17 की पास कक्षा की अंकतालिका, बीड़ी श्रमिक का कार्ड तथा छात्रा/छात्रा का आधार लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है। अन्तिम तिथि 30.9.17 है।


बीड़ी श्रमिकों के लिए मकान के आवेदन आमंत्रितअजमेर, 20 जुलाई। श्रम मंत्रालय भारत सरकार लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिक जिनके पास अपना घर नहीं है तथा उनके पास 100 वर्ग जमीन रजिस्टर्ड या पट्टाशुदा है। जमीन आवासीय व नक्शा पास होनी चाहिए। अपना घर बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए बीड़ी श्रमिक कल्याण संगठन चिकित्सालय पर, चिकित्सालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अजमेर जिले में वर्षाअजमेर 20 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 169, श्रीनगर 159, गेगल में 118, पुष्कर में 177, गोविन्दगढ़ में 85, बूढ़ा पुष्कर में 137, नसीराबाद में 276, पीसांगन में 131, मांगलियावास में 157, किशनगढ़ में 206, बांदरसिदरी में 130, रूपनगढ़ में 293, अराई मंे 297,ब्यावर में 254 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 186, टाॅटगढ़ में 235, सरवाड़ में 112, केकड़ी में 223, सावर में 103, भिनाय में 111, मसूदा में 238, बिजयनगर में 258, नारायणसागर में 189 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 184.28 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।


बांधो में पानी की स्थितिअजमेर 20 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13‘.2‘, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 1.3, शिविसागर न्यारा 4.6, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.5, अजगरा में 1.4, ताज सरोवर अरनिया में 4, पारा में 0.11, नारायण सागर खारी में 1.1, मान सागर जोताया में 1.9 तथा देह सागर बडली में 4.7 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.3, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 2.10, जवाजा तालाब में 1.3, छोटा तालाब चाट में 2.4, बूढ़ा पुष्कर में 5.2, मान सागर जोताया मे 1.9, कोड़िया सागर अरांई में 3.7, जवाहर सागर सिरोंज में 3.7, सुरखेली सागर अरांई में 3.8, बिजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर फतेहगढ़ 1.4, बांके सागर सरवाड़ में 5.6 फीट पानी है।

बाड़मेर आगामी दो वर्षाें मंे 75 लाख से अधिक लोगांे तक पहुंचेगा मीठा पानीः गोयल



बाड़मेर  आगामी दो वर्षाें मंे 75 लाख से अधिक लोगांे तक पहुंचेगा मीठा पानीः गोयल
-जलदाय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग से अधिकारियांे को पेयजल परियोजनाएं समय पर पूरा करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 जुलाई। आने वाले दो वर्षों में प्रदेश के 75 लाख से अधिक लोगों तक सतही स्रोतों से मीठा जल उपलब्ध कराना है। इसके लिए विभाग के प्रत्येक अधिकारी को कमर कस लेनी चाहिए। जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंताआंे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि पेयजल परियोजनाएं समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरी हो। उन्होंने कहा कि यह बेहद अच्छी बात है कि विभाग ने 37 में 32 पेयजल परियोजनाओं को समय रहता पूरा कर लिया है और शेष परियोजनाओं का काम प्रगतिरत है। उन्होंने इस अवसर पर राजस्व वसूली, एस्को मॉडल, स्काडा सिस्टम, बजट घोषणा के कार्य, निविदाओं में और अधिक पारदर्शिता, हैंडपंप अभियान, डिग्गी परियोजना, जनता जल योजना, सोलर, आरओ प्लांट सहित 18 बिंदुओं पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने कहा कि आमजन को गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करना सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी के साथ काम करेंगे तो विभाग की छवि बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों की सजगता और बेहतर प्रबंधन ही है कि इस बार गर्मियों में पेयजल प्रबन्धन बेहतर रहा है। मिश्र ने कहा कि जहां पेयजल की गुणवत्ता ठीक नहीं है, उन क्षेत्रों में आरओ प्लांट की योजना किसी वरदान से कम नहीं है। पूरा देश देख रहा है कि राज्य सरकार किस तरह आरओ प्लांट्स के जरिए दूर-सुदूर के क्षेत्रों में मीठे पेयजल के रूप लोगों को राहत पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग आरओ प्लांट्स को एक अभियान के रूप में लेकर इनकी पहुंच आसपास की स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, हॉस्टलों तक बढ़ाएगा। इसके अलावा नियोजित कंपनियों को बेहतरीन काम के लिए सर्टिफिकेट और अवार्ड भी शुरू करेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में भी आरओ ट्रीटेड पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है, खराब पड़े हैं अथवा स्थापित नहीं हो पाए हैं उसमंे 31 जुलाई तक इसमें सुधार कर अवगत कराएं। प्रमुख शासन सचिव ने सोलर प्लांट, डी फ्लोरिडेशन यूनिट, सिंगल फेज के मामलों में तेजी से और बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित और देरी करने वालों को दंडित करने के लिए भी चेताया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जीएलआर की सफाई का विशेष ध्यान रखें और हर छह महीने में उसकी सफाई कराना सुनिश्चित करें। टंकियों की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए उन्होंने निरीक्षण दल को भी भेजने के निर्देश दिए। मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी अधिकाधिक राजस्व वसूली अर्जित करने पर भी ध्यान दें। उन्होंने पानी की छीजत नॉन रेवेन्यू वाटर को कम करने, अमृत योजना के तहत पाइप लाइन दुरूस्त करने, सप्लाई सही करने, एस्को मॉडल को अधिक से अधिक जगहों पर लगाने जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ने प्रदेश में जल संकट को काफी हद तक दूर किया है, ऐसे मंे इसके स्ट्रक्चर जितने जल्दी और गुणवत्तायुक्त बनेंगे आमजन को उतनी ही राहत मिलेगी।

जालोर प्रदेश की सुख ,समृद्धि और अच्छी वर्षा के लिये रूद्राभिषेक

 
मतदाता पंजीकरण अभियान में आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत सुनिश्चितता करें

जालोर 20 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत सुनिश्चितता करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी ने जिले की पांचो विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में अवशेष पात्रा युवाओं का पंजीकरण कार्य किया जाना है इसलिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी 22 जुलाई को वार्ड व ग्राम सभाओं तथा 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष शिविरों के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण, महिलाओं का पंजीकरण एवं दिव्यांग पंजीकरण आदि कार्यो को विशेष प्रयत्नकर शत प्रतिशत कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो की 24 जुलाई को पुनः समीक्षा की जायेगी इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोत्ताही नही बरते।
उन्होनें निर्देशित किया कि अभियान की प्रगति की सूचना प्रतिदिन सुपरवाईजर के माध्यम से प्राप्त की जाकर भिजवाई जानी सुनिश्चित करें।
-----000---
भरूड़ी ग्राम में रात्रि चैपाल शुक्रवार को जालोर 20 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी द्वारा जसवन्तपुरा उपखण्ड क्षेत्रा के भरूड़ी ग्राम में 21 जुलाई शुक्रवार को रात्रि चैपाल आयोजित की जायेगा जहाॅ पर उपस्थित ग्रामीणजनों से उनकी समस्याओं को सुना जाकर आवश्यक समाधान किया जायेगा।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी 21 जुलाई शुक्रवार का जसवन्तपुरा उपखण्ड क्षेत्रा के भरूड़ी ग्राम में सायं 5.30 बजे से रात्रि चैपाल कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनेंगे वही ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी समस्याओं का चिन्हीकरण कर उनका निदान करेगें।
---000---
राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम पर प्रशिक्षण सम्पन्नजालोर 20 जुलाई - महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया जिसमें नई दिल्ली की संस्था पीएलडी की प्रतिनिधियों ने अधिनियम के प्रावधानों एवं पीडित महिला को राहत व पुनर्वास आदि के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया वही जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
राजस्थान डायन -प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में उक्त अधिनियम को प्रभावी किया है तथा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संभागियों को उक्त अधिनियम के सभी प्रावधानों की जानकारी रखते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्रा में इसके सम्बन्ध में यथेष्ट कार्य करना होगा। उन्होनें कहा कि उक्त अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर प्रताडित महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा।
प्रशिक्षण में न्यायिक अधिकारी पवन कुमार काला ने कहा कि राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत सजा का प्रावधान है वही पीडित महिला को राहत भी दी जाती है। उन्होनें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में जालोर के उप पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान में भूत-प्रेत व डायन आदि को इंगित करती अनेक फिल्मे बन रही है तथा इनके माध्यम से दर्शकों को प्रत्यक्ष प्रभावित किया जाता है इसलिए इन पर भी प्रभावी रोकथाम की जानी चाहिए। उन्होनें जालोर जिले में गत दिनों घटित चोटी काटने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक व्यक्ति की मानसिकता का परिचायक है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई दिल्ली की संस्था पीएलडी की प्रतिनिधि रचना शर्मा एवं अभिती ने राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत निर्दिष्ट प्रावधान, रोकथाम, अपराधों का निवारण और सजा एवं पीडित महिला को राहत और पुनर्वास आदि की विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित संभागियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला के अन्त में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती सती चैधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान डायन प्रताडना निवारण अधिनियम के लिए अधिकाधिक जागरूकता लानी होगी।
प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग के डीपीएम अजय कडवासरा, जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा ने भी अपने सुझाव दियें। इस अवसर पर जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ एवं किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000
प्रदेश की सुख ,समृद्धि और अच्छी वर्षा के लिये रूद्राभिषेकजालोर, 20 जुलाई- राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रावण मास मे शिव मंदिरों मे रूद्राभिषेक कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई शुक्रवार को जालोर के लेटा मठ मे रणछोड भारती महाराज के सानिघ्य मे रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे की योजनानुसार प्रदेश में सुख, समृद्धि, सम्पन्नता, अच्छी वर्षा, प्रदेश वासियों के सुस्वास्थ्य एवं सर्व कल्याण के लिये श्रावण मास मे शिव मंदिरों मे रूद्राभिषेक कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई शुक्रवार को जालोर के लेटा ग्राम के जागनाथ महादेव (लेटा मठ) मे प्रातः 10 बजे से राजस्थान सरकार, देवस्थान विभाग और संस्कृत अकादमी के द्वारा रणछोड भारती महाराज के सानिध्य मे रूदाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
----000---
अणखोल ग्राम की वितरण व्यवस्था परिवर्तितजालोर 20 जुलाई - जिला रसद अधिकारी ने अणखोल ग्राम के उचित मूल्य दुकान की वितरण व्यवस्था को परिवर्तित किया हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि चितलवाना तहसील के अणखोल ग्राम की अस्थाई वितरण व्यवस्था जोधावास ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मेघाराम चैधरी द्वारा की जा रही थी किन्तु अब अणखोल ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा जारी होने के कारण ग्राम की वितरण व्यवस्था नवीन उचित मूल्य दुकानदार भंवराराम पुत्रा रूपाराम को दी गई है।
---000---

बाड़मेर विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल



बाड़मेर विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल
-जिला कलक्टर से बबुगुलेरिया मंे छात्राआंे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने का अनुरोध किया था।
बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की बबुगुलेरिया एवं कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल स्थानीय विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई। यहां विद्यालयांे मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए स्व विवेक जिला विकास योजना से प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। रात्रि चौपाल के दौरान विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग की थी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बबुगुलेरिया मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान राउमावि बबुगुलेरिया मंे कक्षा कक्ष की तादाद कम होने का जिक्र करते हुए छात्राआंे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने का अनुरोध किया था। इसी तरह ग्राम पंचायत कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान विद्यार्थियांे, ग्रामीणांे एवं प्रधानाचार्य ने छात्र संख्या की अपेक्षा कक्षा कक्ष कम होने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर ने बताया कि विद्यार्थियांे की वाजिब मांग एवं तत्काल राहत पहुंचाने के लिहाज से स्व विवेक जिला विकास योजना के तहत राउमावि बबुगुलेरिया एवं राउमावि कौशलू मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। वहीं कौशलू ग्राम पंचायत केयर्न के सरस्वती प्रोजेक्ट क्षेत्र मंे स्थित है।ऐसे मंे केयर्न के सीएसआर मद से विद्यालय मंे दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने के लिए कहा गया है।

डाय-नप्रताड़ना निवारण अधिनियम

संबंधित कार्यशाला आज


बाडमेर, 20 जुलाई। राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानांे की पालना एवं पीडि़ता के पुर्नवास के संबंध मंे जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 21 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था की ओर से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सात पारिवारिक न्यायालयों को दीवानी वाद सुनने का अधिकार
बाड़मेर, 20 जुलाई। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बालोतरा समेत सात पारिवारिक न्यायालयों को दीवानी वादों को सुनने का अधिकार प्रदान किया है।

अधिसूचना के अनुसार पारिवारिक न्यायालय, बालोतरा को बाड़मेर, जिला न्यायाधीश से स्थानान्तरित किए जाने वाले दीवानी वादों, धौलपुर को धौलपुर, जैसलमेर को जैसलमेर, जालोर को जालोर, करौली को करौली, प्रतापगढ़ को प्रतापगढ़ तथा पारिवारिक न्यायालय सिरोही को जिला न्यायाधीश सिरोही से स्थानान्तरित किए जाने वाले दीवानी वादों को शीघ्र निपटाने के लिए दीवानी वाद सुनने का अधिकार प्रदान किया है। इसी तरह इन पारिवारिक न्यायालयों को स्थानान्तरित किए जाने वाले मोटर दुर्घटना दावों की सुनवाई के लिए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों के रूप में गठित कर इन न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी को उनके अधिकरण का पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त किया है।

मार्च 2018 तक सेवानिवृत होने वाले कार्मिकांे को
बीमा पॉलिसी के दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने 31 मार्च 2018 तक सेवानिवृत होने वाले सभी राज्य कर्मचारी एवं अधिकारियों को बीमा पालिसी के परिपक्वता दावा प्रपत्र तैयार कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से संबंधित जिले के राज्य बीमा विभाग में तत्काल प्रस्तुत करने को कहा गया है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि राज्य कर्मचारी एवं अधिकारी प्रपत्र के साथ बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल पालिसी बॉण्ड, पदस्थापन विवरण पत्र एवं जी.ए. 81 भी संलग्न करें। ताकि उनकी राज्य बीमा पॉलिसी का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके। मेहरा ने बताया कि 1 अप्रेल 2017 को या इससे पूर्व परिपक्व राज्य बीमा पॉलिसियों के अधिकांश प्रकरण जिला कार्यालयों में परिपक्वता दावा प्रपत्र प्राप्त नहीं होने के कारण बकाया चल रहे हैं।

जैसलमेर सीमावर्ती ग्रामपंचायत शाहगढ़ में रात्रि चैपाल शुक्रवार को जिला कलक्टर सुनेगें सीमा वासिंदों की समस्याएॅं करेगें निराकरण

जैसलमेर सीमावर्ती ग्रामपंचायत शाहगढ़
में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जिला कलक्टर सुनेगें सीमा वासिंदों की समस्याएॅं करेगें निराकरण

जैसलमेर, 20 जुलाई। भारत-पाक सीमा क्षेत्र से सटी ग्रामपंचायत शाहगढ में 21 जुलाई शुक्रवार को रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में सीमा वासियों की समस्याएॅं सुनेगें एवं उनका निराकण करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित जिलाधिकारियो को कहा कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रुप से यथासमय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। उन्होंने शाहगढ़ पंचायत के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका चैपाल के मौके पर ही निराकरण किया जा सकें।
---000---
राजस्थान हरित कार्यक्रम को लेकर
नगरपरिषद द्वारा किया गया सघन वृक्षारोपण

जैसलमेर, 20 जुलाई। स्वर्ण नगरी में नगरपरिषद द्वारा हरित राजस्थान के तहत मंगलवार और बुधवार को हाल ही में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभापति कविता कैलाष खत्री, पार्षद सूरजपाल सिंह, हरिसिंह भाटी, राजीव कष्यप सहायक अभियन्ता समेत नगरपरिषद् के कर्मचारीगण/ अधिकारियों द्वारा गांधी काॅलोनी स्थित हिंगलाज मंिन्दर के पास और पूनम स्टेडियम में वृक्षारोपण किया गया। यह जानकारी आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर झब्बर सिंह चैहान ने दी।
नगरपरिषद सभापति द्वारा जिले के आमजन से अपील की गई है कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घर के आगे एक पेड़ अवष्य लगाये ताकि अपना शहर हरा-भरा हो और वह सुन्दर लगे।
--000--


जैसलमेर जिले में आॅपरेशन मुस्कान तृतीय के सम्बध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ मिटींग का आयोजन

 जैसलमेर जिले में आॅपरेशन मुस्कान तृतीय के सम्बध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ मिटींग का आयोजन
बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी
विभिन्न संस्थाओं के सदस्य,एवं बाल कल्याण अधिकारी रहे उपस्थित
 
जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानूसार अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जय नारायण मीणा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में जिले में आॅपरेशन मुस्कान तृतीय के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में श्री नरेन्द्र कुमार देव पुलिस उप अधीक्षक, वृत जैसलमेर , अरूण कुमार उनि कोतवाली, जैसलमेर, श्री ब्रज मोहन रामदेव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जैसलमेर, एएचटीयू प्रभारी शेलेन्द्रसिंह मुआ,. सीडब्लूसी के सदस्य श्रीमति करूणा केला, मांगीलाल सोलंकी व भूरसिंह राठोड, चाईल्ड लाईन जैसलमेर, बाल संरक्षण अधिकारी समाज कल्याण ईकाई जैसलमेर तथा जिला जैसलमेर के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में शरीक अधिकारीगण द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला समाने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। तथा बच्चों के बचपन के साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों मेें उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाता है जोकि बहुत अन्याय संगत है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
गोष्ठी में अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही तथा जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कही, ताकि आॅपरेशन मुस्कान तृतीय का सफल क्रियान्वन हो सके।