बुधवार, 19 जुलाई 2017

जालोर 2.50 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



जालोर 2.50 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 19 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जालोर, आहोर, बागोडा एवं चितलवाना तहसील क्षेत्रा के 5 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर (सहायता) एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा में सियाणा निवासी बंशीलाल पुत्रा रासाराम हरिजन की गत 21 फरवरी, 2017 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी वही आहोर तहसील क्षेत्रा में जोगावा ग्राम निवासी नवाराम पुत्रा सांकलाराम मेघवाल की गत 17 जुलाई. 2016 को, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा के अरणु ग्राम के दिनाराम पुत्रा बगदाराम भील की 30 अप्रैल, 2017 को एवं गांवडी निवासी बाबुलाल पुत्रा बगदाराम मेघवाल की 16 अप्रैल, 2017 को तथा चितलवाना तहसील के भाटकी ग्राम निवासी अल्पेश कुमार पुत्रा कृष्ण राम पुरोहित की 24 अप्रैल, 2017 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके निकटतम परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्राी सहायता कोष से स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर उक्त राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000--

एमपी मद के तहत 2 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 19 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 2 कार्यो के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल की अनुंशषा पर रा.उ.मा.वि. प्रतापपुरा (सांचैर) में खेल सामग्री क्रय करने के लिए 1 लाख रूपये तथा रा.उ.मा.वि. जेरण (भीनमाल) में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

---000---

सीईओ ने किया नरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण
जालोर 19 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने मंगलवार को जसवन्तपुरा पंचायत समिति की माण्डोली, भरूडी व मुडतरासिली में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने माण्डोली ग्राम पंचायत मंे नदी के पास चल रहे बाढ़ बचाव कार्यो का जायजा लेते हुए मेट वनेसिंह को 5-5 के गु्रप में कार्य करवाने एवं कार्यस्थल पर पानी की सुविधा पर्याप्त मात्रा में रखने व कार्यस्थल पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिये साथ ही महिला श्रमिकों को चर्चा के दौरान कहा कि नारी का सम्मान और इज्जत को घर में शौचालय बनाकर ही बचा सकते हैं। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि आप अपनी सुरक्षा एवं मर्यादा के लिए घर में शौचालय का निर्माण क्यों नहीं करते जबकि सरकार द्वारा 12 हजार की राशि का आर्थिक सहयोग दिया जा रहा हैं। उन्होंने भरूडी ग्राम पंचायत में आदर्श तालाब निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान श्रमिकों से समय पर मजदूरी मिलने एवं घरों में स्वच्छ शौचालय निर्माण आदि के बारे में चर्चा कर ग्रामसेवक को शौचालय निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने मुडतरासिली मंे बेडू मुडतरासिली से सिकवाडा सरहद तक ग्रेवल सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान मेट बाबूलाल व महिला मेट मरगी से पांच-पांच के गु्रप में श्रमिकों से कार्य करवाने तथा श्रमिकों को समय पर उचित मजदूरी मिलने के बारे में विस्तृत चर्चा कर ग्राम विकास के कार्य को अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर ने श्रमिकों को नरेगा योजना के कार्यो के बारे में चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

---000---

चिन्हित विद्यालयों में होगा संवादात्मक वचनबद्धता कार्यक्रमों का आयोजन
जालोर 19 जुलाई - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के द्वितीय चरण के तहत 24 जुलाई को चिन्हित विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाकर मतदाता सूची में नाम जुडवाने आदि कार्यो के लिए प्रेरित किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों में 15-17 आयु वर्ग के भावी मतदाता छात्रा-छात्राओं को निर्वाचन तंत्रा से जोड़ने हुए निर्वाचन प्रक्रिया (पंजीकरण मतदान प्रक्रिया) के सम्बन्ध में संवेदनशील बनाने के लिए परस्पर संवादात्म्क स्कूली वचनबद्धता के द्वितीय चरण के तहत 24 जुलाई को चिन्हित 33 विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी, जागरूकता, वातावरण निर्माण कार्यक्रम आदि करवायें जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जालोर विधानसभा क्षेत्रा में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के द्वितीय चरण के तहत 24 जुलाई सोमवार को राउमावि जालोर, राउमावि शहरी जालोर, राउमावि बालिका प्रताप चैक जालोर, राउमावि बालिका शिवाजी नगर जालोर, राउमावि सांथू, राउमावि चूरा, राउमावि रेवत, राउमावि नून, राउमावि लेटा, राउमावि मडगांव, राउमावि भागली सिंधलान, राउमावि बाकरा रोड़, राउमावि नारणावास, राउमावि सामतीपुरा, राउमावि सायला, राउमावि बालिका सायला, राउमावि माण्डवला, राउमावि उम्मेदाबाद, राउमावि जीवाणा, राउमावि केशवणा, राउमावि सुराणा, राउमावि बाकरा गांव, राउमावि रेवतड़ा, राउमावि बालवाड़ा, राउमावि मेंगलवा, राउमावि पांथेड़ी, राउमावि थलवाड़, राउमावि तीखी, राउमावि आलासन व राउमावि सांगाणा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

सेडिया ग्राम की वितरण व्यवस्था परिवर्तित
जालोर 19 जुलाई - जिला रसद अधिकारी ने सेडिया ग्राम के उचित मूल्य दुकान की अस्थाई वितरण व्यवस्था को परिवर्तित किया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि सेडिया ग्राम की अस्थाई वितरण व्यवस्था सरनाऊ ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार नरिंगाराम को दी गई थी किन्तु नरिंगाराम ने सेडिया ग्राम की अस्थाई वितरण व्यवस्था करने में असमर्थता जाहिर की हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए सेडिया ग्राम की वितरण व्यवस्था कबूल की ढाणी ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार भजनलाल पुत्रा जोधाराम को सौंपी गई हैं।

---000---

जिले को मिले 484 व्याख्याता एवं 140 प्रधानाचार्य
जालोर 19 जुलाई - शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जालोर जिले में राजस्थान लोक सेवा आयोग से नव चयनित 484 स्कूल व्याख्याताओं को पदस्थापित किया गया हैं तथा पदोन्नति से 140 प्रधानाचार्यो को जिले में नियुक्ति दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जालोर जिले में जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की मांग के अनुसार जालोर जिले में वरियता के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग से नव चयनित 484 स्कूल व्याख्याताओं को पदस्थापित किया गया हैं तथा पदोन्नति से 140 प्रधानाचार्यो को जालोर जिले में नियुक्ति प्रदान करने से जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्टाफ के रिक्त सभी पद एक साथ भर दिये गये हैं जिससे राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सहज रूप से गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध होगी एवं राजकीय विद्यालयों के नामांकन में अभिवृद्धि के साथ-साथ बोर्ड के परीक्षा परिणाम में भी ओर वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग में अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य के सभी पद भरने से इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में ओर भी वृद्धि होगी।

---000---

बाड़मेर युवा स्ंवय सेवक सुन्दर एंवम स्मार्ट गांव बनाने में आगे आये -प्रियंका मेघवाल



बाड़मेर  युवा स्ंवय सेवक सुन्दर एंवम स्मार्ट गांव बनाने में आगे आये -प्रियंका मेघवाल
राष्ट्ीय युवा स्ंवय सेवको का पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

बाड़मेर  19 जुलाई गांव को स्वच्छ एंवम सुन्दर बनाने में राष्ट्ीय युवा स्ंवय सेवक स्वच्छता प्रहरी बनकर स्मार्ट गांव बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा कर गांव को ना केवल जिला बल्कि राज्य एंवम राष्ट्ीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयासो को अमलीजामा पहनाने के लिये संकल्प लेने की अपील की ।

ये अपील भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से स्थानीय जाट चेरिटिबल ट्स्ट में राष्ट्ीय युवा स्ंवय सेवक के पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह को सम्बोन्धित करती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने व्यक्त किये ।

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अस्सी प्रतिशत बीमारियो का मुख्य कारण गंदगी है इसके निजात दिलाने में सरकार द्वारा घर-घर शोचालय बनाने का कार्य हो रहा है । युवाओ को गांव में बिना शोचालय का कोई घर हो तो उसको समझाईश करके शोचालय बनाने में सरकारी योजनाओ से जोडने की पहल करने के साथ शोचालय का उपयोग सभी लोग करें ऐसे प्रयासो को गति देने की जरूरत बतायी ।

उन्होने बताया कि आज के समय में बेटियो किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है । जिले में बेटियो को बचाने एंवम पढाने मे अभिभावको को भूमिका सराहनीय है । उसी का परिणाम है कि जिले के हर क्षेत्र में बेटीया अपना नाम रोशन कर रही है । उन्होने बताया कि बेटी के पढने से दो घरो में शिक्षा की रोशनी फैलती है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते बाडमेर के उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवा करने वाले को शुरूआत में दिक्कतो एंवम उलाहनो का सामना करना पडता है । परन्तु जो युवा इनका सामना करते हुये अपने काम में लगा रहता है बाद में वही लोग उनका नेतृत्व स्वीकार करने लगते है ।

उन्होने कहा कि आप भाग्यशाली युवा है आपको नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से समाज सेवा ओर समुदाय को नजदीक से जानने का अवसर मिला है । आपलोग इस अवसर का पूरा फायदा उठाकर स्वंय जागरूक होकर लोगो को भी जागरूक बनाकर लोक कल्याणकारी योजनाओ से जोडने की अपील की ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के पद से बोलते हुये शिक्षाविद हुकमाराम चैधरी ने युवाओ को संस्कार एंवम नैतिक मूल्यो पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बालिकाओ को कहा कि आपके अभिभावको ने आप पर विश्वास करके पन्द्रह दिवसीय आवासीय शिविर में भेजा है जिसके लिये वो धन्यवाद के पात्र है । आपसे मेरी अपेक्षा रहेगी आप हमेशा उनके विश्वास को कायम रखेगी ।

समापन अवसर पर जोघपुर से आयी प्रतिभागी दिव्या चैधरी,माधव,मधुसुदनरतनू ने कहा कि मैने इस शिविर में आकर अपने व्यसनो का त्याग किया है । बीकानेर से आये प्रतिभागी अनुरूध्द,महावीर,सुनीलमेघवाल ने अपने अनुभव बांटते हुये कहा िकइस शिविर से पूर्व वो कभी भी मंच पर अपनी बात रखने से धबराते थे । यहां मिले प्रोत्साहन से मंच से अपनी बात करना सीखा हे । नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के प्रतिभागी दिलीप,सुरेश,पेपसिंह ने अपने विचार रखते हुये कहा िकइस शिविर के माध्यम से जीवन कोशल एंवम व्यक्तित्व विकास के हुनर के साथ नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियो को नजदीकी से जाना है । शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते शिविर प्रभारी एंवम जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि शिविर में प्रातः छ बजे से रात्रि दस बजे तक योग,श्रमदान,खेलकूद,प्रतिवेदनलेखन,संगीत,विषय विशेषज्ञो की वार्ताऐं कृषि विज्ञान केन्द्र दांता एंवम सीमा का भ्रमण ऐतिहासिक पुरातन महत्व के किराडू मन्दिरो के अवलोकन के साथ विभिन्न गतिविधियो शिविरार्थीयो की सहभागिता से सम्पन्न हुयी । भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओ का फीड बैक लिया ओर प्रशिक्षणर्थियो के साथ उसकी समूह चर्चा की । समापन समारोह का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने किया । कार्यक्रम के नेहरू युवा केन्द्र के कल्पेश जोशी,श्रीराम ने सहयोग दिया । प्रांरभ में विवेकानन्द के चित्र पर माल्र्यापण एंवम दीपक प्रज्वलित किया । साथ नेहरू युवा केन्द द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया । इस अवसर पर अतिथियो द्वारा सभी प्रतिभागियो को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । प्रतिभागियो ने भी सफल प्रशिक्षण के आभार स्वरूप् शिविर प्रभारी एंवम प्रशिक्षको अपनी ओर से स्मृति चिन्ह भंेट किये ।

अजमेर, मतदाता सूचियों पर 28 जुलाई तक आपत्ति आमंत्रित वार्डपंच के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन



मतदाता सूचियों पर 28 जुलाई तक आपत्ति आमंत्रित

वार्डपंच के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन


अजमेर, 19 जुलाई। अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के 31 मई 2017 तक के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के इन वार्डों की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए 28 जुलाई तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष 28 जुलाई 2017 तक दावा या आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 31 मई 2017 तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों की 11 ग्राम पंचायतों में 11 वार्डपंचों के पद रिक्त घोषित किए गए है। इनमें पीसांगन पंचायत समिति की बिड़कचियावास ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 4, डोडीयाना में वार्ड 8, भटसूरी में वार्ड 6 तथा डूमाड़ा में वार्ड सेख्या 4 में वार्डपंच का पद रिक्त घोषित किया गया है। इसी तरह सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में वार्ड 2, भिनाय की नागोला में वार्ड 11, मसूदा की मोयणा में वार्ड 12, अरांई की दादिया में वार्ड 3 तथा जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा में वार्ड 1, बड़कोचरा में वार्ड 2 एवं दिवाता में वार्ड 10 का पद रिक्त घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन सभी वार्डों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन 19 जुलाई को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया है। इन वार्डों की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए 28 जुलाई तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष 28 जुलाई 2017 तक दावा या आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।




स्वाधीनता दिवस पर सम्मान के लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित
अजमेर, 19 जुलाई। आगामी 15 अगस्त को पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, गैर सरकारी संगठन, कलाकार एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी विभागों को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा सरकारी कार्य में अपने विभाग के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी का नाम तय कर भेजना होगा। इसके लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव दिए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर के निर्देश पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्रा वितरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के संयोजकत्व में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें आयुक्त नगर निगम, प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति 5 अगस्त तक सम्मानित होने वालों के प्रस्ताव लेकर अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेगी।




औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरूवार को पीसांगन में
अजमेर, 19 जुलाई। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर द्वारा गुरूवार 20 जुलाई को पंचायत समिति पीसांगन के सभा भवन में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। अतः सभी उद्यमी,बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकरों से अनुरोध है कि शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।




अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 19 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 169, श्रीनगर 159, गेगल में 106, पुष्कर में 177, गोविन्दगढ़ में 85, बूढ़ा पुष्कर में 137, नसीराबाद में 275, पीसांगन में 131, मांगलियावास में 156, किशनगढ़ में 201, बांदरसिदरी में 130, रूपनगढ़ में 293, अराई मंे 297,ब्यावर में 213 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 177, टाॅटगढ़ में 229, सरवाड़ में 112, केकड़ी में 223, सावर में 103, भिनाय में 111, मसूदा में 210, बिजयनगर में 258, नारायणसागर में 174 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 178.16 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 19 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13‘.2‘, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 1.3, शिविसागर न्यारा 4.9, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.5, अजगरा में 1.5, ताज सरोवर अरनिया में 4.1, पारा में 1, नारायण सागर खारी में 1. मान सागर जोताया में 2 तथा देह सागर बडली में 4.7 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.3, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3, जवाजा तालाब में 1.3, छोटा तालाब चाट में 2.6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, मान सागर जोताया मे 2, कोड़िया सागर अरांई में 3.7, जवाहर सागर सिरोंज में 3.8, सुरखेली सागर अरांई में 3.8, बिजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर फतेहगढ़ 1.4, बांके सागर सरवाड़ में 5.6 फीट पानी है।




जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 24 को
अजमेर, 19 जुलाई। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आगामी 24 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। पर्यटन स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने यह जानकारी दी।




बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन 30 सितम्बर तक
अजमेर, 19 जुलाई। भारत सरकार श्रम मंत्रालय लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन आंमत्रित करता है। छात्रावृति कक्षा एक से मान्य होगी और नेशनल पोर्टल पर आॅनालइन भरी जाएगी। इसके लिए छात्रा/छात्रा का आधार कार्ड, सत्रा 2016-17 की पास कक्षा की अंकतालिका, बीड़ी श्रमिक का कार्ड तथा छात्रा/छात्रा का आधार लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है। अन्तिम तिथि 30.9.17 है।




बीड़ी श्रमिकों के लिए मकान के आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 19 जुलाई। श्रम मंत्रालय भारत सरकार लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिक जिनके पास अपना घर नहीं है तथा उनके पास 100 वर्ग जमीन रजिस्टर्ड या पट्टाशुदा है। जमीन आवासीय व नक्शा पास होनी चाहिए। अपना घर बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए बीड़ी श्रमिक कल्याण संगठन चिकित्सालय पर, चिकित्सालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण 22 को



बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण 22 को
बाड़मेर, 19 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे बाड़मेर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगा। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि बाड़मेर पंचायत के ग्राम संसाधन व्यक्तियांे को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण मंे उपलब्ध होने के निर्देश दिए गए हैं।

कनिष्ठ लेखाकारांे का प्रशिक्षण आज से
बाड़मेर,19 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारांे का जिला स्तरीय गैर आवासीय अधिष्ठान प्रशिक्षण 20 से 29 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार मंे रखा गया है। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि नव पदस्थापित लेखाकारांे को गुरूवार को प्रातः 10 बजे प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम
संबंधित कार्यशाला 21 को

बाडमेर, 19 जुलाई। राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानांे की पालना एवं पीडि़ता के पुर्नवास के संबंध मंे जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था की ओर से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोटा में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
बाड़मेर, 19 जुलाई। बाड़मेर जिले के राजकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2017 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। इसके लिए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि सरकारी विद्यालयांे में अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षाओं में अर्जित किए हैं। उनके लिए जिला जिला स्तर पर एक परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। उसके उपरान्त वरीयता सूची तैयार की जाएगी। इसके परिणाम के आधार पर निर्धारित 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से मेरिट के आधार पर प्रथम 500 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थी 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय बाड़मेर में आवेदन जमा करा सकते है।

बाड़मेर-कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं



खाद्य सुरक्षा योजना मंे चार परिवारांे के नाम जोड़ने के निर्देश
बाड़मेर-कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कौशलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल एवं निंबलकोट मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान नियमानुसार चार परिवारांे के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। उन्हांेने ग्रामीणांे से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चांे के विवाह कानूनन उम्र पूरी होने पर करें। साथ ही अधिकतम दो संतान रखने के साथ बच्चांे को आवश्यक रूप से विद्यालय भेजे। उन्हांेने बालिका शिक्षा को भी महत्ती आवश्यकता बताते हुए कहा कि कोई भी परिजन अपने बेटे एवं बेटी मंे किसी तरह का भेदभाव नहीं करें। बालिकाएं किसी भी क्षेत्र मंे कमजोर नहीं है। उन्हांेने राजश्री योजना, पालनहार योजना समेत विभिन्न फ्लेगशीप योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने की अपील की। इस दौरान डिस्काम, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी गई। जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणांे ने विद्युत कनेक्शन जुड़वाने, आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, मनरेगा मंे बकाया भुगतान दिलवाने समेत कई परिवाद पेश किए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत ट्रांफफार्मर बदलने की मांग पर डिस्काम के अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह राउमावि कौशलू मंे कक्षा कक्ष निर्माण के लिए जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाआंे से सहयोग करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने ग्रामीणांे से भी इस कार्य मंे जन भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। निंबलकोट मंे आरओ प्लांट खराब पाए जाने पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे को इसको प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कोसलू मंे तालाब निर्माण एवं श्मशान घाट मंे किए गए पौधारोपण एवं विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इससे पहले निंबलकोट मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह, विकास अधिकारी हीराराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चिकित्सक लगाने के निर्देशः निंबलकोट मंे जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक का पद रिक्त होने के बारे मंे अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने आगामी 15 दिन मंे चिकित्सक की नियुक्ति करने अथवा ऐसा नहीं होने पर अन्य किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे कार्यरत चिकित्सक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए।

एक मुश्त गृह कर जमा कराने पर 50 फीसदी एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट
बाड़मेर, 19 जुलाई। राज्य सरकार ने बकाया गृहकर एक मुश्त जमा कराए जाने पर मूल गृहकर में 50 फीसदी एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की है।

निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 107 चार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत राज्य की समस्त नगरीय निकायों में बकाया गृहकर एकमुश्त जमा कराए जाने पर मूल गृहकर में 50 फीसदी एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस छूट का लाभ 31 दिसंबर, 2017 तक प्रभावी रहेगा।

हैंडमेड पोर्टल पर उपलब्ध होगा आर्टिजनों का डेटाःमीणा
बाड़मेर, 19 जुलाई। उद्योग विभाग के आयुक्त एवं सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य के आर्टिजनों का डेटा तैयार कर विभाग के हैंडमेड पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्टिजनों व उनके उत्पादों की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होने से उनके उत्पादों को देश-विदेश में बाजार उपलब्ध हो सकेगा। मीणा ने यह बात वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों से कही।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के महानिदेशक हैण्डीक्राफ्ट के सहयोग से आर्टिजनों के आर्टिजन कार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में करीब 28 हजार आर्टिजनों के आर्टिजन कार्ड बन चुके हैं,वहीं शेष आर्टिजनों के कार्ड केन्द्र सरकार के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर कार्यालयों व जिला उद्योग केन्द्रों की ओर से समन्वय बनाते हुए शिविर लगाकर प्राथमिकता से बनवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्डधारी आर्टिजनों को राज्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेला प्रदर्शनियों के साथ ही देश-विदेश में आयोजित मेला प्रदर्शनियों में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं अन्य सहयोग एवं सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। आयुक्त मीणा ने कहा कि आर्टिजनों को बेहतर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और विपणन सहयोग उपलब्ध कराकर शिल्पकार से उद्यमी बना कर आर्टिजनों को आर्थिक विकास की मुख्य धारा में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर माह से जिलों में उद्योग मेलों के आयोजन का सिलसिला आंरभ होगा। मीणा ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकें नियमित रुप से आयोजित कराकर प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना एवं भामाशाह योजना में प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही कर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने दोनों योजनाओं में बैंकों से समन्वय बनाते हुए गतवर्ष के बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों पर ऋण जारी कराने के निर्देश दिए। इसी तरह से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में उद्योग सलाहकार समिति की बैठकें भी प्रतिमाह आयोजित कराना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिलों में दस्तकारों के लिए प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीएसआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने, सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित करने और गतिविधियों को अपलोड कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यूएएन पंजीयनों का भौतिक सत्यापन करने, न्यायालयों प्रकरणों के लाइट्स पर अपडेशन करने, न्यायालयों में बकाया जवाबदावे प्रस्तुत करने, पार्टनर फर्मों के पंजीयन, रिप्स प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बकाया प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल 27 जुलाई को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा


बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल 27 जुलाई को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

निजी सहायक दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से रवाना होकर प्रातः 10 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित समस्त योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर तीन बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा।

बाटाडू मंे रात्रि चौपाल स्थगित
बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की खींपसर कलस्टर की ग्राम पंचायत बाटाडू मंे 21 जुलाई को आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

आधार कार्ड को मनरेगा एवं बैंक खातांे से

जोड़ने के लिए शिविर 25 जुलाई से


बाड़मेर, 19 जुलाई। श्रमिकांे के आधार कार्ड को मनरेगा एवं बैंक खातांे से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 25 जुलाई से शिविरांे का आयोजन होगा। बैंक खाते को 31 दिसंबर तक आधार नंबर से जोड़ा जाना अनिवार्य है। इसके अभाव मंे बैंक खाता सक्रिय नहीं रहेगा। साथ ही मजदूरी का भूगतान एवं अन्य किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 25 जुलाई से 10 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरांे का आयोजन होगा। शिविरांे मंे आधार कार्ड को नरेगा बेवसाइड एवं बैंक खाते से जोड़ने, भूमिहीन श्रमिकांे को जोब कार्ड जारी करने, संयुक्त बैंक खातांे को व्यक्तिगत खाते मंे परिवर्तित करने, फटे-पुराने जोबकार्ड का नवीन जोबकार्ड जारी करने का कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आधार कार्ड की प्रति पर हस्ताक्षर अथवा अंगूठा निशानी लगाकर सहमति पत्र सहित दो प्रतियांे मंे जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि 25 जुलाई को बाड़मेर पंचायत समिति मंे बाड़मेर आगोर एवं बाड़मेर ग्रामीण, बायतू मंे अकदड़ा, बालोतरा मंे टापरा, सिवाना मंे मोतीसरा, धोरीमन्ना मंे खारी, सिणधरी मंे सिणधरी चौसीरा, चौहटन मंे चौहटन, शिव मंे शिव, सेड़वा मंे अरटी, धनाउ मंे धनाउ, रामसर मंे कंटल का पार, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी, गडरारोड़ मंे झणकली, गिड़ा मंे रतेउ, पाटोदी मंे पाटोदी, कल्याणपुर मंे कल्याणपुर एवं समदड़ी पंचायत समिति मंे रामपुरा ग्राम पंचायत मंे शिविर का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि ग्रामीण आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जोब कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को संबंधित ग्राम पंचायत के अटल मंे उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं।

जिला क्रीडा परिषद की बैठक विकसित होगा पूनमसिंह स्टेडियम,खेल गतिविधियों की रहेगी रौनक




जिला क्रीडा परिषद की बैठक विकसित होगा पूनमसिंह स्टेडियम,खेल गतिविधियों की रहेगी रौनक
जैसलमेर, 19 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम का विकास किया जाएगा तथा यहां बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराकर खेलों को बढावा दिया जाएगा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीडा परिषद की बैठक में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इसके लिए संभावनाएं तलाषने को कहा।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि जैसलमेर में खेलों के विकास की विपुल सम्भावनाएं है एंव यहां खेलों के प्रति अनुकूल वातावरण भी है एवं उसमें उत्तरोत्तर वृद्वि हो इसके लिए जिला क्रीडा परिषद तथा आमजन के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने जिला क्रीडा परिषद के सदस्यों से कहा कि वे खेलों के विकास एवं स्टेडियमों को विकसित करानें में अपनी महती भूमिका अदा करें। जिला कलक्टर मीना ने निर्देष दिए कि नगर परिषद शहीद पूनमसिंह स्टेडियम के रखरखाव की पुख्ता व्यवस्था करावें तथा वहां नियमित रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात करें। उन्होंने स्टेडियम के विकास के लिए उसका मास्टर प्लान बनाकर विस्तृत कार्य योजना एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। साथ ही स्टेडियम में पूर्व में अधूरे बने भवन का नया प्रस्ताव बनाकर इसे आधुनिक खेल सुविधाओं युक्त भव्य भवन के रूप में विकसित करने को कहा। जिसमें बेडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम आदि इन्डोर खेलों की सुविधाएं समाहित हो ।

इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी ने बताया कि स्टेडियम शहर के बीचों-बीच स्थित है लेकिन इसमें पर्याप्त सुविधाएं विकसित नहीं है तथा सांयकाल में असामाजिक तत्वो का जमावडा रहता है। इस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद को इस पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तथा चीखल उंट पोलो डेडानसर स्टेडियम के संबंध मंे परिषद के सदस्यों के सुझावों पर अमल करने के निर्देष दिये। साथ ही डेडानसर स्टेडियम में गेट लगाने के निर्देष दिये।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए कटिबद्व है एवं इन्डोर स्टेडियम में पहली बार दो अत्याधुनिक आउटडोर सिन्थेटिक बाॅस्केट बाॅल कोर्ट मय फ्लड लाइट,नया टैराफ्लेक्स लगाने व सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए 100 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है जिससे इनका विकास कार्य किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि खेल मैदानांे के विकास के लिए युवा मामलें एवं खेल विभाग को भी प्रस्ताव भिजवाये जाएगें। वहीं औद्योगिक घरानों का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो इसके लिए क्रीडा परिषद के सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है।

इससे पूर्व खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने राज्य सरकार द्वारा खेल एवं खिलाडियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि एवं अन्य सुविधओं के बारे में जानकारी दी।

कलेक्टर ने लिया जायजा

जिला कलक्टर एवं जिला क्रीडा परिषद के अध्यक्ष कैलाष चन्द मीना ने परिषद उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी तथा परिषद के सदस्यों के साथ बुधवार दोपहर पष्चात शहर में खेल सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने चीखल उंट पोलो डेडानसर स्टेडियम तथा इन्द्रा गांधी इण्डोर स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा वहां प्रस्तावित कार्यो का जायजा लिया एवं नगर परिषद को प्रस्तावित कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंने इण्डोर स्टेडियम के बकाया कार्यो को युद्व स्तर पर पूर्ण करने की हिदायत दी।

-----000-----



जिला कलक्टर ने सुदूर

नोख में की रात्रि चैपाल

जैसलमेर, 19 जुलाई। मरूस्थलीय जैसलमेर जिले की सबसे दुरस्थ ग्राम पंचायत नोख में मंगलवार को उप तहसील कार्यालय भवन परिसर में आयोजित की गई रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल के दौरान नोख ग्राम पंचायत के वासिंदों ने अपनी-अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर के समक्ष पेष की तथा उन्होंनंे ग्रामीणों की परिवेदनाओं को धैर्यपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणजनों को इस सबंध में बताया कि परिवादियों द्वारा प्रस्तुत की गई इन परिवेदनाओं का मुख्यालय स्तर पर सुगम पोर्टल पर दर्ज करवाकर इस हेतु नियमानुसार कार्यवाही करें। रात्रि चैपाल के दौरान पोकरण तहसीलदार नारायणगिरी, नायाब तहसीलदार प्रकाष खत्री, विकास अधिकारी जैसलमेर धनदान देथा, सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हिम्मतसिंह कविया, सरपंच नोख मेघसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठानें को कहा तथा स्वच्छ भारत मिषन, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की। चैपाल के अवसर पर ग्रामीणों ने विषेष रूप से पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किए तो उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देष दिये। सरपंच मेघसिंह द्वारा जिला कलक्टर के समक्ष गावों में वर्तमान में मटमेला बदबूदार पीने का पानी सप्लाई होने की समस्या बताई तो जिला कलक्टर ने इस मूलभूत पेयजल समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए वहां उपस्थित पोकरण के अधिषाषी अभियंता जलदाय विभाग को तत्काल स्वच्छ मीठा पीने के पानी की जलापूर्ति करने के निर्देष दिये।

उन्होंनें नरेगा कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पालनहार योजना, मिड-डे-मिल योजनाओं की जानकारी ली तथा इन योजना के दौरान होने वाले कार्यो में ढिलाई बरतने पर उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि राषन डीलर द्वारा खाद्य सामग्री वितरण, कैरोसीन वितरण व्यवस्था में उदासीनता बरतने पर रसद विभाग से कहा कि उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंनें सरपंच को पषु स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि पषुओं का बीमा अधिकाधिक करवाया जाएं एवं पषुआंे में फैल रहे कर्रा रोग को लेकर पषु चिकित्सा विभाग द्वारा टीम भेजकर शीघ्र उपचार करावें तथा पषु चिकित्सालय में रिक्त पडे पषु चिकित्सक के पद पर शीघ्र नियुक्ति कराने पर विषेष जोर दिया।

चैपाल में नोख निवासी रामेष्वर लाल माली ने पट्टा जारी करने, कुम्हारों की ढाणी निवासी सूरजाराम ने ग्रेवल रोड निमार्ण करने, गैलावा के ग्रामीणों ने विद्युतीकरण योजनान्तर्गत अधिक से अधिक विद्युत कनेक्षन देने, ग्रामीणों ने नोख में तीन परिवारों के अनाथ/असहाय ओमप्रकाष लौहार को पालनहार योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की गुहार लगाई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संबधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये। चैपाल के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रात्रि चैपाल का संचालन विकास अधिकारी धनदान देथा ने किया एवं अन्त में सरपंच मेघसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

-----000-----



डीडीओ का पंजीयन 25 जुलाई तक अनिवार्य
जैसलमेर, 19 जुलाई। जिले में जी.एस.टी के तहत कर कटौती कर्ता आहरण एवं वितरण अधिकारियों को 25 जुलाई से पूर्व पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा।

कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि वित्त विभाग तथा निदेषालय कोष एवं लेखा के निर्देषानुसार जी.एस.टी के तहत कर कटौतीकर्ता आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेषन किया जाना है। जी.एस.टी के वेब पोर्टल ूूूण्हेजण्हवअण्पद पर रजिस्ट्रेषन किया जाना सुनिष्चित करंे।

-----000-----

राजस्थान भूदान-ग्रामदान बोर्ड

के अध्यक्ष आज जैसलमेर आएगें

जैसलमेर, 19 जुलाई। राजस्थान भूदान-ग्रामदान बोर्ड अध्यक्ष रामनायायण नागवा गुरूवार, 20 जुलाई को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आएगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे जोधपुर से प्रातः 8 बजे से प्रस्तान कर 12 बजे जैसलमेर पहुंचेगंे तथा यहां वे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पंचायत समिति जैसलमेर के सभाभवन में ग्रामदानी गांवांे से संबंधित समस्याओं के समाधान व निवारण के लिए जनसुनवाई रखी गई है। उसके पष्चात वे सांय 5 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-----000-----

बाडमेर मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत



अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 24 को
बाड़मेर, 19 जुलाई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उक्त बैठक के पश्चात् 24 जुलाई को ही महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 19 जुलाई। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र के रतनसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत निवासी मुरटाला गाला महाबार, पूरसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत निवासी पीथपुरा मुरटाला गाला महाबार, ईशराराम पुत्र आम्बाराम गर्ग निवासी आदर्श ढुण्ढा पोस्ट कवास, चम्पालाल पुत्र जानाराम जाट निवासी जाखडों की ढाणी, पचपदरा तहसील क्षेत्र की इन्द्रादेवी पत्नी हनुमान राम बिश्नोई निवासी गंगावास पोस्ट कोरना, शिल्पा पुत्री सुरेन्द्र विश्नोई निवासी गंगावास पोस्ट कोरना तथा चौहटन तहसील क्षेत्र के चुतराराम पुत्र पेमाराम भील निवासी विरडों का तला बिसारणिया की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

-0-पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 31 को
बाडमेर, 19 जुलाई। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 31 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

संबंधित विभागीय अधिकारियों को लम्बित पेंशन प्रकरणों के संबंध में निर्धारित प्रपत्रों में सूचनाएं 26 जुलाई तक प्रेषित करने तथा निर्धारित दिनांक 31 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

बाड़मेर जिला महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित



बाड़मेर  जिला महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला महिला सहायता समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान महिला सहायता से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान जिले में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की परामर्शदाता श्रीमती शोभा गौड ने बताया कि केन्द्र को कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमे से 35 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। जबकि 20 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज हुई है एवं 03 प्रकरण अधिशेष है। इस दौरान एफआईआर दर्ज प्रकरणों में एफआईआर की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए परामर्शदाता को निर्देशित किया गया,ताकि अपराध में लगाई गई धाराओं को जाना जा सकें। जिले का क्षेत्रफल अधिक होने से दूरदराज के गांवो में घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के परामर्श के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया, स्वयंसेवी संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती सराना, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की परामर्शदाता श्रीमती शोभा गौड़ उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला महिला सहायता समिति ने जिले में आत्म-हत्याओं के मामलों को रोकने के लिए व्यापक परामर्श एवं बाल विवाह के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए विभाग की कार्यकर्ताओें एवं स्वयं सेवी संस्थाओें के प्रतिनिधियों के माध्यम से चेतना जाग्रत करने का निर्णय लिया। टांके में गिरकर आत्म-हत्या होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी पानी के टांको में लोहे की चैन लगाने संबंधित आदेश का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिए गए। साथ ही घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर प्राप्त करने व परामर्शदाताओं के नम्बरों सहित जागरूकता फैलाने वाले पेम्पलेट वितरित करने के लिए निर्देशित किया। ताकि पीडि़त महिलाएं अपनी भावना मानसिक दबाव, घुटन आदि की अभिव्यक्ति कर सके। पेम्पलेट में सास-ससुर को अपील के जरिए घरेलू हिंसा की घटनाओं को रोकने का आहवान करने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के अंत में समिति सदस्य सचिव प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने आभार जताया।

उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
बाड़मेर, 19 जुलाई। उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोर्निग फालोअप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा ने अवैध खनन गतिविधियां रोकने के लिए कार्रवाई करने एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए विद्यालयांे मंे विद्यार्थियांे के जरिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकृत एजेंसी बैंक की किसी भी शाखा मंे जमा कराई जा सकेगी राजस्व की राशि

बाड़मेर, 19 जुलाई। मुख्यमन्त्री की बजट घोषणा अनुसार राज्य सरकार की राजस्व जमा को जिले के लिए अधिकृत एजेन्सी बैंक की राज्य की किसी भी शाखा में नकद,डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा बैंकर चैक से जमा करवाया जा सकेगा।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि बाड़मेर जिले के लिए अधिकृत एजेन्सी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखाओं को 1 अगस्त 2017 से सिस्टम जनरेटेड मैनुअल चालानों के आधार पर राजस्व संग्रहण के लिए विŸा विभाग राजस्थान की ओर से अधिकृत किया गया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की ओर से मैनुअल चालानों के माध्यम से संग्रहित राजस्व को ई-मोड पर ऑटोमेटेड किए जाने की प्रक्रिया आरम्भ किए जाने के कारण अब जमाकर्Ÿाा की ओर से राजस्व के रूप में जमा की जाने वाली राषि नकद,चैक अथवा डी.डी.के रूप में हो सकती है, को सिस्टम जनरेटेड मैनुअल चालान के माध्यम से बाड़मेर जिले के कोष, उपकोष से सम्बद्ध एजेन्सी बैक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की राज्य में स्थित किसी भी शाखा में जमा कराया जा सकेगा। उनके मुताबिक पीडी खातांे एवं माइंस एक्सपेंडीसर से सम्बन्धित चालान केवल कोषालय एवं उपकोषालय से सम्बद्ध एजेन्सी बैंक में पूर्व प्रक्रिया के अनुसार ही जमा किए जाएंगे।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

बाड़मेर बिग ब्रेकिंग।*क्रूड आयल चोरी मामले में पुलिस ने मिनी रिफायनरी की आशंका में दी दबिश

बाड़मेर बिग ब्रेकिंग।*क्रूड आयल चोरी मामले में पुलिस ने मिनी रिफायनरी की आशंका में दी दबिश 

*बाड़मेर पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही ।।क्रूड ऑयल छ्योड़ी मामले में पुलिस दल पहुंचा मिनी रिफायनरी की तलाश में दिगड़ा रोड ।।पूर्व अनुमानित स्थान पर पुलिस की आखिर हुई दबिसे।मौके पर तेल का टैंकर भी ।।पुलिस बड़ी संख्या में ।।मौके पर दिहाड़ी मजदूर और फैक्टरी के कर्मचारी।मालिक मौके से फरार।।मौके पर भारी भीड़।।इस स्थान पर पुलिस क्या हासिल करती हैं।।यह पुलिस कार्यवाही पूर्ण होने के बर्फ आएगा सामने।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने जो दो दिन पहले क्रूड ऑयल चोरी गिरोह की खबर प्रकाशित की वो पुख्ता ।।अब पुलिस को तेल स्टोरेज पर कॉनी चाहिए कार्यवाही। दो भाडखा में एक खेत सिंह की प्याउ के सामने।।केयर्न के अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा था  अरबो रुपयों का क्रूड ऑयल चोरी।।गांधी धाम के टैंकर सप्लायर की महती भूमिका।।तेल के खेल में जुड़े है सफेदपोश ।।हो सकते है चोंकाने वाले खुलासे।।*

* जियेसिंध का सिंध की आज़ादी को लेकर बड़ा आंदोलन।सिंध में जगह जगह प्रदर्शन।*

* जियेसिंध का सिंध की आज़ादी को लेकर बड़ा आंदोलन।सिंध में जगह जगह प्रदर्शन।*

*पाकिस्तान के सिंध प्रांत की आज़ादी को लेकर जिये सिंध मुताहिदीं कोमी मूमेंट सिंध प्रांत में जोरदार आंदोलन चला रहा हैं।यह आंदोलन सिंध प्रांत के कई तालुकों में पहुंच चुका हैं।जानकारी के मुताबिख लम्बे समय से जिये सिंध सिंध प्रांत के साथ पाकिस्तानी सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये और सेना की सिंधियों के प्रति क्रूरतम व्यवहार के चले सिंध को आज़ाद करने का आनोदल चला रहा हैं।जिये सिंध के कार्यकर्ता ओ को आमजन के जबरदस्त समर्थन मिल रहा हैं।जिये सिंध का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार पंजाबियों को महत्व देती है सिंध की कोई अहमियत नही फिर सेना भी लोगो पर बर्बरता पूरक व्यवहार करती ।ऐसे में पाकिस्तान से अलग होना ही श्रेस्क्र हैं।इस आंदोलन से जुड़े कई नेता और लोगो को सेना गायब कर चुकी हैं।सेकड़ो लोगो का आज तक पता नही चला।इस बार उग्र आंदोलन से पाकिस्तान सरकार के कान खड़े हो गए।।*
*विशेष खबर सिर्फ बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर*

जालोर स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न



  जालोर  स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न
जालोर 18 जुलाई - स्वाधीनता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण, आकर्षक एवं बेहत्तर ढंग से मनाये जाने के लिए मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं समितियों आदि का गठन किया गया।

स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा जिसे गरिमा युक्त भावना के साथ मनाये जाने के लिए जिन -जिन विभागों एव अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे जा रहे है वे उनका निर्वहन निर्धारित समय म­ कर­ तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते ।

उन्होनें जिला स्तरीय समारोह में गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इससे बेहत्तर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी भी सामान्य वेषभूषा में अनिवार्य रूप से समारोह में शामिल होवे वही मार्च पास्ट एवं व्यायाम के लिए स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकायें आवश्यर्क रूप से साथ आये तथा बच्चों को लाने व पुनः पहुचानें के लिए भी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। बैठक में उन्होनें 5 अगस्त से जालोर स्टेडियम में होने वाले पूर्वाभ्यासों में पीने का पानी एवं शौचालयों की बेहत्तर व्यवस्था किये जाने के भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जालोर नगर परिषद, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग आदि आपस में समन्वय बनाये रखते हुए बेहत्तर ढंग से कार्य करें।

उन्होनें जिला स्तरीय समारोह म­ निजी एवं गैर सरकारी स्कूलों की अधिकाधिक सहभागिता बढाने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमन्त्रिात अतिथियों के बैठने की व्यवस्था तथा आमन्त्राण पत्रा वितरण आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कहा कि जिन जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किये है तथा गत तीन वर्षो में उन्हें पुरस्कृत नही किया गया है उनके प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्रा में कार्यालयअध्यक्ष या सम्बन्धित उचित माध्यम से 8 अगस्त तक कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि जालोर नगर परिषद गत वर्ष की भांति कलेक्ट्रेट परिसर, प्रमुख चैराहों आदि पर विधुत सजावट की सुनिश्चितता करें। बैठक में उन्होनें बताया कि समारोह में अधिकृत फोटोग्राफरों के अलावा मोबाईल आदि से किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी नही की जा सकेगी। बैठक में सांस्कृतिक समिति, व्यायाम समिति, मूल्यांकन समिति, पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्रा समिति एवं खेलकूद आदि समितियों का भी गठन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया ने कहा कि वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये वही वयोवृद्व समाजसेवी पी.एम. नारायण स्वामी, व्यायाम शिक्षक जयनारायण परिहार एवं दलपतसिंह आर्य ने भी सुझाव दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी सुरेश कविया, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई स्काउट सीओ निशु कंवर एवं अनील शर्मा सहित एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

----000-----

सुन्देला तालाब पर होगी सांस्कृतिक संध्या
स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या इस बार वीरम मंच पर नही होकर स्थानीय सुन्देलाव तालाब पर होगी जिसकी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जालोर नगर परिषद सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारियाॅं दी गई।

-----000----

विकास अधिकारी योजनावार टास्क के अनुसार कार्य करवायें-कलक्टर
जालोर 18 जुलाई - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागीय योजनाओं की जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने विकास अधिकारियों को योजनावार टास्क चार्ट तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पंचायत समितियों में ब्लाॅकवार समस्त योजनाओं के कार्यो का योजनावार टास्क चार्ट तैयार कर पंचायत समितियों में टास्क प्रभारी व सहायक टास्क प्रभारी की नियुक्ति कर जिम्मेदारी के साथ कार्य आवंटन सौपा जाये ताकि दूसरे कार्मिकों के पास चल रहे प्रगतिरत कार्य प्रभावित नहीं हो सके।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने प्रधानमंत्राी आवास योजना, बजट घोषणा के लक्ष्यों, स्वच्छ भारत, सांसद व विधायक स्थानीय विकास योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान आदि समस्त कार्यो के टास्क चार्ट कार्यवार तैयार करने के निर्देश प्रदान किये ताकि ब्लाॅक स्तर पर कार्य की प्रगति को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाया जा सकें।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे, लेखाधिकारी मगनलाल परिहार, अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी, अधिशाषी अभियन्ता (अभियान्त्रिाकी) गोपालदास बोडा, जिला परिषद के युनूस खान, छगनलाल मीना, जिला एमआईएस मैनेजर दिनेश चैधरी व आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर तथा जिला परिषद के समस्त प्रगति प्रसार अधिकारी सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

3 उचित मूल्य दुकानों की आवंटन प्रक्रिया निरस्त
जालोर 18 जुलाई - जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के तहत लाखावास, करडा व रामसीन के वार्ड संख्या 7, 16 व 17 में उचित मूल्य आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें तहत रानीवाडा की लाखावास व करड़ा तथा जसवन्तपुरा तहसील में रामसीन के वार्ड संख्या 7, 6 व 17 की उचित मूल्य दुकानों की आवंटन प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया हैं।

---000---

महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 20 को कार्यशाला
जालोर 18 जुलाई - महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान डायन-प्रताडना अधिनियम 2015 की जानकारी एवं पालना सुनिश्चित करने के उदृेश्य से 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

महिला एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सती चैधरी ने बताया कि राजस्थान डायन-प्रताडना अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानों की पालना तथा पीडिता का आवश्यक पुनर्वास करने आदि की जानकारी के लिए 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें नई दिल्ली की पीएलडी संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें।

----000---

पर्यटन सीजन से पूर्व जैसलमेर के चैराहों का होगा सौन्दर्यकरण

पर्यटन सीजन से पूर्व जैसलमेर के चैराहों का होगा सौन्दर्यकरण
जैसलमेर, 18 जुलाई। आगामी पर्यटन सीजन से पूर्व शहर के चैराहों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा तथा शहर के प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक बनाया जाएगा ताकि वे जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को लुभा सके तथा जैसलमेर की उनके दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड सकें। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक में नगर परिषद, नगर विकास न्यास तथा पर्यटन विभाग को समन्वय से कार्य करने को कहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी सितम्बर माह से जैसलमेर में पर्यटन का सीजन शुरू हो रहा है तथा जैसलमेर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन रीढ की हड्डी के समान है, इसलिए पर्यटको की आवक में बढोतरी तथा पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए युद्व स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पर्यटन सीजन से पूर्व शहर के सभी चैराहों को साफ-सफाई कर उनका सौन्दर्यकरण करने तथा किसी नामी वास्तुकार से उनको जैसलमेर की कला, संस्कृति व इतिहास पर आधारित कर विकसित करने के लिए नगर परिषद को डीपीआर बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनें शहर के सौन्दर्यकरण के लिए विषेष कार्य योजना बनाकर उसको अमलीजामा पहनानें के निर्देष दिये। उन्होंनें बताया कि सभी प्रमुख चैराहो को अलग-अलग संस्थानों को आवंटित कर उनका विकास किया जाए।
जिला कलक्टर ने शहर में पर्यटन स्थलों पर संचालित सुलभ शौचालयांे की नियमित रूप से साफ-सफाई करने तथा वहां स्थाई रूप से सफाई कार्मिक तैनात करने को कहा। उन्होंनें एयरपोर्ट रोड से बाडमेर चैराहा रोड तक सडक को चैडी कराने के लिए आवष्यक कार्यवाही कराने पर जोर दिया। उन्होंनें कनोई से खाभा सडक जो क्षतिग्रस्त है उसकी मरम्मत कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को आवष्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सोनार दुर्ग एवं पूनम स्टेडियम के बीच जो मोबाईल टावर लगे है उसको हटाने को कहा। उन्हांेनंे दुर्ग में बिजली एवं टेलीफोन के तारांे को भूमिगत कराने के लिए आयुक्त को विद्युत एवं टेलीफोन विभाग से आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें गडीसर झील में टूटी प्राचीन छतरियों के जीर्णोद्वार की कार्यवाही करानें के निर्देष दिए।
मीना ने जिला मुख्यालय पर एक बडे पार्क के विकास की आवष्यकता जताते हुए नगर परिषद को सिटी पार्क के विकास के लिए वृहद् कार्य योजना बनाने के निर्देष दिये तथा इसे अतिषीघ्र प्रस्ताव तैयार कर विकसित करने को कहा। उन्होंने पर्यटन सीजन से पूर्व पर्यटन कारोबार से जुडे ट्रेवल तथा होटल व्यवसायियो की यूनियन की बैठक बुलाने के लिए को कहा। साथ ही सम के पर्यटन कारोबार से जुडें टेंट व्यवसायियों को बुलाकर आवष्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
इस मौके पर पर्यटन उप निदेषक भानुप्रताप ढाका ने बताया कि कुलधरा व डेढा के बीज जसेरी तालाब में प्रवासी पक्षीओं का बडी संख्या में आगमन होता है तथा इसके लिए पर्यटक भी यहां आते है लेकिन उक्त तालाब पर अवैध रूप से पानी ले जाने वालें टैंकरों का जमावडा रहता है इसलिए इन पर रोक लगाई जाएं। इस संबंध में जिला कलक्टर ने स्थानीय पंचायत व पुलिस को निर्देष देने को कहा। उन्होंनंे खाभा से कनोई की तरफ जाने वाली सडक में जहां अधिक घुमाव है वहां पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देष दिये। बैठक में पर्यटन विकास के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उपख्ंाड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, उप निदेषक पर्यटन भानुप्रताप ढाका, सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवणकुमार चैधरी, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत उपस्थित थे।

----000----
जैसलमेर के सरकारी स्कूलांे के छात्र
भी कोटा में निःषुल्क करेंगे कोचिंग


जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ रहे जरूरतमंद विद्यार्थी भी अब कोटा के महगंे कोचिंग सेंटरों में निःषुल्क पढकर इंजीनियर व डाॅक्टर बनने का सपना साकार कर सकेंगे। जिला प्रषासन द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों के लिए कोचिंग निःषुल्क उपलब्ध कराने के लिए 23 जुलाई को अमर शहीद सागर मल गोपा विद्यालय में एक प्रवेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयांे में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंनें 70 प्रतिषत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षाओं में अर्जित किये है, उनके लिए जिला स्तर पर इस प्रवेष परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें राजकीय विद्यालयांे में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने 2017 बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किए है वे मेडिकल व इंजिनियरिंग प्रवेष परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों में निःषुल्क तैयारी के लिए अध्ययन करना चाहते है वे 20 जुलाई तक जिला षिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) के कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि कोटा जिला प्रषासन की ओर से कोटा के कोचिंग संस्थानों के सहयोग से राज्य के करीब पांच सौ सरकारी विद्यालयांे में पढाई कर रहे विद्यार्थियांे के लिए 23 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जैसलमेर में यह परीक्षा अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
-----000------
दिव्यांगों के यूनिक आई डी रजिस्ट्रेषन कार्य की विडियो कान्फ्रेस से हुई समीक्षाजैसलमेर, 18 जुलाई। दिव्यांगों के लिए जारी होने वाले वाले यूनिक आई0डी0 कार्ड के रजिस्ट्रेषन कार्य की विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की गई है। सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांगों के यूनिक आई डी के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेषन कार्य की निदेषालय के अधिकारियों द्वारा जिला अधिकारियों से समीक्षा की गई । विडियों काफ्रेंस में जिले की बहुत ही न्यून प्रगति पर रोष प्रकट किया गया।
उन्होंने बताया कि ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्र के संचालक इस कार्य को महत्वता देवे तो इस कार्य में आषातीत प्रगति संभव है साथ ही इस कार्य से विभिन्न विभागों के फील्ड कार्यकर्ता एवं कर्मचारी इस पुनित कार्य में अपना बढ चढकर रूचि के अनुसार अपनी भागीदारी निभावें तो षत प्रतिषत कार्य किया जा सकता है। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग एवं नगर निकाय के विभागो से अपेक्षा की गई दिव्यांगो के यूनिक आई0डी0 रजिस्ट्रेषन के कार्य में अपनी भागीदार निभाते हुए कार्य को करावें ।
-----000------

बाड़मेर आकस्मिक निरीक्षण मंे अनुपस्थित मिले अध्यापक,नोटिस जारी



बाड़मेर आकस्मिक निरीक्षण मंे अनुपस्थित मिले अध्यापक,नोटिस जारी
बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अध्यापक अनुपस्थित पाए गए।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदियांे की बस्ती बोला के निरीक्षण के दौरान यहां पद स्थापित मात्र एक प्रबोधक श्रीमती विमला चौधरी को प्रतिनियुक्ति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचाणियो की ढाणी, खारिया तला मंे किया जाना पाया गया। जबकि इस विद्यालय मंे 103 विद्यार्थियांे का नामांकन है। इसी तरह राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बिशाला मंे निरीक्षण के दौरान श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती कनिष्का परमार एवं राउप्रावि मिठुवाणियांे की ढाणी देरासर मंे अध्यापक हरीसिंह चौधरी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आई कि राउप्रावि मिठुवाणियो की ढाणी के पूर्व प्रधानाध्यापक चेतनराम मूलू ने विद्यालय का चार्ज चार माह से नहीं दिया है। साथ ही केश बुक भी नए प्रधानाध्यापक को नहीं उपलब्ध करवाई गई है। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित अध्यापकांे एवं चार्ज नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

आनदंपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच, इन 7 बातों पर बनी सहमति

आनदंपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच, इन 7 बातों पर बनी सहमति
जयपुर।राजस्थान के गैंगस्टर रहे आनंदपाल एनकाउंटर मामले में मंगलवार को एक बार फिर से नया मोड़ आ गया। राजपूत समाज से वार्ता के बाद सरकार ने इस एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाए जाने पर विचार करने पर सहमति जताई। इसके साथ ही अन्य कुछ मांगों पर भी सरकार और समाज के बीच सहमति बनी। इसके साथ ही राजपूत समाज ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा भी की।
- सचिवालय में सरकार और राजपूत समाज के प्रतिनिधियों के बीच कई घंटों तक वार्ता का दौर चला। सरकार की ओर से गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया मौजूद रहे।
- वार्ता के बाद कटारिया और राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सहमति बनी मांगों के बारे में जानकारी दी।
- गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि राजपूत समाज के सभी मांगों पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि दो एफआईआर के साथ की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की जायेगी। किसी पर भी द्वेषता पूर्ण कार्रवाई नहीं होगी।

आनंदपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच, राजपूत समाज से वार्ता में सभी मांगों पर बनी सहमति

इन 7 बातों पर बनी सहमति
1 अानंदपाल प्रकरण में दिनांक 24 जून, 2017 को हुई आनंदपाल की मृत्यू (एफआईआर संख्यां 190/17 पुलिस थाना रतनगढ़) एवं, दिनांक 12 जुलाई, 2017 को सांवराद में हुए घटनाक्रम में सुरेंन्द्रसिंह की मृत्यु (एफआईआर संख्यां 238/17 पुलिस थाना आशोकनगर) से संबंधित प्रकरणों की जांच सीबीआई से करवाई जाने हेतु राज्य सरकार की ओर से अनुशंषा प्रेषित करने पर सहमति बनी।
2 राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रकरणों में दर्ज मुकदमों में कोई द्वैषतापूर्ण कार्यवाही नहीं की जायेगी।
3 आनंदपाल की पुत्री को भारत आने में राज्य सरकार की ओर से कोई कठिनाई नहीं प्रस्तुत की जायेगी।
4 श्रवणसिंह एवं उसके परिवार पर कोई नजरबंदी नहीं है तथा वह एवं उसका परिवार अपना सामान्य जीवनयापन कर रहा है। कल कुछ पत्रकार उनसे मिले भी है। श्रवणसिंह या उसके परिवार का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उनके मकान को संभाल सकता है।
5 कमांडो सोहनसिंह का परिवार जयपुर से मेदांता हॉस्पिटल साथ में ही गया है। वहां यदि परिजनों को चिकित्सा कारणों से मिलने में कठिनाई आना व्यक्त किया गया तो चिकित्सा अावश्यकताअों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों से संपर्क कर उसके परिजनों को मिलाने में अपेक्षित सहयोग मिलेगा।
6 आनंदपाल के परिजनों द्वारा आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर प्रथम पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी।
7 राज्य सरकार के द्वारा जन आंदोलन के दौरान हिंसा में घायल, मृतकों के परिजनों को देय मुआवजे के संंबंध में राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रसारित दिशानिर्देश अनुसार सहायता देय होगी।