मंगलवार, 18 जुलाई 2017

जालोर स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न



  जालोर  स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न
जालोर 18 जुलाई - स्वाधीनता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण, आकर्षक एवं बेहत्तर ढंग से मनाये जाने के लिए मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं समितियों आदि का गठन किया गया।

स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा जिसे गरिमा युक्त भावना के साथ मनाये जाने के लिए जिन -जिन विभागों एव अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे जा रहे है वे उनका निर्वहन निर्धारित समय म­ कर­ तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते ।

उन्होनें जिला स्तरीय समारोह में गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इससे बेहत्तर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी भी सामान्य वेषभूषा में अनिवार्य रूप से समारोह में शामिल होवे वही मार्च पास्ट एवं व्यायाम के लिए स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकायें आवश्यर्क रूप से साथ आये तथा बच्चों को लाने व पुनः पहुचानें के लिए भी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। बैठक में उन्होनें 5 अगस्त से जालोर स्टेडियम में होने वाले पूर्वाभ्यासों में पीने का पानी एवं शौचालयों की बेहत्तर व्यवस्था किये जाने के भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जालोर नगर परिषद, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग आदि आपस में समन्वय बनाये रखते हुए बेहत्तर ढंग से कार्य करें।

उन्होनें जिला स्तरीय समारोह म­ निजी एवं गैर सरकारी स्कूलों की अधिकाधिक सहभागिता बढाने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमन्त्रिात अतिथियों के बैठने की व्यवस्था तथा आमन्त्राण पत्रा वितरण आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कहा कि जिन जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किये है तथा गत तीन वर्षो में उन्हें पुरस्कृत नही किया गया है उनके प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्रा में कार्यालयअध्यक्ष या सम्बन्धित उचित माध्यम से 8 अगस्त तक कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि जालोर नगर परिषद गत वर्ष की भांति कलेक्ट्रेट परिसर, प्रमुख चैराहों आदि पर विधुत सजावट की सुनिश्चितता करें। बैठक में उन्होनें बताया कि समारोह में अधिकृत फोटोग्राफरों के अलावा मोबाईल आदि से किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी नही की जा सकेगी। बैठक में सांस्कृतिक समिति, व्यायाम समिति, मूल्यांकन समिति, पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्रा समिति एवं खेलकूद आदि समितियों का भी गठन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया ने कहा कि वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये वही वयोवृद्व समाजसेवी पी.एम. नारायण स्वामी, व्यायाम शिक्षक जयनारायण परिहार एवं दलपतसिंह आर्य ने भी सुझाव दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी सुरेश कविया, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई स्काउट सीओ निशु कंवर एवं अनील शर्मा सहित एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

----000-----

सुन्देला तालाब पर होगी सांस्कृतिक संध्या
स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या इस बार वीरम मंच पर नही होकर स्थानीय सुन्देलाव तालाब पर होगी जिसकी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जालोर नगर परिषद सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारियाॅं दी गई।

-----000----

विकास अधिकारी योजनावार टास्क के अनुसार कार्य करवायें-कलक्टर
जालोर 18 जुलाई - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागीय योजनाओं की जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने विकास अधिकारियों को योजनावार टास्क चार्ट तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पंचायत समितियों में ब्लाॅकवार समस्त योजनाओं के कार्यो का योजनावार टास्क चार्ट तैयार कर पंचायत समितियों में टास्क प्रभारी व सहायक टास्क प्रभारी की नियुक्ति कर जिम्मेदारी के साथ कार्य आवंटन सौपा जाये ताकि दूसरे कार्मिकों के पास चल रहे प्रगतिरत कार्य प्रभावित नहीं हो सके।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने प्रधानमंत्राी आवास योजना, बजट घोषणा के लक्ष्यों, स्वच्छ भारत, सांसद व विधायक स्थानीय विकास योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान आदि समस्त कार्यो के टास्क चार्ट कार्यवार तैयार करने के निर्देश प्रदान किये ताकि ब्लाॅक स्तर पर कार्य की प्रगति को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाया जा सकें।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे, लेखाधिकारी मगनलाल परिहार, अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी, अधिशाषी अभियन्ता (अभियान्त्रिाकी) गोपालदास बोडा, जिला परिषद के युनूस खान, छगनलाल मीना, जिला एमआईएस मैनेजर दिनेश चैधरी व आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर तथा जिला परिषद के समस्त प्रगति प्रसार अधिकारी सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

3 उचित मूल्य दुकानों की आवंटन प्रक्रिया निरस्त
जालोर 18 जुलाई - जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के तहत लाखावास, करडा व रामसीन के वार्ड संख्या 7, 16 व 17 में उचित मूल्य आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें तहत रानीवाडा की लाखावास व करड़ा तथा जसवन्तपुरा तहसील में रामसीन के वार्ड संख्या 7, 6 व 17 की उचित मूल्य दुकानों की आवंटन प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया हैं।

---000---

महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 20 को कार्यशाला
जालोर 18 जुलाई - महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान डायन-प्रताडना अधिनियम 2015 की जानकारी एवं पालना सुनिश्चित करने के उदृेश्य से 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

महिला एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सती चैधरी ने बताया कि राजस्थान डायन-प्रताडना अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानों की पालना तथा पीडिता का आवश्यक पुनर्वास करने आदि की जानकारी के लिए 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें नई दिल्ली की पीएलडी संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें