सोमवार, 26 जून 2017

अपडेट। चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला

अपडेट। चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला


चूरू के मालासर में शनिवार रात को आनंदपाल का एनकाउंटर करने के बाद उसके गांव सांवराद में हालात बिगड़ने लगे हैं। 
– चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला_ रतनगढ़ अस्पताल के बाहर करणी सेना के कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन_गिरफ्तार 3 महिलाओं को छोड़ने की मांग की

– उदयपुर_आनंदपाल मामले में गृहमंत्री कटारिया का बयान_CBI या जिस एजेंसी से कराई जाए जांच_हम तैयार हैं_हमारी पुलिस का काम पूरी दुनिया ने देखा

– उदयपुर_आनंदपाल मामले को लेकर गृहमंत्री कटारिया का बयान_हिन्दू धर्म में शव का होता है बहुत सम्मान_परिवार शव नहीं लेकर कर रहा अन्याय

– हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने प्रशासन को मांग पत्र सौप कर अड़ गए है कि जब तक मांगपत्र की मांगे नही मानी जाएगी तब तक शव नही लेंगे.

– परिजन अंतिम संस्कार में आनंदपाल के भाईयों को बुलाने के साथ एनकाउंटर की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग प्रमुखता से उठा रहे है.

– आनंदपाल एनकाउंटर मामला_लाडनूं के सांवराद में भारी संख्या में फलौदी,जैसलमेर व कई जिलों से पहुंच रहे लोग_आंनदपाल के घर के पास हो रही समाज की बैठक

– आनंदपाल एनकाउंटर_सांवराद गांव के चारों तरफ पुलिस तैनात_गांव आने वाले मार्गों पर नाकाबंदी_वाहनों को नहीं घुसने दिया जा रहा गांव में

– एनकाउंटर मामला_आज लाया जा सकता है आनंदपाल का शव_मांगे माने जाने पर ही शव लेने पर अड़े परिजन

-एनकाउंटर मामला_पथराव व रोड जाम के मामले में 51 युवक गिरफ्तार_ कल हाईवे पर युवकों ने मचाया था जमकर उत्पात
news update icon के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर :104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर निशुल्क: स्वास्थ्य परामर्श :

बाड़मेर :104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर निशुल्क: स्वास्थ्य परामर्श :

बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी के
निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में दिनांक 23
जून 25 जून तक खण्ड बालोतरा, धोरीमन्ना एवं सिणधरी में कार्यरत समस्त आशा
सहयोगिनी, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर, एलएचवी एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर की
बैठक का आयोजन किया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले
में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनियो को खण्ड स्तरीय बैठक के दोरान आशा
द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो की जानकारी दी जा रही है एवं आशाओ
द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जा रही है | बैठक के दोरान भाटी
ने आशाओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु
जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके
कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का
टीकाकरण नही हुआ है उनकी ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर
बच्चो को आवश्यक रूप से लेकर आये एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं
धात्री महिलाओ की माँ एक संकल्प पर बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं
बैठक के दोरान बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान कराने के बारे में सभी
गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक
के दोरान माह अप्रेल 17 एवं मई 17 में आशाओ द्वारा किये गये कार्यो की
समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण
भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | जिन
आशाओ द्वारा लगातार दो माह में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी गतिविधि में
भाग नही लिया जा रहा है, उन आशाओ को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही की
जायेगी | बैठक के दोरान सभी आशाओ को जानकारी दी गई की कोई भी आमजन 104
एवं 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता
है, इस नंबर पर बिलकुल फ्री में बात की जा सकती है | भाटी ने बताया की
आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप
से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले
जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो, सभी
प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो के
नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक
जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर
करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी 15 दिनों में प्रत्येक
आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चो की पहचान
कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में
भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा
किये जाने वाले समस्त कार्यो को आशा डायरी में आवश्यक रूप से इन्द्राज
करे | भाटी ने बताया की आगामी खण्ड स्तरीय बैठक 27 जून को चोह्टन, 28
सिवाना, 30 शिव, 5 जुलाई बाड़मेर, 7 जुलाई बायतु में आयोजित की जाएगी |

बाड़मेर, स्व. खेताराम भील की पत्नी श्रीमती लेहरी को 412500रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

अनुसूचित जाति, जन जाति के पीडित व्यक्तियों 
को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बाड़मेर, स्व. खेताराम भील की पत्नी श्रीमती लेहरी को 412500रूपये 
की आर्थिक सहायता स्वीकृत 



बाड़मेर, 26 जून। अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 12 (4) के अन्तर्गत पीडित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दिये जाने के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार जिले के निम्नांकित अनुसूचित जाति, जन जाति के पीडित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 




जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पुलिस थाना गिराब में दर्ज मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 4-5-2017 अन्तर्गत धारा 302 भादस एवं 3 (2) (5) एससीएसटी एक्ट में मृतक खेताराम भील निवासी बन्धडा की पत्नी श्रीमती लेहरी को 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बोथिया जागीर निवासी फजूराम पुत्र कुष्टाराम मेघवाल को 75000 रूपये, जटियों का वास बाडमेर निवासी उमाशंकर पुत्र पीराराम जटिया को 25000 रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी हरजीराम पुत्र पुरखाराम मेघवाल को 25000 रूपये, असाडी निवासी कोजाराम पुत्र हरजीराम मेघवाल को 25000 रूपये, राणीगांव निवासी प्रेमकुमार पुत्र पुरखाराम मेघवाल को 25000रूपये, दरूडा निवासी धन्नाराम पुत्र सांगाराम भील को 100000रूपये, आटी निवासी सांवताराम पुत्र शंकरलाल भील को 25000 रूपये, बिंढाणी निवासी हाकमराम पुत्र शम्भूराम मेगवाल को 25000रूपयंे, मूढों की ढाणी निवासी दल्लाराम पुत्र भीमाराम मेघवाल को 75000रूपये, मेवाणियों की ढाणी महाबार निवासी कमलेश पुत्र अजाराम मेघवाल को 25000रूपये, जिप्सम हाॅल्ट निवासी नानगाराम पुत्र मूलाराम मेघवाल को 25000रूपये, खेजडियाली झाख निवासी हेराजराम पुत्र लिखमाराम मेगवाल को 150000रूपये, शिव कालोनी मण्डापुरा निवासी लक्ष्मणराम पुत्र नवाराम भील को 25000 रूपये, सराणा निवासी भूराराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 75000 रूपये, असाडा निवासी धूडाराम पुत्र राणाराम ढोली को 25000रूपये, जसोल निवासी श्रीमती कमला पत्नी कुकाराम ढोली को 300000रूपये, सिणली कतवारी निवासी जालाराम पुत्र केशाराम मेघवाल को 150000रूपये, समदडी निवासी छत्राराम पुत्र मंगलाराम सरगरा को 25000रूपये, भाटा निवासी नीम्बाराम पुत्र फूसाराम भील को 75000रूपये, सडेचा निवासी अर्जुनराम पुत्र मेवाराम मेगवाल को 25000रूपये, पायला कला निवासी अनाराम पुत्र देवाराम मेगवाल को 75000रूपये, रागेश्वरी निवासी गोकलाराम पुत्र मदरूपाराम मेगवाल को 75000रूपये, सगरोणियों की बेरी निवासी केवलाराम पुत्र शेराराम मेगवाल को 25000रूपये, भालीखाल निवासी प्रवीणसिंह पुत्र वरजोगाराम मेगवाल को 25000रूपये, धोरीमना निवासी जितेन्द्र पुत्र बनाराम जटिया को 75000रूपये, कातरला निवासी देराजराम पुत्र बगताराम भील को 75000रूपये, लखवारा निवासी खेमाराम पुत्र पुरखाराम भील को 25000रूपये, सणाऊ निवासी गेमराराम पुत्र पोकरराम मेगवाल को 75000रूपये, गौड को तला निवासी दयालाराम पुत्र प्रहलादराम मेगवाल को 25000रूपये, नवातला जेतमाल निवासी प्रकाश कुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल को 25000रूपये, मिठडाऊ निवासी प्रभुलाल पुत्र चिमाराम मेगवाल को 75000 रूपये, पांधी का पार निवासी भीखचन्द पुत्र सईदादराम भील को 100000रूपये, एमओ राज. चिकित्सालय गडरारोड ओमप्रकाश पुत्र किशनलाल मीणा को 25000रूपये, गडरारोड निवासी महेशाराम पुत्र सरूपाराम मेगवाल को 25000रूपये, सवाईपुरा निवासी श्रीमती चम्पादेवी पत्नी टीकमाराम मेगवाल को 25000रूपये, सराणा निवासी हुकमाराम पुत्र हरिराम मेगवाल को 22500 रूपये तथा जेठन्तरी निवासी मादाराम पुत्र बुधाराम भील को 22500 रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-2-
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने की 
स्व. खेताराम के परिजनों के मुलाकात
बाडमेर, 26 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार प्रातः राजकीय चिकित्सालय पहुंच महिला वार्ड में भर्ती बन्धडा निवासी स्वर्गीय खेताराम के परिजनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य कीे जानकारी ली। इस दौरान स्वर्गीय खेताराम की पत्नी श्रीमती लेहरी को राज्य सरकार की ओर से देय सहायता राशि की स्वीकृति उपलब्ध कराई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल भी साथ थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जन जाति के प्रकरणों को गम्भीरता से लिया जा रहा है तथा ऐसे प्रकरणों में पूर्ण संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के साथ कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। 
-0-


अजीब दहशत, सोते समय काटे जा रहे महिलाओं के बाल

अजीब दहशत, सोते समय काटे जा रहे महिलाओं के बाल


जोधपुर। राजस्थान के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अजीब दहशत फैली हुई है। यहां रात में घर के बाहर सो रही महिलाओं और लड़कियों के बाल काटे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसा तंत्र-मंत्र करने के लिए किया जा रहा है।

रविवार को जोधपुर - जैसलमेर बाइपास पर स्थित चौखा में रात साढ़े आठ बजे घर में एक महिला के बाल कट गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है। कि पुखराज माली की पत्नी सुमन रविवार रात को घर में काम कर रही थी। उसकी देवरानी व परिवार के अन्य सदस्य मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थे। दूध गर्म करने के बाद सुमन ने जैसे ही गैस बंद की, बेहोश होकर रसोई में ही गिर गई। देवरानी ने सुमन को नीचे गिरे हुए देखा। जब सिर पर नजर गई तो बाल कटे हुए दिखे। जब सुमन से इसके बारे में पूछा तो बोली, बिल्ली दूध पीकर चली गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में देवरानी ने भी स्वीकारा कि उसने बिल्ली को देखा था। राजीव गांधी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ परिवाद दर्ज कर जांच शुरू की है।

जोधपुर, बीकानेर के गांवों मे अजीब दहशत, सोते समय काटे जा रहे महिलाओं के बाल
इन घटनाओं के बाद से यहां ग्रामीणों में इतना खौफ है कि लोग घर पर तंत्र-मंत्र करवा रहे हैं। इसके बाद से लोग रात में पहरा लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर, महिलाओं के बाल और नाखुन काटने वाले शख्‍स का मकसद क्‍या है।

सोती हुई महिलाओं के रात में बाल काटने और शरीर पर त्रिशूल के निशान बनने के मामले में पुलिस अधीक्षक के भोपों के खिलाफ कार्रवाई व उन पर नजर रखने के निर्देश के बाद गांवों में कई भोपे भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने कई पुजारियों व भोपों को बुलाकर सख्त हिदायत दी है। वहीं, पिछले दिनों कुछ महिलाओं के खुद ही बाल काटने के खुलासे से अब लोगों में भय कम हो रहा है और घटनाएं भी थमने लगी है।

रविवार, 25 जून 2017

बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा 

आईएएस में नव चयनित युवाओ का होगा अभिनन्दन 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल आठ जुलाई को करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में करेगा ,  स्थानीय डाक बंगलो में रविवार को आयोजित ग्रुप सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया ,

  ग्रुप ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया ,जिसके सदस्यों की रविवार को बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू ,नरेंद्र  कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,नरेश देव सारण ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,डॉ हरपाल सिंह राव ,  मदन सिंह सिसोदिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी तथा डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,जोगेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बाड़मेर में छात्र छात्रों के लिए सेमिनार आयोजन का निर्णय लिया गया ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार में प्रख्यात मोटिवेटर को आमंत्रित किया जायेगा साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे  ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित  युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा ,   

आनंदपाल एनकाउंटर: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, की CBI जांच की मांग

आनंदपाल एनकाउंटर: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, की CBI जांच की मांग



जयपुर । राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपालसिंह का एनकाउण्टर करने के बाद पुलिस ने भले ही राहत की सांस ले ली, लेकिन समस्याएं अभी खत्म नहीं हुई है। आनंदपालसिंह के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। आनंदपाल के रिश्तेदार व समाज के कुछ लोग एनकाउण्टर प्रकरण की सीबीआई जांच कराने तथा आनंदपाल के अंतिम संस्कार में उसके दोनों भाइयों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है। परिजनों ने आनंदपालसिंह के शव लेने से साफ इनकार कर दिया है, ऐसे में पुलिस पसापेश में है। मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को आनंदपालसिंह के शव को सौंप दिया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर मुख्य गेट का ताला लगा दिया है। अब पुलिस ने मोर्चरी में डी-फ्रिज मंगवाया है। पुलिस को आशंका है कि शव को आज मोर्चरी में रखना पड़ सकता है।
CBI जांच की मांग
गैंगस्टर आनंदपाल के परिजनों और रिश्तेदारों ने एसओजी की कार्रवाई पर सवाल उठाते आनंदपाल का शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजन इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आनंदपाल की घेरकर हत्या की है। उसकी ओर से पहले फायर नहीं खोला गया था। पुलिस ने वाहवाही लूटने के लिए उस पर ताबड़तोड़ फायर कर मार डाला। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। परिजनों की दूसरी मांग आनंदपाल के दोनों भाइयों को भी अंतेष्टि के समय लाने की मांग की है। ये दोनों जेल में है। उधर, डीजीपी मनोज भट्ट ने मीडिया से कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से पहले फायर नहीं किया। हमारे अधिकारियों ने उसे तीन-चार बार सरेंडर करने के लिए कहा। उसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायर खोल दिए। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्हाला। पुलिस उसे जिन्दा पकड़ना चाहती थी। भट्ट का कहना है कि इस मामले में सरकार जैसे भी चाहे जांच करवा करवा सकती है।




आनंदपालसिंह को कितनी गोली लगी ?
मेडिकल बोर्ड टीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आनंदपाल के शरीर से दो गोलियां निकाली गई है, जबकि एक्सरे-जांच में तीन गोलियां लगना सामने आया था और डीजीपी मनोज भट्ट ने जयपुर में प्रेस-वार्ता के दौरान कहा कि आनंदपाल सिंह को 6 गोलियां लगी थी। ऐसे में अभी तक यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर आनंदपालसिंह को कितनी गोलियां लगी थी।
आनंदपाल के गांव में जमा होने लगी भीड़आनंदपाल के एनकाउण्टर की सूचना मिलते ही जहां एक ओर उसके लाडनूं स्थित आवास पर सन्नाटा पसर गया, वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर घर के बाद सादा वर्दी में जवान खड़े कर दिए। आनंदपाल के अंतिम संस्कार के लिए उसकी मां निर्मल कंवर सहित अन्य परिजन लाडनूं से सांवराद पहुंच गए हैं। परिजनों के साथ समाज के भी काफी लोग आनंदपाल का शव पहुंचने से पहले ही आनंदपाल के घर पर एकत्र होना शुरू हो गए हैं।

आनंदपाल के एक रिश्तेदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने राजनीतिज्ञों के इशारे पर आनंदपाल का एनकाउण्टर किया है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके साथ परिजन आनंदपाल के दोनों भाई रूपेन्द्रपाल उर्फ विक्की व देवेन्द्र उर्फ गट्टू को दाह संस्कार में लाने की मांग कर रहे हैं।

जैसलमेर अधीक्षक की अनूठी पहल जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ (NO TRAFFIC VIOLATION ZONE)

जैसलमेर  अधीक्षक की अनूठी पहल  जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ (NO TRAFFIC VIOLATION ZONE)


शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल के तहत जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ (NO TRAFFIC VIOLATION ZONE)


★★ नवाचार के दूसरे चरण में नीरज चौराहा से वृंदा पैलेस (शिव रोड) तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित


अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर 21.06.2017 को पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ (NO TRAFFIC VIOLATION ZONE) शुरू किया गया था। जिसके प्रथम चरण में हनुमान चौराहा से आॅफिसर चौराहा तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित किया गया था। उक्त चरण के सफल होने पर पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा इस योजना को विभिन्न चरणों में लागू के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नरेंद्र कुमार दवे, वृताधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में भाखरराम प्रभारी यातायात शाखा एवं आवडदान एसआई द्वारा उक्त चिन्हित रास्ते के साथ साथ अब दूसरे चरण में नीरज चौराहा से वृंदा पैलेस (शिव रोड) तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में भी चिन्हित किया गया है। अब इन क्षेत्रो में प्रवेश करने वाले समस्त लोगों को समस्त यातायात नियमों ( सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, तेजगति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन के सम्पूर्ण कागजात साथ रखने, तेजगति से टेप बजाने एवं अन्य ध्वनि प्रदूषण) की पालना करनी होेगी अन्यथा उनके विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

अजमेर, स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ आयोजित



अजमेर, स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ आयोजित

अजमेर, 25 जून। राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ का समारोह रविवार को रीजनल काॅलेज के पास स्थित आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आयोजित हुआ। समारोह में सीवरेज लाइन, प्रोपर्टी चेम्बर एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट के अपगे्रडेशन का शुभारम्भ एवं दस राजकीय भवनों पर निर्मित रूफ टाॅप वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का लोकार्पण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रा. सांवरलाल जाट ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी लायी जाकर उन्हें तय समय सीमा में पूर्व करने का प्रयास करें। इससे आमजन को सुविधा मिलेगी। व्यक्ति के स्मार्ट होने की शैली को अपनाकर शहर को स्मार्ट बनाना प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का नवाचार है। अजमेर शहर को स्मार्ट बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का सहायोग आवश्यक है। इससे ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को अजमेर स्मार्ट लुक में नजर आयेगा। यातायात सहित शहर की समस्त समस्याओं के स्मार्ट समाधान किए जाने चाहिए।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि यह अजमेर का सौभाग्य है कि सबके सहयोग से स्मार्ट शहर बनेगा। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हमें अपने मन की सोच को भी स्मार्ट बनाना होगा। नगर निगम के द्वारा सीवरेज के कनेक्शन दिए जा रहे है। इससे नालियां सूखी तथा साफ रहेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ-साथ शहरवासियों की भी है। सब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे तो शहर स्मार्ट सिटी बनेगा। नगर निगम के उपमहापौर श्री सम्पत सांखला ने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य धरातल पर रूप ले रहा है। इससे अजमेर शहर के विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि नागरिकों के स्मार्ट बनने से ही शहर स्मार्ट बनेगा। श्री अरविन्द यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाने के लिए साथ मिलकर अतिरिक्त कार्य करना होगा।

जिला कलक्टर तथा अजमेर स्मार्ट सिटी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के साथ ही अजमेर, इलाहाबाद एवं विशाखापट्टनम को जोड़ा गया था। द्वितीय चरण में स्मार्ट सिटी के लिए चयन होने के पश्चात लगभग एक हजार 900 करोड़ की राशि के विकास कार्य करवाए जायेंगे। एलीवेटेड रोड, आनासागर झील तथा उसका सौन्दर्यकरण, सुरक्षा के लिए 800 कैमरे तथा कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकसित प्रवेश द्वार, सफाई तथा स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य महत्वपूर्ण है। परियोजनाओ के पूर्व में चयनित सलाहकार फर्म द्वारा निर्धारित तकनीकी कुशलता उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण अन्य पीएमसी को नियुक्त किया जाएगा।

किया विजेताओं को सम्मानित

स्मार्ट सिटी के संबंध में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को समारोह में प्रशस्ति पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कक्षा 9 से 12 के वरिष्ठ वर्ग के लिए सावित्राी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की हर्षलता शर्मा को प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के गौतम माथुर को द्वितीय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की शिवानी शर्मा को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाकोठी, गुलाबबाड़ी की भावना राजन प्रथम, सावित्राी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की राशि तंवर द्वितीय, एवं संत टेरेसा माध्यमिक विद्यालय, मेयालिंक रोड के यशशील पालीवाल तृतीय स्थान पर रहे।

खुले में शौच मुक्त वार्डो के पार्षद हुए सम्मानित

नगर निगम के वार्डाें को खुले में शौच मुक्त करने वाले पार्षदों को समारोह में सम्मानित किया गया। वार्ड संख्या 11 के भरतकुमार, 19 के भवानी सिंह जेदिया, 21 के मोहन लालवानी, 24 के दुर्गा प्रसाद शर्मा, 27 की गीतांजली राठौड़, 28 की पिंकी गुर्जर, 30 के विजय सिंह गहलोत, 22 की रेखा रानी पिंगोलिया, 41 के नौरतमल, 45 के जे.के.शर्मा, 46 की ललिता रावत, 58 के प्रकाश मेहरा तथा 59 के विरेन्द्र वालिया को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानिता किया गया।

इसी प्रकार वार्ड संख्या एक के श्री महेन्द्र मित्तल, 6 के श्री धर्मपाल जाटव, 8 के श्री राजू साहू, 10 के श्री अमान चिश्ती, 14 के श्री चन्द्रप्रकाश, 15 की हर्षा मोतियानी, 16 के श्री चन्द्र प्रकाशन बोहरा, 36 के श्री गोपाल सिंह चैहान, 39 के श्री कैलाश चन्द्र कोमल, 40 के श्री समीर शर्मा, 42 की बीना टांक, 43 के श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, 48 के श्री गणेश चैहान, 50 की शारदा पारीक, 51 के श्री अनीश मोयल, 52 के श्री भागीरथ जोशी, 53 के श्री के.के.त्रिपाठी, 55 के श्री नीरज जैन एवं 57 के श्री जितेन्द्र लालवानी ने भी अपना वार्ड खुले में शौच मुक्त करवाया।

दिखाई जागरूकता रैली को हरी झण्डी

समारोह के पश्चात् घर-घर कचरा संग्रहण के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए आॅटो टियर की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में वैशाली नगर, कलेक्ट्रेट, रेल्वे स्टेशन होते हुए ट्राम्बे तक स्वच्छता का सन्देश प्रदान किया।

इस अवसर पर नगर निगम के कमीश्नर श्री हिमांशु गुप्ता, उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं बड़ी

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी व बायतू द्वारा शराब की भरी गाड़ी का पिछा कर, अवैध अंग्रेजी शराब के 110 कार्टून बरामद करने में सफलता

       

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी व बायतू द्वारा शराब की भरी गाड़ी का पिछा कर, अवैध अंग्रेजी शराब के 110 कार्टून बरामद करने में सफलता

डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24.6.2017 को श्री ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद माधासर में नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक बिना नम्बरी पिकअप गाडी अवैध शराब की भरी हुई जो नाकाबन्दी तोडकर टाकूबरी, सणपा, सांजटा, निम्बलकोट होते हुए नौखडा की तरफ भगाने लगा जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया जाकर पुलिस थाना आरजीटी को आगे नाकाबन्दी करने की सुचना देने पर हैड कानि. मुकनाराम मय जाब्ता थाना रागेष्वरी द्वारा नौखडा में नाकाबन्दी की गई। अवैध शराब से भरी पिकअप गाडी के चालक को आगे नाकाबन्दी की भनक लगने पर उक्त गाडी को कच्चे रास्ते से अणखिया धौरों की तरफ भगाने लगा जिस पर सयुक्त पुलिस पार्टीयो द्वारा करीब 120 किमी तक रेतीले धौरों में पीछा करने पर  उक्त अवैध शराब से भरी गाडी के चालक रेखाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी अणखिया वगैरा द्वारा उक्त शराब से भरे कार्टन को सरहद अणखिया के रेतीले धौरों में खाली कर रेतीले धोरों का फायदा उठाकर भाग गयेे। पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त कार्टन को चैक करने पर कुल 110 कार्टन में चण्डीगढ निर्मित शराब भरी हुई पाई गई जिसे जब्त किया गया। उक्त सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण संख्या 70/2017 धारा 19/54, 14/57, 54(क) आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।   

                                                                            

बाड़मेर IAS श्री मुकेश सोनी का अभिनन्दन

बाड़मेर IAS श्री मुकेश सोनी का अभिनन्दन 

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार आल टाइम एक्टिव ग्रुप बाड़मेर द्वारा IAS श्री मुकेश सोनी के स्वागत समारोह का आयोजन स्थानीय कैलाश इंटरनेशनल होटल में किया गया । समारोह में मुकेश जी के पिता श्री जयराम जी सोनी का स्वागत स्वरुपचंद सोनी ने किया। समारोह में ग्रुप के संरक्षक महेश सोनी एडवोकेट ने श्री मुकेश सोनी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रुप के अध्यक्ष श्री गनेश सोनी ,उपाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, श्रीमती मोहिनी सोनी, राजेंद्र सोनी ,प्रदीप सोनी, सचिव श्री सुरेश सोनी,कोषाध्यक्ष गौतम सोनी एवम सभी सदस्यों ने श्री सोनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । समारोह में श्री मुकेश सोनी ने शिक्षा के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया एवं बच्चो को संस्कारवान बनाने के लिए अपनी बात रखी। समारोह के अंत में ग्रुप अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का संचालन श्री महेश सोनी ने किया

बाड़मेर, बालिका षिक्षा को प्रोत्साहित कर समाज का विकास करेः मेघवाल



बाड़मेर, बालिका षिक्षा को प्रोत्साहित कर समाज का विकास करेः मेघवाल

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

विभिन्न परीक्षाओं मंे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 25 जून।

आज का युग षिक्षा का युग हैं। आज जो समाज षिक्षा के मामले में पिछड़ गया वह समाज कभी प्रगति नहीं कर सकता। इसलिए विषेष रूप से बालिका षिक्षा पर जोर देकर समाज के विकास की ओर ले जाए। यह बात जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर का वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में कही।

प्रियंका मेघवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालो से समाज की प्रतिभाओं ने अपना लोहा षिक्षा के हर क्षेत्र में मनवाया हैं। अब समाज केा चाहिए कि वह षिक्षित बनने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत बने और इसके लिए समाज के लोगो को व्यवसाय में कदम रखने होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक सराहनीय कार्य किए हैं जिसकी बदौलत समाज की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोषन कर रही हैं। कागा ने कहा कि वर्तमान हालात समाज के लिहाज से काफी जटिल होते जा रहे हैं। इसलिए समाज को चाहिए कि वह आपसी मतभेदो और टांग खिंचाई को खत्म कर एकजुटता दिखाए ताकि मुष्किलों का डटकर सामना किया जा सके। उन्होने कहा कि कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि मेघवाल समाज प्रगति की राह पर आगे बढ़े, इसके लिए वह लोग तरह-तरह के कार्य कर समाज के राह में रोड़ा बनकर मुष्किले बढ़ा रहे हैं लेकिन समाज को इससे डरना नहीं हैं बल्कि बाबा साहब के मुल मंत्र षिक्षित बनकर, संगठित रहकर संघर्ष करना होगा।

कार्यक्रम की विषिष्ट अतिथी जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि मेघवाल समाज के लोग आज ग्रामीण क्षेत्रों मंे बहुतायत संख्या मंे पिछड़े हुए हैं जिन्हे अपनो हको एवं अधिकारों के बारे में ज्ञान तक नहीं हैं। इसलिए लोगो को अपने हक के प्रति सजग रहना होगा। मेघवाल ने कहा कि डेल्टा मेघवाल हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि डेल्टा मेघवाल को आज तक न्याय नहीं मिलना समाज की कमजोरी को दिखाता हैं, इसलिए आज हमे यहां से जाने से पूर्व यह संकल्प लेकर जाना होगा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलता समाज चुप नहीं बठेगा। विषिष्ट अतिथी सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नषे की लत में ज्यादा पढ़ती जा रही हैं ओर इस नषे के कारण वह अपने संस्कारों को भूलती जा रही हैं। इसका नतीजा यह हैं कि समाज में अनैतिक घटनाए, हत्याएं एवं शोषण की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। इसलिए अपने मां-पिता का आदर सम्मान करते हुए नशे का त्याग कर परिवार और समाज की भलाई का कार्य करे। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा ने बालिका षिक्षा पर जोर देने के साथ ही राजनैतिक क्षेत्र में भी समाज की महिलाओं को आगे आने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि अगर समाज की महिलाए स्वयं के बलबुते राजनीति में आगे आती हैं तो समाज की महिलाओं के विकास को कोई नहीं रोक सकता। उन्होने पुरानी रूढ़िवादी परम्पराओं और कुरीतियों का त्याग कर बच्चो की षिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना होगा तभी समाज विकास की राह पर अग्रसर हो सकेगा। , धनाउ प्रधान सुश्री भगवती मेघवाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में आज भी बालिका षिक्षा को तवज्जो नहीं दी जाती हैं जिससे प्रतिभाएं होने के बाद भी षिक्षा के अभाव में वह षिक्षा की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाती हैं। इसलिए जिस तरह से मुझे समाज की ओर से मौका दिया गया हैं वैसे ही समाज के अन्य लोग भी इस के लिए काम करे। जवाहर लाल नेहरू विष्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डाॅ. मूलाराम मेघवाल ने समाज के युवा पीढ़ी को विषेष रूप से जागरूक रहकर, वर्तमान परिपेक्ष में कार्य करने की मांग की। धनाउ विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार मेघवाल ने कहा कि आज हम लोग पढ़ लिख जरूर हो गए हैं लेकिन फिर भी पूरी तरह से षिक्षित नहीं हो पाए हैं। यही कारण हैं कि हम षिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास के कार्य करने चाहिए उसके उल्ट समाज के लिए कार्य करने वालों को ही कोस रहे हैं। वहीं बिना पूर्ण ज्ञान के सोषिल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणीया कर देते हैं जो समाज के लिए घातक हैं। उन्होने इस सबसे दूर रहकर षिक्षा को ही एक मात्र लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करना हैं। कार्यक्रम में षिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने समाज के लोगो से नषे से दूर रहने एवं अत्याचार के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि आज जिस तरह से जिले में सामाजिक तानेबाने को नष्ट करने की घटनाएं हो रही हैं, उसको देखते हुए नषे का त्याग करना चाहिए। समारोह मंे हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. मसूरिया ने बताया कि समारोह में स्व. तनेराम मेघवाल ममोरियल सोसायटी की ओर से नीट, एम्स,जी, आईआईटी, क्लेट, 10 वीं एवं 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। डाॅ. मसूरिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों एवं समाज के लोगो का आभार जताया। संस्थान का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष हंजारीराम बालवा ने प्रस्तुत किया। संस्थान के महासचिव चूनाराम पूनड़ ने दानदाताओं द्वारा दिए गए सहयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता भगवानदास बारूपाल ने किया।

पंवार होगे संस्थान के नए अध्यक्षः

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. मसूरिया ने कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व अपनी जिम्मेदारियों एवं कार्य की अधिकता के कारण संस्थान के अध्यक्ष पद से स्वैच्छिक रूप से हटने का निर्णय लिया एवं संस्थान का नया अध्यक्ष धर्माराम पंवार को मनोनित किया। पंवार छात्रावास में पूर्व में व्यवस्थापक का कार्य देख चुके हैं एवं वर्तमान में वह संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

बाड़मेर। पत्रकार तरुण मुखी के समर्थन में आये युवा

बाड़मेर। पत्रकार तरुण मुखी के समर्थन में आये युवा

बाड़मेर। दो दिन पहले भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वारा पत्रकार को धमकी देने के मामले में युवा वर्ग पत्रकार के समर्थन में उतर आए है। रविवार को युवाओ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पत्रकार तरुण मुखी पांच साल से निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है। भाजपा नेता द्वारा पत्रकार को धमकी देना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। युवाओ ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के साथ पत्रकार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। 





बाड़मेर। बैडमिंटन में नक्षत्री को तिहरे खिताब

बाड़मेर। बैडमिंटन में नक्षत्री को तिहरे खिताब

बाड़मेर। नक्षत्री ने आदर्श स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीन वर्गों के खिताब अपनी झोली में समेटे। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 18 व 19 जून 2017 को आदर्श स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नक्षत्री ने यू-15, यू-17 और यू-19 तीनो वर्गों के खिताब अपने नाम किए। इन प्रतियोगिताओं में जिले की काफी टीमों ने भाग लिया था।

निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थानः नक्षत्री ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड, बाड़मेर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Image may contain: 1 person, smiling, child and close-up

पढ़िए पूरा घटनाक्रम डेढ़ साल से फरार आनंदपाल का चूरू में रात 11:25 बजे एनकाउंटर, पुलिस पर 100 राउंड चलाई गोलियां*



पढ़िए पूरा घटनाक्रम डेढ़ साल से फरार आनंदपाल का चूरू में रात 11:25 बजे एनकाउंटर, पुलिस पर 100 राउंड चलाई गोलियां*

रात को मारा गया आज गांव मे होगा दाहिने संस्कार

जयपुर/ करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह आखिरकार मारा गया। शनिवार रात करीब 11:25 बजे एसओजी ने चूरू के मालासर में मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान आनंदपाल और उसके दो साथियों ने एके 47 व अन्य हथियारों से 100 राउंड फायर किए। इस दौरान आनंदपाल को छह गोलियां लगी। एसओजी के सीआई सूर्यवीर सिंह के हाथ में फ्रेक्चर आया, जबकि पुलिसकर्मी सोहन सिंह गोलियां लगने से घायल हो गया। आनंदपाल के पास से 2 एके-47 व 400 कारतूस मिले हैं। एसओजी ने आनंदपाल के दो भाइयों देवेंद्र उर्फ गुट्‌टू और विक्की को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया था। 5 राज्यों में ठिकाने, 21 लोगों को था जान का खतरा...



पूछताछ में पता चला कि आनंदपाल मालासर में श्रवण सिंह के घर पर छिपा हुआ है। डीजीपी मनोज भट्ट ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से एसओजी के आईजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में एडिशनल एसपी संजीव भटनागर हरियाणा में डेरा डाले हुए थे। इस दौरान संजीव भटनागर को आनंदपाल के भाई विक्की व देवेन्द्र को सिरसा में दबिश देकर शाम छह बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद एसओजी की एक टीम करण शर्मा के नेतृत्व में चूरू जिले के मालासर गांव में पहुंची। यहां आनंदपाल दो दिन पहले आया था। एसओजी ने घेराबंदी कर आनंदपाल को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह छत पर जाकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आनंदपाल ने करीब 100 राउंड फायर किए। एसओजी की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।



*5 राज्यों में ठिकाने, 21 लोगों को था जान का खतरा*

इंटेलीजेंस ने सरकार को रिपोर्ट भेजी थी कि आनंदपाल के खिलाफ दर्ज केसों में बने गवाह, विरोधी राजू ठेहट की गैंग का सहयोग और उसकी खिलाफत करने वाले लोगों की जान को खतरा है। इंटेलीजेंस के अफसरों का मानना था कि आनंदपाल के फरार होने के बाद कई नेताओं को भी खतरा था। इनमें विधायक हनुमान बेनीवाल, चेतन डूडी, बजरंगलाल फोगड़ी, गोपालराम, रामप्रकाश, प्रमोद, इंद्रचंद जाट, एडवोकेट रामेश्वर भाकर, चूरू निवासी वीरेन्द्र कुमार, सीताराम, रामनारायण रामनिवास, बीकानेर निवासी हनुमान जाखड़, ओमप्रकाश ठेहट, सीकर निवासी हरिराम रणवां, ओमप्रकाश जिगर, दिनेश, मनोज आेला, रामचन्द्र और जयपुर निवासी राजाराम मील गगन शर्मा का नाम शामिल था। इन सभी पर कभी आनंदपाल या फिर उसकी गैंग के सदस्य कभी भी जानलेवा हमला कर सकते थे। आनंदपाल के पांच राज्यों में 12 ठिकाने थे। आनंदपाल लूट, डकैती, गैंगवार, हत्या जैसे 24 मामलों में अपराधी था।



*पेशी के दौरान भागा था, बेटी की भूमिका भी संदिग्ध*

3 सितंबर 2015 को अजमेर पुलिस आनंदपाल को नागौर के लाडनूं में पेशी पर लेकर आई थी। पेशी से लौटते समय योजना के अनुसार परबतसर के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और आनंदपाल, श्रीवल्लभ व सुभाष मूंड को छुड़ाकर ले गए। आनंदपाल पुलिस की एक एके-47 भी अपने साथ ले गया था। एसओजी ने आनंदपाल की बेटी की भूमिका को भी संदिग्ध माना था। अब एसओजी आनंदपाल की बेटी को भी गिरफ्तार कर सकती है। आनंदपाल की बेटी ने जीवनराम गोदाराम हत्याकांड के गवाहों को मैनेज करने के लिए अपने पिता के साथ मिलकर फरारी की रणनीति बनाई थी। इसके बाद वह महेन्द्र सिंह व केसर सिंह के माध्यम से कमांडो शक्ति सिंह से मिली थी। इसके बाद आनंदपाल की गैंग के सदस्यों ने योजना बनाई थी। इसके लिए शक्ति सिंह ने पैसे लिए थे।



*एसओजी पहुंचती उससे पहले आनंदपाल गायब हो जाता*

फरारी के पांच माह बाद नागौर पुलिस ने आनंदपाल का पीछा किया, लेकिन वह कमांडो खूमाराम पर फायरिंग कर भाग गया। फायरिंग से खुमाराम की मौत हो गई थी।

- एसओजी ने आनंदपाल के साथी को भरतपुर से गिरफ्तार किया था। आनंदपाल तब ग्वालियर था। एसओजी कुछ घंटों बाद ग्वालियर उसके ठिकाने पर पहुंची तो वह भाग गया।

- जोधपुर के फलौदी इलाके में एक माह पहले एसओजी ने दबिश दी, लेकिन आनंदपाल एक दिन पहले ही वहां से भाग गया। ऐसे में एसओजी को उसको शरण देने वाले आरोपियों को ही गिरफ्तार करना पड़ा।

- बीकानेर अमनदीप सिंह के फार्म हाउस से पुलिस व एसओजी की दबिश से तीन दिन पहले आनंदपाल भाग गया था। एेसे में एसओजी को अमनदीप सिंह को ही गिरफ्तार करना पड़ा।

- किशनगढ़ में आनंदपाल अपनी गैंग के सदस्य के पास डेढ़ माह पहले आया हुआ था, लेकिन एसओजी के पहुंचने से पहले वह भाग गया। इसके अलावा पंचकुला हरियाणा से भी पुलिस के पहुंचने से पहले आनंदपाल भाग गया था।





*सीआई सूर्यवीर व सिपाही सोहन घायल*

आनंदपाल से मुठभेड़ के दौरान एसओजी के सीआई सूर्यवीर सिंह के हाथ में फ्रेक्चर आया। इसके अलावा पुलिसकर्मी सोहन सिंह गोलियां लगने से घायल हो गया। सोहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिग ब्रेकिंग जयपुर चाकसू। चाकसू में किशोरी की मिली लास

बिग ब्रेकिंग जयपुर चाकसू। चाकसू में किशोरी की मिली लास


अरिहंत फार्म निजी हाउस में परिजनों के संग रहती थी मृतका 24 वर्षीय खुशबू नाथ 


फार्म की  चौकिदार का काम करते है परिजन 


घर के बाहर खेत मे तकरीब 50 मीटर पर मिला है किशोरी का शव 


Acp वीरसिंह शेखावत, चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची 


कुछ देर में FSL टीम के भी पहुंचने की जानकारी।

परिजन जता रहे हत्या की आसंका

शीतला के पास एक निजी फार्म की घटना