रविवार, 25 जून 2017

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी व बायतू द्वारा शराब की भरी गाड़ी का पिछा कर, अवैध अंग्रेजी शराब के 110 कार्टून बरामद करने में सफलता

       

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी व बायतू द्वारा शराब की भरी गाड़ी का पिछा कर, अवैध अंग्रेजी शराब के 110 कार्टून बरामद करने में सफलता

डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24.6.2017 को श्री ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद माधासर में नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक बिना नम्बरी पिकअप गाडी अवैध शराब की भरी हुई जो नाकाबन्दी तोडकर टाकूबरी, सणपा, सांजटा, निम्बलकोट होते हुए नौखडा की तरफ भगाने लगा जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया जाकर पुलिस थाना आरजीटी को आगे नाकाबन्दी करने की सुचना देने पर हैड कानि. मुकनाराम मय जाब्ता थाना रागेष्वरी द्वारा नौखडा में नाकाबन्दी की गई। अवैध शराब से भरी पिकअप गाडी के चालक को आगे नाकाबन्दी की भनक लगने पर उक्त गाडी को कच्चे रास्ते से अणखिया धौरों की तरफ भगाने लगा जिस पर सयुक्त पुलिस पार्टीयो द्वारा करीब 120 किमी तक रेतीले धौरों में पीछा करने पर  उक्त अवैध शराब से भरी गाडी के चालक रेखाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी अणखिया वगैरा द्वारा उक्त शराब से भरे कार्टन को सरहद अणखिया के रेतीले धौरों में खाली कर रेतीले धोरों का फायदा उठाकर भाग गयेे। पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त कार्टन को चैक करने पर कुल 110 कार्टन में चण्डीगढ निर्मित शराब भरी हुई पाई गई जिसे जब्त किया गया। उक्त सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण संख्या 70/2017 धारा 19/54, 14/57, 54(क) आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।   

                                                                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें