शुक्रवार, 23 जून 2017

बाड़मेर। बेटे ने लाठियों मार -मार की पिता की हत्या,आरोपी बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में

बाड़मेर। बेटे ने लाठियों मार -मार की पिता की हत्या,आरोपी बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में 


बाड़मेर। जिले के बिजराड़ थाना इलाके के सरूपे का तला गांव शुक्रवार को एक बेटे द्वारा अपने ही पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डालने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आपसी कहासुनी को लेकर बेटे ने अपने पिता वीरमाराम मेगवाल  को लाठियों मार -मार कर मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी बेटे जगाराम को हिरासत में ले लिया है। और साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 
बेटे ने लाठी से पीटकर के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। विवाहित महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों को हत्या की आशंका

बाड़मेर। विवाहित महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों को हत्या की आशंका 

बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित उण्डखा गांव में गुरुवार अल सवेरे एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। 

महिला थाना के थानाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली कि उण्डखा गांव में छगनी देवी पत्नी सुरेश कुमार भील ने पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद मौके पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और शव को मोर्चरी में रखवाया है। घटना के संबद्ध में मृतका के परिजनों ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी बेटी की शादी तीन साल पहले उण्डखा निवासी शुरेश कुमार भील के साथ हुई थी शादी के बाद ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए उसे परेशान करते थे और गुरुवार को उसकी मौत हो गयी परिजनों ने इस संबद्ध में ससुराल पक्ष के लोगो पर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। 

बाड़मेर। जिला रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 26 से

बाड़मेर। जिला रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 26 से


क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान बाड़मेर के जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह चौहान के नेतृत्व में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियेागिता 26 जून से आयोजित की जायेगी। जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कमेटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक हरीसिंह राठौड़, सह संयोजक श्यामसिंह राठौड़ व दानसिंह गादान, बाबूसिंह चौहान, रेवन्तसिंह राठौड़ , एडवोकेट  दानसिंह राठौड़ , शैतानसिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह दोहट को कमेटी सदस्य जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह चौहान के द्वारा मनोनित किया गया और क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा 25 जून शांय 6 बजे रावणा राजपूत समाज सभा भवन में निकाला जायेगा। इच्छुक टीमें 25 जून से पहले अपना पंजीयन आयोजन कमेटी के पास करवा सकती है।

बाड़मेर। सरपंच व ग्रामसेवक पर फर्जी भुगतान उठाने का आरोप

बाड़मेर। सरपंच व ग्रामसेवक पर फर्जी भुगतान उठाने का आरोप 


फर्जी भुगतान उठाने के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। शुक्रवार को जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत कानासर में नरेगा योजना के तहत हुए फर्जीवाड़े की जांच की मांग की। नारायण चौधरी ने बताया कि सरपंच व ग्रामसेवक द्वारा जॉबकार्ड धारको को बिना सूचना के ही जॉबकार्ड चलाकर फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया, जबकि जॉबकार्ड धारको द्वारा कार्यस्थल पर जाकर किसी प्रकार का काम नहीं किया गया था, सरपंच द्वारा सरकारी राषि का दुरूपयोग किया है। इस संबंध में पूर्व में भी विकास अधिकारी शिव को इस संबंध में शिकायत की गई थी।   

बाड़मेर।। खेताराम भील हत्याकांड प्रकरण।। इंसाफ के लिये अनशन जारी , भूख हड़ताल पर बैठे परिवार की हालत गंभीर

बाड़मेर।। खेताराम भील हत्याकांड प्रकरण।। इंसाफ के लिये अनशन जारी , भूख हड़ताल पर बैठे परिवार की हालत गंभीर


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पिछले 22 दिनों से धरना दिया जा रहा है। लेकिन आज तक खेताराम भील के हत्याकांड प्रकरण में प्रशासन ने अभी तक कोई सक्रिय कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते पीड़ित परिवार मृतक की पत्नी लहरी देवी, उनके चार मासुम बच्चे, व वृद्ध माता-पिता 21 जून से भुख हड़ताल पर बैठें गये। पिछले तीन दिनों से भुख हड़ताल पर बैठे पीड़ित परिवार के लोगो की हालत खराब होती जा रही है। अभी तक प्रशासन ने पीड़ितो का हाल जानने के लिए कोशिश नही की है। भूख हड़ताल से मृतक की वृद्ध माता पिता व पत्नी का कुछ भी हो सकता है। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में खामीयाजा भुगतना पड़ सकता है। एक दलित की हत्या प्रकरण में पुलिस के रवैये से पूरे दलित वर्ग में रोष व्याप्त है।







मां की तबियत बिगड़ी


अनशन के पहले दिन से मृतक खेताराम के माता पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई उसके दांत आपस में जुडने पर बेहोश हो गई मृतक के माता के हाथ पैर जुकड़ गये, तबीयत ज्यादा खराब होने की बात बताई उसके बाद कलेक्टर के फोन करने के बाद हास्पीटल बाड़मेर की टीम धरणास्थल पर पहुंची और मृतक के माता पिता पत्नी व चार मासूम बच्चों का मेडिकल जाँच करवाया गया था । मृतक के परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो रही है।





बता दें कि बाड़मेर जिले के बंधड़ा गाँव के खेताराम भील पुत्र प्रभुराम भील निवासी बंधड़ा की हत्या 3 मई 2017 को हो गई थी लेकिन उसके करीबन दो माह पश्चात भी ना तो कोई कार्यवाही हुई हैं ना ही गिरफ्तारी की गई उक्त हत्याकाण्ड को लेकर जिले के पूरे भील समाज ने भारी रोष व्याप्त है। खेताराम भील हत्याकांड के नामजद मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 2 जून से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना जारी है और साथ ही पीड़ित परिवार मृतक की पत्नी लहरी देवी व वृद्ध माता-पिता ने 21 जून से अनशन शुरू कर दिया है।


गुरुवार, 22 जून 2017

जालोर विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए हैल्पलाईन की स्थापना



जालोर विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए हैल्पलाईन की स्थापना



जालोर 22 जून - जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद युवा पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा जिसमें पात्रा विशेष योग्यजन मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से 26 जून से जिला स्तरीय हैल्पलाईन स्थापित की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन.सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद युवा पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा जिसकेे लिए राज्य स्तरीय काॅल सेन्टर 1950 के अलावा अभियान के मध्यनजर पात्रा मतदाताओं (विशेष योग्यजनों ) को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से जिला स्तर पर 26 जून से 31 जुलाई तक जिला स्तरीय हेल्पलाईन स्थापित की जायेगी जिसके टेलिफोन नम्बर 02973-222216, 226426 होंगे।

उन्होंने बताया कि वृहद युवा पंजीकरण अभियान के दौरान दिव्यांगों के लिए संचालित होने वाले शैक्षणिक संस्थानों व वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टरों को चिन्हित कर 15 जुलाई से पूर्व शिविर आयोजित किये जायेगे जिसके तहत सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ समन्वय कर शिविर सम्बन्धी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाई जानी सुनिश्चित करेगे।

---000----

थोक विक्रेताओं व डीलर्स की बैठक शुक्रवार को



जालोर 22 जून - जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 23 जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टेªेट सभागार में थोक विक्रेताओं व डीलर्स की बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित पात्रा लाभार्थियों व परिवारों के लिए माह जुलाई 2017 के आवंटन के पश्चात् अतिरिक्त आवंटन की मांग की गई हैं जिसके लिए विभाग द्वारा जिले की तथ्यात्मक जांच के लिए जांच दल गठित किया गया हैं। गठित जांच दल द्वारा उपलब्ध स्टाॅक की जांच के लिए 23 जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिले के सभी थोक विक्रेताओं व डीलर्स की बैठक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने जिले के सभी थोक विक्रेताओं व डीलर्स को निर्देशित किया हैं कि वे बैठक में स्टाॅक रजिस्टर के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शौचालय निर्माण की स्वीकृति



जालोर 22 जून - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो विद्यालयों मंे विशेष शौचालय निर्माण करने की स्वीकृति जारी की गई हैं।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रा.उ.मा.वि. उनडी (सायला) व रा.मा.वि. बिशनगढ़ (सायला) में दो विशेष शौचालय के निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई हैं जिनका निर्माण एस.डी.एम.सी. की देखरेखर में 3 माह की अवधि में संवेदक द्वारा करवाया जायेगा। शौचालयों के निर्माण से दिव्यांग बालकों को सुविधा प्राप्त होगी ।

---000---

पीओएस मशीन संचालन का प्रशिक्षण 27 को



जालोर 22 जून - जिले में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन संचालन मंे आने वाली व्यवहारिक

समस्याओं के निदान व मशीन एक्टिवेशन के सम्बन्ध में 27 जून को प्रातः 10 बजे क्षेमकरी माता मन्दिर सभाकक्ष भीनमाल में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

कृषि विभाग के उप निदेशक भूरालाल पाटीदार ने बताया कि जिले में कृषकांे को उर्वरक पर देय अनुदान डीबीटी कार्ययोजना के अनुसार सभी प्राधिकार पत्रा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाकर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं किन्तु कुछ उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन अभी तक एक्टिवेट नहीं किया गया है तथा कुछ विक्रेताओं को मशीन संचालन में व्यवहारिक समस्याऐं आ रही हैं इसलिए इन व्यवहारिक समस्याओं के निदान तथा मशीन एक्टिवेशन के सम्बन्ध में 27 जून को प्रातः 10 बजे क्षेमकरी माता मन्दिर सभाकक्ष भीनमाल मंे प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा ।

उन्होंने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को जिन्होंने पीओएस मशीन प्राप्त की हैं वे पीओएस मशीन व उर्वरक स्टाॅक रजिस्टर के साथ प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो साथ ही पीओएस मशीन से वंचित वैध उर्वरक प्राधिकार पत्रा धारक एफएमएस पर आईडी के लिए उर्वरक प्राधिकार पत्रा की मूल प्रति, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा मोबाइल सिमकाड लेकर आयें। उन्होंने बताया कि डीबीटी कार्ययोजना अनुसार प्रशिक्षण का यह अन्तिम अवसर हैं इसके पश्चात् पीओएस मशीन एक्टिवेट नहीं करने तथा दिशा-निर्देशानुसार उर्वरक वितरण नहीं करने पर उनके प्राधिकार पत्रा निरस्त कर दिये जायेंगे जिसके लिए सम्बन्धित विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

---000---

शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



जालोर 22 जून - जालोर शहर सहित गोदन, लेटा,नारणावास व धवला में 23 जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि 23 जून शुक्रवार को 222केवी जीएसएस लेटा पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके लिए जीएसएस से जुड़े फिडर गोदन, लेटा, नारणावास, धवला, जालोर शहर, औद्योगिक क्षेत्रा प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

जैसलमेर, रोजगार षिविर युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ

जैसलमेर, रोजगार षिविर युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ
     


 जैसलमेर, 22 जून। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, आई.टी.आई जैसलमेर और त्ैस्क्ब् व ैप्ै के तत्वाधान में गाॅंधी काॅलोनी स्थित आई.टी.आई. में 22.06.2017 को आयोजित रोजगार षिविर 35 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 07 बेरोजगार युवाओं का सुरक्षा गार्ड के पद पर चयन किया गया, चयनित बेरोजगार युवाओं को दिल्ली व देष की अन्य पुरातात्विक ईमारतों की सुरक्षा के लिए स्थायी रूप से नियुक्त किया जायेगा। चारण ने बताया कि योग्य युवाओं का चयन शारीरिक मापदण्ड व लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया।
    चारण ने आषार्थियो से अपील की हैं आज भी यह षिविर आयोजित किया जायेगा, षिविर स्थल पर अपने साथ आवष्यक दस्तावेज लेकर गाॅंधी काॅलोनी स्थित आई.टी.आई में प्रातः 10ः00 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर लाभान्वित होवे ।

-----000-----
औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन आज
जैसलमेर 22 जून । राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से जिला उद्योग केन्द्र, जैसलमेर में शुक्रवार 23 जून को 10 बजे से 5 बजे तक एक विषेष औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन किया जाएगा । शाखा प्रबन्धक एच0आर0 नवल ने बताया कि  षिविर में निगम के अधिकारियों सहित जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे ।
इस षिविर में जैसलमेर जिले में उद्योग, होटल तथा गेस्ट हाउस स्कीम में प्रोजेक्ट, तथा सरल योजना व गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी ऋण सुविधाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा ऋण पत्रावलियाॅं तैयार कर  स्वीकार की जाएगी । 
-----000-----

बाड़मेर गलत खाता संख्या सीडिंग कर 7.70 लाख का गबन,दो मामले दर्ज



बाड़मेर गलत खाता संख्या सीडिंग कर 7.70 लाख का गबन,दो मामले दर्ज

-कोष कार्यालय ने 7.20 लाख रूपए वसूले,समस्त पेंशनर्स के खातांे की सीडिंग की जांच के निर्देश

बाड़मेर, 22 जून। जिले मंे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनर्स के बैंक खातांे के जरिए भुगतान प्रक्रिया मंे सैंध लगाकर 307 पेंशनर्स की 7 लाख 70 हजार 600 रूपए का गबन करने का मामला सामने आया है। कोष कार्यालय की विभिन्न टीमांे की ओर से की गई जांच के दौरान जालसाजी का खुलासा होने के बाद धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज कराने के साथ 7 लाख 20 हजार 350 रूपए वसूले गए है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को समस्त पेंशनर्स की भामाशाह पोर्टल पर बैंक खाते से सीडिंग किए जाने की जांच कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इस तरह के प्रकरण सामने आने पर कानूनी कार्यवाही करने को कहा गया है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि ई-मित्र संचालक एवं एसबीआई धोरीमन्ना के लिए बैकिंग कारेस्पोंडेंस का कार्य करने वाले व्यक्ति ने जालसाजी करते हुए बैंक मंे व्यस्क एवं अव्यस्क व्यक्तियांे के फर्जी खाते खुलवाए। इसके बाद उसने ई-मित्र संचालक के रूप मंे कार्य करते हुए इन फर्जी खातांे को भामाशाह पोर्टल पर पेंशनर्स के साथ सीडिंग कर दिया। सीडिंग करते समय मूल खाता संख्या के आगे शून्य लगाकर एक फर्जी खाते के साथ एक से छह पेंशनर्स के पीपीओ को सीड कर दिया। इस तरह उसने 284 प्रकरणांे मंे 7 लाख 19 हजार 850 रूपए की पेंशन राशि की हेराफेरी की। इसमंे कोष कार्यालय की ओर से 6 लाख 69 हजार 600 रूपए संबंधित बैंक के जरिए वसूले गए है। कोषाधिकारी बारहठ ने बताया कि एक अन्य मामले मंे 8 खातांे के साथ 23 पेंशनर्स के पीपीओ को सीड कर 50 हजार 750 रूपए हड़प लिए गए। इस मामले मंे समस्त राशि संबंधित बैंक की ओर से वसूली करवाई जा चुकी है। इसमंे एसबीआई,एडीबी शाखा गुड़ामालानी के बीसी की ओर से यह जालसाजी करने की आशंका है। उनके मुताबिक कोष कार्यालय एवं उप कोष कार्यालय से पेंशनर्स के खातांे मंे पेंशन राशि हस्तांतरित करने पर यह पेंशन की राशि मूल पेंशनर्स के बजाय फर्जी खातांे मंे हस्तांतरित होती रही। इस राशि को संबंधित बैंकिंग कारेस्पोंडेंस अथवा फर्जी खाता धारक की ओर आहरित किया जाता रहा। इस तरह 307 पेंशनर्स की राशि जालसाजी के जरिए हड़प ली गई।

जोधपुर डिस्कॉम ने लिए कृषि एवं घरेलू उपभोक्ता के हित में अनेक निर्णय




बाड़मेर, 22 जून। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कृषि एवं घरेलू श्रेणी उपभोक्ताओं के हित मंे अनेक निर्णय लिए है।




प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए उपयोग में ली जाने वाली विद्युत मोटर के भार की वास्तविक जांच की प्रक्रिया के निर्धारण के लिए एक समिति गठित की जाएगी। इससमें किसान प्रतिनिधि, भारतीय मानक ब्यूरो एवं डिस्कॉम प्रतिनिधि होंगे। इनके की ओर से निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कृषि कनेक्शन मोटर का भार निर्धारण किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए उपयोग में लिए जाने वाले ट्रांसफार्मर में छोटी खराबी होने पर उसे मौके पर ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा, पूर्व में इसे सहायक अभियंता कार्यालय में जमा कराने पर ही मरम्मत का कार्य किया जाता था।उन्हांेने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर जलने पर उसे सहायक अभियंता कार्यालय में लाकर जमा कराता है एवं नया ट्रांसफार्मर अपने कनेक्शन स्थान तक ले जाने में सहयोग करता है। उन्हें बदलने में सहयोग पर पूर्व में 300 रूपये का भुगतान सहयोग राशि के रूप में आगामी बिलों की राशि में समायोजित करने का प्रावधान है, अब ट्रांसफार्मर जलने पर जो उपभोक्ता सहयोग करता है उसे ट्रांसफार्मर तुरन्त ही दे दिया जाएगा। साथ ही सहयोग राशि 300 के स्थान पर 700 कर दी गई है। प्रबध्ंा निदेशक ने बताया कि बिल जारी होने से पूर्व उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के बारे में जानकारी देने के लिए उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के पश्चात उसके पठन एवं उपभोग की सूचना उसके पंजीकृत नम्बर पर एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना कार्यक्रम के तहत विद्युत कनेक्शन पर डिस्कॉम शन्ट केपेसिटर उपलब्ध करवाया जाएगा।

अजमेर, पत्राकार काॅलोनी में बनेगा सामुदायिक भवन



अजमेर, पत्राकार काॅलोनी में बनेगा सामुदायिक भवन

अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 37 लाख रूपये की लागत से फुटपाथ टाइल्स कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 22 जून। कोटड़ा स्थित पत्राकार काॅलोनी में शीघ्र ही शहर की सबसे विकसित काॅलोनियों में से एक होगी। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा यहां शीघ्र ही सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा। काॅलोनी मंे आज 37 लाख रूपये की लागत से फुटपाथ पर इन्टरलाॅक टाइल्स कार्य का शुभारम्भ किया गया। अब तक काॅलोनी में 85 लाख रूपये के विकास कार्य करवाएं जा चुके है।

रिमझिम वर्षा के बीच आज पत्राकार काॅलोनी में शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेडा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अजमेर जिला पत्राकार संघ के अध्यक्ष एवं दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक श्री दीनबंधु चैधरी, अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष , दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक डाॅ. रमेश अग्रवाल, पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल एवं पार्षद श्री महेन्द्र जैन मित्तल आदि ने इन्टरलाॅकिंग कार्य का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। स्मार्ट सिटी में काॅलोनियां किस तरह की हों, इसकी मिसाल पत्राकार काॅलोनी से दी जा सकती है। काॅलोनी विकास समिति द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि यह काॅलोनी अब शहर की सबसे विकसित काॅलोनियों में शामिल हो गई है। काॅलोनी में सुरक्षा द्वार एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दस लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।

अजमेर प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई यह आवासीय काॅलोनी आज सुन्दरतम काॅलोनियों में से एक है । यहां शेष रहे विकास कार्य भी शीघ्र करवाएं जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि पत्राकार काॅलोनी में सामुदायिक भवन तैयार करवाया जाएगा। काॅलोनी के पार्क को भी विकसित किया जा रहा है। अजमेर जिला पत्राकार संघ के अध्यक्ष श्री दीनबंधु चैधरी एवं अजयमेरू पे्रस क्लब के अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल ने भी काॅलोनी में कराए गए कार्यों को प्रेरणास्पद एवं प्रशंसनीय बताया।

कोटडा पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि काॅलोनी में अब तक 85 लाख रूपये के कार्य करवाए जा चुके है। फुटपाथ पर इन्टरलोकिंग टाइल लगाने के कार्य के पश्चात यहां सभी सड़कें इस सुविधा से युक्त हो जाएगी। इसके बाद दोनों ओर पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा ताकि काॅलोनी का सौन्दर्य बनाये रखा जा सकें। उन्होंने जिला कलक्टर से काॅलोनी में सामुदायित भवन व कन्वेंशन सेंटर बनाने का आग्रह करते हुए बताया कि काॅलोनी में प्रवेश द्वार के साथ मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के तहत पुराने कुएं की सफाई का कार्य भी करवाया गया है।

इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण किया। पूरे काॅलोनी में छायादार पेड़ लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में लाॅयन्स क्लब अजमेर उमंग के श्री राजेन्द्र गांधी, श्रीमती आभा गांधी, श्रीमती इन्दु टांक एवं श्री अशोक टांक सहित काॅलोनी के निवासी उपस्थित थे।





साईकिल रैली का आयोजन 24 को

अजमेर 22 जून। अजमेर शहर मंे विकास कार्यो की जानकारी आमजन को देने के लिए छात्रा-छात्राओं द्वारा एक साईकिल रैली का आयोजन 24 जून को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि यह रैली 24 जून को प्रातः साढे 7 बजे आनासागर चैपाटी से प्रारम्भ होकर सावित्राी स्कूल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए पटेल मैदान में सम्पन्न होगी। रैली में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं खेलकूद के छात्रा-छात्राएं प्राथमिकता से भाग लेगी। रैली में लगभग 12 विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं भाग लेंगे।




निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि अजमेर शहर में विकास कार्यो की आमजन को सूचना एवं जागृति के लिए अजमेर शहर के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 23 जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे “कैसा हो मेरा शहर“ विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 की छात्रा-छात्राएं भाग लेगी। निबन्ध लेखन की अधिकतम सीमा डेढ़ घण्टा रहेगी।




जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल शुक्रवार को देवाता में
अजमेर 22 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार 23 जून को जवाजा पंचायत समिति के देवाता में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री निकया गोहाएन ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को सांय पांच बजे तक अपने अपने विभाग की योजनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।




राजस्व अधिकारियों की बैठक अब 29 को
अजमेर, 22 जून। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की 26 जून को होन ेवाली बैठक अब 29 जून गुरूवार को पूर्ण निर्धारित एजेण्डा एवं समय अनुूसार कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।




जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 22 जून। जिला कोषाधिकारी द्वारा गुरूवार को जवाहर रंगमंच पर जीएसटी के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में अजमेर के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। जीएसटी नियमों में आहरण एवं वितरण अधिकारी की भूमिका के बारे में चर्चा की गई। साथ ही वित्त विभाग के समेकित वित्त प्रबंधन तंत्रा (आईएफएमएस) का कार्यालयों में अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत डीडीओ द्वारा स्त्रोत पर कर कटौति की जाएगी। सेवा एवं कर योग्य वस्तु की आपूर्ति का अनुबन्ध मूल्य 2.50 लाख से अधिक होने पर टीडीएस कटौति की जाएगी। राज्यों के मध्य आपूर्ति होने पर आईजीएसटी के द्वारा कटौति की जाएगी। कटौतिकर्ता द्वारा आॅनलाइन पंजीयन जीएसटी की वैबसाइट पर करवाया जा सकता है। पंजीयन प्रमाण पत्रा समस्त दस्तावेज पूर्ण होने पर तीन कार्य दिवस में जारी किया जाता है।

उन्होंने बताया कि कटौतिकर्ता के द्वारा महिने के अन्त में सम्पूर्ण टीडीएस को सरकार के पास जमा कराना होगा। जमा नहीं कराने की स्थिति में नियमानुसार ब्याज देना होगा। नियमानुसार जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है। आॅनलाइन भुगतान चालान के द्वारा किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि डीडीओ ठेकेदारों, विक्रेताओं एवं आपूतिकर्ताओं के चालान से टीडीएस की रकम की कटौति करेंगे। बिल के भुगतान के समय इस कटौति को विशिष्ट हैड में जमा करेंगे। डीडीओ कटौति के माध्यम से जमा राशि के निस्तारण के लिए जिम्मेदार होंगे। जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया 25 जून से खुली रहेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेजरी में प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त प्रकार के बिलों पर आहरण एवं वितरण अधिकारी, बिल लिपिक एवं लेखाकार के द्वारा किये जाने वाले हस्ताक्षरों के नीचे सम्बन्धित अधिकारी अथवा कर्मचारी अपना नाम, पदनाम, तिथि आदि आवश्यक रूप से अंकित किये जाने चाहिए। इससे शासन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी। हस्ताक्षर के नीचे दिनांक, नाम व पदनाम की सील भी प्रयोग की जानी चाहिए। कोषागार नियमावली-2012 के नियम-143 के अनुसार प्रत्येक आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा कोषालय से बिल एवं चैक के लेन-देन के लिए जी.ए. 59ए में बिल पारागमन पंजिका का संधारण किया जाएगा। इसकी पालना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डीडीओ की होगी। प्रत्येक बिल लेन-देन का स्पष्ट अंकन इसमें हो तथा आहरण एवं वितरण अधिकारी के ही हस्ताक्षर मय मोहर के करवाये जावें।

उन्होंने बताया कि बिल लेन-देन के लिये अधिकृत कार्मिक व लिंक कार्मिक के फोटो व हस्ताक्षर प्रमाणित करके पारागमन पंजिका के प्रथम पृष्ठ पर चिपकाए जाए। रजिस्टर पर पृष्ठ संख्या का अंकन प्रमाणित किया हुआ होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि प्रमुख प्रशिक्षणकर्ता वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री गंगाधर, अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, श्री शिवनारायण सोनगरा, श्री प्रेम जटिया एवं सुश्री शिल्पा मोदी ने प्रतिभागियों को जीएसटी के अन्तर्गत टीडीएस कटौति, आॅनलाईन यात्रा बिल एवं एम्पलाॅई आईडी में परिवर्तन के प्रावधानों की जानकारी दी। वाणिज्य कर विभाग की प्रतिनिधि कविता चंडक एवं शारदा यादव तथा सेवाकर विभाग के श्री राजेश ने जीएसटी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में 350 से अधिक प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान प्रभावी तरीके से किया गया।

अजमेर, अब अजमेर के बच्चे भी देख सकेंगे शेर, चीते और दूसरे जंगली जानवर



अजमेर, अब अजमेर के बच्चे भी देख सकेंगे शेर, चीते और दूसरे जंगली जानवर

पुष्कर में डियर पार्क के पास बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क

वन मंत्राी ने किया अजमेर में नगर वन उद्यान का शुभारम्भ, 9 महीने में होगा पूरा

अजमेर, 22 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर के लोगों, प्रकृति प्रेमियों और बच्चों को कई सौगातें दी है। राज्य सरकार द्वारा शीघ्र अजमेर में पुष्कर डियर पार्क के पास बायो डायवर्सिटी पार्क का काम शुरू करवाया जाएगा। जयपुर, उदयपुर व जोधपुर की तर्ज पर यहां भी शेर, चीते और दूसरे जंगली जानवरों को रखा जाएगा। बच्चों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा, अपने आसपास की प्रकृति और जंगली जानवरों को जानने का। इसके साथ ही अजमेर को नगर वन उद्यान की सौगात भी मिली है।

वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के साथ शास्त्राी नगर लोहागल रोड पर राज्य के दूसरे नगर वन उद्यान का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि शहरों के लोगों को उनके आसपास ही प्राकृतिक वातावरण तैयार करके दिया जाए । इन्हीं प्रयासांे की कड़ी में अजमेर में राज्य के दूसरे नगर वन उद्यान की शुरूआत की जा रही है। करीब 75 हैक्टेयर वन क्षेत्रा में बनने वाला यह उद्यान कई विशिष्टताएं लिए होगा। इसका कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करवा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अजमेर के लोगों को मुख्यमंत्राी द्वारा बायो डायवर्सिटी पार्क की सौगात भी दी जा रही है। आगामी कुछ वर्षों में यह पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। यहां शेर, चीता, भालू, लोमड़ी, भेड़िया, हिरण, जंगली बिल्ली, मगरमच्छ आदि जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक वातावरण के अनुसार रखा जाएगा। इसी तरह कई अन्य कार्य भी करवाएं जा रहे है।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर को नगर वन उद्यान सहित कई सौगातें देने पर मुख्यमंत्राी का आभार जताते हुए कहा कि अब अजमेर भी प्रदेश के बड़े शहरों की तर्ज पर प्रकृति के और नजदीक आ जाएंगा। शास्त्राी नगर में बनने वाले नगर वन उद्यान में वाॅक टेªल, वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, रेन शेल्टर, बच्चों के झूले, नवग्रह वाटिका, योग वाटिका सहित अन्य निर्माण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी।

उन्हांेने कहा कि प्रकृति के नजदीक सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। योग और प्रकृति का यह साथ अजमेर के लोगों को निश्चित रूप से स्वस्थ बनाएगा। यहां नीम, गुलमोहर, अमलतास, बड़, सरेस, पीपल, अशोक आदि छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे। यह शहर में पर्यटन अर्थ व्यवस्था को भी मजबूत करने वाला निर्माण होगा।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि यह अजमेर के लिए एक शानदार शुरूआत है। शहरवासियों को एक नया उद्यान मिलेगा। नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर वृक्षारोपण करवाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री पी.के.उपाध्याय, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व सभी ने नगर वन उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।

बाड़मेर।नीति आयोग पर पुनर्विचार करे केन्द्र .दाधीच



बाड़मेर।नीति आयोग पर पुनर्विचार करे केन्द्र .दाधीच



बाड़मेर। 22 जून, भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध जिले की सभी मजदूर संघ इकाईयों ने गुरूवार का भामस के प्रदेश मंत्री जगदीश प्रसाद दाधीच के नेतृत्व सांकेतिक रैली का आयोजन कर केन्द्र सरकार से नीति आयोग के पुनर्गठन की मांग की। रैली की अगुवाई भामस के जिला अध्यक्ष बाबूलाल घांची ने की। संगठन मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने बताया कि दोपहर बाद जोधपुर डिस्काॅम विद्युत श्रमिक संघ, जलदाय मजदूर संघ, जनता जलकर्मी मजदूर संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मजदूर संघ, वन मजदूर संघ, हाथ ठेला मजदूर संघ, कपूरड़ी खान मजदूर संघ, राजवेस्ट पावर मजदूर संघ, प्लम्बर संघ, हाथ ठेला थड़ी मजदूर संघ समेत कई संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ताआंे ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी चैक से स्टेषन रोड़, अंहिंसा चैराहा, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक रैली में भाग लेकर केन्द्र और राज्य सरकार से नीति आयोग में संषोधन करने, श्रम कानूनों में किए गए बदलाव को वापस लेने सम्बन्धी प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा। रैली के पष्चात कलेक्टर कार्यालय के गेट पर आयोजित सभा को श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। प्रदेष मंत्री दाधीच ने कहाकि हमने 2014 के चुनाव से लेकर नोटबंदी तक सरकार का कंधा से कंधा मिलाकर समर्थन किया फिर भी केन्द्र सरकार श्रम विरोधी नीतियों को बंद करने के बजाय नीति आयोग के माध्यम से उद्योपतियों को सह दे रही है। इससे किसान की तरह मजदूर भी आत्महत्या करने का मजबूर हो जायेगा। दाधीच ने कहाकि आज देश का किसान और मजदूर अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि यह रैली को मात्र संकेत है यदि समय रहते सरकार ने सही दिसहा में कदम नहीं उठाए तो भारतीय मजदूर संघ का कार्यकर्ता किसानों की तरह अपने परिवार सहित सड़क पर आकर सरकार की श्रमिक नीतियों का खुलकर विरोध करेगा।




सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्र का ओपन केमेरा से आॅन लाईन फोटो भेजने सम्बन्धी तथा एक दिन अनुपस्थिति पर 15 दिन का मानदेय काटने जैसे तुगलकी आदेष वापस लेने की मांग की। उन्होंने आंगनवाड़ी की महिला कार्यकत्र्ताओं को विभिन्न कार्यालय में बनने वाली महिला समिति की जानकारी दी तथा किसी भी प्रकार के अशोभनीय व्यवहार की शिकायत विभागीय महिला समिति के माध्यम से जांच कर कार्रवाई करवाने की बात कही। उन्हांेने कहाकि सरकार एफडीआई को लाकर मजदूरों को बेराजगार करने पर आमादा है। इससे हमारे कुटीर और घरेलु उद्योग समाप्त हो जाऐंग। रेहड़ी वाले, ठेले वाले, परचून वाले, सब्जी की थड़ी लगाने वाले श्रमिकों के मुॅंह का निवाला ही छिन जायेगा। उन्होंने इन क्षेत्रांे को एफडीआई से मुक्त रखने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए गए श्रम सुधारों को वापस लेने की मांग की। रैली के दौरान जिला कलेक्टर को स्थानीय श्रमिक समस्याओं के निराकरण सम्बन्धी मांत्र पत्र भी सौंपा।




आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष भगवती देवी ने सभी महिला कार्यकत्र्ताओं को संगठित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहाकि बिना संगठन के किसी भी मांग पर विचार होना संभव नहीं है। हमें अपनी बात और अधिकार के लिए संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रम में जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आने की अपील की। सभा को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के उपाध्यक्ष सोहनसिंह जेतमाल, भामस के जिला मंत्री कुषलाराम डऊकिया, आंगनवाड़ी संगठन की अध्यक्ष भगवती देवी, विद्युत संघ के महामंत्री जगदीष सिंह रावल समेत कई श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया।

सभा के पष्चात सभी श्रमिक आंगवाड़ी कार्यकताओं के समर्थन में प्रदेष मंत्री जगदीष दाधीच के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पहूंचे तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की बाजिब मांगों पर विचार करने के लिए उप निदेषक को ज्ञापन सौंपा। रैली के बाद संघ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल घांची ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री जितेंद्र छंगाणी ने किया।

बाडमेर, फर्जी तरीके से पेंशन उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाडमेर, फर्जी तरीके से पेंशन उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाडमेर, 22 जून। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत फर्जी तरीके से पेंशन उठाने वालों के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। 

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वृद्धजन, निःशक्तजन एवं एकलनारी पेंशन भुगतान में जालसाजी के प्रकरण ध्यान में आए है। वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स की पेंशन राशि उनके बैंक खातों में हस्तान्तरित करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि कोष कार्यालय की ओर से जांच किए गए प्रकरणों में पाया गया कि धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों द्वारा भामाशाह पोर्टल पर पेंशनर्स के पीपीओ के साथ पेंशनर्स के स्वयं के बैंक खातों के स्थान पर अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों को जोड दिया गया। इसके पेंशनर्स की पेंशन राशि मूल पेंशनर्स को प्राप्त नहीं होकर अन्य व्यक्तियों के खातों में जमा हो गई, जिसे जालसाज, धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों ने बैंक से सांठ गांठ करके आहरित कर लिया गया।

उन्होने बताया कि इस प्रकार के कुल 307 प्रकरणों मंे कुल राशि 7,70,600 रूपए की पेंशन राशि जालसाजी कर हडपना पाया गया है। कोष कार्यालय बाडमेर की ओर से 7,20,350 रूपए की वसूली संबंधित बैंकों के माध्यम से करवाई जा चुकी है एवं शेष राशि की वसूली करने एवं प्रकरण में दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाना धोरीमना एवं पुलिस थाना गुडामालानी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई जा चुकी है। उक्त संबंध में कोषाधिकारी बाडमेर द्वारा प्रधान महालेखाकार जयपुर, वित विभाग शासन सचिवालय जयपुर एवं निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर तथा निदेशक कोष एवं लेखा जयपुर, जिला कलक्टर बाडमेर, जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर को उक्त प्रकरण की सूचना प्रेषित कर दी गई है। साथ ही जिले के समस्त पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों को भामाशाह पोर्टल पर सीड किए गए बैंक खातों की व्यक्तिशः जांच करने एवं यदि ऐसे प्रकरण और ध्यान में आते हे तो उसकी सूचना कोष, उप कोष कार्यालयों को दिए जाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,राणासर कला मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को



बाड़मेर,राणासर कला मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को
बाड़मेर, 22 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को राणासर कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को भलीसर मंे जन सुनवाई एवं राणासर कला मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमंे किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

गौरव सेनानियांे के लिए वित्तीय सहायता एवं बच्चांे के लिए छात्रवृति की योजना
बाड़मेर, 22 जून। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से नान पेंशनर गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे को गंभीर रोगांे के लिए वित्तीय सहायता एवं पूर्व सैनिकांे के बच्चांे को छात्रवृति उपलब्ध कराई जा रही है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि हवलदार और समकक्ष रैंक तक के नान पेंशनर पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं जिनकी उम्र 65 साल या उससे अधिक हो तो 1 अप्रैल 2017 को 4000 रूपए प्रतिमाह की दर से आजन्म अभाव सहायता पेन्यूरी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक, वीरांगनाआंे के बच्चांे को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक एवं छात्राआंे के लिए ग्रेजुएशन तक प्रतिमाह 1000 रूपए शैक्षणिक अनुदान दिया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठयक्रम मंे अध्ययनरत पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे के बच्चांे को छात्रवृति दी जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन www.ksb.gov.in पर किया जा सकता है।

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए

जिला स्तरीय समिति की बैठक आज


बाडमेर, 22 जून। पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की ओर से प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 23 जून को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा अनुसार अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।






सांस्कृतिक संध्या के साथ योग सप्ताह का समापन

बाड़मेर, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे भगवान महावीर टाउन हाल मंे बुधवार शाम को योगा विषयक सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के साथ योग सप्ताह का समापन हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियांे ने दर्शकांे को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान हंसराज बालोतरा ने अबके बरस तूझे धरती की रानी कर देंगे देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। जागृति सोलंकी के निर्देशन मंे स्काउटों ने नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के विद्यार्थियांे की ओर से प्रस्तुत योगा नृत्य रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दे चुके इन बच्चांे की प्रस्तुति पर टाउन हाल लगातार तालियांे की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। योगा गीत मंे बच्चांे ने लयबद्व होकर योगिक मुद्राएं बनाई,इन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। उनकी इस प्रस्तुति के बाद प्रस्तुति के बाद जिला कलक्टर नकाते ने इनसे मिलकर इनकी हौसला अफजाई की। एनसीसी कैडेट श्रवण कटारिया के राजस्थानी नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी। फिरोज खान का गाना रूक जाना नहीं, कहीं तुम हार के प्रेरणादायी रहा। कार्यक्रम के अंत मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे रासीमावि स्टेशन रोड़ मंे आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताआंे नक्षन्ती, गजाराम,मुकेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, पांचाराम चौधरी, आदर्श किशोर जाणी, डा.शालिनी शर्मा, डा.स्वरूपसिंह, डा.रणवीरसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर ब्लाक के नोडल अधिकारी डा.प्रदीप कुमार धनदे, डा.नंदा ताई, सीओ स्काउट ज्योतिरानी महात्मा, एनसीसी के अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मंे जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम मंे नगर परिषद, बाड़मेर फिफ्टी विलेजर्स, भूराराम प्रजापत, अमोलख सिंघाडि़या का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्रसिंह एवं डा.भरत सारण ने किया।

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 24 को

बाड़मेर, 22 जून। जिले में मनाये जाने वाले विभिन्न पर्वो, त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 जून को प्रातः 11 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

तैयारियों की समीक्षा बैठक 28 को


बाडमेर, 22 जून। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 के ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में 28 जून को दोपहर 4.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।



राष्ट्रीय हाथकरधा गणना सूची में नाम दर्ज कराएं
बाडमेर, 22 जून। जिले में कार्यरत हाथकरधा बुनकर, खादी के बुनकर जो कपडा बुनाई कार्य, बुनाई से संबंधित कार्य कर रहे है, वे अपने जिले के जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क कर चतुर्थ राष्ट्रीय हाथकरधा गणना सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करा लेवें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गणना के उपरान्त उन्हें भारत सरकार की ओर से फोटो पहचान पत्र निःशुल्क दिया जाएगा। यह कार्ड केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में उपयोगी होगा।

आठ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 22 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र बिशाला, शिव उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र बीसूकला, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र झाक, सिणधरी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र लोलावा, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र नेडीनाडी, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत भूणिया एवं फगलु का तला के लिए अटल सेवा केन्द्र भूणिया तथा बालोतरा उपखंड मंे कल्याणपुर एवं छाछरलाई कल्ला मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा।

ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर नीम महोत्सव का आयोजन करेगा।एस पी और डी एफ ओ के साथ हुई चर्चा।।



ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर नीम महोत्सव का आयोजन करेगा।एस पी और डी एफ ओ के साथ हुई चर्चा।।



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर में नीम महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर करेगा।इसके लिए मंगलवार को ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा के नेतृत्व में डेलिगेशन ने पुलिस अधीक्षक और उप वन सरंक्षक से मुलाकात कर आयोजनों पर चर्चा की।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री ,पर्वत सिंह भाटी ,डॉ हितेश चौधरी,जितेंद्र सिंह भाटी सेम का डेलिगेशन पुलिस अधीक्षक और उप वन सरंक्षक से मिल चर्चा की। गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा गक्त वर्ष से नीम महोत्सव के तहत नीम के पौधे लगाए जा रहे है।इस बार सीजन में ग्रुप द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में नीम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।जिसके लिए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के साथ चर्चा की गई।यादव ने ग्रुप के आयोजन में सकारात्मक शाहयोग का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि रेगिस्तान में नीम रामबाण पौधा है।जिसकी सर्वयाल रेट अच्छी हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप पौधरोपण का जो भी कार्य करेगी पुलिस विभाग पूर्ण शाहयोग करेगा।।महोत्सव बीस जुलाई के बाद आयोनित किया जाएगा पुलिस लाइन में।इसी तरह ग्रुप राजकीय महाविद्यालय ,सार्वजनिक पार्क गफ्फुर भट्टा और दो आयोजन सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर करेगा।।इन आयोजनों में नीम के पौधे रोपित किए जाएंगे।गज्जा ने बताया कि ग्रुप डेलिगेशन ने ओव वन सरंक्षक ख्याति माथुर के साथ नीम महोत्सव के लिए नीम के पीढ़े उपलब्ध कराने और वन विभाग और जिला प्रशासन के साथ मिलकर पौधे रोपित करेंगे।इसके लिए कुछ साइट ग्रुप अपने स्तर पर विभाग के साथ काम करेगा।माथुर ने ग्रुप को ग्रामीण इलाकों में नीम महोत्सव के आयोजन में सहयोग की अपील की।ग्रुप के सदस्यो ने माथुर को भरोसा दिलाया कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए वन विभाग के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं।ग्रुप राजकीय महाविद्यालय में एन सी सी के साथ मिल नीम महोत्सव का आयोजन करेगा इसके लिए डॉ अशोक तंवर से व्यापक चर्चा की गई।ग्रुप बाड़मेर जैसलमेर में पचीस हज़ार नीम के पौधे इस बार रोपित करेगा।जिला कलेक्टर के सी मीणा जैसलमेर से बाहर होने के कारण चर्चा नही हुई ।जिला कलेक्टर द्वारा एक घर एक नीम नवाचार को ग्रुप द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।।माथुर ने ग्रुप को 23 जून को आयोजित होने वाली बैठक में ग्रुप को आमंत्रित किया।।

बाड़मेर आश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं सुधरेगी।शैल्टर्स प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन।



बाड़मेर आश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं सुधरेगी।शैल्टर्स प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन।



बाड़मेर भारत सरकार द्वाराआवस एवम शहरी उपशमन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना अंतर्गत होमलेस व्यक्तियों के लिए नगर परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित आश्रय स्थलों के व्यवस्थित संचालन को लेकर आज नगर परिषद में अधिषासी अभियंता दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में आजीविका मिशन योजना के प्रभारी भवरु खान,चन्दन सिंह भाटी,गौतम माथुर,लाजपतराय, बाबूलाल चौधरी सहित केयर टेकर समिलित हुए।।




बैठक में केयर गिवर्स की बकाया तनख्वाह दिलाने तथा संबंधित एजेंसी द्वारा कर्मिको के मानदेय से बहुत कम राशि का भुगतान करने की बात सामने आई।अधिकारी द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी को निर्देश दिए गए कि कार्मिको को पूरा मानदेय भुगतान किया जाए।बैठक में आश्रय स्थलों का व्यापक प्रसार प्रचार करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बोर्ड लगाने,स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था करने,स्थलों में टी वी और कैमरा लगाने ,यात्रियों के लिए खाने के प्रबन्ध,बिजली व्यवस्था सुधारने ,पर्याय फर्नीचर उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।बैठक में आर ओ प्लांट का कियोस्क लगाने के लिए कम्पनियों से सहयोग के लिए लिखने का निर्णय किया वही टेन हाल के समीप नॉन वेंडिंग जॉन में अवैध रूप से खड़े वाहनों और ठेलों को हटाने का निर्णय लिया गया।।आश्रय स्थल पर प्राथमिक उपचार पेटी रखने का निर्णय लिया वही स्टेडियम स्थित आश्रय स्थल में अवांछित लोगो द्वारा लम्बे ठहराव करने की जानकारी मिलने पर अधिकारी द्वारा अवांछित लोगो को तत्काल स्थल से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए।।आश्रय स्थलों की प्रबंध समितियो को अधिकार देने पर चर्चा की गई।।