बाड़मेर आश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं सुधरेगी।शैल्टर्स प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन।
बाड़मेर भारत सरकार द्वाराआवस एवम शहरी उपशमन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना अंतर्गत होमलेस व्यक्तियों के लिए नगर परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित आश्रय स्थलों के व्यवस्थित संचालन को लेकर आज नगर परिषद में अधिषासी अभियंता दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में आजीविका मिशन योजना के प्रभारी भवरु खान,चन्दन सिंह भाटी,गौतम माथुर,लाजपतराय, बाबूलाल चौधरी सहित केयर टेकर समिलित हुए।।
बैठक में केयर गिवर्स की बकाया तनख्वाह दिलाने तथा संबंधित एजेंसी द्वारा कर्मिको के मानदेय से बहुत कम राशि का भुगतान करने की बात सामने आई।अधिकारी द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी को निर्देश दिए गए कि कार्मिको को पूरा मानदेय भुगतान किया जाए।बैठक में आश्रय स्थलों का व्यापक प्रसार प्रचार करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बोर्ड लगाने,स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था करने,स्थलों में टी वी और कैमरा लगाने ,यात्रियों के लिए खाने के प्रबन्ध,बिजली व्यवस्था सुधारने ,पर्याय फर्नीचर उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।बैठक में आर ओ प्लांट का कियोस्क लगाने के लिए कम्पनियों से सहयोग के लिए लिखने का निर्णय किया वही टेन हाल के समीप नॉन वेंडिंग जॉन में अवैध रूप से खड़े वाहनों और ठेलों को हटाने का निर्णय लिया गया।।आश्रय स्थल पर प्राथमिक उपचार पेटी रखने का निर्णय लिया वही स्टेडियम स्थित आश्रय स्थल में अवांछित लोगो द्वारा लम्बे ठहराव करने की जानकारी मिलने पर अधिकारी द्वारा अवांछित लोगो को तत्काल स्थल से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए।।आश्रय स्थलों की प्रबंध समितियो को अधिकार देने पर चर्चा की गई।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें