जोधपुर में चला क्राइम का ये घिनौना खेल, कहीं नौकरी के नाम पर लूटी अस्मत तो कहीं नाबालिग को भगायारातानाडा थाना पुलिस ने एक युवक व उसके साथियों के खिलाफ युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुमेरपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि वह खाना बनाने का काम करती थी। गत दिनों उसकी मित्रता खिंवादी निवासी श्रवण कुमार से हुई। उसने अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे उदयपुर ले गया। वहां से अपने घर ले गया। इसके बाद जोधपुर के एयरफोर्स क्षेत्र में अपने मित्र ओमप्रकाश के यहां लाया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस्तगासा के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शादी की नीयत ये नाबालिग को भगाया, दुष्कर्म के आरोप में धरा गयामथानिया थाने क्षेत्र के बालरवा गांव से शादी की नीयत से बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने के मामले में अब दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। वही गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस निरीक्षक भंवराराम चौधरी ने बताया कि बालरवा सरकारी विद्यालय के पास निवासी एक व्यक्ति ने रिर्पाट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से मथानिया निवासी गोविन्द राम पुत्र गोरधन माली भगाकर ले गया। पुलिस ने शनिवार सुबह इन दोनों को मण्डोर के नयापुरा में एक मकान पर दबिश देकर दस्तयाब किया। इन दोनों को मथानिया थाना लाया गया। जहां पर नाबालिग ने धारा 161 में महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष दिए बयान में उसका अपहरण करने उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार किया। आरोपी को मथानिया में रविवार शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।एक दिन पहले घर से निकला और फिर मिला उसका कंकालबनाड़ थाना क्षेत्र के जाजीवाल पूतली गांव की सरहद में रविवार को एक युवक का शव मिला। यह शव कंकाल में बदल चुका था। शव की शिनाख्त कर ली गई है। इसे महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब सात बजे जाजीवाल पूतली गांव के पास झाडि़यों में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यह खबर जब जाजीवाल पूतली गांव में फैली तो वहां से युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम जगदीश उर्फ पप्पू राव है। वह एक दिन पूर्व घर से बिना बताए निकल गया था। वह आदतन शराबी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रंजिश के चलते मारना था किसी और को लेकिन शिकार बन गया कोई औरनागौरी गेट थाना क्षेत्र के फुलेराव पार्क व शनिमंदिर के निकट रविवार रात को बोलेरो कैम्पर व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावरों ने लाठियों, बेसबॉल के बैट से दो युवकों पर हमला कर दिया। इससे वे गंभीर घायल हो गया। मौके पर भीड़ को देख हमलावर चार मोटरसाइकिलें मौके पर ही छोड़कर भाग गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नागौरी गेट थाने के एएसआई पूषाराम ने बताया कि कलाल कॉलोनी गली नम्बर आठ नागौरी गेट निवासी नवीन उर्फ नितेश पुत्र रजनीश कलाल व माता का थान निवासी महेन्द्र पुत्र पुखराज जाट दोनों दोस्त हैं। रात करीब आठ बजे महेन्द्र ने नवीन को कॉल कर महामंदिर के फुलेराव पार्क के निकट बुलाया। इस दौरान बोलेरो कैम्पर व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए दर्जनभर हमलावरों ने लाठियों, सरिया व अन्य हथियारों से दोनों पर हमला बोल दिया। हमले में नवीन के गंभीर व महेन्द्र के मामूली चोटें आई। सभी हमलावर बोलेरो में सवार होकर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भीड़ जमा हो गई। घायल का उचार जारी है। हमलावरों की तलाश में शहर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन सुराग नहीं लगा है। घायल के परिजन नागौरी गेट थाने पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हमलावरों में रामनिवास, हनुमान व दिनेश नाम के युवकों के नाम सामने आ रहे हैं। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि महेन्द्र की हमलावरों सें रंजिश थी, लेकिन हमले का शिकार नवीन हो गया।टैंकर से पकड़ में आई चालीस लाख रुपए की शराब, पुलिस रह गई दंगजोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम व खेड़ापा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा टैंकर पकड़ते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह खेप चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही थी। बरामद खेप की कीमत करीब चालीस लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।थानाप्रभारी जयमलराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खेड़ापा पुलिस के एएसआई जयमलराम, कॉस्टेबल संतोष कुमार बेगड़, दिलीप गोदारा, नेमाराम, हरसुखराम, बस्तीराम, राकेश व स्पेशल टीम के श्रवण भवरिया, महेन्द्र सीरवी, अमानाराम, देवाराम, मोहनराम ने थाना परिसर के सामने नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान नागौर की ओर से आ रहे एक टैंंकर को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब के 792 कार्टन भरे थे। यह शराब हिमाचल व चण्डीगढ़ निर्मित थी। टैंकर चालक करड़ा जालोर निवासी राजूराम पुत्र हरिकिशन विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 दिन पूर्व भी खेड़ापा पुलिस ने दूध के एक टैंकर से हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की थी।
भारत की दरियादिली- कुलभूषण जाधव मामले के बीच PAK के 11 कैदी हुए रिहा, बाघा बर्डर के रास्ते भेजा गया देश
नई दिल्ली।
पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय कानूनों को नहीं मानते हुए फांसी देने के लिए अड़ा है। लेकिन बावजूद इसके भारत ने पड़ोसी मुल्क के लिए बड़ा दिल दिखाया है। भारत सरकार ने भारतीय जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर दिया है।
रिहा किए गए सभी कैदी सोमवार को बाघा बार्डर के जरिए स्वदेश भेजा गया। सरकार के इस कदम के उच्च अधिकारियों ने गुडविल जेस्चर का नाम दिया है। जबकि पाक का कहना है कि भारतीय जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी। जिसके बाद भारत सरकार ने उन्हें रिहा किया है। वहीं पीएम मोदी और नवाज शरीफ की कजाकिस्तान में हुए मुलाकात के बाद इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है।
ब्यावर.इंसानियत फिर शर्मसार, मारकर भी नहीं मिला चैन तो आंखों में तेजाब डालकर किया एेसा दिल दहलाने वाला काम
जवाजा थाने के कालादड़ा गांव की एक खदान में रविवार सुबह प्रौढ़ का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर धारदार हथियार के कई घाव मिले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान के बाहर एकत्र हो गए।
शव को अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया गया, जहां ग्रामीणों सहित विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। शाम छह बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। आक्रोशित लोग पूरे जवाजा थाने के निलंबन की मांग पर अड़ गए। खबर लिखे जाने तक मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा हो रखा था।
ग्राम पंचायत सुरडिय़ा के निकट स्थित ग्राम कालादड़ा निवासी माधु मेहरात (55) शनिवार शाम किसी कार्य से घर से निकला। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह आठ बजे माइंस पर काम करने आए श्रमिकों ने वहां प्रौढ़ का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। उनकी सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सी. एस. सोढ़ा व जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। इस कारण चारों ओर खून बिखरा हुआ था। उसकी आंखों से भी झाग निकल रहे थे। माना जा रहा है कि कोई केमिकल या तेजाब आंखों में डाला गया है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पिछले कुछ समय से गांव के कुछ लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक को बताया कि गत दिनों ब्यावर में हुई सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती रैली में हिस्सा लेकर लौट रही महिलाओं व युवकों के साथ कुछ लोगों ने रास्ता रोक कर मारपीट की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाने की बात पर आक्रोशित थे। उन्होंने धर्मांतरण नहीं किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपित युवक गांव के लोगों पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। इसकी लिखित शिकायत गत दिनों जवाजा थाने में दी गई। मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद थाने के दीवान रमजान ने शिकायत लेकर टेबल की दराज में रख ली। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए पीडि़त पक्ष को ही धमकाया गया। महिलाओं ने उनके साथ छेड़छाड़ व जबरन धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया था।
फिर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए। दीवान ने केवल पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई करके इतिश्री कर ली, जबकि शिकायत दस लोगों की हुई थी। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जो आरोपित बाहर रहे उन्होंने ही धर्मांतरण नहीं किए जाने के कारण माधु मेहरात की हत्या की है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक से इनके खिलाफ कार्रवाई के साथ दीवान रमजान सहित पूरे थाने के निलम्बन की मांग की। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई नहीं होने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। विरोध के दौरान प्रमोद शर्मा, हेमन्त कुमावत, पृथ्वीराजसिंह, आनन्दसिंह, लालसिंह, चिमनसिंह छोटूसिंह आदि मौजूद थे।
पांच जनों को लिया हिरासत में
ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों कालादड़ा निवासी संतोष ने पुलिस को छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। दीवान रमजान ने मेवा, बाबू, पुखराज व माना के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज किया। इन्हें बाद में न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया, जबकि शिकायत में बलदेव, सुरेश, पांचू, रहीमा व भोला के नाम भी थे। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन्हीं पांचों ने प्रौढ़ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामला बढ़ता देख पुलिस ने पांचों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की है। ग्रामीणों ने बताया कि बलदेव, सुरेश, पांचू सगे भाई हैं, जबकि रहीमा व भोला सगे भाई हैं।
छावनी बना मोर्चरी परिसर
धर्मांतरण को लेकर हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोर्चरी के चारों ओर पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अस्पताल के चीरघर पहुंच गए।
मोर्चरी गेट पर भीड़
मोर्चरी के मुख्य गेट पर आक्रोशित युवकों ने कब्जा जमा लिया। मुख्य गेट के बाहर युवकों के बैठ जाने से मेडिकल ज्यूरिस्ट अंदर नहीं जा सके। आक्रोशित भीड़ आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी।
तीन थानों की पुलिस पहुंची
आक्रोशित भीड़ बढऩे के साथ ही पुलिस उप अधीक्षक सोढ़ा ने तीन थानों के थानाधिकारियों सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर बुलवा लिया। मोर्चरी के अंदर तथा बाहर सिटी थानाधिकारी यशवंत सिंह, सदर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह, जवाजा ेके कार्यवाहक थानाधिकारी मुनीर मोहम्मद सहित थाने का जाप्ता मौजूद था।
दिया फीडबैक
आक्रोशित ग्रामीण जवाजा थाने के दीवान रमजान पर कार्रवाई के साथ ही चारों आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी कारण डिप्टी ने नियमित अंतराल पर अपने आला अधिकारियों को मोबाइल के जरिए अजमेर में फीडबैक दिया।
ब्यावर (अजमेर).कार व बस की भिड़न्त- सड़क पर मच गई चीख पुकार ,एक परिवार के तीन लोगों की मौत तो इतने लोग हुए गंभीर घायल
मसूदा थाने के रामगढ़ गांव के निकट सोमवार शाम बस-कार की भिड़ंत में कार में सवार तीन जनों की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति नाजुक होने पर उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी व पुत्र शामिल हैं।
मेड़ता रोड से आसींद के सवाईभोज जाने के लिए कार में सवार होकर दस जने सोमवार दोपहर रवाना हुए थे। कार में टांकला निवासी सिवरी देवी (35), मेड़ता रोड निवासी बिन्दू (20), जोधपुर के आसनंदा आसोन निवासी रमेश (32), परमादेवी (28) देवीलाल (9), रिंकू (2), लक्ष्मण (15) सहित तीन अन्य बैठे थे।
परिजन ने बताया कि रामगढ़ मोड़ के निकट बस चालक ने कार को चपेट में ले लिया। घायलों को वहां से निकल रहे राहगीरों ने कार से बाहर निकाला। उन्हें निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां से घायलों को ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय रेफर कर दिया।
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद रमेश, परमादेवी व लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया, जबकि देवीलाल की स्थिति नाजुक होने पर उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बलिया।दूल्हे की इस हरकत देख दुल्हन हुई नाराज, शादी से किया इनकार और लौटा दी बारातयूपी के बलिया जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में दूल्हे को शादी के मंडप पर गुटखा चबाना महंगा पड़ गया। दूल्हे की हरकत से नाराज दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और बारात को वापस लौटा दी।दरअसल, लनछपरा गांव से राजन की बारात शनिवार को दामोदरपुर गांव आई थी। द्वारपूजा व अन्य कार्यक्रम के बाद जब दूल्हा शादी के लिए मंडप पर पहुंचा तो गुटखा खाना शुरू कर दिया। दुल्हन की बहनें दूल्हे की आरती उतारने के लिए उसके पास गईं तो उसके मुंह से गुटखे की बदबू आ रही थी। इससे वे नाराज हो गई। लड़कियों ने पूरी बात दुल्हन को बता दी। इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने साफ इनकार कर दिया। घरवालों ने दुल्हन को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह जिद्द पर अड़ी रही। दुल्हन संगीता ने कहा कि ये शख्स जब सरेआम ऐसी हरकत कर सकता है तो कल तो शराब पीकर मेरी जिंदगी नर्क भी बना सकता है। मैं इससे शादी नहीं करूंगी।
प्रतापगढ़ साढ़े 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तारप्रतापगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने सोमवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक पटवारी को 6 500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह राशि एक किसान के खेत पर पत्थरगढ़ी करवाने की एवज में मांगी थी।एसीबी के प्रतापगढ़ ब्यूरो प्रभारी नरेंद्रसिंह चारण ने बताया कि असावत के अरनिया गांव निवासी बसंतीलाल पुत्र नंदलाल ने 8 जून को शिकायत दर्ज कराई कि उसके खेत की पत्थरगढ़ी करवाने के आदेश एक वर्षपहले हो चुके है।लेकिन पटवारी गोपाल पुत्र देवाजी मीणा निवासी रामपुरिया थाना देवगढ़ ने उससे आठ हजार रुपए की मांग की है।इसके बले एक हजार रुपए पहले दे दिए थे। अब वह बाकी के रुपए की मांग कर रहा है।इस पर उसे साढ़े 6 हजार रुपए और देने की बात हुई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत सही पाई गई।इस पर प्रार्थी को रंग लगे साढ़े 6 हजार रुपए के साथ पटवारी गोपाल मीणा के किराए के मकान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भेजा गया।जहां रिश्वत की राशि पटवारी को दी।इशारा पाते ही ब्यूरो की टीम ने पटवारी को दबोच लिया।कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रंगलाल, कांस्टेबल दुर्गाप्रसाद सुथार, दीनेशलाल, मानसिंह, सूरजप्रताप शामिल थे।स्वतंत्र गवाह विक्रम जैन लिपिक अविविनिलि, दुर्गेश मीणा वनपाल को बनाया गया।
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में स्थित कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से तीन बहनों की मौत
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में स्थित कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। तीन बहनों के एक साथ कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने की ख़बर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और गौताखोरों की मदद से तीनों बहनों के शव को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया।
सब इंस्पेक्टर रमनसिंह ने बताया कि लूणकरणसर थाना इलाके में उदेसिया गांव में आज दोपहर करीबन 2 बजे बुगला, ममता व सोमती पुत्री हुकमाराम जाति जो नहर से पानी भरने के लिए गई थी।
इस दौरान एक बहन का पैर फिसलने से कंवरसेन लिफ्ट में डूब रही थी। उसने शोर मचाया तो दूसरी बहन बचाने के लिए नहर में कूदी तो वह भी डूब गई। जब दोनों बहन डूब रही थी तो तीसरी बहन ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गयी।
अजमेर,पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर
कौशल और बुद्धि विकसित होने से आगे बढ़ेगी बालिकाएं - प्रो. सांवर लाल जाट
जब घर में बेटी नहीं होगी किस पर लाड लुटाओगेअजमेर, 12 जून। पं.दीनदयाल जन्म शताब्दी कौशल विकास शिविर के उद्घाटन शिविर में सांसद एवं राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कौशल और बुद्धि विकसित होने से बालिकाएं तेजी से आगे बढ़ेगी। नौ दिवसीय निःशुल्क बालिका कौशल शिविर में बालिकाओं को संबोधित करते हुए प्रो. जाट ने कहा कि कौषल सिखना वर्तमान समय की आवश्यकता है। डिजीटल क्रान्ति के पश्चात दुनिया छोटी हो गई है। प्रतियोगिता ने अन्तर्राष्ट्रीय रूवरूप प्राप्त कर लिया है। इस प्रतियोगिता में आगे रहने के लिए बालिकाओं को कौशल और बुद्धि विकसित करनी चाहिए। इससे बालिकाए तेजी से आगे बढ़ेगी। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। बेटिया प्रत्येक क्षेत्रा की अग्रिम पंक्ति में बैठकर देश को दिशा प्रदान की रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि औरांगबाद की पूर्व महापौर श्रीमती विजया राहटकर ने कहा कि बेटियां जग का आधार है। घर में बेटी नहीं होने पर हम किसा पर लाड लुटाएंगे। एक बेटी के होने से घर में जान आ जाती है। कौशल विकास शिविर में 960 बालिकाओं के एक साथ उपस्थित होने से बेटियां चेतन्य प्रदान कर रही है। अजमेर को आगे बढ़ने में केन्द्र एवं राज्य सरकार का पूरा सहयोग है। विकास की चार योजना के माध्यम से आगे बढ़ने वाला वाराणसी के पश्चात अजमेर दूसरा शहर है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से कन्या भ्रुण हत्या रूकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान से बेटी जन्म उत्सव के रूप में मनाने के लिए वातावरण निर्मित हुआ है। इस अभियान से हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश के लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की विचार धारा पर केन्द्र व राज्य सरकारे कार्य कर कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। अन्तिम व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे अपने बराबर लाना अन्त्योदय है। यह कौशल विकास शिविर अन्त्योदय का मूर्त रूप है। शिविर में 12 विधाओं में विशेषज्ञों द्वारा बेटियों को प्रश्क्षिित किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के सहयोग से रोजगार आरम्भ करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्राी श्री मोदी द्वारा महिलाओं की आत्म सम्मान की रक्षा के लिए शौचालय को मुद्दा बनाया। देश के विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय बने है। कौशल विकास से महिलाएं होम मेकर की भूमिका से आगे बढ़कर नेशन बिल्डर्स बनेगी। राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए गए नवाचारों को महराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने आसपास के व्यक्तियों को देने से उनके जीवन में भी बदलाव आ सकता है। महिला एवं बाल विकास मंत्राी एवं शिविर के आयोजक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि कौशल विकास शिविर में एक हजार 21 बालिकाओं ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 960 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करना आरम्भ किया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा बालिकाओं को 12 कोर्सेस में प्रशिक्षित किया जा रहा है। फुटवेयर डिजाइन संस्थान जोधपुर के जाने माने फैकल्टि श्री मनोज वर्मा, राहुल यादव, संजीव कुमार, सुनिल चैहान, फैशन डिजाइन में मोनिका चैधरी एवं वर्षा मोनिका सैम्यूल, मेहन्दी में किरण, कढ़ाई में पुष्पा, नृत्य में नीरज, क्ले आर्ट में बनवारी जैसे प्रशिक्षक बालिकाओं को हुनर सिखांएगे। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ज्वेलरी का निर्माण कर उन्हें विश्व स्तर तक उपलब्ध करवाने वाली शान्तिजी ज्वेलरी मैकिंग श्रीमती नीलोफर जैसी प्रसिद्ध ब्यूटिशियन महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। बालिकाओं में कौशल विकसित होने से अजमेर की बेटी होने पर गर्व महसूस होगा। यह बेटियां अपने साथ-साथ परिवार एवं शहर का नाम रोशन करेगी। बालिकाओं को प्रतिदिन अलग-अलग योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण दिए जाने से बालिकाओं को नए गुर सिखने को मिलेंगे। एक ही स्थान पर 12 विधाओं का प्रशिक्षण मिलने से बालिकाओं का भविष्य सकारात्मक होगा। पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्राी की कौशल विकास योजना को आगे बढ़ाने का कार्य पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर कर रहा है। मनुष्य प्रतिपल सिखता रहता है। विभिन्न कौशल प्राप्त करने से बालिकाएं वर्तमान शिविर की मांग के अनुसार मल्टिटास्कर बन पाएगी। इससे परिवार देश और समाज को आगे बढ़ने में पूर्ण योगदान मिलेगा। मधु शर्मा ने कहा कि महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बनने से उपाध्याय जी का सपना साकार होगा। श्री अरविंद यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रा में 9 दिन तक कन्याओं का पूजन किया जाता है। इसी प्रकार यह 9 दिवसीय शिविर बालिकाओं में स्वाभिमान का संचार करेगा। यह बेटियां घरों में उजाला लेकर आएगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, पूर्व विधायक एवं शिविर प्रभारी श्री हरिश झामनानी, बी.पी.सारस्वत, नगर निगम के उप महापौर एवं सह शिविर प्रभारी संपत सांखला, सीमा गोस्वामी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चाअजमेर, 12 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा हुई। श्री किशोर कुमार ने कहा कि जिले के किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। भारतीय किसान संघ के द्वारा 15 जून को संभागीय आयुक्त को किसानों की विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस दिन आजाद पार्क में संघ द्वारा किसानों की बैठक होगी। इसमें किसानों के हितों के शान्तिपूर्वक समाधान के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में अजमेर एवं भीलवाड़ा जिले के किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा स्तर पर कार्यवाही करने के लिए चर्चा की। राज्य की विद्युत निति को किसान के हित में लागू करने की वकालात की गई। जैनेटिकली मोडिफाइड बीजो पर प्रतिबंध पर चर्चा की। हर खेत को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने तथा दूध उत्पादन पर बोनस देने की बात कही। किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीद की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल.राठी, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा सहित पुलिस, प्रशासन एवं विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। तीन ‘अ’ के आधार पर करें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का उन्नयन अजमेर, 12 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागो ंकी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि तीन ‘अ’ के माध्यम से जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का उन्नयन किया जाना चाहिए। श्री किशोर कुमार ने कहा कि झालावाड़ जिले के द्वारा विकसित माॅडल के आधार पर जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में अभिवृद्धि के लिए तीन ‘अ’ पर ध्यान केन्द्रीत किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी के साथ मिलकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्दों के पोषाहार के संबंध में स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को अधिकृत किया गया है। एसडीएम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पोषाहार के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। जिले में निर्मित समस्त भवनों का थर्ड पार्टी निरीक्षण किया जाएगा। जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों के लेबर रूम की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिले के समस्त शहरी क्षेत्रों को 15 जुलाई तक खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा। नगर निगम में सफाई की रात्रि पारी आरम्भ करने के साथ ही छुटियांे के लिए भी रोस्टर पद्धति अपनायी जाएगी। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा, डीओआईटी के एसीपी श्री भगवती प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। पट्टा आवंटन अभियान में 771 पट्टे जारीअजमेर, 12 जून। पट्टा आंवटन अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिले में 771 पट्टे जारी कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने बताया कि पंचायत समिति अरांई में 175, जवाजा में 160, मसूदा में 91, केकड़ी में 203, किशनगढ़ में 142 पट्टे जारी किए गए।
बाड़मेर, सरकारी स्कूलों की प्रबंध समिति का पंजीयन अब मात्र 250 रुपए मेंबाड़मेर, 12 जून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गठित की जाने वाली विद्यालय प्रबंध समिति या विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति का पंजीयन अब केवल 250 रुपए में हो सकेगा। ऐसी संस्थाओं के लिए अलग से प्रावधान नहीं होने के कारण पहले इनके पंजीयन के लिए 10 हजार रुपए शुल्क लिया जा रहा था।प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1958 के तहत सरकारी स्कूलों में गठित की जाने वाली विद्यालय प्रबंध समिति या विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के पंजीयन के लिए शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि राजकीय विद्यालयों के सुचारू संचालन में स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल कर बनाए जाने वाली प्रबंध समिति या विकास एवं प्रबंध समिति की उपयोगिता तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए पंजीयन राशि कम करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजीयन शुल्क कम होने से बची राशि का उपयोग विद्यालय विकास में किया जा सकेगा।
अजमेर, जल स्वावलम्बन से अजमेर के गांव बनेंगे खुशहाल- श्री भडाना
प्रभारी मंत्राी ने जिले के विभिन्न गांवों में किया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के कार्यों का निरीक्षण
अधिकारियों को 30 जून से पूर्व काम पूरे करने के निर्देश अजमेर, 12 जून। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि एक क्रान्ति है जो राजस्थान को जल के क्षेत्रा में स्वावलम्बी बना देगी। यह राजस्थान का एक मात्रा ऐसा अभियान है जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग किसी ना किसी तरह जुड़ा है। जिसके पास जो है, उसने उसी तरह का सहयोग दिया। गरीब है तो श्रम का सहयोग मिला, अमीर है तो धन और संसाधनों का। जिले के सभी कार्य 30 जून से पूर्व पूरे कर लिए जाएंगे। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने आज नसीराबाद के पास बेवंजा एवं अन्य गांवों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कामों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नाडी, खड़ीन एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य किसी भी स्थिति में 30 जून से पूर्व पूरे कर लिए जाने चाहिए। यह कार्य बारिश से पूर्व पूरे हो जाएंगे तो आमजन को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव सोच से शुरू हुआ यह अभियान राजस्थान को जल के क्षेत्रा में कई सोपान आगे ले जाएगा। अभियान का प्रथम चरण पूरे राजस्थान में ऐतिहासिक रूप से सफल रहा था। राजस्थान के गांवों में ना सिर्फ भू-जल के स्तर में बढ़ोतरी हुई बल्कि खेती का क्षेत्रा भी बढ़ा है। राजस्थान के गांव जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर होने से खुशहाल होंगे। श्री भडाना ने कहा कि अजमेर जिले में अभियान का प्रथम चरण शानदार सफल रहा था। कई जल स्त्रोतों में सालों बाद पानी आया तो कई जगह नए पानी के स्त्रोत विकसित हो गए। अजमेर जिले का बुवाई क्षेत्रा और भू-जल स्तर भी बढ़ा। द्वितीय चरण में शहर और गांव दोनों जगहों पर काम शुरू किए गए है। यह सभी कार्य निश्चित रूप से जिले के लिए लाभकारी साबित होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला स्तर श्री अबु सूफियान चैहान, नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी श्वेता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017
मंगलवार को 6 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविरअजमेर, 12 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत मंगलवार 13 जून को 6 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 13 जून मंगलवार को लोहारवाड़ा, देलवाड़ा, देवपुरी, कालेड़ा कंवरजी, नाड़ी एवं हरपुरा में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 13 को अजमेर, 12 जून। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सांवर लाल जाट 13 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेेगा योजना अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
जैसलमेर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा
जैसलमेर 12 जून। जिले भर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योगाभ्यास के अलावा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम 21 जून को पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व जिला मुख्यालय पर 18 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सोमवार को इस संबंध में बैठक लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया।
इस मौके पर मीना ने बताया कि 21 जून को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने के अलावा उसी दिन जिले के सभी ब्लाॅकों में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगें। उन्होंनंे बताया कि पोकरण, भणियाणा, मोहनगढ तथा रामगढ में भी ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगें। उन्होंनंे बताया कि ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम के लिए विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंनंे बताया कि योग के आयोजन से स्वस्थ्य पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है साथ ही निरोगी भी रहा जा सकता है। जिला कलक्टर मीना ने जिले में जिला स्तरीय , ब्लाॅक तथा पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देष दिये कि वे अभी से आयोजन स्थल, योग षिक्षक की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको पूर्ण कर दे।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के आॅवर आॅल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर होगें। वहीं जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं सांय कालीन कार्यक्रम के लिए जिला षिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने इससे संबंधित जिन विभागो का सहयोग एवं कार्य सौंपने है उसके भी आदेष जारी कराने के निर्देष दिये।
उन्होेंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे। उन्होंने ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम की भी पूरी तैयारी करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम भव्य कराने के साथ ही सभी के सहयोग से अच्छी संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिष्चित करने पर जोर दिया। उन्होेने रोटरी, लाॅयन्स क्लब का भी इसमें पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने योग दिवस के संबंध में जो भी प्रचार सामग्री छपवानी है उसका प्रकाषन भी समय पर करने के निर्देष दिये। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर जिम्मेदार के साथ सम्पन्न करावे। उन्होेंने जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग लेने की बात कही।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस के बारे मे सुपुर्द दायित्वों से भी अवगत कराया ।
मुख्य कार्यक्रम
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 18 जून,2017 से प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। 19 जून को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक साईकिल रैली का आयोजन होगा । इसी प्रकार 20 जून को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक नुक्कड सभाएं आयोजित होगी। वहीं 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आम नागरिक सामूहिक योगाभ्यास करेगें। इसी दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक योग विषयक सेमिनार, तथा कार्यषाला का आयोजन होगा तथा योग विषयक व्याख्यान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा सांय 7 बजे से 9 बजे तक योग विषयक सांस्कृति कार्यक्रम होगें।
-जैसलमेर शहर मे 48 घण्टे में पेयजल आपूर्ति के निर्देष
जैसलमेर, 12 जून। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सुधार के निर्देष दिये। उन्होंनें जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति के अन्तराल को कम कर इसे 48 घण्टे में लाने को कहा है ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पडें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार साप्ताहिक बैठक में मीना ने जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवष्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी डेढ माह के दौरान पानी तथा बिजली से संबंधित अधिकारी संवेदनषीलता के साथ कार्य कर लोगों को राहत पंहुचावें। उन्होंनें कहा कि किसी भी माध्यम से सूचना अथवा षिकायत मिलने पर उसका त्वरित समाधान कर संबंधित को राहत पंहुचाना सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंनें बताया कि यह समय सर्वाधिक चुनौती पूर्ण है तथा इस पर अधिकारियों के खरा उतरना चाहिए। उन्होंनें जिला मुख्यालय पर सभी आवासीय क्षेत्रों में निर्धारित अंतराल के अनुसार नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति करने की हिदायत दी। उन्होंनंे जिला मुख्यालय पर किसी भी स्थिति में पेयजल की किल्लत नहीं होने के लिए नगर परिषद को पाबंद किया है।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि गर्मी की ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल टैंकर या पेयजल स्कीम से लोगों एवं पषुधन के लिए पीने के पानी की समय पर व्यवस्था करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंनंे जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड स्टाॅफ को पाबंद करें कि समय पर पेयजल स्कीमों से पानी की आपूर्ति कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें कहा कि टैंकरों से पेयजल परिवहन की भी पूरी कार्य योजना तैयार कर मांग के अनुरूप पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे खराब हैण्डपंप की सूचना मिलते ही टीम भेजकर हैण्डपंप दुरस्त करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे आंधी से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र तुरन्त बहाल करना सुनिष्चित करें। साथ ही पेयजल स्त्रोतो एवं अन्य नलकूपों पर अबाध बिजली आपूर्ति की जाये। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उनके बकाया सभी कार्य टयूबवेल, हैण्डपंप, पाईपलाईन आदि 15 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देष दिए। साथ ही वर्तमान में चल रहे पेयजल परिवहन के कार्य की पुख्ता मोनेटरिंग के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के पथ निर्माण की प्रगति की जानकारी ली एवं इससे आगामी भादवा मेले से पूर्व इसे पूर्ण करने को कहा। साथ ही बनाएं गए पैदल पथ में बडे पत्थर तथा कंकरों को हटाकर इसे सुगम्य बनानें के निर्देष दिए। उन्होंनंे पीडब्ल्यूडी अधिकारी से गौरव पथ के निर्माण की जानकारी ली एवं जिला कलक्टर ने शेष गौरव पथ के निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों की जानकारी ली तथा उन्होंनें वर्तमान में पड रही भीषण गर्मी से बचाव के भी निर्देष दिए। उन्होंनें पषुपालन विभाग को निर्देष दिए कि वे अपने सूचना तन्त्र को मजबूत करें एवं यह सुनिष्चित करें कि कहीं पर भी पषुओं में बीमारी फैलती है तो सबसे पहले उनके स्टाॅफ से उन्हें जानकारी मिलें।
-----000-----
जैसलमेर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,आॅनलाईन आवेदन
जैसलमेर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् के नियमित एवं स्व वित्त पोषित एनसीवीटी योजना के अन्तर्गत प्रवेश वर्ष 2017-18 के लिये इस संस्थान में संचालित निम्न व्यवसायों में प्रवेश राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत आॅनलाईन प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन फार्म राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टलsso.rajasthan.gov.in/E-Mitra कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भर सकते है। आॅनलाईन आवेदन शुल्क आॅनलाईन भरने की अन्तिम तिथिः- 26.06.2017 व आवेदन फार्म आॅनलाईन जमा कराने की अन्तिम तिथि:- 27.06.2017 है। प्रवेष हेतु विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता आठवीं व दसवीं कक्षा उत्र्तीण है, अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई हेतु वेबसाईड लिंकhttp://hte.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर प्रवेश के लिए उपलब्ध व्यवसाय, योजना व प्रवेश स्थानों की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी नियमित व्यवसायों क्रमशः- विद्युतकार, मेकेनिक मोटर व्हीकल , मेकेनिक डिजल इंजन, वैल्डर, स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग), फ्रंट आॅफिस एसिस्टंेट और स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत व्यवसायों क्रमशः- रेफ्रिजरेशन एण्ड एयरकडिशनर, मेकेनिक डिजल इंजन, वैल्डर, स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग), फ्रंट आॅफिस एसिस्टंेट व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है।
नोट:- (1) प्रवेश हेतु अभ्यार्थी की आयु प्रवेश वर्ष के 01 अगस्त 2017 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी
चाहिए।
(2) स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग) व्यवसाय महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(3) मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षित है।
बाड़मेर:- पन्द्रह लोगो के खिलाफ नामजद और चार दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी , सब इंस्पेक्टर ध्रुवप्रसाद समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर बाड़मेर | बाड़मेर के सदर थाने के ठीक आगे जैसलमेर से तमिलनाडु ले जाए जा रहे गोवंश से भरे पांच ट्रकों को लोगों ने पकड़ा और ट्रक चालकों की जमकर धुनाई कर डाली मारपीट में ट्रक चालक लहूलुहान हो गये। यह घटना देर रात सदर थाने के सामने हाइवे पर हुई। सूचना पर सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ को संभाल नहीं पाई। बेकाबू हुई भीड़ ढाई घंटे तक ट्रकों में तोड़फोड़ करती रही। यही नहीं कथित गौरक्षको ने जिन ट्रक में गाय थी उसी में आग तक लगा दी। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर तक बरसाए, इसके बावजूद पुलिस सबकुछ सहन करती रही। ढाई घंटे तक चले उपद्रव से हाइवे पर जाम लग गया, इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। बेकाबू भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और भीड़ को खदेड़ा।बेकाबू हो चुकी भीड़ में कई ऐसे असामाजिक तत्व और शराबी लोग थे, जो गोवंश के नाम गुंडागर्दी पर उतर आए। डीएसपी ओपी उज्ज्वल भीड़ को शांत करने के लिए वर्दी की कसम खाई और लोगों को विश्वास दिलाया कि वो एक-एक पशु की गिनती करेंगे। अनुमति 50 की है, अगर इससे ज्यादा है तो कार्रवाई की जाएगी। इस बीच कुछ लोगों ने गायों से भरे ट्रक को आग लगा दी।इसदौरान 4-5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। सदर थाने के बाहर रविवार देर रात गोवंश से भरे पांच ट्रक भीड़ ने पकड़े तो गुस्सा फूट गया। सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी, कोतवाली से अमरसिंह सहित दोनों थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन बेकाबू भीड़ नियंत्रण में नहीं आई। ट्रक चालकों को पकड़ लोगों ने जमकर मारपीट की और सिर फोड़ दिए। ट्रक चालक चिल्लाते रहे, आखिरकार ट्रक चालकों ने पुलिस के बीच जाकर जान बचाई। पशुपालन विभाग की अनुमति से ले जा रहे थे गोवंशदरअसल कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जैसलमेर की अनुमति से 50 गायों से भरे पांच ट्रक ग्राम चांधन, लाठी, धोलिया, भादरिया से भरकर मशिलामणी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चेडीनाड जिला शिवगंगा तमिलनाडु ले जाए जा रहे थे। इसके लिए पुलिस थाना लाठी, पशुपालन विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ. मुरगेशन ने अनुमति दे रखी थी। पुलिस पांच ट्रकों को पकड़ थाने ले आई, वहीं वाहन चालकों को भी थाने में ही रखा गया है।ढाई घंटे देरी से पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार हाइवे पर देर रात तक बेखौफ गुंडागर्दी चलती रही . लेकिन बाड़मेर एसडीएम चेतन त्रिपाठी, तहसीलदार गोपालसिंह मामला खत्म होने के बाद मौके पर पहुंचे, जबकि तब तक पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया था। इस बीच एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल भी मौके पर पहुंचे। एसपी को कई लोगों ने बताया कि भीड़ बेकाबू हो रही है, इसके बावजूद पुलिस लाइन से जाब्ता ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचा।शराब के नशे में सीआई , एसपी ने लाइन हाजिर किया पुलिस थाना सदर के सीआई जयराम चौधरी शराब के नशे में वहां पहुंचे और इसकी भनक जब लोगो को लगी तो उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत कर डाली. एसपी ने लापरवाही बरतने पर सीआई जयराम , सदर थाने के द्वितीय अधिकारी सब इंस्पेक्टर ध्रुवप्रसाद समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं .इनके खिलाफ मामला हुआ दर्ज कोतवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक अमर सिंह ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में दर्ज करवाया हैं। इस प्रकरण में चेनाराम पुत्र आत्माराम जाति नाई निवासी गांधी नगर बाड़मेर, कमलेश पुत्र गोपीलाल जाति ब्राह्मण पेशा आयुर्वेदिक निवासी मीठड़ा, विक्रम पुत्र मांगीलाल जाति सोनी निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर, जसवंत पुत्र अमराराम जाति जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर, पुखराज पुत्र भवरलाल जाति ब्राह्मण निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर, राजू जाट निवासी जोगियों की दड़ी बाड़मेर, गजेंद्र पुत्र देरामाराम जाति सियाग जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर, सुरेश पुत्र भीखाराम जाति जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर, रमेश पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी कुरजा पुलिस थाना सदर बाड़मेर, रविंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह रावणा राजपूत निवासी वार्ड संख्या 18 बाड़मेर, हनुमान राम माली निवासी शिवकर, नखत सिंह राजपूत, त्रिलोक माली निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर, महेंद्र सियोल निवासी खड़ीन, रमेश पुत्र नवलाराम बाना जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर व अन्य 30-40 सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है| गोवंश परिवहन करने का विधिक अधिकार होने के बावजूद भी ट्रकों और चालकों को रुकवाना, राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करना, पुलिस बल पर पत्थरबाजी कर राज कार्य में बाधा पहुंचाना, ट्रक के आग लगाना आदि कृत्य जुर्म धारा 147, 148, 341, 323, 427, 435, 332, 353, 336149 भारतीय दंड संहिता व 8 राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है|
जालोर अधिकारी वाट्स-एप पर भेजी गई सूचनाओं का तत्काल जबाव दें-कलक्टर
जालोर 12 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा वाट्स-एप द्वारा जन समस्याओं एवं अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में भेजे गये सन्देशों को वें गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण कर पुनः वाट्सएप से सूचना अग्रेषित किया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, सिंचाई एवं शिक्षा आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि अधिकारी वर्षाकाल के दौरान संभावित अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के तहत सौपे गये कार्यो के अन्तर्गत मौके पर सामग्री की उपलब्धता एवं जांच आदि कर तत्काल सूचना भिजवाई जानी सुनिश्चित करें अन्यथा कोत्ताही या ढिलाई पायें जाने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जिले में उपलब्ध विभागीय वायरलैस सेट एवं नावों आदि के क्रियाशीलता की जांच के अतिरिक्त जिले में स्थित बांधों आदि के गेट की आवश्यक मरम्मरत कार्य की सूचना आज ही भिजवाई जानी सुनिश्चित करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 25 जून, 2017 को क्षतिग्रस्त सडक कार्यो के मरम्मत के टेंडर की तिथि रखे जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वर्षाकाल के मात्रा कुछ दिनों पूर्व टेंडर तथा फिर कार्यादेश का क्या औचित्य है इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखे जाने के निर्देश दिये वही क्षतिग्रस्त सडकों पर पडे खड्डों के पेचवर्क कार्य तथा अनुपयोगी बबूल व झाडियों को कटवाने की कार्य योजना प्रस्तुत नही करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दियें।
जिला कलक्टर ने बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया को कहा कि विशेष परिस्थतियों को छोडकर लम्बे समय तक बिजली कटौति नही करने के सम्बन्ध में अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कार्मिकों को पाबन्द करें वही जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभ्भिक द्वारा शिक्षकों की प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण कार्य प्रारभ्भ नही करने को गंभीरता से लेते हुए सख्त शब्दों में कहा कि वे विशेष अभियान चलाकर इस कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करें साथ ही विधुत विहीन विधालयों में बिजली के कनेक्शन के लिए मांग राशि जमा करवाकर इसी सप्ताह में विधुत कनेक्शन जोडे जाने की सुनिश्चिता करें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत को कहा कि पानी की क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों को शीघ्र ही बदल कर लिकेज को रोकें। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण को निर्देशित किया कि शिवाजी नगर चैराहें से सूरजपोल तक के डिवाईडर कार्य को पुनः प्रारभ्भ करवाये। उन्होनें राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत विभिन्न विभागों के बकाया प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने केन्द्रीय विधालय के परिसर में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित होने वाले पानी को रोकने तथा मरम्मत कार्य को शीघ्र ही करवाने की आवश्यकता जताई वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने कहा कि एमजी नरेगा योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख सडक मार्गो से अनुपयोगी झाडियों को कटवाये जाने के लिए नियमानुसार पंचायत समिति वार आवश्यक प्रस्ताव भिजवायें ताकि उसके अनुरूप स्वीकृतियाॅ जारी की जा सकें। बैठक में उप वन संरक्षक अनीता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 12 जून - अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की त्रौमासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में पंचायती राज, निकायों एवं कृषि उपज मंडियों से सम्बन्धित निधि अंकेक्षण के बकाया आडिट सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बकाया आडिट प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि बैठक में जो भी सम्बन्धित लेखाकार्मिक अनुपस्थित है तथा जिन्होनें सूचना के बावजूद अनुपालना नही भिजवाई है उनके विरूद्व कारण बताओं नोटिस जारी किया जाये। उन्होनें विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा अंकेक्षण विभाग से आॅडिट नही करवाने पर सम्बन्धित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही एवं पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में निधि अंकेक्षण विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक सी.एल. सोंलकी ने कहा कि अधिकारी एवं लेखाकार्मिक बकाया अनुच्छेदों के निस्तारण के लिए ठोस व प्रभावी कार्यवाही करें वही बैठक की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए गबन के मामलों में वसूली की कार्यवाही के साथ ही अन्य कार्यवाही भी करें। जिला परिषद के लेखाधिकारी एवं समिति के सचिव चम्पालाल जीनगर ने बकाया आडिट आक्षेपों एवं त्रौमास में किये गये कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग से सम्बन्धित सभी बकाया अनुच्छेदों से सम्बन्धित एक रजिस्ट्रर का संधारण करें ताकि प्राप्त एवं निस्तारित अनुच्छेदों की जानकारी सहज रूप से मिल सकें। बैठक में वरिष्ठ लेखाधिकारी ललित कुमार दवे एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी ओमप्रकाश सहित विभिन्न पंचायत समितियों के लेखाकार्मिक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थें।
----000---
अधिशेष कार्मिकों व अध्यापकों की काउन्सलिंग 15 को
जालोर 12 जून - जिले में प्रारम्भिक शिक्षा में अधिशेष कार्मिकों एवं माध्यमिक शिक्षा से प्रारम्भिक शिक्षा में लौटाये गये लेवल-1 व लेवल-2 के अध्यापकों की काउन्सलिंग 15 जून को प्रातः 9 बजे आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा के जो विद्यालय माध्यमिक शिक्षा व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समावेशित होने के बाद माध्यमिक से प्रारम्भिक को लौटाये जाने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 व लेवल-2, प्रबोधक, पैराटीचर, महिला पैराटीचर आदि कार्मिकों की काउन्सलिंग 15 जून को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय जालोर में आयोजित होगी। इस काउन्सलिंग में शाला दर्शन पोर्टल पर अधिशेष कार्मिकों की भी काउन्सलिंग राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार की जायेगी।
उन्होंने बताया कि शाला दर्शन पोर्टल के आधार पर रिक्त पदों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं जिनका प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार रिक्त पदों पर पदस्थान या समायोजन किया जायेगा।
---000---
नरसाणा ग्राम पंचायत वाद रहित घोषित
जालोर 12 जून - जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार-2017 अभियान के तहत सोमवार को नरसाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें समस्त प्रकरणों का निस्तारण कर नरसाणा ग्राम पंचायत को वाद रहित घोषित किया गया।
जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नरसाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में राजस्व विभाग द्वारा भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के 10, धारा 53 के 3, म्यूटेशन अपील का एक प्रकरण, धारा 251 ए का 1 व धारा 212 के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में नरसाणा ग्राम पंचायत का कोई भी राजस्व वाद बकाया न होने से नरसाणा को राजस्व वाद रहित ग्राम पंचायत घोषित किया गया। शिविर मंे जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ द्वारा 65 म्यूटेशन, 10 खाता दुरूस्ती, 1 बंटवाड़ा, 5 सीमाज्ञान व 28 राजस्व नकलें मौंके पर दी गई।
उन्होंने बताया कि शिविर मंे समस्त विभागों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने आम जनता से रूबरू होकर व्यक्तिगत लाभ की जानकारी दी तथा प्राप्त आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया।
---0000---
मेगा विधिक चेतना शिविर के लिए मंगलवार को बैठक का आयोजन
जालोर 12 जून - जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 13 जून को सांयकाल 4.00 बजे बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें चितलवाना में आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं आदि का निर्धारण किया जायेगा।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत चितलवाना पंचायत समिति मुख्यालय पर आगामी 2 जुलाई को मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसकी आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्धारण व पूर्व तैयारियों के लिए जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 13 जून को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।
जैसलमेर में “सबका साथ सबका विकास” सम्मेलन कल
जयपुर, 12 जून, 2017
केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नेशनल हायड्रोएलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन की ओर से कल जैसलमेर में “सबका साथ सबका विकास” सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सांसद कर्नल सोनारम चौधरी और श्री गजेंद्र सिंह शेखावत सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौयल हैल्थ कार्ड योजना, कृषि सिंचाई, आपदा सहायता, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्किल इंडिया, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,उड़ान और ग्रामीण आवास सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री मुकेश कुमार मीना ने बताया कि सम्मेलन में करीब 2500 लोगों के भाग लेने की संभावना है। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीणों में यह विश्वास पैदा करना है कि देश की विकास प्रक्रिया में वे बराबर के भागीदार हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी देना कि इन योजनाओं से किस तरह उनके जीवन में बदलाव आया है।