सोमवार, 12 जून 2017

जैसलमेर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,आॅनलाईन आवेदन

जैसलमेर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,आॅनलाईन आवेदन 

जैसलमेर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् के नियमित एवं स्व वित्त पोषित एनसीवीटी योजना के अन्तर्गत प्रवेश वर्ष 2017-18 के लिये इस संस्थान में संचालित निम्न व्यवसायों में प्रवेश राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत आॅनलाईन प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन फार्म राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल
sso.rajasthan.gov.in/E-Mitra  कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भर सकते है। आॅनलाईन आवेदन शुल्क आॅनलाईन भरने की अन्तिम तिथिः- 26.06.2017 व आवेदन फार्म आॅनलाईन जमा कराने की अन्तिम तिथि:- 27.06.2017 है। प्रवेष हेतु विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता आठवीं व दसवीं कक्षा उत्र्तीण है, अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई हेतु वेबसाईड लिंकhttp://hte.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर प्रवेश के लिए उपलब्ध व्यवसाय, योजना व प्रवेश स्थानों की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी नियमित व्यवसायों क्रमशः- विद्युतकार, मेकेनिक मोटर व्हीकल , मेकेनिक डिजल इंजन, वैल्डर, स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग), फ्रंट आॅफिस एसिस्टंेट और स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत व्यवसायों क्रमशः- रेफ्रिजरेशन एण्ड एयरकडिशनर, मेकेनिक डिजल इंजन, वैल्डर, स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग), फ्रंट आॅफिस एसिस्टंेट व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है।




नोट:- (1) प्रवेश हेतु अभ्यार्थी की आयु प्रवेश वर्ष के 01 अगस्त 2017 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी

चाहिए।

(2) स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग) व्यवसाय महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

(3) मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें