बाडमेर, राजपुरोहित ने किया जूना पतरासर में पट्टा वितरण अभियान शिविर का निरीक्षण
जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश बाडमेर, 12 जून। विशिष्ठ शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग श्यामसिंह राजपुरोहित ने बाडमेर पंचायत समिति के जूना पतरासर ग्राम में आयोजित प0 दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित लोगों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कीे तथा अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जूना पतरासर में आयोजित शिविर में 44 पट्टों का वितरण किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूना पतरासर में आयोजित पट्टा वितरण शिविर के दौरान उन्होने अधिकाधिक पात्र लोगों को पट्टंे वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लोगों की विभिन्न समस्याओं की जन सुनवाई की। शिविर में प्रेम कुमार द्वारा ग्रामीणों की ओर से जूना पतरासर में बालिका विद्यालय स्वीकृत कराने, बांघ की मरम्मत, विद्यालय में शिक्षकों की कमी, विद्युत तथा पेयजल समस्या सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसी प्रकार ग्रामीणों ने पतरासर गांव के पीछे चलने वाली नदी का तट बांधने, उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक तक क्रमोन्नत करने, पतरासर कुआ से जीएलआर को भरने के लिए लगी पाईप लाईन पुरानी एवं लीकेज होने से पानी नहीं पहुंचने, रामलाणी भीलों की ढाणी में ओपन वेल को गहरा करने, कृषि कनेक्शन दिलाने सहित विभिन्न मांगे रखी। विशिष्ठ शासन सचिव राजपुरोहित ने समस्याओें की सुनवाई पश्चात् कहा कि समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजी जाकर उचित कार्यवाही कीे जाएगी। शिविर में उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं, उनके निस्तारण तथा एडोप्टर्स द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन का ग्रामीणों से फीड बैक लिया। उन्होने शिविर में उपस्थित लूम्बनाथ , चनणाराम, खीमाराम सहित लोगों से उनके द्वारा दर्ज शिकायत के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम जन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा लोगों से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। शिविर में जूना पतरासर सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, ग्राम सेवक भीमसिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करेंःनकाते-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की योग दिवस समारोह की तैयारियांे की समीक्षाबाड़मेर, 12 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसमंे प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी के साथ समारोह स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं की जाए। वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के जरिए आमजन तक योग दिवस की उपयोगिता की बात पहुंचाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विश्व के कई देशांे मंे प्रतिदिन की दिनचर्या मंे योग को अपनाया गया है। योग शरीर मंे हर लिहाज से तालमेल बिठाता है। मौजूदा समय मंे आमजन के जीवन मंे चुनौतियां बढ़ गई है। ऐसे मंे योग से होने वाले फायदे अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाएं,ताकि वे योग दिवस समारोह मंे शामिल हो सके। उन्हांेने इसको इसको महज सरकारी आयोजन नहीं समझने एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे की भागीदारी एवं इनके जरिए प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। जिला कलक्टर ने आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आमजन को पोलीथिन मुक्त एवं स्वच्छ बाड़मेर संबंधित कपड़े की थैलियां भी वितरण करवाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र कुमार, योग प्रशिक्षक खेमाराम, रामकुमार जोशी ने योग दिवस संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के तहत 15 से 18 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे के मध्य प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसी तरह 19 जून को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर गांधीचौक से विवेकानंद सर्किल तक साइकिल रैली, 20 जून को प्रातः 8 बजे से नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 21 जून को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। उसके उपरांत इसी दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग विषयक सेमीनार, एवं राउमावि स्टेशन रोड़ मंे योग विषयक व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता तथा सांय 7 से 9 बजे के मध्य भगवान महावीर टाउन हाल मंे योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विश्नोई ने कहा कि योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के साथ जन प्रतिनिधिनियों एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। बिश्नोई ने कहा कि जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन होगा। आदर्श स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए प्रातः 6 बजे से आमजन का प्रवेश प्रारंभ होगा। उन्होने कहा कि अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिग्स, बैनर लगाए जाए। उन्होने आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों को घर-घर जाकर पीले चावल एवं पेम्पलेट बांटने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में ऑटो रिक्शा के जरिये भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्काउट एवं एनसीसी केडैट्स को शहर के वार्डो में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एनसीसी, स्काउट एवं नर्सिग सेन्टर के प्रशिक्षणार्थियों तथा छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान योग दिवस समारोह के दौरान टेंट, साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई एवं समतल करने समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम, एम्बूलेन्स आदि के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.पी.दीप्पन, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, मुख्य योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में आधार मेला आजबाड़मेर, 12 जून। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में सीएससी ई-गर्वेनेंस व सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, बाड़मेर के तत्वावधान में मंगलवार को आधार मेला मंे युआईडीएआई के आधार स्टार्स सोशियल प्रोग्राम आधार की कहानी, बच्चों की जुबानी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकेगें। सीएससी ई-गर्वेनेंस जिला प्रबंधक चैनाराम चौधरी ने बताया कि इसमंे बच्चांे को आधार के फायदांे एवं इससे मिलने वाली सुविधा पर कहानी लिखनी होगी। साथ ही आधार मेले में आधार के नये नामांकन एवं संशोधन की सुविधा प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इसमें आमजन निःशुल्क नये आधार नामाकंन करवा सकेगें। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेषक देवेन्द्र माथुर करेगें। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से आधार मेले का फायदा उठाने की अपील की है।
बाड़मेर,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मंे पक्की छत जरूरी होगीबाड़मेर, 12 जून। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासांे की छत का पक्का होना अनिवार्य है। इसकी पालना नहीं करवाने वाले अधिकारियांे के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले मकानांे की छत पर टिन शेड वगैरह नहीं लगाया जाए। मकान की छत पर पत्थर की पटिटयांे के अलावा आरसीसी के जरिए भी इसको पक्का करवाया जा सकता है। जिला कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियांे को इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
बाड़मेर पोषाहार मंे अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएंःनकाते
-जिला कलक्टर ने की मिड-डे-मिल कार्यक्रम की समीक्षाबाड़मेर, 12 जून। विद्यालयांे मंे पोषाहार वितरण मंे किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मिड-डे-मिल कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पोषाहार परिवहन संबंधित निविदा प्रक्रिया समय संपादित करवाने के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि पोषाहार के अभाव मंे कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्हांेने कहा कि किचन शेड के लिए जिला स्तर से राशि आवंटित कर दी गई है, इसका समुचित उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाए जाए। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे फर्जी उपस्थिति दिखाने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि इसका उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे के जरिए भी सत्यापन कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने विद्यालयांे के भवन क्षतिग्रस्त होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे से उसका सत्यापन करवाकर सक्षम स्तर से स्वीकृति लेकर गिराने अथवा मरम्मत करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने मिड-डे-मिल, सर्व शिक्षा अभियान की प्रगति संबंधित जानकारी दी। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर, आमजन तक पहुंचे जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदाः चौधरी
-दिशा की बैठक मंे अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।बाड़मेर, 12 जून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा आमजन तक पहुंचे। इसके लिए अधिकारी ग्रामीण इलाकों मंे पहुंचकर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करवाएं। इसमंे जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे डिस्ट्रिक डवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान यह बात कही।इस अवसर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की अनियमितता नहीं हो। साथ ही पारदर्शिता सुनिश्चित रखने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि इन योजनाआंे की जानकारी एवं फायदा अंतिम छोर तक रहने वाले प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं राज्य से मिलने वाले बजट का सदुपयोग हो। कई बार कुछ कारण अथवा लापरवाही के चलते केन्द्र सरकार से मिलने वाला बजट खर्च नहीं हो पाता, इस परिपाटी को रोकना होगा। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने इस अवसर पर विभिन्न विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना नहीं भेजने वाले अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियांे को लिखा जाए। उन्हांेने सरकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने वाले बैंकिंग अधिकारियांे के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए उच्च प्रबंधन को पत्र लिखने को कहा। उन्हांेने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माण मंे जमीन संबंधित दिक्कत वाले प्रकरणांे को मौजूदा समय मंे चल रहे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्रामीणांे से समझाइश कर निस्तारण करवाया जाए। उन्हांेने मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के चिन्हिकरण एवं पंजीकरण के लिए चल रहे अभियान से भी अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का अनुरोध किया। उन्हांेने बीएसएनएल के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि किसी सरहदी गांव मंे अगर पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के इस्तेमाल हो रहा है तो इस पर अंकुश लगाया जाए। ऐसा कोई मामला आने पर तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा विभाग की ओर से 33 प्रकार की बीमारियांे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे को नियमित रूप से खुले रखने के निर्देश दिए। ताकि इस अभियान के जरिए अधिकाधिक बच्चांे को लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत सर्वे चल रहा है। इसमंे कोई भी परिवार वंचित नहीं रहे। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी दी।बैठक के दौरान एनआरएचएम के अधिशाषी अभियंता को प्रत्येक सप्ताह मंे तीन दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने देवंदी ग्राम पंचायत मंे सड़क निर्माण, कुंडल ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य करवाने, कोनरा सरपंच शाकर खान ने कटान मार्ग पर सड़क निर्माण करवाने, नरसिंगदास ने कुंडल मंे मोबाइल टावर सही करवाने का मामला उठाया। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर।आगौर कुड़ला शिवकर किसान आन्दोलन कल से शुरू
बाड़मेर। आज किसान संघर्ष समिति ने सरकार को 24 घंटे का आखरी अल्टीमेंटम देकर घोषणा की कल से जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिष्चिितकालीन धरना प्रदर्षन आमरण अनशन किया जायेगा। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से सरकार ने किसानों की जमीन हड़पी हुई है लेकिन मुआवजे के नाम पर ठेंगा दिखा रही है यह सरकार किसानों का सत्यानाष करके अपना विकास कर रही है। अग्रेन्द्रर बृजवाल ने कहा कि किसान पिछले पांच वर्ष से जिला प्रषासन से मिल रहा है लेकिन आज तक प्रषासन द्वारा सिर्फ झूठे आष्वासन दिए गए है ओमप्रकाष पुनड़ ने बताया कि केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है प्रदेष में भी भाजपा की सरकार है इनका नारा तो अच्दे दिनों का था लेकिन किसानों के लिए बर्बादी दिन लेकर आ गए। छोटूसिंह भाटी ने कहा कि अब किसान सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ेगें। सरकार जब तक किसानों की मांग नहीं मानती तब तक किसान आन्दोलन जारी रखेगें। खेतपाल टाईगर, नरेन्द्रसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, बाबूलाल, सगताराम, गणेष, मोहन मेघवाल, श्रवण कुमार, देराराम, टीलाराम, ललीत सिंह, गिरधारीराम आदि उपस्थित रहे।
बाडमेंर। किसानो के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध में कांग्रेस का धरना बुधवार को
बाडमेंर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर प्रदेश के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध में जिला कांग्रेस कमेटी बाडमेंर की ओर से 14 जून बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर परिसर के सामने धरना दिया जायेगा व प्रदेश की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में किसानो की कर्ज माफी, फसल की लागत का डेढ गुना समर्थन मुल्य देने, खरीद न्यूनतम समर्थन मुल्य पर करने और उचित बोनस देने को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसके बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस संगठन के प्रमुख पदाधिकारीगण, पूर्वमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस एंव एन.एस.यू.आई. के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
बाड़मेर। उपाधयाय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. पहुंचे संचियाय माता मंदिर कुर्जा , बाड़मेर नगर प्रवेश कल
बाड़मेर। संच्चिायाय माता मन्दिर कुर्जा में परम पुज्य गुरूदेव व साीमालाणी रत्न शिरोमणि बरमसर तीर्थोद्वारक ’उपाध्याय प्रवर श्री मनोज्ञसागर जी म.सा का हुआ भव्य प्रवेश । संच्चियाय भक्त मण्डल कुर्जा के प्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. सनावडा होते हुए सोमवार को प्रातः 8.30 बजे मालू गोत्र कुलदेवी संचियाय माता जी मंदिर कुर्जा में प्रवेश किया एवम कल 13 जून को प्रातः बाड़मेर नगर में भव्य नगर प्रवेश होगा। गुरूदेव के दर्शन के लिए दर्शन-वन्दन का लाभ ले
बाड़मेर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, 51,200 रूपये जुआ राषी बरामद डाॅ गगदीनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमरे द्वारा जुआरीयो व सटोरीयो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 11.6.17 को दोपहर को श्री सुराराम उनि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गांधीनगर में दबिष देकर सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से रूपयो की बाजी लगाकर एक को हानि व दुसरे को लाभ पहुचाते हुए 10 जुआरीयो क्रमषः अकबर पुत्र अजीज मुसलमान निवासी इन्द्राकालोनी, मुकेष पुत्र चन्दुमल सिन्धी,टीकमदास पुत्र राधाकृष्ण सिन्धी, जेठाराम पुत्र हंजारीमल सिन्धी निवासीयान नेहरूनगर, गोरीषंकर पुत्र बाबुलाल हरिजन, सूरज पुत्र भूरचंद हरिजन, गोरीषंकर पुत्र किषोरीलाल हरिजन,कपील पुत्र सुखदेव हरिजन निवासियान बापूकालोनी, बलवन्त पुत्र नवाराम मेगवाल निवासी विष्णुकालोनी व मोबताराम पुत्र छगनलाल माली निवासी गंगाई नगर बाड़मेर को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 51 हजार 200 रूपये रोकड़ जुआ राषी व दो ताष के पतो की जोड़ी बरामद कर पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा नम्बर 234 दिनांक 11.6.17 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई।
जालोर राजस्व अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं की भी पूर्ण जानकारी रखें- सोनी
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिये आवश्यक निर्देशजालोर 11 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व कार्यो के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की भी पूर्ण जानकारी रखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभाविन्त करने के महत्ती कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रविवार को राजस्व, लेखा विधि, भू. अभिलेख एवं विभिन्न योजनाओं की आयोजित समीक्षा बैठक अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व अधिकारी अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं में लाभाविन्त करें। उन्हांेने उपखण्ड अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में राजस्व प्रकरणों की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के अतिरिक्त जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो पर भी पूर्ण ध्यान रखते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं व कार्यो में यथेष्ट प्रगति को बनायें। उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी सकारात्मक सोच व खुले दिमाग के साथ अपने-अपने क्षेत्रा में चल रहे राजकीय व निजी अस्पतालों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा एवं राजश्री योजना की पूर्ण जानकारी मय पात्राता एवं देय राशि आदि के सम्बन्ध में सूचना पट्ट लगवानें सुनिश्चित करें ताकि अस्पतालों में आने वाले रोगियों एवं परिजनों को जानकारी मिल सकें वही चिकित्सालयों का प्रभावी निरीक्षण भी करें। उन्होनें राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में राष्ट्रीय, राज्य एवं मुख्य मार्गों पर संचालित व्यवसायिक गतिविधियों पर भी नजर रखे तथा जहां पर भी कृषि भूमि का रूपान्तरण किये बिना कोई गतिविधि चल रही है तो उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही कर चैक लिस्ट के तहत रिपोर्ट भिजवायें। उन्होनें अधिकारियों को कहा कि वे अपने अधीनस्थ राजस्व कार्मिकों को भी सख्त निर्देश दे कि वे अपने क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी रखे तथा जहां पर भी अतिक्रमण हुआ है उसकी तत्काल सूचना भिजवायें साथ ही अतिक्रमी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायें। उन्होनें समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को कहा कि क्षेत्रा में ग्रामीण गौरव पथ के तहत निर्माणाधीन सड़कों के दोनों तरफ नालियों की सुनिश्चिता करें एवं सडक निर्माण के तहत डामर पर सोल्डर कार्य है या नही इसकी भी जांच कर रिर्पोट भिजवायें। उन्होनें कहा कि अन्नपूर्णा भंडारों पर अवधिपार सामग्री नही बिकनी चाहिए वही भंडार पर स्वच्छता भी दिखनी चाहिए। जिला कलक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कि आदर्श विधालय योजना के तहत क्षेत्रा में स्थित आदर्श व उत्कृष्ठ विद्यालयों में निर्धारित मापदण्डों का भी निरीक्षण करने के अतिरिक्त आईसी लेब की कार्य विधि यथा कम्प्यूटरों व आवश्यक सामग्री का निरीक्षण एवं बच्चों को सिखाये जा रहे कार्यो आदि के सम्बन्ध में भी पूछताछ करें। उन्होनें कहा कि जब भी निरीक्षण करने जायें तब सर्वप्रथम शौचालय आदि का अवलोकन करें तथा शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की टंकी व नल, बाल्टी, मग व हाथ धोने के लिए साबुन आदि की भी उपलब्धता को देखें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने स्वच्छ भारत मिशन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर पाॅवर पाॅईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से प्रजेटेशन दिया वही जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने भामाशाह योजना, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने ग्रामीण गौरव पथ योजना, सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा ने कौशल एवं आजीविका विकास योजना, सांचैर उपखण्ड अधिकारी अदिति पुरोहित ने मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, बागोडा उपखण्ड अधिकारी रेणु सैनी ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी ने अन्नपूर्णा भंडार योजना एवं रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड ने आदर्श विद्यालय योजना पर पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न बकाया राजस्व मामले, विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरण, सीमाज्ञान के मामले, नामान्तरकरण, नकल प्रतिलिपियाँ सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों से सम्बन्धित लम्बित मामलों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थें। ----000----जिला कलक्टर ने सामान्य प्रक्रिया से हटकर ली बैठकजालोर 11 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक सामान्य रूटीन से हटकर ली तथा दो चरणों में आयोजित बैठक में राजस्व मामलों की समीक्षा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की योजनाओं व विकास गतिविधियों पर कितनी पकड है इसकी भी जांच की। रविवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 10.30 बजे प्रथम चरण की बैठक प्रारभ्भ हुई जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैगशिप योजनाओं पर अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया तत्पश्चात प्रस्तुतीकरण में रही कमियों को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने स्पष्ट किया तथा उसके पश्चात् उपस्थित अधिकारियों की जिज्ञासाओं व प्रश्नों का भी समाधान किया गया। दोपहर बाद द्वितीय चरण की बैठक शाम तक चली जिसमें राजस्व मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गयें। द्वितीय चरण की बैठक में कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रमुख कार्मिक आदि भी उपस्थित थें। -----000----
जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना व पुलिस अधीक्षक यादव ने मोहनगढ में किसानों की सुनी जनसुनवाई के दौरान जन समस्याएं
समस्याओं के समाधान का दिलाया विष्वास जैसलमेर, 11 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रविवार को ग्रामपंचायत मोहनगढ़ के इ.गा.न.प रेस्ट हाऊस में आयोजित जन सुनवाई के दौरान किसानों एवं ग्रामीणों की जन समस्याएॅं सुनी एवं उनको विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर से जो समस्या निस्तारण योग्य है उनको उच्च स्तर पर भेजी जाकर उसका समाधान कराया जाएगा वहीं विभाग स्तर से जो समस्या निदान योग्य है उस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे किसानों द्वारा प्रस्तुत समस्या का समाधान शीघ्र करावें। जिला कलक्टर मीना के समक्ष किसान संघों के प्रतिनिधियों प्रेमसिंह परिहार , हुकमाराम चैधरी , कमलसिंह , एडवोकेट मनोहरसिंह , शंकरसिंह राजपुरोहित , दीनेखां ,पांचूखां , सरपंच मोहनगढ़ दोस्तअली सांवरा , पूर्व सरपंच भीमाराम कंडेल ने मोहनगढ़ को नगरपालिका का दर्जा दिलाने के साथ ही नहरी क्षेत्र में द्वितीय चरण के बारीबंदी के दौरान पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर फसल नष्ट होने के कारण विषेष मुआवजा दिलाने , खरीफ फसल का मुआवजा दिलाने , खरीफ फसल की बुवाई के लिये बारीबन्दी से सिंचाई के लिये पानी दिलाने , उपनिवेषन क्षेत्र में सामान्य आवंटन को चालू कराने , मीडियम पेच एवं विनियम आवंटन के लिये सलाहकार समिति की बैठक आयोजित कर आवंटन की कार्यवाही कराने , जल उपभोैक्ता संघ के चयनित अध्यक्षों को चार्ज देने , सिंचाई आबियाना वसूली स्थगित कराने , मोहनगढ में विद्युत एवं जलदाय के सहायक अभियंता का कार्यालय खोलने , नहरी क्षेत्र के किसानों को डिग्गियों पर 3 से 5 के.वी. सिंगल फेस विद्युत कनेक्षन दिलाने , 132 के.वी.जी.एस.एस का निर्माण कराने , खरीफ के लिए केन्द्र खुलवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। जिला कलक्टर मीना ने सभी किसानों की धैर्य के साथ रखी गई समस्याओं को सुना एवं उन्हें विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर से इस सम्बन्ध में आवष्यक कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे जल उपभोक्ता संघ के अध्यक्षों को शीघ्र ही चार्ज प्रदान करावें। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , अतिरिक्त मुख्य अभियंता इ.गा.न.प. के.एल.जाखड़ , उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा ,सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ़ रमेषदेव , तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी , विकास अधिकारी धनदान देथा तथा सरपंच दोस्तअली सांवरा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में किसान उपस्थित थे। जन सुनवाई के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर को बताया कि एसबीबीजे बैंक द्वारा इस वर्ष 7 प्रतिषत की बजाया 14 प्रतिषत ब्याज वसूल किया जा रहा है जिसको पुनः 7 प्रतिषत करवाया जायें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विष्वास दिलाया कि वे बैंक अधिकारियों से चर्चा कर आवष्यक कार्यवाही करवाएगें। इसके साथ ही किसानों ने डिग्गियों के निर्माण के लिये अनुदान की राषि पूर्व की तरह 3 लाख कराने एवं किसानों के लिए डिग्गी , स्प्रिंग्लर व कोल्ड स्टोरेज के अधिक से अधिक फाॅर्म भरवाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसके लिये 19 जून को मोहनगढ़ , 25 जून को नाचना व 28 जून को रामगढ़ में षिविर आयोजित कर मौके पर ही इन योजनाओं के आवेदन किसानों के तैयार करावें एवं इससे पूर्व इसका प्रचार-प्रसार करें। साथ ही किसानों को यह बतावें कि उनको उस दिन कौनसे दस्तावेज साथ में लाने है। उन्होंने बताया कि एस.सी., एस.टी. ,बी.पी.एल व लघु , सीमांत किसानों को महानरेगा में 3 लाख तक की डिग्गी निर्माण कि लिए प्रावधान है। इस संबंध में विकास अधिकारी एवं ग्रामसेवक को निर्देष दिए कि वे ऐेसे पात्र किसानों के लिए डिग्गी निर्माण के कार्य स्वीकृत करावें। जिला कलक्टर के समक्ष किसानों ने मोहनगढ़ में चने , मुंगफली एवं मंूग के खरीद केन्द्र भी चालू कराने की बात कही। इस संबंध में विष्वास दिलाया कि वे इसके लिये भी उच्च स्तर से कार्यवाही करवा कर खरीद केन्द्र चालू करवाएगें। इसके साथ ही लोगों ने अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए पषु षिविर चालू कराने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि जो सरपंच पषु षिविर चलाने के ईच्छुक हो वे आवेदन कर दें ताकि तत्काल पषु षिविर स्वीकृत कर दिया जाएगा। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की बात कही इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे जिला प्रषासन को पूरा सहयोग करें ताकि अतिक्रमण को शीघ्र हटा देगें। किसानों ने मोहनगढ़ क्षेत्र में वंचित रही ढांणियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्यौति योजना में विद्युतीकृत कराने की मांग की इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सर्वे कर वंचित रही ढांणियों को भी द्वितीय चरण में विद्युतीकरण करवा दें। जन सुनवाई के दौरान किसानों ने जवाहर नगर में पुलीया बनाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे पुलीया निर्माण का प्रस्ताव लेकर उसको स्वीकृत करावें। इसके साथ ही सुथारवाला मण्डी जीएसएस निर्माण कार्य को चालू करने के निर्देष दिये। सुनवाई में बुुजुर्ग पन्नालाल खत्री ने लारिका सब माईनर में पानी वितरण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया तो जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता दिखाते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता को निर्देष दिए कि वे इस वितरिका में पानी चालू करवा दें। उन्होंने उपनिवेषन विभाग की समस्या के संबंध में उपायुक्त उपनिवेषन रतनू को निर्देष दिये कि वे आवष्यक कार्यवाही करावें। जन सुनवाई के दौरान पोकरराम ने उसकी पत्नी की पेंषन चालू कराने , मोहनगढ़ के वासिंदों ने दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने , आलमखां द्वारा बारानी भूमि पर किए गए अवैध काष्त को हटाने , सुथारवाला ,मुन्नाटीब्बा ,षास्त्रीनगर जहां लोग बसे हुए हैं वहां पानी की सुविधा उपलब्ध कराने , पषु चिकित्सालय में दवाईयाॅं उपलब्ध कराने , मनोहर सिंह ने मोहनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सरे मषीन को चालू करने के लिए रेडियोलोजीस्ट लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि चिकित्सालय में जाकर दवाईयों की उपलब्धता देखें एवं साथ ही हिदायत दी कि आगे सभी पषुपालकों को समय पर निःषुल्क दवाईयाॅं उपलब्ध हो। उन्होंने अल्लीखां द्वारा किये गये अतिक्रमण के मामले में नायब तहसीलदार को निर्देष दिऐ कि वे वहां संचालित नलकूप को नोटिस देकर खत्म करें एवं शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही पोकरराम की पत्नी श्रीमती समदा की पुनः पेंषन चालू कराने के विकास अधिकारी को निर्देष दिये। जन सुनवाई के दौरान सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें 21 प्रकार के दिव्यांगों का पंजीयन होगा। उन्होंने सरपंचों के साथ समाजसेवियों व किसानों से आग्रह किया कि वे उनके क्षेत्र में जो भी दिव्यांग हो उनका संबंधित पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में 24 सितम्बर तक पंजीयन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करावें। जन सुनवाई के अंत में समाजसेवी प्रेमसिंह परिहार ने मोहनगढ़ में जनसुनवाई के लिये जिला कलक्टर एवं जिला प्रषासन के प्रति आभार जताया एवं कहा कि इस जन सुनवाई के परिणामःस्वरुप किसानों की समस्याओं का समाधान होगा। नर्सरी का किया अवलोकन जिला कलक्टर मीना ने मोहनगढ़़ में इ.गा.न.प ,वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया एवं वहां तैयार किये जा रहे विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियों को भी बारीकी से देखा। सहायक वन संरक्षक नाथाराम चैधरी ने जिला कलक्टर को नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के तैयार किए जा रहे पौधे के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि बरसात होते ही इन पौधों का पौधारोपण किया जाएगा। ---000---सोमवार को चार पंचायतों में लगेगें न्याय आपके द्वार षिविर जैसलमेर ,11 जून। जिले चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार 2017 के तहत आयोजित षिविरों की कड़ी में जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार ,12 जून को ग्रामपंचायत बांकलसर ,मोहनगढ , देवड़ा व पदमपुरा में राजस्व लोक अदालत राजस्व षिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इन ग्रामपंचायत के समस्त ग्रमीणजनों से आग्रह किया है कि वे इन षिविरों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करावें एवं अपने राजस्व प्रकरण निस्तारित करावें। --000--सोमवार को 6 ग्रामपंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविरजैसलमेर, 11 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार सोमवार , 12 जून को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मोहनगढ व बांकलसर , सम समिति के ग्रामपंचायत देवड़ा व सीतोड़ाई तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पदमपुरा व बलाड़ में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।-----000-----ग्रामपंचायत शाहगढ़ में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार को जैसलमेर, 11 जून। जिले के पंचायत समिति सम की ग्रामपंचायत शाहगढ़ में रात्रि चैपाल का आयोजन 13 जून, मंगलवार को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनका समाधान करेगें।अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सीमावर्ती ग्राम पंचायत शाहगढ़ के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।
अजमेर,शिक्षा अधिकारी शत प्रतिशत नामांकन अर्जित करें - शिक्षा राज्यमंत्राीकम परीक्षा परिणाम देने पर गंभीरता से लिया जायेगा अजमेर, 11 जून। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि है कि ऐसे विद्यालय जहां इस बार कम परीक्षा परिणाम रहा है, इसे गंभीरता से लिया जायेगा तथा विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा। इन कार्यो में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अच्छा परिणाम देने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा। शिक्षा राज्य मंत्राी रविवार को अजमेर के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य.) कार्यालय सभागार में आयोजित जिले के शिक्षा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार 12वीं, दसवी, आठवीं तथा पांचवी बोर्ड में आशानुरूप परीक्षा परिणाम सामने नहीं आये है, जो काफी गंभीर है। ऐसे विद्यालयों में जहां परीक्षा परिणाम काफी कम रहा है, वहां परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने के प्रयास करने होंगे । इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करना होगा। कम परिणाम देने पर गंभीरता से लिया जायेगा। नामांकन बढ़ाने पर जोर - उन्होंने कहा कि अभी तक विद्यालयों में लक्ष्यानुसार काफी कम नामांकन हुआ है, इसके लिए सभी प्रयास करें तथा शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालय में प्रवेश पाने वाले बालकों का नामांकन करवाने के लिए घर घर सम्पर्क किया जायें। साथ ही 19 तारीख को विद्यालय खुलने से पूर्व ही विद्यालय का रंग रोगन/मरम्मत कार्य, शौचालय कार्यशील अवस्था में , शुद्ध पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था तथा आवश्यकतानुसार दरी/फर्निचर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नियमित कार्य सम्पादित कर विद्यालय क्षेत्रा के भ्रमण पर निकल जायें तथा शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रा में 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कम होने पर गंभीरता से लिया जायेगा। नामांकन बढ़ाने के लिए पेम्पलेट प्रकाशित कर घर घर बंटवायें तथा विद्यालय में राजकीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी देने के लिए एक साईन बोर्ड भी बनवाकर पेन्ट करवाया जायें।आईटी लेब 30 सितम्बर तक तैयार करें - शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि दो विद्यालयों के बीच निर्धारित दूरी पर हो। एक किलोमीटर परिधि में एक प्राथमिक विद्यालय तथा दो किलोमीटर की परिधि में दो मिडिल स्कूल हो सकते है, इससे अधिक नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक आदर्श विद्यालयों में आईटी लेब स्थापित की जायेगी। सैकण्डरी सेट अप में ऐसे कुल 292 विद्यालय है । उन्होंने इन विद्यालयों में आगामी 30 सितम्बर तक लेब तैयार करवाने के निर्देश दिए। अब तक मात्रा 90 विद्यालयों में ही आईटी लेब बन पायी है।दूरी से आने वाले छात्रा-छात्राओं को मिलेगा ट्रांसपोर्ट वाउचर - शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि ऐसे बालक जो दो किलोमीटर से अधिक दूरी से विद्यालय में अध्ययन करने आते है, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट वाउचर दिया जायेगा। इसमें पहली से पांचवी के बच्चों को प्रति दिन 10 रूपये के हिसाब से, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 15 रूपये प्रति दिन तथा 9वीं कक्षा से उपर के छात्रों को 25 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से वाउचर्स प्रदान किये जायेगे। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 25 दिवस के हिसाब से छात्रा के खाते में अग्रिम राशि जमा करा दी जायेगी। जो हर माह समायोजित की जायेगी। अंतिम माह में भुगतान नहीं होगा।विद्यालयों में खेल मैदान एवं चारदीवारी का निर्माण प्रस्ताव भेजे - शिक्षा राज्यमंत्राी ने ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने ऐसे विद्यालय जहां खेल मैदान नहीं है तथा चारदीवारी का निर्माण किया हुआ नहीं है, उसके प्रस्ताव जिला कलक्टर को तत्काल भिजवावें। ताकि वहां से स्वीकृतियां जारी कर विद्यालयों की चार दीवारी निर्माण एवं खेल मैदान आवंटित करवाया जा सकें।शिक्षकों को समय पर मिले वेतन, व्यक्तिक दावों को शीघ्र हो निस्तारण - शिक्षा राज्य मंत्राी ने निर्देश दिये कि शिक्षकों से हर कार्य में लगाकर शत प्रतिशत परिणाम ले रहे है तो उसको भी समय पर वेतन मिले तथा व्यक्तिक दावों का शीघ्र हो निस्तारण किया जायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रा में नवाचार भी करें ताकि शिक्षा में गुणवत्ता आएं।विद्यालयों की स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए रोटेरी क्लब के साथ अनुबन्ध शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि सरकार ने रोटेरी क्लब के साथ स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए अनुबन्ध किया है। जिसमंे प्रदेश के 550 विद्यालयों को रोटेरी क्लब गोद लेकर कार्य करेगा। अजमेर जिले के 50 विद्यालय है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देश दिए किए वे ऐसे 50 विद्यालयों की सूची रोटेरी क्लब को उपलब्ध कराएं जो अन्य किसी प्रोजेक्ट में गोद लिए हुए नही हो। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन कर सूची एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में प्रत्येक वार्ड में होगा निशुल्क योग शिविर अजमेर, 11जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक वार्ड मंे दस दिवसीय निशुल्क योग शिविर आगामी 14 से 23 जून तक आयोजित किए जाएगे। यह शिविर प्रातः साढे़ पांच बजे से सात बजे तक आयोजित किए जाएगे। शिविर में भाग लेने वालों का पंजीयन कार्य प्रारम्भ हो गया है। यह जानकारी रविवार को शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने देते हुए बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व योग के महत्व को जानने लगा है तथा इसकी विरासत को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के 30 स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाएगे। शिविर के संयोजक नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत होगे जबकि सह संयोजक श्री सुभाष काबरा एवं सोमरत्न आर्य होगें। शिविर आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया है। जिसमंे संबंधित पार्षद सहित 31 व्यक्तियों को सम्मलित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योग शिविरों के माध्यम से लगभग 3000 लोगों के माध्यम से योग का संदेश जन-जन तक पहुंचेंगा तथा वे स्वस्थ व निरोगी रहेगे। इससे व्यक्ति योग से जुड़ेगा तथा इन शिविरों के बाद भी योग के प्रति उसका भाव बना रहेगा। शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि योग शिविर में पंतजलि के मोक्षराज सिंह एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रशिक्षकों के माध्यम से योग कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहले व अंतिम दिन मित्तल अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय जांच भी होगी साथ ही उन्हें शिविर में भाग लेने का प्रमाण पत्रा भी दिया जाएगा। शिविर में प्रतिभागियों को खाली पेट एवं सुविधाजनक सादगी वस्त्रा पहनकर आना होगा। शिविर प्रतिभागियों को प्रतिदिन अल्पहार एवं फलों एवं वनस्पतियों के रसों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रतिभागियों को एक छोटी दरी साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभागियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं उनके जीवन दर्शन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। आगामी 21 जून को योग दिवस पर मुख्य समारोह पटेल मैदान में होगा। उस दिन यह शिविर हर वार्ड में न होकर पटेल मैदान में ही होगा तथा पुनः 22 एवं 23 जून को निर्धारित वार्ड मंे शिविर लगेगा। कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर दिखा रहे है स्वरोजगार की राह- देवनानीअजमेर, 11 जून। कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को स्वरोजगार की नई राह दिखा रहे है। यह बात शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को हाथीभाटा स्थित गुरूद्धारा में विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर कही। समारोह में रोटरी क्लब अजमेर के तत्वावधान में राजकीय माॅडल स्कूल की बालिकाओं की नई गणवेश वितरित की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से ग्रीष्मावकाश में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में दस विविध व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के लिए भारत स्काउट गाइड को जिम्मेदारी तय की गई है। राजस्थान में लगभग 23 हजार 525 विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे है। राज्य के समस्त जिलों में 139 शिविर आयोजित हो रहे है। प्रत्येक जिले की आवश्यकता के अनुसार 33 ट्रेड चयनित किए गए है। अजमेर शहर के लिए दस ट्रेड में प्रशिक्षण पुरानी मण्डी स्थित केन्द्रीय बालिका विद्यालय एवं वैशाली नगर में आयोजित हो रहे है। इसमें सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, ब्युटिशीयन, पेपरमेशी, फैशन डिजाईनिंग, साफ्ट टाॅयज, क्राॅफ्ट जैसे व्यवसाय शामिल है। ऐसे ही शिविर जिले के किशनगढ़ एवं ब्यावर शहरों में भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में कुल 850 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार संभाग में कुल 2400 बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने कहा कि हाथीभाटा में गुरूद्धारा गली क्षेत्रा के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी मार्ग है। इसकी सड़क के आरसीसी होने से नागरिकों को सहुलियत होगी। रविवार को लोकार्पण होने के पश्चात, शहर के इस प्राचीन गुरूद्धारे में आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी रहेगी। वर्तमान सरकार में सभी जनप्रतिनिधि जन सेवक की तरह कार्य कर रहे है। विकास कार्य को सेवा का कार्य समझकर करने से विकास में तेजी आई है। अजमेर में करोड़ों के कार्य होने वाले है। इससे शहर की तस्वीर में बड़ा बदलाव आएगा। पंचशील मंे 5 करोड़ की लागत से सेटेलाइट चिकित्सालय का निर्माण भी शीघ्र प्रारम्भ होगा। विकास कार्यो के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन है। श्री अरविन्द यादव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा 18 घण्टे कार्य करने की मिसाल कायम की जा रही है। इससे विकास को नई गति मिलकर अजमेर तथा राष्ट्र का कायाकल्प होगा। मुख्य शहर के साथ साथ नई काॅलोनियों एवं परिक्षेत्रा के गांवों को भी मूलभूत सुविधाओं से समन्वय किया गया है। पार्षद श्री अनीस गोयल ने कहा कि सांसद कोष, ओडीएफ पुरस्कार राशि विधायक कोष एवं जन सहयोग से नगर निगम के वार्ड संख्या 51 को सीसीटीवी कैमरों से युक्त किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के मनोनीत पार्षद श्री सुरेश गोयल, धर्मेन्द्र सिंह चैहान, बलराम हरलानी, गुरूद्धारा के प्रधान श्री अमर सिंह छाबड़ा, रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के अध्यक्ष श्री रमेश गोयल भी उपस्थित थे। मिठणी अबाणी बोली,सिंधी अबाणी बोली अजमेर, 11 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को देहली गेट पर भारतीय सिंधु सभा के माध्यम से चल रहे सिंधु भाषा एवं संस्कार शिविर में बच्चों को सिंधी अबाणी बोली, मिठणी अबाणी बोली गीत गंवाकर सिंधी भाषा तथा संस्कृति पर गर्व करने का संदेश दिया। देवनानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नई पीढ़ी को सिंधी भाषा तथा संस्कृति को जानना आवश्यक है। सिंधीयत की पहचान को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि घर-परिवार तथा समाज में दैनिक बोलचाल सिंधी भाषा में ही की जाए। समाज और परिवार से मिले संस्कारांे से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। परम्परागत संस्कारों को नई पीढ़ी को प्रदान करने का उत्तरदायित्व समस्त अभिभावकों को निभाना चाहिए। घर में सिंधी वीरों, सन्तों तथा महापुरूषों के चित्रों का सम्मानपूर्वक रखने से बच्चों में पे्ररणा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि सिंधी भाषा तथा संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए गर्मी की छुट्टियों में भारतीय सिंधु सभा तथा स्थानीय संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से अजमेर में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे है। अब तक एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सिंधी भाषा तथा संस्कारों का आत्मसात किया है। इससे नई पीढ़ी में सिन्धीयत के प्रति सम्मान तथा गर्व का विकास होगा। बच्चों के संस्कारवान बनने से नया संस्कारित एवं उर्जादान राजस्थान और अजमेर का निर्माण होगा। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश मन्दिर के स्वामी ब्रह्मनन्द शास्त्राी, ओम शास्त्राी, भारतीय सिंधु सभा के संगठन मंत्राी श्री मोहन कोटवानी, संस्कार भारती के क्षेत्राीय अध्यक्ष श्री सुरेश बबलानी, मोहन तुल्सीयानी, जय किशन पारवानी उपस्थित थे। देवनानी ने किया प्रसाद वितरणशिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने देहली गेट पर प्रेम प्रकाश मन्दिर के तत्वावधान में आयोजित प्रसाद वितरण में श्री ओम शास्त्राी के साथ श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017
सोमवार को 12 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविरअजमेर, 11 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत सोमवार 12 जून को 12 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 12 जून सोमवार को दाता, बबाईचा, नांद, नांदला, जसवंतपुरा, बलाड़, सिंरोज, लसाड़िया, जामोला, डबरेला, कुम्हारिया तथा हरमाड़ा में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।सोमवार को 10 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन अजमेर, 11 जून। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत सोमवार 12 जून को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को अरांई में डबरेला में, जवाजा के बलाड़ एवं देलवाड़ा में, मसूदा के जामोला एवं सतावड़िया में, केकड़ी में लसाड़िया, श्रीनगर में रामनेर ढाणी तथा दाता में, किशनगढ़ में हरमाड़ा में एवं पीसांगन के नांदला में शिविर आयोजित किए जाएंगे। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 13 को अजमेर, 11 जून। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सांवर लाल जाट 13 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेेगा योजना अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बाड़मेर,आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के संचालन संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आजबाड़मेर, 11 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्रदेश में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रवासों के सुदृढ़ीकरण, बेहतर संचालन एवं उचित रख-रखाव को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवासीय विद्यालय के प्राचार्यों, समस्त शिक्षक, वार्डन, छात्रावास अधीक्षकों एवं अनुदानित छात्रावास अधीक्षकों को 12 जून से 16 जून, 17 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग 12 एवं 13 जून को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक एवं 14 से 16 जून तक प्रातः 10 से दोपहर 3ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिलों के समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। जिला विकास समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आजबाड़मेर, 11 जून। जिला विकास समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक बाडमेर- जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न याजनाओं की क्रियान्विति एवं माह मई, 2017 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां किसानों का सबसे अधिक रकम का बीमा होता है. सरकार किसानों को सबसे अधिक छह लाख रुपए का व्यक्तिगत बीमा का लाभ दे रही है. किसान को प्रीमियम का केवल 50 फीसदी रकम का भुगतान करना पड़ता है. शेष राशि सहकारी संस्थाएं वहन करती हैं.राजस्थान के किसानों का देश में सबसे अधिक रकम का दुर्घटना बीमा
राजस्थान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष से किसानों का बीमा 5 से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया हैबाड़मेर, 11 जून। राजश्री व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत किसानांे का बीमा मौजूदा वित्त वर्ष से बढाकर छह लाख रुपए कर दिया गया है.राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के अनुसार प्रदेश सरकार इससे पहले राजश्री व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत किसान को पांच लाख रुपए का बीमा कराती थी। पांच लाख रुपए का बीमा कराने पर बीमा कंपनी को हर साल 54 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होता था। लाभार्थी बीमा धारक किसान को मात्र 27 रुपए का भुगतान करना होता था। जबकि शेष 27 रुपए का भुगतान सहकारी संस्थाएं करती हैं। सहकारी संस्थाओं में 27 रुपए में से 13 रुपए 50 पैसे सहकारी समिति और 13 रुपए 50 पैसे केंद्रीय सहकारी समिति वहन करती है.। किलक के अनुसार पड़ोसी राज्य हरियाणा में सरकार किसान का 50 हजार रुपए, मध्य प्रदेश में दो लाख, गुजरात में चार लाख रुपए और पंजाब में पांच लाख रुपए का व्यक्तिगत बीमा कराती है। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 40 लाख किसान हैं. इनमें से लगभग 25 लाख किसान इस योजना से जुड़े हैं. योजना के लाभार्थी वह ही किसान हैं जिन्होंने ब्याज मुक्त ऋण योजना के तहत ऋण ले रखा है।डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक 14 कोबाडमेर,11 जून। डिस्ट्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 14 जून को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। खनि अभियन्ता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि आदर्श,उत्कृष्ट स्कूल, आदर्श पीएचसी एवं पेयजल से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले कार्यो का वरीयता से चयन करने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। मिड डे मील की समीक्षा बैठक आजबाडमेर, 11 जून। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 1.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचन्द सांखला ने दी।चौहटन में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 कोबाडमेर, 11 जून। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंचायत समिति चौहटन में होगा। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों को जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकर प्रधानमंत्री मुद्रा आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करने की जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे।
बीकानेर : दन्तौर- सीमा सुरक्षा बल ने सरहद पर पकड़ा डोडा पोस्त का जखीरा बीकानेर।।
बीकानेर : दन्तौर- बल्लर इलाके में मादक पदार्थो की बडी खेप की लेनदेन की सूचना पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)सक्रिय हुई और रवि गॉधी, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के निर्देशन में एम एस रेप्सवाल, उप समादेष्टा (सामान्य) सीमा सुरक्षा बल, फ ील्ड सामान्य शाखा बीकानेर ने समादेष्टा 157 वीं. वाहिनी जय करण एवम एन सी बी टीम जोधपुर के साथ मिलकर मादक पदार्थों के तस्करों को घेरने की रणनीति बनाई एवम अपनी टीम के साथ मिलकर दन्तौर- बल्लर इलाके में निगरानी रखनी शुरू की। रविवार शाम तक निगरानी रखने के बावजूद तस्करों की कोई भी हरकत नजर नही आई। इसके पश्चात् सूत्रों द्वारा सूचना मिली की मादक पदार्थो की लेन-देन अगले दिन रविवार को इसी इलाके में होने की सम्भावना है। इस पर सुबह उसी इलाके में टीम द्वारा निगरानी शुरू की गई, लगभग सुबह 7.30 बजे 22 बी एल डी, थाना- दन्तौर, तह- खाजूवाला (बीकानेर) के पास स्कार्पियो गेटवे गाड़ी के साथ 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखे इस पर टीम ने उनको घेरकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 100 किलोग्राम डोडा पोस्त, 930 ग्राम अफीम, रूपये 83500 भारतीय मुद्रा एवम 01 सैमसंग नोट-2 मोबाईल मय 01 स्कार्पियो गेटवे गाड़ी जप्त किया। मादक पदार्थो के साथ पकड़े गये व्यक्तियों में जमात सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह, गॉव – गोरडीया, पुलिस थाना- गडरा, जिला- बाडमेर एवम जसवंत सिंह पुत्र शैतान सिंह, गॉव – 5 एम एम बल्लारी, पुलिस थाना- बज्जू, जिला- बीकानेर है। प्रारम्भिक पूछताछ के उपरान्त पकड़े गये व्यक्तियों को जप्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एन सी बी टीम, जोधपुर को सुपूर्द कर दिया गया। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ की गई सफलतापूर्वक कार्यवाही पर रवि गॉधी, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमान्त मुख्यालय जोधपुर एवम यशंवत सिह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर ने टीम को बधाई दी और भविष्य में भी अत्यधिक सजग रहकर कार्य करने की प्ररेणा दी।
बाड़मेर सिणधरी में दो ट्रकों की जबरदस्त भिडंत में दो जनों की मौत,1 गंभीर घायल
सिणधरी। कस्बे के मेघा हाईवे पर नाकोड़ा गांव के मोड़ पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिंडत से दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में हुआ यह हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। थानाधिकारी रामनिवास ने बताया की मृतकों की पहचान की जा रही हे और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया जा रहा है।