सोमवार, 12 जून 2017

बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करेंःनकाते



बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करेंःनकाते

-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की योग दिवस समारोह की तैयारियांे की समीक्षा
बाड़मेर, 12 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसमंे प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी के साथ समारोह स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं की जाए। वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के जरिए आमजन तक योग दिवस की उपयोगिता की बात पहुंचाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विश्व के कई देशांे मंे प्रतिदिन की दिनचर्या मंे योग को अपनाया गया है। योग शरीर मंे हर लिहाज से तालमेल बिठाता है। मौजूदा समय मंे आमजन के जीवन मंे चुनौतियां बढ़ गई है। ऐसे मंे योग से होने वाले फायदे अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाएं,ताकि वे योग दिवस समारोह मंे शामिल हो सके। उन्हांेने इसको इसको महज सरकारी आयोजन नहीं समझने एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे की भागीदारी एवं इनके जरिए प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। जिला कलक्टर ने आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आमजन को पोलीथिन मुक्त एवं स्वच्छ बाड़मेर संबंधित कपड़े की थैलियां भी वितरण करवाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र कुमार, योग प्रशिक्षक खेमाराम, रामकुमार जोशी ने योग दिवस संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के तहत 15 से 18 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे के मध्य प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसी तरह 19 जून को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर गांधीचौक से विवेकानंद सर्किल तक साइकिल रैली, 20 जून को प्रातः 8 बजे से नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 21 जून को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। उसके उपरांत इसी दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग विषयक सेमीनार, एवं राउमावि स्टेशन रोड़ मंे योग विषयक व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता तथा सांय 7 से 9 बजे के मध्य भगवान महावीर टाउन हाल मंे योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विश्नोई ने कहा कि योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के साथ जन प्रतिनिधिनियों एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। बिश्नोई ने कहा कि जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन होगा। आदर्श स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए प्रातः 6 बजे से आमजन का प्रवेश प्रारंभ होगा। उन्होने कहा कि अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिग्स, बैनर लगाए जाए। उन्होने आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों को घर-घर जाकर पीले चावल एवं पेम्पलेट बांटने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में ऑटो रिक्शा के जरिये भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्काउट एवं एनसीसी केडैट्स को शहर के वार्डो में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एनसीसी, स्काउट एवं नर्सिग सेन्टर के प्रशिक्षणार्थियों तथा छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान योग दिवस समारोह के दौरान टेंट, साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई एवं समतल करने समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम, एम्बूलेन्स आदि के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.पी.दीप्पन, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, मुख्य योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में आधार मेला आज
बाड़मेर, 12 जून। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में सीएससी ई-गर्वेनेंस व सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, बाड़मेर के तत्वावधान में मंगलवार को आधार मेला मंे युआईडीएआई के आधार स्टार्स सोशियल प्रोग्राम आधार की कहानी, बच्चों की जुबानी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकेगें।

सीएससी ई-गर्वेनेंस जिला प्रबंधक चैनाराम चौधरी ने बताया कि इसमंे बच्चांे को आधार के फायदांे एवं इससे मिलने वाली सुविधा पर कहानी लिखनी होगी। साथ ही आधार मेले में आधार के नये नामांकन एवं संशोधन की सुविधा प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इसमें आमजन निःशुल्क नये आधार नामाकंन करवा सकेगें। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेषक देवेन्द्र माथुर करेगें। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से आधार मेले का फायदा उठाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें