बाड़मेर पोषाहार मंे अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएंःनकाते
-जिला कलक्टर ने की मिड-डे-मिल कार्यक्रम की समीक्षा
बाड़मेर, 12 जून। विद्यालयांे मंे पोषाहार वितरण मंे किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मिड-डे-मिल कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पोषाहार परिवहन संबंधित निविदा प्रक्रिया समय संपादित करवाने के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि पोषाहार के अभाव मंे कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्हांेने कहा कि किचन शेड के लिए जिला स्तर से राशि आवंटित कर दी गई है, इसका समुचित उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाए जाए। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे फर्जी उपस्थिति दिखाने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि इसका उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे के जरिए भी सत्यापन कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने विद्यालयांे के भवन क्षतिग्रस्त होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे से उसका सत्यापन करवाकर सक्षम स्तर से स्वीकृति लेकर गिराने अथवा मरम्मत करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने मिड-डे-मिल, सर्व शिक्षा अभियान की प्रगति संबंधित जानकारी दी। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें