बीकानेर : दन्तौर- सीमा सुरक्षा बल ने सरहद पर पकड़ा डोडा पोस्त का जखीरा बीकानेर।।
बीकानेर : दन्तौर- बल्लर इलाके में मादक पदार्थो की बडी खेप की लेनदेन की सूचना पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)सक्रिय हुई और रवि गॉधी, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के निर्देशन में एम एस रेप्सवाल, उप समादेष्टा (सामान्य) सीमा सुरक्षा बल, फ ील्ड सामान्य शाखा बीकानेर ने समादेष्टा 157 वीं. वाहिनी जय करण एवम एन सी बी टीम जोधपुर के साथ मिलकर मादक पदार्थों के तस्करों को घेरने की रणनीति बनाई एवम अपनी टीम के साथ मिलकर दन्तौर- बल्लर इलाके में निगरानी रखनी शुरू की। रविवार शाम तक निगरानी रखने के बावजूद तस्करों की कोई भी हरकत नजर नही आई। इसके पश्चात् सूत्रों द्वारा सूचना मिली की मादक पदार्थो की लेन-देन अगले दिन रविवार को इसी इलाके में होने की सम्भावना है। इस पर सुबह उसी इलाके में टीम द्वारा निगरानी शुरू की गई, लगभग सुबह 7.30 बजे 22 बी एल डी, थाना- दन्तौर, तह- खाजूवाला (बीकानेर) के पास स्कार्पियो गेटवे गाड़ी के साथ 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखे इस पर टीम ने उनको घेरकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 100 किलोग्राम डोडा पोस्त, 930 ग्राम अफीम, रूपये 83500 भारतीय मुद्रा एवम 01 सैमसंग नोट-2 मोबाईल मय 01 स्कार्पियो गेटवे गाड़ी जप्त किया। मादक पदार्थो के साथ पकड़े गये व्यक्तियों में जमात सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह, गॉव – गोरडीया, पुलिस थाना- गडरा, जिला- बाडमेर एवम जसवंत सिंह पुत्र शैतान सिंह, गॉव – 5 एम एम बल्लारी, पुलिस थाना- बज्जू, जिला- बीकानेर है। प्रारम्भिक पूछताछ के उपरान्त पकड़े गये व्यक्तियों को जप्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एन सी बी टीम, जोधपुर को सुपूर्द कर दिया गया। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ की गई सफलतापूर्वक कार्यवाही पर रवि गॉधी, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमान्त मुख्यालय जोधपुर एवम यशंवत सिह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर ने टीम को बधाई दी और भविष्य में भी अत्यधिक सजग रहकर कार्य करने की प्ररेणा दी।
बीकानेर : दन्तौर- बल्लर इलाके में मादक पदार्थो की बडी खेप की लेनदेन की सूचना पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)सक्रिय हुई और रवि गॉधी, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के निर्देशन में एम एस रेप्सवाल, उप समादेष्टा (सामान्य) सीमा सुरक्षा बल, फ ील्ड सामान्य शाखा बीकानेर ने समादेष्टा 157 वीं. वाहिनी जय करण एवम एन सी बी टीम जोधपुर के साथ मिलकर मादक पदार्थों के तस्करों को घेरने की रणनीति बनाई एवम अपनी टीम के साथ मिलकर दन्तौर- बल्लर इलाके में निगरानी रखनी शुरू की। रविवार शाम तक निगरानी रखने के बावजूद तस्करों की कोई भी हरकत नजर नही आई। इसके पश्चात् सूत्रों द्वारा सूचना मिली की मादक पदार्थो की लेन-देन अगले दिन रविवार को इसी इलाके में होने की सम्भावना है। इस पर सुबह उसी इलाके में टीम द्वारा निगरानी शुरू की गई, लगभग सुबह 7.30 बजे 22 बी एल डी, थाना- दन्तौर, तह- खाजूवाला (बीकानेर) के पास स्कार्पियो गेटवे गाड़ी के साथ 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखे इस पर टीम ने उनको घेरकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 100 किलोग्राम डोडा पोस्त, 930 ग्राम अफीम, रूपये 83500 भारतीय मुद्रा एवम 01 सैमसंग नोट-2 मोबाईल मय 01 स्कार्पियो गेटवे गाड़ी जप्त किया। मादक पदार्थो के साथ पकड़े गये व्यक्तियों में जमात सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह, गॉव – गोरडीया, पुलिस थाना- गडरा, जिला- बाडमेर एवम जसवंत सिंह पुत्र शैतान सिंह, गॉव – 5 एम एम बल्लारी, पुलिस थाना- बज्जू, जिला- बीकानेर है। प्रारम्भिक पूछताछ के उपरान्त पकड़े गये व्यक्तियों को जप्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एन सी बी टीम, जोधपुर को सुपूर्द कर दिया गया। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ की गई सफलतापूर्वक कार्यवाही पर रवि गॉधी, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमान्त मुख्यालय जोधपुर एवम यशंवत सिह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर ने टीम को बधाई दी और भविष्य में भी अत्यधिक सजग रहकर कार्य करने की प्ररेणा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें