बाड़मेर धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर रात्री में श्री धर्माराम पुत्र गणेषाराम जाति जाट निवासी झाक का मुलजिम हरीष पुत्र टीकमाराम जाति जाट निवासी काष्मीर वगेरा द्वारा आपसी रंजिष को लेकर जबरदस्ती गाडी में डालकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने के सम्बन्ध में अपर्हता के मामा श्री रामाराम पुत्र जगरामाराम जाट निवासी झाक ने पुलिस थाना गिड़ा पर रिपोर्ट पेष की जिसपर मुकदमा नम्बर 78 दिनांक 30.05.17 धारा 341, 365 भादसं मंें दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा षुरू किया गया।
चूकि प्रकरण अपहरण कर मारपीट के बाद पिड़ित की स्थिती को देखकर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक व श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने प्रकरण को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए श्री ओमप्रकाष उज्जवल, वृताधिकारी बाडमेर के नेतृत्व में विभिन्न थानों के थानाधिकारीयों मय जाब्ता की 7 विषेश पुलिस टीमों का गठन किया जाकर मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिषे दी गई जिसके परिणाम-स्वरूप आज दिनांक 02.06.17 को श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी गिडा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम रामलाल पुत्र जोगाराम जाट निवासी थलेसो की ढाणी, झाक को सरहद बाटाडू में व श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी गिडा तथा श्री जयराम नि.पु. थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र भंवरलाल जाति पारीक निवासी षिवकर पुलिस थाना सदर को सरहद षिवकर में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई, जिनसे पूछताछ करने पर घटना में सरीक होना स्वीकार करने पर लक्ष्मीनारायण को बापर्दा तथा रामलाल दोनो को गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटना में सरीक अन्य अभियुक्तों व घटना में प्रयुक्त वाहन की दस्तयाबी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिषे दी जा रही है, षीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेगें।