बाड़मेर। दिन-ब-दिन बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप ,आम जनजीवन अस्त-व्यस्त,
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर बाड़मेर। थार नगरी पर सूरज का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप की चुभन से आमजन परेशान है। दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। कड़ी धूप से हर कोई बेहाल नजर आ रहा है। पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर में सड़कें आग उगल रही है जिससे लोगों का चलना तक दुश्वार हो गया। बढ़ते तापमान का असर जनजीवन पर पड़ रहा है। तेज धुप और गर्मी से सभी बेहाल है। दिनभर की तेज धुप के कारण शाम और रात को भी गर्मी लोगो को परेशान कर रही है। थारवासी गर्मी के कहर से तो परेशान हैं ही साथ ही बढ़ती गर्मी ने पावर कट की समस्या को भी बढ़ा दिया है.
गर्मी से बचाव के लिये धूप में बाहर निकलते वक्त छाता या तैलिया रखें. पूरी बांह के सूती वस्त्र का उपयोग करें रेशेदार फल खायें, तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा को प्रमुखता दें ज्यादा देर तक भूखा नहीं रहें. अधिक मात्रा में पानी पीयें, तरल पदार्थ ज्यादा लें. दही, सत्तू, शिकंजी, नारियल पानी, लस्सी का सेवन करें.
गर्मी से बचाव के लिये धूप में बाहर निकलते वक्त छाता या तैलिया रखें. पूरी बांह के सूती वस्त्र का उपयोग करें रेशेदार फल खायें, तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा को प्रमुखता दें ज्यादा देर तक भूखा नहीं रहें. अधिक मात्रा में पानी पीयें, तरल पदार्थ ज्यादा लें. दही, सत्तू, शिकंजी, नारियल पानी, लस्सी का सेवन करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें