बाड़मेर। प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बाड़मेर। गुरुवार को स्थानीय जसदेर धाम मैदान बाड़मेर ग्रामीण में आयोजित बाड़मेर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य व हुकमाराम माली उप सरपंच बाड़मेर ग्रामीण की अध्यक्षता में हुआ। आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि उद्घाटन मैच गोस्वामी इलेवन स्टार व दानजी की होदी के बीच खेला गया। जिसमें गोस्वामी इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 94 रन बनाये जवाब में दानजी की होदी की पारी 71 पर सिमट गई। इस तरह गोस्वामी इलेवन स्टार ने 23 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच बाड़मेर आगौर क्लब व महाराणा प्रताप के बीच खेला गया जिसमें आगौर क्लब 4 विकेट से विजयी रहा। मैच के हीरो दिलीपसिंह आगौर रहे। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका कैलाषसिंह राठौड़ व ललित कुमार माली ने निभाई। स्कोरर की भूमिका कालूसिंह ने निभाईं। इस दौरान जितेन्द्रसिंह राठौड़, पकंज सिंह राठौड़, जयसिंह महेचा, सवाईराम माली, जीवणराम, राणाराम माली आदि मौजूद रहे।
बाड़मेर। गुरुवार को स्थानीय जसदेर धाम मैदान बाड़मेर ग्रामीण में आयोजित बाड़मेर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य व हुकमाराम माली उप सरपंच बाड़मेर ग्रामीण की अध्यक्षता में हुआ। आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि उद्घाटन मैच गोस्वामी इलेवन स्टार व दानजी की होदी के बीच खेला गया। जिसमें गोस्वामी इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 94 रन बनाये जवाब में दानजी की होदी की पारी 71 पर सिमट गई। इस तरह गोस्वामी इलेवन स्टार ने 23 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच बाड़मेर आगौर क्लब व महाराणा प्रताप के बीच खेला गया जिसमें आगौर क्लब 4 विकेट से विजयी रहा। मैच के हीरो दिलीपसिंह आगौर रहे। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका कैलाषसिंह राठौड़ व ललित कुमार माली ने निभाई। स्कोरर की भूमिका कालूसिंह ने निभाईं। इस दौरान जितेन्द्रसिंह राठौड़, पकंज सिंह राठौड़, जयसिंह महेचा, सवाईराम माली, जीवणराम, राणाराम माली आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें