बाड़मेर,पटटा वितरण षिविरांे मंे होगा पटटांे का पंजीयन
बाड़मेर, 21 मई। आगामी 12 जुलाई तक चलने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पटटा वितरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरांे के दौरान मौके पर ही पटटांे का पंजीयन करवाया जाएगा। इसके लिए उप पंजीयक तथा पंजीयन से संबंधित कार्मिकांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविर आयोजित कर ग्रामीणांे को पटटे वितरित किए जा रहे है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरांे मंे वितरित किए जा रहे पटटांे का पंजीयन सुनिश्चित करवाने के लिए पंजीयन कार्मिकांे को उपस्थित रहकर प्राथमिकता से कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर के मुताबिक इस नवीन व्यवस्था से जहां राज्य सरकार को पटटांे के पंजीयन से होने वाली आय मिल सकेगी। वहीं ग्रामीणांे को ग्राम पंचायत स्तर पर पटटांे के पंजीयन की सुविधा मुहैया हो सकेगी।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 24 को
बाड़मेर, 21 मई। जिला परिषद की द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।