रविवार, 21 मई 2017

बाड़मेर,पटटा वितरण षिविरांे मंे होगा पटटांे का पंजीयन



बाड़मेर,पटटा वितरण षिविरांे मंे होगा पटटांे का पंजीयन
बाड़मेर, 21 मई। आगामी 12 जुलाई तक चलने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पटटा वितरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरांे के दौरान मौके पर ही पटटांे का पंजीयन करवाया जाएगा। इसके लिए उप पंजीयक तथा पंजीयन से संबंधित कार्मिकांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविर आयोजित कर ग्रामीणांे को पटटे वितरित किए जा रहे है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरांे मंे वितरित किए जा रहे पटटांे का पंजीयन सुनिश्चित करवाने के लिए पंजीयन कार्मिकांे को उपस्थित रहकर प्राथमिकता से कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर के मुताबिक इस नवीन व्यवस्था से जहां राज्य सरकार को पटटांे के पंजीयन से होने वाली आय मिल सकेगी। वहीं ग्रामीणांे को ग्राम पंचायत स्तर पर पटटांे के पंजीयन की सुविधा मुहैया हो सकेगी।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 24 को
बाड़मेर, 21 मई। जिला परिषद की द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

शनिवार, 20 मई 2017

सोजत (पाली)रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत पांच घायल



सोजत (पाली)रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत पांच घायल


बगड़ी थाना क्षेत्र के पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) में आपसी रंजिश एक पक्ष ने दूसरे पर शुक्रवार देर शाम को धारदार हथियारों, लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। जिसमें पोकरियों की ढाणी निवासी खेतसिंह (६५) पुत्र अमरसिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें देर रात सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनका उपचार जारी है। पर्चा बयान में घायलों ने १७ जनों द्वारा के खिलाफ जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों, लाठी व सरियों से हमला करना बताया। पुलिस ने मामले में कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यह हुए घायल

हमले में पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) निवासी पदमसिंह (२७) पुत्र खेतसिंह रावत, ढगलसिंह (२४) पुत्र खेतसिं रावत, नर्बदा (१७) पुत्री खेतसिंह रावत, गंगा (५५) पत्नी खेतसिंह रावत व सीता (२६) पत्नी जेठूसिंह रावत गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सोजत अस्पताल भर्ती करवाया तथा मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

रिपोर्ट में इनको बताया आरोपित

घायलों ने पर्चा बयान में पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) निवासी घीसूङ्क्षसंह, कालूसिंह, राजूसिंह, बुद्धेसिंह, शैतानसिंह, सम्पतसिंह, पन्नेसिंह, मनोहरसिंह, विजयसिंह, बहादूरसिंह, मांगूसिंह, जितेन्द्रसिंह, गीता, रेखा, लक्ष्मी, पतासी, गगारादेवी सहित १७ से अधिक लोगों द्वारा धारदार हथियार, लाठी व लोहे के सरियों से जान से मारने की नीयत से हमला करना बताया।

यह है विवाद का कारण

खेत से पानी की निकासी की बात को लेकर दोनों परिवारों में पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी। हाल ही खेतसिंह रावत घर बना रहा था। दीवार निर्माण की बात को लेकर विवाद होने पर दूसरे पक्ष ने इन पर हमला कर दिया।

सीकर लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी



सीकर लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी
लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी

नवलगढ़ के बसावा गांव से शुक्रवार देर रात राजा नामक बदमाश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार राजा को अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी में बैठा लिया। अपहरणकर्ताओं ने करीब तीन घंटे तक उसे गाड़ी में ही पीटा। बताते हैं कि जब राजा बुरी तरह घायल हो गया तो उसे पीडब्लूडी के सामने फेंक कर चले गए। स्थानीय लोगों ने जब सड़क के किनारे किसी युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उक्त युवक को अस्पताल ले आई, हालत गंभीर होने पर उसे सीकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। एसएचओ नवल किशोर मीना ने बताया दो दिन पहले भी घूमचक्कर में इस तरह की वारदात हो चुकी है। पुलिस के अनुसार यह मामला बदमाशों में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने राजा का अपहरण किया वह बेरी का कुंदन नामक बदमाश है। उसके साथ करीब एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे वह भी नामचीन अपराधी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि 24 घंटे में उक्त बदमाशों को पकड़कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।




रातभर छापेमारी, फिर भी खाली हाथ




पुलिस ने उक्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात को तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने हर जगह छापेमारी की। लेकिन इसके बाद उसके हाथ कुछ नहीं लगा। हर बार की तरह इस बार भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।




बदमाशों को जेल भेजने की मांग




स्थानीय लोगों ने कस्बे में बढ़ रहे अपराध की रोकथाम की मांग की है। उनका कहना है कि कस्बे में अपराध फैलाने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने नवलगढ़ में शांति बनाए रखने की पुलिस प्रशासन से अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले होटल में खाना खाने गया एक व्यापारी भी इन बदमाशों की मारपीट का शिकार हुआ था।

ब्यावर.उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि पैरों तले सबके खिसक गई जमीन



ब्यावर.उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि पैरों तले सबके खिसक गई जमीन


अपर जिला न्यायाधीश संख्या एक में शुक्रवार को सामूहिक बलात्कार प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोपित के मजिस्टे्रट के सामने ही पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि  पैरों तले सबके खिसक गई जमीन


पीडि़ता की शिकायत पर अदालत ने सिटी थाना पुलिस को पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अब सुनवाई सोमवार को होगी।

अपर जिला जज संख्या एक की अदालत में शुक्रवार को किशोरी से सामूहिक दुराचार प्रकरण में पीडि़ता व उसके परिजन के बयान हो रहे थे। इस दौरान मुख्य आरोपित शहाबुद्दीन न्यायालय में ही था। आरोप है कि पीडि़ता बयान देकर निकल रही थी कि सामने खड़े आरोपित शहाबुद्दीन ने पीडि़ता को हाथ से उसका गला काटने का इशारा किया।




आरोपित की इस हरकत पर पीडि़ता चिल्लाने लगी। अदालत के निर्देश पर आरोपित को घेरे में लेने के साथ न्यायालय ने पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सुनवाई के बाद आरोपित को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय से सेदरिया सब जेल ले जाया गया।




पीडि़ता को सिटी थाना पुलिस ने घर तक छोड़ा। गौरतलब है कि गत वर्ष 11 सितम्बर को शहर की एक किशोरी को सेमला झाक निवासी शहाबुद्दीन (23) अपहरण करके जोधपुर ले गए। वहां से किशोरी को केरल ले गए, जहां उससे दुराचार किया।




किशोरी ने वहां रखे आरोपित के मोबाइल से परिजन को मामले की जानकारी दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिटी थाना पुलिस की टीम ने आरोपितों को केरल के एक होटल से गिरफ्तार कर पीडि़ता को बरामद कर लिया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से किशोर को अजमेर के बाल सुधार गृह तथा मुख्य आरोपित को सेदरिया सब जेल भेज दिया।

जोधपुर जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने बॉर्डर पर पकड़े संदिग्ध, दो से पूछताछ, एक को भेजा जयपुर



जोधपुर जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने बॉर्डर पर पकड़े संदिग्ध, दो से पूछताछ, एक को भेजा जयपुर


पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में शनिवार को दो पाक नागरिक पकड़े गए हैं। जोधपुर की मिलट्री इंटेलीजेंस की टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार दो पाक नागरिकों को कुंजालड़ी में संदेह के आधार पर पकड़ा गया। वजह यह थी कि वे पाक नागरिक हैं, इसलिए किसी अवांछनीय गतिविधि में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूछताछ में उनके किसी भी अवांछनीय गतिविधि में पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई। पकड़े गए पाक नागरिकों के नाम सोढ़ा खां व साबु खां बताए जा रहे हैं। आरोपितों को संयुक्त पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों नागरिकों की वीजा की अवधि पूर्ण होने वाली है। यदि पूछताछ में कोई संदेह वाली बात हुई तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।




एक को भेजा जयपुर

राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और सेना के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध की पहचान हाजी खान के रूप में की गई है। इसे खुफिया एजेंसियों की खबर के बाद जैसलमेर के कुंजरली गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।







सूत्रों का कहना है कि खान पर खुफिया जानकारियां आईएसआई तक पहुंचाने का आरोप है। उसे पूछताछ के लिए जयपुर भेजा गया है। जांचकतार्ओं का कहना है कि संदिग्ध के कब्जे से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, खान को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था। वह नियमित तौर पर पाकिस्तान आता-जाता रहा है, क्योंकि उसके नाना का घर वहां है।

बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल



बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल


परिवार का पेट भरने की जुगाड़ में सात समन्दर पार गए राजूदास की तीन माह पूर्व सऊदी अरब में मौत के बाद शनिवार को उसका शव काश्मीर गांव पहुंचा। यहां पर पिछले तीन माह में राजूदास के घर ही नहीं पूरे गांव में शोक छाया हुआ था तथा हर आंख नम थी। काश्मीर गांव पहुंची तो परिजन ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि 75 दिन से हम भटक रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। कोई भी हमारी पैरवी नहीं कर रहा है।  प इसके चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए।


तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल
राजूदार का हुआ अंतिम संस्कार

राजूदास के परिजन के पास गुरुवार को सूचना पहुंचते ही वे उसके शव को लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए थे। शुक्रवार को राजूदास का शव जयपुर पहुंच गया। वहां एम्बुलेंस से शव को रवाना किया गया है जो शनिवार को काश्मीर गांव पहुंचा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार हुआ।




यूं चला घटनाक्रम

19 फरवरी को हुई मौत

20 फरवरी को पता चला परिजन को

18 मई को परिजन को जयपुर एयरपोर्ट से शव आने की मिली सूचना

18 मई को राजूदास का शव सऊदी अरब से रवाना हुआ

19 मई को पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

20 मई को राजूदास का शव पहुंचा काश्मीर गांव, जहां अंतिम संस्कार हुआ।

नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न



नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न


नाल थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को घर से उठाकर न सिर्फ बंधक बनाया रखा, बल्कि विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उत्पीड़न किया ।

 जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न





पीडि़ता ने इस मामले में नाल पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि चार आरोपी उसे जबरन घर से उठाकर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मामले की जांच एसआई सुमन कर रही हैं।









नाल थानाधिकारी जगदीस प्रसाद तंवर ने बताया कि इनका पूर्व में भी चोरी का मुकदमा करवा रखा है। दोनों पक्ष एक ही परिवार से सम्बंधित है। इसी संदर्भ में जयमलसर गांव में रहने एक विवाहिता ने पुलिस थाना नाल में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 19 मई को दोपहर में घर का काम कर रही थी।










इस दरम्यान मुनिया कंवर पत्नी प्रेमसिंह, लुणसिंह पुत्र खगसिंह, प्रतापसिंह पुत्र गोपालसिंह, किशनसिंह पुत्र राजुसिंह अनाधिकृत रूप से घर में घुसे गए। आरोपित विवाहिता को जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गए तथा हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट में पीडि़त महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उनकी चांदी की पाजेब तथा सोने की मुर्त भी छीन ली।

कोटा.पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं



कोटा.पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं
पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं

व्यापारियों और धनवान लोगों से नौकरी पर रखने के नाम पर मुलाकात कर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने वाली गैंग का शनिवार को नयापुरा पुलिस ने पर्दाफाश किया। गैंग की मुख्य सरगना महिला ने एक युवती के माध्यम से आढ़़त व नमकीन व्यापारी को दुष्कर्म केस में फंसा कर 50 लाख रुपए की मांग की। यह गैंग अगला शिकार कोचिंग संस्थान के संचालक को बनाने की तैयारी में थी लेकिन इससे पहले ही इसका खुलासा हो गया।

गैंग की मुख्य सरगना उरेना हाल साजीदेहड़ा निवासी स्वाति उर्फ श्वेता शर्मा (27) है। इसने अनंतपुरा निवासी नाजमीन (20) उर्फ पूजा हाड़ा के माध्यम से लालबुर्ज स्थित लालाजी नमकीन भंडार के मालिक व आढ़त व्यापारी अशोक अग्र्रवाल से स्वयं को नौकरी पर रखने के नाम पर सम्पर्क कराया। इसके बाद उसे 17 मई को नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाकर अश्लील हरकतें की और उससे 8 हजार रुपए भी हड़प लिए, लेकिन इसके बाद नयापुरा थाने में स्वयं को नाबालिग बताते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने चली गई। इससे पहले गैंग के कुछ सदस्य कई बार दुकान पर जाकर उन्हें धमकाकर 50 लाख रुपए की मांग कर चुके हैं।


पीड़ित ने दी रिपोर्ट

सीआई ने बताया कि अशोक अग्रवाल ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब 7-8 दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लड़की ने फोन किया। इसने अपना नाम कुन्हाड़ी निवासी पूजा हाड़ा बताया। उसने स्वयं को मजबूर बताते हुए उनके यहां नौकरी करने की बात कही। जब उन्होंने उससे पूछा कि उसे उनका नम्बर कहां से मिला तो उसका कहना था कि दुनिया कहां से कहां जा रही है और मोबाइल नम्बर की बात कर रहे हैं। इसके बाद वह उन्हें लगातार कई बार फोन किए। 17 मई को भी उसने फोन किया। वे नयापुरा में किसी व्यक्ति से उनके बकाया रुपए लेने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान पूजा ने उन्हें रेस्टोरेंट में बुलाया और वहां उससे अश्लील हरकतें करते हुए 8 हजार रुपए हड़प लिए। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग दिनों में रुपए चुकी थी। वे अवसाद में रहने से किसी को कुछ भी नहीं बता सके। बाद में घर वालों को बताया और पुलिस को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने नाजमीन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर धमकाकर रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


हुआ मामले का खुलासा

नयापुरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 17 मई की रात को दो लड़कियां थाने पर आई। उनमें से एक ने अपना नाम पता कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प के पीछे निवासी पूजा हाड़ा(17) बताते हुए उसके साथ नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में अशोक अग्रवाल द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पूजा के साथ उसके घर का पता लगाने और उसे घर छोडऩे के लिए प्रशिक्षु आरपीएस सीमा चौहान व महिला कांस्टेबलों को भेजने लगे तो पूजा के साथ आई स्वाती ने टोका। उसने कहा कि पूजा को वही ले जाएगी और सुबह वापस ले आएगी। इससे शक होने पर पुलिस ने दोनों को साथ लिया और कुन्हाड़ी गए। वहां दोनों पुलिस अधिकारियों को घुमाती रही और सही पता नहीं बताया। इसके बाद दोनों को वापस थाने लाकर पूछताछ की तो पूजा ने अपना असली नाम पता अनंतपुरा निवासी नाजमीन बताया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर व उम्र की तस्दीक की तो दस्तावेजों में उसकी उम्र 20 साल थी। नाम पता और उम्र गलत बताने पर पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों से पूछताछ की तो मामला खुल गया।






कोचिंग संचालक के लिए तलाश रहे थे नई लड़की

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में नाजमीन व स्वाती का कहना है कि उनकी गैंग की अगली योजना किसी नामी कोचिंग संस्थान के संचालक को फंसाने की थी। इसके लिए एक नई लड़की की तलाश की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही इस गैंग व मामले का खुलासा हो गया।

जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए 03 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त


जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए 03 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त
‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार कस्बा जैसलमेर में जिला मानव तस्करी यूनिट के सदस्य हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह, कानि. भवानीसिंह, महावीरसिंह पुलिस थाना सदर के बाल कल्याण अधिकारी केवलदास मय स्टाॅफ द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया दौराने चैकिंग टीमों द्वारा निरज होटल के सामाने स्थित स्वागत रेस्टोरेंट को चैक किया गया तो एक नाबालिक बच्चे को मजदूरी करते हुए देखा गया तो इस पर पुलिस थाना कोतवाली का सुचित करने पर अशोक कुमार उप निरीक्षक मय स्टाॅफ होटल पर पहॅूचे तथा नाबालिक बच्चे को अपने साथ लेकर गये। बाद चैंिकग करते हुए रिको ऐरिया में पहॅूचे तो तमन्ना इलेक्ट्रोनिक पर नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। जिस पर कोतवाली स्टाॅफ द्वारा 02 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य कंवराजसिंह को तीनों नाबालिक बच्चों को सूपूर्द कर 02 नियूक्ताओं के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इस प्रकार आॅपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस की मानव तस्करी यूनिट एवं थानों द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जो नाबालिक बच्चों के भविष्य को खराब करते हुए उन्हे मजबूरन मजदूरी में धकेलने के प्रयास करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



श्रीमान महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना धोरीमन्ना पर गठित टीम श्री रावताराम स.उ.नि. मय दल द्वारा आज दिनांक 20.05.2017 को थाना हल्का क्षैत्र में कस्बा धोरीमना में बस स्टैण्ड पर निम्नांकित बालक हाथ में पानी की बोतलें व नमकीन की पुड़ियां लिये हुए आने जाने वाली बस सवारियों को बेचकर बाल श्रम करते हुए पाये गये। जिनको संरक्षण में लिया जाकर स्क्रीनिंग व पुनर्वास की कार्यवाही हेतु प्रभारी बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।




1. अषोक कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई उम्र 14 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर।




2. प्रवीणकुमार उर्फ पपू पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 14 साल निवासी आलमसरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




3. रावताराम पुत्र अमलूराम जाति जाट उम्र 16 साल निवासी बिसारणियां पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर।




4. कानाराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 15 साल निवासी लोहारवा पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




5. भेराराम पुत्र पांचाराम जाति विष्नोई उम्र 16 साल निवासी कालू की बेरी कितनोरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

 

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री सुराराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोखी नम्बर 8 के पास मुलजिम उम्मेदसिंह उर्फ उमेदिया पुत्र जेतमालसिंह रावणा राजपुत निवासी रायकोलोनी बाडमेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 36 पवे शाही देषी शराब ,48 पवे स्ट्रोग देषी शराब, 44 पवे घुमर देषी शराब तथा 36 पव्वे सादा देषी शराब इस प्रकार कुल 164 पवे देषी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर:- श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जोगियो की दड़ी में मुलजिम खंगारसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी मिठड़ा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 47 पव्वे अंग्रेजी शराब व 20 पव्वे देषी मदीरा के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद धोरीमना में मुलजिम रावताराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी भाउडा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 68 पव्वे घुमर देषी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर, नोसर मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



बाड़मेर, नोसर मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर, 20 मई। ग्राम पंचायत नोसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरंपच शंकरलाल , ग्रामसेवक पाबुदानसिंह तथा डा. उदयसिंह भादू की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरपंच शंकरलाल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए ग्रामीणांे को शौचालय का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की बात कही। डा. उदयसिंह भादू ने खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। इस दौरान केयर्न आरडीओ की ओर से 68 लाथार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरण कर लाभान्वित किया गया। ग्राम पंचायत में 15 से 20 मई तक मॉर्निग फोलोअप, ट्रिगरिंग एवं ग्राम के मानचित्र के माध्यम से सबको स्वच्छता के बारे में बताया गया। बच्चों एवं महिलाओं को योग के माध्यम से स्वच्छता के बारे मंे जानकारी दी गई। मॉर्निग फोलोअप में सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग मिला। आरडीओ की तरफ से प्रबंधक राजेश गुप्ता, जोगाराम, मंजु चौधरी, अजय सियाग एवं धीराराम उपस्थित रहे।

जैसलमेर कोठाडी में जिला कलक्टर मीना की रात्रि चैपाल रही ग्रामीणों के लिए राहतदायी



जैसलमेर कोठाडी में जिला कलक्टर मीना की रात्रि चैपाल रही ग्रामीणों के लिए राहतदायी

काठोडी व चैधरिया के ग्रामीणों को मिलेगा मीठा पानी


जैसलमेर 19
मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत काठोडी में आयोजित जिला स्तरीय रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की धैर्य के साथ समस्याएं सुनी एवं उनका निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंनंे ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत एवं राजकीय सेवाओं की जानकारी ली तो सरंपच के साथ सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में कहा कि उभी जो पोहडा से पानी आपूर्ति हो रहा है वह खारा है एवं मीठे पानी की आपूर्ति करावें।


जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी से जानकारी ली तो उन्होंनंे बताया कि पोहडा का पानी भारी है। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे देवा-पोहडा नगरी पानी की पुनः आपूर्ति शीघ्र चालू कराकर चैधरिया व काठोडी के वासिंदों को मीठा पानी उपलब्ध करावें साथ ही जब तक यह स्कीम चालू नहीं होती तब तक नियमित टैंकर भेजकर ग्रामीणों को मीठा पानी सप्लाई कराने के निर्देष दिये। इस प्रकार जिला कलक्टर की चैपाल ग्रामीणों के लिए राहतदायी रही। चैपाल में उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, विकास अधिकारी धनदान देथा, सरपंच काठोडी मनोहरलाल प्रजापत सहित ग्रामीणजन एवं अधिकारी उपस्थित थें।

20 दिन में हो ट्रांसफाॅर्मर षिफ्ट
चैपाल में सरपंच एवं काठोडी के ग्रामीणों ने गांव के बीच लगे विद्युत ट्रांसफाॅर्मर को षिफ्ट करने के लिए प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो बताया कि इसके लिए 4 लाख की लागत आएगी जिससे 50 प्रतिषत निगम एवं 50 प्रतिषत राषि पंचायत को वहन करनी होगी। जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि वे 2 लाख राषि जमा करा दें ताकि 20 दिवस में यह विद्युत ट्रांसफाॅर्मर गांव से बाहर षिफ्ट हो जाएगा। चैधरिया के वाषिंदांे को भी विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए नया ट्रांसफाॅर्मर लगाकर किया जाएगा लाभान्वित।

सभी जाॅब कार्ड धारकों को मिलें रोजगार

जिला कलक्टर ने आय में ग्रामीणों से रोजगार लगने की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां 625 जाॅब कार्ड धारीएवं महानरेगा पर 75 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें ग्राम सेवक को सख्त निर्देष दिए कि वे आज से ही रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के फार्म नम्बर 6 भरकर सभी जाॅब कार्डधारियों को रोजगार पर लगावें। उन्होंनंे ग्रामीणों से कार्य के अनुरूप करने की हिदायत भी दी।

गलत नाम हटावें

जिला कलक्टर ने चैपाल में खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में राषन वितरण व्यवस्था, विधवा, वृद्वावस्था पेंषन, पालनहार के लाभान्वितों की ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया कि उन्हें समय पर राषन सामग्री एवं पेंषन का लाभ मिल रहा है। उन्हेांनें ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि सूची में गलत व्यक्ति का नाम जुडा हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करें।

गरीब पूनमाराम को डिग्गी स्वीकृति

चैपाल में गरीब पूनमाराम के पुत्र बींजणराम ने गुहार की कि उन्हें खेत में डिग्गी का लाभ दिलावें। जिला कलक्टर ने पूनमाराम की गरीब हालात को देखते हुए मौके पर उप निदेषक कृषि विस्तार को निर्देष दिये कि इसका ही डिग्गी के आवेदन भरवाकर डिग्गी स्वीकृति कर अनुदान राषि का लाभ दिलावें।

चैधरिया में 2 दिन मिलेगी एएनएम की सुविधा

चैपाल में चैधरिया के ग्रामीणों को कहा कि उनके यहां चिकित्सा सुविधा के एएनएम लगावें। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे काठोडी एएनएम को मंगलवार व शुक्रवार को चैधरिया में स्वास्थ्य सेवा के लिए भेज देवें।

महानरेगा में वंचितो को शौचालय की दो स्वीकृति

जिला कलक्टर के समक्ष गरीब मकनाराम ने रोजगार दिलाने के साथ ही शौचालय का लाभ दिलाने की गुहार की। जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि महानरेगा में मकनाराम के घर शौचालय निर्माण करवा दें वहीं महानरेगा पर 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवा दें। इस प्रकार मकनाराम के लिए रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

पषुओं में कर्रा रोग के लिए मिनरल मिक्सचर दें

चैपाल मे ग्रामीणों ने बताया कि यहां पषुओं मे कर्रा रोग की बीमारी ज्यादा है। इस पर जिला कलक्टर ने पषु चिकित्सक को निर्देष दिये कि वे कल ही सभी पषुपालकों को मिनरल मिक्सचर वितरण कराने एवं इसके उपचार की पूरी जानकारी प्रदान करनें के निर्देष दिये।

अपना काम-अपना खेत योजना से करें लाभान्वित

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे बीपीएल, अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे परिवार जिनके खेत है उनको 3 लाख रूपये तक के खेत की धोरा पाली, केटल शेड व टांका निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर योजना से लाभान्वित करें।

सभी को जारी करें पट्टे

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पट्टे मिलने की जानकारीली तो बताया कि अभी तक 198 आवासीय पट्टे पंजीकृत हुए है। उन्होंनें ग्राम सेवक को सख्त निर्देष दिए कि वे सीाी परिवारों को पट्टे के आवेदन पत्र तैयार कर कार्यवाही करें।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ उठानें का आग्रह किया। विकास अधिकारी धनदान देथा ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि काठोडी पंचायत में 26 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिये गये एवं उनके पहली किष्त भी जमा करा दी। उन्होंनंे इन आवासों का शीघ्र निर्माण की बात कही।

इन्होंनंे रखी समस्याएं

चैपाल में सरपंच प्रजापत ने लाणेला से काठोडी सडक का निर्माण कराने, काठोडी की आबादी भूमि का विस्तार करानें, ओम प्रकाष ने अधिक घरेलू विद्युत बिल में सुधार कराने, अध्यापक ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की चार दीवारी उंची करानें, भीलांे की ढाणी के लोगों ने मीठे पानी की आपूर्ति कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर ने भीलों की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिये। विकास अधिकारी ने बताया कि महानरेगा से विद्यालय की चार दीवारी को उंची कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।

--000---

सोमवार को 6 ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 20 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 22 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत बासनपीर व चांधन, सम समिति के ग्राम पंचायत बेरसियाला व दव तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लूणाकल्ला व औला में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

-----000-----

जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों के अन्तर्गत

सोमवार को बासनपीर, चांधन, रीवडी, मोडरडी में लगेगें षिविर

जैसलमेर, 20 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने बताया कि सोमवार, 22 मई को ग्रामपंचायत बासनपीर, चांधन, रीवडी, मोडरडी, 23 मई को ग्रामपंचायत पिथला, सनावडा मे लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2017-राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 24 मई को ग्राम पंचायत रासला, सांकडा तथा 25 मई को ग्राम पंचायत सोढाकोर व उजलां, 26 मई को धायसर व देवीकोट, नेडान में, 27 मई को ग्राम पंचायत काठोडी, देवा, नोख, बोडाना में, 29 ग्राम पंचायत छत्रैल, खींवसर, तेजरावा, लंवा, 30 मई ग्राम पंचायत शाहगढ एवं माधोपुरा में तथा 31 मई को कुण्डा व ओढाणिया में लोक अदालत अभियान षिविरों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मीना ने इन संबंधित ग्रामपंचायतों के समस्त वांषिन्दों से विषेष आग्रह किया है कि वे इन षिविरांे का पूरा-पूरा लाभ उठावंे।

बाड़मेर,सड़क मित्र बनकर लोगांे की जान बचाएःआदिल भाई



बाड़मेर,सड़क मित्र बनकर लोगांे की जान बचाएःआदिल भाई
-शिव पंचायत समिति मंे सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान की शुरूआत
बाड़मेर, 20 मई। सड़क मित्र बनकर हादसांे से होने वाली अकाल मौतांे को रोकने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सड़क मित्रों का चयन करके उनको सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही है। सड़क मित्र जागरूकता अभियान के पुरोधा होंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के प्रबंध निदेशक आदिल भाई ने शिव पंचायत समिति मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विश्व बैंक के सहयोग से सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान की शुरूआत के दौरान यह बात कही।

इस दौरान प्रबंध निदेशक आदिल भाई ने कहा कि सड़क हादसांे में मरने वालों की संख्या मंे लगातार बढ़ती तादाद बेहद दुःखद बात है। हादसांे और मौतों को कम करने के लिए घायल हुए लोगों का जीवन बचाने का पुनीत कार्य करने के लिए सड़क मित्रों के साथ काम किया जा रहा है। उन्हांेने यह लोग आने वाले समय मंे किसी के घर का चिराग को बचाने में मददगार साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक दिन छह ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता और निरन्तरता को बनाये रखने के लिए राज्य सरकार एवं संस्थान की ओर से इसकी निरन्तरता एवं उपयोगिता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान संस्थान सचिव सराना अख्तर ने कहा कि अभियान में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा नियमों, प्राथमिक उपचार, दुर्घटना पश्चात की देखभाल आदि पर विभिन्न माध्यमों से सरल भाषा में सड़क मित्रों एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण से लाभान्वित हो कर किसी के अनमोल जीवन को बचाने में ग्रामीण एवं सड़क मित्र सफल हो पाए तो यह अभियान सही मायने मंे सार्थक साबित होगा। संस्था प्रबंधक मुकेश द्विवेदी ने बताया कि शिव पंचायत समिति के मुंगेरिया, हरवा, आकली, मोखाबकलां, धारवी खुर्द एवं आरंग ग्राम पंचायत से दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत की गई है। उनके मुताबिक 23 मई तक शिव पंचायत समिति में जागरूकता अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा। उसके पश्चात गिडा पंचायत समिति में 24 मई से इस अभियान की शुरूआत होगी। यह कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, दशरथ सिंह जाट, भूराराम, जगाराम एवं ज्योति सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन 65 से 70 सड़क मित्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही 700 से 800 लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली में बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को शामिल हो सकेंगे



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली में बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को शामिल हो सकेंगे
बाड़मेर, 20 मई। उदयपुर मंे आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली मंे सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क,एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक तथा सैनिक टेªडमैन पद के लिए 30 मई तक विभिन्न जिलांे के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

ए.आर.ओ. कर्नल रवि सेठी ने बताया कि खेल गॉंव, चित्रकूट नगर, उदयपुर मंे आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जैसलमेर और प्रतापगढ़ के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 मार्च से 3 मई तक किया गया था। इसमंे 33106 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस रैली में अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा और शारीरिक फिटनेस का टेस्ट पार करना होगा। इसके बाद शारीरिक मापदण्ड लिया जाएगा तथा उसके बाद दस्तावेजों की जॉंच होगी। अन्त में अभ्यार्थियों की चिकित्सा जॉंच की जाएगी। कर्नल सेठी ने बताया कि बाड़मेर जिले की बायतू एवं पचपदरा तहसील के अभ्यर्थी 24 मई तथा शिव, सिवाना, गुड़ामालानी ,बाड़मेर, रामसर, चौहटन,बालोतरा, समदड़ी, धोरीमन्ना,गडरारोड़, गिड़ा,सिणधरी, सेड़वा के अभ्यर्थी 25 मई को सेना भर्ती रैली मंे शामिल हो सकेंगे। इस सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर के 5849 अभ्यर्थियांे ने पंजीकरण करवाया है।